- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बिंदुवार निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आगामी निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने निर्वाचन संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिले में द्वितीय चरण में 17 नवम्बर दिन शुक्रवार को मतदान होना है, इसलिए आप सभी अधिकारी मतदान संबंधी सभी कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सामग्री वितरण के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके अनुरूप सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए जरूरी इंतजाम समय से पूर्ण कर लिए जाएं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाभावी मतदाताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से की अवश्य मतदान करने की अपीलफ्लैश मॉब एवं पारंपरिक नृत्य के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूकबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्य योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बलरामपुर के चांदो चौक स्थित शहीद पार्क में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यवस्थाओं की बारिकी से जांच कर अधिकारियों को दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लाईवलीहूड कॉलेज भेलवाड़ीह में बन रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन के लिए लाईवलीहूड कॉलेज परिसर में भ्रमण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।साथ ही निर्वाचन में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग-अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया। कलेक्टर ने उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में सुनिश्चित करने को कहा। जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन 2023-24 के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना बलरामपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों नियुक्ति किये जाने हेतु 27 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2023 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया था। विधानसभा निर्वाचन 2023 के आदर्श आचार संहिता लग जाने के कारण 11 एवं 12 अक्टूबर 2023 के शेष तिथि को स्थगित कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता समाप्ति के पश्चात पुनः आवेदन आमंत्रित वृद्धि तिथि की जानकारी पृथक से दी जायेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत समस्त डी.जे. संचालकों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में 05 अक्टूबर को समय 1 बजे से आयोजित की गई है। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारी एवं जिले के समस्त डी.जे. संचालक समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठकबलरामपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारीबलरामपुर : राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान 2023 के अन्तर्गत जिला न्यायालय रामानुजगंज एवं तालुका न्यायालय बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर के न्यायालय परिसरों में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान के साथ विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न दिवसों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को ग्राम भंवरमाल में स्वच्छता शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रीकांत श्रीवास द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज एवं एएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामवंतपुर डॉ. सी.एस. नरवरिया उपस्थित थे।माननीय द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा वृद्धजनों से संबंधित अधिकारों एवं सामाजिक व पारिवारिक जीवन में उनके महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ग्राम तातापानी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज की उपस्थिति में स्वच्छता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में श्री लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा वृद्धजनों के अधिकारों से संबंधित कानूनी प्रावधान तथा सामाजिक जीवन में उनके महत्व के बारे में बताया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवाड़ा 2023 के बारे में बताते हुए सफाई का हमारे दैनिक जीवन और सामाजिक जीवन में महत्व के बारे में बताया गया।वृद्धजन दिवस के अवसर पर खुशी वृद्धाश्रम जिला बलरामपुर में स्वच्छता एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया तथा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध महिलाओं से भेंट कर उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के समस्त पैरालीगल वॉलंटियर्स के द्वार बलरामपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के प्रचार-प्रसार के साफ-सफाई एवं विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का किया गया समापनगांधी जयंती के अवसर पर माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्रीमान अशोक साहू एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में गांधी जयंती एवं राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का समापन किया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय न्यायाधीशगण सचिव एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया गया कि गांधी जी निजी जीवन में स्वच्छता को अत्यधिक महत्व दिया करते थे तथा स्वच्छता से संबंधित कार्य स्वयं ही किया करते थे।उन्होंने गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने निवास, कार्यस्थल, शौचालय एवं लोक स्थानों को स्वच्छ रखने, कचरा एवं व्यर्थ पदार्थ निर्धारित स्थल पर एकत्रित करने और सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष में विगत दिवस जिला स्तरीय टीबी मुक्त पंचायत की पहल हेतु अंतर्विभागीय संवेदनीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बलरामपुर जिले की 468 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करना है। इसके लिए राज्य स्तर से डब्लूएचओ सलाहकार डॉ. रितु कश्यप ने टीबी मुक्त पंचायत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ अपनी सहभागिता दिखाएं।कार्यशाला में जिले के सभी पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु रणनीति बनाई गई एवं उसके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद बनर्जी ने बताया की टीबी मुक्त भारत की शुरुआत सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत से होगी। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का लक्ष्य हासिल करने के लिए पंचायत विभाग की वार्षिकी कार्य योजना ग्राम प्रधान डेवलपमेंट प्रोग्राम (जीपीडीपी) को बढ़ाने के लिए पंचायत विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी अवधारणा से उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से टीबी मुक्त की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बैठक में सीएमएचओ के द्वारा बीएमओ को टीबी मुक्त पंचायत हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री संजय दुबे, सीएमएचओ जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव रंजन मिश्रा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं समस्त टीबी विभाग के स्टॉफ मौजूद रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने महिलाओं विशेषकर, वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त बनाने के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ‘‘वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मृति‘‘ पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक महिला को 02 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के अंतर्गत ‘‘वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मृति सम्मान‘‘ पुरस्कार हेतु पात्रता रखने वाली महिला अपनी जानकारी के साथ 10 अक्टूबर 2023 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए श्री सत्यनारायण यादव मोबाइल नम्बर 9399100356 जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा ने रामानुजगंज में संचालित स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके पाठ्य पुस्तक संबंधी विभिन्न सवाल पूछ बच्चों को दी जा रही शिक्षा के स्तर को जाना। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने बड़ी उत्सुकता एवं जिज्ञासु प्रवृति से जेईई और नीट के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों का बेहत्तर एवं सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। जिले के सभी विकास खंडों में 26 सितंबर से स्वामी आत्मानंद कोचिंग की आफलाइन शुरुआत की गई है जहां विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी कराई जा रही है। जिससे बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर पायेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री राम प्रकाश जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार महात्मा गाँधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने इस दिन जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकाने बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस दिन मदिरा का विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः बंद रहेगाद न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्नआगामी निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के दिये निर्देशबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से लंबित राजस्व प्रकरणों की स्थिति ई-कोर्ट क्रियान्वयन, तथा भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों व नामांतरण, गिरदावरी, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।राजस्व अधिकारियों के समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जिले के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग, भवन की स्थिति, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली, तथा उनका शीघ्र निराकरण करने को कहा।कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण व खाता विभाजन के प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही विवादित नामांतरण, खाता विभाजन के दर्ज प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का भी लक्ष्य निर्धारण कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों की सूची जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिससे प्रकरणों के निराकरण एवं भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने धान खरीदी हेतु किये जा रहे पंजीयन कार्य की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत कैरी फारवर्ड निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि नये किसानों के पंजीयन हेतु कैम्प का आयोजन करें ताकि एक भी किसान पंजीयन हेतु शेष न रहें। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के दर्ज निराकरण एवं लंबित प्रकरणों की स्थिति, ई-कोर्ट क्रियान्वयन, मासिक प्रगति रिपोर्ट, धारा 170 (ख) के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, आर.आर.सी. वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में अपर कलेक्टर द्वय श्री एस.एस. पैकरा,भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, श्रीमती रूची शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, श्रीमती इन्द्रा मिश्रा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सहायक शिक्षक के पद पर चयनित होने वाले 340 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्रबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् युवाओं के खाते में छठवीं किस्त की राशि का अंतरण किया। उन्होने आज प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित किया। योजना से अब तक हितग्राहियों को कुल 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है।छठवीं किस्त की राशि पाकर जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही आज जिले के 340 युवाओं को सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।संयुक्त जिला कार्यलय भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रूची शर्मा व जिला रोजगार अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही तथा सहायक शिक्षक के पद पर चयनित होने वाले युवा वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 02 हजार 745 हितग्राहियों को 72 लाख 05 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गई। जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया ने बताया की वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र 90 हितग्राहियों को उनके रूचि के आधार पर विभिन्न विषयों में जिला परियोजना लाईवलीवुड कॉलेज सोसायटी में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आयोजित ग्राम सभा में विभिन्न बिन्दुओं पर की जायेगी चर्चाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा नियम 1998 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 02 से 06 अक्टूबर तक ग्राम सभा आयोजित करने हेतु आदेशित किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव को दिया है।बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। जिसमें ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारीत संकल्पों के क्रियान्वयन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा, पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम प्राप्त राशि स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, ग्राम गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा, सुराजी ग्राम योजना के तहत् नरवा, गरूवा, घुरुवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा, सामाजिक सहायक कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही,जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित निराकृत एवं वितरित प्रमाण-पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा, राज्य की समस्त सड़को पर मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति को रोकने हेतु उस ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सड़कों (विशेषतः राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गाे) के संबंध में सभी संभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा, आमजनों में जागरूकता लाने एवं अपने मवेशियों को सड़को पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प लेना,तम्बाकू, सिगरेट के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता, समस्त ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त किये जाने पर चर्चा, ग्राम सभा में पेसा नियम, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छता मानकों को पूरा कर ग्राम को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित कर ग्राम सभा में चर्चा, ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु महात्मा गांधी नरेगा, एन.आर.एल.एम., एस.बी.एम., स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यों पर चर्चा, फसलों के त्रुटिरहित एवं शत-प्रतिशत गिरदावरी कार्य पूर्ण किये जाने के संबंध में ग्राम सभा में चर्चा की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री संग्रहण वितरण, पार्किंग स्थल की देखी व्यवस्थास्थल निरीक्षण के बाद दिए आवश्यक निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला मुख्यालय बलरामपुर में ई.व्ही.एम. मशीन, मतदान सामग्री वितरण, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने एवं मतगणना स्थल नवीन लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह का निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री के वितरण एवं जमा करने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण दिवस, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने तथा मतगणना दिवस के दिन विद्युत, माईक, सी.सी.टी.व्ही. की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी एवं प्रतापपुर के लिए अलग-अलग सामग्री वितरण हेतु काउंटर बनाने तथा अलग-अलग गेट से प्रवेश हेतु व्यवस्था करने को कहा। निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थल का चयन कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने नवीन स्ट्रांग रूम स्थल पर संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी से सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर अवगत कराने को कहा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत शंकरगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिला का नाम रोशन किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरगढ़ में नियमित रूप से डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण, सोखता गड्ढा का निर्माण के साथ सामुदायिक शौचालय का बेहतर संचालन कर अन्य पंचायत के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्राम पंचायत शंकरगढ़ ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम पंचायत है, यहां की सरपंच, सचिव की सक्रियता एवं ग्रामीणजन की जागरूकता एवं सहभागिता के कारण ग्राम पंचायत शंकरगढ़ स्वच्छता के आयामों को नियमित रूप से अंगीकार कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण आवास न्याय सम्मेलन में मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने ग्राम पंचायत शंकरगढ़ को उत्कर्ष ग्राम पंचायत के रूप में समानित किया गया।जिले का पहले प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की हो रही शुरुआतग्राम पंचायत शंकरगढ़ के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में जिले के प्रथम प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की शुरुआत भी की जा रही है, जिससे संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के समस्त ग्राम पंचायत से संग्रहित सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण कर प्लास्टिक प्रबंधन केंद्र लाया जाएगा, जहां पर प्लास्टिक को रिसाइकल कर अपना प्रयोग में लाया जाएगा। प्लास्टिक अपशिष्ट जो अभी तक एक समस्या के रूप में था उसे रिसोर्स संसाधन के रूप में अतिरिक्त आय सृजन का माध्यम भी बनेगा। अब प्लास्टिक कचरा नहीं बल्कि कंचन के रूप में उपयोगी सिद्ध होगा और आय का स्रोत बनेगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्र की सरपंच ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
त्रुटि रहित गिरदावरी करने के दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान फसलों की गिरदावरी कार्यों का परीक्षण करते हुए जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत अलखडीहा, बरदर, भैंसामुंडा, जैसे विभिन्न गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने फसलों की वस्तु स्थिति का जायजा लेने मेड़ों के रास्तों पर पैदल चलते हुए स्वयं खेतों के बीच पहुंचे। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकॉर्ड का फसल के साथ मिलान किया तथा सबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रकबे में लगाए गए फसल का सही जानकारी ऑनलाइन प्रविष्टि प्राथमिकता से दर्ज करें।
कलेक्टर श्री एक्का ने गिरदावरी कार्य की जमीनी हकीकत का निरीक्षण करते हुए कहा कि गिरदावरी कार्य में शुद्धता दिखाते हुए शत-प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी करें। समय से ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारी गांव-गांव में जाकर गिरदावरी कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन अधिकार पट्टे की भी जानकारी ली। तत्पश्चात आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. बरदर में पहुंच प्रबंधक कक्ष, गोदाम एवं अन्य कक्ष का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी पंजीयन के संबंध में जानकारी लेते हुए पिछले वर्ष में हुई धान खरीदी के संबंध में पूछा तथा समय-सीमा में किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला मुख्यालय में स्थापित सी-मार्ट का संचालनकर्ता संस्था उपजाऊ महिला किसान उत्पादक कम्पनी (एफपीसी) बलरामपुर हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी (01 वर्ष के लिए) के पद की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। उक्त पद की पूर्ति हेतु वॉक इन इंटरव्यू आयोजित की गई थी। वॉक-इन-इंटरव्यू के उपरान्त चयन समिति द्वारा चयन सूची व प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है। जारी चयन सूची में श्री विनोद कुमार प्रजापति आत्मज श्री जयशंकर प्रसाद प्रजापति का चयन किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुओं में होने वाले बीमारियों एवं बचाव की दी जा रही है जानकारीबलरामपुर : पशुधन विकास विभाग अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सभी विकासखण्डों में मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालित है। मोबाईल वेटनरी यूनिट द्वारा विकासखण्डवार प्रतिदिन 02 गौठानों में शिविर आयोजित कर पशुओं का इलाज किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से अब तक 902 पशुओं का टीकाकरण, 152 बधियाकरण, 2967 पशु उपचार, 1655 औषधी वितरण एवं कृत्रिम गर्भाधान, शल्यक्रिया, नमूनों की जांच इत्यादि कार्य कर पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि मोबाइल वेटनरी यूनिट के माध्यम से दूरस्थ ग्रामों के पशुपालकों को अपने निकटतम गौठानों में ही पशुओं के उपचार हेतु निःशुल्क सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। मोबाईल वेटनरी यूनिट द्वारा ऑडियो/वीडियो के माध्यम से पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव तथा वायरल बीमारी लम्पी स्किन डीसीज से पशुओं के बचाव एवं रोकथाम हेतु पशुपालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। मोबाइल वेटनरी यूनिट द्वारा विभागीय योजनाओं से पशुपालकों को लाभान्वित होने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पशुओं को गौठानों में लाने, पशुओं के उपचार एवं पशुपालन हेतु पशुपालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों का विक्रय कर प्राप्त कर रहीं हैं अतिरिक्त आयबलरामपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों तथा महिलाओं की आजीविका के साधनों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में विकासखण्ड वाड्रफनगर एवं राजपुर में दूध इकाई की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा किया गया है। जिसका उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ पशुपालकों को बाजार उपलब्ध कराना है। ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा 35 महिलाओं के दो समूह को वित्तीय सहायता और प्रशिक्षित कर डेयरी संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में दूधवाला नामक दो दूध इकाई का संचालन महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। समूह की महिलाएं आस-पास के पशुपालकों से दूध खरीदकर दूध तथा दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों का विक्रय कर रहीं हैं। जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार तथा ग्रामीण पशुपालकों को बाजार मिलने से उनकी आय में वृद्धि हो रही। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मसालों के साथ-साथ दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ और मिठाइयों की बिक्री की जा रही है। अब तक 02 लाख 20 हजार रुपये की दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा चुकी है, जिससे महिला स्व सहायता समूहों को लगभग 02 लाख 15 हजार की आय प्राप्त हुई है।समूह की 70 महिलाओं को मिला रोजगारयोजना के शुरुआती चरण में वाड्रफनगर और राजपुर में दूध संग्रहण केंद्र खोले गए है, जिसमें विभिन्न समूह की 70 महिलाएं दूध संग्रहण और वितरण का कार्य कर रही हैं, इसके अलावा इस कार्य के द्वारा 04 अतिरिक्त लोगों को अलग से रोजगार प्राप्त हुआ है। समूह की महिलाओं के द्वारा आस-पास के 10 गावों के 76 पशुपालकों से लगभग 152 लीटर दूध की खरीदी नियमित रूप से की जा रही है। समूह की महिलाओं द्वारा नगरीय क्षेत्र के 136 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन बिहान मार्ट के द्वारा दूध का विक्रय किया जा रहा है। साथ ही बचे हुए दूध से समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के मिठाईयां तैयार कर रहीं हैं। इस योजना की शुरुआत से अब तक दोनों केंद्रों के द्वारा लगभग 05 लाख 70 हजार की दूध की खरीदी की गई है, तथा 05 लाख 64 हजार की बिक्री की जा चुकी है। साथ ही बचे हुए दूध से मिठाइयों का निर्माण कर उन्हें बेचकर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर चुकी हैं।समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्तसदाबहार समूह की सदस्य श्रीमती मीना बताती है कि 35 महिलाओं को मिलाकर एक उत्पादक समूह का गठन किया गया है, जिसका सदाबहार उत्पादक समूह रखा गया है। बिहान योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग कर समूह द्वारा इस कार्य का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिदिन आस-पास के पशुपालकों से 80 लीटर दूध का क्रय किया जाता है, जिसमें 60 लीटर दूध उपभोक्ताओं को बिहान मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जाता है, जिससे अब तक हमें 01 लाख 15 हजार रुपये का लाभ हुआ है। किसान महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती बाला कुशवाहा बताती है कि उनके द्वारा मसाला उद्योग संचालन के साथ-साथ बिहान मार्ट का भी संचालन किया जा रहा है। बिहान मार्ट में समूह की महिलाओं द्वारा दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, दही, खोवा तथा विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का विक्रय किया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन 01 हजार से 12 सौ रुपये की आमदनी प्राप्त हो रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपीलविशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क उपचार की सुविधा की जा रही है प्रदानबलरामपुर : भारत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिले में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों के मध्य जागरूकता लाने एवं प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 31 दिसंबर तक 3 चरणों में चलाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में आयुष्मान अभियान 3.0 के अंतर्गत आयुष्मान आपके द्वार अंतर्गत लगभग 01 लाख 01 हजार पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया जाएगा। द्वितीय चरण में आयुष्मान मेला का आयोजन दो स्तर पर किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम स्तर पर साप्ताहिक रूप से आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटरों में एनसीडी, टीबी, लेप्रोसी, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।वहीं द्वितीय स्तर पर मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग, शिशु रोग, शल्य चिकित्सा, जैसे विशेषज्ञों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक रूप में स्क्रीनिंग तथा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान जिले में कई स्थानों पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अंग दान की उपयोगिता के बारे में जागरूक कर लोगों को अंग दान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अभियान के तृतीय चरण में समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड के विशेषताओं के साथ-साथ लाभप्रद हितग्राहियों से चर्चा की जाएगी तथा आयुष्मान सभा में सिकल-सेल, टीकाकरण, टीबी जागरूकता के विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
गौरतलब है कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितंबर 2023 को किया गया, जिसमें राज्य सहित जिला एवं प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर स्वास्थ्य मंत्री के उपस्थिति में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. बनर्जी ने बताया कि जिले में 07 लाख 75 हजार 398 सदस्य आयुष्मान भारत योजना की पात्रता रखते हैं। जिसमें से अभी तक कुल 06 लाख 94 हजार 478 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन हेतु जिले में 08 जुलाई को एक दिवसीय आयुष्मान महाअभियान का आयोजन किया गया था, जिसमें एक दिन में सर्वाधिक 23 हजार हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया था। जिले में योजना के प्रारंभ से अब तक कुल 90 हजार 392 हितग्राही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले चुके हैं। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत लगने वाले शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लें। साथ ही आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राही शिविर में भाग लेकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांग एवं शिकायत शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देशबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में मांग और शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।जनदर्शन में ग्राम शाहपुर निवासी विनय खलखो के द्वारा धान के बोनस राशि के संबंध में, ग्राम झलरिया निवासी हरिचरण के द्वारा सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने, ग्राम बैढी निवासी शिवरतन के द्वारा धान की बोनस राशि के संबंध में तथा अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व संबंधित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करने के दिए निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए नये किसानों के पंजीयन के संबंध अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किसानों का पंजीयन पूर्ण सावधानी के साथ किया जाए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी से बारदाने की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन की जानकारी ली। वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट के भंडारण की जानकारी लेते हुए जिन समितियों में भण्डारण कम उन समितियों में पर्याप्त मात्रा में भण्डारण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने गौमूत्र के उत्पादन और बिक्री की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूअर्जन के लंबित प्रकरणों के मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए तथा आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणांे की राशि भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने राजस्व सबंधित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय-सीमा में शत-प्रतिशत निराकरण करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय एवं राजकीय मार्गों में आवागमन सुविधाओं को बेहतर, सुगम तथा सुरक्षित बनाए जाने के लिए निर्देश दिए, जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। जिले में कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार खनिज, राजस्व एवं वन विभाग द्वारा अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण करते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने इसके लिए नियमों को कड़ाई से बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर द्वय श्री एस.एस. पैकरा, श्री भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, श्रीमती रुचि शर्मा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखण्ड राजपुर एवं कुसमी के ग्राम पंचायतों में स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया। स्वच्छता लीग के तहत् फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कंचनटोली की टीम विजयी रही।
स्वच्छता लीग में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लीग के दौरान युवा खिलाड़ियों ने ग्रामीण दर्शकों को स्वच्छता की महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता स्वस्थ जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है इसके बारे में जानकारी दी। खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करते हैं तो स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी को स्वच्छ दिनचर्या पर केंद्रित होने की आवश्कता है जिसके कारण वह देश का नाम रोशन करता है हमें अपने गांव, गली चौक, चौराहों को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है और यह काम सामुदायिक जनभागिता से ही संभव है। कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए यदि हम सभी ग्रामीण जन एक संकल्प होकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, गांव की चौक-चौराहा को साफ सुथरा रखने, नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करते हैं तथा जल स्रोतों को साफ-सुथरा रखते हैं तो हमारा परिवेश पूर्ण रूप से स्वच्छ, सुंदर और समृद्धि जीवन प्राप्त करेगा। प्रत्येक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि घर से निकलने वाला गीला एवं सूखे कचरे का उचित प्रबंध किया जाये। घर से निकलने वाले गंदे पानी का भी हमें सोखता गड्ढा बनाकर उचित निपटान करने की जरूरत है, यदि घर से निकलने वाला पानी बाहर जमा होता है तो विभिन्न बीमारियों को जन्म देता है, ठीक वैसे ही घर से निकलने वाला कचरा यदि सड़कों पर चौक-चौराहों पर एकत्रित होता है तो बीमारियों के प्रादुर्भाव का कारण बनता है। सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव एवं उपयोग सामुदायिक सहभागिता से ही संभव है आज स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत हम सभी यह शपथ लेते हैं कि हम कचरा मुक्त भारत बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
अंत में आयोजन में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों, दर्शकों मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्र को स्वच्छ स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करने हेतु स्वच्छता शपथ ली। आयोजित स्वच्छता लीग में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक राजेश जैन, कुसमी जनपद पंचायत से विकास विस्तार अधिकारी ललित घरडे, सरपंच श्रीमती सुखमइत मुंडा, सचिव श्रीमती अंजू कुजूर एवं ग्राम पंचायत नीलकंठपुर, कंचनटोली, केदली एवं लवकुशपुर की टीम एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।Facebook