- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला स्तरीय 31 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का प्रेजेंटेशन कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में 02 एवं 03 नवंबर 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के द्वारा निर्धारित मुख्य कथानक स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना के अंतर्गत पांच उप विषय पर स्कूली बच्चों ने स्थानीय समस्याओं पर आधारित लघु शोध प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि वैज्ञानिक विधि का उपयोग करते हुए आसपास के स्थानीय एवं पर्यावरण समस्याओं के समाधान का विकल्प खोजने की क्षमता विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।जिले के कुल 76 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुति दी। सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान कुमारी प्राची गुप्ता सेजेस अंग्रेजी माध्यम रामानुजगंज की टीम ने पशुओं में होने वाले लम्पी वायरस पर गाइड शिक्षक सुश्री अर्चना मिश्रा के निर्देशन में प्रस्तुत किया। इन्होंनें रामानुजगंज कंचन नगर, कनकपुर, कमलपुर, पुरानडीह, का सर्वे कर पालतु पशुओं गाय-बैल मे होने वाली बीमारी का सर्वे कर पशुपालन विभाग से जानकारी प्राप्त कर पशुधन की क्षति को रोकने के लिए स्थानीय समाज में जन जागरूकता लाकर उत्कृष्ट कार्य किया। द्वितीय स्थान सूरज कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरता ने मार्गदर्शन शिक्षक श्री भागवत साहु के निर्देश मे ग्राम मुरका, केरता, मानिकपुर के वनों के सिकुडे क्षेत्रफल का विश्लेषणात्मक अध्ययन तथा वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से वन के पारिस्थ्तििकी तंत्र को कैसे सुरक्षित रखंे इस पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के अंतर्गत टेलीविजन, रेडियो चैनलों, श्रव्य-दृश्य प्रदर्शनों, सिनेमा हॉल, यू-टयूब, इंटरनेट आधारित मीडिया, सोशल मीडिया, ई-पेपर्स और केबल नेटवर्क सहित वेबसाइट पर प्रकाशन, प्रसारण के लिए राजनीतिक विज्ञापनों का मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा। प्रत्याशियों से प्राप्त आवेदनों पर समीक्षा हेतु जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का संचालन संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में किया जा रहा है।किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्य दल पंजीकृत राजनीतिक दल, समूह, संगठन, संघ, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी द्वारा किसी विज्ञापन के प्रमाणन के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में विज्ञापनों के प्रसारण की तारीख से तीन (03) दिन पूर्व तथा अन्य संस्थाओं को विज्ञापन हेतु (7) दिवस पूर्व संबंधित समिति को प्रस्तुत किया जाएगा। आवेदकों को प्रस्तावित विज्ञापनों की दो प्रतियां इलेक्ट्रानिक रूप पेन ड्राइव एवं सीडी दोनों में विधिवत रूप से सत्यापित प्रतिलिपि के साथ प्रस्तुत करनी होगी। विज्ञापन का प्रसारण, प्रकाशन इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही किया जा सकता है कि संबंधित विज्ञापन प्रसारण के लिए उपयुक्त है। विज्ञापन के किसी भाग को सीधे हटाने या संशोधन करने के बारे में किसी विज्ञापन के प्रमाणन के लिए आवेदन पर संबंधित समिति द्वारा लिया गया निर्णय बाध्यकारी होगा और समिति की ओर से इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर इसका अनुपालन करना होगा।कैसे करें आवेदनकिसी विज्ञापन के प्रमाणन के लिए विहित आवेदन प्रपत्र रिटर्निंग ऑफिसर व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय या जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। प्रसारण एजेंसियों के लिए केवल उन्हीं विज्ञापनों का प्रसारण करना अपेक्षित है, जो इस प्रयोजन के लिए गठित समितियों द्वारा विधिवत रूप से प्रमाणित हों।विज्ञापनों में आदर्श आचार संहिता का रखें ध्यानकोई भी केबल ऑपरेटर या टीवी चैनल ऐसे किसी विज्ञापन का प्रसारण नहीं करेगा जो देश के कानून के अनुरूप नहीं है और जो नैतिकता, शालीनता और वैचारिक भावना को ठेस पहुंचाता हो या शर्मनाक, अप्रीतिकर और घिनौना हो। इसके अलावा ऐसे किसी विज्ञापन की अनुमति नहीं दी जाएगी जो किसी नस्ल, जाति, रंग, मत और राष्ट्रीयता का अपमान करता हो और भारतीय संविधान के किसी उपबंध के विरूद्ध हो और लोगों को अपराध करने के लिए उकसाता हो या किसी रूप में अव्यवस्था या हिंसा या कानून भंग या अश्लीलता को गौरवान्वित करता हो। प्रमाणन प्राप्त करने के इच्छुक सभी प्रत्याशियों या राजनीतिक दलों को यह भी सूचित किया जाता है कि उनके विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के अनुरूप होने चाहिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन के लिए सभी मतदाता जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, मतदान केन्द्रों पर वोट डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे एवं निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, एमपी/एमएलएल/एमएलसी को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र, केन्द्र/राज्य सरकार/पीएसयू द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड पहचान पत्र प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। चुनाव आयोग का ध्यान आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर होता है, पर कई प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए इसका उल्लंघन कर सकते हैं, इससे निपटने के लिए चुनाव आयोग ने पिछले कुछ वर्षों से तकनीक का उपयोग किया है इस कड़ी में चुनाव आयोग का ’’सी-वीजिल’’ एप कारगर साबित हो रहा है। इस ऐप के उपयोग के जरिये आम लोग भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते है। ’’सी-वीजिल’’ एप का उपयोग करने के लिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
100 मिनट के अन्दर की जायेगी जांच
अगर कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिये आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करता है तो निर्वाचन से संबंधित टीम के द्वारा 100 मिनट के अन्दर उस शिकायत का जांच कर निराकरण किया जाएगा, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस ऐप के माध्यम से शिकायत पर की गई कार्यवाही आरओ के माध्यम से मिलती रहेगी।
चुनावी बैठक, रैली, वाहन परमिट के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा एप के माध्यम से राजनैतिक दल और प्रत्याशी रैली, बैठक, जुलूस, वाहनों व हेलीकॉप्टर की अनुमति ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके अलावा प्रत्याशी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। प्रत्याशी चुनावी बैठक, लाउडस्पीकर, वाहन परमिट, जलसा, जुलूस, रैली व अन्य सभी प्रकार की अनुमति के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में सुविधा पोर्टल पर या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सुविधा लिंक https://suvidha.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 02 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। दोनों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा स्क्रूटनी की कार्यवाही की गई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज से 11 अभ्यर्थियों एवं 08-सामरी से 14 अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किया था। जिसमें 11 अभ्यर्थी वैध पाये गये, इण्डियन नेशलन कांग्रेस से डॉ. अजय कुमार तिर्की, भारतीय जनता पार्टी से श्री रामविचार नेताम, आम आदमी पार्टी से श्रीमती नीलम दीदी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री ज्ञानी सिंह, हमर राज पार्टी से श्री उपेन्द्र मुरूम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री दयाशंकर मरकाम, समाजवादी पार्टी से श्री रामविलास पण्डो, निर्दलीय प्रत्याशी में श्री अजय तिर्की, श्री करमचन्द सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री सूरजदेव सिंह के नामनिर्देशन पत्र वैध पाये गये।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किया था। जिसमें 14 अभ्यर्थी वैघ पाये गये, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री विजय पैकरा, बहुजन समाज पार्टी से श्री आनन्द तिग्गा, आम आदमी पार्टी से श्री देवगणेश सिंह टेकाम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्रीमती प्रभात बेला मरकाम, हमर राज पार्टी से श्री परशुराम भगत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री बलासियुस तिग्गा, जनता कांग्रेस से श्री विद्यासागर पैकरा, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से शीतल खलखो, तथा निर्दलीय प्रत्याशी में श्री प्रभुराम भगत, श्री सचिन कुमार, श्री सुदामा भगत, श्रीमती सुलिमा तिग्गा एवं श्री संतोष सिंह के नामनिर्देशन पत्र वैध पाये गये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के 04 अभ्यर्थियों जिनमें आम आदमी पार्टी श्री बंधु मसराम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री बसंत कुजूर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भूनेश्वर सिंह एवं रामेस्वर अगरिया तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामारी के 04 अभ्यर्थियों जिनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री सिद्धनाथ पैकरा, आम आदमी पार्टी से श्री विकास मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी श्री परसन राम एवं श्रीमती ससिता के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेक्षकों को ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीन के कार्य प्रणाली का अवलोकन कराने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में ईव्हीएम के नोडल अधिकारी द्वारा नवीन सर्किट हाउस बलरामपुर के सभाकक्ष में विधानसभा 07 रामानुजगंज के सामान्य प्रेक्षक श्री ताई काये को ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली का अवलोकन कराया गया। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री उमापति जामवाल, व्यय प्रेक्षक श्री के. सुनील कुमार नायर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करुण डहरिया उपस्थित थे।सामान्य प्रेक्षक श्री ताई काये ने कहा कि अधिकारियों के लिए निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करना जरूरी है इसलिए मतदान अधिकारियों को मशीनों को सही तरीके से संचालित करने तथा सिलिंग करने जैसे तकनीकी कार्यों का अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ ही सभी मतदान अधिकारियों को मशीन कनेक्ट कर मतदान कराने से संबंधित सभी गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने की बात कही।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले के सभी विकासखण्डों में संगवारी, दिव्यांग एवं युवा मतदान दल के कर्मचारियों व पूर्व प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के संचालन की गतिविधियों के तकनीकी जानकारी देते प्रायोगिक रूप से कर के भी दिखाया गया। जिससे आपात जैसी परिस्थितियों में त्वरित निराकरण किया जा सके। मतदान दिवस के दिन मॉक पोल को समय पर सम्पन्न कराने के साथ ही मतदान कार्य को निर्धारित समय पर प्रारंभ करने के बारे में अवगत कराया गया। मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किस तरह से समाधान निकालना है इसके बारे में भी बताया। सभी मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने के साथ सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया साथ ही मतदान पश्चात् भरने वाले प्रपत्रों को भी भरते समय विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कुल 383 मतदान दल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 02 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इण्डियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. अजय कुमार तिर्की, भारतीय जनता पार्टी से श्री रामविचार नेताम, आम आदमी पार्टी से श्रीमती नीलम दीदी एवं श्री बन्धु मसराम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री बसंत कुजूर एवं श्री ज्ञानी सिंह, हमर राज पार्टी से श्री उपेन्द्र मुरूम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री दयाशंकर मरकाम, समाजवादी पार्टी से श्री रामविलास पण्डो, निर्दलीय प्रत्याशी में श्री अजय तिर्की, श्री करमचन्द सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री भूनेश्वर सिंह, श्री रामेस्वर अगरिया श्री सूरजदेव सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किया। भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा एवं सिद्धनाथ पैकरा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री विजय पैकरा, बहुजन समाज पार्टी से श्री आनन्द तिग्गा, आम आदमी पार्टी से श्री देवगणेश सिंह टेकाम एवं श्री विकास मिंज, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्रीमती प्रभात बेला मरकाम, हमर राज पार्टी से श्री परशुराम भगत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री बलासियुस तिग्गा, जनता कांग्रेस से श्री विद्यासागर पैकरा, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से शीतल खलखो, तथा निर्दलीय प्रत्याशी में श्री परसन राम, श्री प्रभुराम भगत, श्री सचिन कुमार, श्रीमती ससिता, श्री सुदामा भगत, श्रीमती सुलिमा तिग्गा, श्री संतोष सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की नैतिक शपथ दिलायी। विदित है कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। इसी कड़ी में आज 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई जा रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विधानसभा रामानुजगंज तथा सामरी के लिए पेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त प्रेक्षकों ने अपनी उपस्थिति जिले में दे दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामानुजगंज हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ताई काये को सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। श्री काये 2010 बैच के आईएस अधिकारी हैं। श्री काये बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के पवई कक्ष में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रातः 9ः30 से प्रातः 10ः30 के मध्य तक निर्धारित स्थल एवं समय पर संपर्क कर निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं उनका संपर्क नम्बर 7587016562 है।
इसी प्रकार सामरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. जय कृष्ण अभीर जिले में उपस्थित हो गए हैं। डॉ. अभीर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रेक्षक बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के सेमरसोत कक्ष में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रातः 9ः30 से प्रातः 10ः30 बजे तक उनसे संपर्क कर संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। उनका संपर्क नम्बर 7587016563 है।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के दोनों विधानसभा हेतु श्री उमापति जामवाल को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसके तहत प्रेक्षक श्री जामवाल जिले में उपस्थित हो गए हैं। श्री जामवाल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं प्रेक्षक बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 6 में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रातः 9ः30 से प्रातः 10ः30 बजे तक उनसे संपर्क कर संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। उनका संपर्क नम्बर 7587016564 है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभ्यर्थी अपने व्यय पंजी की जांच निर्धारित तिथि में अवश्य करायेंबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री के. सुनील कुमार नायर के द्वारा बताया गया कि चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजी की तीन बार जाँच की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय के लिखे को संधारित करने हेतु पंजी प्रदाय की गई है। जिसमें उन्हें अपने व्यय का हिसाब पंजी में संधारित कर रखना होगा तथा अभ्यर्थियों को उस पंजी की व्यय प्रेक्षक के द्वारा कम से कम तीन बार जांच करानी होगी।इसके लिए दोनो विधानसभा क्षेत्रों हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र 07 रामानुजगंज के लिए 04 नवम्बर, 09 नवम्बर और 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है, उसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 08 सामरी के लिये 03 नवम्बर, 07 नवम्बर एवं 14 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उक्त तिथियों को उनके पंजी में भी अंकित की गयी हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा सभी अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि सभी अभ्यर्थी अपना व्यय पंजी अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथियों में जांच व्यय प्रेक्षक से करवाएं। उक्त जांच निर्धारित तिथियों को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक व्यय प्रेक्षक द्वारा की जायेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज के लिये नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक श्री ताई काये एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित जिला निर्वाचन कार्यालय अंतर्गत कंट्रोल रुम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति(एमसीएमसी), सी-विजिल एवं सुविधा कक्ष का अवलोकन किया।सामान्य प्रेक्षक श्री काये ने जिला निर्वाचन कार्यालय कक्ष में पहुंचकर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया अनुवीक्षण प्रमाणन समिति कक्ष में सोशल, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सुविधा और सीविजिल ऐप के बारे में भी पूछा तथा अब तक दिए गए परमिशन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौरलाटा में आज वृहद मानव श्रृंखला का निर्माण कर देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज को छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में ‘‘छोडहूं बूता काम करहूं पहिले मतदान‘‘ की थीम पर प्रातः 09 बजे से मतदाताओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर अवश्य मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नामनिर्देशन पत्र के छठवें दिन जिले के 02 विधानसभा सीटों से कुल 03 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया तथा 04 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के छठवें दिन में विधानसभा-08 सामरी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विजय पैकरा तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इसी प्रकार श्री सुदामा भगत तथा प्रभु राम ने नामांकन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज से श्री रामविचार नेताम एवं डॉ. अजय कुमार तिर्की ने अपना नामांकन पत्र जमा किया तथा रामविलास पण्डों ने नामांकन पत्र लिया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
01 प्रत्याशी ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्रबलरामपुर : प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नामनिर्देशन पत्र के पांचवें दिन जिले के रामानुजगंज विधानसभा सीट से 03 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया तथा 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र सामरी से किसी भी प्रत्याशी ने आज नामांकन फॉर्म नहीं लिया तथा जमा नहीं किया।विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के पांचवे दिन में विधानसभा रामानुजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी श्री करमचन्द सिंह ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र लेने में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज से 03 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया जिसमें प्रत्याशी श्री अजय तिर्की आत्मज किशोर तिर्की, श्री दयाशंकर मरकाम एवं श्रीमती नीलम ठाकुर ने फॉर्म लिया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुविधा पोर्टल के माध्यम से रैली, वाहन परमिशन, लाउडस्पीकर आदि हेतु करें ऑनलाइन आवेदनबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज एवं सामरी के अंतर्गत किसी भी टेलीविजन, रेडियो चैनलों, श्रव्य-दृश्य प्रदर्शनों, सिनेमा हॉल, यू-टयूब, इंटरनेट आधारित मीडिया, सोशल मीडिया, ई-पेपर्स और केबल नेटवर्क सहित वेबसाइट पर प्रकाशन, प्रसारण के लिए राजनीतिक विज्ञापनों का मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा। प्रत्याशियों से प्राप्त आवेदनों पर समीक्षा हेतु जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का संचालन संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में किया जा रहा है।किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्य दल पंजीकृत राजनीतिक दल, समूह, संगठन, संघ, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी द्वारा किसी विज्ञापन के प्रमाणन के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में विज्ञापनों के प्रसारण की तारीख से तीन (03) दिन पूर्व तथा अन्य संस्थाओं को विज्ञापन हेतु (7) दिवस पूर्व संबंधित समिति को प्रस्तुत किया जाएगा। आवेदकों को प्रस्तावित विज्ञापनों की दो प्रतियां इलेक्ट्रॉनिक रूप पेन ड्राइव एवं सीडी दोनों में विधिवत रूप से सत्यापित प्रतिलिपि के साथ प्रस्तुत करनी होगी। विज्ञापन का प्रसारण, प्रकाशन इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही किया जा सकता है कि संबंधित विज्ञापन प्रसारण के लिए उपयुक्त है। विज्ञापन के किसी भाग को सीधे हटाने या संशोधन करने के बारे में किसी विज्ञापन के प्रमाणन के लिए आवेदन पर संबंधित समिति द्वारा लिया गया निर्णय बाध्यकारी होगा और समिति की ओर से इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर इसका अनुपालन करना होगा।कैसे करें आवेदनकिसी विज्ञापन के प्रमाणन के लिए विहित आवेदन प्रपत्र रिटर्निंग ऑफिसर व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय या जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। प्रसारण एजेंसियों के लिए केवल उन्हीं विज्ञापनों का प्रसारण करना अपेक्षित है, जो इस प्रयोजन के लिए गठित समितियों द्वारा विधिवत रूप से प्रमाणित हों।विज्ञापनों में आदर्श आचार संहिता का रखें ध्यानकोई भी केवल आपरेटर या टीवी चैनल ऐसे किसी विज्ञापन का प्रसारण नहीं करेगा जो देश के कानून के अनुरूप नहीं है और जो नैतिकता, शालीनता और वैचारिक भावना को ठेस पहुंचाता हो या शर्मनाक, अप्रीतिकर और घिनौना हो। इसके अलावा ऐसे किसी विज्ञापन की अनुमति नहीं दी जाएगी जो किसी नस्ल, जाति, रंग, मत और राष्ट्रीयता का अपमान करता हो और भारतीय संविधान के किसी उपबंध के विरूद्ध हो और लोगों को अपराध करने के लिए उकसाता हो या किसी रूप में अव्यवस्था या हिंसा या कानून भंग या अश्लीलता को गौरवान्वित करता हो। प्रमाणन प्राप्त करने के इच्छुक सभी प्रत्याशियों या राजनीतिक दलों को यह भी सूचित किया जाता है कि उनके विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के अनुरूप होने चाहिए।चुनावी बैठक, रैली, वाहन परमिट के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदनजिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनैतिक दल और प्रत्याशी रैली, बैठक, जुलूस, वाहनों व हेलीकॉप्टर की अनुमति ऑनलाइन ले सकता है। इसके अलावा प्रत्याशी सेवाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। प्रत्याशी चुनावी बैठक, लाउडस्पीकर, वाहन परमिट, जलसा, जुलूस, रैली व अन्य सभी प्रकार की अनुमति के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में सुविधा पोर्टल पर या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सुविधा लिंक https://suvidha.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की भ्रामक सूचना व शिकायत न करने की अपीलबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिये संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जिला स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है। यह नियंत्रण कक्ष 24ग्7 चालू रहेगा जिसका टेलीफोन नंबर 07831 273177 है। उक्त नियंत्रण कक्ष में जिले के विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया जाएगा । इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है, जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक आमजन सम्पर्क कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी तथा अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अलग-अलग क्रम में 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमे जिले के मतदाता मतदान संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर में किसी प्रकार की भ्रामक सूचना, शिकायत न करें, निर्वाचन संबंधी शिकायतों को महत्व दें।ताकि आपकी शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जा सके।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
01 प्रत्याशी ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्रबलरामपुर : प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नामनिर्देशन पत्र के तीसरे दिन जिले के 02 विधानसभा सीटों से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया तथा विधानसभा सामरी से 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के तीसरे दिन में विधानसभा सामरी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विजय पैकरा ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया।इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र लेने में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज से 06 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया जिसमें श्री सूरजदेव सिंह, श्री करमचंद सिंह, श्री उपेन्द्र मुरूम, श्री रामविचार नेताम, श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा श्री राजकुमार मुरूम ने लिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-08 सामरी से 07 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया जिसमें श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, श्री हीरा राम, श्री देव गणेश सिंह, श्री विकास मिंज, श्रीमती सुलिमा तिग्गा, श्री आनन्द कुमार तथा परसुराम टोप्पो हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मार्ग में गुजरने वाले सभी संदिग्ध परिवहन और अवैध निकासी का सतत निगरानी करने के दिए निर्देशबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए बलरामपुर जिले के सामरी एवं रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री सुनिल नायर ने प्रथम दिवस सामरी विधानसभा का सघन दौरा किया। उन्होनें सामरी विधानसभा के सरईडीह, जलजली, बंदरचुआं सहित अन्य चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्टों में उपलब्ध संसाधनांे और तैनात उड़नदस्ता दलों एवं स्थैतिक निगरानी दलों से चर्चा कर नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने संधारित पंजी का भी अवलोकन कर 24 घंटे सतत निगरानी करने के निर्देश दिए और किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने को कहा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिये नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक श्री के.सुनील नायर एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित नामांकन कक्ष, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी), व्यय अनुवीक्षण इकाई का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक श्री नायर ने नामांकन कक्ष में पहुंचकर नाम निर्देशन के लिए की गई जरूरी कार्यालयीन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया अनुवीक्षण प्रमाणन समिति का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने एमसीएमसी कक्ष में सोशल, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी के बारे में जानकारी ली तथा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने सुविधा और सीविजिल ऐप के बारे में भी पूछा। इसके बाद उन्होंने वीवीटी कक्ष व निर्वाचन अनुवीक्षण हेतु गठित व्यय अनुवीक्षण सेल का भी निरीक्षण किया और संधारित पंजियों का अवलोकन कर कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विधानसभा क्रमांक 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी के लिए (आई.आर.एस.) श्री के. सुनील नायर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री नायर ने बलरामपुर पहुंचकर विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया। तत्पश्चात् उन्होंने नवीन विश्रामगृह बलरामपुर के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त दल तथा सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, वीडियो अवलोकन दल तथा एमसीएमसी टीम के की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिए कलेक्टर के द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को महानवमीं के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानव मतदाताओं ने भी अवश्य मतदान एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की ली शपथबलरामपुर : आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम निरंतर सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर गली-मोहल्लों में जागरूकता रैली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : प्रतिवर्ष की भांति 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में भारतीय गणतंत्र में शहीद हुए जवानों के सम्मान में प्रातः 9 बजे पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा देश में 01 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक अपने कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए 188 जवानों के नामों का वाचन किया तथा रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन की अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का की उपस्थिति में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम और वीवीपैट के पहले रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इसके तहत जिले में उपलब्ध बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में से रामानुजगंज और सामरी विधानसभा क्षेत्र के लिए रेण्डमाईजेशन किया गया।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इव्हीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन से जुड़ी सूचनाएं समय के साथ साझा की जाएगी। इन सभी मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि निर्धारित होने के पश्चात सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, ईव्हीएम नोडल अधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।Facebook