-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मानसिक काउंसलरों द्वारा बच्चों को दी गई मानसिक तनाव से दूर रहने की जानकारीबलरामपुर : आयुष विभाग द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरता में आयुर्विद्या (राष्ट्रीय आयुष मिशन )कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर.के. सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं मानसिक काउंसलर सुश्री अमर प्रीति एवं श्री तोशन कुमार साहू के द्वारा कक्षा 9वीं से 12 तक के 161 विद्यार्थियों को पढ़ाई के दबाव से होने वाले मानसिक तनाव, युवा छात्रों में बढ़ती उम्र में शारीरिक परिवर्तन के कारण होने वाले शारीरिक समस्या एवं छात्राओं में मासिक धर्म और शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक तनाव, शिक्षा के दबाव एवं नशा एवं गलत आदतों से दूर रहने में मानसिक स्तर को आयुर्वेद, योग, प्राणायाम के माध्यम से अपने मानसिक स्तर को अच्छा बनाने की जानकारी दी गई। साथ ही आयुर्वेद में पाए जाने वाले मुख्य औषधी के बारे में बताते हुए जीवन में कैसे सुधार लाया जाए और शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए तथा बच्चों का 10वीं के बाद विषयों के चुनाव करने के लिए प्रकृति परीक्षण करके उनको बताया गया।इस दौरान बच्चों का आयुर्वेद एवं योग प्राणायाम की जानकारी देकर उनके प्रति रुचि बढ़ाई गई। जिससे उनको इस उम्र में होने वाले मानसिक तनाव एवं नशा मुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में 22 बच्चों का उनकी स्वेच्छा से प्रकृति परीक्षण करके उनका विषय चयन में भी उनकी मदद की गई और अन्य 161 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों को तनाव दूर करने की जानकारी भी दी गई। तनाव को कम करके दिमाग शांत करने के लिए आपको गहरी सांस लेना चाहिए, आप तनाव कम करने के लिए स्ट्रेस टॉय का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, म्यूजिक काफी फायदेमंद टिप है, जिसकी मदद से आप अपना मूड सही कर सकते हैं, जब भी तनाव हो, तो अपने मनपसंद व्यक्ति से बात करें।योग एवं प्राणायाम के द्वारा मानसिक तनाव एवं नशा मुक्ति से कैसे निवृत हो सकते हैं नशे की लत को छोड़ने में योग के मुख्य आसन सूर्य नमस्कार, सर्वांग आसान, हलासन, पुष्ठासन, धनुर आसान, भद्रा आसन, नाडी शोधन प्राणायाम, उज्जायी प्राणायाम, शुद्धि क्रिया, कपाल भाती, जल नीति, ध्यान हैं. इनका रोजाना अभ्यास करने से आपको कोई दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बच्चों के पालक तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर होगी कार्यवाहीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में आदेश जारी किया है। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 5(2)(ग), धारा 10(2) एवं धारा 18 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं एवं छात्रावास, सिविल एवं राजस्व न्यायालय, तथा धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि को शांत परिक्षेत्र घोषित किया है। इन शांत परिक्षेत्रों में कम से कम 100 मीटर की दूरी तक पटाखे फोड़े जाने, प्रेसर या म्यूजिकल हार्न तथा अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एम्प्लीफायर का उपयोग प्रतिबंतिध होगा।कलेक्टर ने बताया कि ध्वनि की सीमा औद्योगिक क्षेत्र में दिन के समय प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 75 डेसिबल और रात्रि के समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 70 डेसिबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में दिन के समय 65 और रात्रि में 55 डेसिबल, आवासीय क्षेत्र में दिन के समय 55 डेसिबल, रात्रि में 45 डेसिबल तथा शांत परिक्षेत्र में दिन के समय 50 डेसिबल व रात्रि में 40 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागों/तहसीलों में धारा 05, 06, 07 एवं 08 में उल्लेखित अनुसार आवेदन प्राप्त होने पर अनुसंशा प्रदान किये जाने तथा छत्तीसगढ़ कोलाहन नियंत्रण 1985 की धारा 13(1) एवं (2) में उल्लेखित राष्ट्रीय सामाजिक, धार्मिक स्थान (परिसर) जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग परम्परा के अनुरूप किया जाता है को मुक्त रखे जाने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को विहित अधिकारी नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के निर्देशन एवं प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 75वां एनसीसी एवं संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन.के. सिंह (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र) रहे। इस अवसर पर संस्था के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अश्वनी कुमार विश्वकर्मा ने एनसीसी के संबंध में जानकारी दी। श्री एन.के. सिंह एवं डॉ. अर्चना गुप्ता ने छात्रों से कहा कि एनसीसी में भागीदारी और कैडेट होना गर्व की बात है, जो छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, अनुशासन को सिखाता है। श्री ओम शरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान) ने कहा कि एनसीसी छात्रों में सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की सेवाएं अतुलनीय होती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
300 बोरी अवैध धान जब्तबलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।
कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में तहसीलदार रघुनाथनगर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उपनिरीक्षक द्वारा गिरवानी निवासी लालचंद जायसवाल के द्वारा(उत्तर प्रदेश) से लाकर स्वयं के गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित किये गए 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल धान को जब्त कर कार्यवाही की गई। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 37 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।इसी तारतम्य में जिले में अब तक 8 समितियों में 49 किसानों से कुल 2594.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कुसमी में 326 क्विंटल, चान्दो में 186.80 क्विंटल, जमड़ी में 212.80 क्विंटल, बरदर में 979.20 क्विंट, बरियों में 119.20 क्विंटल, विजयनगर में 148.40 क्विंटल, राजपुर में 374.40 क्विंटल तथा रामनगर में 248 क्विंटल धान की खरीदी किसानों से की गयी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में होगी मतगणना समय-सीमा की बैठक संपन्नबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के पालन करते हुऐ पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 03 दिसम्बर को मतगणना का कार्य होना है इसलिए मतगणना स्थल सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रकाश त्रिपाठी लाइवलीहूड कॉलेज भेलवाडीह स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर आगामी 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि का अवलोकन किया तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने विधानसभावार बनाए जा रहे मतगणना कक्षों का अवलोकन करते हुए डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण, मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के ठहरने तथा स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मतगणना हेतु की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।इस दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी तथा सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देशमतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधितबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। इसी कड़ी में मतगणना कार्य के लिए संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का की उपस्थिति में मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं निर्धारित प्रारूपों में आवश्यक प्रतिपूर्ति के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के मतगणना कार्य के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएगें। उन्होंने मतगणना हेतु लगाये गये अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया सही एवं निष्पक्ष तरीके से हो इसका विशेष ध्यान रखें। तथा मतगणना दिवस को सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रातः 6ः00 बजे तक मतगणना स्थल में पहुंचने को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रातः 8.00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना करने के पश्चात ई.व्ही.एम मशीन के मतों की गणना की जायेगी।प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने मतगणना केन्द्रों पर आधारभूत संरचना, मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, गणना हेतु मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ई.व्ही.एम. में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लिप गणना, मतगणना की समाप्ति के पश्चात ईवीएम तथा निर्वाचन सामग्रियों को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ई.व्ही.एम. एवं व्हीव्हीपैट में मतगणना हेतु सील तोड़ने की विधि से लेकर सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जानकारी लाइव डेमो के माध्यम से प्रदान की गई। प्रशिक्षण में मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने तथा मतगणना स्थल पर प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ मोबाइल नहीं ले जाने के बारे में अवगत कराया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 26 नवम्बर 2023 को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कराया जावे तथा इस कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए।जिससे शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा आम जनता तक भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों एवं दायित्वों का संदेश पहुंच सके। भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 26 नवम्बर 2018 को सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद मिशन के अंतर्गत शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयुर्विद्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर. के. सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के द्वारा कक्षा 9वीं के छात्राओं को औषधीय पौधों के बारे में तथा आयुर्वेद के प्रति जागरूकता एवं समय-समय पर आयुर्वेद में प्रयोग होने वाले औषधी के बारे में बताया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप किसानों से धान खरीदी करने के दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का धान खरीदी के सुचारू संचालन का जायजा लेने विकासखण्ड बलरामपुर के धान खरीदी केन्द्र बरदर पहुंचे। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं, खरीदी पंजी तथा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन काटे गये टोकन की सघनता से जांच की। कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित नोडल अधिकारी को उपार्जन केन्द्र में बेहतर और सुचारू व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखें।कलेक्टर श्री एक्का ने धान की गुणवत्ता का अवलोकन किया और नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच भी की। उन्होंने शासन के नियमानुसार धान खरीदी के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्र में किये गये आवश्यक व्यवस्थाओं, पंजीकृत किसानों की संख्या तथा फड़ की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से बारदाने, कांटा-बाट, कम्प्यूटर, नमी मापक यंत्र सहित सभी आवश्यक सामग्री के सत्यापन के संबंध में भी जानकारी ली तथा उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने धान के अवैध परिवहन और भंडारण तथा कोचियों-विचौलियों पर नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, जिला खाद्य अधिकारी, तहसीलदार, उप पंजीयक सहकारिता विभाग सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देशबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने धान खरीदी की समितिवार समीक्षा कर संबंधित विभागों और समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि धान खरीदी कार्य को प्राथमिकता और सजगता से संपादित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाछत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल 30 नवम्बर 2023 तक प्रतिबंधितबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 07 नवम्बर 2023 से लेकर 30 नवम्बर 2023 अपरान्ह 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन, प्रचार व किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध किया गया है।भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना प्रकाशित की है, जिसमें लो.प्र.अधिनियम 1951 की धारा 126 क में निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत (एग्जिट पोल) सर्वेक्षण नहीं करेगा और राज्य के किसी मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल व किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक 491, 25 अक्टूबर 2013 में उल्लेख किया गया है कि निर्वाचन प्रचार से संबंधित विधिक उपबंध सोशल मीडिया पर उसी तरह लागू होते हैं जैसे वे किसी अन्य मीडिया का इस्तेमाल करके किए जाने वाले निर्वाचन प्रचार के किसी अन्य रूप पर लागू होते हैं। इसलिए सोशल मीडिया में भी एग्जिट पोल का आयोजन और परिणाम का प्रकाशन, प्रचार-प्रसार प्रतिबंध है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।इसी तारतम्य में जिले में अब तक 4 समितियों में 14 किसानों से कुल 861.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र चांदो में 40 क्विंटल, बरदर में 624.80, बरियों में 119.20 तथा विजयनगर में 77.60 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि सुचारू रूप से धान खरीदी करने हेतु धान उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, विद्युत, जनरेटर, कंप्यूटर सेट, बारदाने, आद्रता मापी यंत्र, तौल-बाट की व्यवस्था की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान के पश्चात मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री को शासकीय शासकीय लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह, बलरामपुर में जमा किया गया। आज विधानसभा 07-रामानुजगंज के सामान्य प्रेक्षक श्री ताई काये, 08-सामरी के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जय कृष्ण अभीर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का, रिटर्निंग अधिकारी, राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों तथा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कर सील किया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन-2023 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण केन्द्र लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह, बलरामपुर को बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को दिनांक 16/11/2023 की सुबह 07.00 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा एवं दिनांक 17/11/2023 को मतदान समाप्ति पश्चात् मतदान सामग्रियों का संग्रहण दिनांक 18/11/2023 की सुबह 10रू00 बजे तक पूर्ण होने की संभावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए शहीद चौक बलरामपुर से भेलवाडीह तक मतदान दल के वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिये उक्त मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। बलरामपुर से चान्दो कुसमी, सामरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट करते हुए उक्त गतव्य स्थलों के लिए जाने वाले वाहन कलेक्ट्रेट बलरामपुर से सेमली, जतरो, बरदर, संतोषीनगर, भैंसामुण्डा, गणेशमोड़ चौक होते हुए जा सकते हैं मतदान दिवस 17/11/2023 को मतदाताओं के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उनके लिए सभी मार्ग खुले रहेंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। सूचना पर ग्राम सारंगपुर में अवैध रूप से लावारिस हालात में रखे गये 100 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम राजपुर में 80 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन कुल 180 बल्क लीटर महुआ शराब तथा 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत् अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनील कुमार सूर्यवंशी ने बताया है की विधानसभा निर्वाचन के दौरान अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढ़ाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु 17 नवंबर 2023 को मतदान के दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त औद्योगिक उपक्रमों, निजी उपक्रमों एवं अन्य व्यवसाय या किसी अन्य स्थान में नियोजित कर्मचारियों व श्रमिकों को सवेतन अवकाश स्वीकृत किया जाना है। यह आदेश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें मतदान दिवस को विधानसभा निर्वाचन-2023 से संबंधित किसी भी कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान में भागीदारी का दिया संदेशग्राम सरगंवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में सतत् रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अंतर्गत रैली, रंगोली, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को वोट के महत्व को समझा कर मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जिले के वनांचलों, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न पिछड़ी जनजाति के लोगों के मध्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् जिले के विधानसभा क्षेत्रों 07-रामानुजगंज, 08-सामरी के लिए ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों का कमिशनिंग कार्य लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह स्थित स्ट्रांग रूम में किया गया। उक्त कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा 08-सामरी के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जय कृष्ण अभीर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा किया गया। कमिशनिंग की पूरी प्रक्रिया में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, विधानसभा सामरी एवं रामानुजगंज क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों को औषधीय पौधों की दी गई जानकारीबलरामपुर : आयुष विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में डॉ. आर. के. सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी को 10 औषधीय पौधों के बारे में एवं 6 से 12 के विद्यार्थियों को 20 औषधीय पौधों के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के प्रति जागरूकता, समय-समय पर आयुर्वेद में प्रयोग होने वाले औषधी के बारे में और घरेलु चिकित्सा में कैसे आयुर्वेद को लाना है, जीवन शैली, योग प्राणायाम, शरीर को स्वस्थ रखना, आहार विधि, दिनचर्या, हस्त प्रक्षालन एवं स्वच्छता, क्रीमी जागरूकता, योग एवं स्वास्थ्य के बारे में बताया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा ध्वनी प्रदूषण के संबंध में प्राधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाही को काफी नहीं माना है। अभी भी आम नागरिकों एवं सड़क किनारे रहने वाले लोगों को डीजे तथा वाहनों के प्रेसर हार्न के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में उच्च न्यायालय के द्वारा ध्वनी प्रदूषण के संबंध में ध्वनी प्रदूषण (विनियमन तथा नियंत्रण) नियम 2000 एवं छत्तीसगढ़ कोलाहन नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने पुलिस अधीक्षक, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला परिवहन अधिकारी तथा सर्व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें तथा नियम प्रावधान का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों व वाहन मालिकों के विरूद्ध जब्ती की कार्यवाही करते हुए कार्यालय कलेक्टर को की गई कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विगत दिवस शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ.एस-पी.मिश्रा के मार्गदर्शन में स्वीप के अन्तर्गत ’’सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों एवं सेवको लोकतां़ित्रक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मतदान के महत्व को सेमिनार के माध्यम से बताया गया। साथ ही सी-विजिल ए पके विषय में जानकारी देकर सतर्कतापूर्वक अपने विवेकानुसार बिना किसी भय या लालच के अपने वोट का उपयोग करने की बात कही गई। मतदान और लोकतांत्रिक व्यवस्था से संबंधित लिखित वस्तुनिष्ठ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी व्याख्याता, कर्मचारी रा.़से ़यो ़स्वयं सेवक तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान हेतु विधानसभावार बनाये गये हैं सुविधा केन्द्रबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता, अनिवार्य सेवा के मतदाता, मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, निर्वाचन कार्य में संलग्न विभिन्न दल के अधिकारी/कर्मचारी, माइक्रो आब्जर्वर, अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मियों के रूप में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए विधानसभा वार सुविधा केन्द्र बनाया गया है।जिसके तहत 08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक अनिवार्य सेवा के मतदाताओं (स्वास्थ्य एवं विद्युत विभाग) के कर्मचारियों के लिए विधानसभा 06-प्रतापपुर में तहसील कार्यालय भवन वाड्रफनगर, विधानसभा 07-रामानुजगंज में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर तथा विधानसभा 08-सामरी में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 09 नवम्बर 2023 को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग) मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विधानसभाओं में रूट चार्ट का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत रूट चार्ट के अनुसार मतदान किया जाएगा।08 एवं 09 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विधानसभा प्रतापपुर-06, 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के मतदान दलों एवं अन्य जिलों के अधिकरी-कर्मचारियों के मतदान हेतु प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 08 एवं 09 नवम्बर को सुरक्षाकर्मियों तथा 10 नवम्बर को सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर समस्त दल व निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर को सुविधा केन्द्र बनाया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व तथा नया वर्ष-क्रिसमस पर पटाखे फोड़ने की अवधि निर्धारितबलरामपुर : जिले में दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व तथा नया वर्ष-क्रिसमस के अवसर पर केवल हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने परिपत्र जारी किया है। साथ ही त्यौहारों में अलग-अलग समय में पटाखों को फोड़ने की अवधि 2 घंटे निर्धारित किया गया है।कलेक्टर श्री एक्का ने छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी कर माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। परिपत्र में कहा गया है कि जिले में केवल हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित किया जाए। पटाखे फोड़ने के लिए दीपावली में रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा में प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक, गुरु पर्व में रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नया वर्ष-क्रिसमस में रात्रि 11ः55 बजे से रात्रि 12ः30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।परिपत्र में कहा गया है कि कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिये बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाइसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिये गये है, जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आर्सेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मरकरी का उपयोग किया गया है। ऑनलाइन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाईटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।Facebook