-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस रथ के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में पहुंचकर फसल बीमा के संबंध में बैनर-पोस्टर तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी किसानों को फसल बीमा की जानकारी दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2023-24 में रबी मौसम के जिले के समस्त विकासखण्डों में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है।उद्यानिकी खेती करने वाले जिले के किसान अपने फसल का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक करा सकते हैं। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री पतराम सिंह ने बताया कि उद्यानिकी फसल जैसे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसल हेतु पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना में ऋणी कृषक(भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक लाभ ले सकते हैं। कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित ऋण मान का 5 प्रतिशत प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा।रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकूल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाता है। रबी मौसम के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा स्वयं ऑनलाइन अथवा लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से भी बीमा करा सकते हैं।साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु उद्यान विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी बलरामपुर पलिस राम (9165507130), रामचन्द्रपुर राहुल पैकरा(7415007531), वाड्रफनगर जगजीत कुमार खलखो (9926556059), त्रिवेन्द्र राम साण्डे(9340217036), शंकरगढ़ नरायण साहू(7000979497), कुसमी प्रेमसागर राम (8959713791)से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।इसी तारतम्य में जिले में अब तक 45 समितियों में 1568 किसानों से कुल 74065.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कपिलदेवपुर में 2166, बादा में 279.60, कुसमी में 741.20, कामेश्वरनगर में 1862.40, कोदवा में 239.20, गोपालपुर में 1570.40, भेंडरी में 778.40, चांदो में 2941.20, जमड़ी में 4560.40, जिगड़ी में 272, जोकापाठ में 46.40, डूमरपान में 69.60, डिण्डो में 87.60, डीपाडीह में 346, डोंगरो में 38.40, गांजर में 287.20, त्रिकुण्डा में 2496.40, बगरा में 3160, तातापानी में 98.80,धंधापुर में 1022.80, डौरा में 4121.20, पस्ता में 215.60, बडकागांव में 1411.60, बरतीकला में 4862.40, बरदर में 1557.60, बरियों में 2346.80, बलंगी में 569.20, बलरामपुर में 1129.20, बसंतपुर में 2235.60, भुलसीकला में 221.60, रामानुजगंज में 19.20, महाराजगंज में 2370.40, महावीरगंज में 508, विजयनगर में 1718, रघुनाथनगर में 1180, रनहत में 1535.60, राजपुर में 6080.80, दोलंगी में 1546, रामचन्द्रपुर में 876.80, रामनगर में 5680.80, वाड्रफनगर में 1894.40, स्याही में 1607.60, विरेन्द्रनगर में 4819.60, सरना में 1917.20, सेवारी में 537.60 एवं सामरी में 28.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग रायपुर से जारी अधिसूचना अनुसार 18 दिसम्बर 2023 को गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रखी जावेगी। उक्त दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिला आबकारी अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि उक्त अवधि में जिले में मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाए। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाई जाए व जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्साह के साथ मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साक्षी बने जिलेवासीबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने उप मुख्यमंत्री के रूप में श्री अरुण साव व विजय शर्मा को भी शपथ दिलाई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री विशेष रूप से शामिल हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 प्राप्त हुआ है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् 20 दिसम्बर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने का कार्य जहां आवश्यक हो मतदाता सूची में धुधली एवं खराब गुणवत्ता वाली फोटो में अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को प्रतिस्थापित किया जाना, अनुभाग-भागों का पुनर्निर्माण एवं सीमाओं के पुनर्गठन और मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाना, कंट्रोल टेबल का अद्यतनीकरण किया जाना, प्रारूप 01 से 08 तैयार किया जाना एवं पूरक सूची तैयार किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।इसके पश्चात् 06 जनवरी 2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 06 से 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त किये जायेगें। इस हेतु 13 जनवरी एवं 14 जनवरी 2024 को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। 02 फरवरी 2024 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।06 फरवरी 2024 तक मतदाता सूची की शुद्धता की जांच कर मतदाता सूची प्रकाशन की अनुमति आयोग से प्राप्त किया जाकर पूरक मतदाता सूची की मुद्रण किया जाना है एवं अंत में 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार सर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड रामचंद्रपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवाही में आयुर्विद्या (राष्ट्रीय आयुष मिशन )कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह एवं जिला चिकित्सालय बलरामपुर की मानसिक काउंसलर सुश्री अमर प्रीति व श्री तोशन कुमार साहू के द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 218 विद्यार्थियों को पढ़ाई के दबाव से होने वाले मानसिक तनाव, युवा छात्रों में बढ़ती उम्र में शारीरिक परिवर्तन के कारण होने वाले शारीरिक समस्या एवं छात्राओं में मासिक धर्म और शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक तनाव, शिक्षा के दबाव एवं नशा एवं गलत आदतों से दूर रहने में मानसिक स्तर को आयुर्वेद ,द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बंदियों को दी गई मानवाधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारीबलरामपुर : नालसा के तत्वावधान व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्री अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में 10 दिसम्बर ’’विश्व मानवाधिकार दिवस’’ के अवसर पर जिला जेल रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज श्रीकांत श्रीवास उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लोकेश कुमार व जेल के समस्त कर्मचारीगण एवं विचाराधीन बंदी उपस्थित थे।उक्त विधिक साक्षरता शिविर में द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकांत श्रीवास द्वारा उपस्थित समस्त बंदियों को संबोधित करतें हुए मानवाधिकार के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उन्होने कहा कि मानव अधिकार का मतलब मनुष्यों को वो सभी अधिकार देना है, जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए है। यह सभी अधिकार भारतीय संविधान के भाग-3 में मूलभूत अधिकारों के नाम से मौजूद है, और इन अधिकारो का उल्लघन करने वालों को न्यायालय द्वारा सजा दी जाती है। मानवधिकार में स्वास्थ्य , आर्थिक , सामाजिक और शिक्षा का अधिकार शामिल है। मानवाधिकार वे अधिकार है जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री लोकेश कुमार द्वारा उपस्थित समस्त बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थापनाा के उद्देश्य, निःशुल्क कानूनी सहायता एवं सलाह, नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100, राष्ट्रीय लोक अदालत, घरेलु हिंसा, टोनही प्रताडना अधिनियम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शपथ ग्रहण समारोह का जीवंत प्रसारण देख सकेगी जनताबलरामपुर : रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसम्बर को दोपहर 03 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने शपथ ग्रहण समारोह में जिले के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के लिए चिन्हांकित स्थानों तथा ग्राम पंचायतों में किये जा रहे व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले के 468 ग्राम पंचायतों तथा 05 नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दोपहर 03 बजे किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के 95, रामचन्द्रपुर के 91, बलरामपुर के 75, राजपुर के 70, शंकरगढ़ 60 तथा कुसमी के 77 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों के माध्यम तथा जिला स्तर पर बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन, रामानुजगंज में मिनी टाउन हॉल, वाड्रफनगर व कुसमी में बस स्टैण्ड तथा राजपुर में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को सफल बनाने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश14 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जिले के प्रत्येक ग्रामों में पहुंचेगी यात्राबलरामपुर : साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने हेतु 14 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किये जाने वाले ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी जाए और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में श्री एक्का ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यात्रा हेतु रूट चार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम में विभागों की भूमिका, जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, स्व-सहायता समूह, कृषि गतिविधियों पर सत्र का आयोजन, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना तथा डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
265 बोरी अवैध धान जब्तबलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामानुजगंज श्री विष्णु गुप्ता के द्वारा ग्राम विजयनगर के निवासी अली मोहम्मद एवं शमीम के द्वारा अवैध रूप से भण्डारित लगभग 265 बोरी धान जब्त किया गया है। जांच में पाया गया कि अली मोहम्मद के द्वारा 65 बोरी धान अवैध रूप से दूसरे राज्य से लाकर अपने घर में भण्डारित किया गया था। इसी प्रकार शमीम के द्वारा भी 200 बोरी अवैध धान दूसरे राज्य लाकर व कोचियों से खरीदकर अपने घर में भण्डारित किया गया था।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजनप्रधानमंत्री ने किया भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवादबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 09 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद भी किया। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलरामपुर श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक, एवं सबंधित अधिकारी-कर्मचारी व आमनागरिक एवं कृषकगण वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जारी किया आदेशबलरामपुर : शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 12ः45 से 4ः15 बजे तक, इसी क्रम में द्वितीय पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः45 बजे से 4ः15 बजे तक व शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगी। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः45 बजे से 4ः00 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित की जायेंगी। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश आगामी 15 जनवरी 2024 तक प्रभावशील होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग की तरफ से एसव्ही वेल्थ पार्टनर्स के तत्वावधान में छात्र/छात्राओं के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य युवा पीढ़ी में बचत और निवेष के बारे में जागरूकता लाना था। इसमें मुख्य वक्ता एस व्ही वेल्थ पार्टनर्स के श्री विमल झा(शेयर मार्केट एक्सपर्ट) ने म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक मार्केट आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत एवं निवेश के महत्व को समझाया कि वे अपनी छोटी-छोटी बचत को सही दिशा में निवेश कर के अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।वेबीनार में 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से अपने सवाल पूछ कर वित्तीय जानकारी भी प्राप्त की। प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग को वेबीनार आयोजन करने के लिए बधाई दी, साथ ही भविष्य में इसी तरह के आयोजन करने की शुभकामनाएं दी। श्री अनिल पाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा श्री अरूण कुमार के द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया गया। इस वेबीनार में कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख श्री ओम शरण शर्मा, वाणिज्य विभाग से श्री अरूण कुमार एवं सूरज मिश्रा उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त टीम के द्वारा गत दिवस ग्राम बरियों एवं चरगढ़ में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक की जांच कर सील कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कुजूर ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बरियों में डॉ. ए.पी. मिश्रा(बी.ए.एम.एस.) के द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। प्राप्त शिकायत के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा क्लिनिक का जांच किया गया,जांच में पाया गया कि संचालनकर्ता द्वारा क्लिनिक का नर्सिंग होम एक्ट में पंजीयन नहीं कराया गया है। साथ ही क्लिनिक में आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक ईलाज भी किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार का दस्तावेजों का संधारण नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार संयुक्त टीम ने ग्राम चरगढ़ में संचालित क्लिनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि चौधरी मेडिकल हाल के नाम से ग्राम चरगढ़ में मेडिकल दुकान संचालित है जहां एक लड़के के द्वारा मेडिकल दुकान का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है,द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।इसी तारतम्य में जिले में अब तक 26 समितियों में 296 किसानों से कुल 13807.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कपिलदेवपुर में 364.80, बादा में 122.80, कुसमी में 416.80, कामेश्वरनगर में 39.20, गोपालपुर में 110.80, भेंडरी में 60, चांदो में 1107.20, जमड़ी में 1207.60, डीपाडीह में 134.40, त्रिकुण्डा में 54, बगरा में 394, डौरा में 908.80, बरतीकला में 1711.20, बरदर में 979.20, बरियों में 805.60, बलरामपुर में 83.20, बसंतपुर में 538.80, भुलसीकला में 74.80, महाराजगंज में 440, विजयनगर में 148.40, राजपुर मे 1979.20, रामनगर में 1253.20, वाड्रफनगर में 89.20, स्याही में 163.60, विरेन्द्रनगर में 591.60 एवं सामरी में 28.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.in/ पर ऑनलाईन की जा रही है।जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 28 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2023, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 15 दिसम्बर से 20 जनवरी 2024, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 15 दिसम्बर से 24 जनवरी 2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 06 दिसम्बर 2023 दिन बुधवार को दोपहर 12ः00 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में ब्लेक स्पॉट का नये सिरे से सर्वेक्षण एवं चिन्हांकित कर सुधार, खराब एवं गड्डे युक्त सड़कों को मरम्मत, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, मोटर व्हेकिल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हेतु निर्देश, जिले में निर्माणाधीन सड़क में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने,दुर्घटना वाले क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने व दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड एवं रेडियम लगाने, ड्रायविंग लायसेंस निलंबन/निरस्तीकरण, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिक्षा का क्रियान्वयन, जिले में आवारा पशुओं को सड़क मार्ग से हटाने की व्यवस्था तथा कार्यवाही व पिछली बैठक को दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री एक्का ने समिति के सदस्यों को निर्धारित तिथि व समय में एजेण्डा बिंदु की जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच होगी मतगणना-कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के दानों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना की तैयारी के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना होना है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए मतगणना का कार्य लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में स्थित स्ट्रांग रूम में प्रेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में की जाएगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा रामानुजगंज में 20 और सामरी में 19 चक्र में होगी मतगणना विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम द्वारा मतों की गणना हेतु निर्वाचन आयोग के मानक अनुसार 14-14 टेबल निर्धारितबलरामपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए द्वितीय चरण में हुए मतदान के बाद आगामी 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम शासकीय लाईवलीहुड कॉलेज बलरामपुर भेलवाडीह में तैयारियां पूरी कर ली गई है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज एवं सामरी के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम के माध्यम से मतों की गणना के लिए मानक अनुसार अनुमोदित 14-14 टेबल लगाए जाने का प्रस्ताव अनुमोदन लिया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07-रामानुजगंज के 20 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 08-सामरी के लिये 19 चक्रों में ईवीएम द्वारा मतगणना की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये पोस्टल बैलेट के मतों की गणना करने के लिए पृथक से हॉल में व्यवस्था की गयी है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07-रामानुजगंज में पोस्टल बैलेट के मतों की गणना हेतु 02 टेबल तथा 08-सामरी के लिये 03 टेबल स्थापित किये गये हैं। इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन लिया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में होगी मतगणना3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी मतगणना की प्रक्रियामतगणना स्थल पर मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधितबलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को पूर्ण की जावेगी। तत्संबंध में मतगणना स्थल शासकीय लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह, बलरामपुर में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना के लिये समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। मतगणना निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जावेगी। विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को मतगणना स्थल एवं समय के संबंध में पूर्व सूचना जारी कर दी गई है। मतगणना दिवस को सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जावेगी, तद्उपरांत 8ः30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ की जावेगी। विधानसभा 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी के स्ट्रांग रूम प्रातः 7ः30 बजे अभ्यर्थी/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खोला जावेगा।
3 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल स्थानांतरित किया जावेगा पोस्टल मत-पत्रविधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुए मतदान तथा सेवा मतदाताओं के द्वारा प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट को मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को प्रातः 6 बजे स्ट्रांग रूम जिला कोषालय से मतगणना स्थल लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह के लिये भारत निर्वाचन आयोग के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्थानांतरित किया जावेगा। मतपत्रों के स्थानांतरण के समय एवं स्थल की पूर्व सूचना समस्त अभ्यर्थियों को दे दी गई है।
प्रत्येक विधानसभा के लिये 14-14 टेबलों पर होगी मतों की गणना, डाक मत पत्र हेतु पृथक टेबलविधानसभा क्रमांक 7-रामानुजगंज एवं 8-सामरी के मतगणना हेतु पृथक-पृथक कक्ष में व्यवस्था की गयी है। उक्त दोनों विधानसभा के लिए पृथक-पृथक 14-14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना की जावेगी। डाक-मतपत्र हेतु विधानसभा 7-रामानुजगंज के लिये 02 टेबल तथा विधानसभा 8-सामरी के लिये 3 टेबल की व्यवस्था की गयी है। मतगणना का कार्य सर्वप्रथम डाक-मतपत्र की गणना से प्रारंभ किया जावेगा। मतों का टेबुलेशन कार्य पृथक कक्ष में व्यवस्थित किया गया है।प्रत्येक मतगणना हाल में प्रत्येक मतगणना टेबल को वायर मेष के माध्यम से बेरिकेड किया गया है, कोई भी मतगणना अभिकर्ता उक्त बैरिकेड को पार नहीं करेंगें। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना टेबल पर संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया देखने के लिये सभी यथोचित सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
विधानसभा वार मतगणना अभिकर्ताओं को फोटो आई.डी.कार्ड जारी, बिना आई.डी.कार्ड के प्रवेश नहींमतगणना अभिकर्ताओं के मतगणना हॉल में प्रवेश तथा निकासी के लिये पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, सभी अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं को विधानसभावार कलर कोड के अनुसार फोटो-युक्त आईडी कार्ड जारी किया गया है। बिना आईडी कार्ड के मतगणना स्थल पर प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित होगा। मतगणना अभिकर्ता पहचान के समर्थन में एक वैकल्पिक पहचान पत्र भी रखेंगें।
मतगणना हॉल में संयमित आचरण के साथ निर्देशों का करें पालन, मोबाइल तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधितकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने मतगणना हॉल में मतगणना अधिकारियों तथा निर्वाचन अभिकर्ताओं से संयमित व्यवहार तथा मतगणना हॉल के समस्त निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मतगणना परिसर में मतगणना एजेंट के लिये मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप तथा अन्य समस्त प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे इयरपॉड, स्मार्टवॉच पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
मतगणना अभिकर्ताओं को पेन-पेपर कराया जाएगा उपलब्धकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं को मतदान की जानकारी नोट करने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं यथा पेन, पेंसिल, सादा पेपर, रायटिंग पैड उपलब्ध कराया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता को मतगणना स्थल पर मतदान के लिये उपयोग की गई ईवीएम-वीवीपैट की सूची तथा मतदान समाप्ति के उपरांत प्रदान की गयी मतों का लेखा(17सी) ले जाने की अनुमति होगी।
मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बनाया गया है मीडिया सेंटरमतगणना परिसर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिये मीडिया सेंटर बनाया गया है। मतगणना परिसर में केवल उन्हीं मीडिया प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया है। मीडिया सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पृथक से टेलीफोन कनेक्शन, इंटरनेट, कम्प्यूटर तथा टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है।
मतगणना के दिन चांदो की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तितमतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिये स्थापित स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। तत्सबंध में उक्त तिथि को बलरामपुर-चांदो मार्ग में मतगणना में लगें अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बलरामपुर-चांदो मार्ग में वाहनों का संचालन 04 दिसम्बर 2023 से पूर्व की भांति सामान्य तौर पर रहेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में आदेश जारी किया है। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत् अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं एवं छात्रावास, सिविल एवं राजस्व न्यायालय, तथा धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि को शांत परिक्षेत्र घोषित किया है। इन शांत परिक्षेत्रों में कम से कम 100 मीटर की दूरी तक पटाखे फोड़े जाने, प्रेसर या म्यूजिकल हार्न तथा अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एम्प्लीफायर का उपयोग प्रतिबंतिध होगा।कलेक्टर श्री एक्का ने सर्व अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, सर्व प्राचार्य महाविद्यालय, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगर पालिका अधिकारी व नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के भीतर उक्त संस्था के परिसरो के 100 मीटर के परिधि के बाहरी क्षेत्र व भवन के पास शान्त परिक्षेत्र का सूचना पटल स्थापित किये जाए। साथ ही नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत के क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत के द्वारा सूचना पटल अनिवार्यतः 03 दिवस के भीतर लगवाते हुए जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : वाणिज्यिक कर विभाग रायपुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को मतगणना की तिथि नियत होने के कारण मतगणना स्थल लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह एवं नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित विदेशी मदिरा दुकान बलरामपुर के लिए 03 दिसम्बर 2023 सम्पूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को उक्त अवधि में क्षेत्र में मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी ना हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और जब्त करने के निर्देश दिये है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षणबलरामपुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना स्थल लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात् सीलिंग कार्य हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी-कर्मचारियों को आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। ईव्हीएम नोडल अधिकारी श्री करूण कुमार डहरिया ने मतगणना के पश्चात् सीलिंग के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य के लिए प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के मतगणना के पश्चात् सीलिंग के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आरओ एवं एआरओ सहित सीलिंग कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रुचि शर्मा तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शर्मा द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला जरहाडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामवंतपुर तथा आरागाही के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने को कहा और साथ ही बेहतर परीक्षा परिणाम लाने शिक्षकों को निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नालसा के तत्वावधान में व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्री अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन मे 26 नवम्बर को जिला न्यायालय परिसर, रामानुजगंज तथा पोस्ट मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावास रामानुजगंज में ‘‘संविधान दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), श्री श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लोकश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अनूप कुमार तिवारी, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, श्री विपिन बिहारी सिंह, अधिवक्ता, श्री अवधेश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम में संविधान की उद्देशिका का पाठन किया गया।Facebook