- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत कर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर का किया गया आयोजनहितग्राही मूलक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने प्रशासन प्रतिबद्धबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के साथ सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकापाट एवं कुसमी के चैनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उप आयुक्त एनइएसटीएस भारत सरकार श्री गौरव पवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री राकेश सोनी शामिल हुए। उप आयुक्त श्री गौरव पवार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा विशेष पहल करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अन्तर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत् आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु 10 मार्च 2024 दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक छात्रों एवं अभिभावक संबंधित अध्ययनरत् शाला में प्राचार्य/प्रधान पाठक के पास निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन 25 जनवरी 2024 तक भरकर जमा कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासंकल्प यात्रा के तहत उत्साहपूर्वक शामिल हुए ग्रामीणशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारीविभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वितबलरामपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में यात्रा रथ जिले के अंदरूनी इलाकों के ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। जिसके अंतर्गत रामचंद्रपूर विकासखंड के सनावल, कामेश्वरनगर, वाड्रफनगर के तुगवा, मझौली तथा शंकरगढ़ के मानपुर, हरगावा में पहुंची और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया गया, साथ ही शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने तन्मयता से सुना।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम तिथि 31 दिसंबर तकबलरामपुर : भारत सरकार मंत्रालय द्वारा देश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सर्वश्रेष्ठ ग्राम प्रतियोगिता 2024 और सर्वश्रेष्ठ होमस्टे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिताओं की गाईडलाइन्स एवं अन्य जानकारी हेतु पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक पोर्टल www.rural.tourism.gov.in बनाया गया है। इस प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उक्त वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।जिले के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से इस प्रतियोगिता में सहभागी बन सकते है। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डॉ. कामाक्षी माहेश्वरी, असिस्टेंट प्रोफेसर व नोडल अधिकारी, ग्रामीण पर्यटन व ग्रामीण होमस्टे, आई.आई.टी.टी.एम., से मोबाइल नंबर 9977191550, ई-मेलः- [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : हर नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवारजनों के साथ आराम से जीवन व्यतीत कर सके। परन्तु आर्थिक स्थित सही नही होने के कारण सभी का यह सपना सकार नही हो पाता। इन्हीं गरीब/असहायों के अधूरे सपने को साकार करने शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नही था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ रहे है उनको इस योजना का लाभ देकर गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। कहा जा सकता है कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।श्रीमती लाखो दिवाकर ग्राम भगवतपुर ग्राम पंचायत जम्होर विकास खण्ड शंकरगढ़ की निवासी बताती है कि मेरे पति का देहान्त हो चुका है पति के मृत्यु के बाद मेरी जिन्दगी में चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। मेरा कच्ची दिवार वाला अत्यन्त पुराना घर था जिसकी छप्पर भी टूटी हुई थी। टूटी हुई छप्पर के उपर पन्नी तानकर गुजर-बसर चल रहा था। बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बरसात होती थी, तो मेरे घर के अन्दर पानी ही पानी भर जाता था। जिससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत सी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता था। पति के देहांत के बाद घर पर कोई कमाऊ सदस्य न होने के कारण घर बनवाने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नही दिख रही थी।एक दिन ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना का पता चला तब मैने भी पक्के आवास की उम्मीद में आवेदन कर दिया। कुछ दिन बाद मेरा आवास स्वीकृत हो जाने की सूचना मिली। पहली बार मुझे यकीन नही हुआ, किन्तु जब मैने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते में पैसा आ गया था। मैने अपना घर बनवाना शुरू कर दिया। तीन किश्तो में आवास की धनराशि तथा मनरेगा की मजदूरी मिलाकर मिले पैसों से अपना घर बनवाया, इस पक्के आवास से मुझे काफी मदद मिल रही है। मै सरकार को धन्यवाद देती हूं कि जिन्होने मुझ जैसी निराश्रित गरीब महिला के बारे में सोचा और घर बनवाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराकर मेंरी अंधेरी जिन्दगी में रोशनी लाने का काम किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार व पार्किंग स्थल की नीलामी 03 जनवरी कोइच्छुक व्यक्ति/फर्म एवं संस्था 02 जनवरी तक ग्राम पंचायत तातापानी में अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर करें जमा
बलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2024 का आयोजन 14, 15 एवं 16 जनवरी 2024 को किया जाएगा। उक्त तातापानी महोत्सव में राज्य सहित पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालुगण/व्यक्ति शामिल होते हैं। मेला महोत्सव में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुती होती है। साथ ही श्रद्धालुगण एवं व्यक्तियों के मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुआं तथा मीना बाजार इत्यादि लगाया जाता है तथा मेले में आने-जाने वाले वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिए पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था की जाती है।
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन हेतु झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार व पार्किंग स्थल का नीलामी द्वारा आबंटन किया जाना है। उक्त नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति/फर्म एवं संस्था 02 जनवरी 2024 को शाम 05 बजे तक ग्राम पंचायत तातापानी में अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जमा कर सकते हैं। नीलामी की प्रक्रिया 03 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गायन, नृत्य, कविता पाठ्य, हास्य, संगीत वादन की प्रस्तुति हेतु कर सकते हैं आवेदनआवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2024बलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2024 का आयोजन 14, 15 एवं 16 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। जिले के इस गरिमामयी उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस महोत्सव में ऐसे कलाकार/व्यक्ति जो गायन, नृत्य, कविता पाठ्य, हास्य, संगीत वादन जैसे अन्य सार्वजनिक मंच पर दी जाने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों पर रूचि रखते हों तथा तातापानी महोत्सव 2024 में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं,वे अपने द्वारा दिये जाने वाले प्रस्तुति के अंश का वीडियो(5 मिनट अवधि का), आवेदन पत्र के साथ 05 जनवरी 2024 तक कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदन पत्रों तथा वीडियो के अवलोकन पश्चात् अंतिम रूप से कार्यक्रम का चयन किया जावेगा। कार्यक्रम के चयन पर अंतिम निर्णय जिला स्तरीय समिति का होगा तथा इस पर कोई दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजनउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानितबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर तथा अशासकीय बाल गृह में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित है कि शासन ने 26 दिसम्बर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के सर्वाेच्च बलिदान और साहस की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया के रूप में निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य युवाओं और किशोरों, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में 45281 लोग हुए शामिल5533 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षणशिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वितबलरामपुर : केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को लाभान्वित के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, वाड्रनगर एवं शंकरगढ़ के कुल 57 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंच चुकी है। आज विकासखण्ड रामचद्रपुर के ग्राम पंचायत झारा, कुशफर, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत शारदापुर-ई, भगवानपुर तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत विनायकपुर एवं अमेरा में शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में कुल 45 हजार 281 लोग शामिल हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
60 बोरी अवैध धान जब्तबलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में तहसीलदार रघुनाथ नगर के द्वारा अवैध रूप से भंडारित लगभग 60 बोरी धान जब्त किया गया है। ग्राम झपरा के निवासी रमदसिया के घर में जांच में पाया गया कि रमदसिया के द्वारा 60 बोरी धान अवैध रूप से अपने घर में भंडारित किया गया था।ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने निभाई सहभागिताआगामी एक सप्ताह तक जिले में चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियानबलरामपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर 2023, सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। आज से प्रारंभ विशेष स्वच्छता अभियान 31 दिसंबर 2023 तक संचालित की जाएगी। ग्राम पंचायत भनौरा स्थित अटल चौक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र के समक्ष पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदरमणि मिंज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रताप दीक्षित सहित अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सीईओ श्रीमती रेना जमील ने उपस्थित लोगों को सुशासन संकल्प एवं स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : स्वामी आंत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में भारत के महान् गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन.के. देवागंन, सहायक प्राध्यापक श्री ओमशरण शर्मा, शिक्षा विभाग के डी.पी.ओ.श्री एच.एल.पटवा एंव संस्था के प्राचार्य श्री सी.एस.पी.गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यकम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला समन्वयक श्री रविशंकर श्रीवास ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए कुल 105 छात्र/छात्राओं ने गणित के माडल/चार्ट/निंबंध तथा क्विज आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के दूरस्थ अंचल में स्थित इस जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर अवसर है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशबलरामपुर : तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2024 के तैयारी हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तातापानी पहुंचकर मेला स्थल व मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2024 के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करूण डहरिया व रामानुजगंज श्री गौतम सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।कलेक्टर श्री एक्का ने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग एवं मेला स्थल पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा को बैरिकेटिंग, अलाव, प्रतीक चिन्ह, तातापानी विश्राम गृह में व्ही.आई.पी.व्यवस्था एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराना, इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करूण डहरिया व रामानुजगंज श्री गौतम सिंह को सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था जिनमें कलाकारों के आने-जाने एवं उनके ठहरने की व्यवस्था, विभागीय स्टॉलों का आबंटन, अपर कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, डी.एम.सी. श्री रामप्रकाश जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री मनोहर लाल जायसवाल को बैठक व्यवस्था अनुसार व्ही.आई.पी. पास, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रूचि शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री राकेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्ही.के. राय, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो, जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा व बलरामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के.देवांगन को छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता के परिणाम हेतु जज पैनल एवं पुरस्कार व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.के.गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री अनिल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री एस.के.चौरसिया व उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अजय कुर्रें, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी श्रीमती रिता रेन शाक्य को मेला स्थल का समतलीकरण, सुधार कार्य, बैरिकेटिंग,मंच निर्माण, टेंट-पण्डाल, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था एवं शासकीय स्टॉल का निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करूण डहरिया, प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर सुश्री रौशनी तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रामानुजगंज श्री पाल खलखो, हल्का पटवारी ग्राम तातापानी में दुकानों हेतु स्थल चिन्हांकन, आबंटन, शुल्क निर्धारण व पार्किंग व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री अनिल कुमार तिवारी को मंदिर परिसर की साज-सज्जा, सत्कार हेतु फूल-माला की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामठे, सचिव कृषि उपज मंडी समिति रामानुजगंज श्री विरेन्द्र ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी श्री राजपति पाण्डेय, डी.एम. नॉन श्री आर.एन.सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी डिसीसीबी श्री शंकर भगत को भोजन व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आदित्य प्रताप,मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री सुमित गुप्ता, रामानुजगंज श्री निलेस केरकेट्टा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, सरपंच-सचिव तातापानी को मेला स्थल पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था, समस्त अधिकारी-कर्मचारियों हेतु परिचय पत्र मुद्रण की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री एस.के. सोनी, सहायक संचालक क्रेडा श्री सुमन किण्डों, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी श्रीमती रीता रेन शाक्य को तातापानी मेला स्थल पर विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द्र बैनर्जी, सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस.मिश्रा को चिकित्सा व्यवस्था, जिला सेनानी नगर सेना व मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामानुजगंज को अग्नि शमन की व्यवस्था,कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री सच्चीदानन्द कांत व जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनिल सुर्यवंशी को लाईजनिंग हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था, सहायक सूचना अधिकारी जनसम्पर्क सुश्री देविका मरावी, जिला समन्वय श्री विवेकान्द मिश्रा को प्रचार-प्रसार, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी व सहायक प्रोग्रामर श्री आशिष द्विवेदी को मंच संचालन एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, डीआईओ श्री सौरभ कुमार, जेटीओ श्री मदन कुमार, ई-डीएम चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप को सम्पूर्ण नेटवर्किंग व्यवस्था तथा व्हीआईपी पास हेतु होलोग्राम डिजाईन, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री झीलन कुर्रे, व समयलाल कैवर्त्य को वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया व श्रम पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र नायक को हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत दी जाने वाली सामग्रियों के वितरण की समुचित व्यवस्था तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह व सहायक जिला कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साय को लेखा संधारण एवं आय-व्यय कार्य का दायित्व सौंपा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंसान जीवनभर संघर्ष और मेहनत करता है, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वयं का आवास एक सपने जैसा है, परंतु केन्द्र सरकार की मंशानुरूप शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने की है, ताकि समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। इन्हीं महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना।कई लोगों के लिए मकान उनकी पूरी जिंदगी होती है खासकर, तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो और जब उनका खुदका सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां करना पाना मुश्किल है। विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम जम्होर के आश्रित ग्राम भगवतपुर निवासी श्री बालचन्द्र दिवाकर जिनकी उम्र 55 वर्ष हो चुकी है वह अपने पुश्तैनी कच्चे के घर में परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे थे, वे बताते हैं कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है। उन्होंने कृषि एवं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने इस जीवन में पक्के के मकान में अपने परिवार के साथ रह पाएंगे, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था।वे बताते हैं कि खप्पर के मकान में रहना मुश्किल होता था, बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी आ जाता था तथा ठण्ड के दिनों में ठंड से बचना मुश्किल हो जाता था। बदलते मौसम के साथ परेशानियां भी बदलती रहीं साथ ही समय के साथ रेत, गिट्टी, सीमेंट और ईंट की खरीदी दर भी बहुत महंगी हो चुकी थी। परन्तु शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना उनका पक्के घर को सपने को पूरा करने में सिद्ध हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान की गई।उन्होंने बताया कि जब उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आया तब उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में रह पाएगा। प्रधानमंत्री आवास से उनका यह सपना सच होता नजर आया। शासन से अनुदान में मिली राशि तथा सहयोग से और स्वयं की बचत राशि को मिलाकर उन्होंने पक्का मकान बना लिया। अब पक्का मकान बन जाने से वे अपने परिवार के साथ उस पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केन्द्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण हो रहे लाभान्वितअभिनंदन पत्र देकर हितग्राहियों का किया जा रहा उत्साहवर्धनजिले के 33 ग्राम पंचायतों में पहुंची केंद्र सरकार के योजनाओं की प्रचार वाहनबलरामपुर : भारत सरकार की योजनाओं से आम नागरिकों एवं ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये अंतिम क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को निरंतर जागरूक कर महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक तिथिवार जिले के 33 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच काफी उत्साह देखा गया। जिसमे आज 22 दिसम्बर 2023 को जिले के विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत विजयनगर, गम्हरिया, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत सिहार, लडूवा, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत महुली, गोवर्धनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में विभिन्न स्थलों पर की जा रही अलाव की व्यवस्थाबलरामपुर : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखेत हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चौक-चौराहों तथा विभिन्न आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान गिर रहा है, जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है।कलेक्टर श्री एक्का ने नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत, बड़े कसबे और आबादी वाले स्थान जैसे बस स्टैण्ड, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तत्काल करने को कहा है। कलेक्टर श्री एक्का के निर्देश पर जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों की सुविधाओं को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री एक्का ने कहा है कि ठण्ड की स्थिति को देखते हुए अलाव जलाकर ठंड से बचें तथा लकड़ी की खपत को कम करने के लिए गोबर से बने उपले और गोबर लकड़ी का इस्तेमाल करें। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने और अलाव का उपयोग करें। इस बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतें अपने व परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखने की सलाह दी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसी तारतम्य में जिले में अब तक 49 धान खरीदी केन्द्रों में 4775 किसानों से कुल 232548.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई है तथा इसमें से 115170 क्विंटल धान मिलर्स द्वार मिलिंग हेतु उठाव किया गया है।जिले के धान उपार्जन केन्द्र कपिलदेवपुर में 6019.60, बादा में 1817.60, कुसमी में 2925.20, जवाहरनगर में 228.40, कामेश्वरनगर में 6438.40, कोदवा में 1498.80, गोपालपुर में 4057.20, भेंडरी में 2440.40, चांदो में 5668.00, जमड़ी में 12611.20, जिगड़ी में 1034.80, जोकापाठ में 331.20, डूमरपान में 3658.40, डिण्डो में 2577.20, डीपाडीह में 1030.80, डोंगरो में 2673.60, गांजर में 2298.40, त्रिकुण्डा में 7641.20, बगरा में 6238.40, तातापानी में 3772.40, धंधापुर में 4932.80, डौरा में 9400.00, पस्ता में 2386.40, बडकागांव में 6187.60, बरतीकला में 10268.80, बरदर में 4295.20, आरा में 1320.00, बरियों में 4618.80, बलंगी में 3637.60, बलरामपुर में 6214.40, बसंतपुर में 6452.80, भुलसीकला में 482.40, भंवरमाल में 2163.20, रामानुजगंज में 1396.80, महाराजगंज में 7441.60, महावीरगंज में 3415.60, विजयनगर में 7760.00, रघुनाथनगर में 4300.00, रनहत में 5420.40, राजपुर में 13916.00, दोलंगी में 5405.60, रामचन्द्रपुर में 5248.00, रामनगर में 11082.00, वाड्रफनगर में 5560.80, स्याही में 4719.20, विरेन्द्रनगर में 8926.40, सरना में 6132.40, सेवारी में 4517.60 एवं सामरी में 28.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1697 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, वितरित की गई दवाईजनसामान्य को योजनाओं की दी गई जानकारी, लाभ हेतु लोगों को किया गया प्रेरितजनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित 42 हितग्राहियों ने साझा किया उपलब्धि व अनुभवबलरामपुर : केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जिले में निरंतर जारी है। 16 दिसंबर को जिले के तीन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आरागाही, रजखेता व शंकरगढ़ से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई थी। यह यात्रा अब तक 21 ग्राम पंचायतों का सफर पूरा कर चुकी है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। संकल्प यात्रा रथ के ग्राम पंचायतों में आगमन पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में लोगों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में महिला सशक्तिकरण समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्हें महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी भी दिया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय में गठित महिला कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के सदस्य श्रीमती पदमा ओझा द्वारा छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में आये वक्ताओं द्वारा छात्राओं को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देश के विकास में देने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान समिति द्वारा बताया गया कि महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन को किस प्रकार रोका जाये इसकी भी जानकारी दी गई। समिति के सदस्य श्रीमती कंचनलता कुशवाहा द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कानूनी रूप से उत्पीड़न के खिलाफ अपना अधिकार को प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सिंह, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. तोयज शुक्ला, लैंगिक उत्पीडन समिति के सदस्य श्रीमती पदमा ओझा (सामाजिक कार्यकर्ता) श्रीमती कचनलता कुशवाहा (सिविल कोर्ट एडवोकेट वाड्रफनगर) एवं महिला समिति के सदस्य सुश्री कंचन गुप्ता, सुश्री सुभागिनी सातपूते, श्रीमती मधु गुप्ता, सुश्री निकिता वैद्य, सुश्री रेणुका दिवान,श्रीमती हुलसी बाई एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला सशक्तिकरण के संयोजक श्री पंकज कुमार द्वारा आयोजित किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सभी जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगीनिर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक लेंगे सुशासन स्थापित करने का संकल्पगांवों और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियानबलरामपुर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में राज्य के सभी जिलों एवं ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी। राज्य शासन द्वारा सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पूर्व ग्राम पंचायतों में पहले से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने राज्य के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मागदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को सुशासन दिवस की तैयारी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश किया है।गौरतलब है कि सुशासन दिवस 25 दिसम्बर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा। साथ ही जिले के सभी गांवों और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
115 बोरी अवैध धान सहित वाहन जब्तबलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित26 जनवरी 2024 तक जिले के प्रत्येक ग्रामों में पहुंचेगी यात्राबलरामपुर : केन्द्र सरकार की प्रमुख एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव के अंतिम छोर तक जागरूकता लाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 16 दिसम्बर 2023 को सायं 4 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का धरातल पर वंचित लोगों तक समयानुसार पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर विभिन्न नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर भी समिति गठित कर स्वागत तथा उत्सव समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री एक्का ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी 468 ग्राम पंचायतों में निर्धारित रूट अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ पात्र एवं लक्षित लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी, जिसमें भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
रजखेता, आरागाही तथा शंकरगढ़ से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ
जागरूकता वैन के माध्यम से होगा योजनाओं का प्रचार प्रसारप्रधानमंत्री के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के साथ जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत आरागाही तथा शंकरगढ़ से संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त तीनों स्थलों पर प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके उपरांत तय रूट के आधार पर निर्धारित ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा के माध्यम से विभागीय गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से सतत कृषि गतिविधियों पर सत्र आयोजन, ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक कृषि आदि विषय से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके लिए बलरामपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु 3 वैन आबंटित की गई है, जिसके माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और प्रचार-प्रसार करते हुए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव को साझा किया जाएगा।
विभागीय स्टॉल-कैम्प के माध्यम से दिया जाएगा योजनाओं का लाभग्राम पंचायतों में होगी स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाविकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लक्षित तथा वंचित लोगों तक योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने के लिए विभागवार शिविर लगाकर पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर टी.बी. परीक्षण, एन.सी.डी. सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच का भी लाभ दिया जावेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर द्वारा जमीनी स्तर पर टीम गठित कर अवैध धान को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध धान कृत्य पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसमे शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। इसके तहत बलरामपुर विकासखण्ड के तातापानी धान खरीदी केंद्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुर, रजबंधा, तातापानी के कुछ कृषकों द्वारा अवैध धान खपाए जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष की गई थी।ऊक्त शिकायत पर कलेक्टर द्वारा जांच हेतु एसडीएम बलरामपुर को निर्देशित किया गया। एसडीएम बलरामपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कृषक मोहम्मद बक्श, कली मणि, दीनानाथ इत्यादि कृषकों के घर भंडारित धान की जांच की गई। जांच पश्चात् एसडीएम द्वारा यह पुष्टि की गई कि उक्त किसानों द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध धान का भंडार नहीं किया गया है तथा जांच में शिकायत निराधार पाया गया।Facebook