-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत सारंगपुर को विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत सारंगपुर का संचालन नवीन संचालन एजेंसी को प्रदान किया जाना है। इसके लिए इच्छुक संस्था/स्व-सहायता समूह संचालन करना चाहते हैं वे कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर में निर्धारित प्रारूप में 12 जून 2025 तक कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 2
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनाधिकृत रूप से अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर रखें सतत निगरानी
जनहित में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण :कलेक्टर श्री कटाराबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रकरण, अतिक्रमण, जन शिकायत एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कटारा ने अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झोला छाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का गलत इलाज करने, एस्पायरी दवाईयां देने, बिना जांच के गंभीर बीमारियों की गलत दवा लिखने जैसे मामलों से न केवल मरीजों की जान को खतरा हो रहा है कई बार मामूली बीमारी भी गंभीर रूप ले लेती है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बिना मान्यता प्राप्त डिग्री और रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा व्यवसाय नहीं करने दिया जाए। जो लोग खुद को डॉक्टर बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और अवैध क्लीनिक संचालन पर सख्ती बरतते हुए तत्काल सील किए जाएं। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत स्तर पर विशेष जांच अभियान चलाते हुए झोला छाप डॉक्टरों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।खरीफ सीजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने खाद और बीज के भंडारण व वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे वे बिना किसी असुविधा के समय पर बुआई कर सकें। इस दौरान उन्होंने अद्यतन स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गोदामों में खाद और बीज का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान उर्वरकों की मांग बढ़ जाती है, इसके लिए सतत् निगरानी रखें ऐसे में कहीं भी अवैध भंडारण, अमानक सामग्री के विक्रय की शिकायत आती है तो तुरंत नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने खाद और बीज की बिक्री करने वाले अनधिकृत विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था बिना वैध लाइसेंस के खाद या बीज का विक्रय कर रही है, तो तुरंत उसका स्टॉक जब्त किया जाए और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने जिले में अवैध अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन करते हुए तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से आम नागरिकों को असुविधा होती है। अतिक्रमण से कुछ प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए विशेष रूप से उन्होंने शहरी क्षेत्रों और प्रमुख बाजार क्षेत्रों, सड़कों के आसपास किए गए अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के अद्यतन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समय-सीमा के भीतर गुणवतापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में मोर गांव मोर पानी महाअभियान अंतर्गत जिले में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम स्तर पर जल स्रोतों का संरक्षण, संवर्धन और पुनर्जीवित करना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से स्थायी रूप से निजात पाया जा सके।
मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर प्रशिक्षण में क्लस्टर कोचली अंतर्गत 17 ग्राम पंचायत से 90 जनप्रतिनिधि, कर्मचारी शामिल हुए। इसी प्रकार वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्रेम नगर कलस्टर लाइवलीहुड ट्रेनिंग सेंटर रूपपुर प्रशिक्षण में 22 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार तकनीकी सहायक सहित अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण भूमि क्षरण, जलस्तर में लगातार गिरावट से बचाव हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वाटर शेड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नालों, जलाशयों, तालाबों में वर्षा के जल को संचित कर भू-जल स्तर को किस तरिके से बढ़ाया जा सकता है के बारे में बताया गया साथ ही जल प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया कि जल संरक्षण एवं जल की महत्वता को समझाया गया। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने जल स्त्रोतों की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्प भी लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सामान्य सभा की बैठक 09 जून 2025 दिन सोमवार को दोपहर 02ः30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, मनरेगा की लंबित मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों के प्रगति, विद्युत समस्याओं पर चर्चा, वन अधिकार पट्टा वितरण, नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 09 जून 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। आयोजित प्लेसमेंट कैंप में स्वतंत्र माइक्रोफिन, री-इंडिया स्किल्स रिलेटेड ऑफ एजुकेशन(मित्रा गु्रप ऑफ कम्पनी) एवं एस.बी.आई. लाईफ इन्सोरेन्स सीओ. लिमिटेड कंपनी उपस्थित होंगे।
प्लेसमेंट कैंप में फिल्ड ऑफिसर के 20, कलेक्शन ऑफिसर के 10, सुपरवाइजर के 20, सर्वेयर के 200, लाईफ मित्र के 63, पी.ओ.एस.पी. के 33 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झाड़-फूक से बनाए दूरी सर्पदंश पर एंटी स्नेक वेनम है जरूरी
जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां उपलब्धबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया है कि मानसून में मौसमी बीमारियों में वृद्धि के साथ ही सर्पदंश की मामले सामने आते है। जिसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि इस मौसम में आवासीय क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में सांप दिखाई देने लगते हैं। जिस कारण सर्पदंश के प्रकरण में वृद्धि होती है जिससे बचाव हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां तथा पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की स्थिति बनने पर मरीज झाड़ फूक के चक्कर में समय न गवायें, सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच चिकित्सको से उचित उपचार करवायें। उन्होंने बताया कि किसी को सांप काटता है तो उस स्थिति में मरीज को न डरायें मरीज के डरने से बीपी बढ़ेगा जिससे सांप का जहर तेजी से फैलने की संभावना बढ़ जाती है। तथा सर्प के काटे हुए स्थान पर किसी भी चीज से न बांधे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच इलाज कराएं।
डॉ. सिंह ने बताया कि सावधानियां बरतने से सर्पदंश से बचा जा सकता है। इसके लिए जमीन में न सोए, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। पलंग या चारपाई को दीवाल से न सटाए न ही पलंग से कोई सामान सटा कर रखें, शयन कक्ष में छोटे जीव जन्तु जैसे खरगोश, मुर्गियां आदि न रखें। रात्रि में घर से अन्यत्र जगह जाने पर रोशनी का इस्तेमाल करें, खेत बाड़ी में काम करते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जिला अस्पताल बलरामपुर में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया साथ ही सेवन नही करने का संकल्प लिया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसन्त कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तम्बाकू सेवन की समाजिक, आर्थिक, एवं स्वास्थ्यगत दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरुकता बढाने के उद्द्देश्य से स्वास्थ्य केन्द्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। डॉ. सिंह ने बताया कि इस वर्ष का थीम ‘‘अपील का पर्दाफाश तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को बेनकाब करना रखा गया है, जो भ्रामक विज्ञापनों को उजागर करने पर केन्द्रित है। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा), 2003 के तहत तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. सिंह ने अपील करते हुए कहा कि युवाओं और समाज के सभी वर्ग तम्बाकू निषेध अभियान में सम्मिलित होकर स्वस्थ और तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।
जिले के नोडल अधिकारी डॉ सुबोध सिंह ने कहा कि जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं संयुक्त टीम द्वारा तम्बाकू के रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी जा रही है कि तम्बाकू युक्त पदार्थ न बेचे व समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में सहयोग करें। जिला अस्पताल में पदस्थ दंत चिकित्सक डॉ. खुशबू सिंह ने बताया कि देश में हर साल एक लाख से ज्यादा लोग मुंह के कैंसर से ग्रसित होते है। पुरुषों में यह दूसरा सबसे आम कैंसर है, तम्बाकू सेवन करने से व्यक्ति के ओरल कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है इसके लिए तम्बाकू, धुम्रपान छोड़ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विश्व सायकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के शंकरगढ़ में खेलो इंडिया लघु सेंटर के खिलाड़ियों ने फिट इंडिया के तहत सायकिल रैली निकाली। इस कार्यक्रम में सेंटर से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को सशक्त करना रहा है। रैली की शुरुआत उत्साह और ऊर्जा से सुबह करीब 07 बजे शंकरगढ़ के खेलो इंडिया लघु सेंटर परिसर से रैली की शुरुआत हुई। प्रतिभागियों ने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य, अनुशासन, और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित किया कि सायकिल केवल एक परिवहन का माध्यम नहीं है बल्कि यह शारीरिक व्यायाम का भी एक बेहतरीन तरीका है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियाँ, मधुमेह, मोटापा जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री मार्कुस कुजूर ने कहा कि फिट इंडिया केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह जीवनशैली में बदलाव लाने का एक राष्ट्रीय प्रयास है। तकनीकी दुनिया में आज की पीढ़ी को फिटनेस के प्रति प्रेरित कर शारीरिक रूप से सक्रिय बनाना आवश्यक है। जिससे बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा। रोजाना लगभग 30 मिनट साइकिल चलाने से मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग और तनाव जैसी समस्याओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। साइकिल रैली के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत चांदी में निवासरत श्री शंकर प्रसाद गुप्ता तथा उसकी परित्यक्ता पुत्री ललिता गुप्ता के संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ’ग्राम चांदी में तीन पीढ़ी से रह रहे परिवार को नहीं मिला पक्का आवास’ के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री निजाम ने जानकारी दी है कि खबर को संज्ञान में लेते हुए जांच में पाया गया कि श्री शंकर प्रसाद गुप्ता का कच्चे का काफी बड़ी मकान है तथा वर्तमान में उन्हें रहने की किसी प्रकार की समस्या नहीं है, उनके घर में खुद का ट्रैक्टर भी है तथा पुत्री ललिता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं। इस परिवार का प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में नाम नहीं होने के कारण आवास का लाभ नहीं दिया गया है। वर्तमान में आवास प्लस 2.0 सर्वे में इनका नाम सर्वे में लिया गया है, जिसकी स्वीकृति नियत समय पर जारी की जाएगी और आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा तथा घर निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों से हितग्राही को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। जिससे निकट भविष्य में निश्चित रूप से श्री शंकर एवं उनके परिवार को एक पक्का आवास मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्वाचन सदन में बातचीत की। यह बातचीत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ आयोजित की जा रही बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है। ये बातचीत लंबे समय से महसूस की जा रही एक आवश्यकता को पूरा करती हैं, जिनमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सीधे आयोग के साथ अपने सुझाव और चिंता साझा कर सकते हैं। यह पहल आयोग की उस व्यापक दृष्टि के अनुरूप है जिसमें सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जाना शामिल है। अब तक कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा 40 जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 800 तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं। इन बैठकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजनों की समस्याओं का समाधान है सरकार की प्राथमिकता-कृषि मंत्री श्री नेताम
समाधान शिविर बना जनकल्याण का मंच, ग्रामीणों को मिला आवास
हितग्राही मूलक सामग्री का किया गया वितरणबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम रामचंद्रपुर विकासखंड अन्तर्गत समाधान शिविर दोलंगी पहुंचे। शिविर में ग्राम दोलंगी, बरवाही, सिलाजु, उचरूवा, चेरवाडीह, औरंगा, रेवतीपुर, आबादी तथा बिसुनपुर के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ लेने प्रेरित किया गया। शिविर में कृषि मंत्री द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई के साथ ही पोषण सामग्री का वितरण किया गया तथा 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग के बीच आकर आप की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है कि उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। मंत्री श्री रामविचार नेताम ने इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन के प्रयासों से अब सभी के पास पक्का आवास है और जो अभी भी आवास से वंचित है उनका सर्वे जारी है, वे सर्वे में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि जितने भी आवास स्वीकृत हैं, उन्हें प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है और जैसे-जैसे पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं किस्त की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कलस्टर अंतर्गत 939 लोगों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है, 474 हितग्राहियों को दूसरी और 181 हितग्राहियों का आवास पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से आवेदनों का समाधान करते हुए ग्रामीण जनों के लिए बेहतरी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों के उन्नयन पर जोर देते हुए किसानों को कृषि और उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक फसल उपज लेने, ड्रिप पद्धति से सिंचाई करने एवं रासायनिक खाद का उपयोग न करते हुए जैविक खेती पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलस्टर अंतर्गत सभी जनों का आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड एवं किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभान्वित करने निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सुशासन तिहार के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
मंत्री ने स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी स्थिति का लिया जायजा
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुँच तथा लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त हुए आवेदनों एवं उसके निराकरण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को लाभ देने योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए।
हितग्राही मूलक सामग्री का किया वितरण
मंत्री श्री नेताम के द्वारा शिविर स्थल पर 172 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 7 किसानों को राष्ट्रीय बागबानी मिशन योजनांतर्गत भिंडी बीज का वितरण, 6 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण, 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी, आयुष्मान कार्ड, स्व सहायता को चेक का वितरण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देवेंद्र प्रधान सहित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनोज पैकरा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : वनमंडलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी के द्वारा वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने वन वाटिका रामानुजगंज, कन्हर बैरियर तथा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वन परिक्षेत्र रामानुजगंज भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने वन वाटिका नर्सरी रामानुजगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने वन वाटिका में सुधार कार्य, पौधों की ग्रेडिंग एवं शिफ्टिंग, ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस में मरम्मत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन का निराकरण करते हुये विश्वास महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी मांग अनुसार वन वाटिका में बोटिंग, कैंटीन संचालन, गेट पास के प्रस्ताव पारित करते हुए उनकी मांगों का निराकरण किया गया। उक्त संबंध में कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वनमंडलाधिकारी श्री वाजपेयी ने अन्तर्राज्यीय कन्हर बेरियर(झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमा) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वनोपज जांच नाका के कर्मचारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पंजी का भी अवलोकन किया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वनोपज से संबंधित वाहनों का सघन जांच किया जावे, ताकि अवैध परिवहन न हो सके यदि कोई लापरवाही होती है तो कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उसके पश्चात उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं दूरस्थ ग्राम फुलवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत किया एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निराकरण हेतु आश्वस्त किया। वनमंडलाधिकारी ने हाल में हुई हाथी द्वारा जनहानि प्रकरण में मृतिका के परिजन को मुआवजा राशि 06 लाख रूपये चेक के माध्यम से भुगतान किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाये रखने की समझाइश दी तथा कहा कि हाथी आने की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। उसके पश्चात उन्होंने वन्यप्राणी हाथियों की सुरक्षा हेतु समन्वय स्थापित करने विद्युत विभाग/वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान उप वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर संतोष कुमार पाण्डेय एवं वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पस्ता, जनकपुर व कमारी में लगाया गया समाधान शिविर
हितग्राहियों को दिया गया श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है। तीसरे चरण में प्रदेशभर के गांवों और कस्बों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता और तन्मयता के साथ आमजन की बाते सुन रहा है और उनका का समाधान कर रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी आम नागरिकों एवं ग्रामीणों के मांग, शिकायत एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार अंतर्गत आज 08 मई को विकासखण्ड राजपुर के कलस्टर जिगडी, वाड्रफनगर के जनकपुर एवं विकासखण्ड बलरामपुर के पस्ता में समाधान शिविर आयोजन किया गया।
विकासखण्ड राजपुर के कलस्टर ग्राम हाई स्कूल मैदान जिगड़ी में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा शामिल हुईं। शिविर में ग्राम परती, उलिया, उफिया, लदकुड़, महंगई, जिगड़ी, अलखड़ीहा एवं कौड़ू के ग्राम वासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनता के आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी और उनके आवेदनों के आधार पर उनके समस्याओं का निपटारा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता को अवगत कराया कि शेष मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही समाधान शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों के शीघ्र निराकरण को लेकर आश्वस्त किया गया।
पस्ता व जनकपुर में समाधान शिविर का आयोजनसमाधान शिविर की कड़ी में जनकपुर व पस्ता में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉलों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड, किसान किताब, वन अधिकार पत्र, लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड एवं बीज का वितरण किया गया। इसी प्रकार जनकपुर में समाधान शिविर में सुशासन तिहार अंतर्गत किये गए मांग/शिकायत का निराकरण प्रतिवेदन का वाचन विभागवार किया गया। तत्पश्चात हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ सामग्री का वितरण किया गया।
शंकरगढ़ के कमारी में किया गया शिविर का आयोजन
विगत दिवस शंकरगढ़ के कलस्टर कमारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी में आयोजित किया गया। शिविर में बताया गया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 584 मांग एवं 06 शिकायत कुल 590 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसे संबंधित विभाग द्वारा निराकरण पूर्ण कर लिया गया है। शिविर के दौरान 226 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 37 आवेदनो का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष लंबित आवेदनो का निराकरण समय-सीमा के अंदर किया जाएगा। शिविर में हितग्राहियों को बीज, जॉब कार्ड, महिला समूहों को सामुदायिक सूक्ष्म नियोजन के तहत राशि, राशन कार्ड का वितरण किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साक्षरता की ओर पढ़ते-पढ़ाते बढ़ा छात्रों का परिणाम
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हांकित असाक्षरों के कक्षा संचालन हेतु प्रत्येक 10 असाक्षर पर एक स्वयंसेवी शिक्षक का चिन्हांकन किया गया। स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया। चिन्हांकित 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा साक्षरता कक्षा का संचालन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार किया गया और जिले में 23 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया गया। स्वयं सेवी शिक्षकों प्रोत्साहित करने के अन्तर्गत साक्षरता कक्षा संचालित करने वाले बलरामपुर जिले के कक्षा 10वीं के 346 एवं 12वीं के 309 कुल 655 स्वयंसेवी शिक्षक विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा इस वर्ष हुए बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में प्रदान किया गया है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत साक्षरता कक्षा संचालित करने पर दिए गए बोनस अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सफल होने व प्रतिशत बढ़ाने में सहायक हुआ, जिससे बोनस अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांसपोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
बलरामपुर : सुशासन तिहार-2025 आमजनता के लिए ‘खुशियों का तिहार‘ न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का परिचायक बन रहा है, बल्कि इससे आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान से उन्हें बड़ी राहत और संतोष भी मिल रहा है। यह पहल ग्राम स्तर पर सुशासन को मजबूत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। सुशासन तिहार का उद्देश्य मौके पर समस्याओं का समाधान पूर्ण होता परिलक्षित हो रहा है।
सुशासन तिहार के तहत निराकरण शिविर में ग्रामीणों को मौके पर ही लाभ मिल रहा है। इससे आमजन का प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास अधिक मजबूत हुआ है। विकासखंड राजपुर के ग्राम महंगई निवासी श्री रामनाथ ने बताया कि उसने घर में घरेलु उपयोग हेतु विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2012-13 में लगवाया था। कुछ माह पहले कनेक्शन हेतु लगे मीटर में खराबी हो जाने के कारण मीटर रीडिंग नहीं बता रहा था जिसकी वजह से उसे औसत बिल हर माह जारी हो रहा था। सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने बिजली मीटर बदलने का आवेदन समाधान पेटी में डाला था। उनके आवेदन का त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग राजपुर द्वारा संज्ञान में लेकर खराब मीटर के स्थान पर नया मीटर लगा दिया गया। नया मीटर लगने से अब रामनाथ को औसत बिल के स्थान पर वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होगा। जिसे वह सुगमता से बिल भुगतान कर सकेगा।सुशासन तिहार में रामनाथ की समस्या का समाधान होने से उसने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समस्याओं का निराकरण करने मनाया जा रहा सुशासन तिहार
गांव के विकास के लिए सतत् प्रयास कार्य कर रही शासन-प्रशासनरू- विधायक श्रीमती पैकराबलरामपुर : सुशासन तिहार के तीसरे दिवस कुसमी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो के मैदान में आम और पीपल पेड़ के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित होकर अपने-अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य शासन गांव के विकास और प्रगति के लिए सतत् कार्य कर रही हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन अंतर्गत सुशासन तिहार आपके द्वार तक पहुंची जहां आपकी मांग और शिकायत, समस्या संबंधित आवेदन लिए गए। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने अब समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शासन की यही मंशा है कि आपकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। साथ ही समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले यह सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सभी मांगों और समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज ने कहा कि 8 अप्रैल से सुशासन तिहार शुरू हुआ है, जिसमें आवेदन लेकर सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों से कहा कि प्रशासन आपके द्वार तक पहुंच रही है। इसके लिए एक कदम आपको बढ़ाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर स्थल में पहुंच शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी एवं निराकरण के संबंध में जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती पैकरा के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 3 हितग्राहियों को ट्राइसिकल, राजस्व विभाग के द्वारा 01 हितग्राही को किसान किताब और बी-1, 1 हितग्राही को वन अधिकार पत्र पुस्तिका, 1 हितग्राही को फौती नामांतरण और बी-1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 08 हितग्राहियों का जॉब कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राही को व्यय वंदन कार्ड, 1 हितग्राही को बैसाखी, शिक्षा विभाग के द्वारा 7 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र तथा श्रम विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बसंती भगत, उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कोदौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन कर जांच की। कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सक से संस्थागत प्रसव की भी जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत प्रसव संस्था में ही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। तत्पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय डौरा-कोचली का भी आकस्मिक निरीक्षण उन्होंने अधिवक्ता कक्ष, आवक/जावक एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखा पंजी का अवलोकन किया और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में पुराने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरापमपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार ने आम जनमानस की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है। खासकर श्रमिक वर्ग, जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहा है, अब सीधे इन योजनाओं से जुड़ रहा है। सुशासन तिहार की वजह से श्रम कार्ड बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे श्रमिकों में एक नई उम्मीद जगी है।
विकासखंड राजपुर के कलस्टर ग्राम कोदौरा में आयोजित शिविर में कोदौरा के ही श्रमिक श्री नेपाल राम एवं उसके एक साथी ने श्रम कार्ड के लिए आवेदन दिया, तो उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी और आसानी से कार्ड मिल जाएगा। पहले वे जानकारी के अभाव में भटकते रहते थे, लेकिन ग्राम पंचायत से मिली सूचना और त्वरित कार्रवाई ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया। श्री नेपाल कहते हैं कि श्रम कार्ड हमारे जैसे लोगों के लिए बड़ा सहारा है। अब हमें योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। पहले सिर्फ सुनते थे, अब वास्तव में महसूस कर रहे हैं कि सरकार हमारे लिए है। श्री नेपाल राम ने तत्काल श्रम कार्ड बनने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए श्रम कार्ड का होना जरूरी है। श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख रुपए, आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपए की बीमा राशि, पीएम आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं में प्राथमिकता, पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत सेवानिवृत्ति के बाद 3,000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति और स्वास्थ्य योजनाओं सहित अन्य लाभ मिलते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिले के आम नागरिकों ने जनदर्शन में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्र स्वयं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री कटारा ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र और संतोषजनक निराकरण किया जाए। उन्होंने वृद्धजन, महिलाएं, दिव्यांगजनों के आवेदनों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समस्या का उचित समाधान करने को कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, जनसमस्याओं एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाए प्रगतिः- कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार, राजस्व प्रकरण एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शिकायतों, समस्याओं, तथा मांगों का प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रत्येक स्तर पर पोर्टल पर अपलोड की जाए। इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि आवेदकों को भी समय पर फीडबैक प्राप्त होगा। कलेक्टर श्री कटारा ने निर्देश दिए कि सुशासन तिहार के दौरान आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारी योजनाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी विभागों को सुशासन तिहार अंतर्गत लंबित मामलों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों, निर्माणाधीन, प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर आवास मित्रों के माध्यम से आवास निर्माण में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि कि योजना का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचे इसके लिए फील्ड स्तर पर टीम सक्रिय रहें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिन आवासों के निर्माण में समस्या आ रही है वहां अधिकारी पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए नियमित निगरानी करें और प्रगति लाएं।
कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का निजी कब्जा नहीं होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने विकासखंडवार अतिक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि पर चिन्हांकन कर उसका रिकॉर्ड अपडेट किया जाए, जिससे पुनः कब्जा न हो सके।
कलेक्टर श्री कटारा ने पीजी पोर्टल, जन शिकायत, जनदर्शन, और अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा केंद्रों द्वारा दी जा रही नागरिक सेवाओं और राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाएं आम नागरिकों को समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने सीमांकन, वन अधिकार पट्टा, आरबीसी 6-4 प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल सहित अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
जानकारी मिलने पर 1098 पर करें सूचित
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देषन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में बाल विवाह के रोकथाम हेतु कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में विगत तीन दिवसों में 02 बाल विवाह रोके गए। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम खजुरीपारा, पुलिस चौकी गणेश मोड़ क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को बाल विवाह न करने की समझाइश दी गई थी। परंतु इसके बावजूद 03 मई 2025 को पुनः बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि बालक के पिता श्री प्रदीप रवि द्वारा ग्राम सिधमा, पुलिस चौकी बरियों में बाल विवाह हेतु बारात रवाना की जा चुकी थी।
यह कृत्य न केवल बाल विवाह को प्रोत्साहित करना है, बल्कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 11 का स्पष्ट उल्लंघन भी है। चूंकि पहले ही समझाइश दी जा चुकी थी, इसके बावजूद कानून का उल्लंघन किया गया। इस आधार पर बाल विवाह में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के ही ग्राम पिपरौल में भी बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ग्राम पिपरौल में पहुंचकर बालिका के माता-पिता को बाल विवाह नहीं करने की समझाईश दी गई तथा उपस्थित लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम की जानकारी भी दी गई। जिस पर बालिका के माता-पिता बालिका के बालिक होने के पश्चात विवाह करने के लिए राजी हुए। महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने बताया है कि इस बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कोई व्यक्ति बाल-विवाह करवाता है या इसको बढ़ावा देता है और या फिर बाल विवाह करवाने में सहायता करता है, तो उसे दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि उनके आस-पास किसी नाबालिग का विवाह करवाया जा रहा है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें। ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी सहित गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अपने विचारों में विषय की गंभीरता, समसामयिकता एवं लोकतंत्र में इसके प्रभावों को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया, जिसे जांच समिति एवं उपस्थित अतिथियों ने अत्यंत सराहनीय बताया। निबंध प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें हेमा गुप्ता, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने प्रथम, दीपक सोनी, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने द्वितीय तथा राहुल गोलदार, एमए (हिन्दी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय न केवल समसामयिक है, बल्कि युवाओं को राजनीतिक चेतना से जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का अग्रदूत बताया। श्री दीक्षित ने विचार गोष्ठी के परिपेक्ष्य में कहा कि छात्र-छात्राएं केवल परीक्षाओं तक सीमित न रहें, बल्कि नीति निर्माण की दिशा में भी सक्रिय चिंतन करें। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने कहा कि चुनाव प्रणाली में सुधार समय की मांग है और एक राष्ट्र, एक चुनाव से आमजन का विश्वास लोकतंत्र में और दृढ़ होगा। उन्होंने इसे प्रशासनिक सुगमता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। श्री सोनी ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की महत्ता समझाते हुए कहा कि विचारशीलता और जानकारी से ही एक सक्षम नागरिक का निर्माण होता है। प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि विचारों और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का मंच भी है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की बौद्धिक गतिविधियों को और भी विस्तार देने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी सहित गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अपने विचारों में विषय की गंभीरता, समसामयिकता एवं लोकतंत्र में इसके प्रभावों को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया, जिसे जांच समिति एवं उपस्थित अतिथियों ने अत्यंत सराहनीय बताया। निबंध प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें हेमा गुप्ता, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने प्रथम, दीपक सोनी, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने द्वितीय तथा राहुल गोलदार, एमए (हिन्दी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय न केवल समसामयिक है, बल्कि युवाओं को राजनीतिक चेतना से जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का अग्रदूत बताया। श्री दीक्षित ने विचार गोष्ठी के परिपेक्ष्य में कहा कि छात्र-छात्राएं केवल परीक्षाओं तक सीमित न रहें, बल्कि नीति निर्माण की दिशा में भी सक्रिय चिंतन करें। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने कहा कि चुनाव प्रणाली में सुधार समय की मांग है और एक राष्ट्र, एक चुनाव से आमजन का विश्वास लोकतंत्र में और दृढ़ होगा। उन्होंने इसे प्रशासनिक सुगमता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। श्री सोनी ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की महत्ता समझाते हुए कहा कि विचारशीलता और जानकारी से ही एक सक्षम नागरिक का निर्माण होता है। प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि विचारों और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का मंच भी है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की बौद्धिक गतिविधियों को और भी विस्तार देने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों की जिम्मेदारी
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश भर में 08 मई 2025 को पीईटी एवं पीपीएचटी 2025 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत पीईटी की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2ः00 बजे से 05ः15 तक पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित कि गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगी।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री रवि कुमार भोजवानी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नन्द कुमार देवांगन मोबाईल नम्बर 99779-20198 को केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री महिपाल कुजूर मोबाईल नम्बर 80855-81140 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें सहायक संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो मोबाईल नम्बर 75873-42046 को दल प्रभारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया मोबाईल नम्बर 83197-78709 एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती आशा रानी टोप्पो मोबाईल नम्बर 98261-32327 को सदस्य नियुक्त किया गया है।