- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अतिरिक्त महानिदेशक, विदेश व्यापार और विकास आयुक्त, मिहान सेज, डीजीएफटी क्षेत्रीय प्राधिकरण, नागपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्यात बंधु स्कीम अंतर्गत निर्यात आउटरीच कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष, बलरामपुर में संपन्न हुआ, जिसमें डीजीएफटी, नागपुर के विशेषज्ञों की एक टीम आईईसी प्राप्त करने के तरीके पर तथा निर्यात वित्त विकल्पों पर एमएसएमई विभाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र/एसबीआई द्वारा डीजीएफटी योजनाओं, कस्टम प्रक्रिया और निर्यात आउटरीच कार्यक्रम का फोकस ई-कामर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए डाक निर्यात केन्द्र खोलने की जानकारी दिया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में धान खरीदी की नगद एवं लिंकिग में धान खरीदी की समयावधि 31 जनवरी से बढ़ाते हुए अब 4 फरवरी तक कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य के किसानों से धान की नगद व लिंकिग में खरीदी की समयवधि 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक निर्धारित थी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चौपाल लगाकर हितग्राहियों से की चर्चाबलरामपुर : जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत नवाडीह में आवास चौपाल लगाकर लंबित आवासों को पूर्ण कराने के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त के संबंध में जानकारी ली और लंबित आवासों को शीघ्र ही पूर्ण करने की समझाइश दी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की दी शुभकामनाएंबलरामपुर : जिला कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर श्री श्री एस. एस. पैकरा (राज्य प्रशासनिक सेवा) 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री पैकरा को कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर अपर कलेक्टर श्री पैकरा को स्मृति चिन्ह तथा शाल-श्रीफल उपहार स्वरूप भेंट कर स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री पैकरा अपनी दक्षता, कार्यकुशलता व अनुशासन के लिए सदैव याद किए जाएंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों के लिए किया गया चिन्हांकितबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में 30 जनवरी को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सौजन्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विकासखण्डों से 212 दिव्यांग शामिल हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा जारी की गई राशि का उपयोग करते हुए समय पर कार्य पूर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही सामग्री तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की तथा निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत, प्रारंभ, अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आदित्य प्रताप ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। बैठक में जल जीवन स्वच्छता मिशन के सदस्य उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी है कि ग्राम तातापानी से एक बालक मिला है। जो लगभग 14-15 वर्ष का है तथा अपना नाम सुनील कुमार पिता का नाम रामकिशुन बता रहा है, परन्तु अपने घर का पता ठीक से नहीं बता पा रहा है। वर्तमान में इस बालक को बाल गृह बलरामपुर में रखा गया हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील व अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिले के विभिन्न जगहों पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है, कि विदेश व्यापार के अतिरिक्त महानिदेशक नागपुर द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में 02 फरवरी 2024 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के अध्यक्षता में निर्यात विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में विनिर्माण एवं सेवा उद्योगों को निर्यात के सबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 64 परिवारों को 25 करोड़ 06 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार मृतक शीलाजीत आत्मज रामजीत ग्राम सिविलदाग तालाब में डुबने से इसी प्रकार मृतक सुनिता आत्मज ओमप्रकाश सिंह ग्राम महराजगंज, मृतक रामचलितर आत्मज स्व. राजकुमार ग्राम कोल्हुआ, मृतक मजरू आत्मज चन्द्रा कंवर ग्राम पतराटोली, मृतक शिवचरण भुईहर आत्मज चईता ग्राम हंसपुर, मृतक सुशिला टेकाम पति रामसाय ग्राम कुन्दीला, मृतक श्यामदेव आत्मज छाब्बु राम ग्राम तालकेश्वरपुर, मृतक अनिल कुमार यादव आत्मज शिवकुमार यादव ग्राम त्रिकुण्डा, मृतक बसमतिया उर्फ बुधनी पति स्व. केश्वर ग्राम विजयनगर, मृतक रामरतन आत्मज अमृत ग्राम महुली,मृतक रामभरोस आत्मज लालमन चेरवा ग्राम कर्री चलगली, मृतक अमीन साय आत्मज जतरू ग्राम मदगुरी, मृतक मनसु आत्मज खरटु ग्राम कुसमी, मृतक खसरी पति स्व. लेदे ग्राम रामनगर, मृतक अमलेश यादव आत्मज रामनारायण ग्राम महकेपी, मृतक ममता पति सुमन्त राम ग्राम अलखडीहा, मृतक रतन आत्मज अघनू ग्राम सामरी कुअंा में डुबने से इसी प्रकार मृतक आयुष नगेशिया आत्मज अमरेश नगेशिया ग्राम बसकेपी व मृतक बसंती बिरिजिया पति भोगता राम ग्राम टाटीझरिया, मृतक कमला बाई पति राजकुमार ग्राम भरतपुर की मृत्यु आग में जल जाने से इसी प्रकार मृतक धनसो पति मुन्नाराम ग्राम नवापारा, मृतक जग्गा बखला आत्मज मडवार ग्राम खैराडीहज, मृतक सूरज आत्मज मोहरलाल ग्राम बदौली, मृतक श्यामलाल आत्मज हीरालाल पण्डो ग्राम बलंगी, मृतक महेन्द्र कोरवा आत्मज रामनाथ कोरवा ग्राम बसंतपुर, मृतक शीला देवी पति विरेन्द्र कुमार ग्राम ओरंगा,मृतक अमृता आत्मज रामप्रताप ग्राम कोगवार, मृतक सविता आत्मज रामसाय ग्राम आसनपानी, बासो नगेशिया पति चिखरू नगेशिया ग्राम जवाहरनगर, मृतक रामकुमार आत्मज जगदेव बरगाह ग्राम पण्डरी, मृतक पुष्पा आत्मज धनुकधारी ग्राम पुरानडीह, मृतक बिन्देश्वर आत्मज राजकुमार ग्राम मुरकौल, मृतक कुमारी लक्ष्मी देवी आत्मज जवाहीर ग्राम चंवरसरई, मृतक करिश्मा पति स्व. अमरसाय ग्राम जगीमा, मृतक सुसन्ती नगेशिया पति बुद्धदेव ग्राम जिगनिया, मृतक किस्मत बरगाह आत्मज स्व. मिलक ग्राम प्रेमनगर, मृतक प्रभा आत्मज सोमरा ग्राम धनेशपुर, मृतक कहरूराम तिर्की आत्मज मुटरू तिर्की ग्राम मदगुरी, मृतक ईनेश आत्मज सेवा राम ग्राम खजुरी, मृतक अंकुश यादव आत्मज मोतीलाल यादव ग्राम चटनियां, मृतक बनारसी आत्मज स्व. बिफना ग्राम भैरोंपुर, मृतक मधुर कुम्हरिया आत्मज स्व. बिफना ग्राम भैरोपुर, मृतक फूलमईत नगेशिया पति सहदेव ग्राम डुमरखोली सांप काटने से इसी प्रकार मृतक कृष्णा आत्मज देवधारी ग्राम गोपीनगर, मृतक मुकेश लोहार आत्मज धर्मजीत गजाधरपुर,मृतक निरज पल्हे आत्मज विदेश्वर पल्हे ग्राम शंकरपुर डबरी में डुबने से इसी प्रकार मृतक पनमेश्वरी पति भगती प्रसाद ग्राम सवनी, मृतक रिंका आत्मज दयाशंकर ग्राम कुशफर, मृतक जगदीश मरकाम आत्मज स्व. रामवृक्ष ग्राम पिपरौल, मृतक सम्पत बिरिजिया आत्मज बसीर ग्राम इमरखोली, मृतक प्रदीप बड़ा आत्मज धरमसाय बड़ा ग्राम बासेन, मृतक लक्ष्मण रेखावन आत्मज दिपन ग्राम बरवाही, मृतक जय सिंह पिता फागू ग्राम महादेवपुर बांध में डुबने से इसी प्रकार मृतक सुखनी पति स्व. बसिया ग्राम बरियों, मृतक बिफनी नगेशिया पति लखन ग्राम चान्दो, मृतक कुमार साय आत्मज अमरसाय ग्राम जरहाडीह नाला में डुबने से इसी प्रकार उचित नाग आत्मज गंदूर नाग ग्राम भुलसीकला, मृतक हीरालाल सिंह आत्मज उमाकांत ग्राम त्रिपुरी,मृतक उमेश राम आत्मज फूलेश्वर ग्राम मदगुरी आकाशीय बिजली से इसी प्रकार महरू राम आत्मज बुटना राम ग्राम सेमरा, मृतक राजकुमार आत्मज सुखउ ग्राम मकरो मधुमक्खी के काटने से इसी प्रकार मृतक स्पर्श राजवाडे आत्मज ललीत ग्राम गजाधरपुर दिवाल गिरने से इसी प्रकार मृतक बलसाय आत्मज सुखू ग्राम लडुवा, मृतक विवेक कुमार आत्मज दिलीप राम ग्राम जाबर, मृतक गणेश नगेशिया आत्मज स्व. दोमा ग्राम अमटाटी नदी में डुबने से मृत्यु हुई थी। अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा ने आरबीसी 6-4 के तहत उनके निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पिपरौल में स्थित नालंदा एग्रो राईस मिल के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने निर्देशन में राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी के द्वारा ग्राम पिपरौल स्थित नालंदा एग्रो मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिलिंग हेतु उठाये गए धान का मिलान किया गया। भौतिक सत्यापन में 5827 बोरी धान कम पाया गया, जो प्रथम दृष्टया में मिल संचालन में अनियमितता को प्रकट करता है। जिसके तहत् राजस्व टीम द्वारा नालंदा एग्रो राईस मिल को सील करते हुए अग्रिम आदेश तक मिल में किसी भी प्रकार का कार्य संपादन प्रतिबंधित किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में 31 जनवरी 2024 को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11.00 से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाही का विवरण, जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा, पीएम जनमन अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति, विभिन्न निविदाओं के निराकरण पर चर्चा, जेजेएमए सपोर्ट मद अंतर्गत कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति एवं भुगतान पर चर्चा,सर्वे एवं डीपीआर कार्यों के लंबित देयकों के भुगतान, अस्वीकृत समूह जल प्रदाय योजना के स्थान पर सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन, आर.सी.सी स्टेजिंग एवं एच.डी.पी.ई सलीम टैंक उच्च स्तरीय जलागार, जल जीवन मिशन अंतर्गत व्यय राशि का अनुमोदन, अनुबंध की समयावृद्धि पर चर्चा तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 08 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदनबलरामपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर में विभिन्न व्यवसायों/विषयों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में विभिन्न विषयों हेतु अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर में स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 08 फरवरी 2024 तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर में स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 02 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 02 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साईंस/इंजीनियरिंग ड्राइंग के 04 पद, मैकेनिकल डीजल के 01 पद, फीटर के 01 पद तथा वेलडर के 01 पद रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय कन्या विद्यालय में किया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारणकलेक्टर व स्थानीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल, छात्र-छात्राओं का किया उत्साहवर्धनबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया, जिसका सीधा प्रसारण पूरे भारतवर्ष में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के हर सवाल जैसे-बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, टाइम मैनेजमेंट कैसे हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए? का जवाब बेहद सरल अंदाज में दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वे कैसे इतने सकारात्मक रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं विद्यार्थियों में तत्संबधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद कर उन्हें परीक्षा को तनावमुक्त एवं उत्साह के साथ दिलाने के टिप्स दिए। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के ऑडिटोरियम में आयोजित परीक्षा पे चर्चा के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्य निर्वाचन आयुक्त के प्रसारित संदेश का किया गया श्रवणकार्यक्रम का उद्देश्य नये मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराना है:-कलेक्टरनिर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानितबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री लोकेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप उक्त कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री राजीव कुमार के नवीन मतदाताओं के नाम संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी व नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी व कैम्पस एम्बेसडर का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहकलेक्टर, एसपी एवं सीईओ ने दिखाई हरी झंडीबलरामपुर : जिले में 14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न माध्यमों से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस ग्राउंड से कलेक्ट्रेट कार्यालय होते हुए पुलिस ग्राउंड तक यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिले के कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर स्वयं इस बाइक रैली में शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से रोड सेफ्टी को लेकर अपनी आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी एवं जिला मिशन समन्वयक श्री कमलनारायण चन्द्राकर के निर्देशन में शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद में 23 जनवरी को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक विकासखंड से एक-एक व्याख्याता एवं शिक्षक शामिल हुए।राज्य स्त्रोत समूह (मास्टर ट्रेनर) श्री नीलकंठ यादव सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चौकबेड़ा विकासखंड महासमुंद, एवं श्रीमती खेमलता प्रधान सीएसी सांकरा विकासखंड पिथौरा द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया गया। एसएमसी एवं एसएमडीसी से संबंधित प्रत्येक माड्युल के प्रत्येक बिन्दु पर प्रोजेक्टर द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण के पश्चात् विकासखंड, संकुल एवं विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समस्त एसएमसी सदस्यों, पालकों को एसएमसी, एसएमडीसी के गठन, क्रियान्वयन अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी देना तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षकों/अभिभावकों की भागीदारी मजबूत करना बच्चे के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु समुदाय की भागीदरी को बढ़ाना, बच्चों के शत्प्रतिशत् नामांकन, शाला त्याग में ठहराव आदि विषयों पर चर्चा कर ठहराव में होने वाली कमी का समाधान ढूंढना है।जिला मिशन समन्वयक श्री कमलनारायण चंद्राकर एवं एपीसी श्रीमती विद्या साहू द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया, ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सके तथा विद्यालयों में गठित एसएमसी/एसएमडीसी सशक्त बन सके, और विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हो, प्रत्येक विद्यालय में एसडीपी बना हो तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए।प्रशिक्षण में जिला कार्यालय से श्री राजकुमार साहू, श्रीमती विद्या साहू, श्रीमती सम्पा बोस, प्रियंका पटेल उपस्थित थे। विकासखंड से प्रतिभागी के रूप में श्रीमती अर्चना तिवारी व्याख्याता, स्वामी आत्मानंद स्कूल पटेवा, प्रेमचंद डड़सेना शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुसरूपाली, राधेश्याम साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा, पंकज गिरी शर्मा व्याख्याता सेजेस बागबाहरा, यशवंत कुमार चौधरी प्रधान पाठक सेजेस सरायपाली, डोलामणी साहू प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खुटेरी, माधवलाल साहू व्याख्याता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जम्हर, गजेन्द्र नायक शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहका, कौशिल्या सामल व्याख्याता शासकीय हायर स्कूल बड़ेटेमरी, श्रीमती खेमलता प्रधान (मास्टर ट्रेनर) सीएसी सांकरा, श्री नीलकंठ यादव(मास्टर ट्रेनर) सहा.शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विकास महंती (प्रोग्रामर), श्री ए.मिंज (लेखापाल), श्री कमलेश भारती, कपिल यादव, जागेश्वरी देवांगन का विशेष योगदान रहा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 29 परिवारों को 1 करोड़ 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार मृतक सोहराई नागवंशी आत्मज रामदास ग्राम रामपुर, मृतक सुखमन पति स्व. नेवालाल ग्राम बसेराकला, मृतक हलमत आत्मज नन्दकेश्वर ग्राम कामेश्वर नगर, मृतक श्यामा कुमारी पति राजन सिंह ग्राम गुड़रू, मृतक शुभराज पण्डो आत्मज जवाहीर पण्डो ग्राम कोगवार व मृतक नैना तिर्की आत्मज नीतु तिर्की ग्राम दामोदरपुर तालाब में डुबने से इसी प्रकार मृतक घुरना बरगाह आत्मज करमा बरगाह ग्राम लरिमा, मृतक माइकल टोप्पो आत्मज निस्तोर टोप्पो ग्राम तुर्रीडीह, मृतक शान्ति देवी पति दूर्गा उइके ग्राम सुलसुली, मृतक सुनिता पति स्व. बिरझू राम ग्राम बासडीह कुआ में डुबने से, मृतक अदरमनिया यादव पति विश्वनाथ यादव ग्राम मरमा,मृतक फूलकुमारी पति रमेश लकड़ा ग्राम बसकेपी, मृतक धनपती पति सुरेश ग्राम बासडीह, मृतक राजकुमारी पति राजबली ग्राम खर्रा, मृतक शंकर राम आत्मज लोहरा राम ग्राम नवडीहा, मृतक अनरजिया आयाम पति संजु आयाम ग्राम बेगो संाप काटने से, मृतक कुन्ति पति मनसु ग्र्राम बनखेता, मृतक मनसु आत्मज फादु ग्राम बनखेता, मृतक प्रितम आत्मज मनसु ग्राम बनखेता, मृतक बिपिन कुजूर आत्मज ठेमा राम ग्राम बेलसर, मृतक पवन परसिया आत्मज हरिप्रसाद ग्राम भरूहीबास,मृतक सुखलाल आत्मज राम सिंह ग्राम कुण्डपान तथा मृतक राजकुमारी पति अजमेर नगेशिया ग्राम जोकापाठ आकाशीय बिजली गिरने से, मृतक रजनी ब्रिजिय पति बीरसाय ग्राम दात्रम, मृतक बाबुलाल आत्मज करमसाय ग्राम बंसीपुर नाला में डुबने से, मृतक चांदनी आत्मज राकेश कुमार ग्राम बाजरा, मृतक देवशरण आत्मज नरकू ग्राम सनावल नदी में डुबने से, मृतक धोधे नगेशिया आत्मज भवरा ग्राम कोरंधा मधुमक्खी के काटने से तथा मृतक शिवकुमार आत्मज सुखदेव सांडिल्य बांध में डुबने से मृत्यु से हुई थी। अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा ने आरबीसी 6-4 के तहत उनके निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च तक कर सकते है आवेदनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है। पदों का विवरण इंडियन आर्मी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर देखा जा सकता है। पदों में अग्निवीर पुरूष जनरल, तकनीकी, कलर्क/स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं व 8वीं पास ट्रेड्समैन, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंस, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी. और धर्मगुरु (आरटी जेसीओ) के पदो के लिए जारी किया गया है तथा ऑनलाईन परीक्षा अप्रैल अथवा मई महिने में होने की संभावना है।इस सम्बंध में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑनलाईन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए उम्मीदवारों की भर्ती दो चरण में की जायेगी। प्रथम चरण में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सी.ई.ई.) और द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी। सेना भर्ती कार्यालय ने यह भी जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणाम की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहें है वे उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र है, बशर्ते वे क्यूआर को पूरा करते हुए जो की अधिसूचना में दिया जाएगा। साथ सेना भर्ती कार्यालय इच्छुक ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि अपना यूजर आईडी (प्रोफाइल) और पासवर्ड इंडियन आर्मी के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर बनाकर तैयार रखें ताकि ऑनलाइन पंजीकरण के समय ज्यादा समय न लगे और यह भी सलाह दी है कि भर्ती चक्र (2024-25) के दौरान अपना मोबाईल नम्बर व ईमेल आई.डी जिससे पंजीकरण कर रहें हैं उसे न बदलें, क्योंकि सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसी मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर दी जायेगी।इस संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण/सहायता के लिए उम्मीदवार शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर दूरभाष संख्या 0771-2965212, 0771-2965213, एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में संपर्क कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समस्त राशन कार्ड धारक निर्धारित तिथि में करायें अपने कार्ड का नवीनीकरणबलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में प्रचलित समस्त अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्त जन राशन कार्ड तथा सामान्य राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने की तिथि 25 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है। राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण होना आवश्यक है। अत्याधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निःशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नॉमिनी नियुक्त है, उन्हें उपरोक्त प्रावधान से छूट होगी। नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया के तहत हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाईट खाद्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में उपलब्ध राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करें तथा नियमानुसार विकल्प के जरिए आवेदन प्रस्तुत करें।खाद्य विभाग के एप्प के जरिए वर्तमान राशन कार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत करना होगा या उचित मूल्य दुकान संचालक के टैबलेट या मोबाइल में इंस्टॉल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशन कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ऑफलाईन मोड पर इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा। नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष सभी कार्ड निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। सामान्य (एपीएल) कार्ड हेतु 10 रूपये की राशि निर्धारित है। नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जावेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री नेताम मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेगें।इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी। वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित योजनाओं का झांकी के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजाबलरामपुर : जिले में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। जिसके तैयारी के लिए कार्यक्रम के रूपरेखा के अनुसार पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का और पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि को परेड निरीक्षण हेतु रिपोर्ट किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का फाइनल रिहर्सल पुलिस लाइन ग्राउंड में 24 जनवरी 2024 को प्रातः 8.30 बजे से किया जावेगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारी से संबंधित सर्व कार्यालय प्रमुखों को फाइनल रिहर्सल में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासंकल्प यात्रा पर ग्राम पंचायतों में लगाया जा रहा है शिविरविभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही योजनाओं की जानकारीबलरामपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के विकासखंड अंतर्गत निर्धारित स्थानों में कार्ययोजना अनुसार सतत रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लिलौटी, कोटसरी, तरकाखाड़, कोचली, विकासखण्ड राजपुर के चन्द्रगढ़, चॉची, बाडीचलगली, भदार, विकासखण्ड शंकरगढ़ के बादा, उदसरई, विकासखण्ड कुसमी के बाटा, सामरी, कोरन्धा, प्रेमनगर, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सुन्दरपुर, औरंगा, भितियाही, नेहरूनगर, देवीगंज तथा मितगई में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48145 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसी तारतम्य में जिले में अब तक 49 धान खरीदी केन्द्रों में 33739 किसानों से कुल 2065894 क्विंटल धान की खरीदी की गई है तथा इसमें से 1397700 क्विंटल धान मिलर्स द्वार मिलिंग हेतु उठाव किया गया है।जिले के धान उपार्जन केन्द्र कपिलदेवपुर में 41666, बादा में 24605.20, कुसमी में 38785.20, जवाहरनगर में 19182.80, कामेश्वरनगर में 87720, कोदवा में 13632.40, गोपालपुर में 31827.60, भेंडरी में 19717.20, चांदो में 60553.20, जमड़ी में 90002, जिगड़ी में 21321.20, जोकापाठ में 12351.20, डूमरपान में 49030, डिण्डो में 56955.60, डीपाडीह में 24251.60, डोंगरो में 31036.80, गांजर में 19318.80, त्रिकुण्डा 53669.20 में, बगरा में 36426.40, तातापानी में 28542, धंधापुर में 66431.20, डौरा में 47033.80, पस्ता में 25119.60, बड़कागांव में 58586.80, बरतीकला में 53928, बरदर में 33855.20, आरा में 20976.80, बरियों में 47467.20, बलंगी में 31323.60, बलरामपुर में 63942.80,बसंतपुर में 52368.80, भुलसीकला में 21172.40, भंवरमाल में 54241.20, रामानुजगंज में 37802.80, महाराजगंज में 64328.40, महावीरगंज में 38214, विजयनगर में 58863.60, रघुनाथनगर में 40182.80, रनहत में 45657.60, राजपुर में 85804, दोलंगी में 32801.60, रामचन्द्रपुर में 38494.40, रामनगर में 54354.80, वाड्रफनगर में 37072.40, स्याही में 32022.40, विरेन्द्रनगर में 55814.40, सरना में 42154.80, सेवारी में 53185.60 एवं सामरी में 12101.60 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।Facebook