- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि वनाधिकार के तहत पीएम जन मन अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का अनुमोदन तथा व्यक्तिगत के नवीन पात्र दावा आवेदन व त्रुटि सुधार के प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन करने जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 19 फरवरी 2024 को सायं 4ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक एजेंसी 29 फरवरी तक कर सकते है आवेदनबलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर के अन्तर्गत विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। इच्छुक एजेंसी जो विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य करना चाहते है वे अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर 29 फरवरी 2024 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र प्राप्त होने पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए तहसील एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय एवं वन पट्टाधारी समस्त हितग्राहियों का ई-केवाईसी का कार्य किया जाना हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी वरिष्ट कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त पंजीकृत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय एवं वन पट्टाधारी कृषकों का ई-केवाईसी का कार्य शिविर का आयोजन कर 21 फरवरी 2024 तक शत् प्रतिशत पूर्ण करने सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकांे को विशेष तौर पर आमंत्रित करते हुए विभागीय अमलों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने दिखाई हरी झंडीआईआईटी(आईएसएम) धनबाद और बीआईटी सिंदरी के साथ अन्य पर्यटक व दार्शनिक स्थलों का करेंगे भ्रमणबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई प्रधानमंत्री जनमन योजना से जहां एक ओर विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी होती है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने और दूसरों के अनुभव से सीख लेकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगे।कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्कुलों में अध्यनरत विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा) के 30 मेधावी विद्यार्थियों को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और बीआईटी सिंदरी का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसके साथ ही साथ विद्यार्थी झारखण्ड के ऐतिहासिक और दार्शनिक स्थलों का भी भ्रमण 15 से 18 फरवरी तक करेंगे। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने विद्यार्थियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और सभी को सुखद और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहतारी वंदन के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत में पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्धमहिला विवाहित होने पर वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र कर सकती है प्रस्तुतमहतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्यबलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए अभूतपूर्व उत्साह से आवेदन कर रही है। जिले में अब तक लगभग 1 लाख 78 हजार 208 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं शिविर के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे है। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र और जनपद क्षेत्रों के ग्राम पंचायत में पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध है, जहां महिलाएं निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाओं का सहयोग भी कर रही है। वही आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में जमा किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार माह फरवरी 2024 में राजस्व निरीक्षक मंडल, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने राजस्व निरीक्षक मंडल एवं विकासखण्ड स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर पश्चात तृतीय शनिवार अर्थात 17 फरवरी 2024 को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर तहसील कार्यालय बलरामपुर में प्रातः 10ः30 से आयोजित की गई हैं। ज्ञात है कि इसके पूर्व फरवरी माह के प्रथम शनिवार 03 फरवरी 2024 को प्रदेश के समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल में तथा द्वितीय शनिवार 10 फरवरी को तहसील स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दंपतियों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर दी शुभकामनाएंबलरामपुर : शासन के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 दिव्यांगों को कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग को 50 हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई है। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने दो दिव्यांग छात्रों को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के तहत शिक्षा प्रोत्साहन के रूप में 7 हजार रुपए की राशि प्रदान की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने को कहा।ज्ञातब्य है कि निःशक्तजन विवाह योजना के अंतर्गत विवाहित दम्पति में से एक के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये और दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वित रामबरत मरावी ने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना गृहस्थ प्रारंभ करने में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य शासन ने दिव्यांगजनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि वे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो। दिव्यांग हितग्राहियों में रामप्रताप यादव एवं रामबरत मरावी को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार आमोस तिर्की एवं गया शंकर को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राही विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जान सकते है अपने आवेदन की स्थितिबलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि महतारी वंदन योजना हेतु हितग्राहियों से 05 फरवरी से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। योजनान्तर्गत हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए विभाग द्वारा आवेदन पत्र की स्थिति जानने की सुविधा प्रदान की गई है। हितग्राही विभागीय वेबसाइट के हितग्राही पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड व अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से आवेदन की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारतीय सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की जायेगी। ऐसे आवेदक जिन्होंने अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन किया है उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी कराने के लिए जिला स्तर पर नामांकित प्रशिक्षकों के द्वारा 16 फरवरी 2024 से ऑनलाईन कोचिंग प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।जिले के आवेदक जो ऑनलाईन कोचिंग में भाग लेना चाहते हैं वे जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के पश्चात आवेदक अग्निवीर वायु भर्ती हेतु किए गए ऑनलाईन आवेदन की पावती अवश्य प्रेषित करें। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, बलरामपुर में भी उपस्थित होकर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने हेतु मोबाईल नंबर 7389686363, 8966876484 पर संपर्क करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की अपील बच्चों को अवश्य पिलाएं पोलियो की दवाबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि 3 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा।इस अभियान के तहत 3 मार्च 2024 को 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ के माध्यम से तथा 04 एवं 05 मार्च 2024 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
17 फरवरी को जिला मुख्यालय में लगाया जायेगा जनसमस्या निवारण शिविरबलरामपुर : राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। इसी परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 10 फरवरी को जिले के समस्त तहसील स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिले के 12 तहसील बलरामपुर, डौरा-कोचली, शंकरगढ़, राजपुर, कुसमी, सामरी, चांदो, रामानुजगंज, रामचंद्रपुर, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर एवं चलगली तहसील में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकृत केंद्र और पोर्टल पर ही जमा करें आवेदनबलरामपुर : राज्य की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।फर्जी वेबसाइट और एपठगों के द्वारा इस योजना के लिए झूठा (फेक, फर्जी) वेबसाईट बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्माे के माध्यम से वायरल किया जा रहा है। फेक वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply है। इस फेक वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म अपलोड ना करें।अधिकृत केंद्र और पोर्टल पर ही जमा करें आवेदनमहतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है।आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे। प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी। प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी। यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में अब तक 1 लाख 25 हजार आवेदन जमाग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन से मिलेगा बढ़ावा21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं कर सकते है आवेदनविधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी उठा सकते है योजना का लाभबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 05 फरवरी से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र महिलाओं से आवेदन भरवा रही है। जिसके बाद ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री की जा रही है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में भी उत्साह का माहौल है। महिलाएं योजना को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। इस योजना से महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वालंबन को बढ़ावा मिलेगा और स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में भी सुधार लाने में मदद मिलेगी। महिलाओं ने राज्य शासन की इस पहल की सराहना की है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना एक मार्च से लागू होगी। इस योजना के अंतर्गत 20 फरवरी तक फार्म भराया जाएगा, योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क कर सकती हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। योजना अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह अर्थात साल के 12 हजार रुपए आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी। महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले में अब तक कुल 1 लाख 25 हजार आवेदन जमा किया जा चुका हैं।हितग्राही कैसे करें आवेदनमहिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के लिए विवाहित महिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो, आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदनकर्ता 5 फरवरी 2024 से योजना के ऑनलाईन पोर्टल महतारीवंदन डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन (https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in) तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन या आंगनवाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से या ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से या बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से या नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से या आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदक 11 फरवरी तक आवेदक कर सकते है आवेदनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय वायुसेना भर्ती में आवेदन करने की ऑनलाईन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष ऑनलाईन आवेदन 11 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं। अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन परीक्षा की तिथि 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार 11 फरवरी तक वायुसेना के वेबसाईट अग्नि पथ वायु डॉट सीडीएसी डॉट इन में जाकर पंजीयन कर सकते हैं।वायुसेना भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय अथवा राज्य की शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय अथवा त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंको एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंको एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तिथि 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच की होनी चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई पुरूष के लिए 152.50 सेंटीमीटर तथा महिला के लिए 152 सेमी, सीना पुरूष आवेदकों के लिए 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी, महिला आवेदक के लिए समानुपात में वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।उम्मीदवार को चयन के लिए कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार को 04 वर्ष के लिए चयन किया जाएगा। तथा अग्निवीर वायु भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। जिसमें प्रथम वर्ष 30,000 रूपये प्रतिमाह एवं भत्ता की राशि देय होगी। 04 वर्ष की सेवा उपरांत उम्मीदवार को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कव्हरेज तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाभ दिया जाएगा। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट अग्नि पथ वायु डॉट सीडीएसी डॉट इन तथा जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर में संपर्क कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए अब तक लगभग 1 लाख आवेदन जमाकलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाने के लिए निरंतर कार्य जारीमहतारी वंदन योजना का लाभ लेने जिले की महिलाओं में बढ़ रही विशेष रूचिशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं कर रही उत्साह से आवेदनबलरामपुर : जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत फार्म भरने के लिए महिलाओं में खुशी एवं उत्साह है। शासन की योजना के प्रति जागरूकता की यह बानगी प्रेरक है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय पहल करते हुए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। योजना से महिलाओं को लाभ पहुंचाने हेतु उनसे आवेदन लिया जा रहा है। जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में विशेष रूचि नजर आ रही है। फार्म भरने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में खासा उत्साह है। इस योजना के प्रति जिले की महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की है और उनके चेहरे पर प्रसन्नता व्याप्त है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार माह फरवरी 2024 में राजस्व निरीक्षक मंडल, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर जनसमस्या शिविर का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि अपने अनुभाग के अंतर्गत सभी तहसीलो में 10 फरवरी 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें।इसके पूर्व माह फरवरी 2024 में प्रथम शनिवार 03 फरवरी 2024 को प्रदेश के समस्त राजस्व निरीक्षण मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। अब तहसील में आयोजित शिविर उपरांत जनसमस्या निवारण शिविर जिला मुख्यालय में तृतीय शनिवार अर्थात 17 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत् संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जनमन मित्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष पिछली जनजाति समुदाय के लगभग 206 जनमन मित्र उपस्थित हुए। उन्मुखीकरण कार्यक्रम विभिन्न विभागों के द्वारा जनमन मित्रों को विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि पीएम जनमन कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष जनजाति समुदाय के लोगों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण तथा सड़कें, बिजली, दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।सभाकक्ष में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनमन मित्रों को जानकारी दिया गया कि जिले के चार विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में विशेष पिछड़ी जनजाति के 19744 लोग निवारत है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत् इन विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। जिसके लिए यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ताकि आप अपने क्षेत्र में जाकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को दे सकें साथ ही उनकी समस्याओं से शासन को अवगत भी करायंे। जिससे की उन्हें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।इस दौरान जनमन मित्रों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जानकारी दी गई की विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने चार विकासखण्डों के लिए राज्य शासन को 6 एमएमयू प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, साथ ही उनका प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा हैं। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा हितग्राहियों को जिसमें सिलाई, मोबाईल रिपेयरिंग, वेल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों के लिए विकासखण्ड राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी में एक-एक आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है।साथ ही विद्युत विभाग, महिला बाल विकास, आदिवासी विभाग, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी, क्रेडा एवं संचार विभाग के द्वारा भी जनमन मित्रों को विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकरी प्रदान की गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित चार विकासखण्डो से आए जनमन मित्र उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाऑनलाइन माध्यम से ई-ईपिक कार्ड कर सकते है डाउनलोडकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठकबलरामपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता की अवधि पूर्ण होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया। मतदाता सूची जिले के सभी मतदान केन्द्रों, सभी बूथ अधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा अंतर्गत जिले में 2 पूर्ण और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें 06-प्रतापपुर(आंशिक), 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 683 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिसमंे 654 ग्रामीण तथा 29 शहरी मतदान केन्द्र हैं। विधानसभा 06-प्रतापपुर(आंशिक) में 144, 07-रामानुजगंज में 274 तथा 08-सामरी में 265 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले कीे अनुमानित जनसंख्या 8 लाख 67 हजार 400 है, जिसके अनुरूप मतदाता अनुपात 64.53 हैं तथा मतदाता सूची में लिंगानुपात 994 हैं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम तिथि के दौरान प्राप्त दावा आपति के फार्म 6, 7, 8 के निराकरण के संबंध में जानकारी दी।जिले में कुल 5 लाख 59 हजार 709 मतदाताकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम अंतर्गत अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 05 लाख 59 हजार 709 है। जिसके अंतर्गत 02 लाख 80 हजार 692 पुरुष मतदाता एवं 02 लाख 79 हजार 8 महिला मतदाता हैं तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है। इसी प्रकार जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 4572 और 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 22149 है।कैसे करें ई-इपिक कार्ड डाउनलोडकलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज होने कि स्थिति में आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल ‘‘वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन’’ में जाकर ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी का मोबाईल नम्बर दर्ज नहीें हैं, तो वह फार्म-8 में संशोधन के माध्यम से मोबाईल नम्बर दर्ज कराकर ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तथा फोटो रहित मतदाता सूची का एक-एक प्रति प्रदान किया। बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : धान खरीदी में अनियमितता बरतने व शासन को आर्थिक क्षति पहुचाने पर प्रभारी तहसीलदार रामानुजगंज को संभाग आयुक्त सरगुजा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों द्वारा अन्य के रकबा में धान विक्रय करने की समाचार पत्रों में उल्लेखित शिकायत पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा जांच समिति गठित किया। गठित समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया कि अन्य किसानों के रकबा के विरूद्ध विक्रय किये गये धान की कुल राशि 3 करोड़ 63 लाख 80 हजार 839 रूपये की आर्थिक अनियमितता कर शासन को क्षति पहुंचाई गई है।उक्त कृत्य में श्री विष्णु गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार (मूल पद सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की संलिप्तता प्रथम दृष्टतया होना पाया गया है। श्री गुप्ता का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरित है। जिस पर संभाग आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र द्वारा श्री विष्णु गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार रामानुजगंज को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० प्रेमचन्द्र बनर्जी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० प्रेमचन्द्र बनर्जी विभाग के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाएं एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की।बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया की लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं पीएम-जनमन का समीक्षा किया गया एवं सिकलसेल के जांच, टी.बी. जांच, एवं छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव रंजन मिश्रा द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया। बैठक में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बी.डी.एम. एवं बी.ई.टी.ओ. उपस्थित रहे. बैठक में जिला स्तर से सभी कार्यक्रम नोडल अधिकारी, व जिला सलाहकार उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1 वर्ष से 19 वर्ष तक बच्चों को खिलायी जाएगी कृमिनाशक की दवाईबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी एवं मॉप अप दिवस 15 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना है। इस संबंध में गत दिवस कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला के सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिए गए निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बलरामपुर अंतर्गत 10 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा एवं 15 फरवरी 2024 को मॉप अप दिवस के रूप में मनाया जाएगा।कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में 10 फरवरी को शासकीय अर्ध शासकीय शिक्षण स्थानों, अनुदान प्राप्त संस्थाओं, निजी शिक्षा संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, महाविद्यालय, मदरसों तकनीकी शिक्षा के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक समस्त छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को शासन के निर्देशानुसार कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष के समस्त बच्चों को 200 एमपी आधी गोली पीसकर एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली पीसकर एवं 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चबाकर एवं 5 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों के लिए पूरी 1 गोली चबाकर के पानी के साथ सेवन कराई जाएगी।साथ ही मॉप अप दिवस के दौरान छुटे हुये छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर एवं किशोरियों की कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जाना है। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य पोषण रक्त अल्पता एवं बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सुधार हो सके। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमिल ने सभी आमजन से अपील की है कि अपने आसपास व रिश्तेदारों में 1-19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में आदेश जारी किया है। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं एवं छात्रावास, सिविल एवं राजस्व न्यायालय, तथा धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि को शांत परिक्षेत्र घोषित किया है। इन शांत परिक्षेत्रों में कम से कम 100 मीटर की दूरी तक पटाखे फोड़े जाने, प्रेसर या म्यूजिकल हार्न तथा अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एम्प्लीफायर का उपयोग प्रतिबंतिध होगा।कलेक्टर ने बताया कि ध्वनि की सीमा औद्योगिक क्षेत्र में दिन के समय प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 75 डेसिबल और रात्रि के समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 70 डेसिबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में दिन के समय 65 और रात्रि में 55 डेसिबल, आवासीय क्षेत्र में दिन के समय 55 डेसिबल, रात्रि में 45 डेसिबल तथा शांत परिक्षेत्र में दिन के समय 50 डेसिबल व रात्रि में 40 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागों/तहसीलों में धारा 05, 06, 07 एवं 08 में उल्लेखित अनुसार आवेदन प्राप्त होने पर अनुसंशा प्रदान किये जाने तथा छत्तीसगढ़ कोलाहन नियंत्रण 1985 की धारा 13(1) एवं (2) में उल्लेखित राष्ट्रीय सामाजिक, धार्मिक स्थान (परिसर) जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग परम्परा के अनुरूप किया जाता है को मुक्त रखे जाने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को विहित अधिकारी नियुक्त किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा भुगतानबलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में आज से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।योजना अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाइन व ऑफलाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी, अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल (https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in) महतारीवंदन डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय के माध्यम से कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिला स्तर पर श्री अमेंद्र कश्यप डाटा एंट्री ऑपरेटर हेल्पलाइन नंबर 9993341600 ,श्री सत्यनारायण यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर 9399100356, विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत श्रीमती बलवंती तिर्की परियोजना अधिकारी 7974264045, श्री अमर तरफदार डाटा एंट्री ऑपरेटर 99 77907160, विकासखंड राजपुर अंतर्गत श्रीमती अमृता भगत परियोजना अधिकारी 706750 8639, श्री लालता प्रसाद डाटा एंट्री ऑपरेटर 9713035735, विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत श्री राहुल सिंह परियोजना अधिकारी 9685999669, श्री विष्णु यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर 916570 2407,विकासखंड कुसमी अंतर्गत श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता प्रभारी परियोजना अधिकारी 7999351960, मोहम्मद नजमुस उद्दीन डाटा एंट्री ऑपरेटर 8120047806, विकासखंड रामचंद्रपुर श्री विनय कुमार यादव परियोजना अधिकारी 7987381564, श्री दुलाल दास डाटा एंट्री ऑपरेटर 9754131646, विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत श्रीमती सुजीता पटेल प्रभारी परियोजना अधिकारी 9617609413, श्री राजधानी आयम डाटा एंट्री ऑपरेटर हेल्प लाइन न.7879222039, विकासखंड रघुनाथ नगर अंतर्गत श्रीमती कमलावती मरावी प्रभारी परियोजना अधिकारी 7999925997, श्री चंद्रकेश साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर हेल्प लाइन न.9584502947 है साथ ही महतारी वंदन योजना के विभागीय समन्वय हेतु श्री बसंत मिंज जिला कार्यक्रम अधिकारी मोबाइल नंबर 7974543179 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के आदेशानुसार महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार परिवार के निर्णय में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के सतत निगरानी एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर, अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक समाज कल्याण, लीड बैंक मैनेजर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे।इसी प्रकार महतारी वंदन योजना से संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र की प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु नगरीय निकाय स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें तहसीलदार, अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सदस्य एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र स्तर पर योजना से संबंधित प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु विकास खंड स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अध्यक्ष, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सदस्य तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे।Facebook