-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: भारतीय वायु सेना भारतीय/गोरखा (नेपाल की एक जाति) पुरुष उम्मीदवारों को 28 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक, समूह ’वाई’ (गैर तकनीकी) चिकित्सा सहायक पद हेतु भर्ती रैली में शामिल होने हेतु आमंत्रित करती है। चिकित्सा सहायक हेतु उम्मीदवार अविवाहित, जन्म 24 जून 2003 से 24 जून 2007 के मध्य, केन्द्र या राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा चिकित्सा सहायक (डी.फार्मा/बी.एस.सी.) हेतु विवाहित अथवा अविवाहित उम्मीदवार जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2005 के मध्य,न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंको के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही नामांकन के समय स्टेट फार्मेसी काउंसिल या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से वैध पंजीकरण के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा/बी.एस.सी. अनिवार्य है। भर्ती रैली का आयोजन 28 मार्च 2024 (केवल 10$2 उम्मीदवारों हेतु) एवं 03 अप्रैल 2024 (केवल फार्मेसी डिप्लोमा/बी.एस.सी. उम्मीदवारों हेतु) लाल परेड ग्राउंड, भोपाल, मध्यप्रदेश मे किया जायेगा। विस्तृत विज्ञापन एआईआरएमईएनएसईएलईसीटीआईओएन डॉट सीडीएसी डॉट ईन पर प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत आरागाही के सरपंच श्री शंभू मिंज तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आरागाही के प्रधान पाठक प्रहलाद सोनी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये।कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सरपंच श्री शंभू मिंज द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वंदन किया गया। सरपंच श्री शंभू मिंज द्वारा स्वयं सेवकों को गांव में श्रम दान कर समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस सात दिवसीय विशेष शिविर का विषय नशामुक्त समाज के लिए युवा है। संस्था के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बताते हुये शिविर में किये जाने वाले विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं उनकी रूपरेखा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में संस्था के स्वयंसेवक, व्याख्याता गण, कर्मचारी, ग्रामीण तथा माध्यमिक शाला के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन(8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के रामानुजगंज स्ट्राबेरी की खेती हेतु किसानों के लिए एक उभरता हुआ क्षेत्र साबित हो रहा है। स्ट्राबेरी की बढ़ती कीमत और लोगो में फल के लोकप्रिय होने के कारण इसकी खेती के द्वारा किसानों को लगातार मुनाफा प्राप्त हो रहा है। इसके कारण आज के समय में अधिक से अधिक किसान स्ट्रॉबेरी की खेती करने हेतु आगे आ रहे है। अच्छी जलवायु और 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के कारण रामानुजगंज में स्ट्राबेरी का अधिक पैदावार होता है। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसान राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर लगभग 20 से 25 एकड़ भूमि में मल्चिंग एवं ड्रिप सिंचाई पद्धति का उपयोग कर खेती कर रहे हैं। अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु पौध रोपण से पहले मृदा में पर्याप्त मात्रा में गोबर खाद का उपयोग करते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 11 स्थानो पर किया जायेगा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का आयोजनबलरामपुर : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 06 मार्च को प्रातः 11 बजे वर्चुअल रूप से जुड़कर स्व-सहायता से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। इस हेतु प्रदेश के 270 स्थानों में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के चिन्हांकित 11 स्थान जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर के नया बस स्टैंड व ग्राम पंचायत भवन डौरा, विकासखण्ड राजपुर के धान मंडी प्रांगण व ग्राम पंचायत बरियों बाजार, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कन्या हाई स्कूल ग्राउंड,विकासखण्ड कुसमी के जनपद पंचायत कुसमी व चांदो के फारेस्ट रेस्ट हाउस मैदान, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के रामानुजगंज में दीनदयाल उपाध्याय सभागार व सनावल के दुर्गा मंदिर प्रांगण, विकासखण्ड वाड्रफनगर के हाई स्कूल ग्राउंड व रघुनाथनगर के हाई स्कूल ग्राउंड में किया जाएगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चिन्हांकित उक्त स्थानों में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए गांव-गांव में जाकर सरकार की योजनाओं की जन जन तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वैन तथा कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कला जत्था दल के कलाकारों द्वारा रोचक ढंग से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को दी जा रही है और लाभ लेने प्रेरित भी किया जा रहा है।इसके तहत जिले के विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत सामरी, भुलसीकला विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत डिपाडीह कला एवं ग्राम पंचायत मनोहरपुर में एलईडी वैन तथा कला जत्था दल पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने एलईडी के माध्यम से सरकार द्वारा योजनाओं के विषय में चलाई गई लघु फिल्म को देखा, जिसे लेकर सभी में बेहद उत्साह देखने को मिला।ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कला जत्था की टीम और एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। यह वैन जिले के सभी विकास खंडों और गांवों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सुदूर अंचल ग्रामों का भ्रमण करेगी। ताकि योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा कैरियर गाइडेंस एवं सीमेंट निर्माण के संबंध में तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य संस्था के छात्र-छात्राओं में भविष्य में सीमेंट उद्योग में कैरियर संबंधित जागरूकता एवं जानकारी प्रदान करना था।इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के सरगुजा संभाग के टेक्निकल मैनेजर द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को सीमेंट मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई। और साथ ही यह बताया गया कि फैक्ट्री के अंदर सीमेंट कैसे तैयार होता है तथा कौन-कौन से कच्चे माल की आवश्यकता होती है। अल्ट्राटेक के कुछ और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें अल्ट्राटेक दीमकरोधी केमिकल को कैसे उपयोग किया जाता है वीडियो के माध्यम से बताया गया। सीमेंट की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उसका सही तरीके से भंडारण करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसे नमी रहित वातावरण में संग्रहित किया जाना चाहिए।सीमेंट बैग की अवधि एवं मैन्युफैक्चरिंग तिथि चेक करना बताया गया। इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के सीमेंट जैसे कि पोर्टलैंड पाजोलाना सीमेंट, पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट एवं रैपिड हार्डनिंग सीमेंट के बारे में भी जानकारी दी गई। सीमेंट के परीक्षण जैसे कि उसकी कन्सीस्टेन्सी टेस्ट, टेन्साइल स्ट्रेन्थ तथा कम्प्रेसिव स्ट्रेन्थ टेस्ट एवं उनके महत्व के बारे में समझाया गया। कंस्ट्रक्शन साइट पर सीमेंट की गुणवत्ता परीक्षण के लिए सीमेंट के रंग, सीमेंट का तापमान, सीमेंट में गांठ की उपस्थिति सीमेंट की महीनता बारे में भी जानकारी दी गई।इस वर्कशॉप से संस्था के सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सभी छात्र लाभान्वित हुए एवं सीमेंट उद्योग में रोजगार के अवसर की अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए। यह कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज द्वारा संचालित किया गया जिसमें सभी व्याख्याताएं एवं छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित सभी पेंशन योजनाओं की पेंशन राशि का भुगतान हितग्राहियों को डी.बी.टी. के माध्यम से किये जायेगा। तत्संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सभी पेंशन योजनाओं की पेंशन राशि का भुगतान डी.बी.टी. से किये जायें। साथ ही हितग्राहियों को अवगत करायें कि आगामी माह से डी.बी.टी. के माध्यम से पेंशन राशि का भुगतान होगा साथ ही जिसके लिए सभी हितग्राहियों का खाता, आधार एवं मोबाईल नम्बर का विवरण त्वरित उपलब्ध करावें। प्राप्त खाता क्रमांक एवं आधार नम्बर को एन. एस. ए. पी-एम आई एस पोर्टल में अद्यतन कराएं और ऐसे हितग्राही जिनके बैंक में खाते नहीं खुले है उनका खाता खुलवाकर जानकारी अपलोड कराने के निर्देश दिए है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि शिक्षकों का हेल्थ एण्ड वेलनेश एम्बेंसेडर के रूप में उड़ान कोचिंग सेंटर रामानुजगंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण का समापन 28 फरवरी 2024 को समाप्त किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की सभी जानकारियां प्रदान की गई। जिसमें बच्चों का मानसिक, शारीरिक विकास, जेंडर समानता, स्वास्थ्य जीवन शैली, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 11 माड्यूलर विषय पर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गयी।उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा रूचि लेते हुए प्रशिक्षण अवधि के समापन तक पूर्ण रूप से भाग लिया गया। साथ ही समस्त प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद बैनर्जी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव रंजन मिश्रा एवं शिक्षा विभाग से सहायक संचालक श्रीमती आशा रानी टोप्पो एवं श्री बंधेश सिंह का प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअनुवादक एवं वाहन चालक के पद के परिणाम घोषितबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधिनस्थ स्थापनाओं के लिए विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जिसमें सहायक ग्रेड-3/आदेशिका लेखक/कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं भृत्य के पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 10 मार्च 2024 को बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में दो पालियो में आयोजित की गई है।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य/सचिव ने बताया है कि सहायक ग्रेड-3/आदेशिका लेखक/कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं भृत्य के पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना, प्रवेश पत्र, अभ्यार्थियों की सूची छत्तीसगढ़ राज्य के विधिक प्राधिकरण की वेबसाइट सीजीएसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है।वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि 17 फरवरी 2024 को अनुवादक एवं वाहन चालक के पद पर आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी है कि लैंगिक अपराधों से पीड़ित एवं विधिविरूद्ध संघर्षरत बालकों को उपहास, सामाजिक बहिष्कार एवं शोषण से संरक्षित रखने के उद्देश्य से उनका नाम, पता, फोटोचित्र, परिवार के ब्यौरे, विद्यालय, पडोस या किन्हीं अन्य विशिष्टियों को किसी मीडिया रिपोर्ट, समाचार पत्र, पत्रिका, दृश्य-श्रव्य माध्यम या संचार के किसी अन्य रूप, जिससे बालक की पहचान स्थापित हो, उजागर नही करना चाहिए। इस संबंध में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 228(ए), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 23 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरखे एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 74 में स्पष्ट रूप से प्रावधानित किया गया है तथा यह एक दण्डनीय अपराध है। इसी प्रकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उक्त संबंध में निर्देशित भी किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निश्चित समयावधि में आवेदनों का निराकरण करेंः- कलेक्टर श्री एक्काबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने करें। उक्त आशय के निर्देश संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा दिया गया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंक सखियों की जानकारी लेते हुए सक्रियता बढ़ाने की बात की। दूरस्थ क्षेत्र जहां लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए अधिक दूरी का सफर करना पड़ता है उन क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य, तथा योजनाओ से सबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैंक के अधिकारियों को बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग जो बैंक खाते से वंचित हैं उनका बैंक में खाता खोलने के निर्देश भी दिये। बैठक में नाबार्ड द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) का विमोचन किया गया। जिसमें कृषि क्षेत्र के लिए 524.61 करोड़ रूपये तथा कुल प्राथमिक क्षेत्र के लिए 750.40 करोड़ रुपए की ऋण का संभाव्यता का आकलन किया गया। बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि श्री अनीश टोप्पो, नाबार्ड से श्री अनुपम तिवारी, एलडीएम श्री के.एम. सिंह एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम)यात्रा योजना नियम 2024 लागू किया गया है। जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। जिले में इसकी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति श्रीरामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकेगा। यात्रा करने के इच्छुक आवेदनकर्ताओं में से प्रथम चरण में 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्राथमिकता से चयन किया जाएगा। जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा।यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी। आवेदन के साथ आवेदक को अपनी पासपोर्ट साईज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासफलता की कहानी-बलरामपुर : आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए पक्के का आवास एक सपने जैसा होता है, परंतु केन्द्र सरकार की मंशानुरूप शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने की है, ताकि समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। इन्हीं महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना। प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों के सपने साकार कर रही है, जिनकी आधी जिन्दगी कच्चे के घर में गुजर गई है और जब उनका खुदका सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां करना पाना मुश्किल है।प्रधानमंत्री आवास योजना से विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत विजयनगर निवासी तिन्तुस एक्का अपने कच्चे के घर में परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे थे, वे बताते हैं कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है। वे कृषि एवं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने इस जीवन में वे पक्के के मकान में अपने परिवार के साथ रह पायेंगे। उनके लिए पक्के का मकान एक सपने जैसा था। वे बताते हैं कि खप्पर के मकान में रहना मुश्किल होता था, बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी आ जाता था तथा ठण्ड के दिनों पेरशानियों का सामना करना पड़ता था।समय के साथ रेत, गिट्टी, सीमेंट और ईंट की खरीदी दर भी बहुत मंहगी हो चुकी है। परन्तु शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना उनके पक्के घर के सपने को साकार करने में सिद्ध हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली सहयोग राशि से पक्का मकान बना लिया। अब पक्का मकान बन जाने से वे अपने परिवार के साथ उस पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदनबलरामपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने जानकारी दी है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं अम्बिकापुर में स्थापित स्थाई लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 20 मार्च 2024 तक रजिस्टर्ड डाक अथवा राज्य विधिक प्राधिकरण सेवा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वेबसाइट का अवलोकन तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर या संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से प्राप्त किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 9 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन लोकरंग 2024 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने वर्चुअल रूप से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां के लिए महाविद्यालय परिवार तथा क्षेत्र व राज्य के बुजुर्ग, महिला, बच्चे, किसान, श्रमिक एवं सभी वर्ग लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन की आगामी कार्य योजना से अवगत कराते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन(8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का किया जायेगा सीधा प्रसारणबलरामपुर : विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 24 फरवरी 2024 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के मुख्यालय में आयोजित होगा। कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर एवं शंकरगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर मंच, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग स्थल का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को समय से पहले समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद के प्रसारण के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोक हितैषी कल्याणकारी योजनाओं को कला जत्था एवं एलईडी वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कला जत्था व प्रचार वाहन द्वारा संयुक्त रूप से जिले के सभी विकासखण्डों के दूरस्थ ग्राम पंचायतों, पहाड़ी क्षेत्रों, वनांचलों और हाट-बाजारों में पहुंचकर लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कराकर उन्हें शासकीय योजनाओं से जुड़ने एवं अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कला जत्था की टीम में लोक कलाकारों द्वारा स्थानीय बोली में आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, इसी प्रकार एलईडी प्रचार रथ में लघु चलचित्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन, सघन मॉनिटरिंग तथा असाक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों के चिन्हांकन/सर्वे कार्य के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री रिमिजियुस एक्का ने अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला/ब्लॉक/नगरीय निकाय/संकुल/ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय को प्रभारी अधिकारी के साथ सदस्य-सचिव व जिला परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।इसी तरह ब्लॉक स्तर पर भी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें बलरामपुर के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार गुप्ता, राजपुर के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री मरियानुस एक्का, कुसमी के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री सुनील कुमार गुप्ता, शंकरगढ़ के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह देव, रामचन्द्रपुर के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी तथा वाड्रफनगर के लिए विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री शिवकुमार कुशवाहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार संकुल स्तर पर संबंधित संकुल समन्वयक एवं ग्राम स्तर पर संबंधित स्कूल के शिक्षकों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों का कराया जाएगा सर्वेराज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिले में केन्द्र प्रवर्तित ‘‘उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’’ के क्रियान्वयन हेतु उल्लास एप में सर्वे का कार्य कराया जाना है। सर्वे हेतु चिन्हांकित ग्राम पंचायतवार टीम गठित किया जाना आवश्यक है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण का दायित्व प्राथमिक शाला के शिक्षक तथा आवश्यकता पड़ने पर माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी शिक्षक एवं पंचायत के शिक्षित युवाओं से कराया जा सकता है।इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री रिमिजियुस एक्का ने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन समिति को निर्देशित किया है कि चिन्हांकित ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय के वार्ड वार सर्वे करने के लिए टीम गठित कर उल्लास एप के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों का सर्वे का कार्य कराना सुनिश्चित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन(8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है।सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअभ्यर्थी 29 फरवरी तक कर सकते है आवेदनबलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रला योजना ‘‘मिशन शक्ति‘‘ की शुरुआत की है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला स्तरीय हब संचालन के लिए 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृत प्राप्त हुई है।जिसके अन्तर्गत जिला मिशन समन्वयक का 01 पद, जेन्डर विशेषज्ञ के 02 पद, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ के 02 पद, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा मल्टी टास्क स्टॉफ के 01-01 पदों की संविदा भर्ती की जानी है। इस संबंध में अभ्यर्थी 29 फरवरी 2024 तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के द्वारा आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट Balrampur.gov.in का अवलोकन व महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाऑनलाइन कोचिंग में भाग लेने व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते है आवेदकबलरामपुर : भारतीय सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की जायेगी। ऐसे आवेदक जिन्होंने अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन किया है उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी कराने के लिए जिला स्तर पर नामांकित प्रशिक्षकों के द्वारा 16 फरवरी 2024 से ऑनलाईन कोचिंग प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।जिले के आवेदक जो ऑनलाईन कोचिंग में भाग लेना चाहते हैं वे जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के पश्चात आवेदक अग्निवीर वायु भर्ती हेतु किए गए ऑनलाईन आवेदन की पावती अवश्य प्रेषित करें। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, बलरामपुर में भी उपस्थित होकर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने हेतु मोबाईल नंबर 7389686363, 8966876484 पर संपर्क करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 27 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर 01ः30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में ब्लेक स्पॉट का नये सिरे से सर्वेक्षण एवं चिन्हांकित कर सुधार, खराब एवं गड्डे युक्त सड़कों को मरम्मत, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, मोटर व्हेकिल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हेतु निर्देश,जिले में निर्माणाधीन सड़क में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने, दुर्घटना वाले क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने व दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड एवं रेडियम लगाने, ड्रायविंग लायसेंस निलंबन/निरस्तीकरण, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिक्षा का क्रियान्वयन, जिले में आवारा पशुओं को सड़क मार्ग से हटाने की व्यवस्था तथा कार्यवाही व पिछली बैठक को दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री एक्का ने समिति के सदस्यों को निर्धारित तिथि व समय में एजेण्डा बिंदु की जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : श्रम पदाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा बाल श्रम को प्रतिबंधित करते हुए लोक सभा एवं विधान सभा आम निर्वाचन में बाल श्रम का उपयोग नहीं करनेे के निर्देश प्राप्त हुए है। प्राप्त निर्देश के परिपालन में श्रम पदाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों को अवगत कराते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बाल श्रम का उपयोग ना करते हुए बाल श्रम संबंधी कानूनों का पालन सुनिश्चित करें। अगर कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा बाल श्रम कानून का उल्लंघन किया जाता है तो इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत किया जा सकता हैं।Facebook