- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा10 अप्रैल से 05 मई तक विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
बलरामपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कक्षा 1ली से 12वीं तक के विद्यार्थी सीजी स्कूल डॉट इन के माध्यम से 10 अप्रैल से 05 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें। विदित हो कि संस्था में 10 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए पहले प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होने के पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल कॉपी के साथ अन्य दस्तावेज जमा किये जायेगें।
इस संस्था में वर्तमान में कक्षा 1ली के 50 सीट, कक्षा 3री में 03 सीट, कक्षा 04थी के 02 सीट, कक्षा 05वीं के 04 सीट, कक्षा 06वीं के 02 सीट, कक्षा 07वीं के 02 सीट, कक्षा 8वीं के 03 सीट, कक्षा 9वीं के 06 सीट, कक्षा 10वीं के 03 सीट, कक्षा 11वीं के जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य संकाय के 50-50 सीट, तथा कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान संकाय के 13 सीट, गणित संकाय के 42 सीट एवं वाणिज्य संकाय के 39 सीटों के लिए आवेदन मंगाए गये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन-2024
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल से 01 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से 1 जून 2024 की शाम 6ः30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में विश्वविद्यालयीन परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे नियमित एवं स्वाध्यायी बी ए प्रथम वर्ष के नव मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में 07 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने और अपने घर परिवार, मोहल्ले और गांव के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपील किया गया। साथ ही निष्पक्ष और निर्भीक होकर नैतिक मतदान करने के लिए प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनियमितता पाए जाने पर की गई सील बंद की कार्यवाही
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भिलाई खुर्द में संचालित गिट्टी क्रशर का औचक निरीक्षण किया। क्रेशर के आवक-जावक पंजी के संधारण में कमी और निर्धारित मात्रा से अधिक भण्डारण जैसी अनियमितता पाये जाने के कारण क्रेशर को सील बंद किया गया।
गौरतलब है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भिलाईखुर्द में संचालित लुण्ड्रा निवासी अतुल कुमार पिता मोती साहू के द्वारा संचालित गिट्टी क्रशर खदान का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि संचालक के द्वारा क्रशर के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। संचालक द्वारा मौके पर स्वीकृत मात्रा से अधिक खनिज का भण्डारण किया गया था। साथ ही आवक-जावक पंजी का संधारण भी नहीं किया गया। जिस पर खनिज भण्डारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्रशर को सील बंद किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जा रहा प्रोत्साहितओपीडी पर्ची में चुनाव का पर्व देश का गर्व का सील लगाकर 7 मई को मतदान करने का दिया जा रहा संदेश
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत जिले में लागातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरीय निकाय में युवा, बुजुर्ग, महिला सहित 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी नव मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने रैली, नारा-लेखन, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बलरामपुर बाजार पारा से स्काउट गाइड के कैडेट्स ने रैली निकालकर मतदान दिवस अपने-अपने मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने प्रेरित किया किया गया। साथ ही स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाकर मतदान दिवस 07 मई को मतदान करने की अपील की।इसी तरह जिला चिकित्सालय, आयुषमान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत में उपचार कराने आ रहे लोगों को पर्ची में चुनाव का पर्व देश का गर्व लोगो सील लगाकर मतदान तिथि अपने मताधिकार का प्रयोग करने आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अगली कड़ी में 13 अप्रैल को आकाशदीप हॉट एयर बैलून का आयोजन जिला मुख्यालय व जनपद पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविभिन्न मत प्रपत्रों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में सुगमता पूर्वक मतदान के लिए गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने निर्देशित किया। उन्होंने मतदान दलों को ईवीएम का हैंड्स ऑन कराने तथा उनके शंकाओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उन्हें हर पहलुओं से अवगत कराते हुए बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करें।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने मतदान दिवस पूर्व, मतदान दिवस की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग मटेरियल किट बैग के संदर्भ में बताया। विभिन्न प्रपत्रों को भरते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने बीएलओ द्वारा वीआईएस पर्ची वितरण, मतदाता सूची, निर्वाचक नामावलियों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। मतदान दिवस मतदान केंद्र में बैठक व्यवस्था, मॉक पोल की प्रक्रिया, वेबकास्टिंग, पीठासीन अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, मतदान मशीनों की सीलिंग, हर दो घंटे में की जाने वाली रिपोर्टिंग के साथ ही विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया की मतदान दिवस निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों को ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
प्रशिक्षण में ईडीसी मतदाताओं के संदर्भ में भरे जाने वाले प्रपत्र के संबंध में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा अधिकारियों को ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, मॉक पोल, वास्तविक मतदान कराने के साथ मतदान दलों को निर्वाचन की गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से संपन्न कराने आदि सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक में अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने दिए आवश्यक दिशा-निर्देशविशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों में व्यापक रूप से करें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम:- कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने लिए सभी प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिलेे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने जिले के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ विशेष रूप से पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों में सघन एवं व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए चेक पोस्टों के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध परिवहन या असामाजिक तत्वों के आवाजाही पर नजर रखने के लिए गठित दल पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने एफएसटी और एसएसटी दलों को निष्पक्षता से जांच नाकों पर वाहनों की सघन जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।
कलेक्टर ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, व्हील चेयर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को समय से सुनिश्चित करने निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। ग्रीष्मकालीन ऋतु के दृष्टिगत कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में पेयजल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में प्याऊ की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वीप अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजननव मतदाताओं को दिलाई गई मतदान करने की शपथबलरामपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का जिले के सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजगंज व जरहाडीह की टीम के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महराजगंज की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात जरहाडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महराजगंज की टीम ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की। मैच समाप्ति के पश्चात् उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीवास्तव के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में नव मतदाताओं को मतदाताजागरूकता तथा मतदान करने की शपथ दिलाई गई। नव मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली और नागरिकों से सबसे पहले 7 मई को मतदान करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने दोनों ही टीम के कप्तान को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रणवीर साय, खेल अधिकारी श्री मारकुश कुजूर, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक सहित नव मतदाता उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 05 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड की बैठक को शासकीय अवकाश होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। आगामी मेडिकल बोर्ड की बैठक अब 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को आयोजित की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसके तहत् इसके तहत् लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत तीनों चरणों के मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए यह अनिवार्य होगा। आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 18 और 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 25 और 26 अप्रैल तथा तीसरे चरण में 6 और 7 मई को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के
निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि आवेदनकर्ताओं द्वारा ऐसे विज्ञापन के प्रस्तावित प्रकाशन दिनांक से कम से कम दो दिवस पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति को आवेदन प्रस्तुत किए जाने चाहिए। मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदान दिवस के एक दिन पहले और मतदान तिथि को राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन आवश्यक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन में जिले में शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत् महिला मतदाताओं के द्वारा लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली एवं मानव श्रृंखला द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले में महिला मतदाताओं के द्वारा दीवार पर स्लोगन लेखन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विगत 2 दिवस में ही जिले के समस्त विकासखंड अंतर्गत ग्रामों में 10 हजार से अधिक स्थानों पर स्लोगन लेखन कर 7 मई को अपने घरों से निकल कर वोट करनेतथा प्रत्येेक मतदाता द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही महिला मतदाताओं के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मानव श्रृंखला तैयार कर मतदान के अधिकार के प्रयोग का संदेश दिया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
4 अप्रैल को शाम 4 बजे नव युवा मतदाताओं के संग क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर स्वीप अंतर्गत निर्धारित दिवसो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में 04 अप्रैल से 05 मई 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने 04 अप्रैल को सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में शाम 4 बजे सेनव युवा मतदाताओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार 07 अप्रैल को स्वच्छ मतदाता स्वच्छ मतदान का आयोजन समस्त विकासखण्ड मुख्यालय व स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। 13 अप्रैल को आकाशदीप हॉट एयर बैलून का आयोजन जिला मुख्यालय व जनपद पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे।15 अप्रैल को हमारी संस्कृति हमारी पहचान, चुनाव पर्व में करें मतदान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए आदिवासी विकास विभाग नोडल होंगे। 18 अप्रैल को जिला स्तर पर स्वीप बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए नोडल एनआरएलएम को बनाया गया है। 24 अप्रैल को अम्ब्रेला(छाता) रैली का आयोजन जिला स्तर पर किया जायेगा, जिसके लिए नोडल महिला एवं बाल विकास विभाग व एनआरएलएम होंगे। 27 अप्रैल को मतदाता जागरूकता संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए नोडल शिक्षा विभाग होंगे।इसी प्रकार 29 अप्रैल को नौका दौड़ का आयोजन दलको जलाशय बांध में किया जायेगा, जिसके लिए नोडल नगर सेना कार्यालय होगा। 01 मई 2024 को श्रमिक मतदान शपथ का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए नोडल मनरेगा विभाग को बनाया गया है। 04 मई को युवा मतदाता जागरूकता दल के तहत युवाओं का समूह बनाकर मतदाता न्यौता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए नोडल समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे। साथ ही 02 अप्रैल 2024 से 05 मई 2024 तक स्वीप रील्स मतदाता जागरूकता के तहत जिले के सभी मतदाताओं द्वारा मतदान हेतु अपील व दीवार लेखन किया जाएगा, जिसके लिए नोडल जिला शिक्षा अधिकारी व महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा एनआरएलएम होंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोलरामपुर कसभा निर्वाचन 2024 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में 56 संगवारी एवं 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 06-प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र केअन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 56-मदनपुर, 58-पेण्डारी-1, 59-पेण्डारी-2, 79-कोटराही-1, 81-वाड्रफनगर-1, 82-वाड्रफनगर-2, 83-वाड्रफनगर-3, 85-रजखेता-1, 86-रजखेता-2, तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 96-बसंतपुर-3 को संगवारी मतदान केन्द्र, प्रतापपुर(आंशिक) 84-वाड्रफनगर-4 व 93-बसंतपुर-1 को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 07-रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 114-रामानुजगंज-1, 115-रामानुजगंज-2, 116-रामानुजगंज-3, 117-रामानुजगंज-4, 118-रामानुजगंज-5, 119-रामानुजगंज-6, 120-रामानुजगंज-7, 121-रामानुजगंज-8, 122-रामानुजगंज-9, 123-रामानुजगंज-10, 124-रामानुजगंज-11, 125-पुरानडीह, 131-ताम्बेश्वरनगर, 165-सेमली, 169-जतरो, 210-दहेजवार, 211-बलरामपुर-1, 212-बलरामपुर-2, 213-बलरामपुर-3 तथामतदान केन्द्र क्रमांक 214-बलरामपुर-4 को संगवारी व मतदान केन्द्र क्रमांक 216-भनौरा को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 111-कनकपुर-1, 129-आरागाही, 157-तातापानी, 164-ओबरी तथा 206-सरनाडीह को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 49-बरियों-क, 67-बूढ़ाबगीचा, 68-बूढ़ाबगीचा-क, 69-राजपुर-1, 70-राजपुर-2, 71-राजपुर-3, 72-राजपुर-4, 73-नवकी, 75-बकसपुर, 77-कर्रा-क, 141-गजाधरपुर, 180-कमारी, 181-सिलफिली, 197-कोरंधा, 198-मानपुर, 199-दोहना, 200-शंकरगढ़, 202-बचवारपारा, 205-अमगांव, 208 जसवंतपुर,218-डीपाडीहकला-क, 228-सेमरा, 230-कुसमी-1, 232-कुसमी-2, 233-कुसमी-3 तथा 234-कुसमी-4 को संगवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 79-झिंगो को दिव्यांग एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 16-नरसिंहपुर, 55-खुखरी, 201-शंकरगढ़, 231-कंजिया तथा 258-नीलकंठपुर को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। सभी संगवारी मतदान केन्द्र में मतदान अधिकारी-कर्मचारी महिलाएं होंगी तथा दिव्यांग मतदान केन्द्रों में दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी व युवा मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य सम्पादित करेंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा80.50 लीटर महुआ शराब तथा 18.70 लीटर विदेशी मदिरा किया गया जब्तबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा माह मार्च 2024 में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 27 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए कुल 80.50 लीटर अवैध महुआ शराब तथा 18.70 लीटर विदेशी मदिरा व 800 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। जिसका मूल्य लगभग 54 हजार 500 रुपये है।
साथ ही 11 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने पर आबकारी अधिनियम 36(4) के तहत प्रकरण कायम किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रक्ररण तैयार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया है। आगे भी अवैध मदिरा धारण एवं विक्रेताओं पर कार्यवाही जारी रहेगी।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढ़ाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन-2024बलरामपुर : छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मतदाता अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं केंद्र सरकार, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड एवं सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाभारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचनाबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल से 01 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से 1 जून 2024 की शाम 6:30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आम निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर पर बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष उम्र से अधिक के मतदाताओं के लिए डाक-मतपत्र के संबंध में जानकारी दी गई। सभी बूथ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को समय पर ईपिक कार्डएवं मतदाता पर्ची का वितरण करने निर्देशित किया गया। मतदान के दिन दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग हेतु मतदाता मित्रों की नियुक्ति भी की जाएगी। अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक-मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में बताया गया। सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से छुटे हुए मतदाताओं को 6 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को पूरे गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए मतदान प्रक्रिया सहित संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए आदेश जारी कर जिले में संचालित होने समस्त शासकीय, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शाला संचालन समय में परिवर्तन किया है।
जारी आदेशानुसार एक पाली में संचालित होने वाली प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दो पाली में संचालित होने वाली प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रथम पाली में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे व द्वितीय पाली में संचालित होने वाली हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 11:30 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होगी। यह आदेश 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य जाने की अपील
बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार लू से बचाव एवं प्रबंधन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने भीषण गर्मी पड़ने पर लू से बचाव हेतु जन-सामान्य को उसके लक्षणों की पहचान एवं उपाय तथा प्रारंभिक उपचार हेतु जागरूक किया है, ताकि उक्त परिस्थिति में ऐसे व्यक्तियों को बचाया जा सके। लू से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जन सामान्य से अपील की है कि लू के मुख्य लक्षण जैसे सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का ना आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना, बेहोश होना लू लगने का प्रमुख कारण है निम्न लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इसका उपचार अवश्य करायें
इसके साथ ही तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यतः नमक की कमी होता है। लू से बचाव के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए। अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जावे, धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लंे, पानी अधिक मात्रा में पीये, अधिक समय तक धूप में न रहें, गर्मी के दौरान नरम, जलवायु सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे अधिक पसीना आने कि स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पीये। चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मट्ठा आदि का सेवन करें। प्रारंभिक सलाह के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में निशुल्क परामर्श लिया जाये। लू लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार बुखार पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगावें, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलायें, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र किसी नजदीकी स्वास्थ्य संस्था व अस्पताल में ईलाज के लिए ले अवश्य जायें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअनिवार्य दस सेवाओं के मतदाता डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान
बलरामपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं डिप्टी कलेक्टर व डाक मतपत्र नोडल अधिकारी श्री आनंद राम नेताम के द्वारा डाक मतपत्र अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा देने के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनिवार्य सेवा श्रेणी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के अधिसूचना के तहत् कार्यरत अत्यावश्यक सेवा स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडियाकर्मी, रेल परिवहन, दूरसंचार (बीएसएनएल) दूरदर्शन, आकाशवाणी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित और भारतीय खाद्य निगम, डाक एवं टेलीग्राम विभाग को अधिसूचित किया गया है। आयोग के निर्देश के परिपालन में संबंधित विभाग के लिए नोडल नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा के लिए तीन दिवस निर्धारित किए जायेंगे इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से अनिवार्य सेवा के मतदाता डाक मतपत्र से निर्धारित तिथि एवं समय में मतदान कर सकते है। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र श्री नेताम ने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत कार्यरत अत्यावश्यक सेवा कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी तथा जो कि मतदान दिवस के दिन अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और वोटिंग से वंचित हो सकते हैं उनके द्वारा 12 घ में आवेदन भरकर जिला डाक मतपत्र शाखा में मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति व मतदान दिवस के दिन कार्य में होने के प्रमाण सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि संबंधित विभाग इसकी जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में टोल फ्री नंबर 1950 का संचालन किया जा रहा है इसी प्रकार जिले में निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु कंट्रोल रूम जिसका नम्बर 07831783177 स्थापित की गई है जिसमें 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन संबंधित सूचना प्राप्त करने या सूचना देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर में संपर्क कर सकते हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वास्थ्य विभाग को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी के दिये निर्देशबलरामपुर : जिले अन्तर्गत विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सनावल, डिण्डों अंतर्गत क्षेत्रों में उल्टी-दस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच एवं उपचार हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में गठित चिकित्सीय दल द्वारा कामेश्वरनगर में 100, पचावल में 39 तथा सनावल में 47 सहित कुल 260 उल्टी-दस्त के सामान्य लक्षण मरीजों में पाया गया। जिनका उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मरीजों के जांचोपरांत प्राथमिक रूप से मौसम में परिवर्तन एवं अनियमित खानपान के कारण परिलक्षित होना पाया गया है। उल्टी-दस्त अधिकता की संख्या के प्रभावित गांव के पेयजल व अन्य खाद्य पदार्थ को जांच हेतु भेजा गया है।चिकित्सीय दल के द्वारा प्रभावित ग्राम में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच एवं उपचार तथा सतत् रूप से निगरानी की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इस प्रकार के समस्त प्रकरणों पर वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादिव्यांग तथा 85 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के पात्र मतदाताओं को मिलेगीहोम वोटिंग की सुविधासंयुक्त दल सीमावर्ती क्षेत्रों में रखें विशेष निगरानी-कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों की संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्वाचक नामावली, ईवीएम मशीनों का प्रबंधन, रूट चार्ट, निर्वाचन सामग्री तैयार करने एवं वितरण, मतदान केन्द्रों मेें वेबकास्टिंग, फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्थैतिक निगरानी दलों की चेक पोस्ट पर उपस्थिति एवं आयोग के निर्देशानुसार निगरानी व्यवस्था, मतदान दलों के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष आयु एवं अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को जो मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं हैं उन्हंे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया। उन्हांेने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग के निर्देशों को स्पष्टता के साथ अवगत कराने हेतु निर्देश दिया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप होम वोटिंग की सुविधा से न छुटे। कलेक्टर श्री एक्का ने जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति(एमसीएमसी) की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। उन्होने लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त समस्त दलों को दैनिक पंजी संधारित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेकपोस्टों की समीक्षा करते हुए संयुक्त टीम द्वारा सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिले में मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए राजस्व अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा।कलेक्टर ने मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए दिव्यांगजनों के लिए मतदाता रथ के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए प्रचार-प्रसार बढ़ाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने जिले में बनाये जाने वाले आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी मतदान केन्द्र, महिला मतदान केन्द्र के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही मतदान दिवस मतदान केंद्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख संबंधी बीमारियों और रोकथाम के संबंध में दी गई जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विगत दिवस को जिले के सभी विकासखण्डों, स्कूलों, हॉस्टलों में विश्व मुख दिवसमनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि अधिकतर जनसंख्या मुख से जुड़े चुनौतियों से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि मुंह की गंदगी और सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बड़ी बीमारी को आमंत्रित कर सकती है। इसके लिए प्रतिदिन दांतो की सफाई कर स्वयं को स्वस्थ्य रखना आवश्यक है।विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर जिले के प्राथमिक व माध्यमिक पहाड़ी कोरवा शिक्षा कन्या आश्रम राजपुर में चेकअप कर दांत सफाई संबंधी जानकारी दी गई एवं सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टूथकिट वितरित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. खुशबू रानी सिंह ने बताया कि मुंह की सेहत के लिए जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दांत संबंधी सेवा दिया जाता है किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर संपर्क कर अवश्य उपचार करवाएं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन आयोग के ई-एस.एम.एस. एप्लिकेशन के संबंध में दी गई विस्तृत की जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान संदेहजनक लेन-देन के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ज़िले के सभी बैंको के आधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में नोडल एवं कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह के द्वारा ज़िले के बैंक अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान संदिग्ध लेंन-देन की पहचान कर तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही अवगत कराया गया कि 10 लाख के ऊपर के सभी लेनदेन पर आवश्यक कार्यवाही इनकम टैक्स की धराआंे के अन्तर्गत होगी, जिसके लिये इनकम टैक्स विभाग के द्वारा इस ज़िले के लिए श्री सुनील कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। बैठक में समस्त बैंक अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए बताया गया कि एटीएम में कैश रिचार्ज हेतु उपयोग में लायी जाने वाली गाड़ियो के लिये निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कड़ाई से करें अन्यथा कैश की ज़ब्ती की कार्यवाही हो सकती है।उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान होने वाले सारे खर्चों के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा एक ही बैंक खाते का उपयोग किया जाएगा, इसके लिए नामांकन के पूर्व उनके खाते खोलने तथा खाता डिस्क्लोजर की सहमति प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अभ्यर्थियों के सारे लेनदेन चेक से अथवा ऑनलाइन करने के संबंध में बताते हुए कहा कि उन्हें जितनी जल्दी हो चेक बुक मुहैया कराया जाय। इसके साथ ही सभी बैंक अधिकारियों को सुनिश्चित करने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों का बैंक खाता संयुक्त खाता न हो। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी ई-एस.एम.एस. मोबाईल एप्लिकेशन के संबंध में विस्तृत की जानकारी दी गई।