- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामतदान दिवस पर माइक्रो आब्जरवर्स द्वारा पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन के तहत दोनों विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को आगामी निर्वाचन से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बूथ में होने वाली गतिविधियां नियमानुसार हो रही है कि नहीं अवलोकन करने, मतदान दलों के कार्यों का निरीक्षण, मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया के हरेक पहलुओं को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करने सबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में विषम परिस्थितियों में क्या करना इस संदर्भ में भी बताया गया जिससे मतदान का कार्य बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से भी निरंतर संपर्क में रहें। माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान दलों के रूट चार्ट, मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, माकपोल, वास्तविक मतदान, सीआरसी, मतदान प्रक्रिया और मतदान समाप्ति के पश्चात के सभी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जरूरी बताते हुए माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों की निगरानी रखने सहित रिपोर्ट तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में नियुक्त माइक्रो आब्जरवर्स एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लोक सभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दलों का गठन किया गया है। गठित मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी अस्वस्थता को व्यक्त करते हुए निर्वाचन दायित्वों से मुक्त करने हेतु निर्वाचन कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत किया जाता है।
इस सम्बंध में उक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का मेडिकल बोर्ड (विशेषज्ञ डॉक्टरों) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण 24 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड(विशेषज्ञ डॉक्टरों) एवं आवश्यक उपकरण/सामग्री सहित स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
होर्डिंग के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है मतदान करने हेतु प्रेरित
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव का पर्व देश का गर्व मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जनसामान्य तक पहुंचने जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ व स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन में जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दीवार लेखन के माध्यम से स्लोगन लिख कर जागरूक किया जा रहा है। तो कहीं जागरूकता रैली, मेंहदी, रंगोली, पोस्टर, खेल जैसे अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से मत देने प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते है जहां सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाते हुए आह्वान किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरुक होकर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने।
इसी कड़ी में सभी विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के साथ होर्डिंग के माध्यम से लोगों को मत करने का आह्वान किया जा रहा है। होर्डिंग पर अंकित युवा हो या सियान, सबला करना हे मतदान जैसे स्लोगन लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने जोश भर देती है। होर्डिंग में नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हिंदी के साथ छत्तीसगढ़ी में भी नारा लिखा गया है। होर्डिंग में लगी आकर्षक तस्वीरें हर वर्ग के मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकारों को बताती है कि बेहतर राष्ट्र के निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपने एक मत के महत्व को समझकर मतदान करने जाना होगा जिससे देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग समूह बनाकर कमीशनिंग व सीलिंग का कराया गया अभ्यास
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर्स व तकनीकी सहायकों को ईव्हीएम मशीन की सीलिंग एवं कमीशनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सेक्टर ऑफिसर निर्वाचन की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को बारीकी से समझें। ताकि निर्वाचन के दिन किसी भी तरह की परेशानी न हो।
विधानसभा सामरी के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री करुण डहरिया ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमिशनिंग के एक-एक बिंदु को विस्तार से बताया व मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट वीवीपैट की कमीशनिंग कैसे की जाती है तथा सीलिंग प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीलिंग और कमीशनिंग का कार्य को बहुत ही सावधानीपूर्वक एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सीलिंग और कमीशनिंग कार्य में प्रशिक्षणार्थियों के जिज्ञासा एवं शंकाओ का समाधान भी किया।जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम मशीन के कमीशनिंग का कार्य प्रायोगिक कर के दिखाया गया। जिससे कार्यस्थल पर कमीशनिंग कार्य में किसी प्रकार की समस्या न आए। प्रशिक्षण में बैलेट यूनिट, वीवीपैट, और कंट्रोल यूनिट का अलग-अलग प्रयोग करके दिखाते हुए किस तरह से ये मशीने जुड़ती है इसके बारे में बताया गया।सीआरसी, मॉक पोल, एड्रेस टैग में भरने वाली जानकारी एवं टैग लगाने, चेक लिस्ट के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कमीशनिंग के दिन किस तरह से कमीशनिंग के कार्यों को संपादित किया जाना है के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग समूह बनाकर कमीशनिंग व सीलिंग का अभ्यास कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन-2024
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मतदाता अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं केंद्र सरकार, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड एवं सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है।मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के द्वारा मतदान करने का दिया संदेशमहिला मतदाताओं ने बनाई आकर्षक रंगोली, की अवश्य मतदान करने की अपील50 हजार से भी अधिक मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 936 टीमों के कुल 10296 खिलाड़ियों के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से दर्शक के रूप में उपस्थित लगभग 41 हजार से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।उल्लेखनिय है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में तृतीय चरण में 07 मई 2024 को मतदान होना है। जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों के द्वारा लोगों को मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बलरामपुर हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में युवा मतदाताओं को शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मतदान तिथि को अनिवार्य मतदान करने के लिए मतदान की शपथ दिलाई और साथ ही उन्हें अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले महिलाओं द्वारा खेल मैदान में फूलों से आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया और प्रतियोगिता में शामिल हुई।प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायतों में भी प्रतियोगिता के दौरान महिलाएं एवं युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जिला प्रशासन की इस अनोखी पहल को साकार रूप देते हुए अपने-अपने ग्राम पंचायतों में लोगों को शपथ दिलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में मतदान दलों का विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सभी विकासखण्डों में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा दूसरे दिन मतदान दलों को मतदान तिथि के एक दिन पूर्व के कार्यों व दायित्व की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।इसी प्रकार मतदान स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही बूथ व्यवस्था, ईव्हीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति आने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलों को ईव्हीएम का प्रशिक्षण वीवीपैट बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना टैग लगाना, ईव्हीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों-कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन का अभ्यास भी कराया गया। दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी से अवगत रहने का महत्व समझाया तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों से अवगत कराते हुए मतदान प्रक्रिया को बिना किसी दवाब, प्रभाव के पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता, ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ भयमुक्त होकर सम्पन्न कराने की समझाईश दी गयी। अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की गयी कि वे निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा से निभाये। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार दोपहर 02 बजे से आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने नियुक्त समस्त माईक्रो आब्जर्वर को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चिति करने के निर्देश दिये हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग के द्वारा टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर अधिनियम लागू की गई है, जिसके तहत मृतक को 02 लाख एवं घायल को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रदान करने का प्रावधान है। ये मुआवजा राशि ऐसे हिट एंड रन के मामलों के लिए है जहां वाहन टक्कर मारकर भाग जाते हैं और किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसका पता नही चल पाता है।
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना के संबंध में जिले के प्रत्येक अनुभाग के लिए अनुभविभागीय अधिकारी राजस्व को दावा-जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पीड़ित पक्षकार ऐसे मामलो में अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित करेगा तथा 01 माह के भीतर प्रतिवेदन दावा निपदान आयुक्त, कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दलों को प्रथम दिवस मतदान के सभी पहलुओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में दो दिवसीय मतदान दलों का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें मतदान प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान संबंधी सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन के उपयोग के बारे में बताया गया।मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मतदान प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मतदान आरंभ करने के पहले मॉकपोल, वास्तविक मतदान के प्रक्रिया को नियत समय पर शुरू करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम को बंद करना, सीलिंग पूरी करना, मतपत्र लेखा सहित अन्य प्रपत्रों को प्रतिपूरित करना इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा कंप्यूटर पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सहित ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण के साथ साथ मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष ईव्हीएम का प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन को जिले के क्षेत्रों में बाल विवाह राकने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया है, इस दिवस को बड़ी संख्या में विवाह सम्पन्न होते हैं।
अतएव अन्य दिवसों के साथ-साथ विशेष रूप से अक्षय तृतीया को निगरानी रखने की आवश्यकता है की जिले में कही भी बाल विवाह न हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क भी है। इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई की विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पिपराही में बाल विवाह हो रही है। सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पिपराही पहुंचकर बालक के माता-पिता एवं सगे संबंधियों को समझाईश देकर बाल विवाह होने से रोका गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है।
विवाह हेतु लड़के की उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष निर्धारित है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो जानबूझकर ऐसी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसे दो वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रूपये तक हो सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि लड़के का उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही विवाह करें।
यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 9826278915 या टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल करके एवं अपने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, शिक्षक, कोटवार, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पर्यवेक्षक एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता को अविलंब सूचित करें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिर्वाचन आयोग से प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुरूप मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के दिए निर्देशसमय-सीमा की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रहे लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिम्मेदारी एवं गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईडीसी, पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को डाक मतपत्र, ईडीसी जारी करने एवं इन मतदाताओं के लिए बनाए जा रहे सुविधा केंद्र के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन और ऐसे दिव्यांगजन जो मतदान केंद्र जाने में अक्षम हों, उन्हें होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
साथ ही उन्होंने होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट वोटिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारी समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को उनसे संबद्ध मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने और वहां छाया, पानी, बिजली, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सुविधाओं में कोई कमी हो तो उसे समय पूर्व दुरूस्त करा लें। कलेक्टर ने मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री, मेडिकल किट, वाहन की उपलब्धता, रूट चार्ट, ईव्हीएम मशीन के वितरण एवं संग्रहण में पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया के संबंध में मतदान दलों के प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए निर्वाचन आयोग से प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुरूप प्रशिक्षण देने की बात कही। साथ ही उन्होंने सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने सहित निर्वाचन की संपूर्ण गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत किए जा रहे मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने आगामी दिवसों में स्वीप अंतर्गत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने तथा विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान तिथि 07 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्टों तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवैध सामग्रियों पर लगातार निगरानी रखने तथा स्थैतिक निगरानी दल की टीम को सतर्कता, सजगता एवं सक्रियता पूर्वक करने को कहा।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी,डिप्टी कलेक्टर, सहित विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण 07 मई 2024 को मतदान दिवस सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने शासन के निर्देशों का पालन कराए जाने सर्व विभाग प्रमुखों और कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन को जिले के क्षेत्रों में बाल विवाह राकने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। 17 अप्रैल रामनवमी एवं 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया है, इस दिवस को बड़ी संख्या में विवाह सम्पन्न होते हैं। अतएव अन्य दिवसों के साथ-साथ विशेष रूप से अक्षय तृतीया को निगरानी रखने की आवश्यकता है की जिले में कही भी बाल विवाह न हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क भी है।
इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई की विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम कनकपुर में बाल विवाह हो रही है। सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम कनकनगर पहुंचकर बालक के माता-पिता एवं सगे संबंधियों को समझाईश देकर बाल विवाह होने से रोका गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है।
विवाह हेतु लड़के की उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष निर्धारित है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो जानबूझकर ऐसी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसे दो वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रूपये तक हो सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि लड़के का उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही विवाह करें।
यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 9826278915 या टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल करके एवं अपने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, शिक्षक, कोटवार, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पर्यवेक्षक एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता को अविलंब सूचित करें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापशुपालक अपने पशुओं का अवश्य कराएं टीकाकरण
बलरामपुर : उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर ने बताया है कि ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ होते ही पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य सम्पूर्ण जिले में कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में विभाग एवं वेटनरी वेन के सहयोग से पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्राम के सभी बकरियों में पी.पी.आर. एवं अन्य टीकाकरण का कार्य घर-घर जाकर विभागीय अमले द्वारा किया जा रहा है। कैम्प के माध्यम से लगभग 300 बकरियों में पी.पी.आर. का टीकाकरण कार्य किया गया।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान के माध्यम से पूरे जिले में शत-प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में टीका द्रव्य उपलब्ध करा दिया गया है तथा उनके द्वारा टीकाकरण कार्य प्राथमिकता से कराया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैण्ड, विभिन्न स्थानों पर स्वीप का होर्डिंग व फ्लैक्सी लगाकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में स्वीप अन्तर्गत निरंतर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। महिलाएं, युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लेते हुए मतदान के लिए संदेश दे रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन 2024
लोकसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मठता से अपने दायित्वों का करें निर्वहनः-श्री जी.आर. चुरेन्द्रबलरामपुर : सरगुजा संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना से अपने दायित्वों को निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री चुरेन्द्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। सभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचार संहिता के दौरान निष्पक्षता से कार्य कर निर्वाचन संपन्न कराएं। उन्होंने सुगम, सुघ्घर व समावेशी मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल, छाया, बिजली, शौचालय आदि जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की जांच कराकर व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही श्री चुरेन्द्र ने मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान कराने वालों पर निगरानी रखने तथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग को आपसी समन्वय सेे ताल-मेल रखते हुए सूचनातंत्र मजबूत रखने की बात कही। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों पर अवैध सामग्रियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने संभागायुक्त को जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों, संगवारी, युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने दिव्यांग और बुजुर्गों के मतदान सुविधा हेतु पोस्टल बैलेट, अनिवार्य सेवा के तहत मतदान के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने मतदान संपन्न कराने हेतु ईवीएम, वाहनों की उपलब्धता, स्ट्रांग रूम इत्यादि के संबंध में अवगत कराया।पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने क्षेत्र में लगातार गस्त की जा रही हैं। साथ ही संदिग्ध एवं आपराधिक गतिविधियों एवं व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। जिले में बनाए गए चेकपोस्टों पर वाहनों की गहनता से जांच कर अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिलायी मतदान की शपथ
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने अधिकारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं को रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन श्री अमित श्रीवास्तव, सहित निर्वाचन कार्यों में संलग्न जिला नोडल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया था कि आगामी 7 मई को होने वाले मतदान से पूर्व अपने क्षेत्रों तथा मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के द्वारा मतदान के तैयारी के संबंध में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में आवश्यक बैठक ली गई। बैठक में शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक व प्रधान पाठक उपस्थित थे।एसडीएम ने बैठक में उपस्थित संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठकों को कहा कि सभी समन्वय के साथ निर्वाचन के दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी से निष्ठापूर्वक करें। इस दौरान उन्होंने डाक मतपत्र, होम वोटिंग इत्यादी कि संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हुई है या नहीं इसकी जानकारी तत्काल देने को कहा। एसडीएम ने सभी मतदान केन्द्रों में ग्राम पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वीप अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमबलरामपुर : जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाताओं को मतदान के लिये स्वीप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमे महिलाएं, पुरूष, युवा वर्ग इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। महिलाओं द्वारा गांव भ्रमण कर पोस्टर, बैनर, दिवार लेखन, रंगोली, सामूहिक मतदाता शपथ, रैली जैसे कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही मतदाताओं को निर्भीक होकर स्व-विवेक से मतदान करने, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारें में भी जानकारी दी जा रही है। जिससे हर वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बन अपने अधिकारों का प्रयोग करें। इसी प्रकार सभी विकासखण्ड स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के नेतृत्व में जनपद पंचायत राजपुर के सभी ग्राम पंचायतों में चौक-चौराहे, ग्राम पंचायत भवन, शासकीय भवनों में चुनाव का पर्व, देश का गर्व केे तहत् मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के बैनर व फ्लैक्सी लगाकर मतदाताओें को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन सहित सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने विशेष निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर धुलु राम आत्मज स्व. झुनिया राम ग्राम जम्हाटी, थाना एवं तहसील शंकरगढ़ एवं गिरजाशंकर उर्फ पुन्नी आत्मज स्व. बांसदेव कुशवाहा ग्राम हरीगंवा(मंगरहरारा) थाना एवं तहसील रघुनाथनगर को 06 माह की अवधि के लिए जिले से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।जारी आदेश के अनुसार उक्त व्यक्तियों को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज तथा सीमावर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरिया, जशपुर तथा सूरजपुर की सीमा से आदेश दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा धुलु राम एवं गिरजाशंकर उर्फ पुन्नी के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के प्रावधानों के तहत (जिला बदर) कार्यवाही करने का प्रतिवेदन पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदक धुलु राम एवं गिरजाशंकर उर्फ पुन्नी को उक्त अधिनियम की धारा 5(क)(ख) के तहत (जिला बदर) कार्यवाही बावत् अनावेदक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और जवाब प्राप्त किया गया।इन्हें विधिवत सुनवाई का अवसर देते हुए अनावेदक धुलु राम एवं गिरजाशंकर के विरुद्ध अधिरोपित आरोप की पुष्टि अभियोजन साक्ष्य और प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर होने के कारण राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत 06 माह की अवधि के लिए जिले से निष्कासित (जिला बदर) करने की कार्यवाही की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ श्री करूण डहरिया के द्वारा शंकरगढ़-कुसमी मार्ग पर गिट्टी परिवहन कर रहे वाहनों का जांच किया गया। जांच के दौरान पिटपास और रॉयल्टी पर्ची के साथ परिवहन करते पाया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले में अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जिससे जिले में खनिज की अवैध तरीके से निकासी न हो सके। इसके साथ ही राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा जिले में संचालित क्रशर प्लांटों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्व-सहायता समूह की महिलाएं इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।महिलाओं द्वारा गांव भ्रमण कर पोस्टर, बैनर, दिवार लेखन, रंगोली, सामूहिक मतदाता शपथ, रैली, घर-घर दस्तक जैसे कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को निर्भीक होकर स्व-विवेक से मतदान करने, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, दिव्यांग जनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी जा रही है।गौरतलब है कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक करने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने बीड़ा उठाया है।लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की साझेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण महिलाएं गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित कर रहीं हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन प्रारूप-01(हिन्दी एवं अंग्रेजी) में जिले के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील, जनपद, नगर पालिका/नगर पंचायत एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में करा दिया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित और समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय में जिला स्तरीय सी-विजिल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका संचालन किया जा रहा है। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में सी-विजिल एप के माध्यम से नागरिकों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले में सी-विजिल द्वारा प्राप्त शिकायतों का निश्चित समय में समाधान किया जा रहा है।
आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की करें शिकायत
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी नागरिक राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को स्वयं के वाहन से परिवहन करने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों या परिसर पर प्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें कर सकता है।
100 मिनट में शिकायतों का हो रहा समाधान
चुनावों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने में नागरिक अपना सहयोग कर सकते हैं। इस सी-विजिल एप को अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आमजन फोटो खींच सकते हैं या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकते हैं। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड हो जाएगी। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के भीतर शिकायत का समाधान किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 का जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हेतु अंतर्विभागीय सहयोग व समन्वय हेतु सरगुजा संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेंद्र द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में 13 अप्रैल 2024 को प्रातः 10ः30 बजे बैठक आयोजित की गई है।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला वन मंडलाधिकारी, सीईओ जिला पंचायत, जिला स्तरीय सभी अधिकारी, चुनाव हेतु आदेशित सभी सेक्टर अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित होंगे। बैठक में निर्वाचन से संबंधित जानकारी साझा की जायेगी।