- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाचुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले वस्तुओं को जब्त कर करें आवश्यक कार्यवाहीबलरामपुर : सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार मोहसीन (आईपीएस) ने बलरामपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र सामरी अंतर्गत मतदान केंद्र सिधमा एवं ककना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी के लिए कराए गए दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप, शौचालय, पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एसडीएम राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने बरियों नाका का भी निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुओं को जब्त करें, जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो। आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार जिले में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया जाना है, जिसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में विधानसभावार 13 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसके अन्तर्गत विधानसभा 06-प्रतापपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 59-पेण्डारी 2 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 86-रजखेता 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा 07-रामानुजगंज में मतदान केन्द्र क्रमांक 120-रामानुजगंज 07, मतदान केन्द्र क्रमांक 129-आरागाही, मतदान केन्द्र क्रमांक 211-बलरामपुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 212-बलरामपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 216-भनौरा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 210-दहेजवार को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा 08-सामरी में मतदान केन्द्र क्रमांक 71-राजपुर 3, मतदान केन्द्र क्रमांक 79-झिंगो, मतदान केन्द्र क्रमांक 1 80-कमारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 200-शंकरगढ़ एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 228-सेमरा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त माइक्रो आर्ब्जवरों की 1 मई 2024 को प्रातः 11:00 बजे से तथा सर्व नोडल अधिकारियों की बैठक दोपहर 12:00 बजे से ली जाएगी।उन्होंने सर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी, समस्त माइक्रो आर्ब्जवरों व नोडल अधिकारियों को उक्त बैठकों में निर्धारित तिथि व समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापर्वों की तरह हिस्सा लेकर करें अपने अधिकार का प्रयोगलोकतंत्र के पर्व में सारे काम छोड़ पहले करे मतदान बेहतर राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदानबलरामपुर : स्वीप कार्यक्रम के जिले में खंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत् लोगों को जागरूक करते हुए सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद सीईओ बलरामपुर के द्वारा दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत खड़ियादामर के बसाहट बचवार में पहुंच कर मतदाताओं के बीच लोकतंत्र की महापर्व में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने प्रेरित किया।
युवा मतदाताओं द्वारा बनाया जा रहा जागरूकता रिल्स
जिले के युवा पीढ़ियों एवं नए मतदाताओं के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता रील्स बनाकर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, आधुनिक युग में तकनीकियों का युवाओं के द्वारा बेहतर उपयोग करते हुए बदलते दौर के साथ लोगां को जागरूक करना अच्छी पहल है। युवा मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा जा रहा है कि आगामी 7 मई को जिले में मतदान है और निष्पक्ष और शत्-प्रतिशत मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है सभी मतदाता विशेषकर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत अवश्य दें।
मतदाताओं को दिलाई जा रही निष्पक्ष मतदान की शपथ
मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है कि भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन व भेदभाव के सभी निर्वाचनों में भाग लेंगे। इस माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन में भाग लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाघर पर ही उत्साह से अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को किया मतदानबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। ऐसे दिव्यांग मतदाता जो 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं व ऐसे मतदाता जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है जो मतदान केन्द्रों में मतदान करने जाने के लिए असक्षम हैं उनके लिए यह निर्वाचन आयोग होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। शारीरिक रूप से दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।निर्वाचन आयोग की इस अभिनव पहल से विधानसभा 08-सामरी के खजुरियाडीह की श्रीमती नवलसिया व चलगली के श्री हबीबुद्दीन के अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं ने बड़ी ही सरलता से अपने घर पर ही होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सामरी विकासखण्ड अंतर्गत स्थित गांव खजुरियाडीह में एक ही बुजुर्ग व दिव्यांग महिला मतदाता श्रीमती नवलसिया को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा मतदान दल का गठन किया गया। अलसुबह मतदान अधिकारियों की टीम ने घने जंगलों और दुर्गम रास्तों से चलते हुए अपने मत पेटी के साथ बुजुर्ग महिला के यहां पहुंची। ताकि बुजुर्ग महिला अपने घर से मताधिकार का उपयोग कर सके।
बुजुर्ग महिला श्रीमती नवलसिया शारीरिक रूप से दिव्यांग भी है जिसके कारण वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं। लेकिन वे अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी की कब उनके हाथों में लोकतंत्र की स्याही चढ़ेगी। उन्होंने मतदान अधिकारियो से बात चीत के दौरान बताया कि मुझे लगा था कि इस बार मैं मतदान नही कर पाऊंगी लेकिन बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उनके घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है, मुझे बहुत खुशी हो रही कि मैंने अपने मत का उपयोग किया है।
उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपनी जिम्मेदारी समझ अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, हम आम नागरिकों का वोट ही लोकतंत्र की शक्ति है। मतदान से एक अच्छे और पसंदीदा व्यक्ति को चुन सकते हैं। सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर 07 मई को होने वाले लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी बने साथ-साथ अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
जिले के सबसे बुजुर्ग मतदाता ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
शंकरगढ़ विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 203-चलगली के रहने वाले मतदाता श्री हबीबुद्दीन जिनकी उम्र 106 वर्ष है, वे जिले के सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं। जिन्होंने मतदान कर युवाओं के लिए मिशाल पेश की है। वे कहते हैं कि कुछ करने की चाह हो तो किसी भी परिस्थिति से इंसान कर गुजर जाता है ठीक वैसे ही मतदान करने उन्होंने अपनी उम्र को पिछे छोड़ते हुए पूरे हौसले एवं उत्साह से अपना मत दिया। वे कहते हैं कि मेरे जैसा बूढ़ा इंसान मतदान कर सकता है तो हमारे सक्षम एवं युवा मतदाता मतदान क्यों नहीं कर सकते।
उन्हें एक सशक्त लोकतंत्र बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओ कों समझदारी से वोट देने की सलाह दी और कहा कि लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का मौका पांच साल में केवल एक बार मिलता है, वोट देना उनका अधिकार है, हर एक वोट का अपना अलग महत्व है इसके मूल्य को पहचानते हुए सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट देकर अपनी भूमिका निभाएं। इस बात को कहते हुए वे बहुत खुश थे कि इस उम्र में भी वे लोकतंत्र प्रक्रिया का हिस्सा बने हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाचलित मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर कराया जा रहा मतदानबलरामपुर : लोकसभा चुनाव के तहत् सरगुजा लोकसभा सीट के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग का कार्य शुरू हुआ। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग 29 एवं 30 अप्रैल 2024 निर्धारित किया गया है। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक ऐसे दिव्यांग जो मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं है, उन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।जिले में होम वोटिंग सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 18 मतदान दल गठित किए गए हैं। मतदान दल के द्वारा निर्धारित घरों में पहुंचकर मतदाताओं से वोटिंग कराई जा रही है। जिससे कोई भी पात्र मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में मतदान से वंचित न हो, मतदाताओं द्वारा घर पर ही बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का उपयोग किया जा रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाईव्हीएम मशीन की कमीशनिंग कार्य 26 अप्रैल से प्रारंभराजनैतिक दलों को दी गई कमिशनिंग की जानकारीबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने भेलवाडीह स्थित लाइवलीहुड कॉलेज स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम के कमिशनिंग, सामग्री वितरण एवं संग्रहण के कार्यों के लिए की गई पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर प्रकाश,साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल इत्यादि के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि 26 अप्रैल से ईव्हीएम की कमीशनिंग की जानी है।मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सकुशल और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पूर्ण रूप अनुपालन करते हुए कमिशनिंग का कार्य संपादित किया जाए और गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री एक्का ने ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षित रखने एहतियात बरतने स्ट्रांग रूम में सभी जरूरी व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करने के साथ परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ईव्हीएम नोडल अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग में संलग्न अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन 2024
बलरामपुर : लोकसभा सामान्य निवार्चन 2024 के लिए जिले में तृतीय चरण में आगामी 7 मई को मतदान होना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी के तहत पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से घर आकर मतदान करने की अपील की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए विविध तथा व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए ऑडियो कॉलिंग कर मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।उन्हें एक-एक वोट के महत्व को समझाया जा रहा है कि हर वोट की कीमत है और हमें अपने अमूल्य वोट का प्रयोग करने अपने गांव-घर जाना चाहिए। पलायन किए हुए श्रमिकों ने बात चीत के दौरान कहा कि हम मतदान दिवस के पहले ही अपने गांव लौट आएंगे और 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देंगे।
इसी प्रकार जिले के विभिन्न ग्रामों में जनपद सीईओ, मैदानी अमलों के द्वारा सक्रियता पूर्वक ऑडियो कॉलिंग कर संपर्क साझा जा रहा है और मतदान करने की अपील की जा रही है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन के लिए निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को विभिन्न निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 1 एवं 2 मई 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2 तथा मतदान अधिकारी 3, संगवारी मतदान दल, युवा एवं दिव्यांग मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में 3423 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होंगे, जिनका द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन 2024
संपर्क नंबर 07831273177 पर कॉल कर चुनाव संबंधी शिकायत करा सकते हैं दर्जबलरामपुर : निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन संबंधी त्वरित शिकायत के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आनलाइन जानकारी दे सकते हैं। यह एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल अंकुश लगाने में सहायक होगा।
सी-विजिल एप को माबाईल एप के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होने के पश्चात अपना मोबाईल नम्बर एंट्री कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके पश्चात आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत करने के लिए फोटो, विडियो व आडियो अपलोड कर सबमिट बटन को दबाना होगा। सबमिट करने के 100 मिनट के अंदर कार्यवाही कर जवाब दिया जाएगा।इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सेंटर की स्थापना की गई है, संपर्क नंबर 07831273177 पर कॉल कर चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाहोम वोटिंग के लिए मतदान तिथि 29 एवं 30 अप्रैलबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
जिसके तहत् 29 एवं 30 अप्रैल 2024 को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता अपने घर में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के विधानसभा वार 66 मतदाता एवं 46 दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
जो मतदान के निर्धारित तिथि को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन कार्यालय द्वारा होम वोटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए रूट चार्ट का भी निर्धारण किया गया है जिसके तहत् रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान किया जाएगा। मतदान कराने के लिए 18 मतदान दलों का भी गठन किया गया है तथा मतदान दलों को होम वोटिंग कराने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कोई भी पात्र मतदाता इस लोकतंत्र में महापर्व से वंचित न हो। इसी कड़ी में पण्डो क्षेत्र समुदाय में मतदाताओं को मतदान के लिए स्वीप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।जिले के अंतर्गत ग्राम वीरेन्द्रनगर, बिजाकुरा, बेलसर, रघुनाथनगर में पंडो जनजाति की महिलाओं के द्वारा अपने समुदाय के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। महिलाओं के द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार पोस्टर के साथ रैली निकाली गई।साथ ही मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसमें महिलाआं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए मतदान करने के फायदों के बारे में बताया गया कि मतदान करने से आप अपने लिए सही और योग्य नेता चुनने का अधिकार प्राप्त करते हैं। आपके मत से पसंदीदा प्रत्याशी को चुन कर सही दिशा में विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं।
मतदान करने से सामाजिक जागरूकता बढ़ती है। वहीं आप मतदान करने से सामाज सशक्तिकरण होता है, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों का समान रूप से मतदान में भागीदारी लेने का समान अवसर मिलता है। मतदान करके अपने मताधिकार की शक्ति का उपयोग करते कर सामाजिक परिवर्तन में योगदान कर सकते हैं।जिससे सामाजिक एकता बढ़ती है और आप अपने अपने एक वोट के महत्त्व को समझते हुए देश के निर्माण में सहयोग कर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दे सकते हैं - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सभी सेक्टर अधिकारी सावधानी एवं गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन-कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कमियों को समय पूर्व दुरूस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने सेक्टरवार मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्गों, शौचालय की व्यवस्था, रैम्प, पेयजल उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की।सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कहा कि निर्वाचन संचालन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी सेक्टर अधिकारी सावधानी और गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कलेक्टर श्री एक्का ने बैठक में सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ईव्हीएम की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से समझें।
उन्होंने कहा कि जिले में इस बार लोकसभा निर्वाचन में 56 संगवारी, 12 युवा तथा 02 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दलों द्वारा मतदान कराया जाएगा, इसलिए महिला मतदान दलों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग होना है। इन मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्णता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को बीएलओ के सतत् संपर्क में रहते हुए मतदाता पर्ची के शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सामग्री वितरण और मतदान दिवस के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातों को इंगित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए सामग्री 6 मई को प्रातः 6 बजे से स्ट्रांग रूम भेलवाडीह लाइवलीहुड कॉलेज से वितरण किया जायेगा। सभी निर्धारित समय में पहुंचना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस को मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे का है।सभी मतदान दिवस को निर्धारित समय में अपने संबंधित क्षेत्र में मॉक पोल कर वास्तविक मतदान शुरू करते हुए त्रुटिरहित ढंग से निर्वाचन संपन्न कराएं। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां रखने की बात भी कही।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बैठक में सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस के विभिन्न दायित्वों के बारे में अवगत कराते हुए पूरी तरह से सजग रहने को कहा।साथ ही उन्होंने ईव्हीएम प्रबंधन के प्रोटोकॉल, माकपोल, वास्तविक मतदान, विभिन्न प्रपत्रों को भरने की जानकारी, मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले की अवधि में निर्वाचन संबंधित प्रतिबंधात्मक प्रावधानों के बारे में बताते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्षता से निर्वाचन कराने की बात कही।
बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के जरिए करेंगे मतदानबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग कराने के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिणार्थियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने एवं मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता को समझ कर उन्हें भरने की पूरी जानकारी प्राप्त कर कुशलता पूर्वक होम वोटिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिए।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने होम वोटिंग के लिए गठित दल के अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न प्रपत्रों को भरने एवं उपयोगिता की बारे में बताते हुए होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दल चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे।मतदाता का परिचय पत्र एपिक कार्ड या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के द्वारा पहचान सुनिश्चित कर मतदाता को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने निशान लगाकर मतदान करेगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने सभी के शंकाओं का समाधान भी किया गया।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी श्री आनंद राम नेताम तथा सर्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 18 एवं 19 अप्रैल 2024 को विकासखण्ड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित हुए मतदान दलों के लिए 23 अप्रैल को स्वामी आत्मानंद विद्यालय बलरामपुर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में संगवारी मतदान केंद्र के लिए नियुक्त महिला कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान दलों को मतदान संबंधी सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन के उपयोग के बारे में बताया गया।मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मतदान प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मतदान आरंभ करने के पहले मॉक पोल, वास्तविक मतदान के प्रक्रिया को नियत समय पर शुरू करने के संबंध में जानकारी दी गई।
इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम को बंद करना, सीलिंग पूरी करना, मतपत्र लेखा सहित अन्य प्रपत्रों को प्रतिपूर्ति करना इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ईव्हीएम और व्हीव्हीपॅट हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा कंप्यूटर पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सहित ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण के साथ-साथ मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष ईव्हीएम का प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्धारित तिथियों में विभिन्न अनिवार्य सेवा के अधिकारी-कर्मचारी कर सकेंगे मतदानबलरामपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों तथा अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र बनाए गये हैं।इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा अंतर्गत तृतीय चरण के मतदान के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र व पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीव्हीसी) की स्थापना की गई है।
इन सुविधा केन्द्रों में जिले के अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के अधिकारी व कर्मचारी मतदान करेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में पोस्टल वोटिंग सेंटर अनिवार्य सेवा के मतदाताओं हेतु विधानसभा 06-प्रतापपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 03 तथा 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए कक्ष क्रमांक 01 को पोस्टल वोटिंग केंद्र बनाया गया है, जिसमें अनिवार्य सेवा के मतदाता 30 अप्रैल से 2 मई 2024 तक प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
इसी प्रकार अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र की भी स्थापना की गई है, जिसमें 06-प्रतापपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 04 को सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए कक्ष क्रमांक 02 को सुविधा केंद्र बनाया गया है, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी 4 से 6 मई 2024 तक प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करेंगे।
आदेश में मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भी डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र 06-प्रतापपुर, 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल बलरामपुर को सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिसमें 01 एवं 02 मई 2024 को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, प्रकाश अन्य बुनियादी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री एक्का ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, रैम्प, मतदान केंद्रों में प्रकाश की समुचित एवं वैकल्पिक व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में विशेष तौर पर सभी आवश्यक व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प तथा व्हील चेयर की भी व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता अनुरूप मतदान केंद्रों में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों की सहायता के लिए एनसीसी, स्काउट गाईड केन्द्र में मौजूद रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप वेब-कास्टिंग के लिए मतदान केन्द्रों में ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे सम्पूर्ण मतदान केन्द्र कवर हो सके। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र क्रमांक सहित प्रदर्शित की जाने वाली सभी आवश्यक जानकारी के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर ने मतदान दलों के लिए वाहन की व्यवस्था, आवगमन सुविधा, सामग्री वितरण, वापसी क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। गर्मी के दृष्टिगत स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाइयों के किट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए मतदान दलों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कहा।
कलेक्टर ने कहा कि पोस्टल बैलेट के संबंध में संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र दिया जाना है, उनकी अंतिम सूची बना कर समय-सीमा के भीतर वितरण किया जाए। कलेक्टर ने कमिशनिंग, डाक मतपत्रों के वितरण और वोटर स्लीप वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में ईवीएम कमिशनिंग भी की जानी है।इस संबंध में उपयुक्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए सभी आदर्श मतदान केंद्रों को जिले के ऐतिहासिक स्थलों जैसे विभिन्न थीम पर आधारित आकर्षक मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने को कहा।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, सर्व अनुविभागीय अधिकारी व सर्व जनपद सीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन को जिले के क्षेत्रों में बाल विवाह राकने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया है, इस दिवस को बड़ी संख्या में विवाह सम्पन्न होते हैं। अतएव अन्य दिवसों के साथ-साथ विशेष रूप से अक्षय तृतीया को निगरानी रखने की आवश्यकता है की जिले में कही भी बाल विवाह न हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क भी है।
इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई की विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम अधौरा में बाल विवाह हो रही है। सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम अधौरा पहुंचकर बालक के माता-पिता एवं सगे संबंधियों को समझाईश देकर बाल विवाह होने से रोका गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है।
विवाह हेतु लड़के की उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष निर्धारित है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो जानबूझकर ऐसी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसे दो वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रूपये तक हो सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि लड़के का उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही विवाह करें।
यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 9826278915 या टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल करके एवं अपने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, शिक्षक, कोटवार, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पर्यवेक्षक एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता को अविलंब सूचित करें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् तीसरे चरण का मतदान 07 मई 2024 को होना है। वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिले में संचालित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 05 मई 2024 से 07 मई 2024 तक बंद रखने एवं उक्त अवधि शुष्क दिवस घोषित किया है। जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के सभी औद्योगिक इकाईयों को मतदान दिवस 07 मई 2024 दिन मंगलवार को संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं।साथ ही ऐसे श्रमिक सीमावर्ती राज्य के मतदाता हैं वे भी सवैतनिक अवकाश के लिए पात्र होंगे और अपने गृह राज्य में जाकर मतदान कर सकेंगे। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मतों का सद्उपयोग कर सुदृढ़ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 01- सरगुजा लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार (आई.ए. एस.) ने अपने एक दिवस बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के लिए बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने भेलवाडीह स्थित लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन कर सामग्री वितरण, संग्रहण, मतगणना के संबंध में आवश्यक प्रबंधन की भी जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने अन्य व्यवस्थाओं जैसे सी.सी. टीव्ही से निगरानी एवं सुरक्षा बलों की उपलब्धता, सुरक्षा संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारियों से सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, दोनो विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल से 01 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से 1 जून 2024 की शाम 6ः30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा की जा चुकी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा हेतु निर्वाचन तृतीय चरण में किया जाना है। इस दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा मैन्युअल या ऑनलाईन (सुविधा एप) के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रचार-प्रसार की अनुमति हेतु आवेदन जिला सरगुजा के लिए वाहन, हेलीकॉप्टर एवं हेलीपैड की अनुमति के लिए लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के जिला निर्वाचन अधिकारी को तथा मतदान दिवस को संपूर्ण लोकसभा के लिए वाहन की अनुमति हेतु रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जायेंगे।
लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी आदेश में इन कार्यों के लिए सभी संबंधितों से अनापत्ति या सहमति प्राप्त होने के उपरांत मेन्यूअल या ऑनलाईन (सुविधा एप) के माध्यम से अनुमति प्रदान करने का कार्य लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के रिटर्निंग अधिकारी की ओर से अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा श्री रवि राही को अधिकृत किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए आपातकालीन कक्ष, दवा खाना, वार्ड, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया।
वहां पदस्थ फार्मासिस्ट से दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में व मैदानी स्तर पर पर्याप्त ओ.आर.एस. पाउडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।उन्होंने लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल में आये मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी भी ली। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातैराकी, दीवार लेखन जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से दिया जा रहा मतदान का संदेश
पलायन किये हुए श्रमिकों से संपर्क कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने प्रशासन का बेहतर प्रयास
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।मतदाताओं का जागरूक करने तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन
जिला प्रशासन के तरफ से विशेष पहल करते हुए जिले में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत वन वाटिका रामानुजगंज में 50 मीटर तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 50 मीटर तैराकी में विकास बछाड़ प्रथम स्थान पर रहे, जिन्होंने 1.35 मिनट में पूर्ण कर विजय हासिल की। इसी प्रकार 1.39 मिनट के साथ गोपाल दूसरे तथा 1.40 मिनट में विश्वनाथ माली ने तैराकी पूर्ण कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। तैराकी में विजेता प्रतिभागियों को मेडल पुरस्कृत किया गया। तैराकी प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस तैराकी का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं, युवा वर्ग, महिलाओं, बुजुर्गों को मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। इस अवसर पर उपस्थित जनों को शत् प्रतिशत मतदान करने का शपथ भी दिलाया गया।
पलायन हुए श्रमिकों से लगातार संपर्क कर मतदान अवश्य करने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ के द्वारा पलायन हुए श्रमिकों से बात कर उन्हें मतदान दिवस पर अपने गांव आकर मतदान करने की अपील की जा रही है। विकासखंड बलरामपुर के ग्राम जाबर, लिलौटी जैसे अन्य गांव जहां पलायन किए हुए हैं, उनको संबंधित जनपद सीईओ के द्वारा ऑडियो कॉल पर बात कर उनसे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व पर सहभागिता निभाने की अपील करते हुए 7 मई को होने वाले मतदान के लिए अवश्य अपने घर आने को कहा, जिससे वे यहां अपना अमूल्य वोट देकर इस महापर्व का हिस्सा बन सकें।
दीवार लेखन कार्य से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता हेतु जिले में स्वास्थ्य विभाग के मितानिन दीदियों द्वारा सभी ग्रामों के पारा-मोहल्ला में दीवार लेखन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ मतदाता स्वच्छ मतदान की थीम अनुसार स्वास्थ्य विभाग मितानिनों के सहयोग से जिले में अभी तक जिले में लगभग 5152 नारा लेखन का कार्य किया गया है। इसके साथ ही घर-घर संपर्क कर लोगों को जागरूक करने के साथ आगामी चुनाव में मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।