-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने दिए निर्देशबलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का गहन निरीक्षण किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत मानपुर में मनरेगा अंतर्गत नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास हितग्राहियों से बात कर आवासों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही हितग्राहियों को आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करने प्रोत्साहित किया।ग्राम पंचायत धढ़िया में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सीईओ श्रीमती तोमर ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए। ग्राम पंचायत कछिया में नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं ग्राम पंचायत बसंतपुर में निर्माणाधीन महतारी सदन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत पनसरा, कैलाशपुर में स्थित उद्यानिकी नर्सरी का निरीक्षण कर नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी ली और आगामी नर्सरी की तैयारी के संबंध में उद्यान अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नर्सरी के विकास और पौधों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने जनपद पंचायत वाड्रफनगर कार्यालय का भी निरीक्षण किया और मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे एमआईएस और मूल्यांकन सत्यापन प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए।इस दौरान उपसंचालक पंचायत, जिला समन्वयक, जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एसडीओ आरईएस, पंचायत निरीक्षक, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदिवासी बहुल ग्रामों में योजनाओं की संतृप्ति के लिए 30 जून तक लगेंगे शिविर
जनजातीय विकास के लिए जरूरी है जागरूकता और सहभागिता:- सांसद श्री चिंतामणि महाराज
बलरामपुर : धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों की शुरुआत हो गई है। आदिवासी बहुल ग्रामों में शासन की योजनाओं की लाभ संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 30 जून तक जिले के सभी विकासखंडों में कुल 57 शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में सरगुजा लोकसभा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगरपालिका उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत भेलवाडीह के सरपंच, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कार्यक्रम को स्थानीय बोली में संबोधित करते हुए धरती आबा अभियान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ की भावना के अनुरूप देश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सांसद श्री महाराज ने कहा कि पहले चरण में सड़क, आवास, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया। अब दूसरे चरण में ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत उन गांवों को चिन्हित किया गया है जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक है। वहां रहने वाले आदिवासी परिवारों को योजनाओं से जोड़ने हेतु जागरूकता एवं लाभ प्रदाय के लिए जनभागीदारी अभियान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से पहाड़ी कोरवा सहित अन्य आदिवासी जनजातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक जनजातीय समुदाय को योजना की जानकारी नहीं होगी, तब तक वे उसका लाभ नहीं ले पाएंगे। इसलिए सभी नागरिकों को इन शिविरों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लेनी चाहिए और अपने विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। श्री महाराज ने कहा कि ये शिविर केवल लाभ वितरण का माध्यम नहीं, बल्कि जनजातीय समुदाय को देश की प्रगति की मुख्यधारा में सम्मिलित करने का एक प्रभावी प्रयास हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज ने कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार की एक दूरगामी सोच का परिणाम है, जो अंतिम छोर पर बसे पात्र हितग्राहियों तक पहुंचने का माध्यम बन रहा है। उन्होंने बताया कि शिविरों में किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी 17 सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने बताया कि धरती आबा अभियान का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम जनमन’ योजना के प्रथम चरण में विशेष पिछड़ी जनजातियों को आधारभूत सुविधाओं से जोड़ने का कार्य हुआ। अब दूसरे चरण में मॉडल ग्राम की संकल्पना के तहत आदिवासी गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, कौशल विकास और रोजगार जैसी सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पहले चरण में लाभ से वंचित परिवारों की पहचान की गई थी और अब उन्हें प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। श्री कटारा ने युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाने की बात कही।
शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं से जोड़ते हुए आवश्यक दस्तावेज और सामग्रियों का वितरण किया गया। इनमें राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, किसान बीज, स्वेच्छानुदान राशि के चेक जैसे लाभ शामिल थे।
कार्यक्रम के पश्चात सांसद श्री चिंतामणि महाराज, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर श्री महाराज ने स्वयं ब्लड शुगर की जांच कर अभियान में सहभागिता का संदेश दिया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे 30 जून तक चलने वाले इन जनभागीदारी अभियान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ प्राप्त करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया है कि वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम के तहत् 16 जून से 15 अगस्त 2025 तक की अवधि को बंद ऋतु के रूप में घोषित किया गया है। इस अवधि में सभी तालाबो एवं जल-स्त्रोतो में जिनका संबंध नदी-नालों से नहीं है, अतिरिक्त जलाषयों मे किये जा रहे केज कल्चल को छोड़कर सभी प्रकार के जल संसाधनों में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस नियम का उल्लंघन करने एवं अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रुपये का जुर्माना तथा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत अंतर्गत डीपीएमयू (डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) हेतु सहायक जिला समन्वयक एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र हेतु लेखापाल के 1-1 पद हेतु संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित कर आवेदकों द्वारा दावा-आपत्ति हेतु 23 मई तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसके पश्चात् सूक्ष्म परीक्षण कर दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् पात्र-अपात्र अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन समिति के द्वारा तैयार किया गया है तथा नियमानुसार अनुपातिक आधार पर अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन, कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु समय सारणी पत्र प्रारूप तैयार किया गया है। मेरिट के आधार पर सहायक जिला समन्वयक पद हेतु 10 पात्र अभ्यर्थियों एवं लेखापाल पद हेतु 01 पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा एवं मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु 23 जून 2025 को प्रातः 10ः30 बजे जिला पंचायत कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव ने बताया है कि जिले के 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाने हेतु फॉर्म भरने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जून 2025 को जिला परिवहन कार्यालय बलरामपुर, तहसील कार्यालय शंकरगढ़, तहसील कार्यालय रामानुजगंज एवं तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लाना आवश्यक है। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहन के लिए 366 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 428 रुपये, चार पहिया वाहनों के लिए 657 रुपये तथा भारी माल वाहनों के लिए 706 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा परिवहन सुविधा केंद्र में फॉर्म भरने पर 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को प्रतिवर्ष खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। खेल अलंकरण सम्मान में शहीद राजीव पाण्डे, शहीद कौशल यादव, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्राफी, नगद राशि, प्रेरणा निधि एवं डाइट मनी के लिए खिलाड़ियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 26 जून 2025 तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर या जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में सीधे जमा कर सकते हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए दिया जायेगा। खिलाड़ियों को पृथक-पृथक वर्षों के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना पड़ेगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप विज्ञापन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए सीनियर वर्ग के खिलाड़ी जिनके द्वारा राष्ट्रीय चौम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। इसी प्रकार शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए जूनियर वर्ग के उन खिलाड़ियों को जिनके द्वारा राष्ट्रीय चौम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया हो। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विगत पांच वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चौम्पियनशिप छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है। प्रशिक्षकों/निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में की हो जिसके आधार पर उन्हें सम्मानित किये जाने के लिए विचार किया जाए उन्हंे शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाता है।
इसी प्रकार सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है। शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए रूपये 03 लाख. शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये, शहीद पंकज विक्रम सम्मान व शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 25-25 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रकार सीनियर व जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या 04 है उन्हें सीनियर वर्ग में 02 लाख रुपये एवं जूनियर वर्ग में 01 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा तथा ऐसे दलीय खेल जिनमें सदस्यों की संख्या 04 से अधिक है उन्हें सीनियर वर्ग में 05 लाख रुपये तथा जूनियर वर्ग में 03 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मानपत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार खेल वृत्ती (डाइट मनी) के लिए जिन खिलाड़ियों ने अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रतिनिधित्व किया हो, खेल वृति के लिए आवेदन कर सकेंगे। खेल वृत्ति के लिए अधिकतम आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस का आयोजन जिला स्तर, नगरीय मुख्यालय विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर ‘‘हरित योगा संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ की थीम किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पारंपरिक योग प्रथाओं के साथ-साथ पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन एवं युवा वर्ग को योग के प्रति जागरूकता करते हुए सम्मिलित करना आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु सुश्री स्टेला खलखो, उप संचालक समाज कल्याण बलरामपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री डी.एन. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। इसी प्रकार जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को मोडल अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
योगा संगम थीम अंतर्गत जिला, जनपद, ग्राम पंचायत एवं नगरीय मुख्यालयों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हरित योग थीम अंतर्गत पौधा रोपण, बीज वितरण, पौधों का संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। योग अनप्लगड की थीम पर युवाओं, छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडर कोर एवं रक्षा बल के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग महाकुंभ थीम अंतर्गत जिला मुख्यालयों एवं अन्य प्रशासनिक इकाईयों में 15 से 21 जून 2025 तक योग सप्ताह के रूप में विविध योग संबंधी गतिविधियां आयोजित किया जाएगा। योग पार्क थीम अंतर्गत जिला स्तर पर सामुदायिक पार्कों का चिन्हांकन कर योग पार्क के रूप में विकसित किया जाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने 17 जून से जनसेवा शिविरों की शुरुआत
बलरामपुर : केन्द्र सरकार के द्वारा धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों से संतृप्त किया जाना और अभियान के प्रति जनजागरूकता लाना है। अभियान में ग्राम एवं कलस्टरों में तिथिवार शिविरों के माध्यम से स्थल पर ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता इत्यादि 17 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएगी।
इस हेतु जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में ग्राम स्तर/कलस्टर स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 17 जून को विकासखंड राजपुर के माध्यमिक शाला कोदौरा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत करमडीहा, कोदौरा, तोनी, पकराडी, भेंडरी, सेमराकठरा शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला कमारी में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत मुरका, सिलफिली, कमारी, लोधी, सरगवां, सिहार, सरिमा, लडुवा, विकासखण्ड कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चान्दो में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत चटनियां, चांदो, गौतमपुर, इदरीकला, जोधपुर, करचा, कुरडीह, मडवा, नवाडीहकला, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला सलवाही में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत महादेवपुर, बराहनगर, सलवाही, चुनापाथर, कुण्डपान, विकासखण्ड बलरामपुर के भेलवाडीह लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत जाबर, भेलवाडीह, डूमरखोरका, खड़ियादामर शामिल होंगे। अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 जून 2025 को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में आयोजित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुलिस कार्यप्रणाली में उर्दू-फारसी के कठिन शब्दों की जगह होगी सरल हिंदी
बलरामपुर : प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और अधिक जन सुलभ, पारदर्शी और संवादात्मक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश के पश्चात अब राज्य की पुलिस कार्यप्रणाली में प्रयुक्त होने वाले कठिन, पारंपरिक एवं आम नागरिकों की समझ से बाहर उर्दू-फारसी शब्दों को हटाकर उनकी जगह पर सहज और प्रचलित हिंदी शब्दों का उपयोग किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आम नागरिक जब किसी शिकायत, अपराध सूचना अथवा अन्य कार्य से थाने जाता है, तो वह अक्सर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर या अन्य दस्तावेजों की भाषा को लेकर असमंजस में रहता है। अन्य भाषाओं के शब्द आम लोगों के लिए अनजाने होते हैं, जिससे वे न तो अपनी बात ठीक से समझा पाते हैं और न ही पूरी प्रक्रिया को ठीक से समझ पाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस का उद्देश्य नागरिकों की सहायता और सुरक्षा है, तो उसकी भाषा भी ऐसी होनी चाहिए जो नागरिकों की समझ में आए और उनके विश्वास को बढ़ाए।
उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि पुलिस की व्यवहारिक कार्यवाहियों में प्रयुक्त कठिन, पारंपरिक शब्दों को सरल और स्पष्ट हिंदी में बदला जाए। इसके लिए एक शब्द सूची भी तैयार की गई है, जिसमें पुराने कठिन शब्दों के स्थान पर उपयोग किए जाने योग्य सरल विकल्प सुझाए गए हैं। इस पत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि यह आदेश केवल औपचारिकता भर न रहे, बल्कि इसका वास्तविक कार्यान्वयन प्रदेश की प्रत्येक पुलिस चौकी, थाने और कार्यालय में दिखे।
छत्तीसगढ़ पुलिस अब केवल कानून का पालन कराने वाली संस्था न होकर जनसंवाद का माध्यम भी बनेगी। भाषा के इस सरलीकरण से शिकायतकर्ता को अपनी बात स्पष्ट रूप से कहने, सुनने और समझने में सुविधा होगी। एफआईआर जैसी प्रक्रिया, जो अब तक केवल अधिवक्ताओं या पुलिस कर्मियों की समझ में आती थी, वह अब आम नागरिक के लिए भी बोधगम्य हो सकेगी।
जिसके अंतर्गत अदम तामील-सूचित न होना, इन्द्राज-टंकन, खयानत-हड़पना, गोश्वारा-नक्शा, दीगर-दूसरा, नकबजनी-सेंध, माल मशरूका लूटी-चोरी गई सम्पत्ति, मुचलका-व्यक्तिगत बंध पत्र, रोजनामचा-सामान्य दैनिकी, शिनाख्त-पहचान, शहादत-साक्ष्य, शुमार-गणना, सजायाफ्ता-दण्ड प्राप्त, सरगना-मुखिया, सुराग-खोज, साजिश-षडयंत्र, दालत दिवानी-सिविल न्यायालय, फौजदारी अदालत-दांडिक न्यायालय, इकरार नामा-प्रतिज्ञापन, बनाम विक्रय-पत्रक, इस्तिफा-त्याग-पत्र, कत्ल-हत्या, कयास-अनुमान, खसरा क्षेत्र-पंजी, खतौनी-पंजी, गुजारिश-निवेदन, जब्त-कब्जे में लेना, जमानतदार-प्रतिभूति दाता, जमानत-प्रतिभूति, जरायम-अपराध, जबरन-बलपूर्वक, जरायम पेशा-अपराधजीवी, जायदादे मशरूका-कुर्क हुई सम्पत्ति, दाखिलखारिज-नामांतरण, सूद-ब्याज, हुजूर-श्रीमान/महोदय, हुलिया -शारीरिक लक्षण, हर्जाना क्षति-प्रतिपूर्ति, हलफनामा-शपथ-पत्र, दफा-धारा, फरियादी-शिकायतकर्ता,मुत्तजर्रर-चोट, इत्तिलानामा-सूचना पत्र, कलमबंद करना-न्यायालय के समक्ष कथन, गैरहाजिरी-अनुपस्थिति, चस्पा-चिपकाना, चश्मदीद-प्रत्यक्षदर्शी, जलसाजी-कूटरचना, जिला बदर-निर्वासन, जामतलाशी-वस्त्रों की तलाशी, वारदात-घटना, साकिन-पता, जायतैनाती-नियुक्ति स्थान, हाजा स्थान-परिसर, मातहत-अधीनस्थ, जेल हिरासत-कब्जे में लेना, फौती-मृत्यु सूचना, इस्तगासा-छावा, मालफड-जुआ का माल मौके पर बरामद होना, अर्दली-हलकारा, किल्लत मुलाजमान-कर्मगण की कमी, तामील कुनन्दा-सूचना करने वाला, इमदाद-मदद, नजूल-राज भूमि, फरार-भागा हुआ, फिसदी-प्रतिशत, फेहरिस्त-सूची, फौत-मृत्यु, बयान-कथन, बेदखली-निष्कासन, मातहत-अधीन, मार्फत-द्वारा, मियाद-अवधी, रकबा-क्षेत्रफल, कास्तकार-कृषक, नाजिर-व्यवस्थापक, अमीन राजस्व-कनिष्ठ अधिकारी, राजीनामा-समझौता पत्र, वारदात-घटना, संगीन-गंम्भीर, विरासत-उत्तराधिकार, वसियत-हस्तांन्तरण लेख, वसूली-उगाही, शिनाख्त-पहचान, सबूत साक्ष्य-प्रमाण, दस्तावेज-अभिलेख, कयास-अनुमान, सजा-दण्ड, सनद-प्रमाण पत्र, सुलहनामा-समझौता पत्र, अदम चौक-पुलिस, असंज्ञेय हस्ताक्षेप, अगोग्य अपराध की सूचना, कैदखाना-बंदीगृह, तफतीश/तहकीकात-अनुसंधान/जाँच/विवेचना, आमद/रवाना/रवानगी-आगमन, प्रस्थानकायमी-पंजीयन, तेहरीर-लिखित या लेखीय विवरण, इरादतन-साशय, खारिज/खारिजी/रद्द/निरस्त/निरस्तीकरण, खून आलुदा रक्त-रंजित/रक्त से सना हुआ, गवाह/गवाहन-साक्षी/साक्षीगण, गिरफ्तार/हिरासत-अभिरक्षा, तहत-अंतर्गत, जख्त, जख्मी, मजरूब-चोट/घाव घायल/आहत, दस्तयाब-खोज लेना/बरामत, मौका ए वारदात-घटना स्थल, परवाना-परिपत्र/अधिपत्र, फैसला-निर्णय, हमराह-साथ में शामिल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल 01 (अनारक्षित मुक्त) पद के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों 02 मई 2025 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र तथा निरस्त अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची तैयार किया गया है। प्रकाशित सूची में अभ्यर्थियों द्वारा दावा-आपत्ति हो तो अपना अभ्यावेदन 20 जून 2025 तक सायं 05.30 बजे तक स्वयं/पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। लेखापाल के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र/अपात्र तथा निरस्त अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर अवलोकन किया जा सकता हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा अनुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का अध्ययन कराकर सितंबर 2025 व मार्च 2026 में आयोजित परीक्षा में शामिल कराया जाना है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित किया जाना है। बैठक में विकासखण्ड एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, बीआरसी, संकुल प्राचार्य, ग्राम पंचायत प्रभारी/उल्लास केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहेंगे। 18 जून 2025 को प्रातः 09ः30 बजे विकासखण्ड शंकरगढ़ एवं दोपहर 02ः30 बजे विकासखण्ड कुसमी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय में होगी। इसी प्रकार 19 जून 2025 को प्रातः 09ः30 बजे विकासखण्ड बलरामपुर एवं दोपहर 02ः30 बजे राजपुर की बैठक होगी। 20 जून 2025 को प्रातः 09ः30 बजे विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं 02ः30 बजे वाड्रफनगर की बैठक होगी। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिला परियोजना अधिकारी एवं जिला साक्षरता प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर अमानक खाद बीज पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के मुख्य बाजार में निजी खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकानदारों को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक अधिनियम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दुकानों के सामने लाइसेंस एवं मूल्य सूची चस्पा करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री एन.एस.भगत एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.आर.बेक द्वारा दुकानों के पंजी एवं बिल बुक का अवलोकन कर सतत रूप से संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन दुकानों में कमियां पाई गई उन्हें नोटिस भी दिया गया। साथ ही विकेश कृषि सेवा केन्द्र बलरामपुर का उर्वरक गोदाम में उर्वरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों को बताया गया कि नकली खाद-बीज एवं कीटनाशकों के विक्रय करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर पात्र हितग्राही को मिले शासन की योजनाओं का लाभ:-जिला पंचायत सीईओ
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रकरण, अतिक्रमण, जन शिकायत एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।
सीईओ श्रीमती तोमर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के अद्यतन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए बताया कि 15 से 30 जून 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 17 प्रकार की योजनाओं से वंचित एवं पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण कार्य का संपादन बेहतर तरीके से करें ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविरों का आयोजन कर वंचित पात्र हितग्राहियों को केंद्र व राज्य योजनाओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजनाएं, बीमा, पीएम किसान, जनधन खाता, पीएम मातृत्व योजना से लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए धरती आबा उत्कर्ष अभियान को सफल बनाए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री स्कूल जतन योजना, पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों को उनके मददगार बनकर बयान दर्ज करवाने से लेकर पैरवी में मदद करने, परामर्श उपलब्ध करवाने एवं सरकारी योजनाओं के तहत सहायता दिलवाने में मदद के लिए लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो एक्ट, 2012) की धारा 39 के प्रावधानों के तहत् जिले में सहायक व्यक्तियों का इम्पैनलमेंट किया जाना है।
सहायक व्यक्ति के रूप में कार्य करने के लिए सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/मनोविज्ञान या बाल विकास में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त अथवा बाल शिक्षा और विकास या सुरक्षा मुद्दों में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव के साथ स्नातक, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव रखने बाले कोई भी अशासकीय व्यक्ति अथवा बाल अधिकारों या बाल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय संगठन अथवा बच्चों के संरक्षण के लिए जिम्मेदार बालगृह या आश्रयगृह से जुड़ा कोई भी अधिकारी सहायक व्यक्ति के रूप में आवेदन करने के लिए पात्र होगा। व्यक्ति/संगठन को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2016 के तहत् मानदेय दिया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति/संगठन अपना आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर स्वयं अथवा पंजीकृत डाक/कोरियर/स्पीड पोस्ट से 30 जून 2025 तक प्रेषित कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 98262-78915 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में ऐसे समस्त बालक/बालिका, जिनकी उम्र 05 से 18 वर्ष तक है, जिन्होंने विज्ञान, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा, साहसिक कार्य, गायन या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें भारत शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाना है। पुरस्कार हेतु 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम वेबसाईट अवार्ड्स डॉट जीओव्ही डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 98262-78915 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम चुनचुना में शुरू होने जा रहा शिक्षा का नया अध्याय
बलरामपुर : शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, जो समाज के हर तबके, हर क्षेत्र और हर बच्चे तक पहुँचना चाहिए, चाहे वह बच्चा नगर के किसी बड़े विद्यालय में पढ़ रहा हो या किसी सुदूर वनांचल के छोटे से गाँव में बैठा ज्ञान की ज्योति की ओर आशाभरी नजरों से देख रहा हो।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी सोच और संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। इसी संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु राज्य सरकार ने ‘युक्तिकरण नीति’ को लागू किया है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की उपयुक्त एवं प्रभावी पदस्थापना सुनिश्चित करते हुए विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाना है।जिले में इस नीति के अंतर्गत शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है। अधिकांश शिक्षकों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर योगदान देना प्रारंभ कर दिया है। इस प्रक्रिया के दौरान जो सबसे उल्लेखनीय और प्रेरणादायक परिवर्तन सामने आया, वह है जिले के दूरस्थ एवं माओवाद प्रभावित ग्राम चुनचुना में शिक्षा का पुनर्जीवन। यह गाँव वर्षों तक माओवाद की छाया में बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा। शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधा की आवश्यकता थी। प्राथमिक विद्यालय में लगभग 60 बच्चे नामांकित हैं, परंतु लंबे समय से केवल एकमात्र शिक्षक ही बच्चों की पढ़ाई का पूरा भार सँभाल रहे थे। एक ओर विद्यार्थियों की संख्या, दूसरी ओर शिक्षक की कमी, और तीसरी ओर विषम भौगोलिक तथा सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियाँ ये सब मिलकर चुनचुना को शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा बनाते थे।लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने इस गाँव को अंधकार से उजाले की ओर ले जाने का संकल्प लिया। निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप गाँव अब धीरे-धीरे विकास की मुख्यधारा से जुड़ने लगा है। सड़कें बनी हैं, संचार बेहतर हुआ है और सबसे अहम बात की लोगों में भरोसा जगा है।
युक्तिकरण के पश्चात श्रीमती प्रभा टोप्पो को ग्राम चुनचुना के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान पाठिका के रूप में पदस्थ किया गया है। शिक्षा के प्रति समर्पण और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव रखने वाली श्रीमती टोप्पो ने चुनचुना जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में सेवा देने का निर्णय लेकर न सिर्फ एक मिसाल पेश की, बल्कि अपनी उपस्थिति भी सुनिश्चित की है। अब विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत हैं, जिससे बच्चों को अलग-अलग विषयों में नियमित शिक्षा मिल सकेगी। श्रीमती टोप्पो के आगमन से विद्यालय में अनुशासन, स्वच्छता और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी संचार होगा। युक्तिकरण नीति केवल शिक्षकों की अदला-बदली भर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उठाया गया एक ठोस और संवेदनशील कदम है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और समावेशी विकास की अपार संभावनाएं समाहित हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजपुर में लगभग 150 क्विंटल से अधिक धान बीज जब्त
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिले में अमानक व बगैर प्रमाणित बीज के विक्रय पर रोक लगाने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर, तहसीलदार एवं पुलिस टीम द्वारा राजपुर निवासी राजकुमार अग्रवाल के निहारिका हार्डवेयर दुकान में जांच किया गया। जिसमें 93 प्लास्टिक बोरी में 27.90 क्विंटल हायर कंपनी के नाम से पैक धान बीज, 255 जूट के बोरी में 127.50 क्विंटल धान बीज, 42 बोरी धान बीज पैकिंग में उपयोग किये जाने वाले हायर कंपनी के प्रिंटेड खाली प्लास्टिक बैग तथा बैग सिलाई एवं तौलाई मशीन पाया गया। प्राप्त धान बीज का सैंपल लेकर जांच की गई। जांच में पाया गया प्राप्त बीज अमानक स्तर का है। जिसे राजस्व व कृषि विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया तथा अवैध बीज की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया तथा परिसर को सील बंद किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में वन भूमि अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वन मण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र क्रमांक पी 923 के ग्राम सेमरवा निवासी सुधु, राजकुमार गुठल, शनिचर, रामऔतार, नान्हु, बुधन एवं गुलाबचन्द के निर्माणाधीन मकान को वन अधिनियम 1972 की धारा 80(ए) के तहत 100 एकड़ रकबा से बेदखल किया गया। साथ ही ग्राम सेमरवा के ही सुदामा, राजमोहन, ईश्वर एवं बलराम को बेदखली कार्यवाही के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी आमजनों से वन भूमि में अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। इस दौरान उप वनमंडलाधिकारी, प्रशिक्षु ए.सी.एफ. वन परिक्षेत्र धमनी, थाना प्रभारी सनावल, तहसीलदार रामचन्द्रपुर एवं वन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी सहित सरपंच एवं पंच उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव ने बताया है कि जिले के 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाने हेतु फॉर्म भरने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 05 जून 2025 को जिला परिवहन कार्यालय बलरामपुर, तहसील कार्यालय शंकरगढ़, रामानुजगंज एवं तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लाना आवश्यक है। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहन के लिए 366 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 428 रुपये, चार पहिया वाहनों के लिए 657 रुपये तथा भारी माल वाहनों के लिए 706 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा परिवहन सुविधा केंद्र में फॉर्म भरने पर 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा।
-
छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करने युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की गई है ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके। जिले में शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षकीय स्कूलों में अतिशेष शिक्षकांे को ओपन काउंसलिंग कर पदस्थापना की गई।
जिले में 14 प्राथमिक शाला शिक्षकविहीन थे, जिसमें बलरामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला महराजगंज, शंकरगढ़ अंतर्गत दोहना, रामचन्द्रपुर अंतर्गत जोगनीपारा, इन्द्रापुर, लावा, केवली, औरंगा, पीपरपान, सुन्दरपुर, परसाखाड़, औराझरिया, वाड्रफनगर के खैरगांव, टोलकुपारा, जरहाटोला शामिल थे। इन विद्यालयों में भी युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना कर पद की पूर्ति कर दी गई है। वर्तमान में जिले में एक भी विद्यालय शिक्षकविहीन नहीं है। पहले जहां इन स्कूलों में संलग्नीकरण के माध्यम से शिक्षकों की कमी पूरी कर बच्चों को अध्यापन कराया जाता था। युक्तियुक्तकरण के माध्यम से शिक्षकों की पूर्ति की गई है, अब बच्चों को नियमित रूप से विषयवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। इससे छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी एवं ड्रॉप आउट में कमी आयेगी।
युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों को बंद नहीं बल्कि समयोजन किया जा रहा है। जिले में 04 स्कूल जिनमें छात्रों की संख्या 10 से कम थी उनका समायोजन किया गया है। इससे शिक्षा की गुणवता और संसाधनों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। इस संबंध मंे जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि युक्तियुक्तकरण हो जाने से विद्यार्थियों को बार-बार प्रवेश लेना नहीं पड़ेगा। साथ ही विद्यालयों में प्रशासनिक कसावट आएगी। छात्र, शिक्षक का अनुपात संतुलित होगा। विद्यालयों में विशेषज्ञ शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ेगी एवं शिक्षा के स्तर में एकरूपता आएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक पेड़ मां के नाम पर आवास हितग्राहियों और ग्रामीणों ने किया पौधरोपण
पौधे के देखरेख एवं जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों ने लिया संकल्प
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया गया। वर्तमान में पूर्ण किये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों में भी आज एक पेड़ मां के नाम अपने आवास के समीप पौधरोपण किया तथा पौधे के देखरेख एवं संरक्षण हेतु संकल्प भी लिया।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ ने बताया कि वर्तमान में मनरेगा से स्वीकृत वन विभाग एवं उद्यान विभाग के नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में फलदार, छायादार एवं वनस्पति औषधीय पौधे उपलब्ध हैं, जिसे ग्राम पंचायतों के द्वारा आवश्यकतानुसार अपने ग्राम पंचायतों में आवास हितग्राहियों के आवास के समीप और स्कूल/आंगनबाड़ी परिसरों में पौधरोपण कराया जा रहा है।
इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत सिहार में भी विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमारी संकुल की महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत सिहार में लगाए गए ब्लॉक प्लांटेशन की सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पौधों की निराई-गुड़ाई की और उनकी देखरेख का संकल्प भी लिया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पौधों की वृद्धि को सुनिश्चित करना है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए उन्हें जागरूक और सशक्त बनाना है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक प्रयासों से ही संभव है और इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधिगण, ग्रामीण एवं स्व-सहायता समूहों के महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों में विश्व पर्यावरण दिवस पर आम नागरिकों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मोर गांव मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जनपद पंचायतों में कलस्टरवार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के मैदानी अमलों को अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान दी गई। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत स्तर पर जल स्रोतों की पहचान, उनका पुनर्द्धार और जल संरक्षण के उपायों के बारे में बताया गया। मोर गांव मोर पानी महाअभियान अंतर्गत जिले के भिन्न ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण अंतर्गत बोरी बंधान के माध्यम से नाले के पानी को रोककर जल स्तर में वृद्धि किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्लास्टिक मुक्त बलरामपुर बनाने दिलाया शपथ
पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से निभाएं भागीदारी: मंत्री श्री नेतामबलरामपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम लाईवलीहुड कॉलेज परिसर (भेलवाडीह) बलरामपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत अपनी मां के नाम रुद्राक्ष का पौधा रोपण किया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी मां के नाम विभिन्न पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय असंतुलन के कारणों और प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना, वृक्षारोपण के महत्व को समझाना और उसे बढ़ावा देना है।
इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री नेताम के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरणीय संकटों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए सभी उपस्थित जनों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की और स्थानीय समुदायों को पर्यावरणीय संरक्षण में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित जनों को प्लास्टिक मुक्त बलरामपुर, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने शपथ दिलाया। उन्होंने अपने कार्यालय परिसर मे किसी भी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु आस-पास के लोगों को प्रोत्साहित करने, कागज या अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्पों का ही उपयोग करने, प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले, स्टील या मिट्टी के बर्तन और रीयूजेबल सामग्रियों को अपनाने, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि आप सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन होने से जलवायु में परिवर्तन होता है साथ ही साथ तापमान में भी वृद्धि होता है, जिससे जीव-जंतु सभी प्रभावित होते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।उन्होंने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने को कहा। वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार वाजपेयी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर सभी रेंज में फलदार पौधे लगाया जाएगा। उन्होंने पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 20 किसानों को बीज का वितरण भी किया। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के प्राकृतिक खेती एवं फसल प्रबंधन पुस्तक का विमोचन किया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 05 जून को विश्व भर में पर्यावरण के नाकारात्मक प्रभावों को रोकने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष वनपरिक्षेत्र बलरामपुर, रामानुजगंज, चान्दो, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर और धमनी में 10,000 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें फलदार पौधा मुनगा, अमरूद, जामून, कटहल, बेल, नीम इत्यादि व छायादार/शोभायमान पौधा गुलमोहर, बरगद, कदम, अशोक, पीपल इत्यादि का रोपण किया जाएगा।
मंत्री श्री नेताम ने हनुमान मंदिर परिसर में शेड निर्माण का किया भूमिपूजन
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम चांदो चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री नेताम के द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में 29.74 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दाई-बबा दिवस का आयोजन 04 जून 2025 को किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि आम जनता एवं बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार हेल्थ मेला का आयोजन सभी आयुष्मान मंदिर में व्यापक स्तर पर किया जाना है। उक्त आयोजन का उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर करना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में हेल्थ मेला का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दाई-बबा दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसका थीम ‘‘हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर’’ होगा, इस आयोजन की विशेषता यह है की इसमें बुजुर्ग अपने बच्चों/पोते-पोतियों के साथ आयेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय में बुजुर्गों के सम्मान और सहभागिता को बढावा देना, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की समग्र जांच एवं परामर्श प्रदान करना, युवाओं को बुजुर्गों के देखभाल एवं सेवा के प्रति संवेदनशील बनाना और पीढियों के बीच संवाद कर जुड़ाव को सशक्त बनाना है। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को हेल्थ मेला के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बी.पी., शुगर जांच के किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है, मेला में जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड सत्यापन एवं पंजीयन काउंटर पर ले जाकर डिजिटल हेल्थ आई.डी. से लिंक किया जाएगा, इससे भविष्य में उन्हें आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मुफ्त उपचार सुविधा प्राप्त होगी। हेल्थ मेला के दौरान कई शिक्षाप्रद गतिविधि किये जायेंगे जिसमें हम अपने बड़ो का ध्यान कैसे रखें, बबा-दादी की सीख के सहित अंत में दाई-बबा का सम्मान भी किया जायेगा। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बैठने, पेयजल एवं आवश्यक व्यवस्थाएं रखने को कहा गया। डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जिले के सभी बुजुर्गों से अपील किया है कि अपने निकट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपने पोते-पोतियों के साथ अवश्य जाएं और अपना स्वास्थ्य जांच कराकर अपना अनुभव समुदाय से साझा करें ताकि एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 11 जून 2025 से प्रारंभ हो रही है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संचालित 03 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु सीजी-पीपीटी 2025 की परीक्षा एवं 10वीं के प्राप्तांक अंक मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया है तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को (10$2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अनिवार्य 03 विषयों के साथ उत्तीर्ण एवं 02 वर्षीय आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम चरण में प्रवेश हेतु 11 से 15 जून 2025 एवं द्वितीय चरण में 26 से 29 जून 2025, तृतीय चरण में 10 से 13 जुलाई 2025 तथा संस्था द्वारा आबंटित सीटों पर प्रवेश लेने का कार्य 19 से 22 जुलाई 2025 शाम 05ः30 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन पर काउंसलिंग के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए 91316-48544, 96693-02850, 79873-17965 पर संपर्क कर सकते हैं।