- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण करने व ग्राम सभा को सशक्त बनाते हुए ग्राम स्वराज व ग्राम सुराज के लक्ष्य को हासिल करने विशेष अभियान में पंचायती राज व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण पर एक पहल ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम विकास एवं न्याय समिति के विषय पर कार्य योजना जिले के हर ग्राम पंचायत व ग्राम में क्रियान्वित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है सुश्री स्टेला खलखो का मोबाइल नंबर 75873-42046 है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 4 जून 2024 के अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 29 मई 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है। अब प्रशिक्षण 30 मई 2024 को प्रातः 10.30 से निर्धारित स्थान पर आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारेड डॉट के साथ जिले में चलाया गया माहवारी स्वच्छता अभियानबलरामपुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के मार्गदर्शन में 28 मई अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महावारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसी अवसर पर जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत भनौरा में महावारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाए रखना और इससे संबंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से माहवारी साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। डॉ.मधु दीवान के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक किया गया और मासिक धर्म के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जिस पर खुलकर बात करना जरूरी है जिससे उनको उनसे जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी से बचाया जा सके। स्वच्छता स्वस्थ जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है यदि अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करते हैं तो स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल में जाने के खर्च में भी बचाव कर आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सकते हैं। स्वच्छ तन में स्वस्थ मन का वास होता है यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन के विभिन्न आयामों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस अवसर पर महिलाओं एवं किशोरियों के हाथों पर रेड डाट बनाकर माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सेनेटरी पैड्स का वितरण कर उनसे स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। आयोजित माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम में रणवीर साय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर, ललित कुमार घरड़े सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर, मानमती चेरवा जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन, डॉक्टर मधु दीवान एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं किशोरियां उपस्थित रही। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 4 जून 2024 को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर में मतो की गणना की जानी है इसके संबंध में मतगणना कार्य के लिए संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 29 मई 2024 को प्रातः 10:30 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातम्बाकू के प्रभावी नियंत्रण के लिए किया जाएगा जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनबलरामपुर : समाज कल्याण संचालनालय के निर्देशानुसार धूम्रपान एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 में को अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। उक्त दिवस कार्यक्रम में जन सामान्य में धूम्रपान और तंबाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर धूम्रपान के विरूध जन-चेतना लाया जाता है। तंबाकू या तंबाकू से निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गों में गंभीर व्याधियों होती है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज श्री रिमिजियुस एक्का ने अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के आयोजन के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नशा मुक्ति केंद्र मिशन रोड बलरामपुर को धूम्रपान के विरुद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने हेतु शासकीय विभागों, जन सामान्य, समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संस्थाओं, प्रतिष्ठित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, भारत माता वाहिनी आदि के सहयोग से नशा पान के दुष्परिणामों को प्रचारित करना सुनिश्चित करने के लिए 31 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान दिवस के अवसर पर तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी समुदाय में प्रसारित करना है सोशल मीडिया में नशापन के दुष्प्रभाव का प्रचार, नशा मुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं, संस्कृत कार्यक्रम, नशा मुक्ति साहित्य का वितरण, नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से विषय अंतर्गत प्रेरक नाटक, गीत, परिचर्चा आदि का जनहित में निःशुल्क प्रसारण और यथा संभव योगाचार्य के मार्गदर्शन मेंयोगाभ्यास का प्रदर्शन व योगाभ्यास से नशा मुक्त होने हेतु प्रेरक व्याख्यान करना है। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षणबलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक 21 दिवस का खेल प्रशिक्षण जिला मुख्यालय बलरामपुर में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 17 से कम आयु वर्ग के बालक-बलिकाएं लगभग 150 की संख्या में प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक एवं शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक विभिन्न विधाओं का खेल का प्रशिक्षण विशेष खेल प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है।बैडमिंटन एवं व्हालीबॉल खेल का प्रशिक्षण फारेस्ट कालोनी के ग्राउण्ड में तथा फुटबॉल एथलेटिक्स और अन्य विधा के खेल का प्रशिक्षण हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में दिया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला खेल प्रभारी श्री मारकुस कुजूर, सहयोगी खेल प्रशिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, बालेश्वर खलखो, प्रदीप एक्का, सहित अन्य प्रशिक्षकों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देशबलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा जिले के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण कर निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग रामानुजगंज एवं कृषि विभाग रामानुजगंज के कार्यों की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने और ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही से रखने, दस्तावेज का समय में इन्द्राज और सुधार की बात कही।उन्होंने कार्य में मजदूरों के संबंध में भी जानकारी ली एवं मजदूर अधिक से अधिक नियोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान श्री शशिकांत गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, श्री अनिल गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी गण उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाछात्र-छात्राओं ने पारम्परिक वेशभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया प्रदर्शनशिक्षा पर प्रकाश डालते हुए दी गई नाट्य की शानदार प्रस्तुतिबलरामपुर : जिले के भेलवाडीह एकलव्य आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय 10 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहीं उन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदन गायन, स्वागत गीत एवं राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। प्रशिक्षित अध्यापकों के नेतृत्व में बच्चों की टीम ने समर कैंप के दौरान नित्य दिवस सीखे गये विभिन्न कार्यक्रमों इत्यादि की प्रस्तुति दी। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगाभ्यास प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा वेशभूषा एवं सांस्कृतिक परिधानों में विभिन्न गीतों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। छात्र-छात्राओं ने कविता एवं स्वरचित कहानी भी सुनाई। बच्चों ने कृष्ण और गोपियों के संग रासलीला को प्रदर्शित किया। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नाट्य प्रस्तुति दी गई।तातापानी मेला, देश भक्ति, बाल विवाह पर आधारित नाट्य भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए मानव शरीर के मॉडल, बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर पेंटिंग एवं देशी व्यंजन का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ उन्होंने बच्चों से समर कैंप के बारे में संवाद भी किया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया गया। समापन समारोह में जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है की इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने दस दिन में जो हुनर प्राप्त किया है। भविष्य में भी जारी रखेंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में पीएम श्री अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन 16 मई से 25 मई तक एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर में किया गया। जहां कैंप में प्रतिदिन बच्चों को विविध रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियां सिखाई गई। बच्चों ने समर कैंप के माध्यम से योगा, प्राणायाम, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, भाषण, कहानी, रचनात्मक लेखन, नृत्य एवं संगीत कक्षाएं, त्योहारों में बनाए जाने वाले व्यंजन की विधियां, बागवानी, पौधों की देखभाल, खेल एवं फिटनेस जैसी अन्य रचनात्मक गतिविधियां सीखी। इस समर कैंप में विभिन्न विकासखण्डों के स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समापन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल अन्य मौजूद रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग के द्वारा जिलों में रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के संबंध में समाचार पत्रों, लिखित/दूरभाष सूचना एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर नियंत्रण एवं कार्यवाही किये जाने हेतु राजस्व/पुलिस/खनिज/वन विभाग के अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित कर निरंतर रूप से मॉनिटरिंग हेतु ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक तहसील स्तर में टीम का गठन कर रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण में जब्ती की कार्यवाही हेतु राजस्व निरीक्षक को शामिल कर प्रतिदिन की कार्यवाही जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के द्वारा अनुभाग स्तर पर तहसीलवार टीम का गठन किया गया है। जिसमें तहसील कुसमी के अंतर्गत तहसीलदार श्री शशिकांत दुबे, मो.नं. 62612-53394, थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र जायसवाल, मो.नं. 70007-90902, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री काली राम, मो.नं. 62655-28839, प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री रमेश राम, मो. नं. 97546-79958 शामिल हैं।इसी प्रकार तहसील सामरी में नायब तहसीलदार श्री अनुग्रह केरकेट्टा मो.नं. 78030-97022, थाना प्रभारी श्री विजय प्रताप सिंह, मो.नं. 99770-70010, वनपाल श्री रामदेव राम मो. नं. 96692-11651, उप वन परिक्षेत्राधिकारी श्री सुरेश सरदार मो.न. 79740-86032, राजस्व निरीक्षक श्री फूलचंद एक्का मो.न. 93026-37721, तहसील चांदो के अंतर्गत प्रभारी तहसीलदार श्री दानिश परवेज मो.न. 70246-73168, थाना प्रभारी भूपेन्द्र साहू मो.न. 93032-51625, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अमूल्य राय मो.न. 93997-92110, राजस्व निरीक्षक श्री फूलचंद एक्का मो.न. 93026-37721 शामिल हैं।इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी शंकरगढ़ द्वारा भी तहसील शंकरगढ़ के अंतर्गत दल का गठन किया गया है। जिसमें तहसीलदार श्री नरेन्द्र कंवर मो.न. 72178-63507, थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र सोनी मो.न. 79991-98266, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अखिलेश कुमार जायसवाल मो.न. 76971-34511, राजस्व निरीक्षक श्री रामधन आर्मो मो.न. 78289-98707 शामिल हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : राहत आयुक्त/सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय के आदेश के परिपालन में आगामी मानसून 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आगामी आदेश पर्यन्त कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।कन्ट्रोल रूम का दुरभाष नबंर 07831-273002 है। साथ कलेक्टर श्री एक्का ने मानूसन को ध्यान में रखते हुए बाढ़, अतिवृष्टि आदि से बचने हेतु आपदा प्रबंधन के समुचित व्यवस्था/क्रियान्वयन किये जाने के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन का मोबाइल नंबर 97533-10969 है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानेत्र संबंधित इलाज के लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में करें संपर्कबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में आम नागरिकों को जिला अस्पताल बलरामपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया जिला अस्पताल में सप्ताह में 04 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से कहा है कि मोतियाबिंद या अन्य नेत्र संबंधी बीमारी के इलाज के लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में संपर्क कर अपने बीमारी का निःशुल्क एवं समुचित इलाज कराये।जिला अस्पताल के मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया की जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 58 में बाह्य चिकित्सा सुविधा (ओ.पी.डी.) जांच प्रतिदिन की सुविधा उपलब्ध है, जिला अस्पताल में दो नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक भी पदस्थ है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह नेत्र विशेषज्ञ ने जानकारी दी है कि मोतियाबिंद से नजर धुंधली होने के कारण 6 मीटर दूर से दिखाई देने में परेशानी होती है तथा एक वस्तु डबल दिखाई देता है, ऐसे मरीज अस्पताल में आकर जांच करा सकते है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2023 में मोतियाबिंद के 1103 ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया गया व इस वर्ष अप्रैल माह 2024 तक कुल 71 ऑपरेशन किया जा चुका है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को दिलाई शपथबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत् आतंकवाद विरोधी दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे कार्यालय प्रमुखों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निष्क्रिय जीएसटी नंबर होने पर अब भुगतान संभव नहींकटौती के प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाए सुनिश्चितबलरामपुर : संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर के द्वारा जीएसटी की स्रोत पर कटौती(टीडीएस) के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं शिक्षा, आदिवासी विकास, महिला बाल विकास, पुलिस, स्वास्थ्य, कृषि, जिला पंचायत, उद्यानिकी, पशु स्वास्थ्य सेवाएं के अधिकारी/कर्मचारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। आयोजित प्रशिक्षण में जीएसटी के अधिकारियों के द्वारा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराते हुए वेंडर के भुगतान संबंधित देयकों में जीएसटीआईएन नंबर की सक्रियता एवं वैधता की जांच करने के पश्चात् ही भुगतान करने हेतु कहा गया है।पूर्व में वेण्डरों के द्वारा बिल व्हाउचर्स में गलत जीएसटी नंबर अंकित कर शासकीय भुगतान प्राप्त किया जाता था, परंतु अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा गया है कि शासकीय विभाग या स्थापना, स्थानीय प्राधिकारी, शासकीय अभिकरण, शासन के किसी भी डीडीओ द्वारा (किसी कराधेय वस्तु या सेवा हेतु) रूपये 2.50 लाख से अधिक भुगतान होने पर, 2 प्रतिशत (1 प्रतिशत सीजीएसटी 1 प्रतिशत एसजीएसटी अथवा 2 प्रतिशत आईजीएसटी) की दर से स्रोत पर कटौती किया जाना है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सभी शासकीय विभागों तथा स्थानीय प्राधिकारियों को जीएसटी, के अंतर्गत स्रोत पर कटौती कर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन लिया जाना है। विभागों द्वारा खरीदी जाने वाली सामग्री, मशीन-उपकरण, फर्नीचर, स्टेशनरी अथवा अन्य कोई भी वस्तुएं, निर्माण कार्यों एवं ठेकों तथा लिये जाने वाली किसी भी प्रकार की सेवाओं की राशि पर जीएसटी-टीडीएस करने के पश्चात्वर्ती माह की 10 तारीख तक रिटर्न जीएसटीआर-7 में प्रस्तुत किया जाना है।कई विभागों, कार्यालयों द्वारा जीएसटी टीडीएस डिडक्टर के रूप में उक्त प्रावधानों के अंतर्गत जीएसटी पंजीयन नहीं लिया गया है तथा पंजीयन लेने वाले प्राधिकारियों द्वारा सही प्रकार से जीएसटी की स्रोत पर कटौती संबंधी प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे राज्य शासन को जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व की क्षति हो रही है।
इस संबंध में विभागों को निर्देशित किया गया है कि समस्त भुगतानकर्ता प्राधिकारियों, आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 के अंतर्गत स्रोत पर कटौती के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी वस्तु अथवा सेवा प्रदायकर्ता द्वारा एक वित्तीय वर्ष के दौरान एक ही क्रय/सेवा आदेश के विरूद्ध पृथक-पृथक देयकों में राशि का विभाजन करते हुए जीएसटी की स्रोत पर कटौती हेतु निर्धारित 2.5 लाख की सीमा का उल्लंघन न हो।इसके साथ ही समस्त कोषालयों, उप कोषालयों, निर्माण विभागों, वन विभाग के भुगतान प्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा वस्तु एवं सेवा प्रदाय के भुगतान संबंधी प्रस्तुत देयकों में प्रदायकर्ताओं की जीएसटीआईएन को चिन्हांकित करने की व्यवस्था की जाए तथा देयकों के भुगतान के पूर्व यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रदायकर्ता द्वारा दिया गया जीएसटीआईएन वर्तमान में सक्रिय/वैध हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी के रोकथाम के लिए किया गया जागरूकबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर 17 मई 2024 को उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी के रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा नागरिकों को जागरूक करने जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर व जिला पंचायत में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूक करने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जांच किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एन.पी-एन.सी.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता लाने एवं उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम हेतु थीम ‘‘अपने उच्च रक्तचाप सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक जीवित रहें’’ पर आधारित है।साथ ही उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन सार्वजनिक एवं शासकीय कार्यालयों में भी किया गया है। जिसमें सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी, एसएससी, शामिल है। जहां अधिकारी-कर्मचारी व आमनागरिकों की रक्तचाप की जांच कर सुझाव भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोकथाम कर आमजनों में जागरूकता लाना है। साथ ही नागरिकों को उच्च रक्तचाप संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, जिला समन्वय श्री दिव्य किशोर गुप्ता, डॉ. दीपक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समर कैंप बच्चों को सक्रिय जीवनशैली प्रदान करने का एक बेहतर तरीकाबच्चे सीख रहे हैं विविध रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियांबलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में पीएम श्री अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाड़ीह बलरामपुर में किया जा रहा है। समर कैंप में विभिन्न विकासखण्डों के स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कैंप में प्रतिदिन बच्चों के लिए विविध रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिसमें बच्चों का उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करते हुए बच्चों में नवीन कलात्मक व रचनात्मक ज्ञान का बढ़ाते हुए बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास करना है।समर कैंप के माध्यम से बच्चों को योगा, प्राणायाम, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, भाषण, कहानी, रचनात्मक लेखन, नृत्य एवं संगीत कक्षाएं संस्कृतिक त्यौहारों में बनाए जाने वाले व्यंजन की विधियां, बागबानी, पौधों की देखभाल, खेल एवं फिटनेस जैसी अन्य रचनात्मक गतिविधियां सिखाई जा रही है। एक तरह से कहा जा सकता है कि आधुनकि एवं तकनीकी दुनियां से निकलकर समर कैंप में बच्चों को अधिक सक्रिय जीवनशैली प्रदान करने का एक बेहतर तरीका है, समर कैंप के माध्यम से बच्चे अपने दैनिक माहौल से बाहर निकल कई नए कौशल सिखते हैं। बच्चों की प्रतिभायें निखर कर सामने आती है, जिससे उनको आगे बढ़ने में भी सहयोग मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, एपीसी समग्र शिक्षा श्री विनोद पटेल, एपीओ समग्र शिक्षा श्री शिवकुमार उपाध्याय के नेतृत्व में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
04 जून को लाइवलीहुड कॉलेज में की जाएगी मतगणनाबलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना कार्य 4 जून को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर में प्रातः 08 बजे संपादित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मतगणना दिवस मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस जिससे किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, को लेकर प्रवेश करना निषिद्ध किया गया है।निर्देशों के अनुरूप मतगणना की गोपनीयता सुनिश्चित किये जाने के लिए मतगणना केन्द्र में अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को कैलकुलेटर लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल कोरे कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप-सी, रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्रदाय की ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों की सूची, प्लास्टिक की पेन या पेंसिल को साथ लेकर ही प्रवेश कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 09 जून 2024 तक किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, खेल सम्मिलित है। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 8 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 6ः00 से 8ः00 एवं सायं 4:30 से 6:30 बजे तक निःशुल्क आयोजित की जायेगी।व्हालीबॉल एवं बैडमिंटन खेल प्रशिक्षण फॉरेस्ट कालोनी पुलिस लाईन रोड कोर्ट में दिया जायेगा तथा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो खेल का प्रशिक्षण हाई स्कूल के खेल मैदान मे दिया जायेगा। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सभी खेलों का प्रशिक्षण खेल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिले के खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक श्री मारकूस कूजूर के मोबाईल नंबर 9584113737 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 09 जून 2024 तक किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, खेल सम्मिलित है। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 8 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 6ः00 से 8ः00 एवं सायं 4ः30 से 6:30 बजे तक निःशुल्क आयोजित की जायेगी।व्हालीबॉल एवं बैडमिंटन खेल प्रशिक्षण फॉरेस्ट कालोनी पुलिस लाईन रोड कोर्ट में दिया जायेगा तथा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो खेल का प्रशिक्षण हाई स्कूल के खेल मैदान मे दिया जायेगा। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सभी खेलों का प्रशिक्षण खेल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिले के खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक श्री मारकूस कूजूर के मोबाईल नंबर 9584113737 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि शिक्षण सत्र 2024-25 में जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 18 मई 2024 को प्रातः 10 से 12 बजे तक चयन परीक्षा आयोजित किया जाना है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारी को दायित्व सौंपे गये हैं। परीक्षा के लिए 08 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 1657 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में 255, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 173, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 183, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ में 200, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में 306, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह में 212, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में 150, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में 178 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ आधार कार्ड, विद्यालय द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 09 जून 2024 तक किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, खेल सम्मिलित है। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 8 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 6ः00 से 8ः00 एवं सायं 4ः30 से 6:30 बजे तक निःशुल्क आयोजित की जायेगी।व्हालीबॉल एवं बैडमिंटन खेल प्रशिक्षण फॉरेस्ट कालोनी पुलिस लाईन रोड कोर्ट में दिया जायेगा तथा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो खेल का प्रशिक्षण हाई स्कूल के खेल मैदान मे दिया जायेगा। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सभी खेलों का प्रशिक्षण खेल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिले के खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक श्री मारकूस कूजूर के मोबाईल नंबर 9584113737 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समुदाय में सहभागिता से डेंगू नियंत्रण करें की थीम पर होंगी विभिन्न गतिविधियांबलरामपुर : मच्छर जनित बीमारी और उसकी रोकथाम को लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में ‘‘समुदाय में सहभागिता से डेंगू नियंत्रण करें’’ की थीम पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित किये जायेंगे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की जिले के सभी आरोग्य आयुष्मान केन्द्रों में जागरूकता हेतु डेंगू जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी ग्रामों में मितानिन दीदियों द्वारा नारा लेखन कार्य भी किया जायेगा। डॉ. सिंह ने बताया की जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में डेंगू जांच किट सुविधा उपलब्ध है वही किट से सकारात्मक आये मरीज के सत्यापन हेतु सैंपल जांच हेतु राज्य से चिन्हांकित मेडिकल कॉलेज में भेजे जाते हैं।
जिला अस्पताल बलरामपुर में डेंगू वार्ड भी बनाया गया है, इस वर्ष जिले में अभी तक एक भी डेंगू के प्रकरण नहीं मिले है साथ ही बताया कि गत वर्ष 03 रोगियों की पुष्टि हुई थी जो कि जिले से बाहर गए हुए थे, जहां उनको डेंगू बीमारी हुई थी। सभी विकासखण्ड में डेंगू नियंत्रण दल का गठन भी किया है जो की समय समय पर रोकथाम के लिए कार्य करता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया की डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इन्फेक्शन है, डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ो में दर्द, त्वचा पर चतके निकल जाते है। डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू बीमारी होती है। डेंगू दिवस पर जन सचेतना हेतु जिले के सभी ग्रामों में मितानिन के माध्यम से नारा लेखन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डेंगू नियंत्रण हेतु जन सचेतना एक्टिविटी किया जायेगा।साथ ही सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से भी डेंगू बीमारी रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह ने डेंगू होने पर डॉक्टर से कब संपर्क करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू में व्यक्ति को बहुत तेज बुखार आता है, इसलिए यदि किसी क्षेत्र विशेष में डेंगू का संक्रमण फैला हुआ हो तो बुखार आने और अन्य लक्षण जैसे बदन दर्द, जी मिचलाना, भूख की कमी यह सब होने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से संपर्क करें, डेंगू की पुष्टि के लिए जरूरी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने इससे बचाव हेतु उपाय भी बताया जिसमें डेंगू से खुद को सुरक्षित रखने का प्राथमिक तरीका मच्छर के काटने से दूरी बनाए रखना है।
डेंगू फैलाने वाले मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं, इससे बचने के लिए कूलर, टायर, प्लास्टिक कवर, फूल के बर्तन, नारियल के खोल, जानवरों की पीने के नाद में पानी रुके रहते हैं जो की इनके पनपने हेतु उत्तम जगह है, रुके हुए इस पानी को खाली कर हम डेंगू बीमारी से बच सकते हैं। मच्छरदानी का प्रयोग से, नीम का धुवां करके हम मच्छर जनित रोग से बच सकते हैं। सबसे अहम है पानी का ठहराव पानी जहां रुकेगा मच्छर वहां पनपेगा इसलिए कहीं भी पानी जमा होने न दे। कूलर को सप्ताह में एक बार पानी अवश्य खाली करें व सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐसे बालक/बालिका (जिसकी उम्र सीमा 05 वर्ष से 18 वर्ष) जो विज्ञान, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा, साहसिक कार्य, गायन या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट/इनोवेशन का कार्य किया हो को भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाना है।उक्त पुरस्कार हेतु आवेदन/नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट अवार्ड्स डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है एवं ऑनलाइन आवेदन उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने ऐसे समस्त पात्र बालक/बालिका/संस्था से अपील की है कि उक्त वेबसाइट पर निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन/नामांकन करना सुनिश्चित करें एवं भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार की राशि एवं प्रमाण पत्र से लाभान्वित होवें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया है कि पंजाब नेशलन बैंक शाखा बलरामपुर में जिले के सुदूर क्षेत्र से केवाईसी कराने हेतु लोग बैंक पहुंच रहे हैं। चूंकि शाखा में बहुत ज्यादा संख्या में खाता धारकों की संख्या है तथा केवाईसी कराने के लिए बैंक के बाहर लम्बी लाईन लगी रहती है। वर्तमान समय में पड़ रही तेज गर्मी तथा को देखते हुए खाता धारकों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में खाता धारकों के केवाईसी अपडेशन हेतु सप्ताह मं प्रतिदिन जनपदवार प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।जिसके तहत् सोमवार को जनपद कार्यालय शंकरगढ़ में, मंगलवार को जनपद कार्यालय राजपुर में, बुधवार को जनपद कार्यालय बलरामपुर में, गुरूवार को जनपद कार्यालय रामानुजगंज एवं पंचायत भवन सनावल में तथा शुक्रवार को जनपद कार्यालय वाड्रफनगर व जनपद कार्यालय कुसमी में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक ने खाता धारकों से अपील की है कि अपने संबंधित जनपद कार्यालय में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति तथा एक फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के पांच दिनों के पश्चात् अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना से जुड़ी व्यवस्थाओ के संबंध में हो रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जन समस्याओं एवं जन शिकायतों के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने मतगणना के लिए लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में हो रहे तैयारियों की जानकारी लेते हुए मतगणना के लिए लगाए गए कर्मचारी, सुरक्षा व्यवस्था, परिणाम सेट की तैयारी, सामग्री व्यवस्था, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल एवं साफ सफाई, भोजन व्यवस्था, टेंट एवं बैठक व्यवस्था, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधा आदि बुनियादी आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों के लिए समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से खेलकूद, चित्रकला, विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के लिए समर कैम्प हेतु कार्य योजना अनुसार क्रियान्वयन एवं बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केन्द्रित करने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत जनसामान्य को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वित तरीके से कार्य करने कहा। उन्होंने पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निदान करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम जहां पेयजल की समस्या आ रही है उसका चिन्हांकन कर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में पूर्व से पेयजल संबंधित समस्या ग्रीष्मकाल में आती है या भूजल का स्तर गिरता रहा है वहां पहले से सतर्कता से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।कलेक्टर ने उन गांवों का चिन्हांकन कर स्थायी समाधान निकालने को कहा। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन तथा नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पेयजल की उचित व्यवस्था तथा मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन को जिले के क्षेत्रों में बाल विवाह राकने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया है, इस दिवस को बड़ी संख्या में विवाह सम्पन्न होते हैं। अतएव अन्य दिवसों के साथ-साथ विशेष रूप से अक्षय तृतीया को निगरानी रखने की आवश्यकता है की जिले में कही भी बाल विवाह न हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क भी है। इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई की थाना सनावल के अंतर्गत ग्राम पिपरपान में 03 बालक एवं 02 बालिका का बाल विवाह हो रहा है।सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पिपरपान पहुंचकर बालक/बालिका के माता-पिता एवं सगे संबंधियों को समझाईश देकर बाल विवाह होने से रोका गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है। विवाह हेतु लड़के की उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष निर्धारित है।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो जानबूझकर ऐसी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसे दो वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रूपये तक हो सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि लड़के का उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही विवाह करें।यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होती है तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 9826278915 या टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल करके एवं अपने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, शिक्षक, कोटवार, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पर्यवेक्षक एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता को अविलंब सूचित करें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।