- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाग्राम पंचायत से जिला स्तर तक विभिन्न माध्यमों से नशापान के दुष्परिणामों को बताते हुए चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियानबलरामपुर ; नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिले को नशामुक्त बनाने एवं इसके प्रति व्यापक रूप से जन जागरूकता लाने कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित विभागों को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कर नशापान के विरुद्ध जन जागरूकता लाने निर्देश दिए।नशा निवारण दिवस जनसामान्य की सहभागिता से रैली का आयोजन किया जाएगा।विद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में नशामुक्ति पर केन्द्रित चित्रकला, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक विभिन्न माध्यमों से नशापान के दुष्परिणामों का प्रचार-प्रसार, निवारक शिक्षा आदि कार्यक्रमों का आयोजन एवं नशामुक्ति पर केन्द्रित सेमिनार, गोष्ठियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन सहित नशा तथा एड्स प्रभावी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा 22 जून 2024 को कबीर जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित करते हुए शराब दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने आदेश जारी कर जिले में 22 जून 2024 दिन शनिवार को समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उक्त तिथि को मदिरा का विक्रय तथा परिवहन पूर्णतः बंद रहेगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशिक्षा स्तर का नियमित आंकलन कर बच्चों के परीक्षा में लाएं बेहतर परिणाम - कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में बीईओ, एबीओ, संचालित शासकीय एवं निजी स्कूलों व आरटीई नोडल के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में स्कूल शुरू होने के पूर्व की तैयारी, शाला प्रवेश उत्सव, नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) के तहत् प्रवेशित विद्यार्थियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रवेशित बच्चों की संख्या, पुस्तक, गणवेश के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर ने विगत वर्ष परीक्षा परिणामों में असंतोष व्यक्त करते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र में बेहतर परिणाम लाने के लिए पढ़ाई के स्तर में सुधार एवं गुणवत्ता लाते हुए गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों के परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों का परीक्षा परिणाम स्कूल के शिक्षकों पर भी निर्भर करता है। कलेक्टर ने स्कूल में शिक्षकांे द्वारा किस तरह पढ़ाई कराई जा रही है इसका निरंतर आंकलन एवं बच्चों का मूल्यांकन करने के निर्देष दिये। उन्होंने आयोजित बैठक में शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ होने से पहले स्कूलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी दिवसों में सभी विद्यालयों में बच्चों की भर्ती एवं कक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्यों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एक्का ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्राचार्यों एवं शिक्षकों के अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 06 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन 24 से 28 जून 2024 तक करने के निर्देश दिये हैं। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (2) (क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सचिव, सरपंच एवं पंच का होगा। ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) (4) अनुसार संचालित होगी।
ग्राम सभा की बैठक में ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन, पंचायतों के तीमाही आय-व्यय की समीक्षा, पिछले छःमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त, स्वीकृत एवं व्यय राषि तथा कार्य के अद्यतन स्थिति का वाचन, मनरेगा अंतर्गत रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गए रोजगार के स्थिति की समीक्षा, सामाजिक सहायक कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंषन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों केलंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारी के निदान एवं निवारण पर चर्चा, ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली की प्रगति की समीक्षा, पंचायतों के वर्तमान/भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों जिनसे पंचायतों के लेखा/हिसाब लेना है, अथवा बकाया राशि है, उनके नामों का वाचन, राज्य की समस्त सड़कों पर, मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति रोकने हेतु उस
ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सड़कों (विशेषतः राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गों) के संबंध में सभी संभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा करना, आमजनों में जागरूकता बढ़ाना एवं अपने मवेशियों को सड़कों पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प पारित करना, अमृत सरोवर के लिये उपयुक्त स्थलों का चयन, पूर्व वित्तीय वर्ष की ग्राम पंचायत विकास योजना में स्वीकृत कार्यों में संशोधन की आवश्यकता हो तो, आंकलन कर अनुपूरक कार्ययोजना का अनुमोदन, तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने के संबंध में मार्गदर्शिका का वाचन, जिन ग्रामों में ‘‘ग्राम विकास न्याय समिति’’ का गठन नहीं हुआ हो अनिवार्य रूप से समिति का गठन कराया जाना तथा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानियमित योगाभ्यास के साथ जल संरक्षण एवं पौधारोपण के सबंध में की गई परिचर्चाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के में मार्गदर्शन में विकासखंड वाड्रफनगर के सभी 31 अमृत सरोवर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नियमित योगाभ्यास के फायदे, जल संरक्षण एवं पौधारोपण के विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से निर्मित अमृत सरोवरों के विकास, संरक्षण, संवर्धन एवं अमृत सरोवर तट पर अधिक से अधिक पौधारोपण कराने तथा इसका समुचित लाभ लेने जैसे विषयों पर भी चर्चा किया गया।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, तकनीकी सहायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। न्यायालय परिसर में भी मनाया गया योग दिवस छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के मागदर्शन एवं अध्यक्षता में न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर-रामानुजगंज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2024 की थीम ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ है। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। यह लोगों को ध्यान (मेडिटेशन) से परिचित कराने के लिए है, इसके साथ ही यह हमारे शरीर और मस्तिष्क की ऊर्जा को उचित दिशा देने के लिए किया जाने वाला अभ्यास है। योग लोगों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को उच्च स्तर तक पहुंचाता है और अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने या उससे बाहर आने में मदद करता है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर उपस्थित योग शिक्षक राजेश गुप्ता ने वज्रासन, सुप्त पवन मुक्तासन, भुजंगासन, मत्स्यासन, मयूरासन, शवासन, कपालभाति, प्रणायाम, पादहस्तासन, अनुलोम विलोम जैसे आसन का योगाभ्यास कराया। साथ ही उन्होनें सभी आसनों के महत्व को बताते हुए निरंतर योग करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त योग शिविर में माननीय श्री अशोक साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, माननीय डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, माननीय श्री आशीष पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो कोर्ट) रामानुजगंज, माननीय श्री श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, श्रीमान पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, श्री लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज, श्री शाश्वत दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामानुजगंज, जिला न्यायालय रामानुजगंज के समस्त स्टॉफ एवं समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में भी मनाया गया विश्व योग दिवस
शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था एवं संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष वैष्विक ‘‘थीम स्वयं और समाज के लिए योग’’ तथा रा.से.यो. की थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग पर आधारित योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, योगासन, ध्यान योग आदि क्रियाओं का अभ्यास किया गया।इसके साथ संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को योग का नियमित अभ्यास कर अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी तथा उनके फायदे एवं महत्व को समझाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य, रा.से.यो. इकाई कार्यक्रम अधिकारी, समस्त व्याख्याता गण, कर्मचारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां करें सुनिश्चित - कलेक्टर श्री एक्काबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित आश्रम-छात्रावासों में नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। छात्रावास, आश्रमों में स्वच्छता, साफ-सफाई, पंजी का नियमानुसार संधारण, छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु प्रदत्त सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने मीनू के आधार गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ प्रतिमाह निर्धारित दिवसों में बच्चों का अवश्य रूप से स्वास्थ्य जांच करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री एक्का ने सभी अधीक्षक/अधीक्षिकाओं को अपने छात्रावास स्थल पर ही रहकर एक पालक की भूमिका में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए छात्रावास संचालित करने को कहा। कलेक्टर ने मंडल संयोजक को छात्रावासों का नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर संचालन सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने एकलव्य आवासीय परिसर के प्राचार्यों से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परिणामों की भी समीक्षा कर नए शैक्षणिक सत्र से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त और बेहतर करने तथा सुधार करते हुए गम्भीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में सहायक आयुक्त श्री राकेश सोनी, सहायक संचालक सुश्री समीक्षा जायसवाल, एकलव्य आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य, समस्त मंडल संयोजक व जिले के सभी अधीक्षक-अधीक्षिका उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल मैदान में किया गया सामूहिक योग का प्रदर्शनसामरी विधायक ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कर प्रतिदिन योग करने का दिया संदेशबलरामपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में सामूहिक योग का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर भी सामुहिक योग प्रदर्शन किया गया। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित, वरिष्ठ नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री दीनानाथ यादव, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जीमल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।जिले से योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उद्धेष्वरी पैकरा ने विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। सामूहिक योग कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास एवं प्राणायाम कर नियमित योग के लिए प्रेरित करते हुए सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस वर्ष ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ की थीम पर सभी लोगों ने उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ योग किया। योग की आसान संक्रियाओं को करने के साथ ही लोगों ने योग के महत्व को भी जाना।योग अपने शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। योग से नई शक्ति का संचार होता है। जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है। अब नई पीढ़ी भी योग से जुड़ रहे हैं और बड़े उत्साह से योग सीख रहे हैं। उपस्थित सभी लोगों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में अपने दैनिक दिनचर्या में योग क्रिया को अनिवार्य क्रिया के रूप सम्मिलित करने संकल्प लिया।
इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग के फायदे की वजह से इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान मिली है। कई तरह के रोगों को योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने सभी को अपने जीवन में प्रतिदिन योग, व्यायाम के लिए 01 घंटे का समय अवश्य निकालने को कहा। उल्लेखनीय है कि सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया।जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 500 लोग शामिल हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी-कर्मचारीगण, स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिक्षक ने प्रार्थना, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन, सेतु बंध आसन, योग निद्रासन, मकरासन जैसे अन्य योग भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से योजनाओं का लाभ देने दिये निर्देशकुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में बेहतर क्रियान्वयन करते हुए बच्चों की स्थिति में लाएंसुधार - कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, सीडीपीओ, महिला सेक्टर सुपरवाइजर की बैठक लेकर परियोजनावार विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री एक्का ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में कुपोषण की जानकारी लेते हुए अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा की।उन्होंने कुपोषण स्तर पर कमी लाने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने एवं उनका गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में बेहतर क्रियान्वयन करते हुए बच्चों की स्थिति में सुधार लाएं। साथ ही कहा कि मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों में कुपोषण दूर करने सभी आपसी समन्वित प्रयास एवं सहभागिता से कार्य करें ताकि हमारा जिला कुपोषण मुक्त हो सके। उन्होंने कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए उन पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी।
कलेक्टर श्री एक्का ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्धारित समयानुसार सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश देते हुए सभी सीडीपीओ, सेक्टर्स सुपरवाईजर को अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यवाही करने को भी कहा। कलेक्टर ने जिले में चल रहे संस्थाओं का संचालन बेहतर तरीके से करने के साथ-साथ बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा।उन्होंने इन संस्थाओं के लंबित प्रकरणों को गंभीरता एवं समय से निराकृत करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों को शासकीय योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने निर्देशित किया। उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, महतारी वंदन योजना, सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर भी गंभीरता से ध्यान देने एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने कुपोषण से ग्रसित बच्चों के एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने एनआरसी से बच्चों के जाने के पश्चात् निरंतर फॉलोअप लेने को कहा। उन्होंने प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र वार मॉनिटरिंग कर कुपोषित बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बसंत मिंज, सीडीपीओ, महिला सेक्टर सुपरवाईजर, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार 21 जून को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षित एवं अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधिगण, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित जन सामान्य सम्मिलित होंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा06 मरीजों को परिवहन विभाग द्वारा दिया गया निशुल्क बस पाससिकल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए स्वेच्छा से जांच कराने किया गया अपीलबलरामपुर : पूरे देश में आज सिकल सेल दिवस मनाया गया। प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल डे मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व सिकल सेल दिवस की थीम है- ‘‘होप थू्र प्रोग्रेस एडवांस सिकल सेल केयर ग्लोबली’’ रही है। इसका मुख्य उद्देश्य सिकल सेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में विष्व सिकल सेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर श्री भानूप्रकाश दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत किया गया। उन्होंने बताया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी है, जो माता-पिता से बच्चों में स्थानांतरित होती है। सेल का आकार गोल न होकर सेल आधे चांद या फिर हंसिए की तरह नजर आता है। सिकल सेल बीमारी से प्रभावित बच्चे का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है। साथ ही दूसरे बच्चों की तुलना में इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है।समय पर इस बीमारी का उपचार न कराया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है। इन्हीं सबके बारे में लोगों को जागरूक करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। श्री दीक्षित ने आम नागरिकों से कहा कि आप सभी अपने आस-पास के लोगों को सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूक कर सिकल सेल मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें। शादी के समय कुंडली मिलान की तरह ब्लड टेस्ट कराकर सिकल सेल की जांच अवश्य करवाएं, जिससे इस बीमारी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित होकर सिकल सेल का स्क्रीनिंग जांच एवं उपचार का लाभ अवश्य लेवें। इसके साथ ही बताया कि सिकल सेल ग्रसित मरीजों को प्रमाण पत्र के साथ परिवहन विभाग के माध्यम से यात्रा कार्ड जारी किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सिकल सेल से ग्रसित मरीज छतीसगढ़ के किसी भी स्थान में निःशुल्क बस यात्रा का लाभ ले सकते हैं।मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि जिले में सिकल सेल बीमारी में जागरूकता लाने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकल सेल जांच एवं स्क्रीनिंग किया जा रहा है साथ ही सभी विकासखंडों में सिकल सेल प्रचार रथ चलाया जा रहा है। अभी तक आये सिकल सेल 102 चिन्हांकित मरीजों का फॉलो अप किया जा रहा है एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवाई भी प्रदान की जा रही है। डॉ. सिंह ने बताया की जिले में निवासरत विशेष जनजाति समूह जिनकी संख्या 19744 है तथा अभी तक प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 7747 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग जांच किया जा चुका है, जिसमे एक भी सकारात्मक रोगी नहीं मिले हैं। इनका स्क्रीनिंग कार्य निरंतर जारी है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि जिले को कुल 506026 का लक्ष्य मिला हुआ है, जिसमें अभी तक कुल 403921 का स्क्रीनिंग किया जा चुका है स्क्रीनिंग उपरांत सिकल सेल के कुल 102 मरीज (एसएस) एवं 426 मरीज (एएस वाहक) मिले है, 1984 मरीजों का पुष्टि करने का कार्य प्रोसेस में है एवं 401409 मरीज निगेटीव पाये गये। उन्होंने बताया कि जिले के सिकल सेल मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है।
आज विश्व सिकल दिवस के दिन 06 सिकल सेल मरीज को निःषुल्क बस सेवा का पास भी परिवहन विभाग से जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में माध्यम से इस बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शादी पूर्व सिकल सेल की जांच कर इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वेच्छा से जांच कराने अपील किया गया। सिकल सेल नोडल अधिकारी श्री शांति नंदन मिंज ने बताया कि सिकलसेल अनुवांशिक बीमारी है। वे मरीज जो सिकल सेल से ग्रसित हैं दवाइयों के माध्यम से रोकथाम किया जा सकता है। उन्होंने सिकल सेल संबंधित सामान्य लक्षणों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री राकेश सोनी, सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा, सीईओ जनपद बलरामपुर श्री रणवीर साय, गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण गोपाल पाठक, श्री दिलीप सोनी, श्री विनय यादव, श्री दीनानाथ यादव सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमनागरिक उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासभी विभाग प्रक्रिया को लागू करने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंबलरामपुर : जिला कोषालय अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य के सभी कोषालयों में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से देयकों का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है। जुलाई 2024 से सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों(सेल्फ डीडीओ को छोड़कर) द्वारा कोषालय में देयकों का प्रस्तुतीकरण सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से किया जाये। इस प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन हेतु यह आवश्यक है कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के पास नेटवर्क की सही स्पीड देयकों के साथ अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज की स्कैनिंग करने हेतु समुचित क्षमता वाला स्कैनर तथा अन्य आवश्यक इलेक्ट्रानिक सामग्री उपलब्ध हो। साथ ही साथ वैध डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) भी आवश्यक होगा। ई-बिल का प्रस्तुतीकरण का एसओपी संलग्न है। सभी विभागों को निर्देशित किया जाता है कि इस प्रक्रिया को लागू करने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 58 हजार 499 किसानों के खातों में 12 करोड़ 28 लाख रुपए हस्तांतरितबलरामपुर : देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत् किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपए की तीन किस्तों में सालाना 6000 हजार रुपए मिलते हैं। 18 जून 2024 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यक्रम में शामिल होकर देश के 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 58 हजार 499 किसानों के खातों में 12 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने वर्चुअल रूप से लाभार्थियों से सीधे बातचीत करते हुए उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम एवं संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष तथा विकासखण्ड स्तरों पर आयोजित किया गया।संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष से आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक श्री उद्धेष्वरी पैंकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल रूप से जुड़े। ऑडिटोरियम भवन के कार्यक्रम में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न गांवों से आये किसानों ने वर्चुअल जुड़ कर इसके साक्षी बने। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकृषि मंत्री श्री नेताम ने किया 31 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मातृ एवं षिषु अस्पताल व 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमिपूजनबलरामपुर : जिला प्र्रवास के दौरान कृषि व आदिम जाति विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिले को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। उन्होंने जिला अस्पताल में मातृ एवं षिषु अस्पताल व 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमिपूजन किया। लगभग 31 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाले यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस अवसर पर महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाडे सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक श्री उद्धेष्वरी पैंकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील उपस्थित थे।इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जनता को संबोधित करता हुए कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके बन जाने से जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। इन अस्पतालां में अच्छी व्यवस्था के साथ मेडिकल केयर मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिले वासियों को पहुँच संबंधी कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके पूर्ण हो जाने से लोगों को दूसरे स्थान पर इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। तत्काल जरूरत पड़ने पर अब बलरामपुर जिले में ही बड़े अस्पतालों जैसी सुविधा मिलेगी। साथ ही इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बड़े-बड़े कार्य स्वीकृत हो रहे हैं उन्हीं के प्रयासों से स्वास्थ्य क्षेत्र में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ और मातृ एवं शिशु अस्पताल बनने जा रहा है इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगा। उन्होंने इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार/प्रतिक्रिया व्यक्त किए। इस दौरान क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकेन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं की विस्तारपूर्वक की समीक्षाजिले के सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से करें लाभान्वितः-कृषि मंत्री श्री नेतामबलरामपुर : प्रदेश के आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े नेे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान कृषि मंत्री ने श्री नेताम ने कहा कि जिले के अधिकारी शासन के मंशानुरूप कार्य करें । शासन द्वारा सभी वर्गों के हित के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका लाभ पात्र लोगों को अनिवार्य रूप से मिल सके। इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक श्री उद्धेष्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील उपस्थित थे।समीक्षा बैठक आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने सर्वप्रथम जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के भौगोलिक स्थितियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मंत्री श्री नेताम ने समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करते हुए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश देते हुए शासन के कार्यों को समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न हो इसके लिए अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए।
आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री नेताम ने आश्रम/छात्रवासों के संचालन संबंधित जानकारी लेते हुए रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती के संबंध में पूछा। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि कन्या आश्रम छात्रवासों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने भोजन की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराते हुए भोजन की गुणवत्ता अच्छी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद, बीज की उपलब्धता तथा उठाव की भी जानकारी ली तथा किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध कराने को कहा।पशुधन विकास विभाग से पशुपालन और हेचरी के संबंध में कार्ययोजना बना कर पशुधन बढ़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी गांवो के नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने निर्माण विभागों को जिले की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।
वन विभाग के समीक्षा के दौरान मंत्री श्री नेताम ने वनों के संरक्षण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने वृक्षारोपण पर विशेष जोर दिया। बैठक के दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायत अंतर्गत कार्य,स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय कार्याे की जानकारी ली। महिला बाल विकास विभाग मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी अधिकारीगण क्षेत्र की जनता के लिए जनसेवा भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करें। पूरी पारदर्शिता के साथ केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को धारातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मैदानी स्तर पर पहुंच सुचारू रूप से योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले।उन्होंने आंगन बाड़ी के संचालन, पूरक पोषण आहार, कुपोषण की स्थिति, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, महतारी वंदन योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्रहियों की संख्यात्मक जानकारी ली। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है जिसमें वृद्धापेंषन, मुख्यमंत्री पेंषन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना सहित अन्य पेंषन योजनाएं संचालित है। इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री शषि चौधरी, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला स्तरीय अधिकारी, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाभू-अर्जन के तहत् 108 किसानों को किया गया 07 करोड़ से अधिक मुआवजे के राषि का वितरणहमारी सरकार गांव के विकास, गरीबों का उत्थान, माताओं एवं बहनों के कल्याण के लिए कर रही काम:- कृषि मंत्री श्री नेतामबलरामपुर : कृषि एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम अपने बलरामपुर-रामानुजगंज प्रवास के दौरान नगर पंचायत रामानुजगंज के लरंगसाय कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भंवरमाल जलाषय योजना के तहत् नहर निर्माण में प्रभावित हुए भू-अर्जन अधिकारी रामानुजगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरमाल, बुलगांव, धनपुरी के 108 किसानों को लंबित मुआवजे की राषि 7 करोड़ 14 लाख 31 हजार 907 का वितरण किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में किसानों को किसान किताब, ऋण पुस्तिका, कृषि किट, रागी व अरहर के बीज का वितरण भी किया। इस दौरान मुआवजा राषि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को राषि का सद्उपयोग करने को कहा।आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि कार्यकाल के अल्प 06 माह में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए हमने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव के विकास, गरीबों का उत्थान, माताओं एवं बहनों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हमारा एक ही नारा है कि ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’’। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत हमारी सरकार बनते ही 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है। साथ ही किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।
मोदी की गारंटी के तहत किसानों को बीते 2 साल का बकाया बोनस का राशि भी प्रदान किया गया है। अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विषेष पिछड़ी जनजातिय समुहों के परिवारों को आवास, घरों तक पक्का सड़क, बिजली, स्कूल तथा उनके गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। श्री नेताम ने कृषि क्षेत्र के उल्लेखनिय कार्यों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि प्रदेष सरकार किसानों के बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सुविधाओं का विस्तार हुआ है।अब ड्रोन से नैनो खाद का छिड़काव किया जा रहा है, जिले में भी इसका उपयोग जल्द शुरू होगा। और नई तकनीकी के उपयोग से पैदावार भी ज्यादा बढ़ेगी। जिससे किसानों के आय में वृद्धि होगी। उन्होंने किसानों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। कृषि मंत्री श्री नेताम ने आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान की भी जानकारी देते हुए बताया कि रामानुजगंज क्षेत्र में बिजली की बहुत समस्या है, इसके लिए 07 नवीन ट्रांसफार्मर लगाकर सुधार कार्य किया जा रहा है।
ट्रांसफॉर्मर लग जाने से बिजली की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीवरेज सिस्टम को भी व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे घरों से निकलने वाले गंदे पानी का निस्तारिकरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सड़क विस्तारीकरण के संबंध में कहा कि सड़कों में डामरीकरण के साथ अन्य कार्य भी हो रहे हैं। किसान सम्मेलन में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाया गया। जिसमे किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना, पारंपरिक व्यंजन जैसे चिला, पुआ के साथ पोषण के लिए आवश्यक हरी सब्जियों का प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण करते हुए डिजिटल एक्सरे मशीन लगाया गया है, जिसका शुभारंभ कृषि एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अस्पताल परिसर में पहुंचकर किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रमन अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष श्री बी.डी. लाल गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री जे.पी. गुप्ता, श्री अनूप तिवारी, श्री शैलु गुप्ता, श्रीमती शर्मिला गुप्ता, अनुविभागीय राजस्व रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामानुजगंज श्रीमती इंदिरा मिश्रा, तहसीलदार श्री मनोज पैकरा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व बडी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशनकार्डो के नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी के लिए 30 जून 2024 अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी कराने के लिए राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण हो। ऐसे हितग्राही जो शारीरिक रूप से निःशक्त हैं, तथा उनके लिए नॉमिनी नियुक्त हैं उन्हें इस प्रावधान से छूट होगी। नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया
सर्वप्रथम हितग्राही को खाद्य विभाग के वेबसाइट में जाकर राशन कार्ड नवीनीकरण एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर नियमानुसार दो विकल्प में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। खाद्य विभाग के एप के माध्यम से राशन कार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान संचालक के टेबलेट/मोबाइल में इंस्टॉल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशनकार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।ऑफलाइन मोड पर इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा। नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर आपके ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष सभी कार्ड निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। सामान्य (एपीएल) कार्ड हेतु 10 रुपये की राशि निर्धारित है। नया राशनकार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी ने जिले के राशन कार्डधारियों से कहा है कि राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी का कार्य 30 जून 2024 तक अवश्य पूर्ण कराएं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कृषि व आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम व महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत कर नवीन सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में होगा आयोजितप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिले में सिकल सेल के मरीजों के साथ करेंगे संवादबलरामपुर : सिकल सेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में 19 जून 2024 को विश्व सिकलसेल दिवस कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में राज्य शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में मनाया जाएगा। जिसमें सिकल सेल रोग के संबंध में जन जागरूकता, सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित करने सिकल सेल संबंधित प्रारंभिक जांच किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिले में सिकल सेल के मरीजों के साथ संवाद कार्यक्रम भी किया जावेगा। यह कार्यक्रम जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी मनाया जावेगा।
उक्त दिवस उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा सिकलसेल स्क्रीनिंग जांच एवं उपचार किया जावेगा। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत 2023-2026 तक 0-40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के तहत बलरामपुर जिले को कुल 05 लाख 06 हजार 026 का लक्ष्य मिला हुआ है, जिसमें अभी तक कुल 04 लाख 03 हजार 921 का स्क्रीनिंग किया जा चुका है स्क्रीनिंग उपरांत सिकल सेल के कुल 102 मरीज (एसएस) एवं 426 मरीज (ए.एस. वाहक) मिले है, 01 हजार 984 मरीजों का पुष्टि करने का कार्य प्रोसेस में है एवं 04 लाख 01 हजार 409 मरीज निगेटीव पाये गये। जिले में 102 सिकलसेल के मरीजों द्वारा फालोअप एवं दवाई नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर ली जा रही है एवं जिले से नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। राज्य से कुल 01 लाख 68 हजार 866 सिकलसेल कार्ड प्राप्त हुआ है जिसमें 8145 कार्ड वितरित किया जा चुका है। शेष वितरण का कार्य जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जिले वासियों से अपील की है कि 19 जून 2024 को विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित होकर सिकल सेल का स्क्रीनिंग जांच एवं उपचार का लाभ अवश्य लेवें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालाटरी निकालकर किया गया यात्रियों का चयन.बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ’श्रीरामलला दर्शन’ अयोध्या धाम यात्रा योजना के अंतर्गत पहले चरण में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 160 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन हेतु बुधवार 19 जून को अयोध्या धाम जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ लेने हेतु पहले चरण में जिले मंे कुल 386 लोगों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में गत दिवस संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति के द्वारा लाटरी निकालकर अयोध्या धाम यात्रा के लिए कुल 160 यात्रियों का चयन किया गया है।अयोध्या धाम यात्रा हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 75 वर्ष निर्धारित की गई है। उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि यात्रा के प्रथम चरण के लिए 55 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का चयन किया गया है। इस योजना के लिए शहरी क्षेत्रों से 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 75 प्रतिशत यात्रियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी चयनित 160 यात्री अधिकारी-कर्मचारियों के साथ 19 जून को ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातंबाकू उत्पादों का सेवन न करने दिलाया जा रहा है शपथबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में तम्बाकु निषेध के लिए 31 मई 2024 से 21 जून 2024 तक समूह बनाकर शपथ ग्रहण गतिविधिया निरंतर की जा रही है इसी कड़ी में आज सभी स्वास्थ्य केंद्रों व कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों मे शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। और तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की अपील की गई।इसके पूर्व 31 मई 2024 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व तम्बाकू के रूप में जन जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन कर भिन्न भिन्न क्षेत्रों, आम नागरिकों, ग्राम पंचायतो व सभी संस्थानों/शासकीय अशासकीय कार्यक्रमों में विशेष तौर पर गैर धूम्रपान तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही सभी शासकीय, अर्ध शासकीय संस्थाओं को दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त मापदंडों को पूर्ण कर तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित किया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासामरी विधायक ने चाभी सौंप साझा की खुशियांबलरामपुर : आमनागरिकों के लिए पक्का मकान उनके जिंदगी का सपना होता है, खासकर तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो और जब उनका खुदका सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है, शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही वाक्या आज विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचातय हरगवां में हुआ जहां विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की हितग्राही भुखना/देसिया को पीएम जनमन योजना अंतर्गत नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।हितग्राही भूखना के गृह प्रवेश सामरी विधानसभा के सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा द्वारा किया गया। पहाड़ी कोरवा हितग्राही श्री भूखना को घर की चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश कराया एवं उनके परिवार को ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं दी। दरअसल रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंसान जीवनभर संघर्ष और मेहनत करता है। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हर हितग्राहियों की इन आवश्यकताओं को पूरा करने का बिड़ा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उठाया है। ताकि समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। स्वयं का आवास बनाने का सपना हुआ साकार
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में निवासरत गरीब वर्ग के हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है। विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां निवासी भुखना ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ कच्चे के घर में जीवन यापन कर रही थी। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि नहीं सोचा था कि इस जीवन मे कभी पक्के के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान की गई।शासन से अनुदान में मिली राशि और स्वयं की बचत राशि को मिलाकर उन्होंने पक्का मकान बना लिया। आज वह अपने परिवार के साथ अपने नये पक्के मकान में गृह प्रवेश कर रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के तहत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य जारी है। इन्हीं के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज पीएम जनमन के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना घर पूर्णता की ओर है। इस दौरान विधायक के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरगढ़ जनपद परिसर मे नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री शिवशंकर मरावी, उपाध्यक्ष श्री मंजू राजेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश कश्यप, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय दुबे, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रिती प्रियंका लकड़ा, ग्राम पंचायत हरगवां के सरपंच श्री अवधेश पैकरा सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स द्वारा जिले के विभिन्न संस्थानों में जाकर नियोजकों को बाल श्रम कानून के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नियोजकों को बच्चों के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके समग्र विकास के संबंध में चर्चा की गयी एवं बताया गया कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए बाल श्रम का उन्मूलन करना है। बाल श्रम रोकना प्रशासन का ही दायित्व नहीं है अपितु यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें आम जन का सहयोग आवश्यक है। साथ ही नियोजकों को समझाइश दिया गया है की कोई भी बाल श्रमिक अपने संस्थान में नियोजित नहीं करेगा।इसके अलावा सभी संस्थानों को बाल श्रम निषेध चेतावनी चस्पा करने निर्देश दिए गए। इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर आम जनों को भी जानकारी दिया गया है कि कहीं भी कोई बाल श्रम कार्य करते हुए पाया जाता है तो चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दें। सूचना प्रदान करने वालों की जानकारी गोपनीय रखा जाएगा। जिला टास्क फोर्स को आम जन से सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ। विदित हो कि दल के द्वारा पूरे जून माह भर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम रोकने अभियान चलाया जा रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री एस. के. प्रसाद के मार्गदर्शन में विकासखण्ड बलरामपुर के कृषि विभाग द्वारा टीम तैयार कर नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के मुख्य बाजार में निजी खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकानदारों को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक अधिनियम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दुकानों के सामने लाइसेंस एवं मूल्य सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.आर. बेक द्वारा दुकानों के पंजी एवं बिल बुक का अवलोकन कर सतत रूप से संधारण करने हेतु कहा गया। निरीक्षण किए गए सभी दुकानदारों को नकली खाद, बीज एवं कीटनाशकों के विक्रय करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान बलरामपुर क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री रूबिया भारती, श्री रूबीन तिग्गा, श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्री सत्यभान सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री नवीन चन्द्र दास उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाहितग्राही जिले के चयनित शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थान में करा सकते है अपना पंजीयनआयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 05 लाख तथा एपीएल राशन कार्डधारी को 50 हजार रुपए तक के निःशुल्कउपचार की सुविधाबलरामपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत छूटे हुए समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में राशन कार्ड डाटा अनुसार 07 लाख 80 हजार 615 जनसंख्या निवासरत हैं, जिसमें से कुल 06 लाख 85 हजार 287 हितग्राहियों का वर्तमान में आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया गया है, जो की लगभग 87.79 प्रतिशत है। वहीं जिले के छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करना शेष है वर्तमान में पंजीयन की प्रक्रिया ग्रामवार निरंतर जारी है। जिन हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना और अपने पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर सकते हैं।पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिले में कुल 35 शासकीय स्वास्थ्य संस्थान एवं तीन निजी स्वास्थ्य संस्थान योजना से पंजीकृत है। जिसमें बलरामपुर विकासखण्ड अंतर्गत जिला चिकित्सालय बलरामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पस्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरखोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनहत है।
इसी प्रकार कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूलसीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहरनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदो है। राजपुर विकासखण्ड के अंतर्गत श्री राम हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतपुर है।विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत संजीवनी हॉस्पिटल रामानुजगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामवंतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल है। विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिपाडीहकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर है तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत श्री बलदेव मेमोरियल सिविल हॉस्पिटल वाड्राफनगर,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलसुली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरकौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलगली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलंगी शामिल है। जहां आमजन अपना आयुष्मान कार्ड पंजीकृत करवा सकते हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिनों तथा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ग्राम पंचायतों में पंजीयन संबंधी कार्यवाही की जा रही है।ज्ञात हो कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए तथा बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 05 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन से संपर्क कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग योजनांतर्गत 2024-25 में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) दिलाया जाता है। यह आवासीय एक वर्षीय प्रशिक्षण योजनांतर्गत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा जीव विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने वाले ड्रॉपर्स अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ 01 वर्षीय कोचिंग दिलाया जाता है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे छात्र जो कक्षा 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान/गणित संकाय से 70 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो वे जिला स्तर पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में निर्धारित प्रारूप में आवेदन 01 जुलाई 2024 सांय 04 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी, आवेदन पत्र, शपथ पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है।