- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दिए गए निर्देशबलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा समस्त जिलों में सम्पूर्णता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में निर्धारित 06 सूचकांकों के संतृप्ति हेतु आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक शंकरगढ़ में स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं सम्बद्धसेवाएं, सामाजिक विकास जैसे विषयों पर आधारित चिन्हित प्रमुख प्रदर्शन संकेतों की संतृप्ति प्राप्त किये जाने हेतु सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ 05 जुलाई 2024 को किया जाएगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सम्पूर्णता अभियान के आयोजन एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री एस.के. प्रसाद के मार्गदर्शन में विकासखण्ड वाड्रफनगर के कृषि विभाग की टीम के द्वारा निजी खाद-बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत् कृषि विभाग की टीम के द्वारा महामाया कृषि सेवा केन्द्र एवं जगदम्बा इलेक्ट्रीकल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त दुकानों के संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।उनके द्वारा दुकान में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किया गया साथ ही बिल बुक के संधारण में भी कमी पायी गयी। कैश मेमो में कृषकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे। उक्त कमियों के पाये जाने पर दोनों दुकानों पर बीज अधिनियम के तहत् बीज विक्रय पर प्रतिबंध की कार्यवाही की गयी है। निरीक्षण के दौरान एसएडीओ श्री संजय कुशवाहा, खाद-बीज निरीक्षक श्री भूपेश गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मयंक सिंह, श्रीमती कलेश्वरी बेक व श्रीमती करिश्मा कुशवाहा उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टरबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्यनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही लंबित प्रकरण और शिकायतों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से विभाग में संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजनों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनकी मांगों एवं समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयावधि करें। कलेक्टर ने जिले में आपदा प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी आपदा से होने वाले संभावित क्षति को कम करने के लिए आपदा के समय एवं आपदा के बाद किये जाने वाले सुरक्षात्मक प्रयास, आर्थिक एवं चिकित्सकीय सहायता हेतु संबंधित अधिकारी तत्पर रहें। इस हेतु जिला स्तर पर बचाव दल का गठन भी किया गया है।
कलेक्टर ने जिले में खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसमें कोताही ना बरतें। उन्होंने बैठक में पीएम जनमन योजनांतर्गत आवास निर्माण, पहुंचमार्ग, आधार कार्ड, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर मैदानी भ्रमण करें, जिससे जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।कलेक्टर ने वर्षा के मौसम में होने वाली संभावित बीमारियों के रोकथाम हेतु बनाये गए कार्य योजना की समीक्षा करते हुए दवाइयों के उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के वितरण की जानकारी लेते हुए डोर-टू¬¬-डोर अभियान चलाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाने तथा वितरण करने के निर्देश दिये।
साथ ही उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा परीक्षण की अद्यतन जानकारी लेते हुए मृदा परीक्षण को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करने और कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए मैदानी अमलों को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक पश्चात जनदर्शन में विभिन्न ग्रामों से आए हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री एक्का को अपनी मांग एवं समस्याओं से अवगत कराया।कलेक्टर ने आवेदन का अवलोकन कर संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जीमल, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में दिया गया जिला स्तरीय प्रशिक्षणवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कानूनों के संबंध में दी विस्तृत जानकारीबलरामपुर : 01 जुलाई 2024 को देश मे तीन नए कानून लागू हो रहे हैं। इस संबंध में रामानुजगंज स्थित पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन परिसर में तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इनके लागू किए जाने के पूर्व पुलिस विभाग के द्वारा जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ब्रिटिश काल में बनाए गए भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह इन तीनों नए प्रावधानों को लाया गया है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने नवीन आपराधिक कानूनों के सबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी अनुविभागों के थाना क्षेत्र में उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसील स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही कानून के संबंध में तिथिवार चिन्हित स्थान के साथ-साथ, शिक्षण संस्थानों, हाट-बाजारों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान जहाँ पर लोगों को अधिक से अधिक नवीन कानून की जानकारी दिया जा सकता है, ऐसे स्थानों में कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता/प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आयोजित प्रशिक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 को लागू किया गया है। जिसे 20 दिसंबर 2023 को लोकसभा द्वारा एवं 21 दिसंबर 2023 को राज्यसभा द्वारा पारित किया गया एवं 25 दिसंबर 2023 को राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त हुई जिसके पश्चात् भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया।सीआरपीसी में पहले 484 धारायें थी इसकी जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) में 531 धारायें होंगी, इसमें 177 धाराओं में बदलाव किया गया है, 09 नयी धारायें जोड़ी गई है 39 नये सबसेक्शन जोड़े गये है, 44 नये प्रोवीजन और स्पष्टीकरण जोड़े गये है, 35 सेक्शन में टाइमलाइन जोड़ी गई है और 14 धाराओं को निरस्त कर हटाया गया है।
उन्होंने बताया की प्रकरणों के निराकरण के लिए नये कानूनों में समय का निर्धारण किया गया है। पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए है। विशेषकर आपराधिक मामलों में तलाशी एवं जप्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2024 से कानून लागू होने के बाद कोई भी अपराध होने पर नये कानून के अंतर्गत घटना या अपराध पंजीबद्ध होगा। इसके अंतर्गत अपराधों के लिए न्याय व्यवस्था अंतर्गत यह व्यवस्था की गई है कि निर्धारित समय में उनका निराकरण हो सके।इसी तरह पुलिस एवं न्यायालय के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिंक रिपोर्ट समय पर देना होगा। इसमें पीड़ित पक्ष, आरोपी पक्ष सभी को फायदा होगा। उन्होंने जीरो-एफआईआर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रार्थी को संबंधित थाने में ही एफआईआर दर्ज करनी होती थी, लेकिन अब जीरो एफआईआर अंतर्गत प्रार्थी को बड़ी सुविधा प्रदान की गई है और किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि नयी भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के अनुसार विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के विरोध में होने वाले अपराधों को कम करने के लिए कई नियम बनाए गए है। महिला अपराधी की विवेचना महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पंकज अलोक तिर्की, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डॉ मनोज कुमार प्रजापति, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री श्रीकांत श्रीवास, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शास्वत दुबे, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लोकेश कुमार, जिला अधिवक्ता अध्यक्ष श्री अनुप तिवारी ने नवीन आपराधिक कानूनों के सबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी अन्य संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा गंदगी के दुष्परिणामों से बचाव के लिए खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत बलरामपुर हाई स्कूल चौक में स्थित जनता होटल एवं गुप्ता होटल में पानी का निरीक्षण किया गया, जिसमें गुप्ता होटल में पानी संधारित करने वाले बर्तन (टंकी) में गंदगी पाई गई, जिसे तत्काल नष्ट कराया गया एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी कर 03 दिवस में साफ-सफाई कर व्यवस्था सुधार करने का निर्देश दिया गया।अन्यथा उनका लाइसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जावेगी। तत्पश्चात टीम के द्वारा चौपाटी का निरीक्षण किया गया, जहां पर ब्रेड भंडारित मिले जिसमें किसी प्रकार से पैकेजिंग एवं एक्सपायरी तिथि अंकित नही था। ब्रेड के उत्पादन फर्म को नोटिस भेजा जा रहा है। इसके पश्चात मिल्क एनालॉईजर मशीन के द्वारा श्री रामकृष्ण भोजनालय एवं पिंगाक्ष होटल का जांच किया गया। जिसमें मिल्क एनालाइजर मशीन में फैट 2.31ः एसएनएफ 8-21ः सीएलआर 28-2ः एवं पानी 1ः एवं 9ः पाया गया। उपरोक्त दोनों संस्थानों के दूध उपलब्ध कर्ताओं को विभाग के द्वारा नोटिस भेजा जायेगा। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर सभी तहसीलों में जारी रहेगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाखिलाडी को पृथक-पृथक वर्षों के लिए प्रस्तुत करना होगा पृथक-पृथक आवेदनबलरामपुर : राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार हेतु राज्य शासन ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों से अपने आवेदन में राज्य खेल संघों से अनुशंसा कराकर और शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघों द्वारा राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय या संचालनालय रायपुर में 10 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया है।खिलाडी को पृथक-पृथक वर्षों के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इन पुरस्कारों में शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी शामिल है। इसके साथ ही वर्ष वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाइट मनी के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट स्पोर्ट्सवायडबल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन किया जा सकता है।राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार के नियम छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किए गए है, नियमों के अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदकों को पुरस्कार के चलिए प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मानपुर में पदस्थ पंचायत सचिव स्वर्गीय श्री चन्दर राम का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण, मृत्यु उपरांत उनके आश्रित पुत्र श्री रामेश्वर पैकरा के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदक द्वारा सभी वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे। जैसे ही आवेदन जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जीमल को आवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।इसके साथ ही पात्र आवेदक को शीघ्र अनुकंपा के तहत योग्यता अनुरूप पद देने के लिए निर्देशित किया गया। आश्रित पुत्र को शीघ्र पद प्राप्त हो इसके लिये जिला पंचायत सीईओ द्वारा निर्देशों का पालन किया गया और अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण किया गया, जो जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है। श्री रामेश्वर पैकरा की पदस्थापना ग्राम पंचायत सचिव के पद पर 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को तीन नये कानूनों के संबंध में दी गई जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार नवीन कानून के संबंध में जनपद स्तर पर बलरामपुर, रामानुजगंज, राजपुर व वाड्रफनगर में शाम 04 बजे से कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि 01 जुलाई 2024 से नये कानून लागू हो रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 प्रभावी होंगे। इसके संबंध में नागरिकों को जानकारी होना चाहिए। भारतीय दण्ड संहिता एवं कानून की दिशा में यह एक व्यापक परिवर्तन है। सभी के लिए आवश्यक है कि स्वयं भी इन कानूनों को समझें तथा दूसरों को भी जागरूक करें।
इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के सभाकक्ष में भी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आर.के. मंडावी जिला सहायक अभियोजन अधिकारी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा कार्यशाला में उपस्थित श्रीमती सुन्दरमणी मिंज नगर पालिका अध्यक्ष, श्री प्रवीण कुमार गुप्ता नगर पालिका उपाध्यक्ष, श्री प्रणव राय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षदगण, नगर पालिका कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के समक्ष नये भारत का नया कानून जो 01 जुलाई 2024 से लागू किये जायेंगे, के बारे में अवगत कराया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में की जाएगी स्थापनाजिले में खुलेंगे 22 ज्ञानोदय वाचनालयबलरामपुर : ग्रामीण युवाओं में ज्ञान और कौशल की क्षमता विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्राम पंचायत भनौरा में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिले के पहले आधुनिक संचार से सुविधायुक्त ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ किया। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से पुस्तकालय की तर्ज पर स्थापित ज्ञानोदय वाचनालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के किताबों के साथ साथ वाई-फाई युक्त परिसर तथा कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की गई है।जिसके उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने ज्ञानोदय वाचनालय परिसर का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए वाचनालय परिसर में वृक्षारोपण करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों ज्ञानोदय वाचनालय खोलने की प्रक्रिया जारी है, हम जल्द ही इन्हें प्रारंभ करवायेंगे।जिसमें सीजीपीएसी, यूपीएससी, सीजीटेट और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए किताबों का संकलन रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर गठित शिक्षा समिति को ज्ञानोदय वाचनालय के निरंतर संचालन और रख-रखाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिले के कुल 22 ग्राम पंचायतों का चयन ज्ञानोदय वाचनालय के लिए किया गया है। चिन्हित ग्राम पंचायतों के वाचनालय में फ्री वाई-फाई, पुस्तकें तथा डिजिटल ई-लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा स्थानीय व्यवस्था के अनुरूप कंप्यूटर, प्रोजेक्टर की सुविधा भी उपलब्ध दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने वाचनालय में पुस्तकों के संकलन का अवलोकन करते हुए अन्य आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कही।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलरामपुर श्री भानु प्रकाश दीक्षित, संचालक पंचायत विभाग सुश्री स्टेला खलखो, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, सरपंच ग्राम पंचायत भनौरा श्रीमती एरंती कुजूर, गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव, श्री बिहारी पाल, श्री ओम प्रकाश सोनी, श्री गोपाल कृष्ण मिश्र, श्री बंशीधर गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधगण तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविषम परिस्थितियों में काम आ रही महतारी वंदन योजना से मिली राशिबलरामपुर : कभी आपने भी सोचा है कि केंद्र शासन हो राज्य शासन इन सरकारों से किसानों की क्या उम्मीदें होती है। आपको बताते हैं ग्राम परती के निवासी मोहरसाय सरकार से ऐसी अपेक्षाएं जिससे नरसिंह मोहरसाय को खेती करने में काफी आसानी हुई है। वे बताते हैं कि मिस्त्री और अपनी खेती बाड़ी का काम उनके जीविकोपार्जन का साधन है। राज्य और केंद्र सरकार के माध्यम से किसानों के हित में जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका बेहतर लाभ किसान उठा रहे हैं।शासन के बेहतर प्रयासों का नतीजा है कि किसानों को कृषि विभाग की ओर से समय-समय पर जानकारी मिलती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने हेतु कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये 03 किस्तों में डबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल में खरीदी की जा रही है। अब तक इन योजनाओं के लाभ से मुझे लगभग 80 से 90 हजार की राशि प्राप्त हो चुकी है।वे कहते हैं कि इस योजना के तहत राशि मिली राशि का कृषि कार्यों में कीटनाशक दवाओं सहित अन्य खाद्य, बीज सामग्री के लिए यह राशि उपयोग करते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिली है। उन्होंने महिलाओ के लिए लाई गई योजनाओं की भी सराहना की। वे कहते हैं कि महिलाओं को आर्थिक रूप से परिवार के पुरूषों पर निर्भर रहना पड़ता है वही छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महिलाओं को अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।महतारी वंदन योजना की लाभार्थी उनकी पत्नी सुमन कहती है कि मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन अंतर्गत आज मेरे बैंक खाते में प्रतिमाह 01 हजार रुपए मिल रही है। अब तक चार माह की राशि मेरे खाते में पहुंच चुकी है। मिली राशि विषम परिस्थिति में मेरे लिए मददगार साबित हुई है। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी लेते हुए बेहतर तरीके से प्रबंधन एवं परीक्षा का संचालन करने को कहा। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देंवागन, सहायक नोडल अधिकारी श्री राजाराम लहरे नायब तहसीलदार बलरामपुर सहित परीक्षा दायित्वों में संलग्न अधिकारी उपस्थित रहे।परीक्षा के सफल संचालन सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 30 जून 2024 दिन रविवार को प्री.बी.एड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड की परीक्षा दोपहर 02 से 4:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
जिसमें नायब तहसीलदार बलरामपुर श्री राजाराम लहरे को अनुभाग बलरामपुर के केन्द्र क्रमांक 01 से 06 तक तथा प्रभारी तहसीलदार रामानुजगंज श्री मनोज कुमार पैकरा को अनुभाग रामानुजगंज केन्द्र क्रमांक 7 से 9 तक के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया परीक्षा के पर्यवेक्षण हेतु उड़न दस्ता टीम गठित परीक्षा के पर्यवेक्षण कार्य हेतु उड़न दस्ता दल का भी गठन किया गया है। जिसमें दल केन्द्र क्रमांक 01 से 09 तक के लिए श्री अश्वनी चन्द्रा तहसीलदार बलरामपुर को दल प्रभारी तथा सुश्री रॉकी एक्का प्रभारी तहसीलदार डौरा, कोचली एवं श्री निशांत सिंह नायब तहसीलदार बलरामपुर को सदस्य नियुक्त किया गया है।परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारित परीक्षा हेतु शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, सेजस हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. बलरामपुर, संत जोसेफ उ.मा.वि. दर्रीडीह बलरामपुर, शासकीय उ.मा.वि. जामवंतपुर, शासकीय कन्या उ.मा.वि. तातापानी, शासकीय उ.मा.वि. आरागाही को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 0-5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी जिसका निदान एवं उपचार से शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। बच्चों में डायरिया से होने वाले मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैंपेन 2024 का आयोजन 01 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक किया जायेगा। कार्यक्रम को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा जिले के समस्त कार्यक्रम में विभागों को आपसी समन्वय से बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को माइक्रो प्लान, प्रचार-प्रसार, एव मॉनिटरिंग का कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषण के जोखिम वाले बच्चों की पहचान करने के लिए निगरानी और पोषण संबंधी आकलन करना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को जल की गुणवत्ता परीक्षण की व्यवस्था संबंधी कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को स्वच्छता अभियान, साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता में भागीदारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को ग्राम संगठन, स्व-सहायता समूह की बैठकों में चर्चा आयोजित कर जन जागरूकता फैलाना एवं स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूलों में शौचालयों एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्रम द्वारा जिले में डायरिया से पीड़ित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में बताया जाएगा। जिले के समस्त विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण गतिविधियां के साथ-साथ शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिसके तहत मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को चिन्हांकित कर ओआरएस पैकेट एवं दस्त होने पर जिंक की गोली वितरित किये जायेंगे एवं शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र में ओआरटी कार्नर स्थापित किये गये हैं। जिसमें निशुल्क ओआरएस एवं जिंक की गोली वितरित की जायेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रमुख अभियंता द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागूबलरामपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के कार्यों में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर बलरामपुर खंड के प्रभारी कार्यपालन अभियंता को हटा दिया है। विभागीय समीक्षा बैठक में बलरामपुर जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में वांछित प्रगति नहीं होने तथा लक्षित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने में कठिनाई पाए जाने पर विभाग ने वहां के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री आदित्य प्रताप को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।प्रमुख अभियंता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विगत 20 जून को हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह परिलक्षित हुआ है कि बलरामपुर जिले में जल जीवन मिशन का कार्य संतोषजनक नहीं है।
इससे स्पष्ट होता है कि बलरामपुर खंड के प्रभारी कार्यपालन अभियंता द्वारा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जल जीवन मिशन के लक्षित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए वांछित गति नहीं दिए जाने से बलरामपुर जिले में मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप वांछित प्रगति प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बलरामपुर खंड के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री आदित्य प्रताप को आगामी आदेश तक बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके स्थान पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल अंबिकापुर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता श्री सुशील कुमार सिन्हा को बलरामपुर खंड के कार्यपालन अभियंता का प्रभार सौंपा गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानवीन कानून आगामी 1 जुलाई से होगा लागूबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को भारतीय न्याय व्यवस्था अंतर्गत परिवर्तित किए गए 3 नवीन कानूनी नियमों से आम नागरिकों को अवगत कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एक्का ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए वर्तमान कानूनों के संबंध में प्रकाश डाला।प्रभारी उपसंचालक लोक अभियोजन रामानुजगंज के द्वारा नवीन कानून के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बताया कि भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के नाम से लाए गए हैं, ये नए कानून क्रमशः इंडियन पीनल कोड 1860, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड 1898 तथा इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 का स्थान लेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई। उक्त नवीन कानून आगामी 1 जुलाई 2024 से प्रवर्तनीय एवं लागू होगी।
आम नागरिकों को नवीन कानून के बारे में किया जाएगा जागरूक
नवीन कानून नियम 01 जुलाई 2024 से लागू होंगे। जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में उक्त नवीन कानून व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों तक जागरूकता लाने हेतु 28 एवं 29 जून 2024 को कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमे नवीन कानून व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। जिसके तहत् विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज, राजपुर व वाड्रफनगर में 28 जून को शाम 04 बजे से एवं 29 जून को शंकरगढ़ में प्रातः 11 बजे से व कुसमी में दोपहर 03 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवायोग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के संबंध में किया जाएगा जागरूकबलरामपुर : विश्व जनसंख्या दिवस समारोह के अवसर पर जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन जाएगा। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के साथ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जनसंख्या नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् स्थाई परिवार नियोजन के साथ-साथ अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों की सुविधा को लेकर लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के मार्गदर्शन में पखवाड़े की शुरूआत 27 जून 2024 से दंपती संपर्क पखवाडा 10 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक विकासखण्ड के स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में दंपतियों से मुलाकात कर स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों तथा इसके फायदे के बारे में जानकारी देंगे। वहीं दो या दो से अधिक संतान वाले दंपतियों को स्थायी परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया जाएगा।आगामी 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी विकासखण्ड स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य मेला एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी तथा योग्य दंपतियों को उनकी इच्छा के अनुसार सेवा दी जाएंगी और बेहतर प्रबंधन व आयोजन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकार्यों में गुणवत्ता लाते हुए समय से पूर्ण करने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील मौजूद रही।कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिले के अंतर्गत चिन्हित सभी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है, इसके लिए निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आदित्य प्रताप ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। साथ ही जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला के एनएबीएल प्रमाणीकरण के नवीनीकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ के द्वारा असेसमेंट किए जाने की जानकारी भी दी गई।कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता को जल जीवन मिशन के कार्यों को सतत् निरीक्षण करने और कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने को कहा। साथ ही समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जल जीवन स्वच्छता मिशन के सदस्य उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाछात्र- छात्राओं को नशा नहीं करने का दिलाया गया शपथबलरामपुर : अंतरर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में समाज कल्याण विभाग तथा नशामुक्ति केन्द्र बलरामपुर द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही समाज में नशा पीड़ितों को नशा नहीं करने हेतु प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी नशा से दूर रहेगी तो हमारी अगली पीढ़ी नशामुक्त होगी।और इस प्रकार से नशामुक्त भारत का सपना साकार होगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा नही करने का शपथ दिलाया गया। नशा मुक्ति केन्द्र बलरामपुर के संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी ने नशा से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी साथ ही उन्होंने बलरामपुर में नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता, डॉ. तोषण कुमार साहू, डॉ. मधु दिवान, डॉ. सुपर्णा विश्वास उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाउज्जवला योजना, महतारी वंदन योजना के लाभ के साथ मिल रहा पक्का आवासजाने....कलेसरी की जुबानी झोपड़ी से पक्के मकान तक की कहानीबलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से कई ग्रामीणों की जिंदगी बदल रही है। अब हर व्यक्ति का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है ऐसे ही अपने पक्के आवास का सपना देखा था विकासखण्ड बलरामपुर की ग्राम पंचायत पस्ता की रहने वाली कलेसरी ने। कलेसरी बताती हैं वो अपने पुराने मिट्टी के घर में रहती थी।आपको बताते दें कि कलेसरी एक विधवा महिला हैं, कलेसरी के पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी ऐसे स्थिति में पक्का आवास की कल्पना कर पाना मुश्किल था। परन्तु इस कल्पना को साकार किया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। कलेसरी बताती हैं कि उन्हें वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। इस योजना के तहत 01 लाख 30 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई।
फलस्वरूप आज कलेसरी को अपना पक्का आवास मिल चुका है, कलेसरी अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो जाती है कि मेरे पति ने पक्के घर में रहने का सपना देखा था काश उनके रहते मेरा सपना पूरा होता वो आज हमारे बीच नहीं है फिर भी कलेसरी अपने हौसले से अपना जीवन जी रही है। वे कहती हैं कि पक्के आवास के लिए हमेशा शासन की आभारी रहेगी।ऐसे ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के हजारों ग्रामीणों के पक्के मकान में रहने के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने सच कर दिखाया है। वे कहती है उनको उज्जवला योजना का लाभ भी मिला है पहले वह चूल्हे से खाना बनाया करती थी जिससे समय और स्वास्थ्य दोनों ही खराब रहता था लेकिन अब गैस के माध्यम से खाना बनाने में समय की बचत होती है और अन्य कार्यों को भी समय से पूरा कर लेती है।
कलेसरी को भी मिल रहा है महतारी वंदन योजना का लाभ
महतारी वंदन योजना अंतर्गत योजना का लाभ का महिलाओं में खासा उत्साह परिलक्षित होता है। योजना के प्रति महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की है योजना का लाभ ले रहीं कलेसरी कहती है कि मेरे खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए आता है। जिससे घर की छोटी-छोटी जरूरत को पूरा कर लेती हूं।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा रही है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वच्छता दीदियों के द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन जारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा नगरी निकायों में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता दीदियों के द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य जारी है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत सीईओ श्री रणवीर साय के नेतृत्व में जनपद पंचायत बलरामपुर के सरगांवा, लिलौटी, डौरा, भेलवाड़ीह, जरहाड़ीह, तातापानी, लुर्गीखुर्द, रामनगरकला में स्वच्छाग्राही स्वयं सहायता समूहों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कराया जा रहा है।कलेक्टर श्री एक्का के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय में सूखा एवं गीला कचरा घरों से एकत्रित किया जा रहा है ताकि कचरे का निपटारा योजना बद्ध तरीके से किया जा सके। इसके साथ ही समूहों की महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को क्रियान्वन कर रही हैं। इसके साथ ही दीदियों के द्वारा जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये आम नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के महत्वों को बताते हुए गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने के बारे में समझाइश देते हुए अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई रखने का आग्रह किया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानवीन कानून नियमों के संबंध में 28 एवं 29 जून को कार्यशाला आयोजितबलरामपुर : नवीन कानून नियमों के तहत् भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, 01 जुलाई 2024 से लागू होंगे। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में उक्त नवीन कानून व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों तक जागरूकता लाने हेतु 28 एवं 29 जून 2024 को कार्यशाला आयोजित की गई है। कलेक्टर ने सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पार्षदों/जनपद सदस्यों/जिला पंचायत सदस्यों के साथ कार्यशाला आयोजित कर उन्हें नवीन कानून व्यवस्था की जानकारी प्रदान करें।कार्यशाला सभी विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी। जिसके तहत् विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज, राजपुर व वाड्रफनगर में 28 जून को शाम 04 बजे से कार्यषाला आयोजित की गई है। इसी प्रकार 29 जून को शंकरगढ़ में प्रातः 11 बजे से व कुसमी में दोपहर 03 बजे से कार्यषाला का आयोजन किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर किया गया स्वागतबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत जिले के सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों में जा कर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व लड्डू खिलाकर शाला प्रवेश कराया। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव ने प्राथमिक शाला बरियाडीह पहुंचकर बच्चों के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन कर अच्छी पढ़ाई करने को कहा। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान ने एकलव्य आवासीय विद्यालय रामानुजगंज पहुंचकर शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए।उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व लड्डू खिलाकर शाला प्रवेश कराया। साथ ही बच्चों को पढ़ाई में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों का वितरण भी किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सुनहरे भविष्य एवं अच्छे प्रदर्शन के पीछे निश्चित तौर पर आप लोगों का विशेष योगदान होता है। इसलिए आप सभी बच्चों को लगन एवं पूर्ण निष्ठा से पढ़ाएं। उन्होंने विभिन्न स्कूलों में जा कर शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए और स्कूलों का अवलोकन कर साफ-सफाई, पुस्तक वितरण, पेयजल, शौचालय की जानकारी ली।
इसी कड़ी में शिक्षा सत्र प्रारंभ के पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्रा के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहेे। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करे, और शुरू से ही कार्ययोजना बनाकर नियमित अध्यापन करायें तथा बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लेकर मूल्यांकन कर कमजोर बच्चों को शुरू से ही उपचारात्मक शिक्षण देवें। साथ ही श्री रामप्रकाश जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा बलमरापुर के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के द्वारा संकुल केन्द्र का निरीक्षण किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि सिकल सेल रोग वैष्विक स्तर पर तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। यह रक्त को प्रभावित करने वाली बीमारी है, इस रोग के कारण रक्त कोशिकाओं के भीतर हीमोग्लोबिन का स्तर प्रभावित होने लगता है। सिकल सेल रोग के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सिकल सेल रोग को रोका नहीं जा सकता, क्योंकि यह अनुवांशिक स्थिति है।इससे बचाव हेतु दवाईयों का उपयोग समय में किया जाना तथा सिकल सेल जांच किया जाना अनिवार्य है। इसके आम लक्षण है, अचानक से शरीर में दर्द होना, कमजोर तथा थकान महसूस होना। सिकल सेल रोग से पीड़िता माता-पिता से यह बीमारी बच्चों में आती है, ज्यादातर केस में ऐसा होता है।
इन लक्षणों को देखते हुए बीमारी को कंट्रोल में किया जा सकता है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अध्यक्षता में सिकल सेल कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकल सेल का जांच किया जा रहा है। साथ ही समस्त जनों से अपील किया गया है कि 3 जुलाई 2024 तक 0-40 वर्ष तक के व्यक्तियों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर सिकल सेल का जांच अवश्य करायें, जिससे सिकल सेल जैसे घातक बीमारी से बचा जा सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : परिवहन अधिकारी ने बताया है कि जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़ तथा वाड्रफनगर में एक-एक परिवहन सुविधा केन्द्र प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 के नियमानुसार आवेदन पत्र जमा किया जाएगा।आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जिले में बाल श्रम रोकने अभियान जारी है। कलेक्टर श्री एक्का के निर्देश पर संबंधित विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा बाल श्रम रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में श्रम विभाग के अधिकारियों सहित संयुक्त टीम के द्वारा संस्थानों, होटलों, ढाबों, ईंट भट्ठों की नियमित जांच कर बाल श्रम मजदूरी को रोकने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के कार्यवाही के दौरान किसी भी संस्था में बाल श्रमिक कार्यरत नहीं पाया गया।इस दौरान संयुक्त टीम के द्वारा नागरिकों एवं व्यापारियों से बाल श्रम रोकने में सहयोग करने एवं बालकों के उन्मूलन के लिए प्रचार-प्रसार किया। उल्लेखनीय है कि बाल संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के अनुसार 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों किसी भी प्रकार के कार्य में नियोजन प्रतिबंधित है। 14 से 18 वर्ष तक के बालकों का नियोजन खतरनाक प्रक्रियाओं में प्रतिबंधित किया गया है। बाल श्रम करते पाये जाने पर 20 से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना एवं 6 माह से 2 साल तक सजा का प्रावधान है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिले को नशामुक्त बनाने एवं इसके प्रति व्यापक रूप से जन जागरूकता लाने के आशय से कार्यालय कलेक्टर, समाज कल्याण द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नशामुक्ति केन्द्र बलरामपुर को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि लोगों में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कर नशापान के विरुद्ध जन जागरूकता लाएं।