-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : उप संचालक पशु सेवाएं ने जानकारी दी है कि पशुधन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान हेतु नवाचार प्रारंभ किया जा रहा है। इस नवाचार से देशी बकरियों के कृत्रिम गर्भाधान से अच्छी व उन्नत नस्ल के बकरियां पैदा होगी जिससे ग्रामीणों के आय में वृद्धि होगी। जिले में बकरा-बकरियों की संख्या लगभग 2.50 लाख है, परन्तु सभी देशी नस्ल की ही है। देशी नस्ल के बकरे-बकरियों में वृद्धि, दुग्ध उत्पादन एवं मांस उत्पादन काफी कम एवं खर्चीला होता है।जबकि उन्नत नस्ल जैसे सिरोही, बारबेरी, जमनापारी आदि नस्ल के बकरे-बकरियों में दुग्ध व मांस उत्पादन एवं वृद्धि कम समय में देशी नस्ल से लगभग 03 गुना अधिक होता है। इन सभी को देखते हुए जिले में भी देशी नस्ल के बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा विभिन्न उन्नत नस्ल जैसे सिरोही, बारबेरी, जमनापारी आदि के सीमेन डालकर अच्छे नस्ल के बकरे-बकरियों का उत्पादन कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्नत नस्ल के सीमेन बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र हरिद्वार एवं मथुरा (उ.प्र.) से मंगाया जा रहा है। जिसे स्ट्रा के माध्यम से लिक्विड नाइट्रोजन कंटेनर में बलरामपुर में रखा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में नहर सहित अन्य कार्यों के स्वीकृत कार्य एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में जल संसाधन बलरामपुर ईई श्री एस.के. मिंज, रामानुजगंज ईई श्री लोकेश मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एक्का ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष वार स्वीकृत कार्यों, प्रशासकीय स्वीकृति, हुए नहर निर्माण कार्यों में जल भराव की स्थिति, भू अर्जन की स्थिति, भुगतान, मुआवजा प्रकरण इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों के अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले में राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जतरो में जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित की उपस्थित में राजस्व से जुड़े प्रकरण फौती, नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।इस दौरान जनपद पंचायत अंतर्गत मनरेगा, पेंशन, राशनकार्ड तथा अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा कृषकों को कोदो तथा मक्का का बीज भी वितरण किया गया। राजस्व पखवाड़ा में जतरो सरपंच श्रीमती मंजरी देवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रणवीर साय सहित विकासखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समित की बैठक 11 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में आयोजित किया गया है। बैठक में वर्तमान में खाद्य/सहकारिता विभाग अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से संचालित योजानाएं, लक्ष्य एवं उपलब्धि, वितरण करने वाली सामग्री की मूल्य दर, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित याजनाओं की वर्ष 2024-25 का लक्ष्य की उपलब्धि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य व उपलब्धि की जानकारी, रेशम विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति, हथकरधा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, छत्तसीगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : पशुधन विकास विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव व उसके उपाय हेतु विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों में शिविर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। वर्षा ऋतु में पशुओं में एकटंगिया व गलघोटू बीमारी होने की भी संभावना रहती है, इसलिए विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में टीकाकरण का कार्य जारी है। वर्तमान में जिले में लगभग 01 लाख पशुओं में उक्त बीमारी का टीकाकरण कार्य पूरा हो चुका है। इसी प्रकार सूकरों में गीलापन के कारण व अन्य संक्रामक बीमारी के कारण भी मृत्यु की संभावना रहती है, इससे बचाव के लिये स्वाईन फीवर नामक टीका का टीकाकरण किया जा रहा है।ग्राम के शिविरों में रोगों से बचाव हेतु सुझाव भी दिया जा रहा है, कि बरसात होनें पर पशुओं को खुले मैदान पर न छोड़ें, उसे किसी घर या छायादार स्थान पर हीं बांधे। पशुओं को भीगनें न दिया जाए, पशुओं को संक्रामक रोगों से बचानें हेतु टीकाकरण करवाएं तथा खुले में पशुओं को न छोड़ने की भी सलाह दी जा रही है। छोटे पशु जैसे बकरियों में बरसात के मौसम में हवा में नमी के कारण विषाणु बहुत तेजी से फैलते हैं, इस कारण विभाग द्वारा बकरियों में भी टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में अभी तक लगभग 1.15 लाख बकरियों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है तथा टीकाकरण का कार्य निरन्तर जारी है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रधानमंत्री आवास‘‘ का मिला सहारामिली पक्की छत जीवन में छाया उजियाराबलरामपुर : आशाएं जब जीवंत रूप लेती है तो उसकी खुशी पूरे घर में साझा की जाती है। सब कितने खुश नजर आते हैं मानो स्वयं के सपने साकार हुए हैं, ऐसा ही कुछ नजारा ग्राम पस्ता में देखने को मिला जहां प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास का सपना साकार हुआ है।ग्राम पस्ता निवासी श्रीमती चैती कहती हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर बेहद खुश हैं। वह बताती हैं कि खेती-बाड़ी का काम कर घर का खर्च चलाते हैं ऐसे में अपने बजट में किसी भी कीमत पर नया घर बनाने का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन जब योजना में पात्र हितग्राही के रूप में 2020-21 में उनका नाम आया और उनको सहायता राशि मिली, जिससे हमारा सपना पूरा हो गया।वे कहती हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने अनुभव को साझा करने में बहुत खुशी हो रही है। वे अपने पुराने दिनों की आपबीती भी साझा करती हैं कि कच्चे घरौंदे में रहना काफी तकलीफ दायक है। मौसम अनुसार अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी छत टपकती है तो कभी ठंड से रात भर नींद पूरी नहीं होती थी। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना हमारे लिए वरदान है। वे नम आंखों से कहती हैं कि अब मैं बूढ़ी हो गई हुं लेकिन मेरे जाने के बाद मेरी पीढ़ियां भी इस आवास का लाभ उठाएंगे।वे कहती हैं कि उन्होंने सरकार के और भी संचालित योजनाआं जैसे पेंशन, महतारी वंदन योजना का लाभ उठाया है। आगे बताती है साथ रह रहे नाती बहु को भी महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है। बिना कुछ काम कराए सरकार हमको हर माह 01 हजार रुपए दे रही है। इसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रहने के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराना है, जिससे वे लोग बिना परेशानियों का अपना जीवन व्यतीत कर सकें और आज इस योजना का लाभ सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मिल रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्राथमिकता से निराकरण करने राजस्व प्रकरणों की हुई समीक्षापीएम जनमन एवं ’’संपूर्णता अभियान’’ का लाभ दिलाने मिशन मोड में करें कार्य -कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, योजनाओं के क्रियान्वयन, जन चौपाल, ई-समाधान, राजस्व प्रकरणों के निराकरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने वर्षा के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के साथ दवाओं व समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बीमारियों से बचाव हेतु साफ-सफाई, जल भराव क्षेत्रों में पानी की निकासी का समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने चिकित्सकीय प्रबंधन पर जोर देते हुए पंचायत स्तर पर मितानिनों के पास दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहुंच विहीन क्षेत्रों में भी मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उचित उपचार के लिए दवाइयों की उपलब्धता के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड वितरण, सिकल सेल, टीबी एवं डायरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री एक्का ने सर्पदंश के प्रक्ररणों की जानकारी लेते हुए कहा कि सर्पदंश के मामले में लोगों को जागरूक करें। आमजन झाड़-फूक के चक्कर में ना पड़े इसके लिए उन्होंने सर्पदंश से बचाव के उपाय एवं उपचारों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के लिए ‘‘संपूर्णता अभियान‘‘ की शुरूआत की गई है, इसके तहत आकांक्षी ब्लॉकों में 06 चिन्हित केपीआई जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृतगर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूध मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों, उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों, आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरूध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत तथा ब्लॉक में कुल स्व-सहायता समूहों के विरूद्ध रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्व-सहायता समूहों का प्रतिशत शामिल है, इसका बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कहा की विभागों के आपसी समन्वय से पीवीटीजी बसाहटों में पेयजल, आवास, सड़क, पोषण, कनेक्टीवीटी तथा आजिविका संवर्धन हेतु महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन के साथ ही स्वास्थ्य सेवा में विस्तार, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज, राशन जैसी सुविधाओं का लाभ पहंुचाते हुए शासन की मंशानुरूप मुख्य धारा से जोड़ंे। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को जिले के चिन्हांकित पीवीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से स्कूल संचालन के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों के अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनाधिकृत तरिके से छुट्टी लेने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने मध्यान भोजन के संबंध में बच्चों को गुणवतापूर्ण उचित पोषण एवं पौष्टिक आहार देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-समाधान, जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों, राजस्व प्रकरणों में आवेदनों के निराकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने फाइलों के संधारण के साथ ही समानांतर रूप से पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री एक्का ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा17 जुलाई को स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी अयोध्या धामबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम)यात्रा योजना नियम 2024 लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रथम चरण में 160 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। इसी के साथ ही दूसरे चरण में 17 जुलाई को 164 दर्शनार्थियों को योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम का यात्रा कराया जाएगा।
योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम जाने की आगामी निर्धारित तिथियां श्री रामलला दर्शन योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में 14 अगस्त एवं चतुर्थ चरण में 10 सितंबर 2024 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे करें आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है।जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी। यात्रा के पूर्व प्रत्येक हितग्राहियों का मेडिकल टेस्ट भी कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चयनित हितग्राहियों के लिए दर्शन योजना अंतर्गत संभावित तिथियों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।ज्ञात हो कि जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करती है। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाघर-घर जाकर पोषण आहार के संबंध में दी जा रही जानकारीबलरामपुर : जिले में 0-5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी जिसका निदान एवं उपचार से शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। इसके लिए बच्चों में डायरिया से होने वाले मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैंपेन 2024 का आयोजन किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्रम द्वारा जिले में डायरिया से पीड़ित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में बताया जा रहा है।जिले के समस्त विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण गतिविधियां के साथ-साथ शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को चिन्हांकित कर ओआरएस पैकेट एवं दस्त होने पर जिंक की गोली वितरित एवं शिशु पोषण एवं आहार-व्यवहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है।साथ ही स्कूलों में भी बच्चों को भोजन से पहले हैंड वॉश के तरीकों के बारे में दिखाया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र में ओआरटी कार्नर स्थापित किये गये हैं। जिसमें निशुल्क ओआरएस और जिंक की गोली वितरित की जा रही है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा11 लाख रुपये के बिल को किया शून्य, 06 माह और बढ़ाई संधारण अवधिबलरामपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के परियोजना क्रियान्वयन इकाई बलरामपुर के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के 05 सड़कों के संधारण अवधि में संधारण कार्य में लापरवाही और समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा संधारण देयक राशि 11 लाख रुपये को शून्य किया गया। साथ ही संधारण की अवधि को 06 माह अतिरिक्त बढ़ाई गई है। विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा संधारण अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संधारण कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये गये हैं।कार्यालय कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संधारित किये जाने वाले सड़कों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही संधारण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के प्रति सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में विकासखण्ड वाड्रफनगर के कुल 05 सड़कों के संधारण कार्य में तेजी आयी है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् किया पौध रोपणबलरामपुर : श्री व्ही. श्रीनिवास राव (आईएफएस) प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ रायपुर 05 जुलाई से सरगुजा वृत के विभिन्न वनमंडलो में वानिकी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिस क्रम 07 जुलाई को वन मण्डल बलरामपुर अन्तर्गत परिक्षेत्र राजपुर में दौरा किया। श्री राव ने राजपुर परिक्षेत्र के बीट-ककना अंतर्गत ‘‘किसान वृक्ष मित्र योजना’’ वर्ष-2024 के हितग्राही श्री आकाश गर्ग के 05 एकड़ निजी भूमि में रोपित बांस व सागौन के पौधों का निरीक्षण किया।इसके उपरांत प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लांच की गई ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधा रोपण कर प्रदेशवाशियों से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ से पौधा रोपण करने हेतु अपील की। इस दौरान उन्होंने कक्ष क्रमांक पी 2724 में फलदार वृक्षारोपण क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कार्ययोजना के अनुसार टीम वर्क से वानिकी कार्यों को करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान श्री माथेस्वरन वी. मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त के नेतृत्व में सरगुजा वनवृत्त के सभी वनमंडलाधिकारी जिसमें सरगुजा से श्री थेजस शेखर, सूरजपुर से श्री पंकज कुमार कमल, कोरिया से श्रीमती प्रभाकर खलखो, मनेन्द्रगढ़ से मनीष कश्यप, बलरामपुर से अशोक तिवारी , उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा श्री तनेटी एवं वनमंडल बलरामपुर के सभी उप वन मंडलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातहसील न्यायालय का किया निरीक्षण कर पाई गई कमियों निर्धारित समयावधि में दुरुस्त करने के दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधीनस्थ तहसील न्यायालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करूण डहरिया ने तहसील न्यायालय कुसमी का एवं सामरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की स्थिति को अद्यतन रखने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने ई-कोर्ट में ऑनलाइन पंजीकरण, आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवजे के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली।विविध जांच के प्रतिवेदनार्थ प्रकरणों एवं संधारित किए जाने वाले पंजियों का जांच किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई विसंगतियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने के लिए तहसीलदार सामरी एवं कुसमी को निर्देश दिए गए। साथ ही सभी दस्तावेजों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
पैथोलॉजी लैब एवं दवाई दुकानों का किया गया निरीक्षण
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करुण डहरिया एवं बीएमओ कुसमी की संयुक्त टीम द्वारा पैथोलॉजी लैब एवं दवाई दुकानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उल्लंघन किए जाने पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाराजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही से भूमि स्वामी को मिला मालिकाना हकबलरामपुर : जिले में भू-राजस्व संहिता 1959 के धारा 170(ख) के तहत् आदिवासी भूमि पर गैर आदिवासी द्वारा अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण और खरीदी बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार राजस्व व पुलिस के अमले ने ऐसे ही प्रकरण पर कार्यवाही की है। विकासखंड कुसमी के ग्राम कंजिया में आदिवासी स्वामित्व की भूमि खसरा नम्बर 532/15 रकबा 0.036 हेक्टेयर पर अतिक अंसारी द्वारा बिना किसी विधिपूर्ण प्राधिकार के काबिज को हटाकर वास्तविक भू-स्वामी को कब्जा दिलाया गया है।ज्ञातव्य है कि अनुसूचित जनजाति की भूमि पर बिना किसी विधि प्राधिकार के किये गये कब्जे को धारा 170(ख) के प्रकरण में सुनवाई के उपरांत भूमि स्वामी को स्वतः कब्जा हटाने के लिए एक माह का समय दिया गया था। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर 8 जुलाई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करूण डहरिया के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा किये गये उक्त अवैध कब्ज़ा को हटाया गया और वास्तविक भूमि स्वामी को पुनः कब्जा दिलाया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री शशिकांत दुबे, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा350 पौधों का रोपण कर देख-रेख की दिलाई गई शपथबलरामपुर : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के आदेशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के निर्देशन में वन विभाग के सहयोग से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बलरामपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र एवं एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह में 350 पौधों का रोपण कर देख-रेख की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैकि अधिक से अधिक पौधों का संरक्षण संवर्धन कर पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इसके परिणामस्वरूप समय रहते विभिन्न दुष्प्रभावों को रोका जा सकता है। उन्होंने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पेड़ लगाने एवं पौधे की देखभाल करने को कहा। उन्होंने आम जनों को उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को सफल बनाने की अपील भी की।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासंधारण कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रशासन सख्तबलरामपुर : जिले में आवश्यकतानुसार सड़कों में पैच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में सड़क संधारण कार्य जारी है। कार्यालय कार्यपालन अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संधारित किये जाने वाले सड़कों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही संधारण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के प्रति सख्ती बरती जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के परियोजना क्रियान्वयन इकाई बलरामपुर के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के 05 सड़कों के संधारण अवधि में संधारण कार्य मेंलापरवाही और समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा संधारण देयक राशि 11 लाख रुपये को शून्य किया गया। साथ ही संधारण की अवधि को 06 माह अतिरिक्त बढ़ाई गई है। साथ संधारण अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संधारण कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनो को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने शासन की मंशानुरूप जिले में सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है तथा सड़कों के मरम्मत कार्यों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : विकासखण्ड राजपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के प्राचार्य श्री आई.डी. खलखो को बिना अनुमति पेड़ काटवाने तथा शिक्षिकाओं से दुर्व्यहार करने पर आयुक्त सरगुजा द्वारा निलंबित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के प्राचार्य श्री आई.डी. खलखो द्वारा स्कूल परिसर के 04 बड़े पेड़ों की अवैध रूप से सक्षम प्राधिकारी के बिना अनुमति से कटाई एवं शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री खलखो द्वारा विद्यालय परिसर के 04 पेड़ों की कटाई तथा शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। श्री खलखो का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है। उक्त कृत्य के लिए श्री आई.डी. खलखो प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर को आयुक्त सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री खलखो का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर नियत किया गया है। उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआम नागरिक खाद्य पदार्थ की खराब गुणवत्ता होने पर टोल फ्री नंबर में करें शिकायतबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा त्यौहार पूर्व कार्यवाही को निरंतर जारी है। इसी कड़ी में संयुक्त टीम द्वारा रामानुजगंज के विभिन्न होटलों में खाद्य पदार्थों की जाँच की गयी। जाँच के दौरान रामानुजगंज नया बस स्टैंड स्थित समृद्धि होटल में ग्राहकों को खिलाये जाने वाले जलेबी मिठाई की गुणवत्ता जाँच कर पाया गया कि जलेबी को बनाने के लिए जो रंग उपयोग किया गया था, वह मार्च 2024 मे एक्सपायर हो चूका था।मौके पर टीम के द्वारा उपरोक्त लापरवाही को देखते हुए होटल संचालक पर तत्काल प्रकरण बनाकर जलेबी का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के तहत् नमूना सीलबंद करते हुए जब्ती की गयी, साथ ही एक्सपायरी रंग जो पाया गया था, उसे जब्त करते हुए समृद्धि होटल में अधिक घनत्व के तेल से जलेबी को पकाया गया था, उस तेल का भी नमूना लिया गया।
कार्यवाही को निरंतर रखते हुये दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थाे की जाँच में झारखण्ड से लाकर दूध बेचने वाले दूधवालों का दूध सामंजस्य होटल, जयगुरु डेयरी से दूध एवं पनीर का नमूना, इसके पश्चात् गोकुल स्वीट्स रामानुजगंज से समोसे का एवं रिंकू सोनकर से आम जूस का नमूना लिया गया। पूरी कार्यवाही के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा, रवी गुप्ता, संतोष आदि शामिल थे।तेल के घनत्व अधिक होने से स्वास्थ्य में होने वाले हानिकारक प्रभाव से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ टोल फ्री नंबर 93405-97097 में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत होने पर शिकायत करने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण: मंत्री श्री रामविचार नेतामबलरामपुर : जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आदिम जाति कल्याण व कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य तथा सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा के विशिष्ट आथित्य में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, स्कूल बैग एवं गणवेश प्रदान कर शाला प्रवेश कराया गया। साथ ही कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्राओं को सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत सायकल प्रदान किया गया।इसी प्रकार 10वीं एवं 12वीं कक्षा के राज्य स्तरीय टॉपर छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा जिला स्तर पर 10वीं एवं 12वीं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसमें नवप्रवेशी स्कूली बच्चे, अभिभावक तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विगत 26 जून 2024 से ही शाला प्रारंभ हो चुकी हैं, तथा संकुल स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव भी प्रारंभ है। श्री नेताम ने कहा कि पहले बच्चे स्कूल जाने से डरते थे, परन्तु अब स्कूलों को आकर्षक एवं सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रहा है, जिसके कारण अब बच्चे स्वयं से स्कूल आना प्रारंभ कर दिये हैं। मंत्री श्री नेताम ने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अच्छे से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में मेरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करें, साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सुनहरे भविष्य एवं अच्छे प्रदर्शन के पीछे निश्चित तौर पर आप लोगों का विशेष योगदान होता है, इसलिए आप सभी बच्चों को लगन एवं पूर्ण निष्ठा से पढ़ाएं। सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वहां उपस्थित अभिभावकों से कहा कि वे नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि ऐसे बच्चे जो प्रवेश से छुटे हुए हैं, उन समस्त बच्चों को नजदीकी विद्यालय में प्रवेश कराने की जिम्मेदारी लें। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जानकारी देते हुए कहा कि नये शैक्षणिक सत्र हेतु विद्यालयों, आश्रम/छात्रावासों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। साथ ही बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए शिक्षकों की शत्-प्रतिशत् उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग की जावेगी। साथ ही जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का नियमित निरीक्षण करेंगे, ताकि स्कूलों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
न्योता भोज का किया गया आयोजन
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात शिक्षा विभाग द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज में प्रदेश के आदिम जाति कल्याण व कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम, सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री रिमिजीयूस एक्का, वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जमीन पर बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, जनपद पंचायत सदस्य श्री भानु प्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामंत्री श्री नेताम के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपणजिले में 01 लाख पौधा रोपण का रखा गया है लक्ष्यबलरामपुर : संपूर्णता अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जमड़ी में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत् वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, विछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास व कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद श्री चितांमणि महाराज, सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।दरअसल प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विगत दिवस ‘‘संपूर्णता अभियान’’ कार्यक्रम के दौरान ग्राम जमड़ी में जनप्रतिनिधियों और जिले के शीर्ष अधिकारियों ने सामुहिक रूप से वृक्षारोपण किया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अभिशरण से महिला स्व-सहायता समूहों ने भी साथ मिलकर अपने-अपने मां के नाम पर 1000 पौधा रोपण किया। इस अभियान के तहत् निरंतर जिले में 01 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की महिलाएं, नरेगा के श्रमिक, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजनों ने भी वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता निभाई।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासंपूर्णता अभियान के तहत् बुनिायादी, सामाजिक एवं आर्थिक विकास की होगी लोगों तक पहुंच:- मंत्री श्री नेतामसंपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी करें सहयोग:-सांसद श्री महाराजबलरामपुर : जिले में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी ब्लॉक योजना ‘‘सम्पूर्णता अभियान’’ कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, विछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास व कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद श्री चितांमणि महाराज, सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम के अवसर आदिम जाति कल्याण तथा कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग द्वारा विकासखण्ड शंकरगढ़ में आकांक्षी ब्लॉक परियोजना के तहत ‘‘सम्पूर्णत अभियान’’ का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत् शासन की कई योजनाओं का लाभ आप को मिलेगा। हमारे देश में कई ऐसे आदिवासी बाहुल्य जिले हैं जहां विकास आज भी पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पाया है, ऐसे 100 जिलों का चयन किया गया। आकांक्षी जिलों के पश्चात गत वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा निर्णय लिया कि जिलों में कई ब्लॉक ऐसे भी हैं जिनका पूर्ण विकास नहीं हो पाया है। जिसमें शंकरगढ़ ब्लॉक का भी चयन किया गया है।इसके माध्यम से समस्त विभाग की योजनाओं को 03 महीने में आप लोगों तक पहुंचाया जाएगा। बिजली, पेयजल, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य योजनाएं आप तक सीधे पहुंचेगी। इस योजना में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बना कर उनके जीवन को आगे बढ़ाया जायेगा। इस योजना के तहत हर विभाग को लक्ष्य दिया गया है जिसे पूरा किया जाएगा। जब हमारे गांव विकसित होंगे तो हमारा ब्लॉक व जिला भी विकसित होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने आंकाक्षी ब्लॉक परियोजना के तहत् सम्पूर्णता अभियान के शुभारंभ होने पर उपस्थित लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक के संपूर्णता अभियान के सभी मानकों को सभी की सहभागिता से पूर्ण किया जाना है। इस अभियान के तहत् महिलाओं में आर्थिक संबलता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाएगी। साथ ही किसानों के लिए मृदा परीक्षण की सुविधा से बेहतर कृषि कर उत्पादन को बढ़ाया जा सकेगा। शंकरगढ़ के विकास की दिशा में आकांक्षी विकासखण्ड के लक्ष्यों को हासिल करना हमारे लिए महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने ‘‘संपूर्णता अभियान’’ को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों को सहयोग करने की बात कही।सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि नीति आयोग के द्वारा चयनित विकासखण्ड में हमारा शंकरगढ़ विकासखण्ड भी शामिल है। जिसके तहत् शंकरगढ़ के हर एक ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। शासन दूर-दराज के पिछड़े इलाकों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे इलाकों में विकास सुनिश्चित करने के लिए अकांक्षी ब्लॉक योजना के माध्यम से शासन की सभी योजनाओं को धरा पर उतारकर सीधे आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शसक्त बनाया जाएगा तथा बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आवास, शौचालय क्षेत्र के हर गांव में पहुंचेगी जिससे हमारा शंकरगढ़ विकसित हो जाएगा।इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती हूं। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने आकांक्षी विकासखण्ड के तहत सम्पूर्णता अभियान की रूप-रेखा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरका के नीति आयोग द्वारा चयनित 400 ब्लॉकों में शंकरगढ़ ब्लॉक का भी चयन आकांक्षी ब्लॉक के रूप में किया गया है। नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए निरंतर कार्य एवं समीक्षाएं की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है, तभी हम आकांक्षी विकासखण्ड के सभी निर्धारित मानको को उच्चतम स्तर तक पहुंचा सकेंगे।
क्या है आकांक्षी विकासखण्ड के सूचकांक
ज्ञातव्य है कि आकांक्षी विकासखण्ड, वे विकासखण्ड हैं जो खराब सामाजिक आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं। ऐसे क्षेत्रों के विकास के लिए नीति आयोग द्वारा 04 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक 03 महीने का ‘‘संपूर्णता अभियान‘‘ आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य देश भर के आकांक्षी जिलों और आकांक्षी ब्लॉकों में 06 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है। इस ‘‘सम्पूर्णता अभियान‘‘ के तहत देश के सभी आकांक्षी ब्लॉकों में 06 चिन्हित केपीआई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अंतर्गत पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत तथा ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूहों के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्व-सहायता समूहों का प्रतिशत शामिल है।
मंत्री ने दिलाई सहभागिता की शपथ
विकासखण्ड शंकरगढ़ में आयोजित संपूर्णता अभियान में आदिम जाति कल्याण व कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों सहित आमनागरिकों को संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाने और अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई।
मशाल जलाकर मशाल यात्रा का किया गया शुभारंभ
मंत्री श्री नेताम व उपस्थित अतिथियों ने मशाल जलाकर कलेक्टर को सौंपा। मशाल का उद्देश्य समुदाय के बीच जागरूकता लाना और लोगों को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। यह मशाल संपूर्णता अभियान कि शुरूआत को एक नई उर्जा और उत्साह प्रदान करेगा। जिससे ग्रामीण समुदाय के लोग जागरूकता के साथ-साथ समग्र विकास के मुख्य धारा से जुड़ पायेंगे।
विभिन्न विभागों ने लगाया आकर्षक स्टॉल
कार्यक्रम में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, ग्रामीण एवं पंचायत, शिक्षा, मछली पालन, उद्यान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, वन, आदिवासी तथा एनआरएलएम विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। जिसका अवलोकन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान स्टॉल में विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
भूखना और जगरनाथ को मिला आशियाना
कार्यक्रम के दौरान आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत पूर्ण आवासों के हितग्राहियों को चाभी सौंपा। जिसमें ग्राम पंचायत हरिगवां के हितग्राही श्री भूखना एवं ग्राम पंचायत करासी के हितग्राही जगरनाथ को उनके सपनों को आशियान मिला। साथ ही मंत्री श्री नेताम ने दोनो हितग्राहियों को एक पेड़ मां के नाम के तहत् पौध वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, सिकलसेल के 09 मरिजों को दिव्यांगता प्रमाण, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कार्ड, महिला बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, पूर्व विधायक श्री सिद्धनाथ पैकरा, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री रामकिशुन सिंह सहित स्कूली छात्र-छात्राएं तथा आमनागरिक उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत मिला 02 लाख का चेकबलरामपुर : जिले की छात्रा कुमारी अंशिका गुप्ता को दसवीं कक्षा के प्रावीण्य सूची में आने पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर में नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 02 लाख रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कुमारी अंशिका गुप्ता ने कक्षा दसवी में 97.6 प्रतिशत् अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।अंशिका गुप्ता के पिता श्री सुजीत श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हैं एवं श्रम विभाग द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों के लिए चलाए जा रहे नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत उन्हें यह सम्मान राशि प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री ने सभी श्रमवीरों के मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विभागीय सचिव/सह श्रमायुक्त श्रीमती अलरमेलमंगई डी, अपर श्रमायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा, अपर श्रमायुक्त श्री एस.एल. जांगडे व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : प्रदेश में सत्र 2024-25 से समस्त महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बी.ए/बी. कॉम./बी.एससी. के पाठ्यक्रम सेमेस्टर पद्धति लागू किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के संबंध में शासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन की अध्यक्षता में किया गया।कार्यशाला के प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर डॉ. वैभव कुमार ने शिक्षकों को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति तीन/चार वर्षीय बहु-संकायी स्नातक पाठ्îक्रम क्रेडिट पर आधारित होने के साथ 03 या 04 वर्षीय बहु-संकायी स्नातक पाठ्îक्रम समस्त पाठ्îक्रम क्रेडिट पर आधारित होने के साथ ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत होंगे। 03 या 04 वर्षीय स्नातक पाठ्îक्रम को विद्यार्थी अधिकतम 07 वर्षों में पूर्ण कर सकता है।
पाठ्îक्रम अवधि में विद्यार्थी ’’बहु-निकास’’ प्रावधान के अंतर्गत प्रथम वर्ष पूर्ण कर किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे उस संकाय के अंतर्गत ’सर्टिफिकेट’ दो वर्ष पूर्ण कर छोड़ने पर ’डिप्लोमा’ की उपाधि दी जाएगी एवं तृतीय वर्ष पूर्ण करने पर स्नातक की उपाधि प्राप्त कर पाठ्îक्रम को छोड सकता है। जिन विद्यार्थियों को विषय विशेष में विशेषज्ञता प्राप्त करने या शोध करने की इच्छा हो वे पाठ्यक्रम को निरंतर चौथे वर्ष में जारी रख सकते हैं एवं ’ऑनर्स/ऑनर्स विथ रिसर्च’ की उपाधि चौथे वर्ष में प्राप्त कर सकते हैं। इसी नीति के अंतर्गत बहु-विषयक शिक्षा, वैचारिक समझ एवं आलोचनात्मक सोच, नैनिक मूल्यों के साथ कौशल विकास को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया।सतत आंतरिक मूल्यांकन में 30 प्रतिशत अंक एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा में 70 प्रतिशत अंको का प्रावधान रखा गया है। विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने हेतु इन दोनों को मिलाकर (आंतरिक एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा) कुल 40 प्रशित प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जेनेरिक एलेक्टिव के अंतर्गत कला/विज्ञान/वाणिज्य संकाय का विद्यार्थी अपने संकाय के अतिरिक्त अन्य संकाय के किसी एक विषय को अपनी इच्छानुसार ले सकता है। विद्यार्थी शिक्षा के ऑनलाईन प्लेटफार्म में उपलब्ध पाठ्यक्रमों से भी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकता है। स्वाध्यायी छात्रों का समयबद्ध नामांकन और सतत् मूल्यांकन द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में मास्टर ट्रेनर श्री एन.के. सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के इकाइयों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का भाव लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विषय संबंधित ज्ञान के साथ कौशल विकास, मूल्यपरक तथा रोजगारोन्मुखी की ओर उन्मुख करती है। इस नीति में सतत् मूल्यांकन का प्रावधान है जिससे विद्यार्थियों के मानसिक ऊर्जा के साथ बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होगी।सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव नहीं होगा। बहु-विषयक प्रणाली पर आधारित यह नीति विद्यार्थियों को उनकी इच्छानुसार दूसरे संकाय के विषयों का अध्ययन करने की स्वतंत्रता देती है। पठ्चार्या में भारतीय ज्ञान पद्धति के समावेश के साथ स्नातकोत्तर गतिविधियों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रौद्योगिकी के अनुकूलतम उपयोग पर बल दिया गया है।
कार्यशाला के समापन अवसर पर प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन राष्ट्रीय शिक्षा नीति से लाभ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, मूल्य परक, कौशल विकास, क्षमता संवर्धन के साथ जेनेरिक इलेक्टिव विषय के अध्ययन से स्वरोजगार के अवसर में वृद्धि। विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच, डिजिटल साक्षरता के साथ रोजगार क्षमता एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। पूरे प्रदेश में समरूप शिक्षा होने से वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना है।कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, नवीन शासकीय महाविद्यालय रनहत प्राध्यापक डॉ. अर्चना गुप्ता, श्री ओम शरण शर्मा, श्री योगेश कुमार राठौर, डॉ. अश्वनी विश्वकर्मा, श्री अगस्टिन कुजूर, श्री ब्लासियुस एक्का, श्री अमरदीप एक्का, श्री वैभव कुमार, श्री विवेक सिंह आयम एवं सभी कर्मचारी शामिल रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथिबलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के समस्त बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र तशिक्षा के द्वारा 05 जुलाई 2024 शुक्रवार को जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन सेजस हिन्दी माध्यम विद्यालय के मैदान में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम, अध्यक्षता सरगुजा संासद श्री चिन्तामणि महाराज, विश्ष्टि अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, श्रीमती राधा सिंह देव उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर एवं जिले के समस्त जिला पंचायत सदस्यगण, नगरीय निकायों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न होगा।नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत एक उत्सव के रूप में हो व बच्चों तथा पालकों के लिए यह दिन विशेष तौर से यादगार बन सके इसी उद्देश्य के साथ नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने और उन्हें विद्यालय की ओर आकर्षित करने के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। साथ ही नेवता भोज का भी आयोजन किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : सामान्य प्रशासन एवं जन शिकायत निवारण विभाग रायपुर द्वारा समस्त जिलों में आम ग्रामीणजनों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त विकासखण्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री एक्का के द्वारा उप संचालक पंचायत बलरामपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तिथिवार आयोजित होगी जनसमस्या निवारण शिविर
विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक माह 02 स्थानों पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक विकासखण्ड में 02-02 शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् माह जुलाई 2024 में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत डौरा में 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को आयोजित होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत चांदो में 25 जुलाई को, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सनावल में 08 अगस्त को, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत सेवारी में 23 अगस्त को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रघुनाथनगर में 09 सितंबर को,विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां में 26 सितंबर को, विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत महाराजगंज में 11 अक्टूबर को, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत सबाग में 28 अक्टूबर को, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत डिण्डो में 14 नवम्बर को, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बरियों में 29 नवम्बर को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत चलगली में 13 दिसम्बर को तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनोहरपुर में 30 दिसम्बर को आयोजित होगा - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा का तृतीत सत्र 22 से 26 जुलाई तक आहूत किया गया है। सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले तारांकित/अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आवश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि की जानकारी निर्धारित समयावधि में शासन को प्रेषित किये जाने हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन मोबाइल नम्बर 97533-10969 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा सत्र के दौरान अवकाश प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा का तृतीत सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक आहूत है। इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा 03 जुलाई से 30 जुलाई तक विधानसभा के दौरान जिले में पदस्थ समस्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। विधानसभा सत्रावधि के दौरान समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय या मुख्यालय में रहेंगे।अति आवश्यक कार्य या अपरिहार्य कारणों से अवकाश पर जाने अथवा मुख्यालय छोड़ने की स्थिति में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अवकाश की स्वीकृति संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख द्वारा एवं जिला स्तर के अधिकारी के अवकाश हेतु कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज से लिखित अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेंगे।