-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में आम नागरिकों एवं ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं, शिकायतों तथा समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाता है। जिसके तहत प्रत्येक विकासखण्ड में जिला स्तर पर 2-2 शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड राजपुर में आयोजित शिविर में आंशिक संशोधन कर शिविर स्थल परिवर्तन किया गया है।23 अगस्त 2024 को ग्राम सेवारी में आयोजित शिविर का स्थल परिवर्तन कर ग्राम पंचायत झींगों के मिशन स्कूल खेल मैदान में आयोजित किया गया। इसी प्रकार 29 नवम्बर को बरियों में आयोजित शिविर का स्थल परिवर्तन के ग्राम पंचायत खोडरो के माध्यमिक शाला के खेल मैदान में आयोजित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2024 से अब तक 1099.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 16 अगस्त 2024 को तहसील बलरामपुर में 25.4 मि.मी., डौरा-कोचली में 12.5 मि.मी., कुसमी में 4.0 मि.मी, सामरी में 8.2 मि.मी., चांदो में 15.4 मि.मी. शंकरगढ़ में 13.3 मि.मी., रामानुजगंज में 18.2 मि.मी., रामचन्द्रपुर में 18.1 मि.मी., राजपुर में 0.0 मि.मी., वाड्रफनगर में 4.8 मि.मी., रघुनाथनगर में 27.3 मि.मी. तथा चलगली में 26.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 173.5 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 838.7 मि.मी., डौरा-कोचली में 1027.4 मि.मी., कुसमी में 1924.0 मि.मी., सामरी में 727.5 मि.मी., चांदो में 1003.3 मि.मी. शंकरगढ़ में 1627.8 मि.मी., रामानुजगंज में 858.7 मि.मी., रामचन्द्रपुर में 656.9 मि.मी., राजपुर में 1504.3 मि.मी., वाड्रफनगर में 1222.3 मि.मी., रघुनाथनगर में 965.6 मि.मी. एवं चलगली में 833.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से जनहानि हानि के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन ने आरबीसी 6-4 के तहत 30 आपदा पीड़ि़त में जनहानी के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिसमंे मृतक गणेश नगेशिया, रतन, उमेश राम, रिंका, स्पर्श राजवाड़े, विफना नगेशिया, कुमारी दईया, मुन्नी बाई, केशकुमारी, भागीरथी, सुभाष चन्द्र जगते, अवनीश कुमार, प्रद्युमन कुशवाहा, रामसाय, करन अगरिया, राजकुमारी, दिव्यांशी, हमेश लाल, मुन्ना प्रसाद, प्रियांशु, कबिलासो जगते, ताराचंद जायसवाल, चिंतामणि पैकरा, फूलमति खलखो, देवधनी, अंश कुमार, जयकुवर यादव, रामसिंह, पार्वती एवं राजू पनिका के परिजनों को प्राकृतिक आपदा से जनहानि के लिए 04-04 लाख कुल 01 करोड़ 20 लाख रुपये का मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है।ज्ञातव्य है कि प्राकृतिक आपदा से होने वाले जनहानि, पशु हानि, मकान क्षति व फसल क्षति के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र के खंड 6-4 में आर्थिक सहायता का प्रावधान है। जनहानि होने पर मृतक के विधिक वारिस को 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए अपने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, पीएम रिपोर्ट, पहचान पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
29 अगस्त तक कर सकते है दावा आपत्ति प्रस्तुतबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभिन्न बैंक लॉग एवं नवीन रिक्त पदों के भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें कार्यक्रम प्रबंधक, ए.एन.एम., चिकित्सा अधिकारी, क्लीनर, ओ.टी. टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी, फिजियोथेरापिस्ट, आया बाई, सचिविक सहायक (टीकाकरण), सिक्योरिटी गार्ड, लैब टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, प्रोग्राम एसोसिएट, टेक्निकल असिस्टेंट हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, नर्सिंग ऑफिसर, डेंटल सर्जन, स्टाफ नर्स, स्टाफ नर्स, नर्सिंगऑफिसर, कनिष्ठ सचिविक सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, लैब सुपरवाईजर, नर्सिंग ऑफिसर, सचिविक सहायक, ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट, आयुष चिकित्सा अधिकारी, लैब असिस्टेंट, ऑडियोलॉजिस्ट, काउंसलर, स्टाफ नर्स, पुरुष कार्यकर्ता, कनिष्ठ सचिविक सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की पंजीयन सह पात्र/अपात्र की सूची तैयार कर ली गई है। पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन वेबसाईट बलरामपुर जीओवी इन एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल किया जा सकता है।यदि किसी अभ्यर्थी को उक्त पात्र/अपात्र सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर, में 29 अगस्त 2024 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले कोई भी दावा-आपत्ति अभ्यावेदन मान्य नहीं होगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने का दिया संदेषबलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर व शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन के नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व छात्र/छात्राओं द्वारा नारा एवं स्लोगन का उद्घोष करते हुए हाथों में तिरंगा लेकर शासकीयनवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर परिसर से प्रारंभ करते हुए जिला चिकित्सालय चौक, मिशन चौक, चांदो चौक, शहीद पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लहराकर वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्र के नैतिक मूल्य व वीर शहीदों के बलिदान से अवगत कराते हुए हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
यह रैली मुख्य नगर से होते हुए पुनः शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर परिसर पहुंची। इस रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा हेतु जागरूक किया गया। साथ ही देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी हर घर तिरंगा झण्डा कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों द्वारा झण्डा लहराकर घरों में झण्डा फहराने व देश के प्रति भक्ति भावना तथा समर्पण और लगाव की भावना को प्रकट करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक श्री एन. के. सिंह, श्री अगस्टिन कुजूर, डॉ. अर्चना गुप्ता, श्री ओम शरण शर्मा, श्री ब्लासियुस एक्का, श्री अमरदीप एक्का, श्री योगेश कुमार राठौर, डॉ. अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, डॉ. वैभव कुमार, श्री गिरवर प्रसाद कोरी, श्री हृदयनाथ विश्वकर्मा सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कीबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के अंतर्गत इस सत्र में स्वीकृत और पूर्व से चल रहे अधोसंरचनात्मक कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मंत्री श्री नेताम ने विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और कहा की शासन के मंशानुरूप योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम कृषि मंत्री श्री नेताम ने सभी अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पुल-पुलिया, सड़क क्षतिग्रस्त हुए है साथ ही कई छात्रावास व आश्रम, स्कूलों सहित शासकीय भवनों में पानी की सीपेज की समस्या सामने आई है, जिसका समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये।साथ ही उन्होंने जिले के पीवीटीजी समुदायों और वनांचल क्षेत्रों में मौसमी बीमारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि स्वास्थ विभाग की टीम निरंतर पीवीटीजी बसाहटांे वालो क्षेत्रों में पहुंचकर जांच कर रही है।
साथ ही साथ आश्रम व छात्रवासों में भी बच्चों के निरंतर जांच तथा स्टाप डायरिया कैम्पेन के तहत् इन बीमारियों के रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री श्री नेताम ने जिले में संचालित समस्त आश्रम/छात्रावासों में मच्छरदानी की उपयोगिता सुनिश्चित करने के साथ सिकल सेल की स्क्रिनिंग करने के निर्देश दिये।उन्होंने जिले से गुजरने वाले एनएच 343 में बलरामपुर से रामानुजगंज के बीच में बारिश के कारण निर्मित हुए गड्ढों को दुरूस्त करने के साथ पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों को बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों के मरम्मत करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री नेताम ने हाईकोर्ट में लम्बे समय से लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने को कहा।श्री नेताम ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए खाद-बीज वितरण, भण्डारण, की जानकारी ली तथा किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री नेताम ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को मैदानी स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से गूंजा मैदानजनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी एवं गणमान्य नागरिक सहित स्कूली बच्चे हुए शामिलबलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर में 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित इस दौड़ में जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित नगर के सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाई। स्वतंत्रता दौड़ कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से शुरू हुआ और नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई स्वतंत्रता सेनानी की शहादत की वजह से देश आजाद हुआ है, तब से हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दौड़ हमें याद दिलाती है कि स्वतंत्रता के पूर्व सभी वर्ग के लोगों का अपने-अपने क्षेत्र में योगदान रहा तथा इसी योगदान के बदौलत हमें आजादी प्राप्त हुई है। उस क्षण को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के एक दिवस पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाता है।हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। जहां राष्ट्रीय त्योहारों में कोई जाति-पाति का भेदभाव नहीं है। कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय हित के लिए हमेशा तैयार है। जिलों से लेकर पंचायत स्तर तक स्वतंत्रता दिवस में बड़े ही शान से तिरंगा फहराया जाता है। उन्होंने कहा कि हमको जब भी अवसर मिले राष्ट्र के हित में अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में हर वर्ग के लोग भाग लेते हैं और इससे आपस में प्रेमभाव बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ में बच्चे बड़े उत्साह से प्रतिभागी बने, इसी प्रकार अपने जीवन के हर कार्यों को भी इसी उत्साह के साथ पूरा करें।कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी से अपनी सहभागिता दिखाने की बात कहते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये प्रयासो को साझा किया।उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश राष्ट्र भूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने वालों की भूमि रही है। हमें भी उनके विचार एवं कार्यों से सीख लेनी चाहिए। स्वतंत्रता दौड़ में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिका श्री दिलीप सोनी, श्री ओमप्रकाश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आदिम जाति एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के द्वारा कलेक्टर राहत एवं आपदा मद से प्रदान अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलेवासियों को समर्पित किया गया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर आम नागरिकों के लिए इस अग्निशमन वाहन का भौतिक सत्यापन कर जनता के नाम समर्पित करते हुए नगर सेना विभाग को प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पांडेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नशामुक्त रहने शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता (भाषण एवं निबंध) आयोजित कर मादक द्रव्यों सेवन के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया।शासकीय पालीटेक्निक रामानुजगंज में भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए 15 अगस्त 2020 को ’’नशा मुक्त भारत अभियान’’ की शुरूआत की गई थी।इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं एवं किशोर वर्ग में एचआईवी, एड्स के रोकथाम की जानकारी को बढ़ाने एवं उनके माध्यम से शिक्षण संस्थानों में एचआईवी हेतु जागरूकता लाने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस पर हाथियों के संरक्षण के लिए शपथ भी लिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा दर्शन14 अगस्त को स्पेशल ट्रेन रवाना होगी अयोध्या धामबलरामपुर : राज्य द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत् तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है।जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक दो चरणों में 324 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। योजना अंतर्गत अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी 14 अगस्त 2024 को तीसरे चरण में 160 हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवस पूर्व 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन प्रातः 07 बजे से किया जायेगा। दौड़ कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से आरम्भ होकर स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों से स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़ कर स्वतंत्रता दौड़ में उत्साहपूर्वक शामिल होने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजाबलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 का राष्ट्रीय पर्व समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए आज जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का फाईनल रिहर्सल किया गया। साथ ही की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा।कार्यक्रम में 12वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल रामानुजगंज, 10वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ए, डी कम्पनी एवं 11 वाहिनी बी कम्पनी व 06 वाहिनी ई कम्पनी, जिला पुलिस बल पुरुष एवं महिला, नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बालिका बलरामपुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बालक बलरामपुर, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह बलरामपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन एवं परेड टू आईसी उप निरीक्षक श्री हिम्मत सिंह शेखावत के नेतृत्व में आकर्षक मार्च-पास्ट एवं शस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, जिला स्तरीय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 को 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करने दिए निर्देशबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की परियोजनावार गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिले में कुपोषण की जानकारी लेते हुए कुपोषण दर में कमी लाने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने एवं उनका गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए उन पर विशेष निगरानी रखने को कहा।कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु बच्चों को उचित पोषण आहार मिले इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए संबंधित अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से निरंतर सम्पर्क में रहें। साथ ही उन्होंने सेक्टर सुपरवाईजर को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एक्का ने सभी सीडीपीओ, सेक्टर्स सुपरवाईजर को अपने-अपने क्षेत्रों के आश्रम, छात्रावास का निरीक्षण कर निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज, सीडीपीओ, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेगें। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी।तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नवोदय संस्था के वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने चाहते हैं वे उक्त तिथि तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशन में नशामुक्त भारत अभियान के चौथी वर्षगांठ पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सभी ने समुदाय, परिवार, मित्र एवं स्वयं को नशामुक्त कराने की शपथ ली।इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, सहायक संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को दृष्टिगृत रखते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं। कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर श्री एक्का ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब इत्यादि में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तातापानी परिसर में रोपे गए पौधेबांस से बने ट्री गार्ड करेंगे पौधों की रखवालीमां के प्रति सम्मान स्वरूप एक पौधा अवश्य लगाने की गई अपीलबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् जिले के विभिन्न स्थानों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित किये जा रहे हैं। इस अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान जारी है। इसी कड़ी में वनमण्डलाधिकारी श्री अशोक तिवारी के नेतृत्व में तातापानी परिसर में अभियान अंतर्गत फलदार, औषधियुक्त पौधों के रोपण के साथ बलरामपर विकासखण्ड अंतर्गत लगभग 33 हजार पौधे रोपे गए।निःसंदेह कहा जा सकता है कि इस अभियान से जुड़ने लोगों में जो उत्कंठा जाग उठी है, यह उनके मन में मां के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा और आदर का परिचायक है। लोगों का अभियान के प्रति लगाव और योगदान एक पेड़ मां के नाम अभियान की सफलता में भी अहम साबित होगा। इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित, महतारी वंदन योजना के हितग्रहियों, आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में पौध रोपण कर अभियान में योगदान किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री दीनानाथ यादव, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ रणवीर साय, स्व-सहायता समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन की भागीदारी से एक पेड़ मां के नाम अभियान में भी योगदान से पर्यावरण की सुरक्षा के क्षेत्र में कारगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति को हरियाली युक्त रखने एवं संरक्षित रखने के लिए सभी को एकजुटता के साथ आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राही भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। आम नागरिक भी इस अभियान में जुड़ अन्य लोगों को भी प्रेरित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाए।जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि मानव जीवन पेड़ों के बिना संभव नहीं है। वन क्षेत्र को संरक्षित करना हमरा दायित्व है। एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भू-जल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में सहायक होगा और हम आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण दे पाएंगे।स्व सहायता समूह की महिलाएं भी दे रहीं योगदान
पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्री गार्डइस अभियान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं। महामाया महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने तातापानी परिसर में लगे पौधों के संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बांस का ट्री-गार्ड तैयार किया है। पौधारोपण के पश्चात ट्री-गार्ड से सुरक्षा के इंतजाम किए गए, ताकि पशुओं से बचाया जा सके, बांस से बने ट्री गार्ड हरियाली को बचाने में कारगर साबित होंगे।हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के नारे से गूंज उठा तातापानी परिसरकार्यक्रम में उपस्थित जनों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताते हुए तिरंगा के प्रति सम्मान के लिए अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह में तिरंगा लहराने का आग्रह किया गया। सीईओ जनपद श्री रणवीर साय ने अभियान के स्वरूप को बताते हुए उपस्थित जनों को तिरंगा के साथ सेल्फी लेने प्रेरित भी किया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगा कैनवास एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ एवं ‘‘जय हिन्द’’ लिखकर तथा तिरंगा रैली निकालकर देश के प्रति प्रेम समर्पण और लगाव की भावना को प्रकट किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने मुख्य समारोह की तैयारियों के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्वबलरामपुर : जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का भी सम्मान किया जाएगा।कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। कलेक्टर ने संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। रिहर्सल 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होगी। कार्यक्रम स्थल पर जिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 10 अगस्त तक करायें पंजीयनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित होना है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तर पर योग्य प्रशिक्षकों द्वारा 1.2 कि.मी. दौड़, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना, बैलेसिंग बीम में चलने इत्यादि का निःशुल्क प्रशिक्षण जिले के क्रीडा अधिकारियों, पुलिस बलों के शारीरिक प्रशिक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा दिया जाएगा।जिले के समस्त ऐसे अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण है, वे अपने समस्त दस्तावेज सहित कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में एवं मोबाईल नंबर 7389686363, 9691419348 में संपर्क कर 10 अगस्त 2024 तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा लेवें, जिससे की निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 12 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो रही है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संचालित 03 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु सीजी-पीपीटी 2024 की परीक्षा एवं 10वीं के प्राप्तांक अंक मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया हैतथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को (10$2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अनिवार्य 03 विषयों के साथ उत्तीर्ण एवं 02 वर्षीय आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम चरण में प्रवेश हेतु 12 से 17 अगस्त 2024 एवं द्वितीय चरण में 28 से 31 अगस्त 2024 तथा संस्था स्तर के पंजीयन हेतु 09 से 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। संस्था द्वारा आबंटित सीटों पर प्रवेश लेने का कार्य 13 से 15 सितंबर 2024 शाम 05 बजे तक किया जाएगा।इस संबंध में तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट ईन पर काउंसलिंग के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए 91316-48544, 96699-302850, 79873-17965 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर करें आवेदनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया था। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 04 अगस्त 2024 तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती परीक्षा 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो पुरूष अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी. तथा महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 सेमी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का वजन ऊंचाई एवं उम्र के अनुरूप होना चाहिए व पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 77 सेमी तथा 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नशामुक्त भारत के अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुचारू रूप से नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस अभियान के तहत् विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच नशा के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तातापानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में बताया गया।साथ ही किस प्रकार से नशा से दूर रहा जाए इसके बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के संबंध में भी बताया गया, चाईल्ड लाईन के टोल फ्री नम्बर 1098 एवं आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 के संबंध में भी अवगत कराया गया। वृद्धाश्रम एवं नशा मुक्ति केन्द्र एवं दिव्यांगजनों के लिए योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव, समाज शिक्षा संगठक श्री चण्डीकेश्वर सिंह, प्राचार्य श्री राकेश कुमार पिल्ले, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुश्री रोजलिन लकड़ा, नशामुक्ति केन्द्र से श्री सुनील पाल, राजधानी मरावी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2024 से अब तक 514.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 31 जुलाई 2024 को तहसील बलरामपुर में 45.2 मि.मी., कुसमी में 42 मि.मी., सामरी में 37 मि.मी., चांदो में 66.2 मि.मी. शंकरगढ़ में 103.4 मि.मी., रामानुजगंज में 16 मि.मी., रामचन्द्रपुर में 12 मि.मी., राजपुर में 125 मि.मी., वाड्रफनगर में 66.3 मि.मी., रघुनाथ नगर में 6.3 मि.मी. तथा चलगली में 36.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 555.6 मि.मी. वर्षा हुई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 420.9 मि.मी., डौरा-कोचली में 378.5 मि.मी., कुसमी में 1186 मि.मी., सामरी में 322.9 मि.मी., चांदो में 405.3 मि.मी. शंकरगढ़ में 942.5 मि.मी., रामानुजगंज में 289.3 मि.मी., रामचन्द्रपुर में 240 मि.मी., राजपुर में 716.3 मि.मी., वाड्रफनगर में 576.4 मि.मी., रघुनाथनगर में 385.6 मि.मी. एवं चलगली में 313.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।