-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जीवन स्तर को सुधारने एवं मुख्य धारा से जोड़ने दी जा रही योजनाओं की जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं की संतृप्ति हेतु आईईसी कैंपेन की शुरुआत की गई है।जहां पीवीटीजी बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से आयोजित शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।इसी कड़ी विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खटवा बरदर, राजपुर के ग्राम बरियों, शंकरगढ़ के ग्राम सरिमा तथा कुसमी के ग्राम पंचायत चौनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बरियों में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपस्थित अतिथियों ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में सीधा संवाद कर उन्हें केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी।स्टॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं की महत्वता को बताते हुए के राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैंन कार्ड, बैंक खाता, आवास , नल-जल योजना, किसान क्रेडिड कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत करा लाभ भी दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। सिकल सेल जांच, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन अंतर्गत पीव्हीटीजी हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरणबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत जिले के चिन्हांकित विकासखण्डों के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् शिविर का आयोजन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, नलजल, शिक्षा, बिजली, कृषि, सड़क, आधार पंजीयन इत्यादि में शामिल कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं शिविर नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के कुशल नेतृत्व में चिन्हांकित चारो विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ एवं कुसमी के निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूर्णरूप से संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पस्ता एवं सीतारामपुर, राजपुर के ग्राम पंचायत जिगड़ी व ककना, शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनोहरपुर व डीपाडीहखुर्द एवं कुसमी के ग्राम पंचायत पंुदाग एवं भुलसीकलाखुर्द में प्रधानमंत्री जनमन अतंर्गत आईईसी कैंपेन उन्मुखीकरण सह शिविर आयोजित किया गया।
विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत ककना में आयोजित शिविर में सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणि महराज व विधानसभा सामरी के पूर्व विधायक श्री सिद्धनाथ पैकरा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया। जिसमें सिकल सेल कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जन धन योजना, पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, वन भूमि सुधार कार्य स्वीकृत तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महतारी वंदन योजना अन्तर्गत प्रतिमाह खाते में आ रही 1 हजार की रकमयोजना से पहाड़ी कोरवाओं का बदल रहा जीवनबलरामपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। इस योजना से महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक मदद मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लागू की गई महतारी वंदन योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। यह योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना से लाभान्वित महिलाओं ने सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।
राजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भिलाईखुर्द की निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती गुलाबी ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। आगे वे बताती है कि उनके पति खेती व मजदूरी का कार्य करते हैं। मेरे चार बच्चे हैं, हमारा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मैं अपने बच्चों का सही ढंग से पालन-पोषण तथा शिक्षा में ध्यान नहीं दे पाती थी।उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से हर माह मेरे बैंक खाते में 1000 हजार रुपये आ जाते हैं, जिसका उपयोग मैं परिवार की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में करती हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें विगत 06 माह से योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है। जिसका उपयोग वे अपने एवं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने, बच्चों के अध्यापन कार्य में करती हैं। उन्होंने इस योजना को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बताया।
श्रीमती गुलाबी ने कहा कि हर माह खाते में राशि आने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ रहा है कि महिलाएं भी आगे बढ़ सशक्त हो सकती हैं। उन्हांेने कहा कि समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग की महिलाएं अपने जरूरी तथा छोटे-बड़े आवश्यकताओं के लिए परेशान होती थी। परन्तु प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से अब प्रतिमाह 1000 रुपए खाते में जमा हो रहा है, जिससे महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहीं हैं। जिससे वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पा रहे हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए उपयोगी एवं लाभप्रद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समुदायों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण आहार के प्रति किया जा रहा जागरूकबलरामपुर : मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में निवासरत लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, नलजल, शिक्षा, बिजली, कृषि, सड़क, आधार पंजीयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना, राशनकार्ड,प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानंत्री विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसे अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में चिन्हांकित विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग शामिल होकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।इसी कड़ी में 28 एवं 29 अगस्त 2024 को जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पस्ता एवं सीतारामपुर, राजपुर के ग्राम पंचायत जिगड़ी व ककना, शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनोहरपुर व डीपाडीहखुर्द एवं कुसमी के ग्राम पंचायत पंुदाग एवं भुलसीकलाखुर्द में प्रधानमंत्री जनमन अतंर्गत आईईसी कैंपेन उन्मुखीकरण सह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में संबंधित क्षेत्रों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित हो रहे हैं। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में सीधा संवाद कर उन्हें केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था।साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। जिसमें 235 हितग्राहियों को सिकल सेल जांच, 54 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 37 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 08 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि, 04 किसान क्रेडिट कार्ड, 29 हितग्राहियों को पीएम जनधन योजना, 01 हितग्राही को पेंशन, 01 हितग्राहियों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 22 हितग्राहियों का राशनकार्ड, 08 हितग्राहियों को पीएम मातृ वंदन योजना, 01 पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, 17 जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस प्रकार पीएम जनमन अन्तर्गत हुए उक्त शिविरों में लगभग 417 पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आधार कार्ड बनाने के लिए होगा शिविर का आयोजनबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु विकासखण्ड शंकरगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 03 सितम्बर से 05 सितम्बर 2024 तक आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् ग्राम पंचायत अमेरा में 03 एवं 04 सितम्बर, भोदना में 03 से 05 सितम्बर, गम्हारडीह में 04 एवं 05 सितम्बर, जगिमा व पटना में 03 से 05 सितम्बर, हरगवां में 05 सितम्बर, विनायकपुर में 03 सितम्बर, भुनेश्वरपुर में 05सितम्बर, चिरई व दुर्गापुर मे 03 एवं 04 सितम्बर, जम्होर में 03 सितम्बर, करासी में 04 एवं 05 सितम्बर, भरतपुर में 03 एवं 04 सितम्बर, कोठली में 03 से 05 सितम्बर एवं जोकापाठ व जामपानी में 04 एवं 05 सितम्बर शिविर का आयोजन होगा। इस संबंध में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय दुबे ने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया है कि शिविर तिथि को शिविर स्थान पर आधार कार्ड बनाए जाने हेतु हितग्राहियों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा ‘‘टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022’’ लागू की गई है। उक्त संबंध में हिट एवं रन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दावा जांच अधिकार कुसमी के द्वारा इस संबंध में जिला स्तरीय समिति को 02 प्रकरण उपलब्ध कराया गया था। प्रकरण में विकासखण्ड कुसमी के ग्राम शाहपुर निवासी कलेश्वर केरकेट्टा आत्मज स्व. टेटा केरकेट्टा एवं विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सागरपुर निवासी सिमन तिर्की आत्मज झेटकू की मृत्यु वाहन दुर्घटना के दौरान हो गई थी।उक्त प्रकरण में जिला स्तरीय समिति द्वारा दावा जांच अधिकारी द्वारा प्रेषित जांच रिपोर्ट के आधार पर भुगतान की अनुशंसा की गई। जिला स्तरीय समिति के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा दोनों प्रकरणों पर ‘‘टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022’’ के तहत् उनके आश्रितों मृतक कलेश्वर केरकेट्टा की पत्नी श्रीमती बिंदेश्वरी केरकेट्टा एवं मृतक सिमन तिर्की की पत्नी श्रीमती सुकन्ती तिर्की को 02-02 लाख रूपये की सहायता राशि भुगतान के लिए अनुशंसा पश्चात् संबंधित बीमा कंपनी को प्रेषित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिछड़े वर्गों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलायें- श्री विश्वकर्माबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन के समस्त विभागों द्वारा पिछड़े वर्ग के हित में संचालित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री यशवंत सिंह वर्मा, श्री नीलाम्बर नायक, श्री हरिशंकर यादव, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहां, श्री कृष्णा गुप्ता उपस्थित थे।बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना होना चाहिए। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित पात्र लोगों को निश्चित समय में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग का कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र जैसे कार्यों को प्राथमिकता से समयावधि में निराकरण करने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में श्री आर.एस. विश्वकर्मा ने कहा कि सभी वर्ग के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों तक शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। बैठक में उन्होंने आगामी स्थानीय निर्वाचन में ओबीसी आरक्षण के हिस्सेदारी के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को कहा।बैठक में जिला पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, विपणन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधान, उद्योग एवं व्यापार विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति सहित योजनाओं से अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी ली गई।
बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जीमल, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, सर्व अनुविभाग अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रेसवार्ता एवं समाज प्रमुखों के साथ बैठक तत्पश्चात् पिछड़ा आयोग अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता एवं समाज प्रमुखों के साथ बैठक की। समाज प्रमुखों ने अध्यक्ष एवं सदस्यों से क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उपस्थित जनों ने अपने अपने सुझाव भी व्यक्त किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मौसम के पूर्वानुमान के लिए लें, मेघदूत एप्प का सहाराआमजन एप्प का उपयोग कर जनहानि और पशु हानि से कर सकते हैं बचावबलरामपुर : भारत सरकार के द्वारा मानसून के दृष्टिगत किसान मौसम संबंधित सटीक जानकारी तथा आकाशीय बिजली से जनहानि और पशु हानि से बचाव के लिए दामिनी एप्प एवं मौसम के पूर्वानुमान जानकारी के लिए मेघदूत एप्प लांच किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने विभागों के मैदानी अमले के माध्यम से इन दोनों ही एप्प का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गांवों में मुनादी करने के निर्देश दिए हैं।आप सभी जानते होंगे कि किसानों को खेती बाड़ी के लिए मौसम की सटीक जानकारी की आवश्यकता होती है, जिससे किसान व्यवस्थित और सुचारू ढंग से अपना काम कर सकें, ऐसे मे मेघदूत ऐप किसानों के लिए काफी हद तक मददगार सिद्ध होगी। मेघदूत एप के माध्यम से लोगों को मौसम पूर्वानुमान जैसे तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि की जानकारी मिलेगी, जिससे लोग अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मानसून के दौरान ही आकाशीय बिजली की घटनाएं भी शुरू हो जाती है, इसके कारण अधिक संख्या में जन एवं पशु हानि की सूचनाएं प्राप्त होती है। इन घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सचेत करने के लिए दामिनी एप तैयार किया गया है। इस एप्प के माध्यम से लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान मिल जाएगा। इससे पशु हानि और जनहानि को रोकने में मदद मिलेगी। आमजन भी इस ऐप का उपयोग कर आसपास होने वाले आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान प्राप्त कर क्षति से बच सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 सितम्बर को स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी अयोध्या धामआवेदन कर करें श्री रामलला के दर्शनबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक तीन चरणों में 484 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा अयोध्या धाम दर्शन योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी चौथे चरण में चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। चौथे चरण में 10 सितंबर 2024 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
रामलला के दर्शन करने के लिए ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी।योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी। यात्रा के पूर्व प्रत्येक हितग्राहियों का मेडिकल टेस्ट भी कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चयनित हितग्राहियों के लिए दर्शन योजना अंतर्गत संभावित तिथियों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।ज्ञात हो कि जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करती है। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य को लेकर पहाड़ी कोरवाओं को किया जा रहा जागरूकशासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की दी जा रही है जानकारीबलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् शिविर का आयोजन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, नलजल, शिक्षा, बिजली, कृषि, सड़क, आधार पंजीयन इत्यादि में शामिल कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर, राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा, शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द एवं कुसमी के ग्राम पंचायत कन्दरी में प्रधानमंत्री जनमन अतंर्गत आईईसी कैंपेन उन्मुखीकरण सह शिविर आयोजित किया गया। विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, जनपद अध्यक्ष श्री शिवशंकर सिंह मरावी, जनपद उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह जिला मुक्त बनाने का शपथ दिलाया।
शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं एवं बच्चों के पोषण का ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार के रूप में दाल का वितरण तथा उनके स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत अलखडीहा, घुघरीखुर्द व कंदरी में आयोजित शिविर में भी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीव्हीटीजी हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया। जिसमें 116 हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड, 08 हितग्राहियों को अधारकार्ड, 90 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 07 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि, 14 हितग्राहियों को पीएम जनधन योजना, 01 हितग्राही को पेंशन, 11 हितग्राहियों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 50 हितग्राहियों का राशनकार्ड, 02 हितग्राहियों को पीएम मातृ वंदन योजना, 01 हितग्राही को मनरेगा जॉब कार्ड, 01 हितग्राही को वनभूमि सुधार कार्य स्वीकृत तथा 05 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया। इस प्रकार उक्त शिविरों में लगभग 296 पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2024 से अब तक 1306.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 27 अगस्त 2024 को तहसील बलरामपुर में 46.3 मि.मी., डौरा-कोचली में 25.9 मि.मी., कुसमी में 255.0 मि.मी, सामरी में 64.0 मि.मी., चांदो में 4.6 मि.मी., शंकरगढ़ में 41.2 मि.मी., रामानुजगंज में 2.2 मि.मी., रामचंद्रपुर में 21.0 मि.मी., राजपुर में 22.5 मि.मी., वाड्रफनगर में 144.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 91.3 मि.मी. तथा चलगली में 55.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 773.2 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 1053.5 मि.मी., डौरा-कोचली में 1150.0 मि.मी., कुसमी में 2331.0 मि.मी., सामरी में 890.5 मि.मी., चांदो में 1107.7 मि.मी. शंकरगढ़ में 1755.9 मि.मी., रामानुजगंज में 993.7 मि.मी., रामचंद्रपुर में 926.3 मि.मी., राजपुर में 1772.9 मि.मी., वाड्रफनगर में 1515.1 मि.मी., रघुनाथनगर में 1169.0 मि.मी. एवं चलगली में 1016.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आर्थिक रूप से मजबूत होने पर परिवार की स्थिति में हुआ सुधारबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम लरंगी के प्रगतिशील कृषक श्री अमलू अपनी मिर्च खेती की सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनातंर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम को देते हैं।कृषक अमलू के पास 02 एकड़ खेत है और इनका पारिवारिक पेशा खेती-बाड़ी है।श्री अमलू परम्परागत् तरीके से खेती करते हैं, पर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं उन्नत तकनीकी ज्ञान के अभाव में उत्पादन इतना कम होता था कि परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा भविष्य की पारिवारिक जिम्मेदारियां भी अधर में दिखाई दे रहीं थी।श्री अमलू अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक दिन विकासखण्ड के उद्यान विभाग में गए तथा अधिकारियों से सम्पर्क कर उद्यानिकी खेती की उन्नत तकनीक के बारे में चर्चा की। उन्हें बताया गया कि विकासखण्ड में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अमलू ने सब्जी उत्पादन के साथ-साथ अंतरवर्ती फसल करने का निर्णय लिया। उन्होंने उद्यान विभाग से मिर्च बीज प्राप्त कर अपने 02 एकड़ खेत में मिर्च की खेती की, जिसके लिए 80 हजार रूपये खर्च करना पड़ा। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा मुझे मिर्च की खेती करने के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ। उद्यान विभाग से प्राप्त बीज से बम्पर फसल होने से किसान अमलू के चेहरे की मुस्कान और आय स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हुई है।उन्होंने बताया कि खेती से लगभग 100 क्विंटल मिर्च प्राप्त हुये जिसका बाजार मूल्य 02 लाख 30 हजार रूपये है। खर्च काटकर अमलू को लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये की बचत प्राप्त हुई। अमलू कहते हैं कि मिर्च की खेती करने से मेरे आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी होने पर मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार आ रही है। श्री अमलू के इस जुनून को देखते हुए आस-पास के कृषक भी उद्यानिकी फसल को अपनाने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीवीटीजी परिवारों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार की विशेष पहलजनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वितशिविर में पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत 10 परिवारों को सांसद एवं विधायक ने सौंपी चाबीस्वास्थ्य परीक्षण के साथ दी जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारीबलरामपुर : प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बलरामपुर अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं की संतृप्ति हेतु आईईसी कैंपेन की शुरुआत की गई है। जहां पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।इसी कड़ी में विकासखंड कुसमी में सांसद श्री चिंतामणि महाराज एवं सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा के आतिथ्य में पीएम जनमन अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। सांसद एवं विधायक ने हरी झंडी दिखाकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम श्री करुण डहरिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री अभिषेक पांडे सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने आमजनो को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आने की बात कही।विधायक श्रीमती पैकरा ने कहा कि पिछड़े जनजातीय समुदायों के लिए सरकार कई योजनाएं योजनाएं चला रही है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसी के तहत शिविर लगाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। आप सभी को शिविर का लाभ अवश्य लेना चाहिए जिससे प्रशासनिक अधिकारियों,कर्मचारियों की उपस्थित में उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो। शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। स्टॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं की महत्वता को बताते हुए के राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैंन कार्ड, बैंक खाता, आवास मकान, नल-जल योजना, किसान क्रेडिड कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत करा लाभ भी दिया दिया गया।शिविर अंतर्गत पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति के 10परिवारो को पीएम जनमन आवास की चाबी सौंपी गई। वहीं 10हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया जिससे वे हर माह उचित मूल्य की दुकान से राशन का लाभ ले पाएंगे। इसके साथ ही 5 पहाड़ी कोरवा बच्चो को जाती प्रमाण पत्र,35 मजदूरों को जॉब कार्ड ,5 परिवार को आयुष्मान कार्ड तथा 10 हितग्राहियों को क़ृषि कार्यों के लिए मिनिकिट का वितरण सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, सिकल सेल,आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की गई।आयोजित शिविर से विशेष विछड़ी जनजाति के लोगों को लाभ देने के साथ ही शिविर पहुचने वालों की समस्यायों, शंकाओं का समाधान भी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता एवं इस विशेष पिछड़ी जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास हो और वे समाज में आगे बढ़ सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने चलाया जा रहा विशेष अभियानजिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग हो रहे लाभान्वितशिविर के माध्यम से लगभग 893 हितग्राहियों को मिला लाभबलरामपुर : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आगामी 5 सितम्बर तक जिले के प्रत्येक बसाहटों में निर्धारित दिवसों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य बसाहटों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संतृप्ति हेतु लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति को लाभान्वित किया जा रहा है।
इसके तहत बलरामपुर रामानुजगंज जिले में विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा के द्वारा शुभारंभ के साथ ही कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में जागरूकता शिविर एवं हितग्राही संतृप्ति जनमन आईईसी अभियान की शुरुआत कर अभियान के माध्यम से पीवीटीजी समुदाय, विशेषकर पहाड़ी कोरवा जनजाति में जागरूकता लाया जा रहा है। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सुरक्षित मातृत्व अभियान, सिकल सेल मिशन, जनधन खातें, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास, मातृ वंदना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सरगवां, कंदरी, शंकरगढ़ में आईईसी कैंपेन की शुरुआत के साथ ही आज विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम कोटागहना पीवीटीजी बसाहट में शिविर के माध्यम से विभिन्न सेवाएं भी प्रदान की गई। इन शिविरों में अब तक 38 आधार कार्ड, 185 आयुष्मान कार्ड, 6 पीएम जनधन योजना, 2 पीएम किसान सम्मान निधी, 6 सुकन्या समृद्धि योजना, 102 राशन कार्ड, 6 पीएम मातृवंदन योजना, 6 आजीविका गतिविधि हेतु प्रशिक्षण पंजीयन, 5 किसान क्रेडिट पंजीयन, 123 अन्य स्वास्थ्य जांच, 1 पेंशन योजना, 6 जाति प्रमाण पत्र, 26 जल समस्या का निराकरण, 2 वन भूमि पत्र, 17 पीएम जनमन आवास स्वीकृति पत्र, 362 सिकल सेल जांच कर लगभग 893 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन, हितग्राहियों के उन्मुखीकरण एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में 01 आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से 10 सितम्बर 2024 तक जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट व जिला पंचायत बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेहतर क्रियान्वयन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तबलरामपुर : जिले के पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजना के तहत् आयोजित हो रहे शिविर के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को नोडल तथा संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही कलेक्टर श्री एक्का के मार्गदर्शन में जिले में शासन के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों एवं परिवारों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत 23 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकलसेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संतृप्ति की जानी है।
इन ग्रामों में होगा कैम्प का आयोजन
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के पीवीटीजी ग्रामो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड बलरामपुर में 27 अगस्त को ग्राम गोविंदपुर में, 28 अगस्त को ग्राम पस्ता, 29 अगस्त को ग्राम सीतारामपुर, 02 सितंबर को ग्राम खटवाबरदर, 03 सितंबर को ग्राम लिलौटी तथा 04 सितंबर को ग्राम चिलमा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर में 27 अगस्त को ग्राम अलखडीहा, 28 अगस्त को ग्राम जिगड़ी, 29 अगस्त को ग्राम ककना, 02 सितंबर को ग्राम बरियों, 03 सितंबर को ग्राम करजी, 04 सितंबर को ग्राम डीगनगर एवं 05 सितंबर को ग्राम करवां में आयोजित होगा।विकासखण्ड शंकरगढ़ में 27 अगस्त को ग्राम घुघरीखुर्द, 28 अगस्त को ग्राम मनोहरपुर, 29 अगस्त को ग्राम डीपाडीहखुर्द, 02 सितंबर को ग्राम सरिमा, 03 सितंबर को ग्राम डीपाडीहकला, 04 सितंबर को ग्राम जोकापाठ एवं 05 सितंबर को ग्राम दुर्गापुर में शिविर आयोजित किया गया है। विकासखण्ड कुसमी में 27 अगस्त को ग्राम इदरीकला, 28 अगस्त को ग्राम पुंदाग, 29 अगस्त को ग्राम भुलसीखुर्द, 02 सितंबर को ग्राम चैनपुर, 03 सितंबर को ग्राम कोरंधा, 04 सितंबर को ग्राम धनेशपुर एवं 05 सितंबर को सबाग में शिविर का आयोजन किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा हुई शामिलहितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभान्वितबलरामपुर : ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों तथा आवेदनों का त्वरित निराकरण उनके घर के पास ही हो ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत झिंगो में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर, तहसीलदार, जनपद सीईओ अनिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा एवं कलेक्टर श्री एक्का ने शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और हितग्रहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जनप्रतिनिधियों 05 नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार अपने बच्चों को खिलाने प्रोत्साहित किया। साथ ही 05 गर्भवती माताओं का गोद भराई का रस्म की गई। शिविर में आमजनों को हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती पैकरा ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर एक ऐसा कार्यक्रम होता है, जहां जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर नागरिकों की समस्याओं को सुनते और उनका समाधान करते हैं। ताकि आम जनता अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख सके और उनका त्वरित निराकरण हो सके। शासन-प्रशासन आप लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ग्रामीणों के समक्ष कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से दवाई छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झिंगो, सरगवां, शंकरगढ़ एवं कंदरी में लगा शिविरहितग्राही मूलक सामग्री का किया गया वितरण, आवास की मिली स्वीकृति23 अगस्त से 05 सितंबर तक चलेगा अभियानबलरामपुर : जिले में निवासरत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की समुदायों और बसाहटों में 23 अगस्त से 05 सितंबर 2024 तक प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) अंतर्गत जागरूकता शिविर एवं हितग्राही संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है।सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत झिंगो में आयोजित शिविर में हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर, तहसीलदार, जनपद सीईओ अनिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सरगंवा, विकासखण्ड शंकरगढ़ में विकासखण्ड मुख्यालय एवं कुसमी के ग्राम कंदरी में भी शिविर का आयोजन किया गया।झिंगो में आयाजित शिविर में विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा ने इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए शासन द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में जनजातिय समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इससे जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने विशेष जोर देते हुए कहा कि पीवीटीजी क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।इस अवसर पर विधायक के द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया। जिसमें 05 हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड, 05 पीवीटीजी बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को मच्छरदानी, 04 हितग्राहियों को सामुदायिक वन पट्टा, 10 लोगों को पौधा वितरण और 04 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र सौंपी गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था।साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। अभियान अंतर्गत जिले के 235 पीवीटीजी बसाहटों में 5070 पीवीटीजी परिवारों तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए जागरूकता लाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों को लाभ प्रदान करना, बसाहटों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना, केंद्र और राज्य की योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है।
निर्धारित दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान पीवीटीजी हितग्राहियों की सभी तात्कालिक गतिविधियों के संतृप्ति हेतु जागरूकता शिविर एवं हितग्राही संतृप्ति अभियान शुरू किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से निर्धारित तिथियों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।जिसके अंतर्गत 27 अगस्त को लड़कियों की पंचायतों का गठन, किशोरियों के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य और शिक्षा जागरूकता पर रचनात्मक दीवार चित्रण, 28 अगस्त को माताओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाएं पोषण शिक्षा टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य शिक्षा और सरकारी योजनाओं पर बच्चों के साथ इंटरएक्टिव सत्र, 29 अगस्त सिकल सेल की जांच आयुष्मान भारत पंजीकरण, दवा वितरण, 02 सितंबर को सामाजिक कल्याण योजनाओं पर प्रशिक्षण महिलाओं और लड़कियों के लिए नेतृत्व।03 सितंबर को शासकीय योजनाओं, महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, 04 सितंबर को साप्ताहिक बाजारों में जागरूकता अभियान जनमन योजनाओं का प्रचार, 05 सितंबर को स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर परामर्श सत्र, स्वास्थ्य और योजना प्रचार के लिए पीवीटीजी मितानिनों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं सदस्यगण श्री यशवंत सिंह वर्मा, श्री निलाम्बर नायम, श्री बलदाऊ राम साहू, श्री हरिशंकर यादव, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहां व श्री कृष्णा गुप्ता 29 अगस्त 2024 को एक दिवसीय जिला प्रवास पर रहेंगे। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में 29 अगस्त को दोपहर 2ः30 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग की भागीदारी की समीक्षा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 सितंबर को स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी अयोध्या धामआवेदन कर करें श्री रामलला के दर्शनबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक तीन चरणों में 484 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा अयोध्या धाम दर्शन
योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी 10 सितंबर 2024 को चौथे चरण में हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे करें आवेदन
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी।योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी। यात्रा के पूर्व प्रत्येक हितग्राहियों का मेडिकल टेस्ट भी कराई जाएगी।इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चयनित हितग्राहियों के लिए दर्शन योजना अंतर्गत संभावित तिथियों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है।जिला स्तरीय समिति श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करती है। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के तहत् बाल श्रमिक/अपशिष्ट संग्राहक/भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं पुर्नवास हेतु विशेष रेस्क्यू अभियान का संचालन जिला बाल सरक्षण इकाई, श्रम विभाग, चाईल्ड लाईन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।इसी कड़ी में गत् दिवस विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में रेस्क्यू अभियान किया गया, जिसमें दुकानदारों को समझाईश दिया गया की अपने प्रतिस्थानों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्य पर नहीं रखें एवं बच्चों को मादक पदार्थों की बिक्री नहीं करंे। ऐसा करना दंडनीय अपराध है एवं ऐसा करते पाये जाने पर दण्ड/जुर्माना या दोनों का प्रावधान संबंधी जानकारी दी गई तथा लोगों को बताया गया कि यदि आपके आस-पास ऐसे कोई बच्चे है जिन्हे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है तो निःशुल्क नम्बर 1098 पर काल करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घर की आर्थिक स्थिति में हुआ सुधारबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पेंडारडीह के प्रगतिशील कृषक मो. साबीर हुसैन ने मल्चिंग विधि से सब्जी की खेती करने व सब्जी को बाजार में बेचकर लगभग 10 से 15 लाख रुपये का लाभ कमाया। वह अपनी खेती की सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम को देते है। कृषक मो. साबीर हुसैन के पास लगभग 07 एकड़ जमीन है और इनका पारिवारिक पेशा खेती-बाड़ी है।मो. साबीर का पूरा परिवार परंपरागत तरीके से खेती करते हैं। मो. साबीर बताते है कि पूरी मेहनत करने पर और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं उन्नत तकनीकी ज्ञान के अभाव में उत्पादन इतना कम होता था कि परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा भविष्य की पारिवारिक जिम्मेदारियां भी अधर में दिखाई दे रहीं थी। एक बार कही से मो. साबीर को जानकारी मिली कि उद्यान विभाग द्वारा उन्नत खेती करने की जानकारी एवं सहायता प्रदान की जाती है।
वह अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक दिन विकासखण्ड के उद्यान विभाग में गए तथा अधिकारियों से सम्पर्क कर उद्यानिकी खेती की उन्नत तकनीक के बारे में चर्चा की। उन्हें बताया गया कि विकासखण्ड में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर मो. साबीर हुसैन ने सब्जी उत्पादन करने का निर्णय लिया और उद्यान विभाग से संपर्क किया वहां अधिकारियों ने मुझे मल्चिंग विधि से खेती करने व अनुदान के बारे में बताया। तत्पश्चात मो. साबीर हुसैन ने अपने 02 हेक्टेयर भूमि में उद्यान विभाग से मिले अनुदान राशि 19000 की मदद से मल्चिंग विधि से खेती करना शुरू किया।
साथ ही उद्यान विभाग के सहयोग से 01 हेक्टेयर भूमि में ड्रिप भी लगवा लिया। वह बताते हैं कि मल्चिंग विधि से खेती करने में मुझे खर्च भी कम लगा। साथ ही इस विधि से खेती करने में खरपतवार की समस्या भी नही होती है। ड्रिप के उपयोग से फसलों में पानी भी कम लगता है। उन्होंने बताया कि अपने खेत मे खीरा, टमाटर व बैगन की खेती करने में लगभग 60 से 70 हजार का खर्च आया। फसल उत्पादन से मुझे लगभग 325 क्विंटल टमाटर, 150 क्विंटल बैगन तथा 200 क्विंटल खीरा प्राप्त हुआ।सब्जी विक्रय करने में मुझे कोई परेशानी नही हुई। अन्य जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों के सब्जी विक्रेता स्वयं आकर मेरे खेत से ही नगद पैसा दे कर मुझ से सब्जी खरीद कर ले जाते है। जिससे मुझे लगभग 10 से 15 लाख का शुद्ध आय प्राप्त हुआ। मेरे परिवार की स्थिति भी ठीक हो गई है और मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दिला पा रहा हूं। अच्छी आय प्राप्त होने तथा परिवार की स्थिति ठीक हो जाने पर मो. साबीर हुसैन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी है। मो. साबीर हुसैन की उन्नति को देखकर आस-पास के कृषक भी उद्यानिकी फसल को अपनाने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मौसमी बीमारियों के लक्षण दिखने पर तत्काल उपलब्ध कराएं चिकित्सकीय सुविधासमय-सीमा में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की गहन समीक्षा की।उन्होंने योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, योजना की प्रभावशीलता और इसमें आ रही चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायत, जनचौपाल, जनदर्शन के आवेदनों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए समय-सीमा के भीतर निराकरण करने को कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता से कार्य कर निराकरण में प्रगति लाएं।कलेक्टर ने अविवादित/विवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, भू-अर्जन, आरबीसी 6-4 के प्रकरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का तहसीलवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों के शीघ्रता से निराकृत करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय-सीमा से बाहर न हो सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की जानकारी लेते हुए मौसमी संबंधी बीमारियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ दवाइयों व समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।कलेक्टर उल्टी-दस्त के प्रकरण की जानकारी लेते हुए रोकथाम और नियत्रंण के लिए अपनाए जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता मुनादी करने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों में जागरूकता लाकर पानी को उबाल कर पीने और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क और सजग रहने और चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद दिए गए सभी दवाइयों का समय-समय पर सेवन करने संबंधित जागरूकता लाने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 29 अगस्त 2024 कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कृमि मुक्ति दिवस वर्ष में हर 6 महीने के अंतराल में 02 बार आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में 29 अगस्त से जिले के आंगनबाडी केन्द्रों, शासकीय शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूल, अनुदान प्राप्तनिजी स्कूल, महाविद्यालय एवं तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी।साथ ही छुटे हुए बच्चों को 4 सितम्बर 2024 को माप-अप दिवस पर दवा सेवन करायी जाएगी। उल्लेखनीय है की 0 से 19 वर्ष तक के बच्चों में कृमि बहुत गंभीर समस्या है। इसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार पड़ते है। इसका प्रभाव उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ता है। इसलिए इसके रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुओं का आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने विभाग ने की अपीलबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं में केन्द्र शासन की योजना पशुधन स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका/ मुंहपका (एफएमडी) रोग नियंत्रण हेतु सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त 2024 से शुरू किया गया है, यह अभियान 30 सितम्बर 2024 तक चलाया जाएगा।इस अभियान के अंतर्गत पशुधन विकास विभाग के द्वारा जिले के 06 विकासखण्डों में 141 टीकाकरण कार्यकर्ताओं को शामिल कर कुल 41 टीकाकरण दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा सभी मवेशियों में शत्-प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। एफएमडी रोग दो खुर वाले पशुओं में अत्यंत संक्रामक एवं घातक विषाणुजनित रोग है। यह रोग बहुत ही तेजी से पशुओं में फैलता है। इस रोग के होने पर पशुओं को तेज बुखार हो जाता है।
बीमार पशु के मुंह, मसूड़े, जीभ के ऊपर नीचे, होंठ के अंदर भाग, खुरों की बीच की जगह पर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं, जो कि आपस में मिलकर छालों का रूप ले लेते हैं। मुंह में छाले होनें से पशु के मुंह से लगातार लार गिरती रहती है एवं खुर में छालों के कारण पशु लंगड़ाकर चलता है। पशु खाना-पीना छोड़ देता है और सुस्त पड़ जाता है।दुधारू पशुओं में दुध उत्पादन कम हो जाता है तथा बैलों की कार्यक्षमता भी कम हो जाती है। यह एक विषाणु जनित रोग है एवं रोग का रोकथाम ही नियंत्रण का कारगर उपाय है। इसलिये उक्त पशु रोग के नियंत्रण हेतु गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन द्वारा सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुपालन विभाग के उप संचालक ने जिले के पशुपालकों से अपील किया है कि अपने पशुओं में अनिवार्य रूप से इस रोग के रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक रूप से टीकाकरण कराएं, जिससे इस बीमारी के संक्रमण का खतरा न हो और पशु स्वस्थ रहें।