-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे पहाड़ी कोरवापक्के आवास के सपने को हकीकत में बदलने अहम भूमिका निभा रही, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजनाबलरामपुर : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचलित की जा रही है, इसके सुचारू रूप से संचालन की कुछ तस्वीरें आपसे साझा करने जा रहे हैं। ये तस्वीरें हैं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐसे क्षेत्रों की जहां विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा निवास करते हैं, जो अछूते रह गए हैं जहां समुचित विकास की संभावनाएं शेष हैं। इन्हीं अंचलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने पहाड़ी कोरवाओं की जिम्मेदारी लेते हुए कई महत्पूर्ण योजनाआं के साथ उनके लिए पीएम जनमन आवास योजना लागू की है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस व्यापक पहल का व्यापक असर भी हुआ है।शासन-प्रशासन के प्रयासों का नतीजा सबके सामने है कि कई पहाड़ी कोरवाओं के घर अब बन कर तैयार होने लगे है और पीएम जनमन आवास योजना से इन वर्गों को बड़ी राहत मिली है। बलरामपुर के ग्राम पंचायत गोविंदपुर निवासी श्री चैतु कोरवा और श्री धनेश कोरवा जिनका रिश्ता पिता और पुत्र का है। जिनकी कई पीढ़ियों ने अपना जीवन कच्चे मकान में गुजार दिया। चैतु कोरवा बताते हैं कि हम लोग मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं।
ऐसे में पक्के का मकान बनाना एक सपने की तरह था लेकीन प्रधानमंत्री जी ने पहाड़ी कोरवाओं के हित में पीएम जनमन आवास योजना लागू की है। जिसके बदौलत आज हमारा पक्का मकान बन रहा है। उनके पुत्र धनेश कोरवा बताते हैं कि उनको भी पीएम जनमन अंतर्गत घर की स्वीकृति मिली है। वे दोनों पिता-पुत्र स्वयं अपने घर में मजदूरी कर घर को आकार दे रहे हैं। जिसका उन्हें मजदूरी भुगतान भी मिलेगा। धनेश कोरवा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे अनेकों पहाड़ी कोरवाओं के लिए पक्के के मकान का सपना धीरे-धीरे हकीकत बन रहा है। ऐसे ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से कई पहाड़ी कोरवाओं के सपने को सार्थक रुप देने का कार्य जारी है। जिसमें बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत 3515 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसमे से 2958 घरों की स्वीकृति मिली है जिसमे से 122 हितग्राहियों का आवास बन कर तैयार हो चुका है। इस योजना के तहत सरकार पहाड़ी कोरवा परिवारों को गुणवत्ता युक्त आवास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उन्हें बेहतर जीवन मिल सके।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिये प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरूआत की है। इसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को प्रधानमंत्री आवास सहित आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
30 सितंबर तक मनाया जायेगा आयुष्मान पखवाड़ा दिवसबलरामपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्या योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत जिले में 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।पखवाडे में जिले के छुटे हुये समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जायेगा।साथ ही जिले के समस्त विकासखण्डो में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है साथ ही समस्त जिले उत्कृष्ट कार्य कर रहे चिन्हांकित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा।इसी क्रम में प्रत्येक विकासखण्ड के चिन्हांकित शासकीय विद्यालयों में 23 सितम्बर 2024 को सायकल रैली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समस्त शासकीय चिकित्सालयों में योजना के तहत फ्लेक्स, बैनर, होर्डिंग आदि भी लगवाया गया है।जिसके माध्यम से सूचना जन जन तक पहुंच सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 सितम्बर 2024 तक मनाया जाएगा वजन त्यौहारबलरामपुर : जिले में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के सुपोषण, माताओं को पोषण आहार प्रदान करने के साथ ही उनके अभिभावकों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन त्यौहार 23 सितम्बर 2024 आयोजित किया जाएगा।जिले में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुपोषण को सुनिश्चित करने के लिए ष्पोषण माहष् का आयोजन हो रहा है।इस पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इनमें पोषण से जुड़ी जानकारी, संतुलित आहार के लाभ, स्वच्छता के महत्व और विटामिन और खनिज तत्वों से भरपूर भोजन के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से पोषण जागरूता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैं। डीपीओ श्री बसंत मिंज ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत् आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह अंतर्गत जनसमुदाय को पोषण संबंधी परामर्श दिया जा रहा है।इस दौरान, बच्चों के वजन और ऊंचाई की नियमित जांच की जा रही है और जो बच्चे कुपोषित पाए जाते हैं, उन्हें आवश्यक पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।जिले के आगनवाड़ी केंद्रों में इस अभियान के तहत् कार्यशाला भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि समाज के हर वर्ग तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाई जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत चल रहे निर्माणधीन, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा तथा विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शंकरगढ़ भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत हरगंवा के पीवीटीजी हितग्राही भूखना कोरवा के प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाए गए आवास का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने स्वीकृत आवास के प्रगतिरत कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही निर्माणाधीन आवास को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने हितग्राहियों से चर्चा कर आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने हरगंवा ग्राम पंचायत में किये गये पौधारोपण एवं उसके संरक्षण के लिए लगाए गए ट्री-गार्ड को देखा। तत्पश्चात् उन्होंने हरगंवा में अमृत सरोवर के पास ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पौधारोपण किया।
शिविर में पहुंचे कलेक्टर, पीवीटीजी परिवारों से किया संवाद
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जीमल, ग्राम पंचायत जगीमा में आयोजित जनमन शिविर में पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर आत्मीयता से उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उनको समय से मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली तथा कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।आप सभी शिविर में पहुंच कर योजनाओं की जानकारी लेकर अवश्य लाभ लें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पीएम जनमन योजना अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रमुखता से बताया। साथ ही कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान के तहत शिविर में उपस्थित जनों को स्वच्छता की संकल्प भी दिलाई।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
कलेक्टर एवं सीईओ ने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हाई स्कूल जगीमा का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से बात कर शैक्षणिक स्तर का आकलन किया तथा परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन भी किया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री संजय दुबे, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के द्वारा नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने की कार्यवाही पर पूर्ण नजर रखने एवं निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता का सतत् मूल्यांकन करने हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए श्री अरूण कुमार मरकाम, अपर कलेक्टर जिला-कोरिया को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 20 से 30 सितंबर 2024 के दौरान आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा, आयुष्मान चौपाल, सभा का आयोजन, पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से बधाई समारोह का आयोजन, आयुष्मान भारत सवास्थ्य जांच शिविर आयुष्मान भारत साइकिल एवं बाइक रैली स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता स्वास्थ्य के लिए दौड़ इत्यादि गतिविधियां आयोजित होगी।जिसमे 20 से 30 सितम्बर तक आपके द्वार आयुष्मान, 20 से 25 सितम्बर तक ग्राम पंचायतों में आयुष्मान चौपाल, सभा, 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत सायकिल, बाईक रैली, 25 सितम्बर को बधाई समारोह का आयोजन, विकासखण्ड स्तर पर 25 से 30 सितम्बर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 27 सितम्बर को स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता होंगी।इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार 21 वीं पशु संगणना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में सरगुजा संभाग के मास्टर ट्रेनर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. रूपेश सिंह एवं डॉ. अनीस कुमार सोनवानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, प्राइवेट कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. रूपेश सिंह ने बताया कि पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रत्येक पांच वर्षों में पशुओं की गणना का कार्य किया जाता है। इस दौरान उन्होंने संगणना संबंधित समस्त प्रपत्रों, परिभाषाओं और ऑनलाइन मोबाइल एप में संपादित किये जाने वाले समस्त कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।पशुपालन विभाग के उप संचालक श्री तनवीर अहमद ने बताया कि इस वर्ष संगणना का कार्य ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा। इस कार्य के लिए 98 प्रगणक एवं 10 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं। जो प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं शहरों में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे। पशु संगणना का कार्य सितम्बर माह से प्रारंभ होकर दिसम्बर 2024 तक चलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन अंतर्गत श्रीमती रतियो को मिला पक्का आवासबलरामपुर : जिले में पीवीटीजी हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है।प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ अब पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन अंतर्गत आवास बनाया जा रहा है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपने अब सच होते नजर आ रहे है। कई लोगों के लिए पक्का मकान उनकी पूरी जिंदगी होती है खासकर, तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो और जब उनका खुद का सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ऐसे ही पहाड़ी कोरवा श्रीमती रतियो की जुबानी उनके पक्के मकान बनने की कहानी है।
जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लिलौटी निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती रातियो जिनकी उम्र 42 वर्ष हो चुकी है वह अपने कच्चे के घर में पति व बच्चों के साथ रहती है, वे बताती हैं कि पति के साथ वह खेती और मजदूरी करती है उनके पास इतनी बचत भी नही हो पाती थी कि वह अपने परिवार के लिए पक्का आशियाना बना सके।उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि कभी नहीं सोचा था कि इस जीवन मे कभी पक्के के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन हम विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत मुझे वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिली।शासन से अनुदान में मिली राशि से मैंने अपना पक्का मकान बना लिया।आज मैं अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रही हैं। वे कहती है जब उनका घर बन रहा था वे स्वयं और उनके पति ने अपने ही घर में मजदूरी किया। जिसके लिए मजदूरी भुगतान राशि भी प्राप्त हुआ। पक्का घर बन जाने पर वह अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे है। उन्होंने खुद का पक्का आवास बनने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन अंतर्गत श्रीमती रतियो को मिला पक्का आवासबलरामपुर : जिले में पीवीटीजी हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है।प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ अब पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन अंतर्गत आवास बनाया जा रहा है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपने अब सच होते नजर आ रहे है। कई लोगों के लिए पक्का मकान उनकी पूरी जिंदगी होती है खासकर, तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो और जब उनका खुद का सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ऐसे ही पहाड़ी कोरवा श्रीमती रतियो की जुबानी उनके पक्के मकान बनने की कहानी है।
जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लिलौटी निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती रातियो जिनकी उम्र 42 वर्ष हो चुकी है वह अपने कच्चे के घर में पति व बच्चों के साथ रहती है, वे बताती हैं कि पति के साथ वह खेती और मजदूरी करती है उनके पास इतनी बचत भी नही हो पाती थी कि वह अपने परिवार के लिए पक्का आशियाना बना सके।उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि कभी नहीं सोचा था कि इस जीवन मे कभी पक्के के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन हम विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत मुझे वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिली।शासन से अनुदान में मिली राशि से मैंने अपना पक्का मकान बना लिया।आज मैं अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रही हैं। वे कहती है जब उनका घर बन रहा था वे स्वयं और उनके पति ने अपने ही घर में मजदूरी किया। जिसके लिए मजदूरी भुगतान राशि भी प्राप्त हुआ। पक्का घर बन जाने पर वह अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे है। उन्होंने खुद का पक्का आवास बनने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक किया अवलोकननई योजनाओं और विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित रही प्रदर्शनीबलरामपुर : शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर में आज ‘‘विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना’’ थीम पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके योगदान की झलकियां प्रदर्शित की गई। जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। इस अवसर पर छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के लिए कैरियर गाइडेंस भी प्रदान किया गया। प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के विभिन्न नीतियों और उपलब्धियों को दर्शाते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर केन्द्रित रही। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात् गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा की जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए एक दिवसीय प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और योगदान को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को उन्नति ओर लेकर चल रहे हैं। उन्होंने विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने के उद्देश्य से समाज के हर समुदाय के लिए विकास के कार्य कर रहे हैं और उनके अथक प्रयास से ही आज हम विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी बचपन से प्रतिभावान रहे हैं, उनका पारिवारिक जीवन सरल व सहज था। उन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए योजनाएं लागू किये हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किये गये योजनाओं की जानकारी भी दी।
गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव ने कहा कि विकसित भारत अंतर्गत मोदी की संकल्पना अनुरूप लोगों के हित में काम कर विकसित भारत की दिशा की ओर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। उनके द्वारा नागरिकों को लाभ देने कई योजनाएं शुरू की गई है। जिसका सक्रियता से संचालन करते हुए जन-जन तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री के संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया।प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बचपन में किये गये कार्यों एवं देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के साथ उनके द्वारा अपनाई गई नीतियों एवं उपलब्धियों की महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्कूली बच्चों ने सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा ली। बच्चों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होकर देश की सेवा कर रहे हैं। उनके द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में समय-समय पर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर लोकहित में कार्य करने और बेहतर प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, मोदी 3.0, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान, डिजिटल से भुगतान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित अन्य विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस दौरान गणमान्य नागरिक श्री संजय सिंह, दिलीप सोनी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, गौतम सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण व कॉलेज के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन, समस्त अध्यापक एवं स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नागरिकगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आगामी 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन दिवस’’ कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाया जाएगा।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही अभियान में ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के साथ मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, गत वर्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किये गये कार्यों, उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर पर तिथि वार गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत् 19 सितम्बर 2024 को ग्राम पंचायत स्तर में जनपद पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्कूलों में शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन, निबंध एवं वेस्ट-टू-आर्ट प्रतियोगिता, 20 सितम्बर को सफाई मित्र, स्वच्छाग्रही द्वारा डोर-टू-डोर स्वच्छता अभियान, जिला स्तर पर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम, 21 सितम्बर को हाट-बाजारों की साफ-सफाई, 22सितम्बर को सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, 23 से 25 सितम्बर तक जागरूकता रैली, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दूष्परिणामों पर चर्चा व कार्यशाला का आयोजन, 26 एवं 27 सितम्बर को जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, स्वच्छ जल का महत्व एवं रख-रखाव हेतु जागरूकता, 28 एवं 30 सितम्बर से स्वच्छाग्रही एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा किट का वितरण तथा 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित एवं ओडीएफ मॉडल ग्राम की घोषणा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तबलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत ग्रामों में पीएम जनमन योजना के तहत् हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योनजाओं से परिचित कराने एवं छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण सह शिविर का आयोजन 19 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक विकासखण्डवार किया जाना है। शिविर के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री एक्का ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को नोडल तथा संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकलसेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संतृप्ति किया जाएगा।
इन ग्रामों में होगा शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड कुसमी में 19 सितम्बर 2024 को ग्राम कुरडीह, 23 सितम्बर को ग्राम नवाडीहखुर्द, 26 सितम्बर को ग्राम जिगनिया, 30 सितम्बर को ग्राम हंसपुर एवं 02 अक्टूकर को ग्राम सोनपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर में 20 सितम्बर को ग्राम उफिया, 23 सितम्बर को ग्राम सिधमा, 25 सितम्बर को ग्राम बघिमा, 27 सितम्बर को ग्राम पतरापारा, 01 अक्टूबर को ग्राम नरसिंहपुर तथा 02 अक्टूबर को ग्राम पहाड़खडुआ में शिविर आयोजित होगा। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 19 सितम्बर को ग्राम जोकापाठ, 20 सितम्बर को ग्राम गम्हारडीह, 25 सितम्बर को ग्राम विनायकपुर, 26 सितम्बर को ग्राम भुवनेश्वरपुर, 01 अक्टूबर को ग्राम कोठली में शिविर आयोजित किया गया है।विकासखण्ड बलरामपुर में 19 सितम्बर को ग्राम लिलौटी, 23 सितम्बर को ग्राम चिलमा, 28 सितम्बर को ग्राम सीतारामपुर तथा 01 अक्टूबर को ग्राम सरगवां में शिविर का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है। साथ ही 23 सितम्बर 2024 तक सभी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया मनाया जा रहा है। जिसके तहत् आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापना, पोषण स्तर की जांच एवं उनके अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियों को पोषण के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।इसके साथ ही माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को वजन त्योहार के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। विभागीय योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना, नोनी सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई और लाभ लेने प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि राज्य शासन की मंशानुरूप कुपोषण से मुक्ति के लिए जिले के 2369 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के नगरपालिका परिषद बलरामपुर, नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के लिए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ निर्वाचन नियम 1993 के नियम 2(ट) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।नगरपालिका परिषद बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बलरामपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रामानुजगंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिएअनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पंचायत कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कुसमी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका निर्वाचन के सफल संपादन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत वर्मन को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्तिबलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, रामचंद्रपुर, वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ हेतु फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों काप्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूचि तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बलरामपुर व तहसीलदार डौरा-कोचली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रामानुजगंज व रामचंद्रपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर, रघुनाथनगर व चलगली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखरण्डकुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कुसमी, सामरी व चांदो को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार शंकरगढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही पंचायत निर्वाचन के सफल संपादन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत वर्मन को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामुपर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में आगामी पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 के जागरूकता के लिए ‘‘जागव वोटर’’ (जाबो) कार्यक्रम के तहत सभी विकासखण्डों के 39 विद्यालयों के नव वोटर विद्यार्थियों ने अपने जनदीक के पारे-मोहल्लों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हुए रैली निकालकर नव वोटरों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने का संदेश स्लोगन के माध्यम से दिया। कार्यक्रम में 78 विद्यालयों के 42000 विद्यार्थियों ने अलग-अलग पारा-मुहल्ला में जागरूकता फैलाया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामुपर : नशामुक्त भारत के अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुचारू रूप से नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस अभियान के तहत् विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच नशा के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में बताया गया। साथ ही नशा से दूर रहने का शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं चाइल्ड लाइन के अधिकारी-कर्मचारी तथा विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समित की बैठक 16 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में आयोजित किया गया है। बैठक में वर्तमान में खाद्य/सहकारिता विभाग अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से संचालित योजानाएं, लक्ष्य एवं उपलब्धि, वितरण करने वाली सामग्री की मूल्य दर, वर्तमान में वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिये जाने वाले सामग्री की उपलब्धता एवंवितरण की जानकारी, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित याजनाओं की वर्ष 2024-25 का लक्ष्य की उपलब्धि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य व उपलब्धि की जानकारी, रेशम विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति, हथकरधा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, छत्तसीगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूचना मिलने पर टोल फ्री नम्बर पर करें शिकायतबलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जिले के समस्त नागरिकों को सूचित करते हुए कहा है कि तोते एवं अन्य अनुसूचित पक्षियों को कैद में रखना तथा इनकी खरीदी/बिक्री करना वन्य जीव(संरक्षण) अधिनियम 1972 यथा संशोधित मई 2022 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। जिसमे 03 वर्ष का कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास तोते एवं अन्य अनुसूचित पक्षी व वन्य जीव है, वे पक्षियों व वन्य जीवों को सात दिवस के भीतर वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री निखिल सक्सेना मोबाईल नम्बर 91319-7़6612 से संपर्क स्थापित कर उन्हें सौंप दंे, या फिर अपने निकटतम चिड़ियाघर को दें। ऐसे पक्षी जो स्वस्थ्य रूप में हैं, जिन्हे प्राकृतिक रहवास क्षेत्र में छोड़ा जा सकता है, उन्हें यथाशीघ्र छोड़ दंे। साथ ही उन्होंने किसी स्थान पर पक्षियों एवं वन्यजीव की खरीदी-बिक्री या फिर घरों में पालन किया जाता है तो टोल फ्री नम्बर 18002337000 पर सूचना दिया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट इन पर ऑनलाईन की जा रही है।
जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 09 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2024, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 16 सितम्बर से 14 नवम्बर 2024, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 16 सितम्बर से 21 नवम्बर 2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिये सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सक्रिय बैंक खाता व आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही घर-घर तकबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ कर उत्थान की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उनके बसाहटों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़कें जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर उनके जीवन शैली में बदलाव लाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के कुशल नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में शिविरों का आयोजन कर छूटे हुए लोगां का आयुष्मान, आधार, राशनकार्ड, केसीसी, सिकल सेल जांच, पीएम जनधन योजना, आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मातृ वंदन योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् विकासखण्ड राजपुर के अमडीपारा, घटगांव, आरा, बादा, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कोठली, करासी, नवाडीह, घुघरीकला, उमको, विकासखण्ड कुसमी के भुलसीखुर्द, अमरपुर, जिगनियां, चुनचुना, पुदांग, चैनपुर, हंसपुर, कोरंधा, जवाहरनगर, सोनपुर, धनेशपुर, नवाडीहखुर्द, सबाग, चरहटकला में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न विभाग के द्वारा शिविर स्थल पर स्टॉल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने शिविर स्थल पर कैंप लगाकर उपस्थित लोगों का निःशुल्क बीपी, शुगर, सिकल सेल, टीबी आदि की जांच की दवाई का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने व इसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता एवं इस विशेष पिछड़ी जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास हो और वे समाज में आगे बढ़ सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने शासन-प्रशासन प्रतिबद्धसुरजन कोरवा को मिला आवास का सहाराबलरामपुर : राज्य शासन के द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान कर उन्हे विकास के पथ पर अग्रसर करना है। जिले में पहाड़ी कोरवा समुदाय का एक विशेष स्थान है। जहां शासन-प्रशासन के प्रयासों से पीवीटीजी परिवारों को बेहतर जीवन शैली के लिए मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी है।वैसे तो एक तरह से देखा जा सकता है कि पीवीटीजी परिवारों की स्थितियों में सुधार के लिए कई पहल किए गए हैं। लेकिन जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का सुशासन आया तब से पहाड़ी कोरवा परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पीवीटीजी बसाहटों में पहल तेज हुई है। जहां पीवीटीजी समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि प्रधानमंत्री न्याय महाभियान अंतर्गत पहाड़ी कोरवा सदस्यों को शासन की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनमन आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड, आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
इन्हीं योजनाओं से लाभान्वित श्री सुरजन कोरवा पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वे बताते हैं जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पचायत सरगढ़ी के ग्राम गोविन्दपुर के निवासी है। पक्के मकान से पहले वो लकड़ियों और पैरा से बनाए गए झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और बेटा रहते थे। बेटे की असामायिक मृत्यु हो जाने से घर की हालात और भी खराब हो गई।एक तरफ बेटे के जाने का दुःख और दूसरे तरफ घर की परिस्थितियां उनके मन को चिंतित कर रही थी। लकड़ी और पैरा से बने घर में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था, जहां एक तरफ जीव-जन्तु का डर वहीं दूसरी ओर मौसम की मार पेरशानियों को कम नहीं कर रही थी। आगे वे बताते हैं कि मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए असहाय थे। तब पीएम जनमन के तहत उनको पक्का आवास मिला।
श्री सुरजन ने जनमन अभियान से हुए परिवर्तन के बारे में बताया कि आज उनका खुद का पक्का आवास है। वे कहते हैं हम जैसे आदिवासी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। सुरजन के पास आज आधार कार्ड भी है जिसके माध्यम से अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम है और जनमन शिविरों में भी जाकर योजनाओं की जानकारी लेते हैं। ताकि शासन की योजना का लाभ उठा सकें।वर्तमान परिदृश्य में पीएम जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा को लाभान्वित किया जा रहा है। वंचित वर्ग भी शिविरों में पहुंचकर हो रही क्रियाकलापों से जुड़ने लगे हैं। शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण निर्णय एवं नीतियों से निचले स्तर पर पीएम-जनमन से हुए परिवर्तन परिलक्षित हो रही है। जहां शासन पीवीटीजी समुदायों को अवसर प्रदान करते हुए लाभ देने दृढ़ संकल्पित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर होगी विभिन्न गतिविधियां आयोजितबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में बैठक ली गई। कलेक्टर ने कहा कि विभागों के समन्वय से नगरीय निकाय क्षेत्रों को पर्यावरणीय दृष्टि से हरा भरा,स्वच्छ व सुंदर बनाना है। इस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।अभियान के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रों में तीन बिन्दुओं के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है।2024 का यह अभियान विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे के उन्मूलन, स्वच्छ पेयजल और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर केंद्रित रहेगा। स्वच्छता के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ के प्रति भी जागरूक किया जाएगा ताकि स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
16 परीक्षा केन्द्रों में 5507 परीक्षार्थी होंगे शामिलबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितंबर 2024 को बलरामपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड राजपुर एवं रामचन्द्रपुर अंतर्गत 16 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसमें 5507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में में अपलोड कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02ः15 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल परिचय पत्र जैसे - मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटो युक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने डिप्टी कलेक्टर श्री शशि कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी (मोबाइल नम्बर 93011-42622) नियुक्त किया है। परीक्षार्थियों किसी भी प्रकार की असुविधा होने तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री मनोज पैकरा, सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 91658-22782, श्री यशवंत कुमार सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 97701-17498, श्री एन.के. देवांगन, समन्वयक, मोबाइल नम्बर 70004-28325, श्री योगेश कुमार राठौर सहायक समन्वयक मोबाइल नम्बर 80853-20561 से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के 24 क्लस्टर में गठित समस्त संकुल स्तरीय संगठन के अधिकारियों की बैठक कर बिहान योजना अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य हेतु क्लस्टर संगठनों को क्रियान्वयन एजेंसी निर्धारित कर स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य एवं महिला लखपति पहल की विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण एवं ट्री गार्ड लगाने का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले संकुल संगठन की सराहना भी की गई एवं जिन संकुल स्तरीय संगठनों के कार्य अपूर्ण हैं उन्हें आगामी 07 दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वृक्षारोपण हेतु पौधों का आगामी 03 वर्षों तक सतत देखरेख एवं निगरानी करते हुए शत-प्रतिशत पौधों को जीवित रखने हेतु लक्ष्य दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमील ने जिन क्लस्टर संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण हेतु बेहतर कार्य किये जा रहे उन्हें रूचि अनुसार पौधों की नर्सरी तैयार करने के लिए स्थल चिन्हांकन एवं प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। लखपती महिला पहल अंर्तगत महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी लेते हुए निकट भविष्य में आने वाले अवसरों का चिन्हांकन कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों का चयन करने का सुझाव दिया। उन्होंने समूह के सदस्यों को अपनी रूचि अनुसार कृषि, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, ब्युटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग एवं ट्रेडिंग जैसे विभिन्न गतिविधियों को अपनाकर अपने आय को बढ़ाते हुए महिला लखपती बनने हेतु प्रोत्साहित किया।समूह सदस्यों को अपने गतिविधि का चयन कर बिहान के अमले को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिससे वित्तीय सहायता एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर विभिन्न योजनाओं से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधाएं सभी को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जिले के समस्त संकुल संगठन के अधिकारी, वृक्षारोपण कार्य से सम्बद्ध महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।