-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईको-टूरिज्म की अपार संभावनाओं वाला जिला, सुनियोजित कार्ययोजना की आवश्यकताः-प्रभारी सचिव
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी सचिव श्रीमती कंगाले ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और लक्ष्य अनुरूप प्रगति अर्जित करें, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में इको-टूरिज्म की व्यापक संभावनाएं हैं, जिसके लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अविवादित, विवादित नामांतरण, सीमांकन, त्रुटि सुधार सहित लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य इन समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्राप्त उपलब्धियों की भी जानकारी ली।
कृषि विभाग के तहत किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसानों को प्राप्त लाभ और नवाचारों के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सशक्त करने की बात कही। उन्होंने पूर्व में पंजीकृत किसानों के अद्यतन पंजीयन को भारत सरकार के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए तथा शिक्षकों को समय-समय पर आधुनिक शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बैठक में जल जीवन मिशन, खाद-बीज, सौर सुजला योजना, उद्योग विभाग की योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन, रोजगार सृजन कार्यक्रम, रेशम विभाग की गतिविधियां और अन्य विभागीय योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले की प्रमुख उपलब्धियों और प्रशासनिक कार्यों से प्रभारी सचिव को अवगत कराया। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक संरचना की परिचयात्मक जानकारी दी। उन्होंने जिले की प्रमुख विशेषताओं, विकास की दिशा में चल रहे प्रयासों, प्रमुख योजनाओं की प्रगति तथा स्थानीय स्तर पर सामने आने वाली चुनौतियों की भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीबद्ध अपराधों की नियमित मॉनिटरिंग एवं त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप कई गंभीर मामलों का शीघ्र निराकरण हुआ है। संभावित अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, रात्रि गश्त, निगरानी एवं सतर्कता को बढ़ाया गया है।
वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेई ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत जिले में किए जा रहे व्यापक पौधारोपण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ रही है। उन्होंने हाथियों द्वारा की गई क्षति की पूर्ति हेतु प्रभावित ग्रामीणों को नियमानुसार पारदर्शी ढंग से मुआवजा वितरण की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने जिले के वन क्षेत्रों और प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कभी-कभी प्रशासनिक दायित्वों के बीच ऐसे क्षण भी आते हैं, जब दिल बच्चों की मासूम मुस्कान में खो जाता है। ऐसा ही एक पल देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव एवं बलरामपुर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने विकासखंड बलरामपुर स्थित पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय, भेलवाडीह का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर मौजूद रहे।
विद्यालय पहुँचते ही प्रभारी सचिव का नन्हें छात्र-छात्राओं ने मिलकर मनमोहक गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया। उनकी निष्कलुष मुस्कान और सुरों की मिठास ने पूरे वातावरण को एक आत्मीय ऊर्जा से भर दिया। बच्चों के साथ संवाद करते हुए प्रभारी सचिव ने न केवल उनका नाम, कक्षा और गांव के बारे में जानकारी ली, बल्कि उनके सपनों के बारे में जानने की कोशिश की। जब उन्होंने पूछा “बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?”, तो उत्तर में किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, किसी ने शिक्षक, किसी ने इंजीनियर। बच्चों की आंखों में झलकते आत्मविश्वास और उनके सपनों की उड़ान को देख उन्होंने कहा कि पढ़ाई, अनुशासन और आत्मविश्वास से आप जीवन में किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हो। यह विद्यालय आपकी पहली सीढ़ी है, इसे मजबूती से पकड़ो और आगे बढ़ते चलो। उन्होंने बच्चों को न सिर्फ प्रोत्साहित किया, बल्कि यह भी विश्वास दिलाया कि शासन उनके साथ है, उनके हर सपने में, हर संघर्ष में। प्रभारी सचिव ने बच्चों को स्कूल किट वितरित किए, और बच्चों के आग्रह पर उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाया। यह क्षण सिर्फ एक चित्र नहीं था, बल्कि बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा भी मिली। विद्यालय परिसर और शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सरगुजा संभागायुक्त श्री एन. के.दुग्गा ने एसडीएम कार्यालय राजपुर, तहसील कार्यालय राजपुर एवं शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों की स्थिति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में राजस्व अभिलेखों के संधारण सहित राजस्व प्रकरणों की अद्यतन स्थिति तथा दस्तावेजीय प्रविष्टियों की गुणवत्ता का अवलोकन किया।
संभागायुक्त श्री दुग्गा ने एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, एवं नायब तहसीलदार न्यायालय , नाजिर शाखा, कानूनगो शाखा, रिकार्ड रूम सहित विभिन्न शाखा का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने तथा दस्तावेजों को सुव्यवस्थित, अद्यतन और पारदर्शी बनाए रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित सेवाओं में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करना शासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करते हुए कार्य संपादित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयीन साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति विभिन्न पंजी की भी जांच की। साथ ही आम नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। संभागायुक्त श्री दुग्गा ने संबंधित अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित के निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों का समयबद्ध निराकरण करते हुए आम जनता को बेहतर सेवा प्रदान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय प्रशासन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के अधोसंरचना मद से मंजूर की राशि
बलरामपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बलरामपुर नगर पालिका में अधूरे स्टेडियम और टाउन-हाल के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने कुल 09 करोड़ 02 लाख 18 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अधोसंरचना मद से दोनों कार्यों के लिए ये राशि स्वीकृत की गई है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बलरामपुर नगर पालिका में निर्माणाधीन स्टेडियम के शेष कार्यों को पूरा करने 05 करोड़ 51 लाख 20 हजार रुपए मंजूर किए हैं। विभाग ने बलरामपुर नगर पालिका में वार्ड क्रमांक-1 में प्रगतिरत टाउन-हॉल के शेष कार्यों को पूर्ण करने 03 करोड़ 50 लाख 98 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंड सुनिश्चित करते हुए दोनों कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार-उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों के हित में एक महत्वपूर्ण और मानवीय निर्णय लिया गया है। विगत दिनों मंत्रिपरिषद ने ‘‘एकजाई पुनरीक्षित अनुकम्पा नियुक्ति निर्देश-2013’’ की कंडिका 13(3) में संशोधन को मंजूरी दी है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि शहीद हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर प्रदेश और देश की रक्षा की है। उनके परिजनों को केवल विकल्पहीन नियुक्ति देना न्यायसंगत नहीं था। लंबे समय से शहीद परिवारों की इस मांग को हमने सरकार के समक्ष पूरी गंभीरता से रखा। मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने इस निर्णय को पारित किया है। अब शहीदों के परिजनों को विभाग चुनने का अधिकार मिलेगा, जिससे उनकी सुविधा और सम्मान दोनों सुनिश्चित होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संशोधन के अनुसार, अब नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति केवल पुलिस विभाग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि वे राज्य शासन के किसी भी विभाग में, किसी भी जिला अथवा संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे। पूर्व में यह प्रावधान था कि अनुकम्पा नियुक्ति उसी विभाग में दी जाए, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक सेवारत था। परंतु शहीदों के परिजनों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस नीति में संशोधन कर यह विकल्प प्रदान किया है।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर इस निर्णय को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के समक्ष मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा को लगातार शहीद परिवारों और उनके संगठनों से यह मांग प्राप्त हो रही थी कि उन्हें अनिवार्य रूप से पुलिस विभाग में नियुक्ति न देकर, अन्य विभागों में भी विकल्प मिलना चाहिए। उप मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और सक्रियता से यह विषय मंत्रिपरिषद में लाया गया और सर्वसम्मति से निर्णय पारित हुआ।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा राज्य के शहीद परिवार ने पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के साथ अन्य विभागों में नियुक्ति की मांग की थी। अब उनके लिए यह रास्ता खुल गया है, जिससे उन्हें सम्मानजनक और सुविधाजनक रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। यह निर्णय न केवल शहीदों के बलिदान को सम्मान देने का कार्य है, बल्कि उनके परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व का भी प्रमाण है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की और बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री महाराज ने दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान दिशा समिति के सदस्यगण, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।सांसद श्री महाराज ने क्षेत्रीय बोली में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निम्न वर्गीय परिवारों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक सही तरीके से पहुँचना चाहिए। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में सांसद श्री महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से न केवल योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान भी संभव हो पाता है।सांसद श्री महाराज ने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त होने के उपरांत वहां के निवासियों को शासकीय योजनाओं की सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराई जाएंगी।
सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। पीवीटीजी क्षेत्रों में मौसम के अनुरूप आवश्यक तैयारी रखें। उन्होंने मौसम के दृष्टिगत सर्पदंश के मामलों पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता, टीबी मरीजों, सिकल सेल, एनीमिया जांच के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की।
सांसद श्री महाराज ने खाद और बीज भंडारण एवं वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि कृषि कार्यों में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी बैठक में सभी विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि योजनाओं मूल्यांकन बेहतर ढंग से किया जा सके।
बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री महाराज ने श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने पर जोर दिया और महिला स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान हेतु कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सांसद श्री महाराज ने की पीएम जनमन योजना की समीक्षा
सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने प्रधानमंत्री जनजातीय जनमन योजना (पीएम जनमन) के अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों में संचालित गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिक योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य पीवीटीजी समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित करना है।सांसद श्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के तहत चल रहे सभी कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। साथ ही निर्धारित मापदंडों एवं समय-सीमा के अनुरूप कार्य संपादित हो। श्री महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के अनुरूप योजना पीवीटीजी परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यों में शिथिलता अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, आमजनों से जुड़े प्रकरण सहित विभिन्न विषयों पर गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री कटारा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, हाई कोर्ट के लंबित प्रकरण, समय-सीमा प्रकरण की विभागवार समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजनों को समय पर राहत मिल सके। कलेक्टर श्री कटारा ने लोक सेवा केंद्र, राजस्व प्रकरण से संबंधित अविवादित नामांतरण, खाता बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, आरबीसी 6-4 प्रकरण के लंबित प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री कटारा ने पर्यावरणीय जन अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अभियान अंतर्गत पौधारोपण के अद्यतन स्थिति को जानकारी लेते हुए इस अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही लगाए गए पौधों की समुचित देख-रेख की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में संक्रमण, डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों की आशंका बनी रहती है, इसके लिए स्वास्थ्य अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे। सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां, जांच किट एवं चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता हो। साथ ही मौसम की किसी भी आपात स्थिति में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री कटारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत सुधार कार्य हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए मरम्मत कार्य में गति लाए। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कें अत्यधिक क्षतिग्रस्त हैं, वहाँ प्राथमिकता के साथ मरम्मत कार्य में तेजी लाए।
प्रधानमंत्री आवास, पीवीटीजी आवास, पीएम जनमन अन्तर्गत की जा रही गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली कलेक्टर ने कहा कि पीएम जनमन अन्तर्गत अन्तरविभागीय समन्वय बनाकर कार्य किया जाए, जिससे प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। कलेक्टर श्री कटारा ने धरती आबा अभियान अंतर्गत जनभागीदारी शिविर, जल जीवन मिशन, समितियों में खाद-बीज की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, एनआरसी की संचालन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने कोषालयीन प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. सोनी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सराफ बलरामपुर-रामानुजगंज की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत ताम्बेश्वरनगर एवं पुरुषोत्तमपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज श्री श्रीकांत श्रीवास, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लोकेश कुमार, व्यवहार न्यायाधीश रामानुजगंज श्री क्षितिज नवरंग, थाना प्रभारी रामानुजगंज एवं ग्राम पंचायत ताम्बेश्वर नगर एवं पुरुषोत्तमपुर के सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
विधिक साक्षरता शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हेमन्त सराफ द्वारा उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि मुश्किलें आपके जीवन में आपके अंदर की हुनर को निखारने के लिए आती है, इसलिए आपको मुश्किलों से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। व्यवहार में बच्चा होना, काम में जवान होना और अनुभव में वृद्ध होना किसी भी व्यक्ति को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा देता है। उन्होंने आगे कहा कि कानून एक समंदर है, सभी कानूनों को विस्तारपूर्वक जानना संभव नहीं है, किंतु कुछ मूलभूत कानूनों के बारे में आवश्यक रूप से अवगत होना चाहिए, इससे आप के साथ-साथ समाज में भी जागरूकता आती है। हम कानून के मूलभूत जानकारी के आधार पर अपराध करने से बच सकते हैं। यह कानून हमारे लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, बड़े अपराध व बड़े मुकदमे से बचा सकती है। समाज में जागरुकता का अभाव, अपने अधिकारों की जानकारी न होना, यही शोषण का सबसे बड़ा कारण है। उन्होनें अपराध को स्पष्ट करते हुए कहा कि पुराणों में जिन कार्यों को पाप बताया गया है, वही अपराध है। इसलिए यदि हम अपराध की श्रेणियों को नहीं भी जानते हैं, फिर भी हम अपने पुराणों के आधार पर अपराध से बच सकते हैं।द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीकांत श्रीवास ने उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को टोनही प्रताड़ना अधिनियम, नवीन मोटरयान अधिनियम, माता-पिता के बच्चो से भरण पोषण संबंधी कानून, आबकारी अधिनियम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लोकेश कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि समान अवसर के आधार पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 पारित किया गया। जिसके द्वारा केंद्र में राष्ट्रीय विधिक सेवा समिति, राज्य में राज्य विधिक सेवा समिति एवं जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण का कार्य नालसा की नीतियों और निर्देशों को कार्य रूप देना और लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। जिन लोगों के पास न्यायालय जाकर अपनी कानूनी समस्या को रखने के लिए धन नहीं है, उन्हें बिना पैसा लिये कानूनी सहायता प्रदान करता है। पात्रतानुसार व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सलाह/सहायता व निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कराना ताकि जनसामान्य को सुलभ व त्वरित न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के साथ ही लोक अदालत के माध्यम से विवादों को सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करना, ग्रामीण क्षेत्रों एवं शिक्षण संस्थानों में कानूनी साक्षरता और जागरूकता के लिए विधिक जागरूकता शिविर लगाना, लोगों को उनके विधिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु विधिक ज्ञान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, निवारक व अनुकूल विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का संचालन करना, सरल एवं सजग भाषा में लिपिबद्ध विधि संबंधी पुस्तकों, पम्पलेट्स आदि का निःशुल्क वितरण करना ताकि लोग अपने दैनिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग हो सकें।
व्यवहार न्यायालय रामानुजगंज के न्यायाधीश श्री क्षितिज नवरंग ने सिविल एवं क्रिमिनल प्रकरणों के बारे में बताते हुए मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के फायदे व दैनिक उपयोगी कानून की जानकारी दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवप्रवेशी बच्चों का कराया गया शाला प्रवेश, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बलरामपुर : शिक्षा का अधिकार केवल कानूनी अधिकार नहीं बल्की सामाजिक और राष्ट्रीय विकास की बुनियाद है, इन्हीं मूल विचार को साकार करने के लिए जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरामुनि निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष बलरामपुर श्री लोधी राम एक्का, रामानुजगंज श्री रमन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान नवप्रवेशित विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाला प्रवेश उत्सव नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम है। शिक्षा के महत्व को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने शिक्षकों-अभिभावकों के समन्वय के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जागरूकता लाना है। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। उन्होंने स्कूलों में नए छात्रों के स्वागत के साथ शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने शासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण पहल की सराहना करते हुए बताया कि युक्तियुक्तकरण से अब एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। जिससे हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावक तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विगत 16 जून 2025 से ही शाला प्रारंभ हो चुकी हैं। मंत्री श्री नेताम ने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में मेरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करें, साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा।
सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के दो केबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे बच्चों का शाला प्रवेश कराया जा रहा है। उन्होंने शाला प्रवेशी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सांसद श्री महाराज ने कहा कि विद्या दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धन है, जिसे जितना खर्च करें उतना ही बढ़ता है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को अंर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री कटारा ने अतिथियों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कुल 2029 शासकीय विद्यालय तथा 154 आश्रम/छात्रावास संचालित है। इस वर्ष नवप्रवेशित बच्चों की संख्या 8748 है एवं सभी विद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ है। कक्षा 1 ली से 12वीं तक के कुल अध्ययनरत बच्चों की संख्या 158259 है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षाफल बेहतर रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 10वीं में 2.75 तथा कक्षा 12वीं में 1.31 प्रतिशत की वृद्धि है। इस दौरान कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने स्वास्थ्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर नवप्रवेशित बच्चों को बैग, पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरीत की गई। जिले के 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वीं के 10 बालिकाओं को सायकल प्रदान किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं, अभिभावक सहित शिक्षक एवं आमनागरिक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेगा कैंप से ग्रामीणों को मिलेगा समुचित स्वास्थ्य लाभ - स्वास्थ्य मंत्री
जिले को मिलेगा 6 नया सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस
बलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय परिसर में दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले के सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रों में निवासरत लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरामुनि निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर तीन बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नियमित योगाभ्यास करने को कहा। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम निरोगी बनते हैं। स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य के जीवन में योगाभ्यास जरूरी है। इसके लिए सभी अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें और जीवन भर स्वस्थ रहे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कृषि मंत्री श्री नेताम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय मेगा कैंप के आयोजन से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर ईलाज किया जा रहा है। यह क्षेत्र के लिए उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने सभी विकासखण्डों के लिए सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस की घोषणा की।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पंजीयन काउंटर एवं विभिन्न रोगों के लिए बनाये गये कक्षों, दवाई वितरण व्यवस्था का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने रक्तदान कक्ष का अवलोकन किया वहां उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात कर अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान मानव सेवा का कार्य है और प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर चिकित्सकीय दलों को लोगों का स्वास्थ्य जांच कर बेहतर उपचार करने को कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी निःशुल्क सेवाएं
मंत्री श्री नेताम की उपस्थिति में वृहद स्वास्थ्य शिविर का समापन
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना प्राथमिकता-श्री नेताम
बलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का समापन प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं कृषि विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। समापन कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं दीन-हीन सेवा समिति की संरक्षिका श्रीमती पुष्पा नेताम, संस्थापक श्रीमती मनिषा सिंह, गणमान्य नागरिक श्री बाबूलाल अग्रवाल, गोपालकृष्ण मिश्र, नगर पालिका रामानुजगंज के अध्यक्ष श्री रमन अग्रवाल, बलरामपुर जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, जनपद अध्यक्ष रामचन्द्रपुर श्री मुन्द्रिका सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे।
वृहद स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन एवं दिन हीन सेवा समिति के चिकित्सकों की भूमिका को सराहते हुए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग से सफल हो पाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर केवल उपचार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक प्रभावशाली जरिया भी होते हैं। मंत्री श्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन और प्रयासों के फलस्वरूप स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाया जा रहा है, जहां आम तौर पर लोग चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अक्सर तब डॉक्टर के पास जाते हैं जब तकलीफ असहनीय हो जाती है, जबकि समय रहते जांच और ईलाज से गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है। मंत्री श्री नेताम ने आगे बताया कि इस शिविर के माध्यम से जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया और क्षेत्र के लोगों को व्यवस्थित ढंग से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेने का अवसर मिला। शिविर में अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा ‘‘मैं सेवा के लिए हूँ, हमारा उद्देश्य लोगों तक बेहतर सेवाएं पहुंचाना है’’ और हम निरंतर सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं। मंत्री श्री नेताम ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, जिले के सभी चिकित्सकों तथा शिविर में ड्यूटी पर लगे समस्त कर्मचारियों और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में और भी वृहद स्वास्थ्य शिविर तथा आई कैंप आयोजित करने की बात कही ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय रहते गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
दीन-हीन सेवा समिति की संस्थापक श्रीमती मनीषा सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन का मूल आधार है। जब शरीर स्वस्थ होता है, तभी मन भी प्रसन्नचित्त रहता है और व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा कर पाता है। श्रीमती सिंह ने बताया कि यह शिविर समाज के उन वर्गों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा जो सामान्यतः चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हर नागरिक एक खुशहाल और सुरक्षित जीवन जी सके। स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, शिशु रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग सहित अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। शिविर में हजारों लोगों ने लाभ उठाया और आवश्यक परीक्षण एवं परामर्श प्राप्त किया। श्रीमती सिंह ने इस अवसर पर मंत्री श्री नेताम के नेतृत्व की भी सराहना की और बताया कि उनके मार्गदर्शन में जिले में बेहतर कार्य संपन्न हुए हैं। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जिले के लगभग 50 बच्चों की जटिल हृदय सर्जरी निःशुल्क कराई गई है, जिससे न केवल उन बच्चों को नया जीवन मिला है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा है।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ देने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मितानिनों की भी सक्रिय भूमिका से शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुँच पाए और लाभान्वित हुए। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। कार्यक्रम में आये हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की। सत्य साईं हॉस्पिटल रायपुर से आये विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. योगेश साठे ने बाल हृदय रोग की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में 150 बच्चों के हृदय की जांच की गई है, जिसमें 25 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है, जिनका ईलाज रायपुर में निःशुल्क किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज मेकाहारा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह ने भी कैंसर बीमारी की विस्तृत जानकारी दी एवं कहा कि इस शिविर के माध्यम से 70 मरीजों का जांच किया गया है, जिसमें 28 मरीजों का चिन्हांकन किया गया है, जिनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। समापन पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आये सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में चिरायु योजना अंतर्गत स्वास्थ्य हुए बच्चों ने मुख्य अतिथि मंत्री श्री रामविचार नेताम को गुलाब का फूल भेंट कर धन्यवाद दिया। इस दौरान अतिथियों ने संवाद कर बच्चों का हाल-चाल जाना। कार्यक्रम में 05 टीबी मरीजों को पोषण आहार, राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत 05 हितग्राहियों को वाकिंग स्टिक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 03 हितग्राहियों को सिकलसेल दिव्यांगता सर्टिफिकेट, 02 हितग्राहियों को बस पास का वितरण किया गया। साथ ही चिरायु कार्यक्रम योजना अंतर्गत 05 स्वस्थ हुए बच्चों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 5200 लोगों ने पंजीयन कराकर लाभ लिया।
दो दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. हेमंत कुमार शर्मा सह प्राध्यापक एवं उप अधीक्षक, डॉ. देवांश मिश्रा न्यूरो सर्जन, डॉ. वरूण अग्रवाल सहायक प्राध्यापक, डॉ. ताज मोहम्मद सिद्दीकी यूरो सर्जन, डॉ. नितिन शर्मा सह प्राध्यापक, डॉ. कृष्ण नंद धु्रव सह प्राध्यापक, डॉ. रमन श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, मेडिकल कॉलेज मेकाहारा रायपुर से डॉ. वेदप्रकाश वर्मा सहायक प्राध्यापक, डॉ. प्रतीक गुप्ता जूनियर रेसिडेंट, श्री बी.के. शुक्ला सहायक कार्यालय अधीक्षक, श्री खोगेन्द्र साहू एम. एस. डब्ल्यू, डॉ. राहुल स्वरूप सिंह सह प्राध्यापक, डॉ. वेद प्रकाश सीनियर रेसिडेंट, श्री सत्य साई हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. योगेश साठे पीडिया कॉडियोलॉजिस्ट, डॉ. निखिल शुक्ला पीडिया कॉडियोलॉजिस्ट, श्री जगदीश राव ट्रस्ट ऑफिसर, श्री वेकट कोम्पेला ट्रस्ट ऑफिसर, श्री प्रदीप वर्मा, बॉयोमेडिकल इंजीनियर, सुश्री किरण वर्मा नर्स, श्री उमा साहू नर्स, फजान खान काउंसलर, हितेश्वरी नर्स, मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से डॉ. पी. के. सिन्हा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष चर्मरोग, डॉ. संदीप तम्मिनिडी सह प्राध्यापक मनोरोग, डॉ. गोपाल कृष्ण दामले सह प्राध्यापक ई. एन. टी., डॉ. उषा आर्मो सहायक प्राध्यापक ई.एन.टी., डॉ. मोहित लाल गुप्ता सीनियर रेसीडेंट मेडिसिन, डॉ. नवनीत दुबे सीनियर रेसीडेंट मेडीसीन, डॉ. आर. एस. मरकाम प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डॉ. रजनी किशोर एक्का प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिश पाण्डेय एम.एस.सर्जरी, डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता एम.डी. पैथोलॉजी, जिला चिकित्सालय बालोद से डॉ. रविशंकर भगत एमडी मेडिसिन, वी. केयर हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. सी.एम. सिदार एमडी मेडिसिन, डॉ. अंजली जलान, डॉ. तन्मय अग्रवाल जनरल सर्जन ने अपनी सेवाएं दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुरेखा के स्वस्थ होने की हुई पुष्टि गंभीर बीमारियों से चिरायु योजना अंतर्गत निःशुल्क ईलाज की सुविधा
बलरामपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना अंतर्गत जिले में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर उनकी जिंदगी को नई दिशा दी जा रही है। जिले में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिरायु योजना के सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। जब सुरेखा जैसी कई बच्चों को पूरी तरह से स्वस्थ की पुष्टि विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गई।
विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महाराजगंज की सुरेखा जिसके हृदय में जन्म से छेद था, जिसकी जानकारी स्कूल में जिसकी जानकारी स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पता चला। गंभीर समस्या की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। तब उन्हें जानकारी दी गई कि चिरायु योजना अंतर्गत बच्चों का निःशुल्क उपचार किया जाता है। प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों की सक्रियता से सुरेखा का सत्य साईं अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया। संपूर्ण चिकित्सा सेवा, दवाइयां चिरायु योजना के अंतर्गत वहन किया गया। जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति की संयुक्त प्रयास से आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में जब सुरेखा को पुनः जांच के लिए लाया गया तो विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताया कि सुरेखा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। शिविर में सुरेखा को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। सुरेखा के पिता कुन्दलेश ने बताया कि सुरेखा के हृदय में छेद की बात पता चली तो वह बहुत ही डर गए थे और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सुरेखा को ईलाज हेतु बड़े शहर ले जाना संभव नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उसे रायपुर ले जाया गया, जहां सम्पूर्ण जांच उपरांत दिल में बड़ा छेद होने के कारण सुरेखा को सर्जरी की सलाह दी गई। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिरायु योजनांतर्गत सुरेखा का श्री सत्य साईं हॉस्पिटल रायपुर में सफल सर्जरी हुई।, चिरायु योजना से सुरेखा कोे नवजीवन मिला है। कुन्दलेश ने आगे बताया कि बलरामपुर में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में अपनी बच्ची को पुनः जांच हेतु लेकर आया था जहां सत्य साईं अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सक ने मेरी बेटी की जांच कर पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया। कुन्दलेश ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि ऑपरेशन से मेरे बच्चे की जिन्दगी बेहतर हुई है अब वह सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद जैसे अन्य गतिविधि कर सकती है। कुन्दलेश ने कहा कि चिरायु योजना ने कैसे उनके बच्ची का बचपन लौटा दिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची वेबसाइट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड की गई है। मेरिट सूची के विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। काउंसिलिंग की तिथि एवं समय वर्गवार निर्धारित की गई है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं पीव्हीटीजी बालकों का 23 जून, अनुसूचित जनजाति एवं पीव्हीटीजी बालिकाओं का 24 जून, अनुसूचित जाति वर्ग बालक-बालिकाओं का 25 जून, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक-बालिकाओं का 26 जून एवं सामान्य वर्ग बालक-बालिका, अल्संख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं का 27 जून 2025 को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक काउंसिलिंग किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान उत्पादक संगठन या सहकारी समिति कर सकते हैं आवेदन
बलरामपुर : उप संचालक कृषि ने जानकारी दी है कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन योजना के क्रियान्वयन के लिए वैल्यू चेन पार्टनर का चयन किया जाना है। वैल्यू चेन पार्टनर के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करायी जाऐंगी। जिसमें कृषकों का चयन, मृदा परीक्षण, चयनित कृषकों को बीज वितरण (फसल प्रदर्शन), कृषक प्रशिक्षण एवं फॉर्म स्कूल, सलाहकार सेवाओं का प्रचार-प्रसार तथा कृषकों द्वारा उत्पादित उत्पाद का मूल्य संवर्धन एवं वितरण किया जाएगा। उक्त योजना के संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। वैल्यू चेन पार्टनर चयन के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि उत्पादक संगठन या सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। किसान उत्पादन संगठन व सहकारी समिति के चयन के लिए मापदंड भी निर्धारित किया गया है, जिसमें किसान उत्पादन संगठन या सहकारी समिति कंपनी अधिनियम या सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए, जिले में कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, कम से कम 200 किसान हेतु किसान उत्पादक संगठन व सहकारी समिति में पंजीकृत होना चाहिए, पिछले 03 वर्षों में औसत वार्षिक कारोबार 09 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए एवं किसान उत्पादक संगठन में किसानों द्वारा कम से कम 03 लाख रुपये की इक्विटी होना आवश्यक है। इस संबंध में जो किसान उत्पादन संगठन या सहकारी समिति (सहकारी/निजी) जो पात्रता रखते हों अपना आवेदन 27 जून 2025 तक कार्यालय उप संचालक कृषि, संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में शाम 5ः30 तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट सीजीआईटीआई डॉट एडमिशन डॉट एनआईसी डॉट ईन पर अपना आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वाड्रफनगर-75091-07668, राजपुर-84359-45006 एवं बलरामपुर-75830-01432, रामचन्द्रपुर-7354159867, 7987934912, 7067946384 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हाई स्कूल मैदान में किया गया सामूहिक योगाभ्यास
मंत्री श्री नेताम ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कर प्रतिदिन योग करने का दिया संदेश
बलरामपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया गया। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, जिला पंचातय उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी योगाभ्यास किया।
जिले से योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। सामूहिक योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों बच्चों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास एवं प्राणायाम कर नियमित योग के साथ प्रतिदिन योग करने प्रेरित किया। इस वर्ष ‘‘योगः एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ की थीम पर सभी लोगों ने उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ योग किया। योग की आसान संक्रियाओं को करने के साथ ही लोगों ने योग के महत्व को भी जाना। योग अपने शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। योग से नई शक्ति का संचार होता है। जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है। उपस्थित सभी लोगों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में अपने दैनिक दिनचर्या में योग क्रिया को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने संकल्प लिया।
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने जीवन की दिनचर्या में लगातार हो रही भागदौड़, चिंता और अनियमितता के कारण मनुष्य अनेक प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। ऐसे में योग एक ऐसी साधना है, जो तन, मन, आत्मा और मस्तिष्क को संतुलन प्रदान करती है। आज योग को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में लोग योग को अपनाकर लाभान्वित हो रहे हैं। चाहे वह किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति हो योग सभी के लिए उपयुक्त है। बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक, सभी योग के माध्यम से निरोग जीवन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि योग केवल आसनों या प्राणायाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मनियंत्रण और सकारात्मकता को बढ़ावा देती है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि योग दिवस केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि यह हर गांव, हर कस्बे और हर व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते हुए अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 600 लोग शामिल हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी-कर्मचारीगण, स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिक्षक ने प्रार्थना, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन, योग निद्रासन, मकरासन जैसे अन्य योग भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। योग कार्यक्रम के पश्चात् कृषि मंत्री श्री नेताम के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना अंतर्गत बीज मिनी कीट का वितरण किया गया। हाई स्कूल मैदान परिसर में ही ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ मुख्य अतिथि श्री नेताम ने मौलश्री के पौधे का रोपण किया साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के द्वारा नीम एवं करंज के पौधे का रोपण भी किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं
बलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 एवं 22 जून 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले वासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर के लिए आमजनों से भागीदारी की अपील की है। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारजनों के साथ इस स्वास्थ्य शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया जाएगा। शिविर में कान, गला, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, सहित अन्य गंभीर एवं सामान्य बीमारियों की जांच कर उचित उपचार किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समापन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती राजवाड़े होंगे शामिल
बलरामपुर : जिला प्रशासन बलरामपुर एवं दिन-हीन सेवा समिति द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया गया है। विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 21 जून को आदिम जाति, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं केबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणी महाराज की उपस्थिति में की जाएगी। साथ ही 22 जून को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उक्त शिविर में राज्य स्तर के डीकेएस सुपरस्पेशलिस्ट हास्पीटल रायपुर से डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा सहा. प्राध्यापक एंव उप अधीक्षक, डॉ. नमन चन्द्राकर सहा. प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी विभाग, डॉ. वरुण अग्रवाल सहा. प्राध्यापक नेफ्रोलॉजी विभाग, डॉ. अनुराग यादव सहा. प्राध्यापक यूरोलॉजी विभाग, डॉ. नितिन शर्मा सहा. प्राध्यापक पेडियाट्रीक सर्जरी विभाग, डॉ. कृष्णानन्द धु्रव सहा. प्राध्यापक बर्न एवं प्लास्टीक सर्जरी विभाग, डॉ. रमन श्रीवास्तव सहा.प्राध्यापक एवं पेडियाट्रीक आर्थाे सर्जरी विभाग एवं डॉ. आशिष गोयन्का सहा.प्राध्यापक गेस्ट्रो सर्जरी विभाग तथा मेडिकल कॉलेज रायपुर से डॉ. वेदप्रकाश वर्मा कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. प्रतीक गुप्ता कोर्डियोलॉजिस्ट, डॉ.बीके शुक्ला अधीक्षक, डॉ. राहुल स्वरुप सिंह सहा. प्राध्यापक कैंसर विभाग व डॉ. वेदप्रकाश देवांगन रेडियोलॉजिस्ट तथा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से डॉ.पी. के. सिन्हा विभागाध्यक्ष चर्मरोग, डॉ. संदीप तिम्मिनिडी सहा. प्राध्यापक मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. गोपाल कृष्ण दामले सहा. प्राध्यापक नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ. शैलेष गुप्ता एमडी मेडिसीन, डॉ.अनिश पाण्डेय एमएस सर्जन, डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता एमडी पैथोलॉजी, डॉ. उषा आर्मी सहा. प्राध्यापक नाक, कान, गला, डॉ. सीएम सिदार एमडी मेडिसीन विभाग, डॉ. रविशंकर भगत एमडी मेडिसीन एवं डॉ. सीमा भगत स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल नया रायपुर की पूरी टीम उपस्थित रहेगी। उक्त चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न प्रकार के बिमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच एवं ईलाज किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी कक्षा 5वीं में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हो। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय संस्था के वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने चाहते हैं वे उक्त तिथि तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-9452186798, 9343238299 एवं 8285056645 पर संपर्क किया जा सकता है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री श्री नेताम होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बलरामपुर : जिले में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ’योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक हाई आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नेताम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं सहित सभी वर्गों के लोगों के द्वारा एक साथ सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 135.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 20 जून 2025 को तहसील बलरामपुर में 32.4 मि.मी., डौरा-कोचली में 30.7 मि.मी., कुसमी में 150 मि.मी, सामरी में 120.3 मि.मी., चांदो में 41.2 मि.मी., शंकरगढ़ में 25 मि.मी., रामानुजगंज में 8 मि.मी., रामचंद्रपुर में 4.3 मि.मी., राजपुर में 17.2 मि.मी., वाड्रफनगर में 19.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 14 मि.मी. तथा चलगली में 7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 39.1 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 129.8 मि.मी., डौरा-कोचली में 149.9 मि.मी., कुसमी में 447.5 मि.मी., सामरी में 193.3 मि.मी., चांदो में 176.2 मि.मी. शंकरगढ़ में 124.7 मि.मी., रामानुजगंज में 86.8 मि.मी., रामचंद्रपुर में 59.3 मि.मी., राजपुर में 46.6 मि.मी., वाड्रफनगर में 97.3 मि.मी., रघुनाथनगर में 78.4 मि.मी. एवं चलगली में 32.5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘‘मेरा ई-केवायसी’’ एप्प के माध्यम से हितग्राही स्वयं कर सकते हैं ई-केवायसी
बलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देशानुसार राज्य में ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 2,31,284 राशनकार्ड प्रचलित हैं, इन राशनकार्डों में 7,90,177 सदस्य पंजीकृत हैं, इन सदस्यों में से 6,90,933 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है तथा 99,244 सदस्यों का ई-केवाईसी होना शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पास मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर आधार ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। राशनकार्ड में पंजीकृत सभी हितग्राही जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है, ऐसे सभी हितग्राही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अवश्य करायें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्कूलों में लौट रही रौनकहर स्कूल में शिक्षक, हर बच्चे को शिक्षाबलरामपुर : जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लागू की गई युक्तिकरण नीति अब दूरस्थ अंचलों के स्कूलों में नवचेतना का संचार कर रही है। शिक्षक विहीन या एकल शिक्षक के भरोसे संचालित स्कूलों में अब पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिससे जिलेभर में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति दोनों में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय की मंशा रही है कि राज्य के अंतिम गांव तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाए, और कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से वंचित न रहे। इसी सोच को अमल में लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तिकरण की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई, जिसके तहत शिक्षकों का संतुलित पुनर्विन्यास करते हुए संसाधनों का कुशल प्रबंधन किया गया।युक्तिकरण नीति का सकारात्मक प्रभाव जिले के उन विद्यालयों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जहां एकल शिक्षक और संलग्नीकरण के भरोसे शाला संचालित हो रही थी। लेकिन अब स्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं। जिले के लगभग 311 एकल शिक्षकीय एवं 14 शिक्षक विहीन प्राथमिक शालाओं में युक्तियुक्तकरण कर अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। युक्तिकरण नीति से जिले के शिक्षा व्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है।विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला महाराजगंज जो लम्बे समय से शिक्षक विहीन थी, वहां युक्तिकरण नीति के तहत पूर्णकालिक शिक्षक की पदस्थापना होने के बाद विद्यालय में नियमित अध्यापन कार्य पुनः प्रारंभ हो गया है। कक्षा में पढ़ाई का वातावरण लौट आया है, इसका सकारात्मक परिणाम बच्चों की उपस्थिति में संभावित वृद्धि के रूप में देखा जा सकेगा।इसी तरह एकल शिक्षक विद्यालय जैसे प्राथमिक शाला लुर्गी, भीतर सौनी और मक्याठी में भी अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना से अब विषयानुसार शिक्षण संभव हो सका है। शिक्षकों का कार्यभार संतुलित हुआ है और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल रहा है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं व जीवन कौशल में आगे बढ़ पाएंगे।इस व्यापक युक्तिकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक लागू करने में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। सभी स्तरों पर प्रभावी समन्वय, जवाबदेही और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। किसी भी विद्यालय में शिक्षक का पद लंबे समय तक रिक्त न रहे और जहां आवश्यकता हो वहां त्वरित तैनाती की जाए, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए डेटा आधारित योजना तैयार की गई, जिससे संसाधनों का कुशल वितरण और वास्तविक जरूरत के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना संभव हो सकी। इससे शहरी और ग्रामीण स्कूलों के बीच संसाधनों की असमानता को भी काफी हद तक दूर किया जा सका।युक्तिकरण नीति का प्रभाव केवल शिक्षकों की पदस्थापना तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका व्यापक असर आने वाले समय में विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल, विद्यार्थियों की सीखने की रुचि और अभिभावकों की संतुष्टि में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इस पहल के माध्यम से विद्यालयों में औसत उपस्थिति दर में निरंतर वृद्धि, वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम, बालसभा, पठन-संवर्धन, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों तथा ग्रामीण समुदायों में विद्यालयों के प्रति बढ़ता विश्वास देखने को मिलेगा। यह नीति न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को सशक्त बनाएगी, बल्कि विद्यालय और समाज के बीच सहभागिता को भी नई दिशा देगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारीबलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 21 एवं 22 जून 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल के द्वारा सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंदराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशांक गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में टेंट पंडाल एवं स्टॉल साउण्ड, निर्बाध विद्युत एवं जेनरेटर, मरीजों एवं उनके परिजनों को लाने हेतु परिवहन व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, प्रचार-प्रसार सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।विभिन्न रोग के विशेषज्ञ होंगे शामिलजिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से विशेष चिकित्सकों की उपस्थिति में वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 जून प्रातः 9 से 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया जा रहा है। शिविर में बाल हृदय रोग, हड्डी रोग, न्यूरो सर्जन, कैंसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल गैस्ट्रो सर्जन, बाल चिकित्सा, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, नाक, कान, गला, किडनी, चर्म, गुर्दा, पथरी, हृदय, मनोरोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन एवं पैथोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ की उपस्थिति में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संस्थानों को पोर्टल में कराना होगा पंजीयनबलरामपुर : आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योग संगम कार्यक्रम में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न स्थानों पर सुबह 7 से 8 बजे तक तक योगाभ्यास किया जाएगा। योग संगम कार्यक्रम के लिए शासकीय, शैक्षणिक संस्थान, निजी संस्था सहित अन्य को पोर्टल पंजीयन करना अनिवार्य है।योग संगम पंजीयन हेतु वेबसाईट योगा डॉट आयुष डॉट जीओव्ही डॉट इन योगा संगम पर जाना होगा। संगठन संबंधित विवरण की प्रविष्टि करना है। पंजीयन पूर्ण होने के पश्चात वेलकम मेल प्राप्त होगा जिसमें आयोजन के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो सकेगी।। कार्यक्रम के बाद सभी फोटो, वीडियो सुरक्षित रखें, इन्हें कार्यक्रम के बाद योग संगम पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। सभी ग्राम पंचायत, शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र, नगरीय निकाय सहित अन्य शासकीय एवं निजी संस्थानों को योग संगम पोर्टल में पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम के साथ हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुम्भ, योग पार्क, योग प्रभाव, योग समावेशी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरित योग अंतर्गत पारंपरिक योगाभ्यास के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए सामुदायिक गतिविधियों पौधरोपण, बीज वितरण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग अनप्लग्ड के तहत युवाओं को योग के प्रति सजग, जागरूक एवं प्रेरित कर उनकी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने प्रेरित किया जाएगा।