-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राशन कार्ड नवीनीकरण 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्यसमय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र और समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करें। विशेष रूप से राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों, अविवादित/विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, और सीमांकन से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने अविवादित/विवादित नामांतरण और खाता विभाजन से संबंधित प्रकरणों की अनुविभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने विवादित नामांतरण और खाता विभाजन से जुड़े मामलों की न्यायालयवार समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया।
कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के गिरदावरी कार्य की समीक्षा भी प्रमुखता से की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे समय पर गिरदावरी कार्य पूरा करें और इसकी सत्यता सुनिश्चित करने के लिए मौके का मुआयना करें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किसानों के पंजीयन और तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों से किसानों के पंजीयन की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरी तरह दुरुस्त किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अब तक स्वीकृत सभी लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने 2024-25 में स्वीकृत आवासों की प्रगति पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री जनमन आवास निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि शेष बचे कार्डों का नवीनीकरण 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए सभी हितग्राही परिवारों के सदस्यों का आधार कार्ड और अंगूठे का ई-केवाईसी अनिवार्य है। कलेक्टर ने अधिकारियों को घर-घर जाकर इस प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र परिवारों को समय पर इसका लाभ मिल सके। साथ ही कलेक्टर बैठक में सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित छात्रावासों और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करें और आवश्यक सुधार हेतु कार्यवाही करें।
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री एक्का ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा माओवादी आतंक से प्रभावित जिलों में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को तकनीकी एवं व्यावसायिक उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इन जिलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ’मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना’ के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इस योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान चलाने कहा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य के अन्य जिलों के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को भी तकनीकी एवं व्यावसायिक उच्च शिक्षा के लिए 01 प्रतिशत के ब्याज दर पर दी जा रही ऋण सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के संचालन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 35 तकनीकी एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।योजना में ब्याज अनुदान के लिए शिक्षा ऋण की अधिकतम सीमा रूपये 4 लाख निर्धारित है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के तहत तकनीकी शिक्षा एवं अन्य व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेशित ऐसे छात्रों को, जिनके परिवारों की वार्षिक आय 2 लाख से कम है, उनको मोेरेटोरियम अवधि के पश्चात ऋण किश्तों के नियमित भुगतान की स्थिति में केवल एक प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा। शेष ब्याज की राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा सीधे संबंधित बैंक को किया जायेगा।इस योजना का लाभ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के छात्रों को भी मिलेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित तथा सक्षम प्राधिकारी (यथा एआईसीटीई, यूजीसी) मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम प्रवेशित हो। अधिकतम पारिवारिक आय रूपये 2 लाख होनी चाहिए, जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत ब्याज अनुदान के लिए शिक्षा ऋण की अधिकतम सीमा रूपये 4 लाख है।ब्याज अनुदान का लाभ लेने के लिए नियमित रूप से ऋण किश्तों का भुगतान अनिवार्य है। ड्राप ऑउट एवं निष्कासित छात्र इस योजना के लाभार्थी नहीं बने रहेंगे किन्तु चिकित्सीय कारणों से एक वर्ष की अधिकतम सीमा तक अध्ययन में रूकावट होने की दशा में पात्रता बनी रहेगी। इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीई/बीटेक, एमई, एम टेक, डी आर्क, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमसीए, एम.बी.ए, डीई, बी.पी.एड, एमपीएड, पी.जी.डी.सी.ए., बी.एच.एम.एस., बी.ए.एम.एस, बी.एन.वाई.एस, बी.एन.एस., बी.यू.एम.एस, वी.एफ.एस.सी., बी.टेक डेयरी, बी.एग्री, बी.डी.एस,एमडीएस, एमबीबीएस, बीव्हीएससी, बीएससी नर्सिंग बेसिक तथा पोस्ट बेसिक, बी. फार्मा, एम फार्मा, डी फार्मा, डिप्लोमा इन मॉर्डन आफिस मेनेजमेंट, डिप्लोमा इन इंटीरियर डेकोरेशन एण्ड डिजाइन, डिप्लोमा इस कास्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग, बीएड, डीएड, एमएड में अध्ययन के लिए योजना का लाभ लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0771-2331331 सम्पर्क तथा वेबसाइट सीजीडीटीई रायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट इन पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आर्थिक रूप से मजबूत हुए कतरू, परिवार की स्थिति में हुआ सुधारबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम लाऊ के प्रगतिशील कृषक श्री कतरू अपनी टमाटर की खेती की सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनातंर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम को देते हैं। उन्होंने 2023-24 में उद्यान विभाग के सहयोग से टमाटर की खेती कर लगभग 1.5 लाख रुपये की आय अर्जित किया। कृषक कतरू के पास 01 हेक्टेयर खेत है, और इनका पारिवारिक पेशा खेती-बाड़ी है।श्री कतरू पहले परंपरागत तरीके से खेती करते हैं, पर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं उन्नत तकनीकी ज्ञान के अभाव में उत्पादन इतना कम होता था कि परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता था। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वे मजदूरी का कार्य भी करते थे। कमाई इतनी ज्यादा नहीं हो पाती थी कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें। इसके अलावा भविष्य की पारिवारिक जिम्मेदारियां भी अधर में दिखाई दे रहीं थी।
श्री कतरू को जब उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी मिली तो वे भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक दिन विकासखण्ड के उद्यान विभाग में गए तथा अधिकारियों से सम्पर्क कर उद्यानिकी खेती की उन्नत तकनीक के बारे में चर्चा की। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि विकासखण्ड में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर श्री कतरू ने सब्जी उत्पादन के साथ-साथ अंतरवर्ती फसल करने का निर्णय लिया। उन्होंने उद्यान विभाग के सहयोग प्राप्त कर अपने 01 हेक्टेयर खेत में टमाटर की खेती की।साथ ही उद्यान विभाग द्वारा श्री कतरू को 25 हजार रुपये का केसीसी, ड्रिप, मल्चिंग, वीडर तथा स्पेयर का अनुदान भी प्राप्त हुआ। उन्होंने उद्यान विभाग से मिले सहयोग तथा अपनी मेहनत से टमाटर की खेती की। बम्पर फसल उत्पादन होने से किसान कतरू के चेहरे की मुस्कान और आय स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि खेती से लगभग 600 क्विंटल टमाटर प्राप्त हुये जिसे बाजार में बेच कर मुझे खर्चा काटकर लगभग 150000 का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।कतरू कहते हैं कि टमाटर की खेती करने से मेरे आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी होने पर मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार आ रही है। श्री कतरू ने उद्यान विभाग से मिले सहयोग के लिए विभाग को धन्यवाद दिया है। श्री कतरू के इस जुनून को देखते हुए आस-पास के कृषक भी उद्यानिकी फसल को अपनाने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बलरामपुर के अंतर्गत जिला प्रबंधन समिति का निर्वाचन 19 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उन्होंने समस्त भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा बलरामपुर के समस्त संरक्षक, उपसंरक्षक, संस्थागत सदस्य एवं आजीवन सदस्यों को उक्त निर्वाचन के लिए मतदाता सह उम्मीदवार के रूप में आमंत्रित किया है।मतदाता सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन सदस्यों का नाम उक्त सूची में नहीं है, वे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में उपस्थित होकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी रेडक्रास सोसाईटी शाखा बलरामपुर के नोडल अधिकारी डा. अनुज टोप्पो मोबाईल नम्बर 81036-73556 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज रामानुजगंज में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत 05 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2024 तक जनजाति गौरव से सम्बन्धित भाषण, ड्राइंग रंगोली, कविता, लोकनृत्य, लोकगीत तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में गत दिवस संस्था में रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी और रानी दुर्गावती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा राजकीय गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री सुनील कुमार सिंह ने जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के उद्देश्य पर व्यक्तव दिया। उन्होंने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनजातियों द्वारा किए गए विविध विद्रोह का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने तिलका मांझी, सिद्धू, कान्हु व फूलो झानो के मातृभूमि के स्वतंत्रता संघर्ष को बताया।
साथ ही उन्होंने जनजातीय समुदायों द्वारा जनजाति रीति रिवाजों एवं मानवीयता और प्रकृति संतुलन संरक्षण को विस्तार से बताया। कार्यक्रम सह संयोजक श्री उमा शंकर यादव ने गोंडवाना रानी दुर्गावती के शौर्यगाथा को विस्तार से बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पदमश्री विजेता वैद्यराज श्री हेमचंद मांझी के आयुष चिकित्सा से मानव सेवा की जानकारी दी। विभिन्न राज्यों के जनजाति ज्ञान परंपरा से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला।प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा ने स्वतंत्रता के परिपेक्ष्य में जनजाति समाज के गौरव को सम्मान दिए जाने की बात कहीं। साथ ही अपने समाज के पुरखों द्वारा किए कार्यों के प्रति कृतज्ञ रह कर सतत संतुलित विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने को कहा जिससे की हमारे समाज, राज्य और देश का उत्तरोत्तर विकास हो सके।इस दौरान संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा जनजातीय लोक पर आधारित नृत्य, कविता, व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान संस्था स्तर पर जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम हेतु गठित कार्यकारिणी के सभी व्याख्याता, कार्यालय सदस्य और छात्र सदस्य उपस्थित रहे। सभी के सक्रिय योगदान से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रमुख चौक-चौराहों पर सफाई कर दिया जागरूकता का संदेशबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय और शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित और नगर पालिका परिषद के नगरपालिका अधिकारी ने रैली को संबोधित किया और स्वच्छता का संदेश दिया। रैली हाई स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर नया बस स्टैंड गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शहीद चौक, हनुमान मंदिर परिसर, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, ऑडिटोरियम एवं साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ-सफाई की। इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता श्री सत्यम गुप्ता, श्री संजय कुमार, श्रीमती पूजा हालदार, श्री आनंद कुमार चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न ग्राम पंचायतों के 300 से अधिक वृद्धजन हुए शामिलशाल, श्रीफल एवं छड़ी देकर किया गया सम्मानितबलरामपुर : राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लगभग 300 से अधिक वृद्धजन और वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और खेल-कूद का आयोजन किया गया।साथ ही वृद्धजनों को शाल, श्रीफल और छड़ी देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री कृष्णा प्रसाद गुप्ता, सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, छत्तीसगढ़, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, जनप्रतिनिधि, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव, गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी सहित अन्य जन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का लिया जायजाबलरामपुर : आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत 02 अक्टूबर को ’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।विदित हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे और जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी कड़ी में प्रमुख सचिव ने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पत्रकार दीर्घा, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रमुख सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और मंच संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 02 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान व मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ कैबिनेट मंत्रियों तथा अन्य अतिथिगणों का आगमन प्रस्तावित है। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था के तहत पार्किंग की व्यवस्था की गई है।जिसके तहत बलरामपुर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल से 700 मीटर पहले मंडी प्रांगण राजपुर में की गई है। इसी प्रकार कुसमी व शंकरगढ़ से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल से 900 मीटर पहले खुटानपारा मैदान तथा अम्बिकापुर से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल से 600 मीटर पहले गांधी चौक समीप मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ केबिनेट मंत्री होंगे शामिलबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के वर्चुअल शुभारंभ का सीधा प्रसारण एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिलान्यास सह जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11:30 बजे से विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी ग्राउंड बुढ़ाबगीचा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रिय कार्यान्वयन विभाग मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद लोकसभा सरगुजा श्री चिन्तामणि महाराज, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री निशा नेताम, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद पंचायत राजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, नगर पंचायत अध्यक्ष राजपुर श्री धरम सिंह शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिला प्रवास पर विकासखण्ड राजपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान बुढ़ाबगीचा में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम की चल रही तैयारी का अवलोकन करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर समय पर आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा, साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील,अनुविभागीय अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर जिले में स्वच्छता अभियान के तहत विकासखण्ड राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए सभी को स्वच्छता के लिए जागरुक किया। मंत्री श्री नेताम ने स्वयं झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान में अपनी सहभागिता दिखाई।मंत्री श्री नेताम ने स्वच्छता दीदियों के साथ संवाद कर उनका हाल चाल भी जाना। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक ‘‘स्वच्छ भारत’’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए, स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सामूहिक रूप से अपने गांव व क्षेत्र को स्वच्छ रखने प्रेरित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसके उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है।स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखते हुए कचरा का उचित प्रबंधन करना है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सामरी श्री शिवनाथ जायसवाल, श्री अनिल तिवारी, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री शिवनाथ यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धरम सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रदीप जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जन मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य स्तरीय ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ कार्यक्रम के शुभारंभ में होंगे शामिल192 करोड़ 60 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजनबलरामपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 02 अक्टूबर को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिलान्यास सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने विकासखण्ड राजपुर में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जनजाति समुदाय के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ाबगीचा में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस दौरान वे जिले में 192 करोड़ 60 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 97 लाख 57 हजार रुपये के लोकार्पण तथा 191 करोड़ 63 लाख रुपये के भूमिपूजन का कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय, विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पर आधारित स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिला पंचायत स्तर पर 01 पद एवं विकासखण्ड स्तर पर 03 पद कुल 04 पदों की पूर्ति संविदा आधार पर किया जाना है। जिसमें जिला स्तर पर लेखापाल का 01 पद एवं विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड समन्वयक के 02 पद तथा तकनीकी सहायक 01 का रिक्त पद भरा जाना है।इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित आवेदन पत्र में भरकर 10 अक्टूबर 2024 तक कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत की वेबसाइट एवं सूचना पटल का आलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेहनत और परिश्रम कर अपने माता-पिता का नाम करें रोशन- श्री नेतामबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामानुजगंज अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत हुए। उन्होंने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ट जनप्रतिनिधि सुभाष केशरी, जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर श्री भानूप्रकाश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष रामानुजगंज शर्मिला गुप्ता, पार्षद राजनाथ विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती के साथ देषभक्ति गानों पर नृत्य का प्रदर्षन किया। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी संवाद किया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में किस क्षेत्र में सेवाएं देना चाहते हैं संबंधित सवाल भी पूछे। बच्चों ने सहजता एवं सरलता के साथ मंत्री द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। तत्पश्चात मंत्री श्री नेताम ने शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत कुल 85 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज के 16, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के 48 तथा शासकीय हाई स्कूल कनकपुर के 21 छात्राएं लाभान्वित हुए।
मंत्री श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी बच्चे देश के नागरिक हैं, आपके परिजनों को आप सभी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मेहनत और परिश्रम कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर श्री नेताम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। मंत्री श्री नेताम ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के संबंध में आश्वस्त करते हुए मिनी मैदान के समतलीकरण, खेल मैदान बनाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, स्कूल में शेड निर्माण तथा शासकीय हाई स्कूल कनकपुर में साइकिल स्टैंड एवं अहाता निर्माण की घोषणा की। घोषणा के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
साइकिल मिलने से बच्चां के लिए शिक्षा का सफर हुआ आसान
छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद मिली है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान होती हुई है।कनकपुर स्कूल की छात्रा अनु कुमारी (निवासी ग्राम रामपुर) कक्षा 9वीं की छात्रा ने बताया कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण 5-6 किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। जिसमें स्कूल आने में 1 घंटे का समय लग जाता था। लेकिन अब साइकिल मिलने से 15 से 20 मिनट से कम समय में स्कूल पहुंचने में आसानी होगी। वार्ड 1 रामानुजगंज की सुमन गुप्ता 9वीं की छात्रा कहती है साइकिल नहीं होने की वजह से वे 02 किलोमीटर पैदल तय कर स्कूल आना-जाना करती थी, अब योजना अंतर्गत सायकल मिलने से वे खुशी-खुशी स्कूल आया करेंगी।साइकिल योजना से लाभान्वित बच्चों ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गां के हितों को ध्यान में रखकर अनेक प्रकार के योजनाएं संचालित की है और हम जैसे बच्चों के लिए साइकिल योजना से हमारी राहें आसान हुई है। उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निश्चित समयावधि में आवेदनों का निराकरण करने दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंक सखियों की जानकारी लेते हुए सक्रियता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र जहां लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए अधिक दूरी का सफर कर विभिन्न परिस्थियों का सामना करना पड़ता है।
उन क्षेत्रों में विस्तार करते हुए ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने ने बैंक के अधिकारियों को बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये।उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को जो बैंक खाते से वंचित हैं उनका बैंक में खाता खोलने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, आरबीआई के प्रतिनिधि श्री अनीश टोप्पो, नाबार्ड से श्री अनुपम तिवारी, एलडीएम श्री के.एम. सिंह एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम को जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता,कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का , पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के जनपद पंचायत शंकरगढ़ ग्राम पंचायत पोड़ीखुर्द के सरपंच खीस्त मसीह भेंगरा उर्फ कुंवर भेंगरा के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता एवम विधि विरुद्ध काम किए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसके जांच हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में सयुंक्त दल का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत तहसीलदार शंकरगढ़ एवम जांच टीम के द्वारा गोपनीय दस्तावेजों का मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच किया गया।उन्होंने जांच प्रतिवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत पोड़ीखुर्द में 14 वें वित्त योजना अंतर्गत मिट्टी, मुरूमीकरण कार्य, 15 वें वित्त योजना अंतर्गत हैंडपंप मरम्मत कार्य, सोलर लाईट कार्य में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। उक्त कार्यों का बिना सक्षम तकनीकि स्वीकृति व बिना प्रशासकीय स्वीकृति व कार्यआदेश तथा बिना सक्षम मूल्यांकन सत्यापन के भुगतान किया गया है जो कि छतीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के अधीन गंभीर वित्तीय अनियमितता है।जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी शंकरगढ़ श्री आनंद राम नेताम के द्वारा छतीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 में विहीत प्रावधान के तहत खीस्त मसीह भेंगरा उर्फ कुंवर भेंगरा, सरपंच ग्राम पंचायत पोड़ीखुर्द को पद से हटाने का आदेश पारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आयोजित ग्राम सभा में विभिन्न बिन्दुओं पर की जायेगी चर्चाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा (गठन, सम्मिलित की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 02 से 06 अक्टूबर 2024 तक ग्राम सभा आयोजित करने हेतु आदेश दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (2) (क) के तहत गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव को दिया है। ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ‘क’ से ‘डः’ सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के अनुसार संचालित होगी।
बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। जिसमें ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा, पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम प्राप्त राशि स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवंहितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में चर्चा, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित निराकृत एवं वितरित प्रमाण-पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा, र्ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली के प्रगति की समीक्षा, पंचायतों के वर्तमान अधिकारियों जिनसे पंचायतों के लेखा, हिसाब, बकाया राशि है उनके नामों का वाचन, सड़को पर मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति को रोकने हेतु उस ग्राम पंचायत क्षेत्र से
गुजरने वाली समस्त सड़कों (विशेषतः राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गाे) के संबंध में सभी संभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा, आमजनों में जागरूकता लाने एवं अपने मवेशियों को सड़को पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प लेना तथा खुला छोड़े जाने पर जुर्माना अधिरोपित करना, तम्बाकू, सिगरेट के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता, समस्त ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त किये जाने पर चर्चा, ग्राम सभा में पेसा नियम, 02 अक्टूबर 2024 महात्मा गांधी जयंती स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छता मानकों को पूरा कर ग्राम को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित कर ग्राम सभा में चर्चा, एड्स के रोकथाम के लिए ग्राम सभा में जनजागरूकता,
राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया का रोकथाम, बौद्धिक विकास के संबंध में ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने एवं प्रतिनिधियों के सहयोग के संबंध में चर्चा, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, खाद्य विभाग ई-केवायसी, ई-श्रमिक को राशनकार्ड जारी करना, राशनकार्ड नवीनीकरण, किसान पंजीयन, निगरानी समिति का गठन, ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त विद्यालयों के वर्तमान शैक्षणिक सत्र का शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थिति, मेगा पालक-शिक्षक बैठक का वाचन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा पूर्ण आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण, जल जीवन मिशन अंतर्गत शत-प्रतिशत ग्रामों का हर घर जल सर्टिफिकेशन काय तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा मानव हाथी द्वंद को रोकने लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरगुजा से ‘‘हमर हाथी हमर गोठ’’ रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण कर हाथियों के विचरण की जानकारी स्थानीय लोगों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा स्थानीयजनों को अपनी ओर हाथियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने गज यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ‘‘गज संकेत एवं सजग एप’’ के माध्यम से भी हाथी विचरण की जानकारी दी जा रही है।तमोर पिंगला अभयारण्य के पास स्थित घुई वन रेंज के हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र रामकोला वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए), नई दिल्ली से सैद्धांतिक सहमती के साथ 2018 में यह केन्द्र आधिकारिक तौर पर स्थापित किया गया। यह 4.8 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है जो हाथियों की विशेष देखभाल और प्रबंधन के लिए समर्पित है। यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हाथी के संवर्धन के लिए यहां के वन अनुकूल है। राज्य का 44 प्रतिशत क्षेत्र वनों से आच्छदित है, जिसमें हाथियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वातावरण उपयुक्त है। यहां के अनुकूल वातावरण के कारण हाथियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राज्य में वनों के संवर्धन के लिए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा विभाग द्वारा 3 करोड़ 80 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र रामकोला का संचालन एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा के द्वारा किया जा रहा है।वर्तमान में इस केंद्र में तीन गज शावकों को मिला कर कुल 9 हाथी निवासरत हैं। वर्ष 2018 में, मानव-हाथी संघर्ष की समस्या को देखते हुए महासमुंद वन मंडल के पासीद रेंज में एक अस्थायी कैंप में कर्नाटक से पांच कुमकी हाथियों को लाया गया था। एक साल बाद, इन हाथियों को रामकोला स्थित हाथी राहत एवं पुनर्वास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ उनकी विशेष देखभाल एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के उप निदेशक श्री श्रीनिवास टी एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत पांडेय द्वारा की जा रही है। कर्नाटक के दुबारे हाथी कैंप में प्रशिक्षित कुशल महावत यह सुनिश्चित करते हैं कि हाथियों की बेहतर देखभाल हो सके।
छत्तीसगढ़ वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने कहा कि वन विभाग जंगली हाथियों से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। हाथी राहत एवं पुनर्वास केंद्र इन प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विशेष रणनीतियों का उपयोग करके स्थानीय समुदायों और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करता है। इस केंद्र में हाथियों में प्रमुख हैं कुमकी नर तीर्थराम, दुर्योधन और परशुराम, साथ ही मादा गंगा और योगलक्ष्मी, जिन्होंने हाल ही में क्रमशः एक नर और मादा बच्चे को जन्म दिया है। इसके अतिरिक्त यह केंद्र जशपुर वन प्रभाग से बचाए गए मादा बच्चे जगदंबा की देखभाल भी करता है।वर्ष 2018 में अपनी स्थापना के बाद से यह हाथी राहत और पुनर्वास केन्द्र राज्य में बाघों, तेंदुओं और जंगली हाथियों सहित वन्यजीवों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। केन्द्र के प्रशिक्षित कुमकी हाथी मानव-वन्यजीवन संघर्षों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं, जिससे स्थानीय समुदायों की जान माल की हानि में कमी आयी है। कुमकी हाथियों के प्रयासों में आक्रामक जंगली हाथियों को जंगल में वापस खदेड़ना एवं वन विभाग और भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से जंगली हाथियों में रेडियो-कॉलर लगाने में सहायता करना शामिल है।
कुमकी हाथियों की प्रभावशीलता को कई महत्वपूर्ण बचाव अभियानों के माध्यम से साबित किया जा चुका है। कोरबा वन मंडल से गणेश और प्रथम जैसे जंगली हाथियों के अलावा सरगुजा वन मंडल से प्यारे, महान, मैत्री, कर्मा, मोहनी, गौतमी और बेहरादेव जैसे अन्य हाथियों का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया गया है। इसके साथ ही, मनेंद्रगढ़ वन प्रभाग के जनकपुर रेंज से एक तेंदुए और सूरजपुर वन प्रभाग के ओढगी रेंज से एक गंभीर रूप से घायल बाघिन को भी रेस्क्यू करने में इन हाथियों ने अहम भूमिका निभाई। रेस्क्यू के बाद, बाघिन को रायपुर के जंगल सफारी में चिकित्सा उपचार हेतु और पुनर्वास के लिए अचानकमार टाइगर रिजर्व भेजा गया, जहां अब वह स्वस्थ होकर अनुकूलित हो चुकी है।
केंद्र में हाथियों की देखभाल और आवास प्रबंधन उच्चतम पशु चिकित्सा मानकों के अनुसार किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हाथियों की देखभाल उच्च मानकों के अनुसार की जा रही है। सभी हाथियों का नियमित रूप से टीकाकरण, परजीवी-रोधी उपचार और विशेष पोषण आहार दिया जा रहा है, ताकि उन्हें एक सुरक्षित और रोग-मुक्त वातावरण में रखा जा सके। महावतों, चारा काटने वालों और पशु चिकित्सकों द्वारा की जाने वाली नियमित देखभाल, साथ ही उनकी दैनिक रूप से जंगल की सैर, यह सुनिश्चित करती है कि हाथी स्वस्थ रहें और अपने प्राकृतिक व्यवहार को बनाए रखें।
इस हाथी कैंप में सोनू नाम का जंगली हाथी भी निवासरत है, जिसे अचानकमार टाइगर रिजर्व से पकड़कर सिहावल सागर हाथी शिविर में भेजा गया था। कुछ समय वहां बिताने के बाद, सोनू को इस केंद्र में लाया गया, जहां उसकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है और विशेष पोषण दिया जाता है। साथ साथ उसे विशेष देखभाल मिल रही है, जिससे वह अपने नए वातावरण के साथ अच्छी तरह से ढल गया है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री प्रेम कुमार, आईएफएस एवं वन संरक्षक एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा श्री के.आर. बढ़ई, आईएफएस, ने बताया कि इस केंद्र में हाथियों की सर्वाेत्तम देखभाल सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही नियमों के अनुसार सुविधाओं में और सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छूटे हुए हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड पंजीयन और स्वास्थ्य शिविर जारीबलरामपुर : जिले में आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य उन सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित करना है, जो अब तक किसी कारणवश इस योजना से वंचित रह गए हैं। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही घर-घर जाकर छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में हाई स्कूल मैदान से जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली हाई स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड में समाप्त हुई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली में भाग लिया और नगर का भ्रमण कर लोगों को आयुष्मान योजना के प्रति जागरूक किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत शेष हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के लिए चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में साइकिल रैली आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य लोगों को आयुष्मान योजना के प्रति जागरूक करना है, ताकि सभी पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ ले सकें।
यह उल्लेखनीय है कि आज से 06 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इन 06 वर्षों में करोड़ों परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। जिले में 7 लाख 85 हजार 950 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 6 लाख 92 हजार 888 कार्ड बनाए जा चुके हैं। 20 से 30 सितंबर तक चलने वाले इस आयुष्मान पखवाड़े के दौरान छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए नये आवेदन आमंत्रितबलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत मानिकपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था, स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य दुकान मानिकपुर का संचालन करना चाहते हैं, तो वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 03 अक्टूबर 2024 शाम 05 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात् आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन-प्रषासन के सतत प्रयासों का परिणामपहाड़ी कोरवा परिवारों को दिया जा रहा पक्का मकानविकास की मुख्यधारा से जुड़ाव के साथ मिल रहा सुरक्षा और आरामबलरामपुर : आमनागरिकों के लिए पक्का मकान उनके जिंदगी का सपना होता है, खासकर तब जब वे कच्चे मकान में ही पैदा हुए वहीं पले-बढ़े तथा उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई और जब पक्के घर का सपना पूरा होता है तो उसकी खुशी शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही वाक्या विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत करासी में देखने को मिलता है। जहां विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की हितग्राही जगरनाथ पहाड़ी कोरवा को पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ।वह बताते है कि वह अपने परिवार के साथ कच्चे के मकान में रह कर गुजर-बसर कर रहा था और परिवार में दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए खेती और मजदूरी का सहारा रहा। उसने कभी नही सोचा था कि अपने इस जीवनकाल में अपने परिवार के लिए पक्का मकान बना पायेगा। उन्होंने अपने बीते दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन हम विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत मुझे वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिली।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस गरीबों के जनकल्याणकारी पीएम जनमन आवास योजना के तहत उन्हें पक्के मकान का सुख मिला है और आज मैं अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में खुशहाल जीवन जी रहा हूं। उन्होंने पक्के आवास के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। दरअसल रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंसान जीवनभर संघर्ष और मेहनत करता है और इन आवश्यकताओं को पूरा करने का बिड़ा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उठाया है।ताकि समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के तहत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य जारी है। इन्हीं के सतत प्रयासों का परिणाम है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में निवासरत गरीब वर्ग के हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शत-प्रतिशत मतदान के लिए रैली के साथ किया जा रहा घर-घर संपर्कसुंदर एवं आकर्षक रंग संयोजन के साथ चित्रण कर महिलाओं को किया गया प्रेरितबलरामपुर : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्षन में जाबो (जागव बोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है।
शिक्षा विभाग द्वारा रैली, मानव श्रृंखला, निबंध, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के सभी छात्र-छात्राएँ अपने घर मुहल्लों में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। जिसमें बालिकाओं की भागीदारी प्रमुखता से देखी जा रही है। रैली के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा युवा, बुजुर्ग और महिलाओं को मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने जागरूक कर रहें हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिव्यांग हो या फिर 18 वर्ष पूर्ण कर चुकेे हो वे मतदान का उपयोग अवष्य करें।
विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। बच्चों ने मतदाता जागरूकता बैनर, पोस्टर बनाने में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जागरूक करने नये-नये तरिकों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी के संदेष को रचनात्मकता के साथ प्रदर्षित भी किया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया।छात्र-छात्राओं ने विषयानुकूल सुंदर एवं आकर्षक रंग संयोजन के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने अनिवार्य रूप से वोटिंग करने, मतदान द्वारा जिले, राज्य देश को सशक्त बनाने आदि विषयों पर केंद्रित रंगोली बनाई गई। साथ ही ग्रामीण अंचल का चित्रण कर घर में बैठे महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया। जबकि कुछ में ईवीएम, वीवीपैट का चित्रण कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।
ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्तर पर दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न पारा, मोहल्ले में दीवारों पर नारों, स्लोगन के जरिए मतदान के विभिन्न आयाम एवं फायदे के बारे में बताया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को सार्थक किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे पहाड़ी कोरवापक्के आवास के सपने को हकीकत में बदलने अहम भूमिका निभा रही, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजनाबलरामपुर : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचलित की जा रही है, इसके सुचारू रूप से संचालन की कुछ तस्वीरें आपसे साझा करने जा रहे हैं। ये तस्वीरें हैं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐसे क्षेत्रों की जहां विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा निवास करते हैं, जो अछूते रह गए हैं जहां समुचित विकास की संभावनाएं शेष हैं। इन्हीं अंचलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने पहाड़ी कोरवाओं की जिम्मेदारी लेते हुए कई महत्पूर्ण योजनाआं के साथ उनके लिए पीएम जनमन आवास योजना लागू की है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस व्यापक पहल का व्यापक असर भी हुआ है।शासन-प्रशासन के प्रयासों का नतीजा सबके सामने है कि कई पहाड़ी कोरवाओं के घर अब बन कर तैयार होने लगे है और पीएम जनमन आवास योजना से इन वर्गों को बड़ी राहत मिली है। बलरामपुर के ग्राम पंचायत गोविंदपुर निवासी श्री चैतु कोरवा और श्री धनेश कोरवा जिनका रिश्ता पिता और पुत्र का है। जिनकी कई पीढ़ियों ने अपना जीवन कच्चे मकान में गुजार दिया। चैतु कोरवा बताते हैं कि हम लोग मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं।
ऐसे में पक्के का मकान बनाना एक सपने की तरह था लेकीन प्रधानमंत्री जी ने पहाड़ी कोरवाओं के हित में पीएम जनमन आवास योजना लागू की है। जिसके बदौलत आज हमारा पक्का मकान बन रहा है। उनके पुत्र धनेश कोरवा बताते हैं कि उनको भी पीएम जनमन अंतर्गत घर की स्वीकृति मिली है। वे दोनों पिता-पुत्र स्वयं अपने घर में मजदूरी कर घर को आकार दे रहे हैं। जिसका उन्हें मजदूरी भुगतान भी मिलेगा। धनेश कोरवा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे अनेकों पहाड़ी कोरवाओं के लिए पक्के के मकान का सपना धीरे-धीरे हकीकत बन रहा है। ऐसे ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से कई पहाड़ी कोरवाओं के सपने को सार्थक रुप देने का कार्य जारी है। जिसमें बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत 3515 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसमे से 2958 घरों की स्वीकृति मिली है जिसमे से 122 हितग्राहियों का आवास बन कर तैयार हो चुका है। इस योजना के तहत सरकार पहाड़ी कोरवा परिवारों को गुणवत्ता युक्त आवास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उन्हें बेहतर जीवन मिल सके।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिये प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरूआत की है। इसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को प्रधानमंत्री आवास सहित आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित किया जा रहा है।