-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा। सभी पात्र छात्र 24 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पंजीयन, सत्यापन, और दावा/आपत्ति सहित पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। छात्रों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट ईन पर जाकर अपना पंजीयन करना होगा।
इसके लिए छात्रों को अपनी जन्मतिथि, जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, और बैंक खाता जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज़ पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। आवेदन के लिए प्रस्तावित समय-सारणी के अनुसार पंजीयन 24 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024, सत्यापन 21 से 27 नवंबर तक किया जाएगा। दावा-आपत्ति 28 नवंबर से 2 दिसंबर और अंतिम सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना और उनकी उच्च शिक्षा में सहायता करना है। इस योजना से छात्रों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बल मिलेगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी पात्र छात्रों को योजना के बारे में जागरूक करें और उन्हें आवेदन प्रक्रिया में मदद करें। यह योजना उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल कर जिलें का गौरव बढ़ा रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जनजातीय गौरव माह के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं नवीन शासकीय महाविद्यालय रनहत के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत-ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चार सत्रों में आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया गया।संगोष्ठी का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकरनाथ बाजपेयी ने मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह व रानी दुर्गावती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. बाजपेयी ने अपने वक्तव्य में जनजातीय समाज को प्रकृति का संरक्षक बताया और उनके न्याय पद्धति, जीवन शैली एवं संस्कृति को अनुकरणीय बताया। उन्होंने जनजातीय नायकों बिरसा मुंडा, वीर नारायण सिंह, और रानी दुर्गावती के योगदान पर विस्तार से चर्चा की, विशेष रूप से रानी दुर्गावती की युद्ध नीति की तुलना कारगिल युद्ध से की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाज के योगदान की सराहना की और कहा कि जनजातीय समाज का पर्यावरण और न्याय पद्धति में योगदान उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम के पहले सत्र में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन और प्रो. एन. के. सिंह ने जनजातीय समाज को प्रकृति का रक्षक बताते हुए उनके ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने तिलका मांझी जैसे अनजान जनजातीय नायकों की चर्चा की, जिनका उल्लेख इतिहास में दुर्लभ है। दूसरे सत्र की अध्यक्षता गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के डॉ. के. एन. सिंह ने की।उन्होंने जनजातीय भाषा, संस्कृति और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और डॉ. पुनीत कुमार राय ने छत्तीसगढ़ के जनजातीय विद्रोह और भारतीय ज्ञान परंपरा पर विचार साझा किए। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के डॉ. सचिन कुमार मंडिलवार ने संथाल विद्रोह और कोल आंदोलन जैसे जनजातीय आंदोलनों का उल्लेख करते हुए वीर सेनानी झलकारी बाई, बिरसा मुंडा, और लागुड़ बिगुड़ को भी याद किया।
तीसरे सत्र में ऑनलाइन मोड में आयोजित समानांतर सत्र में 23 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के सहायक प्राध्यापक श्री ओम शरण शर्मा ने इस सत्र का संचालन किया। अंतिम सत्र में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के प्राचार्य श्री जीतन राम पैंकरा ने जनजातीय समाज के इतिहास, कला, संस्कृति और आध्यात्मिक योगदान को रेखांकित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री रणबीर साय ने जनजातीय संस्कृति के विकासक्रम पर व्याख्यान दिया साथ ही डॉ. यू. के. पाण्डेय और डॉ. पीयूष कुमार टांडे ने जनजातीय समाज के सह अस्तित्व और उनके दर्शन और मूल्य पर चर्चा की।संगोष्ठी का समापन शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर के प्राचार्य डॉ. डी. पी. साहू के प्रतिवेदन वाचन से हुआ। संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी, और देशभर के विद्वान और शोधार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने जनजातीय समाज की महानता और उनके योगदान की गहनता से सराहना की। जनजातीय समाज की संस्कृति और इतिहास के महत्व को समझने और समाज में उनके योगदान को उजागर करने में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदनबलरामपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (अजजा) राजपुर के नोडल क्षेत्र रामचन्द्रपुर एवं रामानुजगंज में विभिन्न विषयों हेतु अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (अजजा) राजपुर में स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 14 नवम्बर शाम 05 बजे तक जमा कर सकते हैं।अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामचन्द्रपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के 01 पद, फीटर के 01 पद एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामानुजगंज में कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के 01 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर और नवीन शासकीय महाविद्यालय रनहत के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2024 को 10:30 बजे से शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के माननीय कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलसचिव डॉ. एस. पी. त्रिपाठी, सरगुजा संभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ. रिजवान उल्ला और गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्राध्यापक डॉ. के.एन. सिंह सहित देशभर के ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति इस संगोष्ठी को विशेष बनाएगी। संगोष्ठी का उद्देश्य जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान को समझने और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के माध्यम से उनके गौरवशाली अतीत को उजागर करना है। शिक्षाविदों और विशेषज्ञों की सहभागिता से यह कार्यक्रम जनजातीय समाज के संदर्भ में नए विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा। इस कार्यक्रम में सभी से सहभागिता की अपील की गई है ताकि यह आयोजन सफल होकर जनजातीय समाज के गौरव को और अधिक मजबूत कर सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 21 वीं पशु संगणना का कार्य 25 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशु-पक्षियों की वास्तविक जानकारी प्रदान करें, जिससे पशुधन क्षेत्र में विकास के लिए सही नीति निर्धारण और योजनाओं का निर्माण किया जा सके। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, बलरामपुर ने बताया कि पशु संगणना का कार्य भारत सरकार द्वारा हर 5 वर्षों में किया जाता है। इस वर्ष यह संगणना 21वीं बार की जा रही है, जिसमें 16 प्रजातियों के पशुओं की वर्गवार जानकारी एकत्रित की जाएगी। पशुओं की उपयोगिता और उत्पादन (दूध, अंडा, मांस, ऊन आदि) के आधार पर भविष्य की योजनाओं का निर्माण किया जाएगा।संगणना कार्य के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में 90 प्रगणक और विभिन्न वार्डों में 5 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामों में 9 सुपरवाइजर और वार्डों में 6 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जो पशु संगणना के कार्य को सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री एक्का ने जिले के सभी ग्राम वासियों और वार्ड वासियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। इस संगणना से पशुधन के विकास और बेहतर योजनाओं के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देश पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 06 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (2) (क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सचिव, सरपंच एवं पंच का होगा। ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) एवं छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध(अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के अनुसार संचालित होगी।बैठक मे त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु तैयार निर्वाचक नामावली का वाचन कराकर इसकी शुद्धता की गहन जांच/परीक्षण कराना एवं त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली बनाया जाना। शालाओं में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र (समाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र) बनाने, एचपीजे प्रमाणित गांवों में स्वच्छता सर्वेक्षण और जल स्त्रोतों का संरक्षण करना। एचपीजे प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव पारित करने करना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) योजनान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आवासों एवं पात्र/अपात्र हितग्राहियों का वाचन/चर्चा करना। ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों के प्रस्ताव पारित करना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के सभी 06 विकासखण्ड से चिन्हांकित फाइलेरिया मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह द्वारा एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. स्नेहा श्री द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, उन्होंने बताया की एमएमडीपी किट के प्रतिदिन उपयोग कर फाइलेरिया मरीज अपने बीमारी को और बढने से काबू पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर से होने वाली बीमारी है अगर समय पर इसका इलाज नहीं होने से लोगों में दिव्यांगपन होने की संभावना हो सकती है इसलिए शासन ने फाइलेरिया के इलाज में बढ़ावा देते हुए इसे रोकने के प्रयास किये हैं।
उन्होंने जिले के सभी मरीजों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए एमएमडीपी किट के इस्तेमाल के फायदों के सम्बन्ध में बताया। उन्होंने कहा कि मरीजों को एमएमडीपी किट के नियमित उपयोग से मरीज बीमारी के बढ़ोत्तरी पर काबू पा सकते हैं, लेकिन इसके लिये मरीजों को स्वयं जागरूक होना होगा तभी जाकर फाइलेरिया बीमारी से राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया की फाइलेरिया ग्रसित अंगो की सफाई बेहद आवश्यक है, इसकी नियमित साफ-सफाई रखने से संक्रमण का खतरा नहीं रहता और सुजन में कमी आती है। इसके प्रति लापरवाही बरतने से अंग ख़राब होने लगते है, संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एमएमडीपी किट का उपयोग अवश्य करें। प्रशिक्षण दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह, जिला कायक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, सलाहकार व विकासखंड से एमआई व मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए आगामी दिनों में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार कार्यवाही करें तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा ताकि किसान सुगमता से धान का विक्रय कर पायें।इसी कड़ी में कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री चेतन साहू के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार रघुनाथपुर श्री ईश्वर चंद यादव के द्वारा 01 पिकअप अवैध धान जब्त किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि रात्रि एक बजे उत्तर प्रदेश से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीबी 7175 में बलंगी निवासी राजू केशरी आत्मज हरि केशरी के द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। वाहन की जांच के दौरान कुल 56 बोरी अवैध धान जब्त संबंधित थाने को सुपुर्द किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्नकेंद्र प्रवर्तित योजनाओं की गहन समीक्षाबलरामपुर : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई और बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्री महाराज ने दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद श्री महाराज ने बैठक की शुरुआत में अधिकारियों को दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा बोली के प्रोत्साहन पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी बैठक में इन क्षेत्रिय बोली का प्रयोग करें। उन्होंने अधिकारियों से सरगुजिहा में कहा कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक सही तरीके से पहुँचना चाहिए।
बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत विभाग और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री महाराज ने श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने पर जोर दिया और महिला स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जो विद्युत विहीन हैं उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए और ग्रामीणों की विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए सिकल सेल बीमारी की जांच और स्क्रीनिंग में तेजी लाने तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की।
सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समय पर आयोजित करने की बात कही और बलरामपुर से कुसमी मार्ग में निर्माणाधीन कंठीघाट सड़क के प्रगति की जानकारी लेते हुए इसे जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने नल-जल योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को योजना बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुँच सके।उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान हेतु कलेक्टर श्री एक्का ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बलरामपुर जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, शंकरगढ़ जनपद अध्यक्ष श्री शिवशंकर मरावी, कुसमी जनपद अध्यक्ष श्री हुमंत सिंह, राजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धरम सिंह और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि बढ़ीमतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 27 नवम्बर कोबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षाण कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसमें दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 की गई थी। परन्तु निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा/आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि के संबंध में संशोधित करते हुए वृद्धि कर 30 अक्टूबर 2024 तक किया गया है। साथ ही फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए जारी कार्यक्रम के आदेश में संशोधन किया गया है।इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरपालिका बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव ने समस्त मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी किये गये संशोधन आदेश से अवगत कराते हुए बताया अब दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार समय दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 08 नवम्बर 2024 तक दावे/आपत्ति का निपटारा किया जाएगा साथ ही इसी दिन प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी।12 नवम्बर 2024 को प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा। दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख-निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर, 20 नवम्बर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 22 नवम्बर 2024 तक चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 25 नवम्बर 2024 तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना व अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 नवम्बर 2024 तक किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत क्लस्टर स्तर पर आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के स्क्रुटनी के पश्चात् पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सूची जिले के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। किसी अभ्यर्थी को पात्र-अपात्र सूची में आपत्ति हो तो को 28 अक्टूबर 2024 तक अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियमानुसार सही पाये जाने पर दावा पर विचार किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार द्वारा जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, समाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देश के परिपालन में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य श्री अगस्टिन कुजूर के संरक्षण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य श्री नन्द कुमार देवांगन की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, वक्ता के रूप में सहायक प्राध्यापक श्री एन.के. सिंह उपस्थिति थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं जनजाति समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत, आदिवासी वीर, वीरांगनाओं का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान और बलिदान को याद करना था। प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आदिवासी समाज के संस्कृति एवं सामाजिक, आध्यात्मिक योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री रणवीर साय ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास बहुत प्राचीन है। हड़प्पा सभ्यता के अवशेष से आदिवासी समाज के साक्ष्य प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति में बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों का गौर नृत्य विश्व का सबसे सुंदर नृत्य माना जाता है। सहायक प्राध्यापक श्री एन.के. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि तिलका मांझी के नेतृत्व में दमन विद्रोह, वीर बुधु भगत का गोरिल्ला युद्ध, सिद्धू और कानून मुर्मू के नेतृत्व में संथाल विद्रोह, बिरसा मुंडा के नेतृत्व में विद्रोह, गुंडाधुर के नेतृत्व में भूमिकल आंदोलन, टाना भगत विद्रोह, वीर नारायण सिंह का विद्रोह, भीलों एवं नागाओं के विभिन्न आंदोलन और विद्रोह जनजाति समाज के संघर्ष और बलिदान की एक समृद्ध परंपरा रही है।आदिवासी वीरांगना फूलों और झानो मुर्मू, रानी दुर्गावती, झलकारी बाई, राजकुमारी सिनगी दाई, नागालैंड की रानी गाइडिन्ल्यू के संघर्ष और विद्रोह, समाज सेवा के क्षेत्र में संत गहिरा गुरु और माता राजमोहिनी देवी के योगदान को बहुत ही विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयंती सिंह, सहायक प्राध्यापक श्री अमरदीप एक्का, श्री ब्लासियुस एक्का, श्री विवेक सिंह आयाम, डॉ. वैभव कुमार, सुश्री गंगोत्री पैकरा, श्रीमती कमला सिंह, सुश्री विद्या राजपूत, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. आयुषी गुप्ता, श्री अरुण कुमार, श्री सुनील यादव, श्री हृदयनाथ विश्वकर्मा, श्री ऋषिराज गुप्ता, श्री हेमन्त यादव, सुश्री कंचन गुप्ता, एवं महाविद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाडीह में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और आमजनों को नशे दूर रहने तथा उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।साथ ही नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आस-पास के ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षा, आबकारी एवं चाईल्ड लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बलरामपुर के प्रशिक्षण कक्ष में चिराग परियोजना अन्तर्गत ग्राम स्तर पर नियुक्त पोषण सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। चिराग परियोजना छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य में निवासरत परिवारों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार के महत्वपूर्ण परियोजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में जनजाति परिवारों के लिए आय के अवसरों को बढ़ाना और वर्ष भर पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।प्रशिक्षण में बलरामपुर विकासखण्ड के चयनित 40 ग्राम पंचायतों के 40 पोषण सखियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार द्वारा पोषण सखियों को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ पोषण से संबंधित आवश्यक समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सहायक संचालक कृषि श्री परमानंद वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री दीपक कुमार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस. आर. बेक, ब्लॉक सुपरवाइजर आशा कुर्रे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री प्रवीण भगत, श्री सत्यभान सिंह, सुश्री रूबिया भारती, सुश्री स्वप्निल बरूआ, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्री रूबीन तिग्गा, श्री सुनिल किस्पोट्टा, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री नवीन चन्द्र दास उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तकलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारीबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 05 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्योत्सव के गरिमामयी आयोजन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।इसी प्रकार अन्य अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर शांति, सुरक्षा तथा यातायात की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल को दी गई है। सत्कार एवं आमंत्रण पत्र की व्यवस्था अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, कार्यक्रम स्थल में बैरीकेट्स हेतु बांस, बल्ली की व्यवस्था प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार बलरामपुर श्री रामराज सिंह को दी गई है।इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम/दलों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ,मंच बैरीकेटिंग एवं मंच की साज-सज्जा की व्यवस्था, मंच एवं समस्त प्रांगण में प्रकाश व्यवस्था , मंच पर साज-सज्जा व फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ की व्यवस्था ,प्रचार-प्रसार, नियंत्रण कक्ष व चिकित्सा व्यवस्था, स्वल्पाहार, भोजन,पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था , अग्निशमन , वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का वितरण की समुचित व्यवस्था का दायित्व संबंधित अधिकारी को सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बलरामपुर के साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में निर्वाचन अधिकारी एवं बलरामपुर एसडीएम श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक, उप संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में निर्विरोध जिला प्रबंध समिति का गठन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 23 अक्टूबर 2024 प्रातः 11.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर के सभाकक्ष में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन मिशन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदास्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि संचयी योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एलपीजी कनेक्शन बीपीएल परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, डीजिटल इंडिया आधुनिक भू-अभिलेखाकार कार्यक्रम, विशेष केन्द्रीय सहायता मद, भारत के संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत् अनुदान आश्रम विद्यालय की स्थापना एवं हॉस्टल निर्माण, अनुसूचित जनजातीय छात्रों को छात्रवृत्ति देना एवं योग्यता उन्नयन करना, अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु स्वैच्छिक संस्थानों को अनुदान सहायता देना और कम साक्षरता वाले जिलों में अनुसूचित जनजातीय बालिकाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना, अनुसूचित जनजातियों को कोचिंग देना, जनजातीय क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण, पीवीटीजी का विकास, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना तथा दिशा समिति का पुर्नगठन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की तत्परता से 22 आवेदकों को मिली अनुकंपा नियुक्तिपरिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का जताया आभारबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के निधन के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के नेतृत्व में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। बीते कुछ महीनों में जिला प्रशासन द्वारा 22 आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। कलेक्टर श्री एक्का ने संवेदनशीलता के साथ दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के परिवारों को सहायता प्रदान की है। उन्होंने कई नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आश्रितों को निष्ठा और लगन के साथ शासकीय सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर के इस कदम से न केवल परिजनों को आर्थिक सुरक्षा मिली है, बल्कि उनका स्थिर भविष्य भी सुनिश्चित हुआ है।
अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले परिवारों को मिला संबल
जिले के राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में कार्यरत कई शासकीय कर्मचारियों का आकस्मिक निधन के पश्चात् उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की गई। इनमें राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 स्व. पंकज भगत और स्व. सेवा राम की मृत्यु के बाद उनकी पत्नियों श्रीमती गीतांजली सुरेन और पुत्र श्री रोशन कुमार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। इसी प्रकार तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में कार्यरत स्व. मंगलसाय लकड़ा, स्व. फुलकेश्वर राम और स्व. गिरजाकांत त्रिवेदी के निधन के बाद उनके आश्रित मनीष कुमार, कुमारी दीपमाला और श्री सत्यम त्रिवेदी को भी अनुकंपा नियुक्ति दी गई।कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी स्व. विकास कुमार गोभिल की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रीमती श्रद्धा गोभिल को नौकरी दी गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में वाहन चालक स्व. पुलिस राम पैकरा के पुत्र श्री जितेश कुमार को भी अनुकंपा नियुक्ति दी गई। शिक्षा विभाग के कई दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को भी नौकरी प्रदान की गई, जिसमें स्व. अरुण कुमार भगत, स्व. बद्री प्रसाद, स्व. ईशीन कुजूर, स्व. जितेंद्र कुमार भगत और अन्य दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित शामिल है।
परिजनों की खुशी और धन्यवाद
कलेक्टर श्री एक्का द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध तरीके से पूरा किया, जिससे न केवल दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली, बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित हुआ है। अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद परिजनों ने कहा कि उन्हें नौकरी मिलने से उनके जीवन में एक नई उम्मीद जगी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस नियुक्ति से उन्हें न केवल आर्थिक सुरक्षा मिली है, बल्कि उनके दिवंगत परिजनों की स्मृति भी सम्मानित हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जांच के बाद की गई बड़ी कार्रवाईबलरामपुर : जिले के रामानुजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में अवैध प्रविष्टियों की जांच के बाद कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। संदेहास्पद और अधिकाररहित प्रविष्टियों की व्यापक जांच के बाद अवैध बटांकन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कलेक्टर ने रामानुजगंज तहसीलदार को इन प्रविष्टियों को 1954-55 के अधिकार अभिलेखों से विलोपित करने और एक सप्ताह के भीतर इस कार्य की पुष्टि करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जांच के आधार पर बड़े पैमाने पर अवैध प्रविष्टियों की पहचानजिला अभिलेखागार बलरामपुर-रामानुजगंज में ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में जांच दल ने अवैध प्रविष्टियों का पता लगाया। इस जांच में पाया गया कि खाता क्रमांक 16, 73, 11, 14, 21, 30, 40, 92, और 53 में कई नामों पर दर्ज भूमि की प्रविष्टियां वैधानिक अधिकारों के बिना ही दर्ज कर दी गई थीं। जिन नामों पर ये प्रविष्टियां पाई गईं उनमें इसहाक आ0 नान्हु मिंया, सागर आ0 ठूपा, खेलावन आ0 चोवा, गुलाम नबी आ0 जसमुद्दीन, मोईनुद्दीन आ0 रहीम, चांद मोहम्मद आ0 कलम मिंया, मंगरी आ0 मो. अली और रसुलन आ0 हुसैन मिंया शामिल हैं। जांच में यह भी पाया गया कि इन प्रविष्टियों में बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के जमीनों का बटांकन किया गया और चालू नक्शा शीट में कुछ प्रविष्टियों को गांव की सीमा के बाहर दर्ज किया गया। काली और लाल स्याही से की गई यह प्रविष्टियां संदिग्ध और कूटरचित पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इन प्रविष्टियों में गंभीर अनियमितताएं थीं।
कलेक्टर द्वारा दिया गया निरस्तीकरण का आदेशजांच दल की सिफारिशों और प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने इन अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर द्वारा भूमि और अभिलेखों की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य भूमि विवादों को सुलझाना और अवैध प्रविष्टियों को समाप्त करना है।
अवैध प्रविष्टि वाले खातेदारों की सूचीजांच में कुल 855 से अधिक एकड़ भूमि की अवैध प्रविष्टियों का पता चला, जिसमें प्रमुख रूप से खाता क्रमांक 16 मे रकबा 94.93 एकड पर इसहाक, खाता क्रमांक 73 में रकबा 94.20 एकड़ पर सागर, खाता क्रमांक 11 में रकबा 98.40 एकड़ पर खेलावन, खाता क्रमांक 14 में रकबा 90.70 एकड़ पर गुलाम नबी, खाता क्रमांक 21 में रकबा 95.32 एकड़ मोईनुद्दीन, खाता क्रमांक 30 में रकबा 95.40 एकड़ जान मोहम्मद, खाता क्रमांक 40 में रकबा 94.10 एकड़, खाता क्रमांक 92 में रकबा 94.20 एकड़ पर मंगरी और खाता क्रमांक 53 में रकबा 98.30 एकड़ पर रसुलन के नाम शामिल थे। इन प्रविष्टियों को न केवल अवैध, बल्कि गांव की सीमाओं से बाहर बटांकित पाया गया।
जिला प्रशासन की सख्तीकलेक्टर की इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन भूमि और अभिलेखों की शुद्धता के प्रति गंभीर है। अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने का यह कदम जिले में भूमि विवादों को कम करने और हकदार व्यक्तियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस आदेश के बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध भूमि हड़पने जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाने की दिशा में यह एक बड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्यवाही पर पूर्ण नजर रखने एवं निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता का सतत् मूल्यांकन किए जाने हेतु कोरिया जिले के अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री अरूण कुमार मरकाम द्वारा नगरपालिका परिषद् बलरामपुर हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थल कार्यालय नगर पालिका परिषद्-बलरामपुर एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-06 प्राथमिक शाला बरियाडीह तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 11 आंगनबाड़ी केन्द्र बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावे तथा आपत्तियों को प्राप्त करने के संबंध में की गई व्यवस्था एवं आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप/फार्मस् की उपलब्धता के संबंध में प्राधिकृत कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त कर दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों से उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री शशि कुमार चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरपालिका परिषद्-बलरामपुर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री रणवीर साय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर श्री प्रणव रॉय, उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में महराजगंज हायर सेकेंडरी स्कूल में समाज कल्याण विभाग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों और आमजनों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। संयुक्त कलेक्टर श्री आर एन पाण्डेय ने छात्रों को नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री सुनील पाल ने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली। जिसमें ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकगण भी शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत (ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत के प्रति सम्मान, प्रेम, जागरूकता एवं उसके संस्कृति/परम्परा की जानकारी उपलब्ध करा कर अगली पीढ़ी को अपने समाज के प्रति आदर-भाव जागृत करना है।कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख श्रीमती नीरा वर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्तरीय संयोजक श्री दिनेश कुमार एवं सह-संयोजक श्री इस्माइल लकड़ा के साथ श्री अमीर हसन अंसारी, श्री कृष्ण कुमार महिलाने, श्री साकेत कुमार यादव, सुश्री आरती देवागन, श्री नवलाल राम आदि ने अहम भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को आगामी दिनों में प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में आगामी दिनों में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन होना है, इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। नगरपालिका परिषद कार्यालय बलरामपुर में परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डों का वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार कर आमलोंगों के अवलोकन के लिए रखा गया है। निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2024 के आधार पर तैयार की गई है।उक्त निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपना दावा निर्धारित प्रारूप में 16 से 23 अक्टूबर 2024 दोपहर 03 बजे तक अपना दावा-आपत्ति कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर, कार्यालय सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय बलरामपुर तथा नगरपालिका परिषद बलरामपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयोजन से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत वर्मन के द्वारा सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि आमजनों को नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर टेम्पलेट लगाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने आमजनों को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 15100 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने को कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामानुजगंज एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के सयुंक्त तत्वाधान में विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत चिनिया में स्टेट बैंक रामानुजगंज के सेवा क्षेत्र में आने वाले ग्रामों चिनियां, शिवपुर, छत्तरपुर, इन्द्रपुर, कमलपुर, चाकी एवं लावा महिलाएं जो बिहान से जुड़ी हुई है। उनके बीच वितिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा द्वारा एनआरएलएम बिहान के प्रकरणों का एक सप्ताह के समय-सीमा के शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत् नये समूहों का तत्काल खाता खोलने, व्यक्तिगत खाता खोलने हेतु जीरो बैलेंस पर खाता खोलने (अनिवार्य है) कहा गया।
साथ ही उन्होंने सदस्यों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् बीमा करते हुये सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विशेष पहल तथा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित बिहान की की महिला सदस्यों से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना खाता व आधार नंबर नहीं दें। साथ ही किसी प्रकार के ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को ना देने की सलाह दी गई।साथ ही उन्होंने बैंक लिंकेज के आलावा जो व्यक्ति अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो इसे मुद्रा लोन के तहत् 01 लाख तक लोन देने की बात कही गयी। आज के वितिय साक्षरता शिविर में स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा, फिल्ड आफिसर श्री रामाकांत दुबे एवं सपोर्टिंग स्टाफ सुनील गुप्ता एवं एनआरएलएम बिहान रामचंद्रपुर से बीपीएम, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी एवं एफएल सीआरपी व अन्य कैडर उपस्थित थे।