-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला सिलाजू के शिक्षक श्री रामलाल चौरे को मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रामलाल चौरे द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में लापरवाही बरती गयी है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3(1)(2)(3) के विपरित है।उक्त कृत्य के लिए श्री रामलाल चौरे को प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री रामलाल चौरे, शिक्षक माध्यमिक शाला सिलाजू का मुख्यालय स्थानीय निर्वाचन, जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर में नियत किया गया है। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निविदा की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर निर्धारितबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आगामी आम निर्वाचन के लिए वार्डवार एवं विकासखण्डवार तैयार की गई निर्वाचक नामावली के मुद्रण के लिए मुहरबन्द निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म का मूल्य (100 रुपये) निर्धारित है।निविदा फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर से किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाएं जिला निर्वाचन कार्यालय में 03 दिसम्बर 2024 को दोपहर 03 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन शाम 04:00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समस्त विकासखण्डों से चयनित 3-3 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं ने जिला स्तरीय निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में अपनी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. माही गुप्ता सेजेस (अंग्रेजी माध्यम) रामानुजगंज, द्वितीय स्थान कु. बिमला कुजूर शा.उ.मा.वि. रेहड़ा विकासखण्ड शंकरगढ़ एवं तृतीय स्थान कु. फुलबसिया सेजेस (हिन्दी माध्यम) बरियों विकासखण्ड राजपुर ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा गहरवार शा.उ.मा.वि. बेलसर विकासखण्ड शंकरगढ, द्वितीय स्थान माही तिवारी सेजेस अंग्रेजी माध्यम रामानजगंज एवं तृतीय स्थान सोरमीला शा.क.उ.मा.वि. रामानुजगंज ने प्राप्त किया। अपनी कला का बेहतर का प्रदर्शन करते हुए रंगों के समायोजन से बेहतर रंगोली बनाई। कार्यक्रम में डॉ. डी.एन. मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती आशा रानी टोप्पो सहायक संचालक, श्री मनोहर लाल जायसवाल समग्र शिक्षा, श्री राजकुमार शर्मा जिला ग्रंथपाल बलरामपुर, श्री हरिशंकर सिंह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री चन्द्रशेखर प्रसाद गुप्ता प्राचार्य सेजेस (हिन्दी माध्यम) बलरामपुर, सहित विभिन्न स्कूलों से आये प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आय के स्त्रोत में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति में हुआ सुधारअच्छी पैदावार होने से सुखराम के चेहरे में आयी मुस्कानबलरामपुर : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा आजीविका से जोड़ने के लिए बागबानी फसलों को वृहद रूप देने का सफल प्रयास जारी है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत ऐसा ही सफल प्रयास विकासखण्ड कुसमी के ग्राम इदरीकला में देखने को मिल रहा है। ग्राम इदरीकला के प्रयोगधर्मी एवं प्रगतिशील कृषक श्री सुखराम द्वारा बाड़ी में उन्नत कृषि पद्धतियों का प्रयोग कर टमाटर का बंफर उत्पादन किया जा रहा है। कृषक सुखराम अपनी टमाटर के खेती की सफलता का श्रेय अपनी कठिन परिश्रम के साथ राष्ट्रीय बागवानी मिशन तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को देते हैं।कृषक सुखराम बताते हैं कि उसके पास लगभग सवा 3 एकड़ जमीन है तथा वह पहले परम्परागत तरीके से खेती करता था तथा कृषि के उन्नत तकनिकी एवं जानकारी के अभाव में उत्पादन इतना कम होता था कि परिवार के खर्च को चलाना मुश्किल हो जाता था। जिससे परिवार के भविष्य की जिम्मेदारियां अंधेरे में दिखाई दे रही थी। ज्यादा पढ़ा-लिखा न होने के कारण कुछ काम भी नहीं मिल पा रहा था। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने तथा परिवार के आय को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग से सम्पर्क किया। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उसे उन्नत खेती करने कि सलाह दी।
उद्यान विभाग की सहायता से राष्ट्रीय बागवानी मिशन में भाग लेकर खीरा एवं टमाटर की फसल लेने का निर्णय लिया। सुखराम ने अपने बाड़ी में उद्यान विभाग की सहायता तथा मार्गदर्शन से 2 एकड़ में खीरा तथा 1 एकड़ में टमाटर की खेती किया। खेत तैयार करने के लिए उसने सबसे पहने विभाग की सहायता से मिट्टी पलटने वाला हल का उपयोग किया साथ ही मिट्टी तोड़ने के लिए रोटावेटर का उपयोग कर दोनों फसलों का बीज बोया, तत्पश्चात वह बताता है कि उसने पौधे में सिंचाई के लिए विभाग से प्राप्त अनुदान प्राप्त कर ड्रिप, स्प्रिंकलर का उपयोग किया जिससे उसे सिंचाई करने के लिए पानी का उपयोग ज्यादा नही करना पड़ा। साथ ही उसने मल्चिंग तकनीकी का उपयोग भी किया। जिससे उसे मजदूरी लागत भी कम लगा। वे बताते है कि दोनों फसलों की खेती करने में उसे लगभग 85 हजार का लागत राशि खर्च हुआ। उन्नत कृषि पद्धिति एवं अच्छी देख-रेख से खीरा एवं टमाटर के फसल का बंफर उत्पादन हुआ। उसे लगभग 180 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुआ।
18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से नजदीकी सब्जी मण्डी तथा अम्बिकापुर, डाल्टेनगंज, गढ़वा के व्यापारी भी बाड़ी से ही नगद देकर खीरा व टमाटर की खरीदी कर रहे हैं। इस प्रकार सुखराम को खर्चा काट कर 2 लाख 48 हजार रूपये का लाभ प्राप्त हुआ है। खीरा और टमाटर की अच्छी पैदावार होने से सुखराम के चेहरों में मुस्कान बिखेर दी है, तथा आय के श्रोत में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। अब आर्थिक स्थिति में सुधार होने से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है।सुखराम के जुनून को देखते हुए वहां आसपास के गांव के कृषक उद्यानिकी फसलों को अपनाने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कृषकों से तकनीकी एवं बाजार व्यवस्था की चर्चा तथा उन्हे उन्नत खेती करने की सलाह दी जाती है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका मकसद बागवानी क्षेत्र का विकास करना और उत्पादन को बढ़ाना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 व्यक्तियों पर एफआईआर करने के निर्देशशिक्षा विभाग का सहायक ग्रेड-03 निलंबितभूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से करें संपर्कबलरामपुर : ग्राम मदनेश्वरपुर, तहसील राजपुर के खसरा नंबर 544/22 एवं 550/1 रकबा क्रमशः 5.93 हेक्टेयर एवं 1.33 हेक्टेयर के अधिकार अभिलेख 1954-55 नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को क्रय-विक्रय किये जाने का प्रयास किया गया है।उक्त राजस्व अभिलेख में कूटरचना के लिए जिला स्तर की जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई है, जिसमें 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजपुर को निर्देशित किया गया है।उक्त कृत्य के लिए तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा श्री विजय बहादुर, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए गए, साथ ही इस कार्य मे संलिप्त नगर सेना के कर्मचारी श्रीमती तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, नगर सेनानी बलरामपुर को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नगर सेनानी बलरामपुर तथा तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्यवाही निर्देशित किया गया है।उक्त कूटरचित दस्तावेज तैयार किये जाने में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें श्री सुनील मिंज मिंज, श्री सौरभ सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री बसील खलखो, श्री रमेश ठाकुर, श्री रामरूप यादव, श्री सुरेशचंद्र मिश्र(गढ़वा, झारखण्ड), श्री जयप्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती तेरेसा लकड़ा श्री विजय बहादुर सिंह, श्री अनुराग वैश्य, तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त भूमि स्वामियों से अपील किया गया है कि वे भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए किसी के बहकावे में न आयें तथा राजस्व अभिलेखों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं भू-माफियाओं अथवा किसी से भी कूटररचित अथवा फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने से बचें। भूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान खरीदी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाएं। निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री देवेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश से आ रहे 02 पिकअप वाहन में अवैध धान जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 05 बजे त्रिशूली निवासी संजय गुप्ता एवं वाहन चालक सिकेन्द्र के द्वारा पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 5584 में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से 60 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था।
इसे प्रकार ग्राम सिलाजु निवासी देवकुमार एवं वाहन चालक जमुना प्रसाद के द्वारा भी पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3354 में 65 बोरी अवैध लाया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा पचावल मोड़ में रोक कर जांच किया गया। दोनो वाहन के चालकों ने धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। और ना ही इस संबंध में संतोषप्रद जवाब दिया। धान सहित वाहन को जब्त कर सनावल थाना में सुपुर्द किया गया है। ज्ञातव्य है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्वबलरामपुर : जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम प्रांगण, बड़ा बाजार में 15 नवम्बर 2024 को 10ः30 बजे से सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमनी मिंज शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर ने संबंधित विभागों को स्टॉल लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि बढ़ीमतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 11 दिसम्बर कोबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षाण कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। जिसमें निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा/आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि के संबंध में संशोधित करते हुए वृद्धि कर 20 नवम्बर 2024 तक किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं सर्व तहसीलदार को अवगत कराया है।दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर 2024 दिन बुधवार समय दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 24 नवम्बर 2024 तक दावे/आपत्ति का निपटारा किया जाएगा। 27 नवम्बर प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी। 30 नवम्बर 2024 को प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा।दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख-निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर, 05 दिसम्बर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 07 दिसम्बर 2024 तक चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 10 दिसम्बर 2024 तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना व अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासन स्तर से एक्सिस बैंक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों का सैलरी खाता के लिये एमओयू किया गया था। जिसके तहत जिले में कार्यरत पंचायत सचिवों का सैलरी खाता एक्सिस बैंक में खोला गया था। इसमें एक्सिस बैंक द्वारा खाता धारक के नॉमिनी को 30 लाख दुर्घटना मृत्यु बीमा एवं 5 लाख का सामान्य मृत्यु बीमा दिए जाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा नॉमिनी श्रीमती संतोषी कुशवाहा को प्रदान किया गया।ज्ञात हो कि विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोटराही सचिव स्व. सुखदेव कुशवाहा जिनका सैलरी खाता एक्सिस बैंक में खोला गया था। जिसके तहत उनकी सामान्य मृत्यु उपरांत 5 लाख की सहायता राशि जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने पत्नी श्रीमती संतोषी को प्रदान की। इस अवसर पर एक्सिस बैंक रामानुजगंज शाखा प्रबंधक सुनील कुमार, शासकीय रिलेशनशिप मैनेजर अंबिकापुर संभाग श्री रविन्द्र पाल मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पारदर्शिता और तकनीकी सुधार के साथ किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूतीबलरामपुर : जिले में धान की खेती का महत्व किसी से छिपा नहीं है। यहां किसानों के मुख्य आय मुख्य स्रोत धान की खेती है, जो राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छत्तीसगढ़ की कृषि भूमि के एक बड़े हिस्से में धान का उत्पादन किया जाता है, जिससे राज्य देश के प्रमुख धान उत्पादक क्षेत्रों में से एक है।राज्य सरकार की ओर से किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने और उनके आर्थिक उत्थान के लिए धान खरीदी का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप, इस वर्ष भी धान खरीदी का कार्य 14 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत राज्य भर के किसान अपना धान सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता का प्रयास
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र पर सतत् निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।इस वर्ष जिले में कुल 49 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। इन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे तौल की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और किसानों को अपने धान की सटीक तौल प्राप्त हो। इस तकनीकी सुधार से किसानों का विश्वास बढ़ेगा और धान खरीदी कार्य में तेजी और निष्पक्षता बनी रहेगी।
अवैध भंडारण और परिवहन पर प्रशासन की पैनी नजर
जिले में धान खरीदी अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार, राजस्व, खाद्य, और सहकारिता विभाग की टीमें सक्रिय रूप से अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई में जुटी हैं। अवैध धान की आवक को रोकने के लिए निगरानी दलों और नोडल अधिकारियों की टीम गठित की गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं, जिनका लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
02 लाख 85 हजार 505 मीट्रिक टन का रखा गया है लक्ष्य
धान खरीदी के इस विपणन वर्ष में कुल 50,660 किसानों से धान खरीदी की जाएगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4,000 अधिक है। गत विपणन वर्ष में रिकॉर्ड 2,58,589 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, जबकि इस वर्ष 2,85,505 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है।धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिससे सभी किसानों को धान बेचने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त, धान खरीदी केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने और प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए धान का उठाव भी साथ-साथ किया जाएगा। इसके लिए परिवहन और गोदामों की तैयारी भी की जा चुकी है, जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।
समर्थन मूल्य से किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूती
शासन द्वारा किसानों के लिए इस वर्ष का समर्थन मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। समर्थन मूल्य का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें अपने कृषि उत्पाद का अधिकतम लाभ दिलाना है। सरकार का यह कदम किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उनके सशक्तिकरण के प्रति उसकी नीतियों को दर्शाता है।
लघु और सीमांत किसानों को मिलेगी प्राथमिकता
जिले के अधिकतर किसान लघु और सीमांत श्रेणी में आते हैं। जिले में कुल 50,644 किसान परिवार हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत लघु और सीमांत किसान हैं। ऐसे किसान सीमित संसाधनों के साथ खेती करते हैं और उनके पास कृषि के लिए सीमित रकबा होता है। धान खरीदी योजना के माध्यम से इन किसानों को आर्थिक सुरक्षा और मजबूती मिलेगी, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पायेंगे। साथ ही, धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव होने से किसानों को किसी प्रकार की वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।मुख्यमंत्री के मंशानुरूप इस वर्ष भी धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, तकनीकी और सुचारू बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के यह प्रयास किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और राज्य की कृषि संपन्नता की ओर एक कदम है। इससे न केवल किसानों का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे आर्थिक रूप से सशक्त भी होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 14 नवंबर 2024 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन,भंडारण पर जब्ती भी की जा रही है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बलंगी के तोरफ़ा चौक में प्रातः 04 बजे जांच के दौरान 03 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
रघुनाथनगर तहसीलदार श्री ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 03 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 1285 में 55 बोरी धान, यूपी 64 सिटी 2619 में 54 बोरी तथा शोल्ड पिकअप से 65 बोरी कुल 174 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया। कलेक्टर श्री एक्का ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पायलट प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 में शीर्ष कंपनियों में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरूआत की गई है। योजना का उद्देश्य 05 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में 01 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक माहौल का अनुभव मिलेगा।आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप के 12 महिनों का अवधि के लिए आवेदक को 05 हजार रुपये की मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योग्य उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओव्ही डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर 78312-99158, 73896-86363 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अम्बिकापुर के ज्ञापन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-343 अम्बिकापुर-रामानुजगंज मार्ग का 02 लेन पेव्हड शोल्डर सहित चौड़ीकरण निर्माण प्रस्तावित किए जाने पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह भू-अर्जन अधिकारी रामानुजगंज द्वारा प्रस्तावित भू-खण्डों का 3डी प्रकाशन कराया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर, अटलनगर के आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के द्वारा ग्राम पस्ता, पाढ़ी, दलधोवा, बडकीमहरी, भनौरा, अधौरा, सेमली, लुरघुटा, तातापानी, दामोदरपुर के मार्ग चौड़ीकरण हेतु अवार्ड 16 जुलाई 2023 व 04 जुलाई 2024 एवं अतिरिक्त प्रस्ताव के 3डी प्रकाशन में सम्मिलित समस्त भू-खण्डों की प्रविष्टि खसरा राजस्व अभिलेखों के कॉलम-12 में अविलंब किए जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही एतद द्वारा ऐसे समस्त भू-खण्डों के किसी भी प्रकार एवं माध्यम से अंतरण पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर ने लिया तत्काल संज्ञानबलरामपुर : सोशल मीडिया में चला खबर ’’ओवर ब्लीडिंग पर नर्स ने प्रसूता के परिजनों से कराई पूरे वार्ड की धुलाई’’ शीर्षक प्रकाशित खबर एवं वीडियो के संबंध में कलेक्टर ने संज्ञान लेकर विकासखंड वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल वाड्रफनगर की स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता बरते जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया ड्यूटी स्टाफ, स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह के द्वारा प्रसूता के परिजनों से साफ-सफाई के लिए कहा जाना/कराया जाना प्रतीत होता है। जो उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता को दर्शाता है। स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के विपरीत है।अतः छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) क के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में स्टॉफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाड्रफनगर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के दिए निर्देशसमर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामले आम नागरिकों के हितों से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में उचित निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का निराकरण विशेष प्राथमिकता के साथ करने को कहा, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, भू-अभिलेख, भू-अर्जन प्रकरण, वन अधिकार पट्टा नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन आदि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु किसी भी स्थिति में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने राज्य में आगामी दिवसों से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत जिले में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में श्री एक्का ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु संबंधित विभागों के द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। इसलिए धान खरीदी कार्य को त्रुटिरहित संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, छांव, बैठने की व्यवस्था, शौचालय एवं बिजली तथा इंटरनेट आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए बनाए गये चेक पोस्टों के निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र के चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण कर पंजी संधारण और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का जायजा ले। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक चार चरणों में 644 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा अयोध्या धाम दर्शन
योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी पांचवें चरण में 160 चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। पांचवें चरण में 11 नवम्बर 2024 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
रामलला के दर्शन करने के लिए ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी।
यात्रा के पूर्व प्रत्येक हितग्राहियों का मेडिकल टेस्ट भी कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चयनित हितग्राहियों के लिए दर्शन योजना अंतर्गत संभावित तिथियों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करती है। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पड़ोसी राज्य झारखण्ड में 13 एवं 20 नवम्बर 2024 को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान होना है। जिले में पड़ोसी राज्य झारखण्ड के बहुत से मतदाता निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों/दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में नियोजित है। छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने ऐसे नियोजित/कार्यरत प्रत्येक श्रमिक/कर्मचारियों को लोक प्रतिनिधित्व, 1951 की धारा 135 ख के तहत मतदान के दिन सवेतन अवकाश मंजूरी में मतदान के दिन को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यक्रम देखने उमड़ी लोगों की भीड़बलरामपुर : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीति रिवाज डांस ग्रुप बिलासपुर एवं म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने मंच साझा किया। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रीति रिवाज डांस ग्रुप ने गणेश वंदना में नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न बॉलीवुड गानों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुती दी। म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुती दी। उपस्थित दर्शकों ने तालियों के गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने घंटों तक लगातार अपनी गीतों का जादू चलाया।महिलाओं में विशेष रूप से संध्या कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। बच्चों और पुरुषों ने भी आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में रीति रिवाज डांस ग्रुप एवं म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकरों को स्मृति चिन्हं एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अंत तक पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर हुआ एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजनमहिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े हुईं शामिलबलरामपुर : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। इस दौरान करमा नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य मंच पर मंत्री ने सरस्वती माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री गोपाल मिश्रा, श्री दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राज्य बने हुए 24 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। और छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र में नई बुलंदियां छू रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है और हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार में निरंतर विकास की पथ पर अग्रसर हो रहा है।डबल इंजन की सरकार वादे के अनुरूप कार्य कर सारे वादों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। प्राथमिकता से किसान, महिलाएं हर जरूरतमंद परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में नक्सल पीड़ित परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही नीतियाँ, अधोसंरचनाओं का निर्माण, हवाई कनेक्टिविटी इत्यादि का भी उल्लेख किया।
श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार ने खरीफ वर्ष 2023-24 में किसानों से रिकॉर्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है, साथ ही उन्हें दो वर्षों का बकाया बोनस 03 हजार 716 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया। महतारी वन्दन योजना के द्वारा 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 179 महतारी सदन के लिए 52 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही हमारी डबल इंजन की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 08 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति भी दे दी है।युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य में 07 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वनवास काल के दौरान भगवान श्री राम ने जिन स्थानों पर प्रवास किया, उन्हें हमारी सरकार पर्यटन तीर्थ के रूप में संवार रही है। आने वाले समय में हमारी सरकार प्रदेश में पर्यटन का और विकास करेगी। पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसरों का सृजन किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को भी आर्थिक लाभ होगा और उनका जीवन स्तर ऊँचा उठेगा।
सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर बधाई देते हुए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य बनने के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी दी। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 59 हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण
राज्योत्सव में महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को वन्यप्राणी क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, पशुधन विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजना के तहत 03 हितग्राहियों को चेक, उद्यान विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत अनुदान प्रमाण पत्र, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को जाल एवं आइसबॉक्स, कृषि विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सरसों व मसूर बीज का वितरण, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को आवास, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 02 हितग्राहियों को चेक तथा खाद्य विभाग द्वारो द्वारा 10 हितग्राहियों को राशनकार्ड का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसमें उनकी प्रतिभा और उत्साह देखने को मिला। इस समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नमामि नमामि, आदिवासी संस्कृति, दक्षिण भारत रीमिक्स, असमिया लोक नृत्य, सरगुजिया जैसे सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच मिला, बल्कि यह राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करने का एक अवसर रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्योत्सव कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं जानकारी दी गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया । जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को लोगों का बेहतर प्रतिसाद मिला। शासन के योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आमजनों में गजब का उत्साह है।प्रदर्शनी के माध्यम से श्रमिक परिवारों के लिए के लिए दी जा रही सहायता योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान, तेंदूपत्ता संग्रहण, सुरक्षा व्यवस्था, युवाओं, तथा महिलाओं के लिए संचालित योजना की उपलब्धियां प्रदर्शनी में साझा की गई है। प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराना व लाभान्वित करना है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के हर वर्ग को दिया है सहारा
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंची ग्राम पंचायत पस्ता निवासी श्रीमती कुंती पहाड़ी कोरवा ने बताया कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग को सहारा दिया है। किसान, महिला, वृद्ध, श्रमिक को अपनी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभाग द्वारा प्रकाशित पत्र- पत्रिकाओं को महत्वपूर्ण सूचना स्त्रोत मानते हुए कहा कि इससे शासन के योजनाओं की सटीक जानकारी मिलती है। इसी प्रकार विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे श्री चौतराज ने बताया कि योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाने की यह पहल सराहनीय है, जहां एक ही स्टाल में सभी योजनाओं की सही जानकारी मिल रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवास की चाबी मिलने पर केन्दू हुए प्रफुल्लितप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवादबलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनमन आवास व पीएमएवाई-जी आवास योजना अंतर्गत 04 पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपी गई। गौरतलब है कि 01 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज 05 नवम्बर को जिला मुख्यालय के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े पहुँची।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। इसमें प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत 04 पहाड़ी कोरवाओं को उनके पक्के आवास की चाबी दी। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के माध्यम से पहाड़ी कोरवाओं को बेहतर और सुरक्षित जीवन देने का प्रयास जारी है, योजना से न केवल उन्हें पक्के आवास मिल रही है बल्कि बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मंत्री के हाथों आवास की चाबी पाकर प्रफुल्लित हो रहे विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम गोविंदपुर निवासी श्री केन्दू आत्मज श्री तेज ने बताया कि मंत्री श्री राजवाड़े के द्वारा पक्के आवास की चाबी मिली है और पक्का आवास मिलने से हमारी मुश्किलें कम हो गई है। मैंने सोचा नहीं था कि मैं अपने जीवन में परिवार के साथ पक्के आवास में रह पाऊंगा। मैं खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता हूं मेरे पास इतनी बचत नहीं होती है कि मैं खुद से पक्का घर बना सकूं। लेकिन इस योजना से मुझे पक्के का घर मिला।अब मेरे बच्चे भी पक्के घर में रहेंगे और अब हमें किसी भी मौसम में पेरशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री द्वारा गरीब और वंचित परिवारों को आवास प्रदान करने की चलाई जा रही इस योजना से पहाड़ी कोरवाओं को जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। वे कहते है कि पीएम जनमन आवास से हम जैसे परिवारों को सुरक्षित जीवन जीने का अवसर मिला है। साथ ही उन्हेें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है और हर पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए सर पर छत देने के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। लाभान्वित हितग्राहियों ने आवास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य स्थापना दिवस पर लगाई गई एकदिवसीय प्रदर्शनीआदिवासी सांस्कृतिक, आर्थिक सशक्तिकरण की झलकियों के साथ कबाड़ से जुगाड़ का कलात्मक प्रदर्शनपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति किया गया जागरूकबलरामपुर : राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल कन्या हाई स्कूल मैदान बलरामपुर में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया तथा हितग्राही मूलक योजना सबंधित सामग्रियों का वितरण भी किया। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, कलेक्टर श्री रिमिजियुसएक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रामनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री गोपाल मिश्रा, श्री दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। गौरतलब है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं की एकदिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे 13 विभागों ने अपनी विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में एकलव्य मॉडल, वन उपज संग्रहण, और पारंपरिक स्थानीय वाद्य यंत्रों, आभूषण का प्रदर्शन किया गया। एकलव्य मॉडल आदिवासी बच्चों के शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। आदिवासी समुदायों के पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन किया गया है, जो उनकी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आदिवासी विकास विभाग की यह प्रदर्शनी आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत और उनके विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा, प्रदर्शनी में पोषण और सब्जी के बारे में भी जानकारी दी गई, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉडल प्रदर्शित किया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को आवास प्रदान करना है। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर हो रही समूह के बारे में बताया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में लोगों को वन संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के महत्व के बारे में जानकारी दिया गया है। वन अधिकार पट्टे के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वनवासियों को उनके अधिकारों के बारे में पता चल सके साथ ही जड़ी-बूटियों के औषधीय गुणों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
उद्यान विभाग द्वारा फल और सब्जी प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को फल और सब्जी के महत्व के बारे में जानकारी के साथ स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।फल और सब्जियों में विभिन्न प्रकार के विटामिन, खनिज और फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो शरीर को रोगों से बचाव के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करते हैं। इनके सेवन से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप जैसे रोगों की रोकथाम होती है। इसके साथ ही पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए उत्पादन और खपत को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है। पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका मुख्य उद्देश्य पशु रोगों के नियंत्रण और निवारण के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। ताकि वे अपने पशुओं का उचित तरीके से उपचार करवा सकें।
पशुधन विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करना है ताकि पशुओं को उचित तरीके से उपचार मिल सके। जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड के तहत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दी गई जिसमें हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के युवाओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए लाइव रेट कॉलेज बलरामपुर में विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स में प्रशिक्षण देकर रोजगार स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, एनीमिया और टीबी जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषयों पर जानकारी दी गई। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें ।इसके अलावा, सिकल सेल, एनीमिया, और टीबी जैसे रोगों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिनके लिए समय पर उपचार करना आवश्यक है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शनी में कबाड़ से जुगाड़ का प्रदर्शन किया गया, जो विद्यार्थियों की कलात्मकता और संसाधनों का सही उपयोग करने की क्षमता को दर्शाता है । इस प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।
लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन का मॉडल प्रदर्शित किया गया इस माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के बारे में जागरूक किया गया। जल जीवन मिशन के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना हैमछली विभाग और कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। मछली बीज की उपलब्धता, कृषि में नवाचार और फसल बीमा योजना योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिससे अपने क्षेत्र में इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, सहित अन्य मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2024 के अवसर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 05 नवम्बर दोपहर 01 बजे से महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मुख्य आतिथ्य में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमनी मिंज शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्तबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर के फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली 1 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार किया जाना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 02 चरणों में कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत प्रथम चरण में 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति तथा उनका प्रशिक्षण, निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा।इसी प्रकार 01 नवम्बर 2024 को प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को पंचायत एवं भागवार मार्किंग किया जाएगा। 05 नवम्बर तक वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित पंचायत के संबंधित भाग के अनुभाग को शिफ्ट करना, निर्वाचक नामावली के चेकलिस्ट तैयार व जांच तथा त्रुटी सुधार, निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय तथा मुद्रण कराने के पश्चात रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 06 नवम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।
11 नवम्बर तक इस संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जाएगी। 14 नवम्बर को दावा-आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। 16 नवम्बर को प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 18 नवम्बर तक प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण ओदश पारित होने के 05 दिवस के भीतर करना होगा। 20 नवम्बर को परिवर्धन/संशोधन/विलोपन के प्रकरणों के प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में किया जाएगा।25 नवम्बर को चेक लिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराया जाएगा तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। 27 नवम्बर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। 29 नवम्बर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर, तहसीलदार रघुनाथनगर, तहसीलदार चलगली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।