-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना से सपनों को पूरा करने में मिल रही मददमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जन-जन तक पहुंच रही योजनाएंबलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस योजना से न केवल ग्रामीण अपितु शहरी क्षेत्रों के कमजोर वर्गों को अपना खुद का पक्का मकान मिल रहा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत महावीरगंज के निवासी श्री नान्हू रवि का परिवार वर्षों से पक्के घर का सपना देखता रहा है। लेकिन नान्हू की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो बचत कर सके।नान्हू रवि गरीब आदिवासी परिवार से हैं ।श्री नान्हू ने बताया कि वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते थे, इस मकान में हर मौसम की मार ने उनके जीवन को बेहद कठिन बना दिया था। नान्हू मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे कभी पक्का मकान बनवाने का सपना पूरा नहीं कर पाये, जहां वह अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। तब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके तहत शासन द्वारा गरीब परिवारों को पक्के उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए तुरंत आवेदन किया। सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने उनके परिवार को इस योजना के लिए पात्र पाया और जल्द ही उनके खाते में आवास निर्माण के लिए राशि स्थानांतरित कर दी गई। नान्हू ने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए खुद निर्माण कार्य में योगदान दिया और मजदूरी भी की। उन्होंने बताया कि पहले तो ये सब मुझे एक सपने जैसा लगता था, लेकिन अब हमारा पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित और खुशी से रह रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए।बैंक खाता खोलने से परिवार को आर्थिक प्रबंधन में सुविधा मिली और अब वे छोटी-छोटी बचत कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बना रहे हैं। नान्हू की पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भी मिल रहा है। नान्हू ने बताया कि योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है। श्री नान्हू और उसकी पत्नी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। ऐसी ही न जाने कितने घरों की खुशियों की चाबी सरकार ने निम्न वर्गीय परिवारों को सौंप उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी पर की कार्यवाहीबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप से चालू है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसी कड़ी में कलेक्टर के संज्ञान में आया कि धान खरीदी केन्द्र भंवरमाल में धान खरीदी के दौरान समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी के द्वारा किसानों से अवैध राशि की वसूली की जा रही है।कलेक्टर ने इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। खाद्य अधिकारी ने भंवरमाल समिति में पहंुच कर शिकायत की जांच की। जांच किये जाने पर उक्त संबंध में शिकायत सही पाया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए समिति प्रबंधक श्री लालजी राम एवं धान खरीदी प्रभारी श्री राजू गुप्ता, भंवरमाल को हटा दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान पर राजस्व और खाद्य विभाग द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार श्री निशांत सिंह और पटवारी श्री चंचल मिरी को 01 दिसम्बर 2024 की रात में रामचंद्रपुर तहसील के अनिरुद्धपुर चेकपोस्ट पर अवैध धान परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार एवं पटवारी ने दो पिकअप वाहनों को रोकने का प्रयास किया।इस दौरान एक वाहन झारखंड सीमा की ओर तथा दूसरा वाहन रोकने पर चालक और उसका साथी फरार हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे अवैध परिवहन करने वाले सतीश गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता ने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर पटवारी से बलपूर्वक पिकअप वाहन को जबरन ले जाया गया। परिस्थितियों को देखते हुए नायब तहसीलदार और पटवारी ने मामले को उच्च स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया। जिस पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के प्रयासों से उक्त मामले शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तातापानी स्थित धान उपार्जन केन्द्र के साथ में लगी शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा समिति को कब्जा दिया गया। इसी प्रकार दामोदरपुर में भी किये अवैध अतिक्रमण को संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत को कब्जा दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के अधिसूचना तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 (1) (क) में पदस्थ शक्तियों को प्रयोेग में लाते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अनुसूची में वर्णित क्षेत्र को नगरपालिका रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज गठित करने का अभिप्राय प्रगट किया गया है।अनुसूची-1 में प्रस्तावित नगरपालिका रामानुजगंज की सीमा में सम्मलित किये जाने वाले क्षेत्र का विवरण नगर पंचायत रामानुजगंज, जनसंख्या 25000 तथा अनुसूची-2 में नगर पंचायत रामानुजगंज की सीमाएं ही नगरपालिका रामानुजगंज की सीमा होगी। उक्त संबंध में कोई आपत्ति/सुझाव हो, तो स्थानीय प्राधिकारी अथवा व्यक्ति अपना आपत्ति/सुझाव कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 19 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आगामी नगर पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संचालन कि लिए जिला स्तर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी को नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को नोडल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाईन के संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को नोडल तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव को सहायक नोडल, कम्प्यूटरीकरण एवं आईटी सेल के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को नोडल तथा ई जिला प्रबंधक श्री देवेश्वर कश्यप को सहायक नोडल, निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह तथा सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार मतपत्र मुद्रण एवं पु्रफ रीडिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं माध्यमिक शाल बरदर के प्रधान पाठक श्री विनोद गुप्ता को सहायक नोडल, निर्वाचन हेतु मीडिया निगरानी समिति के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल एवं सहायक सूचना अधिकारी सुश्री देविका मरावी को सहायक नोडल अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवंआवश्यकतानुसार प्रतिवेदन का प्रेषण करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा को नोडल एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र श्री लक्ष्मी गुप्ता, स्वीप एवं जाबो कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार कराने के लिए महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. नन्द कुमार देवांगन तथा सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी सुश्री समीक्षा जायसवाल व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराने के लिए महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. नन्द कुमार देवांगन तथा सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल एवं व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन हेतु कर्मिकों की उपलब्धता कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा को नोडल एवं सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो, जिला परियोजना अधिकारी रामप्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर जायसवाल व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडलअधिकारी, निर्वाचन हेतु परिवहन प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत कुमार यादव को नोडल एवं खाद्य अधिकारी श्री एस.बी. कामठे व उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री अंशुल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बसंत मिंज को नोडल व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी,मतपेटी प्रबंधन हेतु तहसीलदार श्री अश्विनी चन्द्रा को नोडल व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राहुल केशरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला दण्डाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक वर्ष पूर्णता की ओर साय सरकार की सुशासनजनकल्याणकारी योजनाओं के साथ मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभगरीबों की जिंदगी संवारने का बेहतर प्रयासबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शासन काल में योजनाओं ने रफ्तार पकड़ी है। शासन-प्रशासन के प्रयासों से जमीनी स्तर पर भी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। ज्ञात होगा कि विगत वर्ष 13 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार बनाई और प्रतिबद्धता के साथ जनता के कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में साय सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इन एक वर्षों में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले में विकास कार्य हुए हैं, जिसके प्रति आम नागरिकों की प्रतिक्रिया और जिले में सरकार के प्रति आम जनता का क्या नजरिया साझा करते हैं।
प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राही श्री एतवा बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची के निवासी हैं। वे बताते हैं कि 2023-24 में उनको आवास की स्वीकृति हुई और किस्त की राशि प्राप्त होते ही उन्होंने आवास निर्माण कार्य शुरू किया। वे बताते है कि हाल ही में उनका आवास पूर्ण हुआ है। उन्होंने स्वच्छता की ओर बढ़ते हुए अपने घर पर शौचालय भी बनवाया है। साथ ही शासन की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड का लाभ, प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री का भी लाभ ले रहे हैं।श्री एतवा अपनी आपबीती बताते हैं कि मैं, पत्नि और बच्चों के साथ मिट्टी की बनी छोटे से घर में रहते थे। बरसात के दिनों में छप्पर से टपकते पानी से पूरा घर गिला हो जाता था, जिससे बड़ी परेशानी होती थी। वे बताते हैं कि मजदूरी ही मेरा आय का जरिया रहा जिससे बचत नहीं हो पाती थी। विपरीत परिस्थितियों में हालात और भी खराब हो जाते थे।
लेकिन अब शासन के द्वारा सपनों का पक्का मकान मिल चुका है। वे आगे बताते हैं कि उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से ही अब उनकी कल्पनात्मक सोच साकार हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।इस प्रकार से शासन की विभिन्न योजनाओं से कई गरीब परिवारों की जिंदगी संवरने लगी है। निःशुल्क राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास के साथ अन्य योजनाओं की अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत कार्यों और जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के संबंध पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीवीटीजी एवं शुद्ध पेयजल विहीन बसाहटों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने जिन ठेकेदारों की प्रगति अत्यंत धीमी तथा संतोषप्रद नहीं है, उनकी जानकारी लेते हुए नोटिस जारी करने तथा ऐसे ठेकेदार जिन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं उनके समस्त भुगतान रोकने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नवीन समूह जल प्रदाय योजना के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है।इस दौरान उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता की दृष्टिकोण से इन जगहों पर अवश्य रूप से रनिंग वॉटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता श्री पंकज जैन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत नल कनेक्शन एवं नलकूप खनन की जानकारी दी। बैठक में संबंधित सदस्यगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामले आमजनों के हितों से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में उचित निराकरण करें। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ताकि निर्धारित समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने तहसीलवार वर्षों से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जनहानि आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का निराकरण विशेष प्राथमिकता के साथ करने को कहा, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने भू-अर्जन प्रकरण, सीमांकन, बंदोबस्त, नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण, न्यायालयीन आदि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु किसी भी स्थिति में परेशानियों का सामना न करना पड़े। सभी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महतारी वंदन योजना से मानमती को प्रतिमाह मिल रही आर्थिक सहायतासुकन्या समृद्धि योजना में खाता शुरू कर बेटी के भविष्य के लिए कर रही सुरक्षितबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें से एक महत्वपूर्ण योजना है महतारी वंदन योजना। इस योजना से जिले के 02 लाख 14 हजार 601 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। गत दिवस मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी की है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल बना रही है तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रही है।पहाड़ी कोरवा महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले पा रही है । अनेक जरूरतमंद महिलाओं ने भी मुक्त कंठ से योजना की प्रशंसा की है। जिले की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम भिलाईखुर्द की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा श्रीमती मानमती अपने पति के साथ निवासरत है। श्रीमती मानमती ने योजना से मिलने वाली राशि को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया। उन्होने कहा कि समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग की अनेक महिलाएं जिन्हे अपने जरूरी तथा अनेक छोटे-बड़े आवश्यकताओं के लिए परेशान होना पड़ता था।
उन्हें प्रदेश सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लागू हो जाने से प्रतिमाह 1000 रुपए खाते में जमा हो जाने से बहुत सुविधा हो रही है और अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे महतारी वंदन योजना की 10 किस्त मिल चुकी है। योजना से मिलने वाली राशि से पुत्री का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोला है। श्रीमती मानमती ने बताया की उनके पति का नाम श्री सुन्दर साय है और वे खेती किसानी का कार्य करते है।ऐसे में बचत कर पाना काफी मुश्किल है। आगे वे बताती है कि उन्होंने योजना की जानकारी मिलते ही महतारी वंदन योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र में भरा था। जिसके तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए की किस्त प्राप्त हो रही है। जिसका उपयोग उनके द्वारा अपने घर के सामान्य खर्च तथा अपने बच्चो की पढाई लिखाई के लिए कर रही है जो उन्हें सशक्त और मजबूत बनाने में सहयोगी सिद्ध हो रही है उन्होंने प्रसन्नचित होकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में उचित संकेतक, गति अवरोधक सीमा बोर्ड लगाने के दिये निर्देशबलरामपुर : जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में जिले के अन्तर्गत सर्वाधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे-वाहनों की गति सीमा का बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़, दुर्घटनाजनक क्षेत्र में संकेत चिन्ह पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई तरह के उपाय आवश्यक हैं। सड़कों के निर्माण से जुड़े विभाग सड़कों में सुधार तथा संकेतक लगाने एवं तीव्र मोड़ों को ठीक करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाए।उन्होंने दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में उचित संकेतक, गति अवरोधक सीमा बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी बसों के फिटनेस और प्रदूषण की नियमित जांच करें। जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री कटारा ने दुर्घटना को रोकने हेतु लोगों को हेलमेट पहनकर सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की जानकारी देने हेतु लोगों में जन जागरूकता लाने की बात कही।साथ ही समय-सयम पर स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने यातायात प्रभारी अधिकारी से नशा का सेवन कर वाहन चलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला परिवहन अधिकारी, जिला यातायात प्रभारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संचालन एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने की बात कही।उन्होंने लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि किसी भी घटना की सूचना आप तक पूर्व में पहुंच जाएं। जिससे समय पर कार्यवाही हो। साथ ही उन्होंने जिले के सीमाओं में स्थित चेकपोस्टों में कड़ी नजर रखने तथा संयुक्त टीम बनाकर वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये।
साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्थानीय निर्वाचन होने वाले हैं, इसके लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में अन्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से लोगों को मिल रही आर्थिक सहायता राशिमुख्यमंत्री के संवेदनशील योजना से किरनलाल को मिल नया जीवनकैंसर की बीमारी से मिला निजातमुख्यमंत्री का जताया आभारबलरामपुर : जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 08 निवासी 50 वर्षीय श्री किरनलाल गोयल साधारण किसान परिवार से है। वे अपनी पत्नि व बच्चों के साथ रहते है। और खेती बाड़ी कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। श्री किरनलाल को सीने में दर्द और सूजन के बीमारी के कारण गंभीर असुविधा का अनुभव होने लगा तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी। साधारण परिवार होने से उनके जीवन में यह बीमारी आर्थिक संकट का कारण बन रही थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह ईलाज कराने में असमर्थ थे। यह समस्या उनके लिए जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष जैसी थी। यह बीमारी ना की उनके शरीर को न सिर्फ कमजोर कर रही थी।
किरनलाल को असुविधा महसूस होते ही नजदीकी अस्पताल में उपचार हुआ वहां कोई आराम नहीं मिला, तब वे संजीवनी अस्पताल रायपुर ईलाज कराने गये वहां उन्हें कैंसर होना पाया गया। इस दौरान उनको कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी कि कभी वो ठीक हो जाएंगे तब उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली। यह जानकारी उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर-रामानुजगंज से प्राप्त हुई। उन्होंने तुरंत इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया। योजना के तहत उन्हें 06 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई। सहायता राशि स्वीकृत होने के पश्चात बालको हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती हुए जहां चिकित्सक से परामर्श के पश्चात चिकित्सकों की टीम ने गंभीरता से जांच कर उपचार प्रारम्भ किया और सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया इस ऑपरेशन की कुल लागत 06 लाख रुपये था।
यह राशि किरनलाल के लिए अपने दम पर एकत्र कर पाना काफी मुश्किल था, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत किरनलाल का सम्पूर्ण उपचार योजना अंतर्गत किया गया। किरनलाल का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया और वह स्वास्थ्य एवं कल्याण की एक नई भावना के साथ अपने घर वाड्रफनगर परिवार के साथ लौट आया। योजना से उपचार उपरांत किरनलाल को न केवल असहनीय पीड़ा से राहत मिली उन्हे अपनी जीवन को पूर्व की भॉति सामान्य होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के योजना का आभार व्यक्त किया। किरनलाल गोयल के जीवन में हुए बदलाव में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की भूमिका महत्वपूर्ण है।
किरनलाल और उनके परिवार के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान किया। जिससे अनावश्यक खर्चों के बोझ के बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल संभव हो सका। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने न केवल उनके जीवन को बचाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि सरकार की योजना जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बना सकती हैं। श्री किरनलाल कहते हैं कि मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील योजना से उनको नई जिंदगी मिली है, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि इस सहायता राशि से उन जैसे कई परिवारों को बड़ी मदद मिली है।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ करने का निर्णय लिया गया और इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है, जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कृषक पंजीयन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में किया गया। मास्टर ट्रेनर डिप्टी कलेक्टर, श्री आनंद राम नेताम एवं सीएससी जिला प्रबंधक बलरामपुर, श्री निशांत सिन्हा के द्वारा उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी एवं सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। एग्रीटेक परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी कृषि भूमि धारकों के पहचान पत्र (किसान आईडी) का निर्माण किया जाना है।जिसका उद्देश्य देश भर के कृषि भू-स्वामियों का व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है, यह पंजीयन यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि सरकारी योजनाएं और लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलतापूर्वक पहुंचे। कृषक पंजीयन न केवल पारदर्शिता को बढ़ायेगा बल्कि कृषि अनुदान, बीमा और इसी तरह की अन्य सहायता प्रणालियों की वितरण को भी सुव्यवस्थित करेगी। जिले के प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्रों में कृषक अपना पंजीयन करवा सकते है, पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज खसरा, बी-1, ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपार्जन केन्द्रों में किसानों को न हो किसी प्रकार की असुविधाहितग्राही मूलक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के दिये निर्देशसमय-सीमा की बैठक सम्पन्नबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों, विभागीय योजनाओं, धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में हो रही धान खरीदी की समीक्षा की।कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी करें। उन्होंने कहा कि उर्पाजन केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें ताकि खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में हमाल की पर्याप्त व्यवस्था भी करें। कलेक्टर ने समितियों में बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी के लक्ष्यात्मक जानकारी, पंजीकृत किसानों की संख्या, रकबा की भी जानकारी ली।उन्होंने खरीदी केन्द्रों में धान रखने कीे उचित व्यवस्था करने एवं मौसम को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नोडल अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा धान के अवैध परिवहन पर सघन जांच करते हुए 24 घण्टे कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री कटारा ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सुविधाओं का लाभ पहंुचाते हुए शासन के मंशानुरूप पीवीटीजी समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ंे। साथ ही पीवीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के साथ आकांक्षी ब्लॉक शंकरगढ़ अंतर्गत 06 चिन्हित इन्डीकेटर जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूध मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों, उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों, आईसीडीएस कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्याें को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा नवीन स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर प्रगति लाने को कहा। उन्होंने नगरपालिका द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर पर विशेष ध्यान दें।उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उचित उपचार की जानकारी ली। कलेक्टर ने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावाड़ा वाले चिन्हांकित स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सड़कों पर आने वाले पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में समुचित व्यवस्था के साथ रखा जाए। उन्होंने पशु चिकित्सालय के संचालन एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन चौपाल, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों, राजस्व प्रकरणों में आवेदनों के निराकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने फाइलों के संधारण के साथ ही समानांतर रूप से पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन पत्र जमाबलरामपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं से 8वीं एवं हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक कुल 30 दिवस का आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से जुडों, मार्शल आर्ट, कराटे, ताइक्वांडो विधाओं में दक्ष खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर पर किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण देने के लिए एक योग्य प्रशिक्षक का चयन किया जाना है।इच्छुक उम्मीदवार जो उक्त विद्याओं में दक्ष हो वे निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन भरकर कार्यालय समग्र शिक्षा, संयुक्त जिला कार्यालय सेमली मोड़ बलरामपुर-रामानुजगंज में 10 दिसम्बर 2024 सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण में महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 9713749988/9406159802 में संपर्क या जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामरी विधायक हुई शामिलविभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारीबलरामपुर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत राजपुर के सभाकक्ष में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न गांव से आये 232 दिव्यांगजनों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगों को श्रवणयंत्र, छड़ी, ट्राईसायकल भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती सरिता जायसवाल, जनपद सदस्य श्री मुकेश गुप्ता सहित वरिष्ट एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशगरिमामयी ढंग से आयोजित होगा मकर संक्रांति परब तातापानी महोत्सवबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा व पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव के तैयारी हेतु कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने सर्वप्रथम अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, पार्किंग, उचित सुरक्षा व्यवस्था, मूर्ति का रंग-रोगन, गर्म पानी के कुंडों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री कटारा ने तातापानी में समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण कर परिसर में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन के कार्य को प्रारंभ करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मेला स्थल निर्मित मुख्य स्टेज का निरीक्षण कर समुचित बैठक व्यवस्था, मैदान के समतलीकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य क्षेत्रों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।
ज्ञात है कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति के विशेष पर्व को तातापानी में बड़े उल्लास के साथ के मनाया जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है एवं वर्षों से यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर ने इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए तातापानी महोत्सव के आयोजन की कार्ययोजना अधिकारियों के साथ साझा की और कहा कि तातापानी महोत्सव में परिसर संपूर्ण सुव्यवस्थित हो। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा आईटीआई कॉलेज बलरामपुर का निरीक्षण किया उन्होंने कॉलेज में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं से अध्ययन के संबंध में चर्चा की। साथ ही कोसा केन्द्र तातापानी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संविधान दिवस के अवसर पर जिले में वर्ष भर स्मरणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जाएगा।यात्रा के दौरान जहां बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित होंगी वहां में उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा एवं संविधान के अनुच्छेद के तहत नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को पढ़ा जाएगा तथा जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही संविधानसभा के महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष जोर देते हुए समारोह का आायोजन किया जाएगा। स्थानीय स्कूलों एवं कॉलेजों में नीति निर्देशक सिद्धांत तथा नवीनतम संशोधन पर प्रश्नोत्तरी आयोजित किए जायेंगे। कॉलेजों में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा अन्य संवैधानिक विषयों पर वाद-विवाद और सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत व स्कूलों में स्थानीय भाषा में प्रस्तावना का पेंटिंग कराया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजनबलरामपुर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एड्स रोग के लक्षण एवं उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उक्त कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छा त्राओं को एड्स के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता के संबंध में पेंटिंग एवं रंगोली का आयोजन भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार सहित अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में भी किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनशासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस सोसाइटी, रेड रिबन क्लब एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने छात्र-छात्राओं को देश प्रेम व समाज सेवा के महत्व को बताते हुए अनुशासन में रहने एवं नशा मुक्त समाज निर्माण की प्रेरणा दी तथा छात्र-छात्राओं को एड्स व एचआईवी के प्रति जागरूक किया।महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. सिंह ने छात्र-छात्राओं को एड्स व एचआईवी के लक्षण, कारण, बचाव के उपाय, आवश्यक सावधानियां एवं अपेक्षित व्यवहार आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्राओं के द्वारा अनेक नुक्कड़ नाटक, प्रेरणादायक गीत, नृत्य व कविता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुकरत ने कराया मोतियाबिंद का मुफ्त ईलाजबलरामपुर : शासन द्वारा राज्य के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य खराब होने पर ईलाज की चिंता नहीं हो रही है। योजना का लाभ प्रदेश के लोग ले रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस योजना का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। गरीब लोगों को गंभीर एवं दुर्लभ बीमारियों के ईलाज में होने वाले खर्च से बचाने के लिए इस योजना का संचालन जिले में हो रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश के लोग अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम कोठी निवासी श्री सुकरत के लिए वरदान से कम नहीं है। इस योजना से न केवल सुकरत के आंख के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ बल्कि उसे आर्थिक संकट से भी बचाया। गरीब परिवार से तालुक लखने वाले सुकरत बताते हैं कि उन्हें कुछ माह से देखने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पैसे की कमी की वजह से वह ईलाज कराने जाने के लिए कतरा भी रहे थे। पर ज्यादा दिक्कत होने के कारण वे जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की आयुष्मान भारत योजना से उनका मुफ्त ईलाज हो सकता है।
डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर सुकरत के मन में आस जगी की शासन की योजना के द्वारा उसका आंख ठीक हो सकता है और शासन ही उसके ईलाज का खर्च वहन करेगी। वे ईलाज के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित दिन पहुंचे और उनका आयुष्मान भारत योजना के तहत सफल आंख का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पश्चात डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे दवाई का सेवन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बीमारियों के ईलाज के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 05 लाख रुपए तक के निशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामुपर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि पहाड़ी कोरवा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना शासन की प्राथमिकता है तथा अच्छे भविष्य के अवसर देने की मंशानुरूप शासन द्वारा ऐसे स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और इसका लाभ बच्चों को मिले।कलेक्टर ने प्रत्येक कक्षा में पहुंच बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई की गुणवत्ता और उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया। बच्चों से उनकी दिनचर्या और विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर में दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रसोईघर पहुंच भोजन व्यवस्था भी देखी।साथ ही भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पौष्टिक भोजन और सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करें।
धान खरीदी केंद्र राजपुर का किया औचक निरीक्षणकलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने धान खरीदी केंद्र राजपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी प्रभारी से जारी टोकन, धान खरीदी प्रक्रिया, नमी परीक्षण, तौल, बारदाना और भंडारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल इत्यादि के संबंध में भी पूछा साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था को लेकर कृषकों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संबंधितों को किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। नमी परीक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने और समय पर तौल प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सतर्कता बरतने की बात कही। भंडारण की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान को उचित ढंग से सुरक्षित रखा जाए और किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर, जनपद सीईओ श्री अनिल तिवारी सहित अन्य जन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में विश्व दिव्यांग दिवस पर जनपद पंचायत बलरामपुर के प्रांगण में दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 120 दिव्यांगजनों उपस्थित हुए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री अजीत सिंह, श्री अजय गुप्ता ने उपस्थित दिव्यांगजनों को शॉल, श्रीफल एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया।उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव ने उपस्थित लोगों को दिव्यांगजनों के अधिकार एवं शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में बताया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं विजेता दिव्यांगजनों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में 03 दिसंबर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उनके बाड़ियों में वृक्षारोपण कर उन्हें मतदाता सूची में उनके नाम अंकित होने के साथ सक्षम एप्लीकेशन की जानकारी दी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 571962 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 8618 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। उन्होंने बताया की भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है जिसमें दिव्यांगजन मतदाता संबंधित सेवाएं जैसे नाम जोड़ना, सुधार आदि का फॉर्म भर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र में प्राप्त होने वाली सेवाओं, किसी प्रकार की शिकायत के लिए उक्त एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे दिव्यांग मतदाता जो सामान्य मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं वो अपनी दिव्यांगता पंजीयन भी उक्त एप्लीकेशन के प्रयोग से कर सकते हैं। इसके अलावा भी मतदाता वोटर पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से मतदाता सेवा प्राप्त कर सकते हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की समय-समय पर समाज कल्याण विभाग के समन्वय से दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाता है। मतदान के समय भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों को दिव्यांग मतदाताओं के अनुरूप तथा रैंप की उपलब्धता, व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि अग्निवीर थल सेना भर्ती के अंतर्गत कार्यालय अग्निवीर सेना भर्ती रायपुर द्वारा 04 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ के स्टेडियम में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम सीईई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 07 दिसम्बर और अग्निवीर टेक्निकल, कलर्क एवं ट्रेडमेन के पदों के लिए11 दिसम्बर 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। सेना भर्ती में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए ठहरने, भोजन एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले जिले के समस्त अभ्यर्थियों से कहा है कि वे तिथि एवं समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।