-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि सरगुजा वन वृत्त अंतर्गत बलरामपुर वनमण्डल में भारी/हल्का वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 08 बजे से पुलिस लाइन बलरामपुर में 15 से 20 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है। जिसमें 15 दिसम्बर को कुल 139 पात्र अभ्यर्थियों में से पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक तथा 16 दिसम्बर 2024 को पात्रता सूची क्रमांक 101 से 139 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा।इसी प्रकार 16 दिसम्बर को हल्का वाहन चालक हेतु कुल 325 पात्र अभ्यर्थियों में पात्रता सूची क्रमांक 01 से 60 तक, 17 दिसम्बर को 61 से 160 तक, 19 दिसम्बर को 161 से 260 तक तथा 20 दिसम्बर को 261 से 325 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा संबंधित तिथि, स्थल की अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासन की योजनाओं से संबंधित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंक सखियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों जहां लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए अधिक दूरी का सफर कर विभिन्न परिस्थियों का सामना करना पड़ता है, उन क्षेत्रों में विस्तार करते हुए ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध करायें।
उन्होंने शासन की मंशानुरूप आमजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से योजनाओं से संबंधित जैसे केसीसी प्रकरण, ईकेवाईसी अन्य प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने ने बैंक के अधिकारियों को बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने को कहा।उन्होंने प्रस्तावित नवीन बैंक एवं एटीएम के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, आरबीआई के प्रतिनिधि श्री सदानंद बासकेट, नाबार्ड से श्री अनुपम तिवारी, लीड बैंक से श्री रणधीर सिंह, एलडीएम श्री के.एम. सिंह एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुलिस लाइन बलरामपुर में शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जिले के शहीद परिवारों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों की समर्पण और बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर और एसपी ने उनके बलिदानों की सराहना की और उनके परिवारों के प्रति सरकार की संवेदना और समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने परिवारों से चर्चा कर आजीविका के संबंध में पूछा। कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से आप लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व भूषण त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों को दी गई एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारीबलरामपुर : बलरामपुर वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र राजपुर, कुसमी, रामानुजगंज, बलरामपुर, धमनी, में छत्तीसगढ़ शासन के गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वन प्रबंधन समिति में सदस्यों की उपस्थिति में नर्सरी में उपलब्ध फलदार पौधों का वितरण समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों को बाड़ी में वृक्षारोपण किये जाने हेतु निःशुल्क वितरण किया गया।नर्सरियों में वन प्रबंधन समिति सदस्यों, ग्रामीणों को वन परिक्षेत्र कुसमी में 450, वन परिक्षेत्र राजपुर में 1500, वन परिक्षेत्र रामानुजगंज में 1150, बलरामपुर वन परिक्षेत्र में 500 पौधे एवं धमनी वन परिक्षेत्र में 300 पौधा कुल 3900 पौधा का वन विभाग के द्वारा वितरण किया गया तथा सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि की जानकारी भी दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायतों में किया गया सीधा प्रसारणजन जन तक पहुंचा मुख्यमंत्री का संदेशबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के एक वर्ष गठन पर जनादेश परब अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता को संबोधन का सीधा प्रसारण जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया। लोगों ने भी उत्साह पूर्वक मुख्यमंत्री श्री साय का संदेश सुना।इस खास मौके पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों व ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी मुख्यमंत्री जी के संबोधन से जुड़ सकें।इस पहल के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को एकजुट करने और उनके सामने सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया। ग्रामीण स्तर पर लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख पाए। मुख्यमंत्री का संदेश व्यापक रूप से जन जन तक पहुंच सका और उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ने का अनुभव किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर अंतर्गत खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 08 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया गया था। उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 13 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय में 5 अंक का साक्षात्कार लिया जाना है। साक्षात्कार हेतु लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसके लिए जिले के वेबसाईट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी दी है कि जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वर्ष 2024-25 हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। विवाह हेतु इच्छुक एवं पात्र जिसमें विवाह तिथि को कन्या की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। वे आवेदिका अपने ग्राम पंचायत संबंधित विकासखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय/सेक्टर पर्यवेक्षक/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 200 का लक्ष्य रखा गया है। प्राप्त आवेदनों की संख्या दिये गये लक्ष्य से अधिक होने की स्थिति में सबसे पहले पंजीकृत पात्र आवेदिका को प्राथमिकता दी जावेगी। विवाह तिथि निर्धारित होने के पश्चात् सूचना पृथक से सेक्टर पर्यवेक्षक/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन हेतु चस्पा किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बलरामपुर के चांदो चौक स्थित शहीद पार्क में सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा 13 एवं 14 दिसम्बर 2024 को दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक वर्ष में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजनों तक पहुंचे तथा लोग शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हों इसी उद्देश्य से छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।प्रदर्शनी जनता से संवाद का एक सशक्त माध्यम है, और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 01 वर्ष में हुए उल्लेखनीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन से आम नागरिकों के जीवन में आ रहे बदलाव को छायाचित्र के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से बिन्दो को मिला नया जीवनआमजनों की सहारा बनी योजनाबलरामपुर : जीवन अनिश्चित है और कभी भी कोई भी घटना घटी जा सकती है, जिससे हमारे जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बिंदोबाई के साथ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम खुटनपारा निवासी बिन्दोबाई एक दिन घरेलू सामान खरीददारी के लिए बाजार जा रही थी तभी अचानक एक सड़क दुर्घटना में उसके सिर और कमर, पैर पर चोटें आईं। चोटों के कारण उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता पड़ी, तब प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर किया गया। वहां बताया गया आंतरिक रूप से उन्हें गंभीर चोटें आई है। सामान्य परिवार से होने के कारण श्रीमती बिन्दोबाई को अचानक आये विपदा से परिवार पर आर्थिक संकट का बोझ उनको मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। आर्थिक स्थिति इलाज कराने में आड़े आ रही थी।
तब बिंदु को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने योजना का सहारा लिया। इस योजना के तहत उसे इलाज के लिए आर्थिक मदद मिली और उसका उपचार सही तरीके से हुआ। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के द्वारा बिंदु को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं, और वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने जीवन की सामान्य अवस्था में लौट आई। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना साबित करती है कि संकट के समय सही मदद मिलने पर जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने बिंदु को नया जीवन दिया, जिससे वह बिना किसी वित्तीय बोझ के उपचार करवा पाई। उन्होंने इस नव जीवन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं एसपी ने स्वयं झाड़ू लेकर सफाई अभियान में निभाई भागीदारीनगर सेना के जवानों ने किया स्वच्छता श्रमदानबलरामपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आमजनों में राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने एवं जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित बाजार स्थल एवं ऑडिटोरियम के समीप श्रमदान किया गया।जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल, संभागीय सेनानी अंबिकापुर श्री राजेश पांडे, नगर सेनानी बलरामपुर श्री शिव कुमार कठूतिया, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक श्री अखिलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान सफाई अभियान में शामिल हुए।
सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री कटारा एवं एसपी श्री रमनलाल ने झाड़ू लेकर सफाई अभियान में भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने की प्रेरणा दी। राज्य सरकार की सुशासन अंतर्गत सामूहिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देनेस्वच्छता अभियान में संयुक्त भाग लेकर संदेश दिया है कि प्रशासन और पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज के अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी सक्रिय है। साथ ही अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं। ऐसे आयोजन से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी मिलकर अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश श्री अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2024 को वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्तागण राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादनप्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली सबंधी लंबित प्रकरण राजस्व न्यायालयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणो में राजीनामा के आधार पर निराकरण करा सकेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. विभाग, नगर पंचायत विभाग, यातायात विभाग, फॉरेस्ट विभाग एवं बैंक विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक पक्षकारों को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से सभी आवश्यक कार्यवाही प्राधिकरण के द्वारा की जाएगी। बाजार-हाट, सार्वजनिक स्थल में लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं प्रत्येक ग्रामों में जन सामान्य को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताकर उसका प्रचार-प्रसार भी पैरालीगल वॉलिंटियर्स के सहयोग से किया गया है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों जैसे आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, पारिवारिकविवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण राजस्व न्यायालयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से सबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों एवं राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों के निराकरण की भी कार्यवाही की जाएगी। 14 दिसम्बर, 2024 को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का कुल 09 खंडपीठ तथा जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियों का भी खण्डपीठ कार्यरत रहेगी जिसमें पक्षकारों की वर्चुअल या फिजिकल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं एसपी ने स्वयं झाड़ू लेकर सफाई अभियान में निभाई भागीदारीनगर सेना के जवानों ने किया स्वच्छता श्रमदानबलरामपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आमजनों में राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने एवं जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित बाजार स्थल एवं ऑडिटोरियम के समीप श्रमदान किया गया।जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, संभागीय सेनानी अंबिकापुर श्री राजेश पांडे, नगर सेनानी बलरामपुर श्री शिव कुमार कठूतिया, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक श्री अखिलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान सफाई अभियान में शामिल हुए।
सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री कटारा एवं एसपी श्री रमनलाल ने झाड़ू लेकर सफाई अभियान में भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने की प्रेरणा दी। राज्य सरकार की सुशासन अंतर्गत सामूहिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देनेस्वच्छता अभियान में संयुक्त भाग लेकर संदेश दिया है कि प्रशासन और पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज के अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी सक्रिय है। साथ ही अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं। ऐसे आयोजन से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी मिलकर अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत चांगरो में भूमि पूजन कार्यक्रम शामिल हुई सामरी विधायक‘‘एक गांव की चौपाल’’ कार्यक्रम में आवासों को शीघ्र पूर्ण करने किया गया प्रेरितबलरामपुर : सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम चांगरो में प्रधानमंत्री आवास के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्रीमती पैकरा एवं जनपद अध्यक्ष श्री शिवशंकर मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत चांगरो के आवास हितग्राही सुखदेव, भाटाराम, वीरसाय, महेश एवं सुनिल के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनपद सीईओ श्री संजय कुमार दुबे, वरिष्ठ नागरिक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आवास हितग्राही मौजूद रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात् ‘‘एक गांव की चौपाल’’ कार्यक्रम में हितग्राहियों को अप्रारंभ आवासों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही।
इस दौरान सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चांगरो में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती पैकरा एवं जिला पंचायत सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। श्रमदान न केवल पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाता है, बल्कि लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है साथ ही प्रेरणा देता है की हर व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाए और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवासों को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद स्तर पर महाभियान कार्यक्रम का आयोजन कर कुल 1866 आवास का नींव खुदाई कर आवास कार्य प्रारंभ कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के गठन का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के बलरामपुर वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र रामानुजगंज, धमनी, राजपुर, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर, कुसमी, शंकरगढ़, बलरामपुर, चांदो, में प्रत्येक वन प्रबंधन समिति के द्वारा विभिन्न ग्रामों में वन चौपाल का आयोजन कर सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि की जानकारी दी गई। चौपाल अंतर्गत ग्रामीण जनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उपलब्धियां भी साझा की गई।उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा राशि 4000 से बढ़ाकर 5500 रूपये किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले में 01 लाख 09 हजार 219 तेंदुपत्ता संग्रहकों को 80 करोड़ 13 लाख 19 हजार 392 रूपये का भुगतान किया गया है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत इच्छुक कृषक को 05 एकड़ तक की भूमि पर निःशुल्क 5000 पौधे लगाकर देने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत 02 हजार 39 किसानों को 08 लाख 55 हजार 149 पौधों का वितरण किया गया है।
वन प्रबंधन समितियों के खाते में उपलब्ध राशि के माध्यम से व्यक्ति विकास, सशक्तिकरण एवं रोजगार मूलक कार्य हेतु राशि दी जाती है। जिसके अंतर्गत 05 समितियों को मशरूम उत्पादन के लिए 06 लाख 06 हजार की राशि प्रदान की गई है। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि वन क्षेत्र के हितग्राहियों को पात्रतानुसार वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा रहा है। वन प्रबंधन समिति एवं वन प्रबंधन समिति अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों को व्यक्तिगत आय सृजन/रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने हेतु चक्रीय निधि के माध्यम से 4 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण दिया जा रहा है।एक पेड़ मों के नाम‘‘ कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में 02 लाख 14 हजार 720 पौधे रोपित किये गए है। वन प्रबंधन समितियों एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा मानव द्वंद को रोकने संबंधी सुझाव वन्यप्राणियों से सुरक्षा के उपाय, वन विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत अब तक विभिन्न प्रकरणों में 2 करोड़ 39 लाख 52 हजार लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की गई। उक्त वन चौपाल में वन प्रबंधन समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चेकपोस्टों में वाहनों की सघन जांच कर धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण करेंः- कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है, और दिसंबर माह में अब धान खरीदी में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में धान की अवैध खपत रोकने के लिए संबंधित अधिकारी कड़ी नजर बनाए रखें। साथ ही चेक पोस्टों से होकर धान लेकर गुजरने वाले वाहनों के दस्तावेजों की सघन जांच करने एवं अवैध धान पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग करने की बात कही। कलेक्टर श्री कटारा ने खरीदी केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता, धान उठाव में पंजीयन की स्थिति के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार धान की खरीदी करें। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर ने पीवीटीजी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के संबंध में जानकारी लेते हुए सुचारू रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अवैध ढंग से संचालित लैब, क्लिनिक, झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के मामलों में सख्ती से कार्यवाही करें। जिले के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर गलत तरीके से मरीजों का इलाज करते हैं, जिनसे उनकी जान पर बन आती है।उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर तत्काल कार्यवाही और अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक या दवाई दुकानों को सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित समस्त छात्रावासों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए समय-समय पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध उत्खनन पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आवरा मवेशियों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा अथवा पालतू पशुओं के पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए एक निश्चित व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रमुख मार्गों पर जहां घुमंतु और आवारा पशु सड़कों पर बैठते है, उन्हें आसपास अस्थाई रूप से ठहराने की व्यवस्था के निर्देश दिये। जिससे वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात करने में राहत भी मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए अप्रारंभ, प्रगतिरत, पूर्ण की जानकारी ली। उन्होंने आवास योजना तहत चल रहे कार्यों की गति को तीव्र करने हेतु हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने को भी कहा। उन्होंने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता के संबंध में पूछा।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरों, सार्वजनिक स्थानों, बड़े बाजारों एवं मुख्य सड़कों के आस-पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई अभियान चलाने की बात कही। कलेक्टर ने बाल विवाह जैसी गंभीर सामाजिक कुप्रथा को रोकने के लिए किए गए कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की संभावना अधिक होती है, इसे रोकने के लिए जन जागरूकता लाएं। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण, भुगतान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, राजस्व प्रकरण के निराकरण की स्थिति इत्यादि के संबंध में जानकारी भी ली।
जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण करने के दिए निर्देशसमय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : एनसीसी के 76वें में स्थापना दिवस के अवसर पर 28वीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमाण्ड अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा के मार्गदर्शन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार तेवतिया के निर्देशन, प्राचार्य श्री एन. के देवांगन के संरक्षण एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. अश्विनी विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एनएसएस कैडेट्स के द्वारा परेड, पोस्टर एवं जिला कार्यालय स्थित प्रतिमा की सफाई की गयी। कैडेट मालती ने एनसीसी गतिविधियों के अनुभव को साझा किया। साथ ही अनेक कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर देश भक्ति व समाज सेवा की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री एन के सिंह, सहायक प्राध्यापक योगेश राठौर सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : गणित विषय को रोचक एवं सहज रूप से समझने के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रायपुर के निर्देशन में जिला स्तरीय गणित कार्यशाला आयोजन स्वामी आंत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवागंन ने बताया कि गणित हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाता है, गणित का अध्ययन करने से तार्किक और विवेकपूर्ण सोच की क्षमता विकसित होता है। गणित विषय पढ़ने वाले छात्रों में अन्य संकाय के छात्रों की तुलना में संख्या कम होती है। इसलिए गणित विषय के प्रति छात्रों में जन जागरूकता लाना, गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक बच्चे गणित के क्षेत्र में अपना करियर का चयन कर सकें।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये व्याख्याताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गणित विषय दैनिक जीवन से संबंधित व्यवहारिक कुशलता के विकास के साथ-साथ अन्य विषयों के अध्ययन में सहायक होता है। तर्कशक्ति, बुद्धि की प्रखरता एंव कठिन समस्याओं के समाधान की योग्यता का विकास करने के लिए आवश्यक है। विद्यालयीन छात्रो में गणित के प्रति रुझान उत्पन्न करने के लिए जागरूकता लाना जरूरी है। इस दौरान महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान का वर्णन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला के विभिन्न विद्यालयों से कुल 100 व्याख्याताओं ने सहभागिता दी। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री सी.एस.पी. गुप्ता, श्री सुवीर रवि शैक्षणिक समन्वयक, श्री खमेश्वर कश्यप श्री नूरजहा खान एवं अन्य जन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिली राशि से कृषक कृष्णा यादव ने खरीदा ट्रैक्टरउत्पादन में वृद्धि होने से कृषकों का बढ़ा आत्मविश्वासकिसानो को समृद्ध बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही योजनाबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महत्वपूर्ण कृषक उन्नति योजना से किसानों को मेहनत का पूरा सम्मान मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदकर खेती-किसानी को बढ़ाया है। कृषक उन्नति योजना के तहत मिलने वाली अंतर की आदान राशि ने कृषकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दिया है। किसान अब पूरे आत्मविश्वास और सरकार के फैसले से स्वयं को पहले से अधिक सक्षम महसूस कर रहे हैं।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम हरगंवा निवासी किसान श्री कृष्णा यादव ने बताया कि कृषक उन्नति योजना से वह उन्नति की ओर अग्रसर हुआ है। यह योजना उनके आर्थिक उन्नति का द्वार खोल दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पास लगभग 10 हेक्टेयर खेत है। पिछले वर्ष 04 लाख 12 हजार रूपए की धान बेचा और मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आदान राशि के रूप 02 लाख 38 हजार से अधिक रूपए प्राप्त हुई। श्री कृष्णा यादव ने बताया कि प्राप्त राशि से ट्रैक्टर खरीदा एवं अपनी कुछ भूमि का सुधार किया।
भूमि सुधार करने से फसल के उत्पादन में आशातीत वृद्धि हुई जिसके कारण इस वर्ष और अधिक धान बेचेंगे। श्री कृष्णा यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की कृषक उन्नति योजना की प्रशंसा करते हुए कहते है कि यह योजना किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। कृषक उन्नति योजना से लगातार उत्पादन में वृद्धि होने के कारण कृषकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रहा है। कृष्णा यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहते है कि किसानों के हित में फैसला लेने वाले हमारे मुख्यमंत्री के रहते हम निश्चिंत होकर खेती किसानी कर रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में राज्य के किसानों के लिए कई हितग्राहीमूलक योजनाएं संचालित हैं जिनमें से कृषक उन्नति योजना महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। कृषि प्रधान राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय, किसानों के हित के लिए बेहतर सुविधा देने तत्पर है। उन्होंने सरकार गठन के पश्चात कई निर्णय लिए जिनसे किसानो को लाभ मिला है। जिसके परिणामस्वरूप किसानों का खेती करने के प्रति रूझान बढ़ा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में योजनाओं की पहुंच हो रही सुनिश्चितआवास योजना से स्थिर और सुरक्षित जीवन जीने का मिला अवसरबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना जो विशेष रूप से पीवीटीजी परिवारों, पहाड़ी कोरवा, पण्डो जनजातियों के लिए शुरू की गई है। जिनमें अभी भी जागरूकता का अभाव है। लेकिन मुख्यमंत्री के प्रयासो से शासन की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। और योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से इनके जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ रहे है । ऐसे ही जिले की विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत पुंदाग की निवासी इन्द्रमनिया जिनका क्षेत्र सघन होने के साथ नक्सल प्रभावित है।लोग इससे भली भांति परिचित होंगे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जहां सुरक्षा और विकास कार्यों की गति धीमी होती है, वहां के लोग अक्सर कच्चे घरों में रहते हैं, जो मौसम खासकर बरसात और ठंडी के दौरान असुरक्षित होते हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आवास योजना से उन्हें पक्का घर मिल चुका है, जिससे उनके परिवार की सुरक्षा के साथ आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। पीएम जनमन योजना इन परिवारों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है।
पीएम जनमन योजना के तहत, इन परिवारों को पक्का मकान प्राप्त हो रहा है, जिससे वे न केवल प्राकृतिक आपदाओं से बच रहे हैं, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। इन्द्रमनिया बताती है कि वर्ष 2023-24 में उन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्का आवास की स्वीकृत हुई, जिससे उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। यह स्वीकृति उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था, मकान बन जाने के बाद इन्द्रमनिया अपने परिवार के साथ अपने नए मकान में पूरी सुरक्षा और आराम से रह रही हैं।पक्के घर के बाद अब उन्हें मौसम की चुनौतियों से निपटने की चिंता नहीं रहती है। वे बताती है कि अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बांस की टोकरियां और अन्य सामान बनाती हैं। पीएम जनमन योजना ने उन्हें न केवल एक सुरक्षित घर दिया, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सुधारने में मदद की है। उन्होंने इस योजना के लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। अब वह खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ जीवन जी रही हैं और उनकी उम्मीदें भविष्य में और भी बेहतर होने की हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं नायब तहसीलदार श्री रवि भोजवानी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पिपराही में ग्राम के ही श्रवण यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अवैध कब्जा कर भूमि पर अतिक्रमण किया गया था।जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर श्रवण यादव को कब्जा भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। जिसके पश्चात् भी श्रवण यादव द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके तहत नायब तहसीलदार के द्वारा पुलिस बल एवं पंचायत सदस्यों के उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री पतराम सिंह ने बताया है कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2024-25 में रबी मौसम के जिले के समस्त विकासखण्डों में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी खेती करने वाले जिले के किसान अपने फसल का बीमा 31 दिसम्बर 2024 तक करा सकते हैं। उद्यानिकी फसल जैसे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसल हेतु पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना में ऋणी कृषक(भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक लाभ ले सकते हैं।
कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित ऋण मान का 5 प्रतिशत प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा। रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकूल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाता है। रबी मौसम के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।निर्धारित सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा स्वयं ऑनलाइन अथवा लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से भी बीमा करा सकते हैं। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग के साथ ही विकासखंड स्तरीय अधिकारी बलरामपुर पलिस राम (9165507130), रामचन्द्रपुर अवतार खाखा (7999674591), वाड्रफनगर जगजीत कुमार खलखो (9926556059), त्रिवेन्द्र राम साण्डे (9340217036), शंकरगढ़ नरायण साहू (7000979497), कुसमी दुर्गा प्रसाद (9303447557)से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 50660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 09 दिसम्बर तक 49 समितियों में कुल 254521.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 4262.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
इसी प्रकार बादा में 1986.40, कुसमी में 2765.20, जवाहरनगर में 506.80, कामेश्वरनगर में 9760, कोदवा 1893.20, गोपालपुर में 1526.40, भेंडरी 1799.20, चांदो में 6306.80, जमड़ी में 16027.60, जिगड़ी में 1900.40, जोकापाट (भरतपुर) में 549.60, डूमरपान में 5974, डिण्डो में 8284.40, डीपाडीह में 1680.80, डोंगरो में 3008.80, गांजर में 2774.80, त्रिकुण्डा में 11373.20, बगरा में 7223.60, तातापानी में 7558, धंधापुर में 2570.40, डौरा में 5257.60, पस्ता में 2513.60, बड़कागांव में 8534.80, बरतीकला में 7692, बरदर में 5898.40, आरा में 550,बरियों में 4418, बलंगी में 5697.60, बलरामपुर में 4586, बसंतपुर में 6563.20, भुलसीकला में 671.60, भंवरमाल में 7790.40, रामानुजगंज में 6140.40, महाराजगंज में 6914, महावीरगंज में 6553.20, विजयनगर में 11227.20, रघुनाथनगर में 5882.80, रनहत में 4414.40, राजपुर में 5354.40, दोलंगी 3834, रामचन्द्रपुर में 2992.40, रामनगर में 9727.20, वाड्रफनगर में 5494.80, स्याही में 6995.20, विरेन्द्रनगर में 7734.40, सरना में 8377.60, सेवारी में 2416.80 एवं सामरी में 256.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों ने की मुख्यमंत्री के नीतियों की सराहनाजनहित के प्रति दृढ़संकल्पित साय सरकार, पूर्ण होने जा रहा एक वर्षबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा पारदर्शिता के साथ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों की सुविधाओं को देखते हुए धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना, छाया, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई है।धान खरीदी केन्द्र डौरा-कोचली में धान बेचने आए किसान श्री कैलाश मुंशीधर एवं शिवलखन यादव ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस बार समर्थन मूल्य पर धान बेचने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।धान खरीदी प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से टोकन जारी किये जा रहे हैं। इससे किसानों को अपनी सुविधा के अनुसार टोकन प्राप्त करने में आसानी हो रही है और वे धान बेचने के लिए खरीदी केन्द्र पर निर्धारित समय तक पहुंच सकते हैं, तथा बिना किसी असुविधा के सीधे उपार्जन केन्द्र में जाकर धान बेच रहे हैं।उन्होंने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान की खरीदी हो रही है किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम मिल रहा है। वे बताते हैं कि धान की फसल के बाद अब वे गेहूं और सरसों की फसल लगाएंगें और धान खरीदी से प्राप्त राशि को आवश्यकतानुसार अपनी खेती-बाडी में उपयोग में लाएंगे।
इसके साथ ही इस वर्ष किसानों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा मिल रही है। माइक्रो एटीएम के जरिए वे बिना किसी परेशानी के अपनी जरूरत के मुताबिक नकद राशि प्राप्त कर सकते हैं। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को आसानी हो रही है, इससे किसानों को काफी राहत मिली है। वे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने कृषि उत्पादन तथा कृषकों की आय में वृद्धि हेतु कई योजनाएं शुरू की है।मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने किसानों को धान का दो साल का बकाया राशि जारी की। साथ ही कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की तथा 3100 रूपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जारी है।वे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार के गठन को एक साल होने जा रहा है और इन बारह महीनों में विकास कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है साथ ही हम किसानों के लिए खेती के क्षेत्र में आय के अवसरों को बढ़ाने का प्रयास जारी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निक्षय-निरामय प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडीरोगियों की पहचान और उपचार के लिए किया जाएगा प्रेरितबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में सभापति रेड क्रॉस सोसायटी श्री ओम प्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ जन श्री अजित सिंह, श्री ओम प्रकाश सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह, मितानिन, वयोवृद्ध एवं आमनागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में सभी से अपने सहभागिता निभाने अपील की। निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में टीबी, कुष्ट, मलेरिया व वयोवृद्ध देखभाल का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा घर घर जाकर किया जाएगा।उक्त अभियान में सहभागिता बढ़ाने व लोगो को जागरूक करने के लिए टीबी मरीजों को टीबी फूड बास्केट, वयोवृद्धों को स्टिक वितरण किया गया व निक्षय मित्र भी बनाया गया। अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य अतिथि द्वारा निक्षय-निरामय प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में 22 दिसंबर 2024 तक प्रचार प्रसार, घर-घर सर्वे, उच्च जोखिम एवं कुष्ठ रोगियों की पुष्टि, मलेरिया जांच एवं उपचार , स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यवस्थाओं पर किसानों से ली प्रतिक्रियाबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत धान खरीदी केंद्र डौरा-कोचली का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान की आवक के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र, बारदाने की उपलब्धता, अब तक कुल की गई धान खरीदी के संबंध में पूछा तथा तौल यंत्र पर धान की वजन का अवलोकन भी किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।कलेक्टर ने मौसम के दृष्टिगत अनिश्चित एवं आकस्मिक बारिश जैसी परिस्थितियों से धान को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।