- बलरामपुर : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका-महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता संबंधी विषयों पर आधारित “बगराबो आखर अंजोर” विषयक संगोष्ठी का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2020 को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला साक्षरता विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा के क्षेत्र में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता के महत्व को प्रतिपादित करने, समाज में महिलाओं की पूर्व स्थिति, वर्तमान स्थिति एवं शिक्षा-साक्षरता के माध्यम से उनके सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम संबंधी व्याख्यान कुशल वक्ताओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सर्व विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति के अधिकारियों को संगोष्ठी हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 08 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में न्यूनतम 05-05 नवसाक्षर/ई-साक्षरत महिलाओं के सम्मान के साथ ही उन्हें अपने विचार प्रकट करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।इसी क्रम में समिति के पदाधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी संबंधी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के साथ ही महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रेरक फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। संगोष्ठी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों, विभिन्न महिला समूह/मंडल एवं समाजसेवी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के प्रबुद्ध नगारिकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।
- विशेष शिविर का आयोजन कर बधिरता से संबंधित रोगियों का किया जा रहा उपचारबलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में विश्व बधिरता दिवस कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। विश्व बधिरता दिवस के पर जनजागरूकता हेतु नर्सिग काॅलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा असरफी देवी नर्सिंग इंस्टीटयूट बलरामपुर से जिला चिकित्सालय बलरामपुर तक रैली निकाली गयी तत्पश्चात् क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विश्य बधिरता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बधिरता से संबंधित रोगियों निदान व उपचार के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अब तक 105 कान रोग संबंधी मरीजों का परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ डाॅ मेश्राम एवं डाॅ बसंत सिंह द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित रैली व क्विज का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नर्सिंग के प्राचार्या द्वारा किया गया।
- विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करें: श्री पैकराबलरामपुर: जनपद पंचायत बलरामपुर के सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय कुमार पैकरा के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष/सदस्य सहित खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।जनपद पंचायत बलरामपुर की सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के विभागीय गतिविधि के संबंध में जानकारी दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पैकरा ने विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अगामी बैठक में विभागवार कार्यों की जानकारी सभी जनपद सदस्यों को फोल्डर बनाकर बैठक के पूर्व देने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सामान्य सभा की बैठक में ग्रीष्मकाल में सभी हैण्डपम्पों को मरम्मत कर सोखता गढ्ढा व मवेशियों के पेयजल हेतु पानी टंकी सभी ग्राम पंचायतों में बनाने का निर्णय लिया गया। जनपद पंचायत के पदाधिकारियों ने जनपद पंचायत बलरामपुर के सार्वजनिक सड़कों में ग्रामीणों के द्वारा ट्रेक्टर एवं अन्य वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े किये जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसे रोकने हेतु सभी ग्राम पंचायतों को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत जुर्माना और अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार बलरामपुर से कार्यवाही हेतु सहयोग लेने की बात कही गई। बैठक में 01 अप्रैल 2020 से जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक प्याऊ संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया। जनपद पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक में पेंशन योजना और सुखद सहारा योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग में चल रहे गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियांे को समय-समय पर अवगत कराना सूनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।बैठक में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानूप्रताप दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सर्व जनपद पंचायत सदस्य, श्रम पदाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. सहित अन्य विभाग खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपास्थित रहे।
- शांति व्यवस्था बनाये रखने आम जनता से सहयोग की अपीलबलरामपुर :होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों से होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है, कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधे को न काटें, सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें, चेहरे पर नकाब का प्रयोग न करें एवं वाहन धीमी गति से चलाएं व तीन सवारी न बठाएं साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की है। अतिरक्ति जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर ने बताया कि होली त्यौहार के दिन अति आवश्यक सेवाएं जैसे दवाई दुकान, दुग्ध, सब्जी की दुकान खुली रहेंगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखें। रात्रि में होली दहन तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी, साथ ही भांग या शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगरानी रखी जाएगी एवं उन पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने होली, रंगपंचमी पर्व पर मुखौटे एवं नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है, अतः ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें, जिससे बच्चों का प्रभावित हो।बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री एन.एल. धृतलहरे, थाना प्रभारी बलरामपुर, शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
- कार्य में अनियमितता बरतने पर दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिसबलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने समय-सीमा बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे प्रत्येक सप्ताह राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक लें। कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठक में पहुंचे। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। पटवारियों को अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कनकपुर के पटवारी धर्मपाल एवं विजयनगर के पटवारी कपिलदेव को कार्य में अनियमितता बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने राजस्व अधिकारियों को अभिलेख शुद्धता, सीमांकन, नक्शा बाटांकन, नजूल भूमि का सर्वे कर फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया जैसे विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पटवारियों द्वारा किये जा रहे आॅनलाईन एन्ट्री एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने एस.डी.एम को डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर डायवर्सन के लिए लिये जाने वाले शुल्क का भुगतान करवानें के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य में लापरवाही न बरतें तथा अनावश्यक रूप से मामलों को लंबित न करें एवं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करें।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कौशिक, नायब तहसीलदार श्री सालिक राम, अनुभाग के सर्व राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
- दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को मिल रही है महत्वपूर्ण जानकारीबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह जनमन पत्रिका का प्रकाशन कर निःशुल्क वितरण किया जाता है। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं, सरकारी एवं गैर सरकारी महत्वपूर्ण सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और तीज त्यौहार की जानकारियां पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित की जाती हैं। छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचलों एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में हाॅट-बाजारों की पुरानी परम्परा है। साप्ताहिक हाॅट बाजारों में आस-पास के ग्रामीण अपने जरूरत के समानों का क्रय-विक्रय करने पहुंचते हैं। शासन महत्वपूर्ण गतिविधियां, सूचनाएं अंतिम जन तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ हाॅट-बाजारों में जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। ग्रामीणों में जनमन की प्रति प्राप्त करने में गजब का उत्साह देखा गया।मजबूत सूचना तंत्र के इस दौर में भी दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। ऐसे में जनमन के माध्यम से शासन द्वारा किये जा रहेसकारात्मक प्रयास सराहनीय हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे हाॅट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना तथा डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आदि की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारियां जनमन के माध्यम से प्राप्त हो रही है।राज्य में हो रहे नवाचार एवं अभिनव पहल को भी जनमन स्थान देता है। हाॅट-बाजार पहुंची महिलाओं ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां हमें जनमन से प्राप्त होती है। सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी हमें प्रोत्साहित करती हैं। युवाओं का कहना है कि जनमन न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है बल्कि बौद्धिकता और रचनात्मकता के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जानने और समझने का महत्वपूर्ण साधन भी है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, युवा महोत्सव के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अस्मिता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है और जनमन में लेखों के माध्यम से इसका सचित्र वर्णन युवाओं की क्षमता को बल देता है।
- बलरामपुर : श्रम पदाधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने सभी औद्योगिक संस्थानों एवं कार्यरत् कर्मचारियों को सूचित किया है कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अधिसूचना के तहत् छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन नियम 1963 के अन्तर्गत विभिन्न स्थापनाओं/कारखानों में कार्यरत् कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष संशोधित किया गया है, जो 05 अगस्त 2019 से प्रभावशील है। उक्त प्रावधान के विपरित कर्मचारियों को सेवानिवृत्त किया जाना दण्डनीय अपराध है।
- बलरामपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित कृषक तथा अन्य सभी योग्य कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाने हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के 8682 किसान जो धान खरीदी हेतु पंजीकृत तो हैं किन्तु किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड धारक नहीं है, उन्हें चिन्हित किया गया है। अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जानकारी दी जा रही है कि बैंको द्वारा के.सी.सी. ऋण राशि रूपये 03 लाख तक के लिये लगने वाले समस्त शुल्क को माफ किया जावेगा। बैंको द्वारा ऋण प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए एक पृष्ठ का फार्म तैयार किया गया है तथा पूर्ण भरे हुए आवेदन प्राप्त होने के 14 दिवस के भीतर के.सी.सी. जारी किये जाने हेतु बैंको को निर्देशित किया गया है।अभियान के दौरान बैंको द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों, जिनका के.सी.सी. नहीं बना है, ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर प्रधानमंत्री किसान समान निधि के दस्तावेजों का उपयोग के.सी.सी. के लिये किया जाएगा। ऐसे कृषक जिनका के.सी.सी. निष्क्रिय है, उन कृषकों की सूची बैंको द्वारा तैयार की जाएगी और किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गैर किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों की पहचान के लिए भुईयां पोर्टल का भी उपयोग किया जा सकता है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत हितग्राही संबंधित बैकों से अथवा जन सेवा केन्द्र में आवेदन कर आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। के.सी.सी. होने के बावजूद जो किसान ऋण नवीनीकृत नहीं कर पाते, ऐसे किसान भी बैंको से संपर्क कर नये ऋण स्वीकृत करा सकते हैं। जिन किसानों की ऋण सीमा 1.60 लाख तक है, उन कृषकों को बिना किसी गारंटी के तत्काल ऋण की स्वीकृति दी जाएगी। के.सी.सी. के माध्यम से उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन से जुड़े किसान भी आसानी से अल्पकालीन कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। अब तक 3796 कृषकों के के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर सहकारी समितियों में भेजी जा चुकी है एवं जल्द ही शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली जायेगी।
-
आजीविका के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा मशरूम उत्पादनमहिलाओं ने स्टाॅल लगाकर बेचा मशरूम
बलरामपुर 03 मार्च :संयुक्त जिला कार्यालय भवन के परिसर में महिलाओं ने स्टाॅल लगाकर घर में जैविक रूप से तैयार मशरूम का विक्रय किया। घरेलु महिलाओं को आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत मशरूम उत्पादन के साथ जोड़ा जा रहा है। घरेलु महिलाओं के लिए मशरूम उत्पादन का कार्य वरदान साबित हो रहा है। महिलाएं अपने निजी घरेलु कार्य करने के पश्चात् शेष समय में मशरूम उत्पादन का कार्य करती है, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया।
संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में महिलाओं ने स्टाॅल के माध्यम अधिकारियों-कर्मचारियों को मशरूम का विक्रय किया। महिलाएं बताती हैं कि घरेलु कार्य करने के पश्चात् हमारे पास पर्याप्त समय होता था, जिसमें हम आजीविका के लिए विभिन्न कार्य करते थे, किन्तु उसमें वांछित लाभ प्राप्त नहीं हुआ। कृषि विभाग के द्वारा जब हमें मशरूम की उत्पादन की जानकारी दी गई तब हमने प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया। मशरूम विक्रय करने आयी श्रीमती दीपशिखा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आॅयस्टर मशरूम के उत्पादन हेतु किट प्रदान किया गया था।
विभाग द्वारा हमें सर्व प्रथम 400 किट निःशुल्क प्रदान किया गया था, जिसमें लगभग 25 दिनों में मशरूम तैयार हो गया, जिसका विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त हो रही है। मशरूम उत्पादन कर रही कुसुम, समलपति सहित अन्य महिलाओं ने भी कहा कि हम मशरूम उत्पादन कार्य आगे भी जारी रखेंगे। कृषि विभाग के पूर्ण तकनीकी सहयोग के कारण आज हम सफलतापूर्वक मशरूम उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत ने बताया कि कृषि में नवाचार के साथ आजीविका को जोड़ना हमारा प्राथमिक उद्देश्य था। महिलाओं में क्षमता की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें उचित सहयोग और मार्गदर्शन मिलने पर वे सभी कार्य सफलतापूर्वक करने में सक्षम हैं। -
कोरोना वायरस के लिए जिला चिकित्सालय में बनाया गया आईसोलेशन वार्ड
बलरामपुर 03 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने एवं आवेदनों की स्थिति चर्चा की। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों एवं क्षेत्र की जानकारी लेते हुए बीमा कंपनी द्वारा दिये जाने वाले क्षतिपूर्ति के संबंध में जाना। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के लिए शासन की निर्देशानुसार जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने जानकारी दी तथा प्रभावित देशों की यात्रा न करने की अपील की।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कृषि विभाग एवं बैंकों के सहयोग से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लगाये जाने वाले शिविर के बारे में जानकारी ली तथा किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एंव 12वीं परीक्षा के सफल संचालन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी तथा तहसीलदारों को परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की संख्या तथा प्रभावित रकबा की जानकारी कृषि अधिकारी से ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान करने हेतु प्रयास करें एवं बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारक के माध्यम से क्षति का आंकलन करवाकर बीमित राशि का भुगतान भी शीघ्र ही करवायें। प्रभावित किसानों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए, इस हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने स्व सहायता द्वारा संचालित बिहान मार्ट के माध्यम से आश्रमों/छात्रावासों को किये जा रहे सामानों की आपूर्ति तथा भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिन छात्रावासों में पानी की उपलब्धता नहीं है वहां बोरवेल खनन् करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एलडीएम को बैंकिंग प्रबंधन एवं सेवाओं के सुचारू संचालन तथा विभागों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित न कर पाने पर नाराजगी जतायी। बैठक के अंत में कलेक्टर ने वैश्विक चिंता के रूप में उभर रहे नाॅवेल कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश जैसे चीन, जापान, हांगकांग, वियतनाम, थाईलैण्ड, दक्षिण कोरिया, नेपाल की यात्रा न करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यालय प्रमुख सहित सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : वाड्रफनगर निवासी श्री कमाल चंद देवांगन की 04 वर्षीय पुत्री आकृति देवांगन थैलेसीमिया नामक रोग सेे पीड़ित है। ज्ञात है कि थैलेसीमिया नामक रोग का संबंध आनुवांशिक रक्त विकार से है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। श्री कमाल चंद देवांगन द्वारा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को आवेदन प्रस्तुत कर स्थिति से अवगत कराया गया था। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें तत्काल सहायता देने को कहा था। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ. आर.के. त्रिपाठी के द्वारा रेड क्राॅस सोसाईटी के माध्यम से कमाल चंद देवांगन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री बी.एक्का का मोबाईल नम्बर 78989-74555 है। इसी प्रकार कलेक्टर ने आयोजित हो रहे परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया है। अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलरामपुर व अनुविभागीय कृषि अधिकारी रामानुजगंज को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वाड्रफनगर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाड्रफनगर को सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजपुर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजपुर को सदस्य तथा अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुसमी को सदस्य बनाया गया है। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी की परीक्षा के साथ प्रारंभ हुई। जिले में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुरूप सम्पन्न हुई है। सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियों की गई थी तथा आगामी परीक्षाओं के लिए भी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसमें कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र का परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु टीम गठित गई है।
टीम परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर निर्देशानुसार कार्यवाही करेगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कक्षा 12वीं परीक्षाएं शुरू हो चुकी है तथा आज से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू होगीे। बच्चे पूरी परीक्षा अवधि के दौरान तनाव मुक्त होकर अध्यापन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता न करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिभावक परीक्षा अवधि में बच्चों के लिए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण बनायें रखें, ताकि बच्चे एकाग्रचित एवं शांत मन से अपनी तैयारी कर सकें। -
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि विश्व बधिरता दिवस 03 मार्च 2020 के अवसर पर देश में राष्ट्रीय स्तर पर कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। उन्होंने जन समुदाय को अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य कान के विभिन्न बीमारियों एवं बधिरता के बारे में प्रचार-प्रसार करना है। कान के निरंतर देखाभाल एवं कान के रोगों के निदान हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके प्रदेश के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रशिक्षित मानव संसाधन के साथ ही आवश्यक उपकरणों एवं दवाईयों की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के सर्वे अनुसार भारत में लगभग 6 करोड़ 30 लाख लोग बधिरता रोग से पीड़ित हैं तथा देश की जनसंख्या अनुरूप इस फैलाव 6.3 प्रतिशत है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्था (एनएसएसओ) के सर्वे 2001 के अनुसार प्रति लाख आबादी पर 291 व्यक्ति ऐसे हैं जो कि बधिरता रोग से पीड़ित हैं, जिसमें 0 से 14 वर्ष के बच्चें अधिक प्रभावित हैं। इन आकड़ों पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी जनगणना में इस समस्या के प्रभाव काफी हद तक बढ़ सकते हैं, जो मानवीय विकास के साथ प्रदेश की विकास में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में ही बहरेपन के निदान और उपचार की सेवा पुनः स्थापन कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते है हुए कहा कि कान रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही निदान हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वास्थ्य लाभ लें और अपने आस-पास के लोगों को कान रोग से संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें। - बलरामपुर : प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग श्री मनोज कुमार पिंगुवा ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया था कि फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दें तथा शिविर आयोजित कर इसका प्रचार-प्रसार भी करें।निर्देश के परिपालन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर द्वारा प्रेरणा शिविर का आयोजन 02 मार्च 2020 को दोपहर 1.00 बजे जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर को समस्त आवेदक/हितग्राहियों को शिविर में उपस्थित होने हेतु सूचित करने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को प्रेरणा शिविर का लाभ प्राप्त हो।
- बलरामपुर : चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर में किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार चाईल्ड लाईन के माध्यम से बच्चों के अधिकार एंव संरक्षण के लिए मदद पहुंचाने का कार्य करती है। भारत सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से बच्चों पर होने वाले अत्याचार के विरूद्ध सक्रियता से कार्य करती है। कार्यक्रम में बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी गई तथा इस नम्बर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन के द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को किस प्रकार 24 घण्टे मदद पहुंचाती है इसका प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही बच्चों को अच्छे एवं बुरे स्पर्श, भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने चुटकुले, गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद बच्चों के मदद के लिए 1098 पर काॅल कर सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि बच्चों को समय पर मदद मिले एवं बच्चों पर होने वाले अत्याचार कम हो।
इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री विश्राम प्रसाद, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एंव चाईल्ड लाईन टीम के जिला केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास, काउंसलर मरियम लकड़ा, चाईल्ड लाईन टीम के सदस्य सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। - बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) के अन्तर्गत निजी/गैर शासकीय विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश प्रकिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य स्तर पर आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से पात्र हितग्राही के अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 01 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक जनसेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे या किसी भी नागरिक सहयोगी संस्था, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/नोडल प्राचार्य के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश प्रकिया लॉटरी पद्धति से 30 मार्च 2020 को किया जाएगा।अभिभावक अपने आवेदन की स्थिति का ऑनलाईन अवलोकन कर सकेंगे तथा एस.एम.एस. के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी प्रदान की जावेगी। प्रवेश संबंधी जानकारी एवं लॉटरी के परिणाम आवेदक द्वारा दर्शाये गये मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 011-395-89101 में सम्पर्क कर सकते है।
- बलरामपुर :माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2019-20 में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च 2020 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा का समय प्रातः 9.00 से 12.30 बजे निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रातः 9.00 बजे परीक्षार्थी द्वारा स्थान ग्रहण, प्रातः 9.05 उत्तर पुस्तिका वितरण, प्रातः 9.25 में प्रश्न पत्र वितरण एवं प्रातः 9.30 से 12.30 बजे तक उत्तर लेखन कार्य के लिए समय आबंटित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज के द्वारा परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया है कि जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2019-20 की मुख्य परीक्षा में कक्षा 10वीं के 10882 एवं कक्षा 12वीं के 6516 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। उन्होंने जानकारी दी है कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 51 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं एवं सभी परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा गोपनीय सामग्री का वितरण किया किया जा चुका है, जिसे परीक्षा केन्द्र के निकटतम पुलिस थानों/चैकी में सुरिक्षत पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। परीक्षा के दौरान केन्द्र निरीक्षण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम गठित की गई है। - बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (महात्मा गांधी नरेगा) श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. की अध्यक्षता में विगत् दिवस जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत ग्राम रोजगार सहायकों को कार्य में लापरवाही बरतने एवं न्यून प्रगति के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही लक्ष्य के विरूद्ध मानव दिवस पूर्ण न होने पर सेवा वृद्धि न करने की चेतावनी दी है। जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत पाढ़ी रोजगार सहायक शांति यादव, विश्रामपुर के अमीरचन्द्र, सरगंवा के अलमा माधुरी, धनगांव की अनुराधा मण्डल, लुर्गीखुर्द के विवेक गुप्ता, पस्ता के संजय कुमार यादव, लिलौटी के बेचन रवि, डौरा के प्यारी तिर्की, करी-चलगली के कर्मदेव, भनौरा के पंकज कुमार गुप्ता, जाबर के शीला एक्का, जतरो के सुमति नगेशिया, राधा कृष्णनगर के विरोजो रक्सैल, कोटपाली के अमरेश कुमार, बादा के विरेन्द्र कुमार यादव, बरदर की माधुरी गुप्ता, कोटसरी के सुरेन्द्र सिंह, दहेजवार के मनोहर तिर्की, जमुआटांड के सुरेश, रनहत के मनोज कुमार एवं मकरो की ममता साण्डिल्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
- बलरामपुर : बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से संबंधित मॉक एक्सरसाईज एवं मॉक ड्रिल का अभ्यास वन वाटिका रामानुजगंज में 01 मार्च 2020 को प्रातः 11.00 बजे से प्रशिक्षित सैनिकों द्वारा किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास कार्यक्रम में जिला स्तरीय समस्त संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के कार्यालयीन समय में ग्राम तुर्रीडीह निवासी दिव्यांग मीना टोप्पो आवेदन लेकर पहुंची। उन्होंने कलेक्टर समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा वह दोनों पैरा से दिव्यांग है तथा माता-पिता के स्वर्गवास पश्चात् विषम परिस्थितियों से गुजर रही है तथा आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से जूझ रही है। कलेक्टर ने आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल दिव्यांग मीना टोप्पो को ट्रायसायकल दिलवाया। उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव को निर्देश देते हुए कहा कि मीना टोप्पो की पेंशन स्वीकृत कर समय पर पेंशन राशि का भुगतान करें एवं यथा संभव आजीविका प्रदान करने का प्रयास करें। मीना टोप्पो ने ट्राय सायकल प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा कि त्वरित सहयोग से प्रशासन के प्रति हमारी आस्था बढ़ती है।
- बलरामपुर : अग्रणी बैंक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 02 मार्च से 07 मार्च के मध्य आयोजित की जाएगी। विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में विकाखण्डों में स्थित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित शासकीय योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 02 मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय बलरामपुर में, 04 मार्च को अपरानह 3.00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय रामानुजगंज, 05 मार्च को अपरान्ह 1.00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय राजपुर एवं अपरान्ह 3.00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय शंकरगढ़ में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 06 मार्च को अपरान्ह 1.00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी एवं 07 मार्च 2020 को अपरान्ह 1.00 बजे जनपद पंचायत वाड्रफनगर में बैठक आयोजित की जाएगी।
विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही, एनआरएलएम एवं शासकीय ऋण योजना के लक्ष्य की प्राप्ति, मुद्रा योजना एवं स्टेण्ड-अप योजना, केसीसी की प्रगति, किसान क्लब, पीएमजेडीवाई व अन्य व्यक्तिगत खातोां में आधार, मोबाईल सीडिंग, रूपये कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना की प्रगति, नाबार्ड योजना, वसूली एवं आरआरसी प्रकरणों, बीसी संबंधित जानकारी, वार्षिक साख योजना 2019-20 की उपलब्धि एवं पूर्ति हेतु योजना समीक्षा की जाएगी। - बलरामपुर : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के लिए संयुक्त कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में बताया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक ने तम्बाकू उत्पादों से होने वाले रोग तथा शरीर एवं पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी। तम्बाकू एवं इसके सह उत्पादों का सेवन सेहत के लिए बहुत अधिक हानिकारक है। कार्यशाला में जिला चिकित्सा अधिकारी श्री बसंत सिंह ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से तम्बाकू उत्पादों का त्याग, लोगों को तम्बाकू सेवन न करने हेतु जागरूक करने की शपथ दिलायी।
कार्यशाला में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा अधिकारी श्री नितेश मिश्रा ने कोटपा अधिनियम 2003 की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादन के सेवन एवं प्रयोग के कारण प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में मुख कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसका सीधा संबंध तम्बाकू उत्पाद के उपयोग से है। कोटपा एक्ट 2003 के अन्तर्गत सरकारी संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग निषेध तथा सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर आर्थिक दण्ड देने का प्रावधान है। तम्बाकू उत्पादों के पैकेटों में इससे होने वाले दुष्प्रभाव की चेतावनी चित्र सहित उल्लेखित करने संबंधी प्रावधान भी कोटपा एक्ट में शामिल हैं। पुलिस विभाग सक्रियता के साथ एक्ट में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर सकती है। दन्त चिकित्सक डाॅ. रंजना खाखा ने तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के आदतों, निकोटिन के प्रयोग से दिमाग को होने वाली शांति तथा छोड़ने के प्रयासों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट का सेवन करने से पीने वाले व्यक्ति के साथ ही आस-पास के लोगों को भी हानि पहुंचती है। विशेषकर गर्भवती महिलाएं एवं छोटे बच्चों पर इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव देखा गया है। गुटखा, तम्बाकू के सेवन से मुख का कैंसर होता है।
पिछले कुछ वर्षों से मुख कैंसर के मरीजों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है। तम्बाकू उत्पादों के इतने अधिक दुष्प्रभाव हैं कि इसका त्याग करना चाहिए तथा आप सभी इसके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा। तम्बाकू एवं उसके सह उत्पादों का शरीर में इतना अधिक दुष्प्रभाव है, जिसकी जानकारी लोगों को होनी चाहिए। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तम्बाकू उत्पादों के सेवन को रोकने के लिए सभी विभागों को संयुक्त रूप से सहयोग करना है, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसी उद्देश्य से जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित है जहां विभिन्न पद्धतियों द्वारा नागरिकों को तम्बाकू उत्पादों का त्याग करने में सहयोग किया जाता है। कार्यशाला पश्चात् संयुक्त टीम बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग तथा सरकारी सस्थानों के 100 मीटर के भीतर तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग पर निषेध के विरूद्ध कार्यवाही का प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया। -
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज कृषि प्रधान जिला है तथा लोगों के आजीविका का प्रमुख साधन कृषि है। जिले में कृषि आधारित व्यवसायों के आपार संभावनाओं तथा महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए विकासखण्ड वाड्रफनगर के बसंतपुर में ममता खाद्य तेल प्रसंस्करण सहकारी समिति की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के संयुक्त प्रयास एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्यौगिकी विभाग के सहयोग से तेल प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका संचालन एन.आर.एल.एम. के स्व सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बड़े भौगोलिक क्षेत्र में सरसों वृहद स्तर पर उत्पादन किया जाता है। इसीलिये क्षेत्र में सरसों से तैयार होने वाले उत्पादों के व्यवसाय की संभावनाएं देखी जा रही थी। महिलाओं द्वारा स्थापित सरसों तेल प्रसंस्करण का यह उद्योग इसी संभावनाओं को पूरा करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बसंतपुर एवं आसपास के गांवों के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आपस में मिलकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार देने का प्रयास किया है। महिलाएं तेल प्रसंस्करण उद्योग के स्थापना से बहुत अधिक उत्साहित हैं। महिलाओं का कहना है कि हम सभी घर से बाहर निकली हैं तथा तेल उत्पादन के साथ ही उसकी मार्केटिंग तथा प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इन कार्यों से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है तथा हमें विश्वास है कि हम महिलाओं के सामूहिक प्रयास से यह उद्योग निश्चित रूप से सफल होगा। वर्तमान में हम प्रतिदिन लगभग 110 लीटर शुद्ध कच्ची घानी सरसों तेल का उत्पादन कर रही हैं, जिसे जिले के छात्रावासों, आंगनबाड़ियों तथा स्कूलों के लिए विक्रय किया जा रहा है। आगे इसका प्रचार-प्रसार कर वृहद स्तर पर व्यवसाय का विस्तार किया जाएगा।
महिलाएं बताती हैं कि उद्योग के लिए कच्चा माल के रूप मे सरसों बीज स्थानीय हाॅट बाजारों तथा कृषकों से खरीदा जाता है। तत्पश्चात् प्रसंस्करण केन्द्र में सरसों का तेल तैयार कर शेष सह उत्पाद के रूप में प्राप्त खली का भी विक्रय किया जाता है। खली का उपयोग पशुओं के लिए चारे के रूप में किया जाता है, जिसकी भी बड़ी मांग है। महिलाओं ने बताया कि सरसों तेल विक्रय से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है तथा आगेे इसे और अधिक विस्तार करने के लिए प्रयासरत् हैं। वर्तमान में तेल 01 लीटर एवं 05 लीटर की पैकिंग में उपलब्ध है, जिसे आकृति कच्ची घानी प्रीमियम सरसों का तेल नाम दिया गया है। महिलाएं बताती हैं कि छात्रावासों, आंगनबाड़ियों एवं स्कूलों में तेल के उपयोग पश्चात् हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह हमारे लिए गर्व की बात है तथा आगे भी समर्पित भाव से अपने उद्योग के प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे।
समूह की सदस्य श्रीमती कंचन पोर्ते ने बताया कि उद्योग के स्थापना के समय हमें तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया था, वर्तमान में जिसका हमें बहुत लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि निम्न स्तर की तकनीकी समस्या के लिए हम तकनीकी विशेषज्ञों के साथ वीडियो काॅल के माध्यम चर्चा कर उसका निराकरण करते हैं। समूह की अध्यक्ष श्रीमती सीता यादव बताती हैं कि जब उद्योग की स्थापना का प्रस्ताव आया तो हम सभी महिलाओं ने एक स्वर में हामी भरी थी, प्रशासन के ऐसे साकारात्मक प्रयासों से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रशासन ने हमें मौका दिया जिसे हम सभी महिलाएं मिलकर सही साबित करेंगी। उद्योग के क्षेत्र महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से न केवल जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम आगे बढ़ेगा। -
बलरामपुर : उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-राजगार योजना के तहत जिले के युवाओं को स्व उद्यम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए पात्र युवा वर्ग से 11 मार्च 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार उद्योग के महाप्रबंधक ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत निर्माण सेवा एवं व्यवसाय हेतु बैंकों/वित्तीय संस्था के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा। जिसकी सीमा विनिर्माण हेतु 25 लाख, सेवा उद्योग 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख की अधिकतम राशि परियोजना लागत अनुसार दी जावेगी। योजना की पात्रता हेतु आवेदक को जिले का निवासी, न्यूनतम 8 वीं कक्षा उर्तीण, आवेदन तिथि को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला/दिव्यांग/नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य/सेवा निवृत सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट की पात्रता होगी। आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/सहकारी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर) न हो, वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो, एक परिवार से एक ही व्यक्ति को लाभ मिलेगा।
आवेदक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का या केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के अन्तर्गत लाभ लिया हो तो पात्र नहीं होगा। आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन राशन कार्ड/निवास प्रमाण पत्र/मतदाता पहचान पत्र, शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र/भूतपूर्व सैनिक/अल्पसंख्यक/दिव्यांग/नक्सलवाद से प्रभावित प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण/शपथ पत्र, भूमि/भवन किराया पर हो तो किराया नामा कम से कम पांच वर्ष की अवधि के लिए आदि संलग्न किया जाना आवश्यक होगा। योजना के तहत् उद्योग अन्तर्गत मिक्चर उद्योग, बेकरी निर्माण, तेल पिराई, मसाला पैकिंग, फ्लाई एश ईंट निर्माण, ट्रंक पेटी, प्रिंटिंग प्रेस, रेडिमेड वस्त्र निर्माण, स्टील एवं लकड़ी फर्नीचर, फेब्रीकेशन, लेथ मशीन वर्क, पोहा, मुरमुरा निर्माण आदि। सेवा उद्योग अन्तर्गत वर्कशॉप, फोटो स्टूडियो, व्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रीकल रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, पलम्बरिंग कार्य आदि। व्यवसाय के अन्तर्गत जनरल स्टोर, कपड़ा दुकान, जूता-चप्पल दुकान, श्रृंगार दुकान आदि साथ ही क्षेत्र की आवश्यकतानुसार योजनान्तर्गत निषिद्ध कार्यों को छोड़कर अन्य उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित किया जा सकता है। पात्र इच्छुक आवेदक/आवेदिका कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।