- बलरामपुर 18 मार्च : लोक सेवा केन्द्र/च्वाईस सेंटर/सीएससी ऑपरेटर को प्रदत्त ई-डिस्ट्रिक्ट आईडी द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं आॅनलाईन दी जा रही है। आपरेटरों द्वारा आवेदनों को पूर्ण रूप से न भरने, संलग्न दस्तावेज अपूर्ण तथा स्केनिंग की गुणवत्ता निम्न स्तर के होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार 06 मार्च एवं 7 मार्च को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में ऑपरेटरों को सभी ऑनलाइन सेवाओं की तकनीकी जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अत्याधिक आवेदनों के निरस्त एवं वापसी तथा कार्यशाला में अनुपस्थित होने के कारण च्वाईस सेन्टर राजपुर के ऑपरेटर श्री सतनाम, श्री दीपक कुमार सोनी एवं श्री गणेश प्रसाद, काॅमन सर्विस सेन्टर रामानुजगंज के आॅपरेटर दिलकश अंसारी, वाड्रफनगर के इम्तियाज अहमद एवं अफसाना परवीन की आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को महत्वपूर्ण आॅनलाईन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। जाति, आय, निवास व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नक्शा-खसरा जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज इन्ही केन्द्रों के माध्यम से बनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई आॅपरेटर नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे थे तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करना, आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड न करना, वापसी व निरस्त आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी। निर्धारित समय में वापस भेजे गये आवेदनों को पुनः संशोधन न करना भी इनके कार्य में लापरवाही को दिखाता है। ई-जिला प्रबंधक चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप ने बताया कि जिन 06 आॅपरेटरों की आईडी बंद कर दी गई है वे आगे भी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे तथा अन्य लोक सेवा केन्द्रों के आॅपरेटरों को भी निर्देशित किया गया है कि कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता न बरतें। - बलरामपुर 17 मार्च : कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु मरीजों के सहयोग हेतु जिला सर्विलेंस ईकाई बलरामपुर में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेल्पडेस्क एवं मरीजों की सहायता के लिए डॉक्टरों सहित निम्न अधिकारियों-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवाएं देंगे। जारी आदेशानुसार जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. रवि लिंकन बड़ा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, जिला प्रबंधक डाटा श्री सौरभ कुमार कश्यप एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री अनिल पैकरा को ड्यूटी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक लगायी गई है। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर 17 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कोरोना वायरस से बचाव एवं आवश्यक सावधानी की जानकारी अधिकारियों के साथ साझा की और उन्हें निर्देर्शित किया कि अपने कार्यालय में स्वच्छता हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्रों में धान को सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिये। नजूल एवं शासकीय भूमि के पट्टा वितरण हेतु सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंध्ंिात अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनगणना के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसे समय-सीमा में ही सम्पादित करना है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों को देते हुए कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है तथा किसी भी प्रकार डर और भय की स्थिति निर्मित न होने दें। उन्होंने कहा कि सावधानी के तौर पर अपने हाथों को निरंतर साफ रखें तथा आंख व नाक को छूने से बचें। उन्होंने राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों के होटल एवं लाॅज में रूकने वाले यात्रियों में यदि किसी को सर्दी-खांसी के साथ बुखार की समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उसकी जांच कराएं एवं आवश्यक सावधानियां बरतते हुए कार्यवाही करें। कलेक्टर ने के.सी.सी. के प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए शत्-प्रतिशत लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को कहा। बैंको के साथ समन्वय कर अधिकारी के.सी.सी. के प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाएं।
कलेक्टर ने धान उठाव और संग्रहण की जानकारी अधिकारियों से ली तथा धान का उठाव जल्द से जल्द करने को कहा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के पटवारियों का आॅनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से 05-05 पटवारियों के ऑनलाइन रिकार्ड जांच की जाएगी। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। राजस्व परिपत्र 6-4 के मामलों का निराकरण सर्वेच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बायोमैट्रिक मशीनों का उपयोग तत्काल प्रभाव से बन्द करें। कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन एवं जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में मनरेगा, कूप एवं डबरी निर्माण, ट्यूबवेल खनन्, नरवा के निर्माणाधीन कार्यों पर भी चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री अजय किशोर लकड़ा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे। -
बलरामपुर 17 मार्च : पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए 01 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 के अनुसार पंचायतों के निर्वाचन के पूर्व या किसी पंचायतों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाता है।
उक्त कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिकारी एवं तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त सभी विकासखण्डों के लिए अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को अपील अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
तम्बाखू का सेवन मुख कैंसर का प्रमुख कारण
बलरामपुर 16 मार्च : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कोटपा 2003 अन्तर्गत तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं हेतु कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बलरामपुर के द्वारा किया गया। कार्यशाला में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 अंतर्गत धारा 4, 5, 6 सहित अन्य प्रावधानों के उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि वसूली की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान पर प्रतिबंध, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, नाबालिकों और शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के उल्लंघन पर दण्ड तथा कारावास की जानकारी दी गई। तत्पश्चात् जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी श्री छोटेलाल शर्मा ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद का व्यक्ति विशेष, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार तम्बाकू के इस्तेमाल से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। सन् 2030 तक तम्बाकू उत्पादों के इस्तेमाल के कारण होने वाली मौत का आंकडा सालाना 1 करोड तक पहुंच जायेगा, जिसमें से 90 प्रतिशत लोग मुख कैंसर से ग्रसित होंगे।
छत्तीसगढ़ में 65 हजार कैंसर के मरीज हैं, जिसमें 28 हजार मरीजों को कैंसर तम्बाकू एवं सह उत्पादों के सेवन के परिणाम स्वरूप हुआ है। इस दौरान धुम्रपान के लत लगने के लक्षण के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दी गई। तंबाकू में पाये जाने वाले नुकसानदायक केमिकल निकोटिन, फॉर्मेल्डिहाइड, अमोनिया, टार के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। धुम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, मुख का कैंसर, आंखो की बीमारी, पेट में छाले, स्ट्रोक व हार्ट अटैक की अधिक संभावना रहती है। कार्यशाला में तंबाकू छोड़ने के उपाय, घरेलू उपचार एवं धुम्रपान छोड़ने के फायदे की विस्तृत जानकरी दी गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ज्ञानेश चैबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेत्र प्रकाश सोर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित तम्बाखू उत्पाद विक्रेता उपस्थित थे। -
अफवाहों पर न दें ध्यान, संक्रमण से बचाव हेतु बरते सावधानी
बलरामपुर 16 मार्च : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका स्वयं को संक्रमण से बचाना है। अनावश्यक रूप से यातायात एवं सार्वजनिक साधनों का उपयोग में सावधानी बरतें तथा अति आवश्यक होने पर ही बाहर प्रवास पर जाएं। उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशनुसार जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सादगीपूर्ण एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में ही करें। कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी लक्षण जैसे सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें। परीक्षण उपरांत वायरस से प्रभावित पाये जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सही समय पर उपचार द्वारा इससे बचाव सम्भव है। उन्होंने बताया कि वायरस के फैलने के प्रमुख कारणों की बात करें तो संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा के माध्यम से, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने, हाथ मिलाने के बाद स्वयं के आंख या नाक को छूने से यह वायरस फैलता है।
बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट आने से बचें, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोयें तथा आंख एवं नाक को छूने से बचें। कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि यदि आपके आस-पास गांव एवं मोहल्ले में कोई व्यक्ति विदेश यात्रा कर वापस आया हो तथा उनमें सर्दी-खांसी तथा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहे भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें तथा न ही उसे आगे फाॅरवर्ड करें। अनावश्यक रूप से डर फैलाने तथा भ्रामक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करते पाये जाने पर कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर राज्य स्तर प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन जारी किया जा रहा है। कोरोना वायरस से संबंधित सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 104 पर 24 घंटे जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा राज्य सर्विलास ईकाई के हेल्पलाईन नम्बर 07712235091 पर कार्यालयीन समय में फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - बलरामपुर 13 मार्च : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के पश्चात् जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात् जनपद पंचायतों में स्थायी समितियों का गठन किया जाता है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए 08 समितियों हेतु सदस्यों का निविर्रोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष श्री विनय सिंह पैंकरा एवं उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित की उपस्थिति में सभी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चुनाव किया गया। ज्ञात है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम में समितियों के गठन का प्रावधान है। गठित होने वाली समितियों में जनपद पंचायत से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है।
जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए सामान्य प्रशासन समिति, शिक्षा स्थायी समिति, महिला एवं बाल विकास समिति, कृषि स्थायी समिति, वन स्थायी समिति, संचार एवं सकर्म समिति, स्वच्छता समिति, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति एवं सदस्यों का निर्वाचन किया गया। सभी समितियां पंचायत से संबंधित विभिन्न कार्ययोजनाओं के लिए बैठक कर आवश्यक निर्णय लेगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अविवादित फौती नामांतरण, पेंशन एवं व्यक्तिमूलक योजनाओं के निराकरण के लिए शिविर लगाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री विनय सिंह पैंकरा ने बताया कि समितियों का शांतिपूर्ण गठन सम्पन्न हो गया है।
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों ने प्रशासन के साथ मिलकर जनपद पंचायत बलरामपुर को आदर्श जनपद पंचायत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत में चल रहे कार्यों की स्थिति के बारे में चर्चा कर बेेहतर क्रियान्वयन करेंगे। समिति में अपने-अपने दायित्वों के के निवर्हन में विकासमूलक कार्यों को प्राथमिकता देगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय गुप्ता एवं सर्व जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित थे। - ऑपरेशन सहयोग को सफल बनाने नागरिक दें अपना योगदान: पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर 13 मार्च : जिला एवं पुलिस प्रशासन जिले में जनता की सेवा तथा पुलिस के सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति नागरिकों के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन करती है। पुलिस की नागरिक के प्रति जिम्मेदारी एवं सहयोग तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने में प्रमुख भूमिका है। पुलिस का आमजनों में भय न हो तथा विभिन्न अपराधों के प्रति सजगता हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा 08 मार्च से 23 मार्च 2020 तक आॅपरेशन सहयोग चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने जानकारी दी है कि असामाजिक तत्व तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग नये-नये तकनीकी हथकंडे अपनाकर आमजनता को अपना शिकार बनाते हैं। बैंक संबंधी धोखाधड़ी, मानव तस्करी, नाबालिक बच्चों के अपहरण तथा यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों में जागरूकता का अभाव देखा गया है। जागरूकता की कमी से अपराधियों के लिए ऐसे लोगों को शिकार बनाना आसान होता है। उन्होंने कहा कि अपराधी का अशिक्षित, लालची तथा नशे में संलिप्त होना ऐसे अपराधों को बढ़ावा देता है। बलरामपुर पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि क्षेत्रीय स्तर पर हमारे जिले में होने वाली घटनाओं एवं अपराधों के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा सके।
आॅपरेशन सहयोग के अन्तर्गत जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों एवं भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों में पोस्टर बैनर के माध्यम से एटीएम कार्ड से होने वाले धोखाधड़ी से बचाव के तरीके, यातायात नियमों की जानकारी, मानव तस्करी तथा बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री कोसिमा ने बताया कि प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता का प्रमुख उद्देश्य अपराधों की प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी देना है ताकि नागरिक अपराधों के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आॅपरेशन सहयोग को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा अपराधों मे कमी आये। - बलरामपुर 13 मार्च : जिले के 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए वजन त्यौहार के आयोजन के उद्देश्य से महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर सुपरवाईजरों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारी-कर्मचारियों को वजन त्यौहार की बिन्दुवार जानकारी दी। वजन त्यौहार के उद्देश्य, आयोजन की प्रक्रिया व पद्धति, वजन त्यौहार का प्रचार-प्रसार, वजन मापन की प्रक्रिया, क्लस्टर स्तर पर वजन त्यौहार का आयोजन, वजन त्यौहार के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी, वजन त्यौहार में कुपोषण के तीन मापदण्डों की जानकारी, वजन के समय सामुदायिक सहभागिता तथा वजन पश्चात् डाटा एन्ट्री जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति हेतु जिला प्रशासन गंभीरता से प्रयासरत् है तथा शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कुपोषण समाज की प्रगति में बाधक है। शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनों में जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। वजन त्यौहार कुपोषित से सुपोषित हुये बच्चों की जानकारी एकत्रित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं में एनीमिया की जांच की जाएगी।
कुपोषित बच्चों, एनीमिक महिलाओं की पहचान से उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी होती है, वजन त्यौहार का यही प्राथमिक उद्देश्य भी है। डाॅक्टर, महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा मितानिनों के संयुक्त सहयोग एवं प्रयास से वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्ञानेश चैबे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. त्रिपाठी, डाॅ. रवि लिंकन बड़ा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 12 मार्च : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में आगामी 16 अप्रैल 2020 से थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक उम्मीदवार थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इस भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो गया है तथा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का तारीख और रैली के विवरण के साथ प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा, जिसे भर्ती के समय प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री संजीव कमार झा ने युवाओं से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या भर्ती रैली में शामिल हो, ताकि भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दें सकें।
भर्ती हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपना पंजीयन करा सकतें है। पंजीयन के बाद संबंधित ट्रेड के योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य ड्यूटी सैनिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक नर्सिंग सहायक, वेटनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर एवं सैनिक ट्रेडमेन के पद शामिल हैं। भर्ती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपरोक्त वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित योग्यतानुसार 8वीं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त उत्तीर्ण अंकसूची में दर्ज नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि के अनुसार भरना होगा। आवेदक का ई-मेल पता होना आवश्यक है, साथ ही मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। सभी आवेदकों को एक ओटीपी के माध्यम से अन्य सूचनायें अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी। इस भर्ती रैली में प्रत्येक योग्य अभ्यर्थी का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा, इन सभी में योग्य पाये जाने पर लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। - बलरामपुर 12 मार्च : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संचालन किया जा रहा है। सुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पोषण पखवाड़े की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज तथा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्डों में घूम-घूमकर गानों, नारो तथा पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी।
सुपोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् तथा शत्-प्रतिशत् कुपोषण मुक्ति हेतु संकल्पित है। राज्य शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में सुपोषण अभियान सफल हो रहा है और कुपोषित बच्चे एवं एनीमिक महिलाओं की संख्या में लगातार कमी आयी है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि पूर्व में भी पोषण रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसका हमें वांछित परिणाम प्राप्त हुआ है। लोगों में जानकारी का अभाव सुपोषण अभियान की सफलता के लिए बाधा है, इसीलिये नागरिकों को सुपोषण अभियान के अन्तर्गत पूरक पोषण आहार की जानकारी, महिलाओं को एनीमिया की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। इसी क्रम में सुपोषण रथ को भी रवाना किया गया है, ताकि अभियान की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारी जन-जन तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार तथा शिशुवती माताओं को गर्म भोजन दिया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का एक मात्र उद्देश्य है कि जिला सुपोषित होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सतत् निगरानी की जा रही है और महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी योजना के नोडल के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सुझाव एवं दवाईयां उपलब्ध करा रही है। सुपोषण अभियान के प्रति जागरूकता हेतु समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। जिला प्रशासन सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। इस दौरान महिला एवं बाल विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 09 मार्च : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में आगामी 16 अप्रैल 2020 से थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक उम्मीदवार थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इस भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो गया है तथा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का तारीख और रैली के विवरण के साथ प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा, जिसे भर्ती के समय प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री संजीव कमार झा ने युवाओं से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या भर्ती रैली में शामिल हो, ताकि भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दें सकें।
भर्ती हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपना पंजीयन करा सकतें है। पंजीयन के बाद संबंधित ट्रेड के योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य ड्यूटी सैनिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक नर्सिंग सहायक, वेटनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर एवं सैनिक ट्रेडमेन के पद शामिल हैं। भर्ती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपरोक्त वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित योग्यतानुसार 8वीं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त उत्तीर्ण अंकसूची में दर्ज नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि के अनुसार भरना होगा। आवेदक का ई-मेल पता होना आवश्यक है, साथ ही मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। सभी आवेदकों को एक ओटीपी के माध्यम से अन्य सूचनायें अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी। इस भर्ती रैली में प्रत्येक योग्य अभ्यर्थी का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा, इन सभी में योग्य पाये जाने पर लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। -
कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को किया जा रहा है जागरूक
बलरामपुर 09 मार्च : नाॅवेल कोरोना वायरस विश्व व्यापी समस्या के रूप में उभर कर सामने आयी है। शासन ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी कर आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। व्यापक स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रम तथा अधिक संख्या में लोग एकत्र न हो इस संबंध में शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाते हुये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस से डरना नहीं है, बल्कि बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि जिले में अब तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है। अनावश्यक रूप से परेशान न हो, बल्कि लक्षणों, बचाव और सावधानियों की जानकारी रखें। जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें डाॅक्टरों की उपलब्धता एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर ने कहा कि आज सद्भावना और सौहार्द्र का पर्व होली मनाया जा रहा हैै, आप सभी को होली के पर्व हार्दिक शुभकामनाएं। होली को शांति और उल्लास के साथ अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ सीमित स्तर पर मनायें तथा अनावश्यक रूप से गुलाल एवं पानी के रंगों का इस्तेमाल न करें। जिला एवं विकासखण्ड स्तर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, ताकि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो।
- बलरामपुर 07 मार्च : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर 10 मार्च 2020 दिन मंगलवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जावेगी तथा इस दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।
- बलरामपुर 07 मार्च : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की उपयोगिता एवं बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को व्यवहारिक जानकारी देने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17 मार्च 2020 को जिला कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला में सर्व विभाग/कार्यालय प्रमुख जिला बलरामपुर-रामानुजगंज उपस्थित रहेंगे।
-
बलरामपुर 07 मार्च : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति बलरामपुर का पुनर्गठन किया गया है। गठित समिति में कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज अध्यक्ष तथा वन मण्डलाधिकारी, पूर्व वन मण्डल बलरामपुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, श्रीमती पूर्णिमा पैकरा, श्रीमती हीरामुनी निकुंज तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर सदस्य होंगे। - बलरामपुर 07 मार्च : शासन की बहुआयामी एवं महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजनान्तर्गत जिले के गोठान ग्रामों में रबी फसल का कृषि रकबा बढ़ाने हेतु विशेष पहल करते हुए कार्ययोजना तैयार की गई थी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में कृषि विभाग ने किसानों को रबी की अतिरिक्त फसल लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक सहायता दी। परिणाम स्वरूप रबी फसल के रकबा क्षेत्र में वृद्धि हुई और किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इन्ही प्रयासों से रबी के सूने पड़े खेत लहलहा रहें हैं। कृषि में नवाचारों तथा उतेरा जैसे परम्परागत पद्धतियों के सफल प्रयोग ने कृषकों को नयी दिशा दी है। पूर्व में रबी की फसल न लेने से किसानों को आर्थिक अस्थिरता का सामना करना पड़ता था, किन्तु अब कृषक रबी की फसल में अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
जिले में कृषकों के द्वारा पूर्व में विभिन्न फसलें ली जाती रही है, किन्तु रबी फसल के रकबे में वृद्धि न होना एक महत्वूपर्ण समस्या थी। जानकारी का आभाव, संसाधनों की कमी तथा अलाभान्वित कृषि पद्धतियों ने कृषकों का मनोबल कम किया, इसी कारण रबी की फसलें नहीं ली जा रही थी। कृषि विभाग ने किसानों द्वारा रबी की फसल न लेने के और कारणों की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि सिंचाई सुविधाओं की अनुपयुक्त व्यवस्था तथा पशुओं का खुले में विचरण करना एक महत्वपूर्ण समस्या है। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा सुराजी गांव योजनान्तर्गत गोठान ग्रामों में पशुओं के खुले में विचरण को रोककर गोठान में पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गई।
सिंचाई व्यवस्थाओं के लिए ग्रामों में नालों के माध्यम से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार तथा उतेरा जैसे स्थापित पद्धतियों के माध्यम से नमी का उपयोग फसल उत्पादन में किया गया। इन साकारात्मक प्रयासों का नतीजा यह रहा कि 80 गोठान ग्रामों में रबी के फसल क्षेत्र में विस्तार हुआ। 80 गोठान ग्रामों में गत् वर्ष रबी का रकबा 6 हजार 654 हेक्टेयर था जो वर्ष 2019-20 में 4 हजार 228 हेक्टेयर बढ़कर 11 हजार 382.88 हेक्टेयर हो गया। किसानों को रबी फसल लेने हेतु खरीफ के मौसम में ही जानकारी दी गई थी। सर्वप्रथम ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया, जहां सिंचाई कम है, उन क्षेत्रों में कृषकों को उतेरा पद्धति से खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसके अन्तर्गत 1208 हेक्टेयर रकबे में तिवड़ा, अलसी, मटरी की फसलें ली गई। तत्पश्चात् ऐसे क्षेत्रों में जहां पानी की सुविधा थी, किन्तु किसान फसल नहीं लेते थे। कृषि विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर कृषकों को फसल प्रदर्शन के माध्यम से 4 हजार 150 क्विंटल बीज वितरित किया गया, जिसमें गेंहू, चना, सरसों, उड़द, मटर, तिवड़ा, अलसी, मूंगफली, मसूर आदि बीज प्रमुखता से शामिल थे। इसके अतिरिक्त मिनी किट के माध्यम से भी 2430 पैकेट निःशुल्क बीज किसानों को दिया गया। साथ ही बीज उत्पादन कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को बीज उत्पादन हेतु 196 हेक्टेयर अलसी और 400 हेक्टेयर गेहूं का आधार बीज प्रदान किया गया। उत्पादन पश्चात् कृषक बीज का प्रक्रिया केन्द्र गेऊर में विक्रय कर सकेंगे। जिससे कृषकों को बीज विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त होगी। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों की जीवविज्ञान, कृषि तथा अर्थशास्त्र की परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा में 221 विद्यार्थियों में 217 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। केन्द्र में नकल से संबंधित कोई प्रकरण नहीं पाया गया है। कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने पर्यवेक्षकों को नियमानुसार परीक्षा का कार्य सम्पन्न करने को कहा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये तथा परीक्षा उपरांत उत्तर-पुस्तिकाओं को निर्धारित स्थान पर रखें। नकल संबंधी प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न हों।
-
बलरामपुर 06 मार्च : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के लिए निःशुल्क सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी ने बताया है कि जिला स्तर पर पशुओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान 31 मार्च 2020 तक चलाया जा रहा है, जिसमें पशुधन को खुरहा-चपका मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। सभी पशु पालक अपने पशुओं का शत्-प्रतिशत टीकाकरण करवायें, ताकि खुरहा-चपका नामक संक्रामक बीमारी से पशुधन की रक्षा हो।
टीकाकरण के लिए विकासखण्डों को सेक्टर में तथा सेक्टरों को ग्रामों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो टीकाकरण का कार्य सम्पादित करेंगे। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 10 सेक्टर बनाये गये हैं जिसमें 47 हजार 843 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर के 08 सेक्टरों में 01 लाख 20 हजार 965, रामचन्द्रपुर के 13 सेक्टरों में 88 हजार 395, बलरामपुर के 11 सेक्टरों में 53 हजार 799, राजपुर के 07 सेक्टरों में 47 हजार 51 एवं कुसमी के 09 सेक्टरों में 75 हजार 965 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। -
बलरामपुर 06 मार्च : जिला बाल संरक्षण समिति की विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला विकासखण्ड कुसमी एवं वाड्रफनगर में आयोजित की गई। प्रषिक्षण सह कार्यशाला में समेकित बाल संरक्षण योजना के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु लोगों को उनके अधिकारों व अधिनियमों की जानकारी दी गई। बच्चों का शोषण गंभीर अपराध है, इससे बच्चों को जागरूक करने हेतु लैंगिक अपराधों से संबंधित बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, लैंगिक अपराधों के प्रकार हेतु दंड (धारा 3 से धारा 15), मामलें की रिपोर्ट करने की प्रक्रिया, बालक के कथनों को अभिलिखित करने एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जानकारी प्रदान की गई। मानव तस्करी रोकने हेतु ग्राम से जिला स्तर तक माॅनीटरिंग करने तथा पुलिस विभाग से सहायता लेकर मानव तस्करी को रोकने हेतु निर्देशित किया गया। जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा चैनल बनाकर बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करने तथा सरहदी क्षेत्रों में मानव तस्करी, अवैध प्रवास तथा बाल श्रम रोकने हेतु श्रम पदाधिकारी से सहयोग लेने को कहा गया। ग्राम पंचायत स्तर पर संरपंच/सचिव/कोटवारो के माध्यम से पलायन पंजी संधारित करने के निर्देष दिये गये, जिसमें पलायन करने वाले बच्चों/महिलाओं की पूर्ण जानकारी मोबाईल नम्बर सहित पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज करना है।
बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। इस पर गंभीरता से कार्यवाही करने की आवश्यकता है। अक्षय तृतीय पर होने वाले बाल विवाह को रोका जाए, यदि समझाने पर भी परिजनों द्वारा बाल विवाह कराया जाता है तो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत् आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शासन द्वारा विवाह के लिए लड़के का उम्र 21 वर्ष तथा लडकियों की उम्र 18 वर्ष निर्धारित है। बाल विवाह कराने वाले पुरोहित तथा बारात में शामिल होने वाले सगे-संबधियों पर भी कार्यवाही करने का प्रावधान है। ऐसे बच्चे जिन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण की जरूरत है तथा विधि विरूद्ध कार्यों में संलिप्त बच्चों को पुलिस बल से सहयोग प्राप्त कर बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि अविलम्ब बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके। बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1098 टोल फ्री नम्बर पर काॅल कर सूचना दे सकते है।प्रशिक्षण सह कार्यशाला में संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि के साथ-साथ भारी संख्या में मितानिन, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित चाईल्ड लाईन के सदस्य उपस्थित थे। -
बलरामपुर 06 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले एवं ग्रामीण लोक सेवा केन्द्रों तथा च्वाईस सेन्टरों के आॅपरेटरों के लिए एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों ने कार्यशाला में आॅपरेटरों को लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही आनलाईन सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने, राजस्व तथा अन्य निर्धारित समय-सीमा में दी जाने वाले सेवाओं के आॅनलाईन निराकरण पर भी चर्चा की गई। ज्ञात है कि लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सरकारी दस्तावेज ऑनलाइन तैयार किये जाते हैं।
तकनीकी सहायक सह आॅपरेटरों के माध्यम से केन्द्रों का संचालन किया जाता है। कार्यशाला में आॅपरेटरों को कार्यों का जल्दी निराकरण हेतु तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान लोक सेवा केन्द्रों में विभिन्न प्रमाण पत्रों के आवेदन हेतु स्व प्रमाणित शपथ पत्र की मान्यता के बारे में बताया गया। आवेदक आवेदन करते समय स्व प्रमाणित शपथ पत्र जमा करा सकते हैं, उन्हें नोटरी युक्त शपथ पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। कार्यशाला में ई-जिला प्रबंधक चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप ने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर तय सेवा शुल्क से अधिक शुल्क न लें तथा ऐसा करते पाये जाने पर आईडी बन्द करने की कार्यवाही की जा सकती है। -
कलेक्टर एवं सीईओ ने नरवा संवर्धन हेतु चिन्हित क्षेत्रों का किया अवलोकन
बलरामपुर 06 मार्च : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत जल संसाधनों का समुचित उपयोग एवं संरक्षण करना भी शामिल है। जिले में नरवा संवर्धन की अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने नरवा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड रामचन्द्रपुर में चयनित कठौतिया नाला एवं निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। कठौतिया नाला ग्राम पंचायत विजयनगर में स्थित हैं, जहां डीपीआर तैयार करने के पश्चात् विभिन्न कार्यों का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नरवा संवर्धन के लिए तैयार किये जा रहे बोल्डर चेक, कंटूर ट्रेंच एवं निमार्णाधीन गेबियन का निरीक्षण कर तकनीकी सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये।
वृहद स्तर पर देखें तो नरवा बहुत महत्वपूर्ण संसाधन है, हमें इसका संरक्षण एवं संवर्धन तथा समावेशी उपयोग करना होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जानकारी दी है कि जिले में नरवा कार्यक्रम अन्तर्गत कुल 60 नालों का चयन कर उनका डीपीआर तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नरवा कार्यक्रम को सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें तथा जनपद स्तर पर इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाए, ताकि कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक विलम्ब न हो। उपस्थित कर्मचारियों ने सम्पूर्ण कार्ययोजना की रूपरेखा कलेक्टर से साझा कर निर्माणाधीन कार्यों की भी जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन कार्यों की बड़ी सूक्ष्मता से जानकारी ली और सभी तकनीकी पक्षों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समुद्र साय, सहायक परियोजना अधिकारी डाॅ. के.एम. पाठक, तकनीकी सहायक सहित जनपद पंचायत के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 06 मार्च : जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च को दोपहर 12.00 बजे से हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह पोषण मेला आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह अध्यक्ष होंगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
- बलरामपुर 06 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में लोकवाणी का प्रसारण 08 मार्च 2020 रविवार को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में एक साथ किया जायेगा, जिसका विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को जिले के सभी विकासखण्डों एवं अन्य संस्थानों में सुना जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का सम्बोधन प्रेरणादायी होगा। मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। - बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कार्यों में रूचि नहीं लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना तथा अपने पदीय दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर ने ग्राम पंचायत कोटसरी के रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत सरनाडीह के रोजगार सहायक श्री जेबियर तिर्की को ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक कर दिया है।