-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहाड़ी कोरवा परिवारों के बनने लगे आशियानेअंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच शासन प्रशासन की प्राथमिकताबलरामपुर : ‘‘प्रधानमंत्री जनमन योजना’’ विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के लिये वरदान साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं मुख्यमंत्री की सुशासन की सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवार के लिए पक्का मकान का सपना पूरा करने दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसके तहत जिले के पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पस्ता की निवासी श्रीमती कुंती पहाड़ी कोरवा जिन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पीएम जनमन आवास योजना का लाभ मिला है। श्रीमती कुंती बताती है कि वह अपनी पति और अपने दो छोटे बच्चों के साथ कच्चे मकान मे विगत कई वर्षों से रह रही थी।
इसी दौरान ग्राम पंचायत के माध्यम से पीएम जनमन योजना की जानकारी मिली। जिसमें आवेदन पश्चात कुंती को इस योजना से वित्त वर्ष 2023-24 मे आवास की स्वीकृति मिली। जिसमें पहली किस्त के रूप में 40 हजार रूपये मिला, पहली किस्त की राशि मिलते ही पक्का मकान का सपना पूरा होने का भरोसा जगा। पीएम जनमन आवास योजना हेतु किस्तों में कुल 2 लाख रुपए की राशि मिली। देखते ही देखते सपनो का आशियाना बन गया। साथ ही 90 दिवस की मनरेगा से पैसा भी मिला।कुन्ती के पति श्री बाल कुमार बताते हैं कि हम विगत कई सालों से कच्चे झोपडीनुमा मकान मे रह रहे थे। हमंे शासन द्वारा 5 डिसमिल जमीन का वन अधिकार पट्टा भी मिला है और इसी जमीन पर पक्का मकान बन गया। आगे बताते हैं कि हम मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं, हमारा मजदूरी के अलावा आय का कोई दूसरा साधन नही है और वर्तमान के इस मंहगाई के समय मे हम सपने में भी कभी नही सोच सकते थे कि हमारा कभी पक्का मकान होगा।
लेकिन प्रधानमंत्री के पीएम जनमन योजना से मुश्किलें आसान हुई है। हितग्राही कुन्ती पहाड़ी कोरवा अपने पुराने दिनो को याद करते हुये कहती हैं कि कच्चे झोपड़ीनुमा मकान में रहने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात में छप्पर से पानी टपकने की चिन्ता के साथ ठण्ड के मौसम में मिट्टी के दीवार के कारण सीलन से ठण्ड भी लगती थी। परिवार में छोटे बच्चे होने के कारण मिट्टी के घर मे सांप, बिच्छु निकलने का भी भय बना रहता था पर अब पक्के आवास में छत से पानी टपकने की चिंता ही खत्म नहीं हुई है, साथ ही छोटे जीवों के डर से भी छुटकारा मिला है।कुन्ती को न केवल आवास मिला है बल्कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1 हजार रूपए की सहायता राशि भी मिल रही है। पहाड़ी कोरवा कुन्ती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। ये कहानी कुन्ती पहाड़ी कोरवा जैसे कई पहाड़ी कोरवा परिवार की है। योजनांतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपनों को पूरा करने का संकल्प सरकार ने लिया है और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जनभागीदारी समिति की पिछली बैठक में प्रस्तावित विभिन्न कार्यों के पूर्ण होने पर समिति के अध्यक्ष, सदस्यों को धन्यवाद दिया गया साथ ही अतिरिक्त 10 कक्ष बनाने के लिए शासन का आभार जताया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि तथा 2026 में होने वाले नैक प्रत्यायन की द्वितीय चक्र को ध्यान में रखकर महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं एवं समस्याओं को बताते हुए वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर तथा कला संकाय में राजनीति विज्ञान,इतिहास, समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर एवं विज्ञान संकाय में प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र एवं भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाएंसंचालित करने एवं नये सेटअप के अनुसार प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टाफ की पर्याप्त नियुक्ति कराने, गार्डन सौंदर्यीकरण, ग्रंथालय के लिए नये भवन का निर्माण, एक ऑडिटोरियम निर्माण के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित एवं सभी सदस्यों ने सभी समस्याओं एवं आवश्यकताओं संबंधी मांग को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में नेट कनेक्टिविटी, मुख्य प्रवेश द्वारा सौंदर्यीकरण, आरओ फिल्टर की मांग को पूर्ण करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री गौतम सिंह, श्री अजय गुप्ता, श्री मंगलम पाण्डेय, श्री ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का केवाईसी कराकर नवीन आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) एवं मितानिनों के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड (वय वंदन कार्ड) बनाया जा रहा है। वर्तमान में वय वंदन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार राशन कार्ड के अनुसार जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 26718 लोग हैं।इनमें अधिकतर बुजुर्ग का नाम परिवार के पास मौजूद राशन कार्डों मे दर्ज है। अब तक उन्हें उनके जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार ईलाज मिलती है। अब स्कीम के आधार पर केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें जिले में अब तक 1790 बुजुर्गों का कार्ड बनाया जा चुका है। इसके साथ ही हितग्राही नवीन आयुष्मान कार्ड के लिए अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना केवाईसी करा सकते है। केवाईसी कराने पर प्रत्येक बुजुर्ग के पास स्वयं का आयुष्मान कार्ड होगा। इस कार्ड से वे सरकारी एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
27 दिसम्बर को 797 लोगों को मिलेगा योजना का लाभबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 58 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। जिसमें जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के 05 अनुविभागों में कुल 797 अधिकार पत्रों का वितरण सभी ब्लॉक मुख्यालयों के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। जिसमें तहसील चलगली में 22, चांदो में 50, चांदो-सामरी में 13, डौरा-कोचली में 31, बलरामपुर में 45, रघुनाथनगर में 70, राजपुर में 157, रामचंद्रपुर में 43, रामानुजगंज में 104, वाड्रफनगर में 153 एवं सामरी में 109 अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा।
27 दिसम्बर 2024 को स्वामित्व योजना कार्यक्रम में 12:30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद भी किया जाएगा। अधिकार पत्रों के वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि का सुस्पष्ट और अधिकृत दस्तावेज प्राप्त होगा, जिससे वह भविष्य में ऋण आदि प्राप्त करने में उपयोग भी कर सकेगा। धारित भूमि की स्पष्ट सीमा निर्धारित होने से भविष्य में होने वाले भूमि संबंधी एवं उत्तराधिकार विवादों में भी कमी आएगी। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में बाबा फतेह सिंह व जोरावर सिंह की स्मृति में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री एन.के. देवांगन प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं अपने भाषण एवं कविता के माध्यम से साहिबजादे फतेह सिंह व जोरावर सिंह के अद्भुत शौर्य, वीरता, त्याग व बलिदान को याद किया।प्राचार्य श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के गौरवशाली अतीत को स्मरण करने के साथ-साथ अपने जीवन में उच्च नैतिक मूल्य एवं आदर्श स्थापित कर राष्ट्रहित व समाज हित के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने बलरामपुर मुख्यालय में स्थित जिला ग्रंथालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पढ़ाई कर रहे युवाओं से ग्रन्थालय से जुड़े सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र से बातचीत की इस दौरान छात्र दयासिंधु सिंह द्वारा बताया गया कि संविधान विषय का अध्ययन कर रहा हूं।कलेक्टर ने भारतीय संविधान को व्यवहारिक तरीके से कैसे समझें एवं लंबे अंतराल के लिए कैसे याद रखें इस बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉनसेप्ट क्लीयर करते हुए पढ़ाई करें। उन्होंने आगामी पीएससी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर ने ग्रंथालय में उपस्थित ग्रंथपाल से प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न कोर्स की पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही ग्रंथालय के सुव्यवस्थित संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि जिले में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए ग्रंथालय की सुविधा दी गई है। जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं निर्धारित समयावधि में पुस्तकालय का लाभ ले रहे हैं। कलेक्टर ने ऑफिसर क्लब, लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ऑफिसर क्लब की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
अधूरा सक्षम भवन अब होगा पूराकलेक्टर ने शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देशकलेक्टर श्री कटारा ने भेलवाडीह में सक्षम भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधूरे भवन के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी संसाधन और प्रयास समयबद्ध तरीके से किए जाएं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी मिलर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तथा नान व एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में गहन समीक्षा की। बैठक में कस्टम मिलिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। किसान अनवरत रूप से अपना धान खरीदी केन्द्रों में बेच रहे हैं, जिससे धान की आवक भी तेज हुई है। कलेक्टर ने मिलरों से धान उठाव सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही। उन्होंने खाद्य अधिकारी को ट्रांसपोर्ट, धान के उठाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित राईस मिलर्स को शासन के मंशानुरूप धान उठाव का कार्य सफलतापूर्वक संपादित हो इसके लिए समन्वय के साथ धान उठाव एवं चावल जमा करने में सहयोग प्रदान करने को कहा। विदित हो कि राज्य शासन के द्वारा 14 नवंबर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमे जिले में अब तक 107398.04 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है। जिले में 50 राइस मिलर्स हैं, जिनके द्वारा 17294.96 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र कामटे, अन्य अधिकारी एवं जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की तत्परता से श्रीमती रन्ता को मिली अनुकंपा नियुक्तिबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के तहत अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के नेतृत्व में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कटारा ने संवेदनशीलता के साथ दिवंगत स्व. श्री ब्रम्हदेव सिंह की पत्नी श्रीमती रन्ता सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम कमलपुर निवासी स्व. श्री ब्रम्हदेव सिंह कार्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत सचिव के पद पर पदस्थ थे। स्व. श्री ब्रम्हदेव सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रीमती रन्ता सिंह को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। कलेक्टर श्री कटारा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया, जिससे न केवल दिवंगत कर्मचारी के परिवार को राहत मिली, बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित हुआ है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा को धन्यवाद दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण:- कलेक्टर श्री कटाराबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में हो रही धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने शासन के द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर कहा कि आगामी दिवसों में धान खरीदी में तेजी आएगी, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों, समीवर्ती चेकपोस्टों की निरन्तर मॉनिटरिंग करें।साथ ही अवैध धान के परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पेंशन प्रकरण, ई-कोर्ट, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा, बटांकन, भू-अर्जन मुआवजा स्थिति, पेंशन प्रकरण भुगतान संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुएआम जनता की समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने को कहा।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने नव उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य असाक्षरों को पढ़ाने-लिखाने के साथ उन्हें आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करना और जीवन कौशल की समझ को समृद्ध करना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए अपनी सहभागिता देने की बात कही। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन और परिवहन की रोक पर समीक्षा करते हुए कहा कि इनके रोकथाम के लिए तहसील स्तर पर निगरानी बढ़ायें और नियमित जांच करें।उन्होंने वाहनों की जांच के दौरान सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने पीएम जनमन अंतर्गत की जा रही गतिविधियां, स्वास्थ्य शिविर, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जल जीवन मिशन, हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के तहत बलरामपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में चांदो चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य में अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन समारोह दोपहर 02 बजे से आयोजित होगा। जिले में सुशासन के मूल्यों को बढ़ावा देने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को स्मरण करते हुए विभिन्न आयोजन होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर की तत्परता ने आयुष के जीवन में खुशियां लौटा दी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनदर्शन में विकासखंड रामानुजगंज के ग्राम महावीरगंज की श्रीमती गौरी देवी अपने पुत्र आयुष कुमार गुप्ता के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचीं।उन्होंने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा को अवगत कराया कि आयुष को दोनों कानों से सुनाई नहीं देता है, जिसकी वजह से वह बोलने में भी असमर्थ है। कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयुष को श्रवण यंत्र प्रदान किया। आयुष के परिजनों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रीमती गीता ने मक्का की खेती में उपयोग की योजना की राशिबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सुर्रा के श्रीमती गीता देवी, जिन्होंने महतारी वंदन योजना से मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग मक्के की खेती करने में की है। श्रीमती गीता बताती हैं कि उनके पति एक छोटे कृषक हैं और मक्के की खेती करने के लिए उनके पास पैसे की कमी हो रही थी तभी श्रीमती गीता ने महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने पति के काम में सहयोग दिया।महतारी वंदन योजना की राशि मक्का बीज, खाद तथा खेत जुताई करने में काम आई। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 10 माह से मिली राशि को उन्होंने जमा किया था। श्रीमती गीता ने कहा कि जब मक्के की फसल तैयार होगी और उसे बेचने से अधिक आय प्राप्त होगी। वे कहती हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। श्रीमती गीता ने शुरू की गई इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था कि गई है। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 50660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 19 दिसम्बर तक 49 समितियों में कुल 748037.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। साथ ही 9750 क्विंटल धान मीलिंग हेतु राईस मिलरों द्वारा उठाव कर लिया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध धान पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 12532.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बादा में 7098.40, कुसमी में 13535.20, जवाहरनगर में 4346.80, कामेश्वरनगर में 29875.60, कोदवा 5572, गोपालपुर में 9423.60, भेंडरी 7586.80, चांदो में 17261.60, जमड़ी में 39552.40, जिगड़ी में 7766.80, जोकापाट (भरतपुर) में 2703.60, डूमरपान में 116621.60, डिण्डो में 21814.40, डीपाडीह में 7121.60, डोंगरो में 10082, गांजर में 7396.40, त्रिकुण्डा में 24479.60, बगरा में 15215.20, तातापानी में 17640.40, धंधापुर में 15871.20, डौरा में15344.40, पस्ता में 8535.60, बड़कागांव में 21718.80, बरतीकला में 20952, बरदर में 13879.60, आरा में 4462, बरियों में 14965.20, बलंगी में 13716.80, बलरामपुर में 19026, बसंतपुर में 20190, भुलसीकला में 4424.40, भंवरमाल में 22902.80, रामानुजगंज में 16506, महाराजगंज में 23260.40, महावीरगंज में 14913.20, विजयनगर में 24345.20, रघुनाथनगर में 15982.80, रनहत में 17328.40, राजपुर में 23103.20, दोलंगी 12015.20, रामचन्द्रपुर में 12794.40, रामनगर में 22965.20, वाड्रफनगर में 15074, स्याही में 15616, विरेन्द्रनगर में 22434, सरना में 18798, सेवारी में 16633.60 एवं सामरी में 2612 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : उद्यानिकी विभाग द्वारा चिराग परियोजना का संचालन करने के लिए जिले के चार विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज, शंकरगढ़ एवं कुसमी के 40-40 ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है। चयनित ग्रामों में कृषको को न्युट्रीटेशन सपोर्टिंग एंड रिसिलिंएट हार्टिकल्चर के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी गतिविधि, सुपोषण एवं आजीविका गतिविधि को बढावा देना है,प्रशिक्षण में कृषको को सब्जी मिनीकिट, ग्रेविटी ड्रिप एरीगेशन सिस्टम, बाडी फेन्सिंग, सामुदायिक बाडी विकास, प्रदर्शन उद्यानिकी फसल, जैविक खेती, जैविक खाद निर्माण एवं उपयोग, नर्सरी प्रबंधन एवं बीजो उपचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, तथा प्रशिक्षण समन्वयक प्रभारी संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी है जिनके द्वारा उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शासकीय उद्यान का शैक्षणिक भ्रमणउद्यानिकी विभाग के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर के विद्यार्थियों के द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी ओबरी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी ही उत्साह के साथ उद्यान का भ्रमण कर उद्यानिकी फसलों की जानकारी ली। विद्यार्थियों को उद्यान विकास अधिकारी श्री पलिस राम एक्का के द्वारा हमारे दैनिक जीवन में उद्यानिकी के महत्व के बारे में बताया गया कि उद्यानिकी से हमें शुद्ध ऑक्सीजन, पौष्टिक आहार, मौसमी फल, साग-सब्जी साथ ही आम फल में कैसे वृद्धि किया जा सकता इसकी भी जानकारी दी।उन्होंने विद्यार्थियों को नर्सरी में पौधे तैयार करने की विधि जैसे क्यारी बनाना, बीज से पौधा तैयार करना, तथा विभिन्न प्रकार से कलमी पौधा तैयार करने की विधि, कटिंग से ग्राफ्टिंग से गूटी से कैसे कलमी पौधा तैयार किया है इस संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यार्थियों ने नर्सरी के फूल-पौधों, शोभायान पौधों एवं विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 05 जून 20224, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था। शुभारंभ पश्चात् अभियान व्यापक रूप लेते हुए महाभियान के रूप में परिवर्तित हुई। इस अभियान के तहत पूरे भारत देश में एक वर्ष में 140 करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ लगाए जाने देशवासियों से अपील की है।छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत लोग अपनी मां के नाम पौधा लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में वन एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3 करोड़ 95 लाख 85 हजार से अधिक पौधों के रोपण किया जा रहा है, जिसमें से 2 करोड़ 82 लाख 35 हजार पौधों का रोपण किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत हो रहा है। राज्य में अब तक सवा करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है।
इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी विभागों ने समन्वय कर इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए समस्त विकासखण्डों में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पर वृक्षारोपण अभियान वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बलरामपुर के द्वारा भी जिले में वृहद रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर निरंतर पौधा रोपण किया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य एक ‘‘पेड़ मां के नाम’’ पर लगाना और एक स्थायी समृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण को सरंक्षित करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी बहुत योगदान के रूप में होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में मौसम में असमायिक परिवर्तन से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये योगदान के रूप में साबित होगा।एक पेड मां के नाम अभियान अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाना केवल एक प्रतीकात्मक दिशा नहीं बल्कि एक कार्य है जो प्रेम, कृतज्ञता और प्रकृति के साथ गहरे संबंध को दर्शाता है। महावृक्षारोपण अभियान के तहत् वनमण्डल बलरामपुर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत 50,190 पौधों का रोपण किया गया। इसी प्रकार महतारी वन्दन योजना के तहत् संस्थानांे/हितग्राहियों को 2,14,720 पौधा वितरण कर रोपण तथा वन क्षेत्र में 15,000 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर 16,500 पौधों का रोपण किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 वर्ष पूरा होने पर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम डौरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय बलरामपुर के द्वारा मानसिक रोग, दंत रोग, नेत्र जांच, गैर संचारी रोग अंतर्गत जांच व उपचार किया गया। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार के बारे में जागरूकता व स्वास्थ्य शिक्षा संबंधित जानकारी दी गई।शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी साझा की गई। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आमजनों को योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित भी किया। इस अवसर पर आमजनों को जानकारी दी गई कि सुशासन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भण्डारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है।साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन,भंडारण पर जब्ती भी की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के तहसील रघुनाथनगर के ग्राम केसारी में जांच के दौरान 01 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया। तहसीलदार श्री ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 01 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 5340 में 67 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं आरक्षण विहित प्राधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से सम्पन्न किया गया। नगरपालिका परिषद बलरामपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में स्व. रविन्द्र प्रताप सिंह वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जनजाति मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला, मसीह वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-5 अनुसूचित जनजाति महिलाचन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षिम महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित महिला, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-9 अनुसूचित जनजाति मुक्त, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, डॉक्टर अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-11 अनारक्षित महिला, स्व. रंगनाथ सिंह वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त, विनोवा भावे वार्ड क्रमांक-13 अनुसूचित जनजाति मुक्त, भगत सिंह वार्ड क्रमांक-14 अनारक्षित मुक्त तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-15 हेतु अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में विनोवा भावे वार्ड क्रमांक-1 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित मुक्त, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-5 अनुसूचित जाति मुक्त, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, जयप्रकाश वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, शिवाजी वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित महिला, विवेकानंद वार्ड क्रमांक-9 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित महिला, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-15 अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत राजपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में गुरूघासी दास वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जनजाति मुक्त, संतज्ञानेश्वर वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित महिला, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित महिला, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, पं जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित मुक्त, अग्रसेन वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित महिला, स्वामी विवेकानन्द वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, रविदास वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-14 अनुसूचित जाति मुक्त, बिरसामुंडा वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत कुसमी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित महिला, चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित मुक्त, इंदिरा गाँधी वार्ड क्रमांक-3 अनारक्षित महिला, विनोबा भावे वार्ड क्रमांक-4 अनुसूचित जनजाति मुक्त, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जाति मुक्त, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, मौलाना अ.कलाम आजाद वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित महिला, राजीव गाँधी वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित मुक्त, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति महिला, मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-13 अनुसूचित जन जाति मुक्त, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-14 अनुसूचित जन जाति महिला, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जन जाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित महिला, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, विवेकानंद वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित महिला, बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जनजाति महिला, सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक-7 अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित महिला, प्रियदर्शिनी वार्ड क्रमांक-9 अनुसूचित जाति मुक्त, लालबहादुर शास्त्री वार्डक्रमांक-10 अनारक्षित मुक्त, भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन वार्ड क्रमांक-14 अनारक्षित मुक्त, सरदार भगतसिंह वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं मीडिया एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल एवं शिविर लगाकर किया गया समस्याओं का समाधानबलरामपुर : भारत सरकार एवं राज्य शासन की पहल पर 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देश के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित किया जा रहा है।इसी क्रम में जिले के सभी विकासखण्डों में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के दौरान सफाई श्रमदान, अटल चौक की साफ-सफाई के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जगीमा में प्रशासन गांव की ओर के तहत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के समस्याओं जैसे मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता ,पेंशन, राजस्व विभाग से संबंधित समस्या एवं राशन कार्ड की समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को प्रारंभ कराया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री संजय दुबे, तहसीलदार कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम पंचायत जगीमा के कतरी कोना के पहाड़ी कोरवा जनजातिय समुदाय बस्ती में वृद्ध महिलाओं के लिए ठंड के बचाव हेतु एसडीएम एवं सीईओ के द्वारा कम्बल वितरण किया गया एवं पेंशन के संबंध में जानकारी ली।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी आवास को अति शीघ्र प्रारंभ करने हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया तथा हितग्राहियों आवास प्रारंभ कर जल्द पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, का सामुहिक श्रमदान कर साफ-सफाई भी किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता ही सेवा का संकल्प भी लिया।ग्राम पंचायत झिंगो में विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। साथ ही सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 22 मितानिनों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया।
विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगवां तथा सरगढ़ी में जनचौपाल आयोजित कर शासन की योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही सामुहिक श्रमदान कर पंचायत तथा मंदिर परिसर की सफाई की गई व प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास निर्माण प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया गया।सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर के तहत स्थानीय ग्रामीणों के साथ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार, साफ-सफाई, सामूहिक श्रमदान के अपील के साथ अटल चौक की साफ-सफाई किया गया तथा स्वच्छता का सामूहिक शपथ भी दिलाया गया। इसी तरह पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में सुशासन सप्ताह एवं आवास निर्माण हेतु जन चौपाल का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने शासन प्रतिबद्धप्रेमसाय को मिला पक्का आवासबलरामपुर : राज्य शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जिले में गरीब आदिवासी परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान कर उन्हे विकास के पथ पर अग्रसर करना है। मुख्यमंत्री श्री साय के शासन काल में आदिवासी बसाहटों में विकास की पहल तेज हुई है। जहां आदिवासी लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आदिवासी परिवारों को शासन की योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।इन्हीं योजनाओं से लाभान्वित श्री प्रेमसाय पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वे बताते हैं जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत अमदरी के निवासी है। पक्के मकान से पहले वो मिट्टी से बनाए गए मकान में रहने को मजबूर थे। मिट्टी से बने घर में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। आगे वे बताते हैं कि खेती और मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए असहाय थे।
तब शासन के द्वारा पक्का आवास मिला। श्री प्रेमसाय ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की योजना से हुए परिवर्तन के बारे में बताया कि आज उनका खुद का पक्का आवास है। वे कहते हैं हम जैसे आदिवासी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। प्रेमसाय के पास आज आधार कार्ड भी है जिसके माध्यम से अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम है।प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए। प्रेमसाय की पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भी मिल रहा है। प्रेमसाय ने बताया कि योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है। श्री प्रेमसाय और उसकी पत्नी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले में नशामुक्त भारत अभियान के तहत् समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के स्कूल, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में 18 दिसम्बर 2024 को गुरूघासी दास जयन्ती के उपलक्ष्य में हाई स्कूल दलधोवा में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे समाज कल्याण विभाग अधिकारियों द्वारा बाबा गुरु घासीदास के समाज सेवा एवं नशा के विरूद्ध किये गये कार्यों को विद्यालय के बच्चों को बताकर मद्य निषेध हेतु जागरूक किया गया।कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से उपसंचालक श्री चन्द्रमा यादव, साक्षर भारत के परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक श्री चंडीकेश्वर सिंह एवं नशा मुक्ति केन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बाबा गुरु घासीदास के जीवन से प्रेरणा लेने कहा गया। कार्यक्रम में उपसंचालक श्री चन्द्रमा यादव के द्वारा उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को नशा नहीं करने का शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, व्याख्याता सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
यूथ एवं इको क्लब के द्वारा डी.आर.जी. को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षणबलरामपुर : प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यूथ एवं इको क्लब के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 16 एवं 17 दिसम्बर 2024 को जिला ग्रंथालय बलरामपुर में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्र के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कराया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री चोवाराम देवांगन एवं श्री रविन्द्र जायसवाल के द्वारा 40 डी.आर.जी. को प्लास्टिक प्रबंधन और स्कूल पोषण वाटिका से संबंधित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक विद्यालयों में स्कूल पोषण वाटिका निर्माण का सुझाव दिया गया। इसमें बच्चों के बाल सभा और बाल केबिनेट का गठन कर पोषण वाटिका में जैविक कृषि, पर्यावरण के रख-रखाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के दिशा में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के द्वारा विद्यालय स्तर पर प्लास्टिक प्रबंधन और जैविक कृषि को बढ़ावा देने की बात कही गई। जिला परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा (साक्षर भारत), ए.पी.सी. शिवकुमार उपाध्याय, श्री आनन्द प्रकाश गुप्ता (समग्र शिक्षा) के द्वारा छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व को समझाने एवं इसे व्यवहार में लाने प्रेरित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की दी जा रही जानकारीमासिक पत्रिका जनमन एवं ब्रोसर का किया जा रहा वितरणबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा 1 वर्ष की उपलब्धियों को छायाचित्र के माध्यम से साझा की गई। यह दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी चांदो चौक स्थित शहीद पार्क में लगाया गया है। ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री दिलीप सोनी मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। इन योजनाओं के तहत ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन जैसी महत्वपूर्ण पहलें शामिल हैं, जो राज्य की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में योगदान दे रही हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और विकास देखा गया है, जो नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इस दौरान विभाग द्वारा मासिक पत्रिका जनमन एवं विभिन्न योजनाओं पर आधारित ब्रोसर व पम्पलेट का वितरण भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन के एक वर्ष पूरे होने पर लगाई गई प्रदर्शनी को सराहाबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने आई छात्रा रोजी खातून और अन्य छात्राओं ने इस प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी मिली। छात्राओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की सरकार ने हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशिभी दिया जा रहा है बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया जारी है, इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के घर दिए जा रहे हैं, आयुष्मान योजना से निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है किसानों के हित में बेहतर निर्णय लिए गए है जिसके अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को बकाया बोनस राशि भी दी गई। वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। बलरामपुर के बिनोद सोनी ने कहा कि इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन द्वारा किए गए विकास कार्यों की झलकियाँ दिखाई गई हैं।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार सभी वर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रही है और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।बलरामपुर निवासी मरियम और बरियों की चन्द्रप्रभा ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री की महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस योजना को लागू करने के लिए धन्यवाद भी दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर नगर पंचायत तथा नगरपालिका के आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले खर्चाे के निगरानी तथा उनके लेखा संधारण विधि की जानकारी के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिसमें कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह के द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ को विस्तृत जानकारी दी गई। श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायतों के अभ्यर्थियों की व्यय सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हज़ार कर दिया गया है और नगर पालिका के अभ्यर्थियों के व्यय सीमा को 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया हैं।चुनाव चिन्ह् आवंटित होने के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रतिदिन के खर्च का लेखा-जोखा रखना अनिवार्य होगा तथा सभी खर्चे एक ही बैंक अकाउंट से किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले सभी अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के लिए एक नया खाता पृथक से खोला जाएगा। संयुक्त तथा पुराना खाता मान्य नहीं होगा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री शशि चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, रामानुजगंज श्री देवेंद्र प्रधान, कुसमी श्री करुण डहरिया तथा श्री शंकरगढ़ आनन्द नेताम उपस्थिति थे।