- बलरामपुर 04 मई : नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रामक बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है तथा अभी भी संक्रमण की स्थिति संभावित है। अतः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144(1) की समय-सीमा में वृद्धि करते हुए 17 मई 2020 की मध्य रात्रि 12.00 बजे तक लागू किये जाने का आदेश पारित किया गया है, आदेश की शेष शर्तें यथावत् रहेंगी।
भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144(1) के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत सायं 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परिभ्रमण नहीं करेगा एवं मूवमेंट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 17 मई 2020 रात्रि 12 बजे तक या आगामी आदेश जो पहले आए तक प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। -
बलरामपुर 03 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में सम्पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि निकट भविष्य में लाॅकडाउन समाप्त होगी। लाॅकडाउन समाप्त होने पर समस्त शासकीय कार्यालयों में शासकीय कार्य प्रारंभ होंगे। शासकीय कार्य प्रारंभ होने से बड़ी संख्या में आम नागरिकों का कार्यालय में आवागमन प्रारंभ होगा। उन्होंने आवागमन प्रारंभ होने के पूर्व ही आमजनो, अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित जिला कार्यालय, सभी तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सभी जनपद कार्यालय, समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य मैदानी कार्यालयों को आगामी एक सप्ताह के भीतर सेनेटाइज करने की निर्देश दिये है।
इसके साथ ही साथ उन्होने कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की सुनिश्चित करने, प्रत्येक कार्यालय का रंग-रोगन, कार्यालयों में हाथ धोने के लिए हैण्डवाॅश इत्यादि की व्यवस्था करने, अनुपयोगी सामाग्री का राइट आॅफ करने और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को संबंधित कार्यो का पालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने को कहा है। -
स्वच्छ्ता और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होंगे कार्य:- कलेक्टर
बलरामपुर-रामानुजगंज// छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरसके प्रसार में प्रभावी नियंत्रण के फलस्वरूप शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों में कामकाज शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर कार्यालयों में सेनेटाइजेशन तथा कोरोना से बचाव के सभी उपाए सुनिश्चित करने को कहा गया है। शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कार्यालयों में कार्य संचालन के पूर्व सेनेटाइजेशन करने तथा सुरक्षा संबंधी उपायों को सुनिश्चित करने हेतु कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए थे। जिला तथा अनुभाग स्तर के कार्यालयों में सेनेटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है ।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि जिले के सभी शासकीय कार्यलयों को खोलने का निर्णय लिया गया है । संबंधित कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख के साथ राजपत्रित अधिकारी तथा 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्य का संपादन करेंगे ।सभी कार्यालयों में सेनेटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और आगे भी कोरोना से बचाव के सभी मानकों का पालन किया जाएगा । व्यापक स्तर पर शत-प्रतिशत सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यालयों में स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखने तथा हाथ धोने की व्यवस्था करने को कहा है। कार्यालयों में सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन किया जाएगा। कार्यालय प्रमुख कोरोना से बचाव के नियमों के आधार पर ही कार्ययोजना बनाएं तथा उचित प्रबंधन करें। उन्होंने बताया कि आगामी आदेश तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बाधित रहेगी। उन्होंने नागरिको को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारा जिला ग्रीन ज़ोन में जरूर है लेकिन इसका यह अर्थ कतई नही है कि हमे कोरोना से बचाव के उपायों को न अपनाएं । शासन ने नागरिक हितों को ध्यान में रखते हुए नियमों में कुछ शिथिलता प्रदान की है । उन्होने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले , यदि आवश्यक हो तो मास्क पहनकर कर ही निकलें।जरूरत पड़ने पर ही शासकीय कार्यालयों में जाएं तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। - सीमावर्ती राज्य से बाहरी व्यक्तियों के आने पर तत्काल सूचना देंबलरामपुर: नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। जिले के सीमावर्ती राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिले में कोरोना पाॅजीटिव के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्र में सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये हैं।डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा, तहसीलदार बलरामपुर श्री शबाब खान व गणेश मोड़ के चैकी प्रभारी ने कन्हर नदी से लगे सीमावर्ती गांव पिपराही, रामनगर, सागरपुर, के धरणीधर, मुटकी (सागरपुर), एडकेटोला घाट पहुंचकर गांव के सरपंच, पंच व ग्रामीणजनों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले में कोरोना पाॅजीटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। अतः आप लोग अपने गांव में झारखण्ड राज्य के किसी भी व्यक्ति को आने न दें और न ही किसी को यहां से झारखण्ड राज्य जाने दें। डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार ने ग्रामीणजनों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा। साथ ही कोई भी बाहरी व्यक्ति सीमावर्ती राज्य से चोरी छिपे आता है तो इसकी सूचना तत्काल अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, स्थानीय थाना प्रभारी अथवा जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 पर देने को कहा।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान व उपचार किया जाना अत्यावश्यक है। आगामी कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गये व्यक्तियों/श्रमिकों के वापस अपने निवास जिले में आने की संभावना है।मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला से अन्य राज्य में गये व्यक्तियों/श्रमिकों के संबंध में कार्ययोजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री लावण्यपुष्प परगनिहा, सहायक संचालक स्किल डेव्हलपमेंट श्री संजय द्विवेदी, श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, ए.डी.पी.ओ. आरएमएसए श्री विनोद गुप्ता एवं परिवहन उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार राठौर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
- बलरामपुर : छत्तीसगढ़ी में बारी शब्द सुनते ही आंखों के सामने घर से लगा साग-सब्जी का छोटा सा बगीचा नजर आता है। बारी छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनजीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है, जहां लोग अपने पसंद की साग-सब्जियां उगाते हैं।ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा आजीविका से जोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा सुराजी गाँव योजनान्तर्गत बारी को वृहद रूप में पुनर्जीवित करने का सफल प्रयास जारी है। ऐसा ही सफल प्रयास विकासखण्ड राजपुर के ग्राम परसागुड़ी आदर्श गोठान स्थित बारी में साकार होता दिख रहा है। स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बारी में उन्नत कृषि पद्धतियों का प्रयोग कर सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। महिलाएं टमाटर, भिंडी, लौकी, करेला, पपीता, मशरूम, स्वीटकॉर्न की खेती कर रहीं हैं। टमाटर और मशरूम की अच्छी पैदावार ने महिलाओं के चेहरों में मुस्कान बिखेर दी है। समूह की महिलाएं अब तक 10 हजार 400 रूपये के टमाटर तथा 13 हजार 200 रूपये के मशरूम विक्रय कर चुकी हैं। प्रशासन के प्रारंभिक सहयोग और महिलाओं की इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि बारी में सब्जियों की अच्छी पैदावार हो रही है। टमाटर की खेती से जुड़ी तारा महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती दशमेत बताती हैं कि हमें सबसे पहले प्रशासन के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण में ड्रिप पद्धति द्वारा सिंचाई तथा इसके फायदे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्नत् कृषि तकनीक का हमें अच्छा लाभ मिला है जिसका परिणाम सामने है। हमने उन्नत कृषि तकनीकी का प्रयोग कर 520 किलोग्राम टमाटर का उत्पादन किया। जिसका विक्रय कर हमें 10 हजार 400 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। खेतों में हमने गोठान में तैयार खाद का प्रयोग किया जिससे सब्जियों की गुणवत्ता तथा भूमि की उर्वरकता भी बनी हुई है।इसी प्रकार मशरूम उत्पादन कर रही लक्ष्मी स्व सहायता समूह की श्रीमती लीलावती और श्रीमती फूलमनिया बताती है हमें मशरूम की खेती के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन प्रशासन द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण एवं सहयोग से हमने इसे प्रारम्भ कर सफलता प्राप्त की है। हमारे द्वारा 66 किलोग्राम मशरूम का उत्पादन किया गया, जिसे बाजार में विक्रय कर 13 हजार 200 रूपये की आय प्राप्त की। ये एक पड़ाव है, हम आगे भी मशरूम की खेती करेंगे क्योंकि इससे अच्छी आय प्राप्त होती है। बारी विकास के कार्यों में संलग्न समूह की महिलाएं बताती है इससे न केवल अच्छी आय और रोजगार प्राप्त हुआ है बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। उन्नत बारी समावेशी विकास का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है। महिलाओं की बढ़ती भागीदारी तथा पारंपरिक व्यवस्थाओं को आजीविका से जोड़ने के शासन दृष्टिकोण से नए बदलाव की बयार आई है।समाचार क्रमांक 311/2020/फोटो 01
-
बलरामपुर-रामानुजगंज//कोरोना वायरस के प्रभाव तथा जारी लॉक डाउन से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों से दूर है तथा वापस नही आ पा रहे है। ऐसी ही स्थिति बलरामपुर के राजपुर विकासखण्ड में बिलासपुर से आए सपेरा परिवारों की थी जो आजीविका की तलाश यहां पहुंचे थे ।
लॉकडाउन के कारण इनका काम बंद है, ऐसे में इन परिवारों ने घर जाने की इच्छा प्रशासन को बताई । कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने इन परिवारों की स्थिति को देखते हुए इन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाने का निर्णय लिया। सपेरों के परिवारों के 84 सदस्यों स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत बस द्वारा उनके घर के लिये रवाना किया गया ।
छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदाय के लोग घूम-घूमकर सांप का खेल दिखाकर जीविकोपार्जन करते है। आजीविका की तलाश में सपेरों का परिवार राजपुर विकासखंड में रुककर आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर अपना कार्य कर रहा था। इसी दौरान कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन के कारण इनके सामने जीवनयापन का महत्वपूर्ण संकट खड़ा हो गया । इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने इन परिवारों को तत्काल राशन तथा अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई।
इनकी हर जरूरत का ध्यान रखा गया तथा परिवारों के छोटे बच्चों के लिए चलित स्कूल की व्यवस्था की गई थी जहां बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनका मनोरंजन तथा कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जाती थी। इनके लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की गई थी ।
पहले लॉकडाउन के बाद जब इसकी अवधि पुनः बढ़ायी गई तब इन परिवारों के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे इन्होंने घर जाने का निर्णय लिया और प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए इन्हें सकुशल घर पहुंचाने का निर्णय लेते हुए अधिकारियों सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इन परिवारों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इनको रास्ते मे खाने के लिए अतिरिक्त खाद्य सामग्रियां भी दी गई। इन परिवारों के प्रमुख सदस्यों ने प्रशासन को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें यहां कोई दिक्कत नहीं हो रही थी तथा हमारा पूरा ख्याल रखा जा रहा था । हमे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं हुई लेकिन घर तो जाना था इसलिए हमने प्रशासन से गुहार लगाई। कलेक्टर सर ने हमें विश्वास दिलाया कि हमारे घर जाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी । अब जब हम घर जा रहे है उनका हृदय से आभार, जिनके पहल पर यह संभव हो पाया है।
- बलरामपुर : जिले के समस्त मदिरा की दुकानें 03 मई 2020 तक के लिए बंद रहेंगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 29 अप्रैल से 03 मई 2020 तक जिले के समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें और जिले में स्थित देशी मदिरा के मद्य भंडारगारों को बंद करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने नोवेल कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए दुकानों को बंद रखने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने जिले की पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु राज्य शासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में वार्ड/मोहल्ला वार जागरूकता दल का गठन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोरोना जागरूकता दल में ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड/मोहल्ले के अलग-अलग घरों के पांच लोगों को शामिल करें तथा इन्हें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी रा0, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारी का सम्पर्क नम्बर प्रदान करें। इन प्रत्येक सदस्य का कार्य गांव में बाहरी व्यक्तियों को आने से रोकना, बाहरी व्यक्ति के आने पर तत्काल सूचना देना, सामाजिक/शारीरिक दूरी को लागू करना और होम क्वारंटाईन व्यक्तियों की निगरानी करना आदि कार्य होगा। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
- आवर्ती चराई क्षेत्र विकास योजना के निर्माण कार्य में लायें तेजी: कलेक्टरबलरामपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आवर्ती चराई क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत किये गये गोठान, डबरी एवं कूप निर्माण तथा वृक्षारोपण हेतु वन एवं उद्यान विभाग द्वारा तैयार किये गये पौधों की प्रजातिवार जानकारी कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने ली एवं समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने तथा वृहद वृक्षारोपण हेतु पौध तैयार करने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मनरेगा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आवर्ती चराई विकास योजनान्तर्गत वन विभाग को स्वीकृत गोठान निर्माण की रेंजवार समीक्षा की। कलेक्टर ने आवर्ती चराई योजनान्तर्गत गोठानों के निर्माण हेतु स्थल का चयन गांव के नजदीक, जहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो, ऐसी जगह को चयनित कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करते हुये समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये तथा सुरक्षा के सभी उपाय कर निर्माण कार्य में अधिक से अधिक मजदूरों को लगाने तथा समय पर मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों से वनोपज संग्रहण के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वनोपज संग्रहण हेतु बनाये गये समिति व समूह से सम्पर्क कर उन्हें अधिक से अधिक वनोपज संग्रहण हेतु प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत सभी विकासखण्डों में चल रहे नाला ट्रीटमेंट के कार्य को नाला के उद्गम से संगम तक पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा के अन्तर्गत पौधरोपण हेतु वन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा नर्सरी में तैयार किये गये पौधों की नर्सरीवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग को 17 लाख फलदार पौधे एवं वन विभाग को 8 लाख 50 हजार छायादार एवं फलदार पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर ने बैठक में नर्सरीवार तैयार किये गये पौध की समीक्षा की और उद्यान विभाग के अधिकारी से मुनगा एवं पपीता के पौधे शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सीमावर्ती राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमण मरीज मिले हैं, अतः अपने सूचना तंत्र में किसी भी प्रकार की चुक नहीं होनी चाहिए। कन्हर से लगे सरहदी क्षेत्र तथा प्रत्येक बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना शीघ्र कन्ट्रोल रूम को दें, जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस0, वनमण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री के0एस0 खुटिया, श्री आर0बी0पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी(मनरेगा) डाॅ0 के0एम0पाठक, सर्व वन परिक्षेत्राधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित जनपद एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। लाॅकडाउन के दौरान जिले के अंतर्गत मरीजों को चिकित्सा कारणों से आने-जाने हेतु प्रशासन द्वारा वाहन पास प्रदाय किया जा रहा है, जिनमें एम्बुलेंस अथवा निजी वाहन शामिल हैं। जिनके द्वारा मरीजों के उपचार उपरांत वापसी होने पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचना दिया जाना अनिवार्य है।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने इन्सीडेंट कमान्डर/सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों के सभी एम्बुलेंस संचालकों को सूचित करें कि भविष्य में प्रत्येक ऐसे बाहर से लाये गये मरीजों की यथासंभव अग्रिम अनुमति एवं जिले में पहुंचने के एक घण्टे के भीतर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/जिला चिकित्सालय/पुलिस थाना अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को लिखित सूचना दी जावे। उक्त संबंध में एम्बुलेंस अथवा निजी वाहन संचालकों द्वारा किसी भी प्रकार की उल्लंघन की दशा में उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावे।
- बलरामपुर : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशों के पालन में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरमी के प्रभारी प्रधान पाठक श्री तरूण कुमार, शिक्षक (एल0बी0) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज नियत किया गया है। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आवश्यक सावधानियां जनहित में जारीबलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा इस दौरान लू तथा भीषण गर्मी से बचाव के लिए राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहित में लोगों की जानकारी के लिए “क्या करें और क्या न करें” जारी किए गए है।आपदा प्रबंधन के जारी सुझाव और सावधानियों के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, लू और भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों को सुझाव दिए गए हैं कि वे घर पर रहे और रेडियो सुनें, टीवी देखें, स्थानीय मौसम और कोविड-19 स्थिति पर अद्यतन परामर्श के लिए समाचार पत्र पढ़ें। जितना हो सके पर्याप्त पानी पिएं, भले ही प्यास न लगी हो। मिर्गी, हृदय, गुर्दे या लीवर से संभवित रोग वाले जो सरल प्रतिबंदित आहार लेते हो तरल पदार्थ लेने से पहले डाॅक्टर से परामर्श ले। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें। ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन) घोल, घर का बना पेय लस्सी, (तोरानी, चावल) का पानी, नींबू का पानी, छाछ आदि का उपयोग करें। बाहर जाने से बचें, यदि बाहर जाना आवश्यक है, तो अपने सिर पर (कपड़े-टोपी, या छाता) और चेहरे को कवर करें। जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें। अन्य व्यक्तियों से कम से कम एक मीटर की दूरी पर शारीरिक दूरी बनाए रखें। साबुन और पानी से बार-बार और ठीक से हाथ धोएं। साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। घर के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग तौलिये रखे। इन तौलियों को नियमित रूप से धोएं।इसी प्रकार जितना हो सके घर के अंदर रहें। अपने घर को ठंडा रखें। धूप से बचाव के लिए पर्दे, शटर का उपयोग करें। निचली मंजिलों पर बने रहने का प्रयास करें। पंखों का उपयोग करें, कपड़ों को नम करें और अधिक गर्मी में ठंडे पानी में ही स्नान करें। यदि आप बीमार महसूस करते हैं-उच्च बुखार/लगातार सिरदर्द/चक्कर आना/ मतली या भटकाव/लगातार खांसी/संास की तकलीफ है तो तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं। जानवरों को भी छाया मंे रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें।लाॅकडाउन के दौरान बाहर न जाएं। यदि आपको आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना है तो दिन के ठंडे घंटों के दौरान अपनी सारणी निर्धारित करने का प्रयास करें। अत्यधिक गर्मी के घंटों के दौरान बाहर जाने से बचें, विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच नंगे पैर या बिना चेहरे को ढके और बिना सिर ढककर बाहर न जाएं। व्यस्थतम समय (दोपहर) के दौरान खाना पकाने से बचें, खाना पकाने वाले क्षेत्रों (रसोई घरों) में दरवाजे और खिड़कियां खोल कर रखें, जिससे पर्याप्त रूप से हवा आ सके। शराब, चाय, काॅफी और कार्बोनेटेड पेय, पीने से बचें जो शरीर को निर्जलित करते हैं। उच्च प्रोटीन, मसालेदार और तैलीय भोजन खाने से बचें, बासी खाना न खाएं। बिना हाथ धोएं अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुंए, जो लोग बीमार हैं उनके साथ नजदीकी संपर्क से बचें। बीमार होने पर बाहार धूप में न जाएं, घर पर रहें।नियोक्ता और श्रमिक को सलाह दी गई है कि कार्यस्थल पर स्वच्छ और ठंडा पेयजल प्रदान करें। श्रमिकों को सीधे धूप से बचने के लिए सावधानी बरतें। यदि उन्हें खुले में काम करना पड़ता है, जैसे कि (कृषि मजदूर, मनरेगा मजदूर आदि) तो सुनिश्चित करें कि वे हर समय अपना सिर और चेहरा ढकें रहें। दिन के समय निर्धारित समय सारणी निश्चित करें, खुले में काम करने के लिए विश्राम गृह की अवधि और सीमा बढ़ाएं। गर्भवती महिलाओं या कामगारों की चिकित्सीय स्थिति पर विशेष ध्यान दें। सभी कार्यकर्ता चेहरे को ढककर रखे। एक-दूसरों से 1 से 1.5 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें और हाथ की सफाई का अभ्यास करवाएं। बार-बार हाथ धोने के लिए साबुन और पानी दें, अपने हाथों को धोएं बिना चेहरे को छूने से पहले सावधानी बरतने के निर्देश दें। दोपहर/रात के खाने के समय इस तरह से प्रावधान करें कि दो व्यक्तियों के बीच 1 से 1.5 मीटर की दूरी हो। स्वच्छता कर्मचारियों को अपने हाथों को ढंकना चाहिए, मास्क और दस्ताने पहनना चाहिए। दस्ताने पहनने के बाद मास्क को नहीं छूना चाहिए। उन्हें अपने हाथों को अच्छी तरह और बार-बार धोना चाहिए। हमेंशा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यदि कोई बीमार है तो उसे ड्यूटी पर्यवेक्षक को सूचित किया जाना चाहिए।इसी तरह नियोक्ता और श्रमिकों को “क्या नहीं करें” के तहत सलाह दी गई है कि कार्यस्थल पर धूम्रपान या तम्बाखू न ही थूके और न ही चबाएं। एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं या एक-दूसरों को गले न लगाएं। अपने चेहरे को विशेष रूप से आंखों, नाक और मुंह को न छुएं। जो लोग बीमार है उनके निकट संपर्क से बचें, बीमार होने पर काम पर न जाएं। घर पर ही रहें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पुलिस और यातायात पुलिस कार्मिकों को सलाह दी गई है कि दिन में ड्यूटी पर रहते हुए ठंड वाली जैकेट पहनंे। अपने से कुछ दूरी पर लोगों/वाहनों को रोकें। आपके द्वारा जांचे जा रहे दस्तावेजों को न छुएं, जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें, जहां तक संभव हो अपना हाथ नियमित और अच्छी तरह से धोंए, यदि साबुन, पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है तो हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। अपने चेहरे को अनचाहे हाथों से नहीं छुएं, हर समय फेस मास्क पहनें, उन्हें समय-समय पर बदलें और उपयोग किए गए मास्क को सुरक्षित रूप से फेकें। पर्याप्त पानी पीएं, जितनी बार संभव हो पानी पीएं, भले ही प्यास न लगी हो। सुरक्षात्मक साधनों का उपयोग करें, छाया में रहने का प्रयास करें, धूप का चश्मा और सनस्क्रीन का प्रयोग करें। जहां तक संभव हो युवा कर्मियों को यातायात ड्यूटी पर रखा जाना चाहिए। जब आप काम के बाद घर जाते है, तो स्नान करें और अपने इस्तेमाल किए कपड़ों को अच्छी तरह से धोएं।आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सलाह दी गई है कि जितना हो सके घर के अंदर रहें, पार्क, बाजारों और धार्मिक स्थानों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, अपने घर को ठंडा रखें। पर्दें और पंखे या कूलर का उपयोग करें, नियमित रूप से हाथ धाने से खासकर भोजन करने से पहले स्वच्छता बनाए रखें। यदि आम बीमार महसूस करते हैं और निम्न में से किसी एक का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डाॅक्टर को बुलाएं, उच्च शरीर का तापमान, शरीर में दर्द लगे, सिर दर्द, चक्कर आना, मतली या भटकाव लगना, सांस की तकलीफ होना, असामान्य रूप से भूख लगना। यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक की देखरेख कर रहे हैं तो नियमित रूप से हाथ धोने से उनकी मदद करें, समय पर भोजन और पानी का सेवन सुनिश्चित करें, उनके पास जाते समय अपनी नाक और मुंह ढकने के लिए फेस कवर का इस्तेमाल करें, यदि आप बुखार/खांसी/सांस/ लेने जैसे चीजों से पीड़ित है, तो आपको वरिष्ठ नागरिक के पास नहीं जाना चाहिए। उस दौरान किसी और को उसके पास जाने के लिए कहे वो भी पूरी सावधानी के साथ।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बाचव एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगाया है। इस अवधि में प्रभावित मेहनतकश मजदूरों को मनरेगा के तहत तमाम सुरक्षा मानकों के पालन करते हुए मजदूरी कार्यो को करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विकासखण्ड कुसमी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायतों में चल रही डबरी, कूप, नाला ट्रीटमेंट तथा नटवरनगर नर्सरी कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मनरेगा के सभी कार्यों को अधिक से अधिक मजदूर लगा कर तय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कार्य करते से समय 1 से 2 मीटर की दूरी बनाये रखने, औजारों को किसी दूसरे को न छूने देना, काम के बाद साबुन से हाथ धोने और सेनेटाईजर का उपयोग करने की समझाईश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. ने जनपद पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी एवं मरेगा कार्यक्रम अधिकारी को नाला ट्रीटमेंट के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करने तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मजदूरों को कार्यस्थल पर सभी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा मानकों के प्रति लगातार जागरूकता करने के निर्देश दिये।इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री के.एम. पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद जायसवाल, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने लोगों को सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य किसी तरीके से चेहरा ढका नहीं पाए जाने पर अर्थदण्ड अधिकतम 100 रुपए, सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाए जाने पर 100 रुपए एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंस नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अर्थदण्ड 200 रुपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक सवारी पाए जाने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए, चार पहिया वाहनों में ड्रायवर के पिछली सीट पर 1 अतिरिक्त सवारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त सवारी होने अथवा सामने के सीट पर सवारी होने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने छूट प्राप्त दुकानों संस्थानों के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर एवं उनके द्वारा अनावश्यक विचरण अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्रथम बार अर्थदण्ड अधिकतम 500 रुपए एवं दूसरी बार अर्थदण्ड 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि इसके बाद भी गलती की पुनरावृत्ति होने पर दुकान संचालकों की छूट समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के नियमों का पालन नहीं करने पर उपरोक्तानुसार अर्थदण्ड स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय स्वशायी निकायों द्वारा अधिरोपित की जाएगी एवं अर्थदण्ड के अतिरक्ति विभिन्न प्रभावी अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
-
आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बलरामपुर, कुसमी, एवं वाड्रफनगर के कुल 180 सीटों (90 बालक एवं 90 बालिका) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को वर्ष 2020-21 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा अब 31 मई 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2020 निर्धारित की गई है। ज्ञातव्य है कि उक्त परीक्षा 09 मई 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। - बलरामपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लाकॅडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बंद होने के कारण श्रमिकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन में दी गई छूट के अनुसार इस समस्या से निपटने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ किया गया है। मनरेगा के कार्य में मजदूरों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने तथा सेनेटाईजर व साबुन का प्रयोग अनिवार्य किया गया है।शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्ययनरत छात्र-छा़त्राओं द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए वाल पेंटिंग एवं स्वयं द्वारा निर्मित मास्क निःशुल्क वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छा़त्राओं द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सारंगपुर के आश्रित ग्राम रजबंधा में मनरेगा के तहत् चल रहे तालाब निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण की जानकारी दी तथा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा मास्क निःशुल्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. सिंह के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के रोकथाम के लिए जनजागरूता अभियान चलाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वस्फूर्त ही इस बचाव अभियान में जुड़कर लोगों में अनावश्यक भय न हो तथा भ्रामक जानकारी न फैले इसलिए कोरोना से जुड़ी सही जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में महेन्द्र रजक, सवच्छ रजक, मुनेन्द्र प्रजापति, उपेन्द्र रजक सहित अन्य छात्र-छात्राएं भूमिका निभा रहे हैं।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् संदेही की सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही, कोरोना स्क्रेनिंग प्वाइंट एवं कन्टेन्मेंट प्लान की सतत् निगरानी एवं नियंत्रण तथा शासन को उक्ताशय की जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु जिला स्तर पर पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. मोबाईल नम्बर 097877-89074 को नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी. बैरागी मोबाईल नम्बर 062680-38318 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कलेक्टर ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के सहायक के रूप में उप पुलिस अधीक्षक श्री एन.एल. धृतलहरे मोबाईल नम्बर 079877-98911, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा मोबाईल नम्बर 062680-38318, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविलिंकन बड़ा मोबाईल नम्बर 078795-15393, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. एच.एस. मिश्रा मोबाईल नम्बर 098261-71019, डी.पी.एम. कु. स्मृति एक्का मोबाईल नम्बर 082252-76016, एडीपीओ आर.एम.एस.ए. श्री विनोद गुप्ता मोबाईल नम्बर 079996-03053 एवं सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय श्री आशिष द्विवेदी मोबाईल नम्बर 099266-26062 की ड्यूटी लगाई है।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री विशाल कुमार महाराणा को आगामी आदेश पर्यन्त तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर का कार्यभार सौंपा है। इसके साथ ही वे अपने अनुभाग में भू-अर्जन अधिकारी, पंजीयन लोक न्यास(रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट), सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 तथा सहायक सत्कार अधिकारी का कार्य भी संभालेंगे। साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्री विशाल कुमार महाराणा के विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण होने तक राजस्व प्रकरणों में जांच पारित होने वाले आदेशों में अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता के प्रतिहस्ताक्षर प्राप्त करेंगे।
- छात्र-छात्राओं को घर बैठे मिल रहा शिक्षा का लाभबलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य के समस्त स्कूलों को बन्द कर दिया गया है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर रखना शिक्षा विभाग के लिए एक चुनौती थी। इस चुनौती का समाधान निकालने के लिए राज्य शासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए “पढ़ई तुंअर दुआर” ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल की शुरूआत की गई। इसके माध्यम से बच्चों तक पढ़ाई की वे सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं जो कक्षा में पढ़ाई के समय उपलब्ध रहती हैं। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंअर दुआर पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीयन कर ऑनलाईन शिक्षा दिया जा रहा है।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का के कुशल नेतृत्व में शासन की महत्वकांक्षी योजना ’’पढ़ई तुंअर दुआर’’ ऑनलाईन कक्षा के तहत् जिले के सभी शिक्षकों के द्वारा कक्षाएं संचालित की जा रही है। परिषद् के द्वारा ऑनलाईन कक्षाएं संचालित करने के निर्णय से बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा बच्चे ऑनलाईन कक्षा का लाभ ले रहे हैं। जिले में कक्षाओं को बेहतर पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में प्राथमिक शाला पुटसू के श्री अनुप कच्छप द्वारा ’’आम की टोकरी’’ “टेन लिटिल फिंगर”, श्री अनुराग सिंह प्राथमिक शाला बठौरा के द्वारा ’’पार्ट्स ऑफ बॉडी’’, श्री कन्हैया लाल द्वारा ’’नानी तेरी मोरनी’’ ’’हाथी और चींटी’’, प्राथमिक शाला तुरीर्डीह की श्रीमती राखी सरकार ने ’’द बैलून मैन’’, अंग्रेजी के फलों का नाम ’’चार चने’’ श्री संतोष गुप्ता प्राथमिक शाला जाबरखाड़, श्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा अंग्रेजी के फलों के नाम ’’सत्तु गोज शॉपिंग’’ अपलोड किया गया। इस पाठ्य सामग्रियों को यू-ट्यूब के माध्यम से बच्चे आनन्द से ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला नोडल श्री बंधेश सिंह सहायक संचालक, श्री मोहन प्रजापति सहायक प्रोग्रामर, विकाससखण्ड स्तर पर सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा संकुल स्तर पर समस्त जनशिक्षक संकुल नोडल के रूप में बच्चों तक ऑनलाईन कक्षा संचालन का मानिटरिंग कर रहे हैं।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सार्वजनिक परिवहनों के बंद होने से कुछ लोग अपने घरों से दूर है तथा वापस नहीं जा पा रहे हैं। जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ में बिलासपुर से आए घुमंतू सपेरों का परिवार रूका हुआ था। सपेरों ने घर जाने की इच्छा प्रशासन को बताई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने तत्काल इनके जाने की व्यवस्था करते हुए उनके सकुशल घर पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संकट के दौरान प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य अमला नागरिको की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।छत्तीसगढ़ में प्राचीन समय से जनजातीय समुदाय के लोग घूम-घूमकर सांप का खेल दिखाते है। सांप का खेल दिखाकर अपना जीविकोपार्जन करते है। आजीविका की तलाश में सपेरों का परिवार शंकरगढ़ में रुककर आसपास के क्षेत्रों में घूमकर अपना कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन किया गया था। लॉकडाउन के कारण इनके सामने जीवनयापन का महत्वपूर्ण संकट खड़ा हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने इन परिवारों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी और उन्हें सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इन परिवारों को राशन, जरूरी वस्तुएं तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। किन्तु लंबे समय से रुके होने के कारण इन लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई।छत्तीसगढ़ में कोरोना के नियंत्रित होने के साथ ही महत्वपूर्ण सेवाओं में छूट प्रदान की गई है। स्थिति से अवगत होने पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सवेंदनशीलता का परिचय देते हुए इनको घर पहुंचाने की व्यवस्था की। इनका स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत इनको अतिरिक्त राशन देकर बस के माध्यम से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। सपेरों का परिवार बिलासपुर अपने घर सकुशल पहुंच गया है। बिलासपुर पहुंचने पर इन लोगों ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का हृदय से धन्यवाद दिया है ।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी जो विश्व के विभिन्न देशों में महामारी का रूप ले रही है। संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के कारण पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के अन्तर्गत कुसमी अनुविभाग के सामरी क्षेत्र में हिण्डाल्को कंपनी द्वारा बाक्साईड खनिज का उत्खन्न एवं परिवहन किया जा रहा है। अन्तरप्रान्त में भी वर्तमान कोरोना का संक्रमण तीब्रता से बढ़ता जा रहा है। स्थिति परिस्थिति को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु जिला से खनिज का अन्तरप्रान्तीय परिवहन आगामी आदेश पर्यन्त तक तत्काल प्रतिबंधित किया गया है।
- बलरामपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए समस्त राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं के संचालन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देश प्रसारित किये गये हैं। उक्ताशय के संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा पूर्व में जारी आदेश को संशोधित करते हुए अतिरिक्त प्रतिष्ठिन/संस्थान को खुली रखने हेतु आदेश जारी किया गया है। जारी संशोधित आदेशानुसार सीमेंट, सरिया की दुकानें, मुर्गा, मछली, मीट एवं अण्डा की दुकानें प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक खुली रहेंगी। इन प्रतिष्ठानों/संस्थानों के संचालक केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
- बलरामपुर : लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में ही फल और सब्जी मिल जाए इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल सीजीहाट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जी प्राप्त कर सकता है। लोगों को घर में ही सुरक्षित रहने एवं कोरोना वायरस से बचाव तथा सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अभिनव प्रयास किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का लिंक ीजजचरूध्ध्बहींजण्पद है। पोर्टल के माध्यम से फल एवं सब्जी दुकानदार तथा ग्राहक अपना पंजीयन कर सकते हैं।इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल के माध्यम से फल एवं सब्जी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। वर्तमान में इस पोर्टल के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा बलरामपुर शहर में प्रारम्भ कर दी गयी है। जो वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑनलाइन पंजीयन करें। पंजीयन के पश्चात् इस पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर प्राप्त करना तथा घर पहुंच सेवा देना प्रांरभ कर सकते हैं। फल सब्जी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पंसद के वेंडर को ऑनलाईन ऑर्डर दे सकते हैं। फल एवं सब्जी का मूल्य ग्राहकों को ऑनलाईन दिखाई देगा। वेबसाईट में एसएमएस नोटिफिकेशन तथा ऑर्डर ट्रेकिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर ग्राहक ऑनलाईन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और लॉकडाउन की इस अवधि में यह ऑनलाइन सेवा लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
- प्रतिष्ठान/संस्थानों को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संचालन करने के निर्देशबलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं के संचालन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त हुये हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जिला में कुछ प्रतिष्ठान/संस्थानों को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये खोलने का का आदेश दिया है। प्राप्त निर्देशानुसार मेडिकल स्टोर, सभी प्रकार के हॉस्पीटल, कृषि यंत्रों की दुकानें, खाद-बीज, पेस्टीसाईज की दुकानें, अनाज-सब्जी मंडी, आटा-तेल मिल्स, चावल की फैक्ट्रीयां, ईंट भट्टा, आटा चक्की मिल्स, पेट्रोल पम्प, हाईवे पर टायर पंचर की दुकानें, हरा चारा टाल, सब्जी फल की दुकाने, ऑप्टीशिंयस की दुकाने, सुविधा सेंटर (सी.एस.सी.), गैस एजेंसी, सभी प्रकार की प्रचून की दुकानें, दूध, पनीर की दुकाने, बैंक, एटीएम, वाटर कैंपर की दुकानें, आयुष की दुकानें, पशु आहार की दुकानें, डेयरी, गोदाम, वेयर हाउस, हाईवे पर ढाबे व ऑटो रिपेयरिंग शॉप (पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हांकित), कोरियर सर्विस, बेकरी की दुकानें (होम डिलीवरी), मिस्त्री मार्केट, कृषि यंत्रों स्पेयर पार्ट्स की दुकानें एवं गैराज, ट्रांसपोर्ट कंपनी, बीजली पंखें की दुकान, मुर्गा-अण्डा की दुकान, विद्यार्थियों के किताब दुकान तथा प्रीपैड मोबाईल रिचार्ज दुकान खुली रहेंगी। उक्त दुकान के संचालकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस आदेश के संबंध में किसी प्रकार की दुविधा अथवा संशय की स्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सम्पर्क कर सकते हैं।