- बलरामपुर 19 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले के समस्त क्षेत्रों को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक जल संसाधन विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री उमेश गुप्ता एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के फर्राश श्री राजेन्द्र किस्पोट्टा, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री रामरूप एवं जनपद पंचायत बलरामपुर के तकनीकी सहायक श्री लक्ष्मी नारायण सिंह तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री मनोज गुप्ता एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के चौकीदार श्री उदय गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।
- बलरामपुर 19 मई : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम की उपस्थिति में कोविड-19 हेतु फिल्ड ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कोरोना वायरस के एक्टिव सर्विलांस की जानकारी फिल्ड ट्रेनर्स को दी गई। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। ग्राम स्तर पर भी सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है, ताकि प्रवासी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हो पाए। जिले में एक्टिव सर्विलांस हेतु 33 सेंटर बनाये गये हैं। जिसमें जिला, ब्लाक, नगर एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु एक्टिव सर्विलांस दल का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में ट्रेनरों को कोरोना संक्रमण के दौरान एक्टिव सर्विलांस त्वरित गति से की जा सके, इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार श्री दिव्य किशोर गुप्ता, मास्टर ट्रेनर श्री उमेश वर्मा व श्री राजेश कश्यप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
-
बलरामपुर जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर में आज मंगलवार (19 मई) को ड्यूटी में कार्यरत एक उच्च श्रेणी शिक्षक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई शिक्षक को हार्ट अटैक आने की सूचना मिलते ही उसे अधिकारी मौके पर अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी वहां मौत हो गई शिक्षक के परिजनों को सूचित कर शव मरच्यूरी में रखवाया गया है। मृतक शिक्षक अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी सियाराम भगत बलरामपुर मिडिल स्कूल में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। वर्तमान समय में उसकी ड्यूटी बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम लेंजुआ के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में लगाई गई थी। शिक्षक की ड्यूटी सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक रहती थी। शिक्षक की मौत के बाद उनके परिजन को आरकेसी के तहत तात्कालिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
-
कृषकों द्वारा अब तक 1871.4 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव
बलरामपुर 18 मई : कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2020 में 7648.9 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण जिले के 28 समिति केन्द्रों में किया गया है। कृषकों के लिए आगामी खरीफ मौसम में खेतों में उपयोग करने हेतु रासायनिक खाद यूरिया 3868.1 मेट्रिक टन, डीएपी 1568.5 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 168.3 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 17 मेट्रिक टन, इफ्को 2027 मेट्रिक टन का भण्डारण कर लिया गया है। जिले में अब तक कृषकों द्वारा 1871.4 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया जा चुका है।
विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समिति बलरामपुर में 283.3 मेट्रिक टन यूरिया, डीएपी 25 मेट्रिक टन, एसएसपी 8.2 मेट्रिक टन, इफ्को 30 मेट्रिक टन, तातापानी में 115.7 मेट्रिक टन यूरिया, 65 मेट्रिक टन डीएपी, 10.7 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 155.9 मेट्रिक टन इफ्को, पस्ता में 167 मेट्रिक टन यूरिया, 93 मेट्रिक टन इफ्को, कपिलदेवपुर में 187.2 मेट्रिक टन यूरिया, 175 मेट्रिक टन डीएपी, 30 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सहकारी समिति के भवंरमाल 167.9 मेट्रिक टन यूरिया, 5 मेट्रिक टन एस.एस.पी, 50 मेट्रिक टन इफ्को, त्रिकुण्डा में 192.3 मेट्रिक टन यूरिया, 45 मेट्रिक टन डीएपी, 21.5 मेट्रिक टन इफ्को, रामचन्द्रपुर में 134.6 मेट्रिक टन यूरिया, 7.5 मेट्रिक टन डीएपी, 10 मेट्रिक टन एसएसपी, 15 मेट्रिक टन इफ्को, कामेश्वरनगर में 210.5 मेट्रिक टन यूरिया, 111 मेट्रिक टन डीएपी, 41 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड राजपुर के सहकारी समिति राजपुर में 131.9 मेट्रिक टन यूरिया, 27 मेट्रिक टन डीएपी, 0.2 मेट्रिक टन एसएसपी, 224 मेट्रिक टन इफ्को, बरियों में 91.6 मेट्रिक टन यूरिया, 11.7 मेट्रिक टन डीएपी, 120 मेट्रिक टन इफ्को, धंधापुर में 175.6 मेट्रिक टन यूरिया, 113.6 मेट्रिक टन डीएपी, 92.1 मेट्रिक टन एसएसपी, 5 मेट्रिक टन एमओपी, 173.4 मेट्रिक टन इफ्को, गोपालपुर में 94 मेट्रिक टन यूरिया, 98.3 मेट्रिक टन डीएपी, 32.8 मेट्रिक टन इफ्को तथा सेवारी में 178.5 मेट्रिक टन यूरिया, 137.1 मेट्रिक टन डीएपी, 2 मेट्रिक टन एमओपी, 30 मेट्रिक टन एसएसपी, 62 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के सहकारी समिति जमड़ी में 230.9 मेट्रिक टन यूरिया, 142 मेट्रिक टन डीएपी, 139 मेट्रिक टन इफ्को, भरतपुर 57.1 मेट्रिक टन यूरिया, 0.1 मेट्रिक टन डीएपी, 79 मेट्रिक टन इफ्को, डीपाडीह में 195 मेट्रिक टन यूरिया, 65.7 मेट्रिक टन डीएपी, 34.6 मेट्रिक टन इफ्को, रेहड़ा में 92.6 मेट्रिक टन यूरिया, 28.8 मेट्रिक टन डीएपी, 67.7 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड कुसमी के सहकारी समिति कुसमी में 55.4 मेट्रिक टन यूरिया, 70 मेट्रिक टन डीएपी, 66 मेट्रिक टन इफ्को, सामरी में 20 मेट्रिक टन यूरिया, 30 मेट्रिक टन डीएपी, चांदो में 88.1 मेट्रिक टन यूरिया, 5 मेट्रिक टन डीएपी, 08 मेट्रिक टन एसएसपी, 59 मेट्रिक टन इफ्को, भुलसीकला में 103.5 मेट्रिक टन यूरिया, 27.5 डीएपी, 2.5 मेट्रिक टन एसएसपी, 60 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के सहकारी समिति विरेन्द्रनगर में 159.3 मेट्रिक टन यूरिया, 60 मेट्रिक टन डीएपी, 80 मेट्रिक टन इफ्को, वाड्रफनगर में 154.4 मेट्रिक टन यूरिया, 54.6 मेट्रिक टन डीएपी, 54 मेट्रिक टन इफ्को, बरतीकला में 61.5 मेट्रिक टन यूरिया, 76 मेट्रिक टन डीएपी, 100 मेट्रिक टन इफ्को, चलगली (डोंगरो) 135 मेट्रिक टन यूरिया, 110 मेट्रिक टन डीएपी, रामनगर में 170.6 मेट्रिक टन यूरिया, 64.2 मेट्रिक टन इफ्को, रघुनाथनगर में 154.6 मेट्रिक टन यूरिया, 82.6 मेट्रिक टन डीएपी, 101 मेट्रिक टन इफ्को, तथा सहकारी समिति बलंगी में 60.3 मेट्रिक टन यूरिया, 1.6 मेट्रिक टन एसएसपी, 73.9 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है।कृषकों द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समितियों से 606.8 मेट्रिक टन, रामचन्द्रपुर के सहकारी समितियों से 90.5 मेट्रिक टन, राजपुर के सहकारी समितियों से 690 मेट्रिक टन, शंकरगढ़ के सहकारी समितियो ंसे 109.3 मेट्रिक टन, कुसमी के सहकारी समितियों से 103.5 मेट्रिक टन, वाड्रफनगर के सहकारी समितियों से 270.4 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया गया है। -
बलरामपुर 18 मई : कोरोना वायरस ( कोविड-19) के प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण और उनके संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में लागू धारा 144 को आगामी 3 माह अर्थात् 16 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे या आगामी आदेश तक बढाने का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपयोग को अपनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए सम्पूर्ण जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रभावशील धारा 144 को 16 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे या आगामी आदेश तक के लिये लागू करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी उनके कार्यालय द्वारा अन्य आदेशों के तहत प्रतिबन्धों को भी लागू रखने के आदेश दिए है। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही कही जावेगी। -
बलरामपुर 17 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव तथा जारी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का अपने राज्यों की ओर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ की सीमाएं विभिन्न राज्यों से जुड़ी है तथा मजदूर इन रास्तों से भी वापस लौट रहें हैं। मजदूरों को लम्बी दूरी की यात्राओं के दौरान कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के हितों के ध्यान में रखते हुए सीमाओं के चेक पोस्ट सहित आवागमन के लिए चिन्हित रास्तों में श्रमिकों की सहायता के लिए उचित प्रबंध किये गये हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज की सीमा भी 03 राज्यों से लगती है, श्रमिक बड़ी संख्या में इन रास्तों से गुजर रहें हैं। जिला प्रशासन द्वारा शुरू से ही श्रमिकों की हर संभव सहायता की जा रही है तथा उन्हें भोजन, पानी, चरण पादुका का वितरण एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले से गुजर रहे श्रमिकों की सहायता के लिए अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चेकपोस्ट में पहुंच रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए चरण पादुका की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने को कहा है। जिले के सभी चेकपोस्टों में श्रमिकों के लिए भोजन, पानी तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही चरण पादुका वितरित किये जा रहे हैं। प्रवासी श्रमिक कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहें हैं, गर्मी के मौसम में पांव में चप्पल न होना किसी अभिशाप से कम नहीं है। ऐसे मुश्किल समय में प्रशासन द्वारा की जा रही सहायता से उनकी दिक्कते कम हो रही हैं। वाड्रफनगर के धनवार स्थित चेकपोस्ट पर पहुंचे, प्रवासी श्रमिकों को जब चप्पल वितरित किया गया तो श्रमिकों ने भी हाथ जोड़कर प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार ककना स्थित चेकपोस्ट पर प्रशासन के सहयोग से स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चिल-चिलाती गर्मी को देखते हुए बचाव हेतु गमछा का वितरण किया गया। गमछा कोरोना वायरस से बचाव हेतु नाक एवं मुंह ढ़ंकने के साथ ही गर्मी से भी बचने में मदद करता है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस तथा गर्मी से बचाव की जानकारी दी जा रही है। शरीर में पानी की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है। ज्ञातव्य है कि जिले से गुजरते हुए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं तथा अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ श्रमिक वापस भी आ रहें हैं - बलरामपुर 15 मई : शासन के मंशानुरूप लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इस उद्देश्य से पढ़ाई तुंहर दुआर योजनान्तर्गत ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ की गई है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार आॅनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाय जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि में सभी शैक्षणिक संस्थायें बंद हैं, इसी लिये शासन द्वारा यह पहल की गई है ताकि बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूचि में निरंतरता बनी रहे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि जिले में भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइनकक्षाएं प्रारम्भ की गई हैं। शिक्षक प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार कक्षाएं ले रहे हैं तथा बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान किया जा रहा है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ गृहकार्य भी दे रहे हैं तथा उसका मूल्यांकन भी किया जा रहा है। तकनीकी सहायता से चल रही कक्षाओं में बच्चों की भी रूचि बढ़ी है और बच्चों के बौद्धिक क्षमता के साथ ही तकनीकी ज्ञान में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने आॅनलाईन पढ़ा रहे शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देने को कहा है।
अब तक जिले के 1987 स्कूल इस आॅनलाईन पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से जुड़ चुके हैं तथा 92078 विद्यार्थी पंजीयन कर आॅनलाईन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0एक्का ने बताया कि पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से शिक्षकों को भी एक अच्छा अवसर मिला है, जिससे वे तकनीक के माध्यम जुड़कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षकों को इस हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ताकि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। -
बलरामपुर 14 मई : एकीकृत बाल विकास परियोजना बलरामपुर में ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों में नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन कर अनंतिम योग्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थी 21 मई 2020 तक अपना दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के समय पृथक से कोई भी नवीन दस्तावेज ग्राह्य नहीं किया जावेगा। आपत्तिकर्ता को आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों के संबंध में ही प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। - बलरामपुर 14 मई : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत 10-10 लाख की लागत के 02 निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 10 लाख के लागत की सामुदायिक भवन निर्माण एवं विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचातय सनावल में बरदामर से हाईस्कूल तक 10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
- बलरामपुर 13 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी विभाग द्वारा ग्राम महेवा थाना बंसतपुर निवासी चिंताराम प्रजापति आत्मज शिवप्रसाद के पास से विदेशी मदिरा(उत्तर प्रदेश प्रांत की मदिरा) 42 नग ग्रीन लेबल एवं 20 नग बैगपाईपर 180 मिली कुल 11.160 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
- बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस के बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर स्थित अन्तर्राज्यीय जांच नाका धनवार में परिवहन कर रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आपातकालीन समस्त सुविधाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जांच नाका धनवार में कार्य करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. वाड्रफनगर श्री आर.आर. पुषाम को नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता आर.ई.एस. श्री आनन्द दुबे व श्री विकास तिवारी, ए.बी.ई.ओ. श्री मनीष कुमार, बी.आर.सी. श्री फिलिप एक्का तथा सी.ए.सी. फुलीडुमर श्री विक्रांत गुप्ता को सहायक के रूप में नियुक्त किया है।
-
बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे जिले के श्रमिकों, मजदूरों की वापसी के पश्चात् उन्हें क्वारेंटाईन में रखने के लिए विकाखण्डवार 161 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 20, कुसमी में 24, रामचन्द्रपुर में 33, वाड्रफनगर में 59, शंकरगढ़ में 10 एवं विकासखण्ड राजपुर में 15 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटरों में अब तक 503 लोगों को रखा गया है। जिले में छात्रावास-आश्रम एवं स्कूल भवनों क्वारेंटाईन सेंटर हेतु चिन्हांकित किया गया है। शासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बरों के माध्यम से अब तक लगभग 5166 श्रमिकों मजदूरों एवं अन्य लोगों ने जिले के अपने गांव आने के लिए शासन को जानकारी भेजी गई है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने क्वारेंटाईन सेंटर के लिए गांव में बसे आबादी से दूर स्थान का चयन किया गया है। साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है। सेंटर में मजदूर अन्य राज्य से वापस आने के उपरांत संबंधित विकासखण्ड में भेजा जाएगा, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जाएगा। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा सतत् निगरानी की जाएगी। - बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय कारगर हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) रायपुर द्वारा समस्त कलेक्टरों को इसके व्यापक प्रचार हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि ’आयुर्वेदिक उपाय’ में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें। पूरे दिन केवल गर्म पानी पिएं। हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का भोजन बनाने में प्रयोग करें।तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च, सोंठ एवं दाल चीनी 20-20 ग्राम लेकर इन्हें सूखाकर पावडर बनाकर बन्द डिब्बे में रख लें और 3 ग्राम पाउडर को 150 एम.एल पानी में उबालकर दिन में 2-3 बार सेवन करें। त्रिकुट पाउडर 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां 1 लीटर पानी में डालकर उबालें, आधा रहने पर आवश्यकता अनुसार घूंट-घूंट कर पिएं। गोल्डन मिल्क -150 एम.एल. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण दिन में एक से दो बार लें। उन्होंने कहा कि जन मानस इसका उपयोग कर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर सकता है। प्राचीन काल से आयुर्वेद मनुष्य के लिए लाभाकारी एवं गुणकारी रहा है।
-
बलरामपुर 11 मई : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर तहसील में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों में लगातार बढ़े हुये कीमतों में खाद्य पदार्थ एवं पान मसाला विक्रय होने की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिल रही थी, जिस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री नितेश कुमार मिश्रा द्वारा राजपुर के दुकानांे का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान निशांत एजेंसी, विकास किराना, निहारिका स्टोर्स, बंटी किराना दुकान में बिना बिल व्हाउचर के लगभग 20 हजार रूपये का पान मसाला जब्त किया गया, साथ ही कृष्णा जनरल स्टोर्स को बिना लायसेंस के दुकान का संचालन करते पाये जाने पर सील कर दिया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री मिश्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु सभी दुकानदारों को समझाईस दी कि दुकान के सामने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये सामग्री विक्रय करें। - बलरामपुर 11 मई : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवा अथवा अन्य अत्यावश्यक कार्यों हेतु जिले अथवा राज्य से बाहर जाने हेतु शासन द्वारा ई-पास बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त कार्य के संपादन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी होंगे तथा सहायक के रूप में स्टेनो टायपिस्ट श्री अफजल अंसारी, ई-डीएम(चिप्स) श्री देवेश्वर कश्यप, ई-टीडीएम(चिप्स) श्री तपेश्वर यादव, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री रबिश कुमार दीप तथा टेक्निकल मैनेजर एनआईसी श्री त्रिभुवन कुमार देवांगन होंगे।
-
बलरामपुर 09 मई : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम राधाकृष्णनगर में बाल विवाह की पूरी तैयारी हो गई थी। जिला बाल संरक्षण के आदेश से ग्राम में पहुंचे चाईल्ड लाइन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस के अधिकारियों के सयुक्त टीम ने नाबालिक की शादी रूकवा दी। मामला बलरामपुर विकासखंड के ग्राम कमलपुर का है, स्थानीय चाईल्ड लाइन को सूचना मिली कि ग्राम कमलपुर, थाना रामानुजगंज के श्री प्रभास मण्डल द्वारा अपनी पुत्री 17 वर्ष 10 माह की नाबालिक लड़की का विवाह ग्राम राधाकृष्णनगर में अपने रिस्तेदार के यहां लाकर गांव के एक लड़के से कराया जा रहा था।
जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी, चाईल्ड लाइन बलरामपुर टीम, पुलिस चौकी गणेश मोड़ के चौकी प्रभारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित संयुक्त टीम बनाकर विवाह स्थान ग्राम राधाकृष्णनगर बालिका के रिस्तेदार के यहां जाकर बाल विवाह को रोका गया। टीम द्वारा बालिका के परिजनां को समझाईश दी गई कि बालिका का बाल विवाह कानूनन रूप से अपराध है, 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बालिका का विवाह करना अपराध की श्रेणी में आता है, विवाह में शामिल पंडित, बाजा वाले, टेंट वाले, बाराती, घराती सहित पूरे नाते-रिश्तेदार को सजा हो सकती है। कम उम्र में विवाह होने पर लड़की को शारीरिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समझाईश उपरांत बालिका के पिता द्वारा गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामिणों की उपस्थिति में लिखित में इकरारनामा दिया गया, कि बेटी की शादी को स्थगित कर दिया गया है, 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही वह अपनी बेटी का विवाह करेगा। -
बलरामपुर 09 मई : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न राज्यों के ऐसे श्रमिक जो छत्तीसगढ़ से होकर अपने राज्यों में जा रहे हैं, उनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था के साथ ही उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिये हैं। जिसके तहत् कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को अपने-अपने अनुभाग में समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से जिले से होकर गुजरने वाले श्रमिकों हेतु भोजन-पानी की व्यवस्था के साथ कुछ बसों, ट्रकों की व्यवस्था कर उचित स्थान अथवा आवा-जाही के प्रमुख मार्गों पर रखने के निर्देश दिये हैं। जिससे छत्तीसगढ़ के दूसरी तरफ के आने वाले श्रमिकों को उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाया जा सके।
-
अपना प्रदेश मूल निवास जाने हेतु करें ऑनलाईन पंजीयन
बलरामपुर 09 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। जिससे रोजगार की तलाश में निकले श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्य प्रदेशों के श्रमिकों या अन्य व्यक्ति जो छत्तीसगढ़ में किन्हीं कारणों से फंसे हुए हैं और वे अपना प्रदेश मूल निवास जाना चाहते हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ किया गया है। श्रम पदाधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ने जानकारी दी है कि ऐसे व्यक्ति अपनी मूल जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, उम्र, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, मूल निवास का पूर्ण पता, एवं वर्तमान निवास का पूर्ण पता के साथ कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी हेतु जिले के श्रमिक हेल्प लाईन नम्बर 99261-68168, 99265-56090 पर सम्पर्क कर सकते हैं। -
बलरामपुर 08 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले के समस्त क्षेत्रों को लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है।
उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में आंशिक संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री अशोक पैंकरा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के भृत्य श्री संजय कुजूर, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक मनरेगा के सहायक ग्रेड-03 श्री दिवाकर भगत, खाद्य विभाग के चैकीदार श्री जगजीवन राम तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक कार्यालय उप संचालक पंचायत के ग्रहायक ग्रेड-03 श्री सुरेन्द्र पैकरा एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के श्री बालमुकुन्द लकड़ा की ड्यूटी लगाई है। -
बलरामपुर 08 मई : इस माह मई 2020 में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन किये जाने के राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले में शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः तालाबंदी किये जाने के जारी किये गये हैं। पूर्णतः लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकान, प्रतिष्ठान, मेडिकल स्टोर्स, दूग्ध दुकान, फल दुकान, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों को छोड़कर साप्ताहिक हाट-बाजार एवं सभी प्रतिष्ठान, संस्थान को प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 11.00 बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक खोलने की अनुमति नहीं होगी।
उक्त आदेश का उल्लंघन किये जाने की दशा में ऐपिडेमिक एक्ट 1897, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144(1), पब्लिक एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60, छत्तीसगढ़ ऐपीडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनिमय 2020 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत जैसे लागू हो, के अंतर्गत विधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। - बलरामपुर 08 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सरनाडीह, बलरामपुर निवासी मुरली सिंह आत्मज परदुमन सिंह के पास से 10 बल्क लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
- बलरामपुर 08 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले के समस्त क्षेत्रों को लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री अशोक पैंकरा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के भृत्य श्री संजय कुजूर, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक मनरेगा के सहायक ग्रेड-03 श्री दिवाकर भगत, खाद्य विभाग के चैकीदार श्री जगजीवन राम तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक कार्यालय उप संचालक पंचायत के ग्रहायक ग्रेड-03 श्री सुरेन्द्र पैकरा एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के श्री बालमुकुन्द लकड़ा की ड्यूटी लगाई है।
- बलरामपुर 08 मई : इस माह मई 2020 में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन किये जाने के राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले में शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः तालाबंदी किये जाने के जारी किये गये हैं। पूर्णतः लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकान, प्रतिष्ठान, मेडिकल स्टोर्स, दूग्ध दुकान, फल दुकान, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों को छोड़कर साप्ताहिक हाट-बाजार एवं सभी प्रतिष्ठान, संस्थान को प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 11.00 बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक खोलने की अनुमति नहीं होगी। उक्त आदेश का उल्लंघन किये जाने की दशा में ऐपिडेमिक एक्ट 1897, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144(1), पब्लिक एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60, छत्तीसगढ़ ऐपीडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनिमय 2020 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत जैसे लागू हो, के अंतर्गत विधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
-
कृषकों द्वारा अब तक 199.़8 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव
बलरामपुर 06 मई : कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2020 में 5577.6 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण जिले के 28 समिति केन्द्रों में किया गया है। कृषकों के लिए आगामी खरीफ मौसम में खेतों में उपयोग करने हेतु रासायनिक खाद यूरिया 3050.8 मेट्रिक टन, डीएपी 1073.9 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 99.1 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 7 मेट्रिक टन, इफ्को 1346.8 मेट्रिक टन का भण्डारण कर लिया गया है। जिले में अब तक कृषकों द्वारा 199.8 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया जा चुका है।
विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समिति बलरामपुर में 84.3 मेट्रिक टन यूरिया, तातापानी में 90.9 मेट्रिक टन यूरिया, 33.0 मेट्रिक टन डीएपी, 22.7 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 25 मेट्रिक टन इफ्को, पस्ता में 31.9 मेट्रिक टन यूरिया, 10 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 60.7 मेट्रिक टन इफ्को, कपिलदेवपुर में 120.6 मेट्रिक टन यूरिया, 128 मेट्रिक टन डीएपी रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सहकारी समिति के भवंरमाल 167.9 मेट्रिक टन यूरिया, 5 मेट्रिक टन एस.एस.पी, 50 मेट्रिक टन इफ्को, त्रिकुण्डा में 192.3 मेट्रिक टन यूरिया, 15 मेट्रिक टन डीएपी, 1.5 मेट्रिक टन इफ्को, रामचन्द्रपुर में 109.4 मेट्रिक टन यूरिया, 2.5 मेट्रिक टन डीएपी, 15 मेट्रिक टन इफ्को, कामेश्वरनगर में 388.25 मेट्रिक टन यूरिया, 111 मेट्रिक टन डीएपी, 41 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड राजपुर के सहकारी समिति राजपुर में 131.9 मेट्रिक टन यूरिया, 60 मेट्रिक टन डीएपी, 0.2 मेट्रिक टन एसएसपी, 84 मेट्रिक टन इफ्को, बरियों में 91.6 मेट्रिक टन यूरिया, 11.7 मेट्रिक टन डीएपी, धंधापुर में 175.6 मेट्रिक टन यूरिया, 113.6 मेट्रिक टन डीएपी, 57.1 मेट्रिक टन एसएसपी, 5 मेट्रिक टन एमओपी, 106.4 मेट्रिक टन इफ्को, गोपालपुर में 94 मेट्रिक टन यूरिया, 9.3 मेट्रिक टन डीएपी, 32.8 मेट्रिक टन इफ्को तथा सेवारी में 178.5 मेट्रिक टन यूरिया, 137.1 मेट्रिक टन डीएपी, 2 मेट्रिक टन एमओपी, 62 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के सहकारी समिति जमड़ी में 200.8 मेट्रिक टन यूरिया, 142 मेट्रिक टन डीएपी, 139 मेट्रिक टन इफ्को, भरतपुर 57.1 मेट्रिक टन यूरिया, 0.1 मेट्रिक टन डीएपी, 79 मेट्रिक टन इफ्को, डीपाडीह में 195 मेट्रिक टन यूरिया, 65.7 मेट्रिक टन डीएपी, 34.6 मेट्रिक टन इफ्को, रेहड़ा में 92.6 मेट्रिक टन यूरिया, 0.8 मेट्रिक टन डीएपी, 67.7 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड कुसमी के सहकारी समिति कुसमी में 55.4 मेट्रिक टन यूरिया, 70 मेट्रिक टन डीएपी, 66 मेट्रिक टन इफ्को, सामरी में 20 मेट्रिक टन यूरिया, 30 मेट्रिक टन डीएपी, चांदो में 88.1 मेट्रिक टन यूरिया, 5 मेट्रिक टन डीएपी, 59 मेट्रिक टन इफ्को, भुलसीकला में 103.5 मेट्रिक टन यूरिया, 27.5 डीएपी, 2.5 मेट्रिक टन एसएसपी, 60 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के सहकारी समिति विरेन्द्रनगर में 66.2 मेट्रिक टन यूरिया, 50 मेट्रिक टन इफ्को, वाड्रफनगर में 144.5 मेट्रिक टन यूरिया, 0.6 मेट्रिक टन डीएपी, 54 मेट्रिक टन इफ्को, बरतीकला में 4.9 मेट्रिक टन यूरिया, 31.9 मेट्रिक टन डीएपी, 100 मेट्रिक टन इफ्को, चलगली (डोंगरो) 110.7 मेट्रिक टन यूरिया, 21 मेट्रिक टन डीएपी, रामनगर में 10.3 मेट्रिक टन यूरिया, 4 मेट्रिक टन डीएपी, 64.2 इफ्को, रघुनाथनगर में 54.1 मेट्रिक डीएपी, 21 मेट्रिक टन इफ्को, तथा सहकारी समिति बलंगी में 44.8 मेट्रिक टन यूरिया, 1.6 मेट्रिक टन एसएसपी, 73.9 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है।
कृषकों द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समितियों से 2.5 मेट्रिक टन, रामचन्द्रपुर के सहकारी समितियों से 56 मेट्रिक टन, राजपुर के सहकारी समितियों से 82.8 मेट्रिक टन, कुसमी के सहकारी समितियों से 58.5 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया गया है। - बलरामपुर 04 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले में स्थित समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.1 (घघ) को 04 मई से प्रातः 11.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक आगामी आदेश पर्यन्त तक संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यकर (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुक्रम में ग्रीन, आरेंज एवं रेड जोन में 04 मई से मदिरा दुकान खोले जाने तथा नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग, पर्सनल डिस्टेंसिंग एवं अन्य समस्त उपायों की पूर्ति मदिरा दुकानों पर सुनिश्चित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले के समस्त विदेशी मदिरा दुकानों को खोलने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रशासन एवं ग्राहकों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कर शराब की बिक्री की जा रही है।