-
बलरामपुर 17 जून : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 415.2 मि.ली. वर्षा हुई है। 17 जून 2020 को बलरामपुर तहसील में 14.6 मि.मी., कुसमी में 2 मि.मी., रामानुजगंज में 27 मि.मी., राजपुर में 7.6 मि.मी. एवं वाड्रफनगर में 14 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित दिनांक को कुल 65.2 मि.मी. वर्षा हुई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक बलरामपुर तहसील में 85.4 मि.मी., कुसमी तहसील में 93 मि.मी., शंकरगढ़ तहसीली में 25.1 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 86.़6 मि.मी., राजपुर में तहसील में 36.1 मि.मी. एवं वाड्रफनगर तहसील में 89 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। - 19 जून को गौठानों में होगी विभिन्न गतिविधियां
बलरामपुर 17 जून : ग्राम पंचायत सीमा के भीतर गौठान के अंतर्गत 19 जून 2020 को विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिसमें धान की फसल को चराई से बचाने के लिये मवेशियों का खुले में चरना प्रतिबंधित करने हेतु ’रोका छेका’ की व्यवस्था की जाती है। यह व्यवस्था करने से अन्य फसल लिये जाने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इस संबंध में कलेक्टर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक/ग्रामवासी और चरवाहे मिलकर 19 जून 2020 तक ग्राम में ‘रोका छेका‘ की व्यवस्था लागू करने बाबत् निर्णय लेते हुए उक्त व्यवस्था को लागू करें, ताकि गौठान का सदुपयोग सुनिश्चित हो। ‘रोका छेका‘ व्यवस्था लागू करने के पश्चात् 19 जून को गौठान में उत्पादित कम्पोष्ट खाद का वितरण, गौठान से संबंधित स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन, गौठानों में पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, गौठान ग्राम में पशुपालन/मछली पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर, कृषि, पशुपालन, मछली पालन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदाय तथा गौठान में पैरा संग्रहण एवं भण्डारण हेतु मुहिम चलाने जैसे कार्यक्रम/गतिविधियों का संचालन किया जाना है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राजस्व अधिकारियों को रोका-छेका के दौरान कोविड-19 से संबंधित शासन के निर्देंशों का अनिवार्यतः पालन करने को कहा है। -
नई पहल में महिलाएं दिखा रहीं साकारात्मक रूचि
बलरामपुर 17 जून : शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना एक बहुआयामी प्रयास है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा अवसंरचना के विकास के साथ ही ग्रामों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। गोठान में सामुदायिक बाड़ी विकास के माध्यम से बाड़ियों में सब्जियां तथा उद्यानिकी फसलें लगाई जा रही है। एन.आर.एल.एम. की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बाड़ी विकास के कार्यों में सक्रियता के साथ जुड़ी हुई हैं। जिला प्रशासन का भी प्रयास है कि महिलाओं को गोठान के माध्यम से आजीविका से जोड़कर लाभप्रद व्यवसायों में संलग्न किया जाए, ताकि उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो। लागत, आय, परिश्रम और भूमि की अनुकूलता को देखते हुए विकासखण्ड शंकरगढ़ के गोठानों में अदरक की खेती करने का फैसला लिया गया है। महिलाओं को अदरक की खेती से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं, ताकि महिलाएं आसानी तथा सफलतापूर्वक अदरक की खेती कर पाएं।
कृषि आधारित नवाचारों तथा महिलाओं को आर्थिक सक्षमता प्रदान करने के प्रयासों को बढ़ावा देने में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि शुरूआत से ही गोठान के माध्यम से महिलाओं को बाड़ी विकास कार्यक्रम से जोड़कर आजीविका प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में शंकरगढ़ के गोठानों में अदरक की खेती करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस नई पहल में महिलाओं ने अपनी साकारात्मक रूचि दिखाई है। भूमि की अनुकूलता तथा अदरक की खेती से अच्छी आय को देखते हुए प्रशासन द्वारा महिलाओं को आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई। शंकरगढ़ के मनकेपी के गोठान में पिछले वर्ष भी महिलाओं ने प्याज, मक्का, बरबट्टी एवं तरबूज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया था। मनकेपी के राधा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं अदरक की खेती से जुड़ गई हैं। समूह की सदस्य चन्द्रकला बताती हैं कि खेत तैयार कर हमने अदरक की बुवाई कर दी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने खेतों में गोठान में तैयार जैविक खाद का उपयोग किया है, जिससे अच्छी पैदावार के साथ खेत की उर्वरकता बनी रहेगी तथा जैविक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर अदरक की बीज बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाती है, इसलिए हमने बैंक लिंकेज से प्राप्त राशि का उपयोग बीज खरीदने में किया था। बैंक लिंकेज से प्राप्त 24 हजार रूपये की राशि से 1.5 क्विंटल बीज की खरीदी की। अदरक की खेती के लिए प्राप्त जानकारियों को आधार बनाते हुए समूह की कुन्ती दीदी का कहना है कि 1.5 क्विंटल अदरक लगाने से हमें लगभग 6 क्विंटल अदरक प्राप्त होगा। जिससे लागत की तुलना में अच्छे अनुपात में पैदावार तथा आय प्राप्त होगी। हर कदम में प्रशासन का सहयोग हमें प्रोत्साहित किया है, जिससे हमें आगे बढ़ने में प्रेरणा मिली है। -
बलरामपुर 16 जून : छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् आंगनबाड़ी/शालाओं में सुपोषण, ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, इंग्लिश मेडियम स्कूल, प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि, वन अधिकार नियम, वृहद वृक्षारोपण, प्रवासी श्रमिकों का व्यवस्थापन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आश्रम, छात्रावास, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वभौम पी.डी.एस., नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी (मनरेगा) के कार्य सतत् निगरानी, माॅनीटरिंग एवं अनुश्रवन तथा कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोगवार, कर्री, मझौली, बेबदी, हरदीबहरा, झापर, तुगंवा, पटेवा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, ग्राम पंचायत बलंगी, जोगियानी, गुड़रू, तोरफा, चकदेही, आसनडीह, कमलपुर, जनकपुर, मुढ़िया के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एन. एक्का, ग्राम पंचायत लंगड़ी, करमडीहा (क), भरूहीबांस, बभनी, चरचरी, शंकरपुर, नवगई, सोनहत के लिए जिला सेनानी श्री निकोलस खलखो, ग्राम पंचायत रमेशपुर, रघुनाथनगर, केसारी, गिरवानी, सरना, गैना, बेतो, जवराही, चंवरसरई, हरिगवां के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जितेन्द्र देवांगन, ग्राम पंचायत पण्डरी, महेवा, कोटी, लोधी, गुरमुटी, मदनपुर, रामनगर, ककनेसा के लिए सहायक यंत्री क्रेडा श्री सुमन किण्डो, ग्राम पंचायत बसंतपुर, रूपपुर, पशुपतिपुर, सरूवत, बाजरा, फुलीडूमर, गोबरा, कुंदी के लिए डीएम नान श्री यू.एस. भट्ट, ग्राम पंचायत मिथलापुर, कोल्हुआ, पेण्डारी, कोटराही, प्रेमनगर, जमई, मेंढ़ारी के लिए सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री विनोद गुप्ता, ग्राम पंचातय श्याही, गोन्दला, करमडीहा (ब), गोवर्धनपुर, मुरकौल, लमोरी, बैकुण्ठपुर, बिरेन्द्रनगर, सुलसुली, बेलसर, चांदी, शारदापुर (सु), महुली के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, ग्राम पंचायत रजखेता, परसडीहा, शिवरी, बरतीखुर्द, बरतकला, पनसरा के लिए जिला योजना समन्वयक सुश्री स्मृति एक्का, ग्राम पंचायत ढ़ोढ़ी, बुढ़ाडांड, ओदारी, बड़कागांव, शारदापुर (ई), इंजानी, भगवानपुर, सुरसा के लिए श्री सहायक आयुक्त आदिवास श्री आर.के. शर्मा, ग्राम पंचायत अल्का, मानपुर, ढ़ढ़िया, कछिया, कड़िया, अमरावतीपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा, ग्राम पंचायत रामपुर, दुआरी, डोंगरो, चलगली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री विशाल कुमार महाराणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत झारा, कुशफर, सनावल, पचावल, कामेश्वरनगर, धौली, सेमरवा, बरवाही, इन्द्रवतीपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय गुप्ता, ग्राम पंचायत तालकेश्वरपुर, कुंदरू, त्रिशुली, सलवाही, चेरा, टाटीआथर, कुल्र्लुडीह, चूनापाथ, डुमरपान, बरहानगर, महादेवपुर के कार्यपालन यंत्री जल सांसधन श्री यू.एस. राम, ग्राम पंचायत कुण्डपान, डुगरू, किण्डो, विमलापुर, बेलकुर्ता, बसेराखुर्द, अन्नपारा, गाजर, मिनवाखाड के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी, ग्राम पंचायत आनन्दपुर, ओंरगा, दोलंगी, सिलाजू, उचरवा, विशुनपुर, रेवतीपुर, पिपरपान, सुन्दरपुर, के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु श्री आर.के. धु्रव, ग्राम पंचायत रामचन्द्रपुर, चेरवाडीह, चरगढ़, निलकंठपुर, बाहरचुरा, भीतरचुरा, कालिकापुर, अनिरूद्धपुर, हरिहरपुर, छत्तरपुर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जे.आर. प्रधान, ग्राम पंचायत लोधा, धरमी, विशालपुर, नवाडीह, मरमा त्रिकुण्डा, पलगी, कृष्णनगर, राधानगर, गरगोड़ी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता, ग्राम पंचायत बानापाती, बगरा, चाकी, लावा, गम्हरिया, केवली, मेघुली, चुमरा के लिए निरीक्षक जिला परिवहन कार्यालय श्री संतोष राठौर, ग्राम पंचायत महावीरगंज, चिनियां, विजयनगर, भाला, कनकपुर, लुरगी, के लिए मण्डी सचिव रामानुजगंज श्री बीरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत पुरानडीह, कमलपुर, केरवाशीला, आरागाही, ताम्बेश्वनगर, दवगई, नगरा, भवंरमाल के लिए समन्वयक साक्षर भारत श्री ओ.पी. गुप्ता एवं ग्राम पंचायत देवीगंज, पिपरौल, परहियाडीह, पुरूषोत्तमपुर, मितगई, भितियाही, तेतरडीह, बुलगांव, जामवंतपुर, रेहरूनगर, चन्द्रनगर के लिए जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना श्री दिवाकर गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा, कोदौरा, सेमराकठरा, भेण्डरी, पकराड़ी, तोनी, कोटडीह के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, ग्राम पंचायत गोपालपुर, मुरका, करवां कुन्दीखुर्द, ठरकी, सिंगखैरा, नवकी, बगाड़ी के लिए सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री के.एम. पाठक, ग्राम पंचायत जिगड़ी, लदकुड़, मंहगई, अलखडीहा, कौडू, उलिया, उफिया, परती, बाड़ीचलगली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल, ग्राम पंचायत झिंगो, कर्रा, कोटागहना, पहाड़खडुवा, घोरगड़ी, बैढ़ी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का, ग्राम पंचायत सेवारी, भदार, लाऊ, बुढ़ाबगीचा, लडुवा के लिए श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत राजपुर, डिगनगर, चन्द्रगढ़, अमदरी, पतरापारा, ओकरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्रीमती रिता सेन शाक्य, ग्राम पंचायत परसागुड़ी, करजी, उधवाकठरा, चिलमाकला, नरसिंहपुर, मरकाडांड़, दुप्पी, चैरा के लिए खनिज अधिकारी श्री कुमार मण्डावी, ग्राम पंचायत परसवारकला, धंधापुर, रेवतपुर, खोखनियां, कुन्दीकला, शिवपुर, बदौली, खुखरी, खेड़रो के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर श्री यशपाल सिंह, बघिमा, चांची, डकवा, बरियों, बघिमा, भिलाईखुर्द, बादा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग श्री अमित दास, ग्राम पंचायत सिधमा, अखोराखुर्द, ककना, मदनेश्वरपुर, आरा, अमड़ीपारा, घटगांव के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत डीपाडीहखुर्द, जगिमा, पटना, घुघरीखुर्द, पहरी, बेलसर नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रय बैंक मर्यादित श्री आर.पी. पाण्डेय, ग्राम पंचायत महुआडीह, चलगली, जमड़ी, खरखोना, अमेरा, अमगांव के लिए सहायक अभियंता गृह निर्माण विभाग श्री अमरपाल साहू, ग्राम पंचायत शंकरगढ़, बेलकोना, कोरंधा, मानपुर, सिहार, लडूवा के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री बी.पी. वासनिक, ग्राम पंचायत जारगिम, परेंवा, खैराडीह, भोदना, मनोहरपुर, पोड़ीखुर्द, विनायकपुर के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री आर. नामदेव, ग्राम पंचायत हरगांवा, दोहना, कमारी, सिलफिली, मुरका, लोधी, सरगवां, सरिमा के लिए उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, ग्राम पंचायत रेहड़ा, कृष्णनगर, कोटालू, कोदवा, बादा, देवसराकला, उदसरई के लिए सहायक संचालक श्री पतराम सिंह, ग्राम पंचायत दुर्गापुर, जरहाडीह, चिरई, भुनेश्वरपुर, जम्होर के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आर.एन. पैंकरा, ग्राम पंचायत डीपाडीहकला, अय्यारी, चांगरो, कोठली, नवाडीह, घुघरीकला, उमको, करमी, उरांवटोली के लिए कार्य पालन यंत्री जल संसाधन श्री सिलवेस्टर मिंज, ग्राम पंचायत जोकापाठ, जामपानी, लहसुनपाठ, आसनपानी, गम्हारडीह, भरतपुर, करासी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री कुमार प्रमोद सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत बसकेपी, महकेपी, नवाडीहकला, करचा, खजुरियाडीह, गौतमपुर, चांदो, जोधपुर के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री रनवीर साय, ग्राम पंचायत इदरीकला, कुरडीह, चटनिया, मड़वा, शाहपुर, धन्जी, कन्दरी, सुखरी, मगाजी के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री आलेख राम सिदार, ग्राम पंचायत पुन्दाग, चुनचुना, सबाग, नवाडीहखुर्द, गदामी, जलजली, पुदाग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद जायसवाल, ग्राम पंचायत चरहटकला, इदरीपाठ, बाटा, राजेन्द्रपुर, दात्रम, डुमरखोली, सामरी, अमटाही, गोपातु, जमीरापाठ, बेंतपानी, लक्ष्मणपुर, टाटीझरिया, सेरंगदाग, गजाधरपुर के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री बी.एल. कोलकट्टी, ग्राम पंचायत रामनगर, रातासिली, देवरी, घुटराडीह, नटवरगर के लिए जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री मनीष चैरसिया, ग्राम पंचायत हर्री, चैनपुर, भुलसीकला, अमरपुर, भुलसीखुर्द, जिरहुल, मोतीनगर, जिगनिया के लिए सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, ग्राम पंचायत करकली, सिविलदाग, सेमरा, कन्जीया, के लिए जिला परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान श्री रामप्रकाश जायसवाल, ग्राम पंचायत कंचनटोली, कटिमा, लरिमा, मदगुरी, भगवानपुर, धनेशपुर, सोनपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, ग्राम पंचायत निलकंठपुर, लवकशपुर, नवडीहा, त्रिपुरी, गोपीनगर, केदली के लिए जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री उपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत श्रीकोट, जवाहरनगर, कमलापुर, सुरबेना, खजुरी, कोरंधा, हंसपुर, प्रेमनगर के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.एस. सुमन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कपिलदेवपुर, गिरवरगंज, बसेराकला, मुरका, केरता, मानिकपुर, कोटरकी, सोनहरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. वर्मा, भैरोपुर, चमनपुर, मकरो, कर्रीचलगली, रनहत, चंदौरा, लुरगीखुर्द, चितमा, बादा, धनवारकला, लुरगीकला, चम्पापुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री के.के. जायसवाल, ग्राम पंचायत कोचली, घाघरा, झलरिया, डौरा, डुमरखोला, कोटसरी पोड़ी, गोविन्दपुर, सरगड़, अतौरी, लिलौटी के लिए कार्यपालन अधिकारी जिला अन्यवासायी श्री ओ.पी. साहू, ग्राम पंचायत पस्ता, चिलमा, सरगवां, पाढ़ी, खटवाबरदर, सीतारामपुर, कण्डा के लिए जिला साख्यिकी अधिकारी श्री आर.बी. चैरसिया, ग्राम पंचायत दहेजवार, बड़कीमहरी, भनौरा, सरनाडीह, तरकाखांड, महेशपुर, जमुआडांड़, खड़ियादामर, टांगरमहरी के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी श्री आर. सिंह, ग्राम पंचायत सेन्दूर, नवाडीह, तातापानी, धनगांव, विश्रामनगर, सारंगपुर के लिा सहायक संचालक कौसल विकास अभियाकरण श्री संजय द्विवेदी, ग्राम पंचायत चितविश्रामपुर, सुर्रा, ओबरी, पिण्डरा, जतरो, रामनगरकला, बरदर, संतोषीनगर, कृष्णनगर, सागपुर के लिए सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री मूरत सिंह, ग्राम पंचायत अमडण्डा, पचावल, जाबर, भेलवाडीह, डुमरखोरखा, महाराजगंज, राधाकृष्णनगर, कोठपाली, सवनी, झलपी, पुटसुरा, भैंसामुण्डा, जरहाडीह के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा को नियुक्त किया गया है। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री तरूण एक्का, नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुमित मेहता, नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री व्ही.के. ओझा, नगर पंचायत राजपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पिताम्बर धु्रव, नगर पंचायत कुसमी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एस.के. दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
बलरामपुर 16 जून : भारत सरकार द्वारा वर्ष 1972-73 से शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को आवासीय हाॅस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता योजना का क्रियान्वयन किया गया है। कामकाजी महिला हाॅस्टल योजना का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं जिसमें अकेली, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता एवं शादीशुदा परन्तु अपने पति से दूर रहती हो तथा मां के साथ 18 वर्ष तक की लड़की एवं 05 वर्ष तक के लड़के रह सकते हैं, के लिये सुरक्षित एवं किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देना है। इस संबंध में कामकाजी महिला आवास गृह(छात्रावास) योजना को राज्यों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संचालित किया जाना है, जिसमें केन्द्रांश, राज्यांश एंव क्रियान्वयन एजेंसी का अनुदान अनुपात 60ः15ः25 का होगा। इस हेतु बलरामपुर-रामानुजगज जिले के अन्तर्गत स्वयं सेवी संगठन संस्था/एजेंसी 25 जून 2020 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचनापटल का अवलोकन किया जा सकता है। -
19 जून को आयोजित ग्रामसभा में पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश
बलरामपुर 16 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विगत 10 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेस के माध्यम से कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 19 जून 2020 को पूरे प्रदेश में ग्रामसभा के आयोजन हेतु सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोविड-19 के मानकों के अनुरूप आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए इसकी मुनादी कर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों एवं ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से उक्त दिवस को आयोजित ग्राम सभा में पहुंचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने को कहा। इस अवसर पर हर गांव, हर गोठान में रोका-छेका के लिए बैठक आयोजित कर स्थानीय पशु पालकों द्वारा मवेशियों को खुले में न चरने देने की शपथ ली जाएगी।बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विगत 10 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर काॅन्फ्रेस में कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन अधिकार अधिनियिम, प्रवासी श्रमिकों को बेहतर व्यवस्थापन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों से इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मिशन मोड में कार्य करने को कहा। साथ ही सभी अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ क्षेत्रों का दौरा कर इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए अनिवार्य रूप से निरीक्षण टीप लिखें। कलेक्टर ने सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं आमजनों को अपनी बाड़ियों में फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। विभागीय अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करते समय स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किये जाने वाले रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता की भी जांच करें। श्री धावड़े ने कहा कि शासन द्वारा नगरीय बसाहटों से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशेषकर आदिवासी जिलों में हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की गई है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोविड-19 के दौरान हाट बाजार संचालन की अनुमति प्राप्त होती तो सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए हाट बाजार क्लीनिक योजना का पुनः संचालन करें, ताकि बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मौसमी बीमारी के रोकथाम हेतु सभी दवाईयां तथा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने को कहा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र के कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। उन्होंने जिले में संचालित होने वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा शासन के मापदण्ड के अनुरूप छात्र-छात्राओं का प्रवेश लेने को कहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी पट्टाधारी कृषकों सहित वन अधिकार पट्टा प्राप्त कृषकों को इसका लाभ अधिक से अधिक दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत् वन अधिकार पट्टा प्राप्त कृषकों का भी क्रेडिट कार्ड बनाने तथा मनरेगा के तहत् भूमि सुधार, पशु पालन हेतु शेड सहित अन्य कार्यों से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर ने कोविड-19 से प्रभावित जिले के प्रवासी श्रमिकों के बेहतर व्यवस्थापन हेतु सभी निर्माण एजेंसियों से उनके कार्य क्षमता के अनुरूप उन्हें नियोजित करने को कहा। उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन, जाॅब कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की समक्षा करते हुए नरवा योजना के तहत् जिले में चल रहे नाला ट्रीटमेंट एवं गोठान निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने बाड़ी येाजना के तहत् महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बढ़ावा देने की बात कही। कलेक्टर ने आदिवासी विभाग द्वारा संचालित छात्रावास-आश्रमों, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों संचालित गर्म भोजन की वितरण हेतु स्व सहायता समूहों के माध्यम से सब्जी व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व कार्यालय प्रमुख, सर्व जनपद पंचपयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। - जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर 16 जून : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) 1995 के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् पुलिस अधीक्षक से प्राप्त 16 प्रकरणों पर नियमानुसार राहत राशि की स्वीकृति प्रदान करने तथा अध्यक्ष की अनुमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी के द्वारा क्रमानुसार प्रकरणों की जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित समिति के सदस्यों ने 16 प्रकरणों पर चर्चा करते हुए 26 लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा इसका सरलीकरण किया गया है तथा सक्षम प्राधिकारी को न्यूनतम दस्तावेज के साथ आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनजाति समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों का कत्र्तव्य है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के अधिकारों का हनन् न हो।
इसके बाद हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास नियम 2013 की धारा-24 की उपधारा (1) के तहत् सेप्टिक टैंक तथा अन्य जोखिम पूर्ण तरीके सफाई संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। सफाई कर्मियो के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे टार्च, दस्ताने वितरण संबंधी प्रस्ताव ध्वनि मद से पारित किया गया। जिससे सफाई कर्मी पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ कार्य करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरितर सोनवानी, श्रीमती गीता देवी तथा जनपद पंचायत सदस्य श्री मुन्द्रिका सिंह सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
बलरामपुर 15 जून : राज्य शासन कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीकों तथा नवाचार को बढ़ावा दे रही है। तकनीक के प्रयोग से कृषि कार्यों को सरल बनाने तथा उत्पादकता को बढ़ाने के लिए शासन के प्रयास साकार होते दिख रहे हैं। उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत ने बताया कि कलेक्टर कृषि कार्यों में नवाचार तथा तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये प्रयासरत हैं। उनके निर्देशन में ऐसे कृषकों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बदलते समय की मांग को देखते हुए कृषिगत कार्यों में इन प्रयासों को गति दी जा रही है।
राजपुर विकासखण्ड के ग्राम परसागुड़ी के ऐसे ही प्रगतिशील किसान श्री जवाहरलाल शर्मा हैं, जो आगामी खरीफ फसल के लिए धान की ट्रांसप्लांटर विधि से मैट टाईप नर्सरी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर धान की नर्सरी तैयार कर रहा हूँ। पूरी विधि तकनीक पर आधारित है, जिसके लिए उचित प्रशिक्षण तथा रख-रखाव आवश्यक है। यह नर्सरी 14 से 15 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे समय की काफी बचत होती है। ट्रांसप्लांटर विधि में समय की बचत होती है तथा मशीन से धान रोपाई करने पर श्रम तथा लागत में भी कमी आएगी। श्री मिश्रा बताते हैं कि इस विधि में एक निश्चित आकार का सांचा तैयार कर इसमें 70 प्रतिशत मिट्टी, 20 प्रतिशत् वर्मी कम्पोस्ट, 10 प्रतिशत् बालू या धान की भूसी को अच्छी तरह मिलाया जाता है। तत्पश्चात् प्लास्टिक की शीट में सांचा रखकर मिश्रण को रखा जाता है तथा अंकुरित धान के बीज को उसके उपर छिड़क दिया जाता है। पैडी ट्रांसप्लांटर की उक्त विधि से 14-15 दिन में नर्सरी तैयार हो जाती है। इस विधि के प्रयोग से किसानों को काफी लाभ होगा। - बलरामपुर 15 जून : नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील बलरामपुर के ग्राम बरदर के बालक आश्रम में 09 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने पर 300 मीटर एवं ग्राम चिलमा के पहाड़ी कोरवा आश्रम में क्वारेंटीन रखे गये 09 व्यक्ति पाॅजीटिव पाये जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील रामानुजगंज के ग्राम चन्द्रनगर के बालक आश्रम में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 500 मीटर, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास चन्द्रनगर में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र एवं ग्राम आरागाही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटीन रखे गये 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
तहसील वाड्रफनगर के ग्राम रमेशपुर में होम क्वारेंटीन में रखे गये 01 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 100 मीटर तथा ग्राम कोटराही के एकलव्य आवासीय विद्यालय में क्वारेंटीन रखे गये 02 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाए जाने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील शंकरगढ़ के ग्राम दोहना में होम क्वारेंटीन में रखे गये 01 व्यक्ति पाॅजीटिव आने पर 500 मीटर एवं ग्राम डिपाडीहकला के आदिवासी बालक आश्रम में क्वारेंटीन रखे गये 01 व्यक्ति की जांच में रिपोर्ट पाॅजीटिव जाने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। - पहुंचविहीन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं दवाई उपलब्ध करायें: कलेक्टरबलरामपुर : आगामी मानसून 2020 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने बताया कि आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के लिए राज्य/जिला/तहसील स्तर पर सेल तथा बाढ़ समिति का गठन किया गया है।बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धाावड़े ने प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के संबंध में सर्व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिला/तहसील स्तर पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित रख-रखाव एवं जानकारी संकलित करने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाये। इसी प्रकार खाद्य अधिकारी को पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंच पाना संभव नहीं होगा, वहां पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दवाईयां आदि संकलित कर उपलब्ध कराने को कहा।कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कुआं, हैण्डपम्प आदि में ब्लीचिंग पावडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधी जो भी उपकरण जिले में उपलब्ध हैं उनकी दुरूस्ती आदि कराकर उपयोग हेतु तैयार रखने के निर्देश नगर सेना के अधिकारी को दिये। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति प्रायः नालियों के अवरूद्ध हो जाने के कारण होती है अतः स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि संबंधित नगर पालिका अधिकारी नगर के तमाम नालियों की सफाई कराते रहें। भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी को संचार सेवा दुरूस्त रखने व वनमण्डलाधिकारी को जिले के सभी विभागीय डीपो/गोदाम में प्रर्याप्त मात्रा में बांस-बल्ली की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से बचाव दल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
- ट्री-गार्ड के विक्रय से महिलाओं को हो रही है अच्छी आमदनी
बलरामपुर: मतिया अपने घर के आंगन में बांस को छोट-छोटे टूकड़ों में काटकर अपने पति को दे रही है, जो बांस द्वारा सीढ़ी नुमा संरचना का कोई सामान तैयार कर रहें हैं। पूछने पर मतिया ने बताया कि बांस से ट्री-गार्ड का निर्माण कर रहें हैं, जिसका उपयोग पौधों के बचाव के लिए किया जाता है। नारी शक्ति समूह की सदस्य मतिया एवं निर्मला ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में जब हमारे में पास आजीविका का कोई साधन उपलब्ध नहीं था, तब प्रशासन ने ट्री-गार्ड निर्माण के माध्यम से हमें रोजगार उपलब्ध करवाया। महिला समूह के सदस्य अपने परिवार के साथ ट्री-गार्ड के निर्माण कार्य में संलग्न हैं।विकासखण्ड राजपुर के ग्राम बदौली में एनआरएलएम की स्व सहायता समूहों की महिलाएं ट्री-गार्ड निर्माण के कार्य से जुड़ी हैं। लाॅकडाउन की अवधि में जहां एक ओर रोजगार तथा आजीविका की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, वहीं एनआरएलएम की महिला समूहों के लिए ट्री-गार्ड निर्माण का कार्य रोजगार के साथ-साथ जीवन-यापन के लिए आय का प्रमुख स्त्रोत बन गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. बताते हैं कि वन विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में वृहद पैमाने में वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है तथा पौधों के सुरक्षा हेतु उन्हें ट्री-गार्ड की आवश्यकता होती है। जिला प्रशासन तथा वन विभाग ने समन्वयन स्थापित कर ट्री-गार्ड की आपूर्ति के लिए महिला समूहों को इससे जोड़ने का फैसला लिया है।वर्तमान में विकासखण्ड राजपुर के 10 महिला स्व सहायता समूह ट्री-गार्ड निर्माण का कार्य कर रहीं हैं। महिलाएं अब तक 3 हजार ट्री-गार्ड निर्मित कर चुकी हैं, जिनमें से 900 ट्री-गार्ड की आपूर्ति वन विभाग को की गई है तथा शेष ट्री-गार्ड की आपूर्ति भी जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को अवसर की जरूरत होती है, उनमें क्षमताओं की कमी नहीं है। प्रशासन ने महिलाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया है तथा आगे भी प्रतिबद्धता के साथ समानता के हर अवसर उपलब्ध करवाएगी। महिलाओं की ट्री-गार्ड निर्माण के कार्य में रूचि स्वतः स्फूर्त है, हमने केवल उन्हें दिशा दी है। महाजन मुक्ति समूह की कमलो कौशिक ने बताया कि वन विभाग की आवश्यकताओं को देखते हुए हमने 10 हजार ट्री-गार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। एक ट्री-गार्ड का विक्रय मूल्य 435 रूपये निर्धारित किया गया है। लागत और परिश्रम को देखते हुए ट्री-गार्ड का उचित मूल्य हमें प्राप्त होगा। कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दौरान कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, वन विभाग के अधिकरी, एनआरएलएम की टीम ने हमें यह अवसर प्रदान करते हुए रोजगार उपलब्ध करवाया है। समूह की महिलाओं ने प्रशासन की इस पहल के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया है। प्रशासन एनआरएलएम के माध्यम से महिला समूहों को लगातार रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ते हुए आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास कर रही है। -
लोकसेवा केन्द्र, सी. एस. सी. चॉइस केंद्र और स्वयं के एकाउंट से किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन
बलरामपुर 12 जून : कोविड-19 के प्रकोप से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में निर्णायक और प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में अनलॉक-वन में अनेक गतिविधियों के संचालन की अनुमति मिली है। इसके चलते सम्पूर्ण राज्य के तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन विवाह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगीे। फलस्वरूप तहसील कार्यालयों में फिजिकल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं हो होने पर अब विवाह के लिए के आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने जानकारी दी है कि जिले में अब विवाह अनुमति के आॅनलाईन आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। नागरिक अब जिले के समस्त लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केंद्र/चॉइस सेंटर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले में निवास करने वाला कोई भी नागरिक लोकसेवा केन्द्रों में आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विवाह अनुमति प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा, जिसे नागरिक प्रिंट निकाल कर प्राप्त कर सकते हैं या लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केंद्र/चॉइस सेंटर जाकर भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। -
बलरामपुर 12 जून : हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास नियम 2013 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत् जिल स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में 16 जून को शाम 5.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की नियत बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला कोषालय अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, श्री जयप्रकाश सम्बल ग्राम दहेजवार और श्रीमती नीलम सोनवानी ग्राम टांगरमहरी को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है। - बलरामपुर 12 जून : अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम के प्रावधानुसार जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय सर्वेक्षण सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में 16 जून 2020 दिन मंगलवार को शाम 5.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष बलरामपुर में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सभी संबंधितों से निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
-
बलरामपुर 12 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 17 जून 2020 को आयोजित की गई थी। अब उक्त बैठक को संधोधित करते हुए 15 जून 2020 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में आयोजित की गई है। सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा वितरित सामग्री की जानकारी, सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों में सामग्री की उपलब्धता/वितरण की जानकारी, खाद-बीज भण्डारण व वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेशम व हाथकरघा विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजना, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प तथा खादी ग्रामोद्योग से संबंधित योजनाओं एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
-
बलरामपुर 12 जून : सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह ने बताया है कि वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नवीन मत्स्य पालन अधिनियम के तहत् 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक की अवधि को बंद ऋतु के रूप में घोषित किया गया है। इस अवधि में प्रदेश के समस्त नदियों, नालों तथा छोटे नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय निर्मित किये गये हैं। सभी में मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस नियम को उल्लंघन करने एवं अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना तथा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
-
नाशपाती के विक्रय के लिए महिला समूह को मिला मौकाप्रशासन की इस पहल से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास
बलरामपुर 12 जून : विकासखण्ड कुसमी के नटवरनगर स्थित शासकीय उद्यान में नाशपाती की अच्छी पैदावार हुई है। उद्यानिकी विभाग द्वारा नाशपाती के विक्रय हेतु स्व सहायता समूहों के महिलाओं के बीच नीलामी की गई। महिला समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रशासन ने अनुकरणीय पहल की है। नीलामी के पश्चात् नटवरनगर उद्यान के नाशपातीयों के बिक्री की जिम्मेदारी लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को मिली है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के पाट प्रदेशों की जलवायु शेष छत्तीसगढ़ की तुलना में ठण्डी है। पाट प्रदेशों की भौगोलिक स्थिति तथा ठण्डी जलवायु के कारण यहां बड़ी मात्रा में नाशपाती की खेती की जाती है। उद्यानिकी विभाग किसानों को पिछले कई वर्षों से ठण्डे प्रदेशों में होने वाले फलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
नटवरनगर स्थित उद्यान में नाशपाती के 328 पौधे हैं, जिनमें फल लगे हुये हैं। लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष राधिका पैकरा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से नीलामी के संबंध में जब जानकारी मिली, तब हमें लगा कि प्रशासन ने महिलाओं को अच्छा अवसर प्रदान किया है। नीलामी में 05 समूहों ने भाग लिया था तथा नीलामी में हमारे समूह को ही नटवरनगर उद्यान के नाशपाती के विक्रय का मौका मिला है। नटवरनगर शासकीय उद्यान की नाशपाती 60 हजार 550 रूपये की राशि में नीलाम की गई है। उद्यान विभाग द्वारा महिलाओं को लाभ पहुंचाने तथा उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से नाशपातियों को केवल लागत मूल्य पर ही नीलाम किया गया। उन्होंने बताया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयास से यह संभव हो पाया है। राधिका आगे बताती हैं कि नाशपाती का रख-रखाव अब हमारी जिम्मेदारी है, जब नाशपाती तैयार हो जाएगी तो उसकी पैकेजिंग, ग्रेडिंग, लेवलिंग और मार्केटिंग के लिए एन.आर.एल.एम. का सहयोग प्राप्त होगा।
सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह ने बताया कि प्रशासन महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यों से जोड़ने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत् है। उद्यान विभाग द्वारा भी ऐसे कार्यों में महिला समूहों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नाशपाती के विक्रय से महिलाओं को लागत की लगभग दुगुनी आय प्राप्त होगी। साथ ही सामरी क्षेत्र में व्यक्तिगत् रूप से नाशपाती की खेती कर रहे कृषकों से भी महिला समूह नाशपाती का क्रय कर आगे बाजार में विक्रय करेंगी। विभाग महिलाओं और किसानों के बीच सम्पर्क स्थापित करवाकर इस दिशा में कार्य कर रहा है। किसानों को भी नाशपाती का उचित दाम प्राप्त होगा तथा बिचैलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। - बलरामपुर 11 जून : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए सायकल वितरण योजना चलाई जा रही है। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, ताकि छात्राएं आसानी से स्कूल तक पहुंचे। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण सायकल वितरण योजना के तहत् 2019-20 में जिले के हर विकासखण्ड में सायकल वितरण की जा रही है। इस योजना के तहत् विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अन्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केरवाशिला में कक्षा 9वीं के 29 छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, ग्राम सरपंच व शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। वितरण के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी।
-
बलरामपुर 11 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 17 जून 2020 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में आयोजित की गई है। उक्त बैठक सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा वितरित सामग्री की जानकारी, सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों में सामग्री की उपलब्धता/वितरण की जानकारी, खाद-बीज भण्डारण व वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेशम व हाथकरघा विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजना, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प तथा खादी ग्रामोद्योग से संबंधित योजनाओं एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
- बलरामपुर 11 जून : नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत अमेरा के प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच कोरोना पाॅजीटिव आने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम बिशुनपुर के आईटीआई क्वारेंटीन सेंटर में 03 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र, ग्राम पंचायत डिण्डो स्थित प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र एवं बालक छात्रावास रामचन्द्रपुर क्वारेंटीन सेंटर में 01 व्यक्ति की जांच रिर्पोट पाॅजीटिव आने पर 20 मीटर परिधि क्षेत्र, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के कन्या आश्रम चलगली क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 350 मीटर परिधि क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत रूपपुर में होम क्वारेंटिन में रह रहे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। - वन मण्डलाधिकारी के प्रयासों की मुख्यमंत्री ने की सराहना
बलरामपुर 10 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस लिया गया। मुख्यमंत्री के इस वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री श्याल धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा उपस्थित थे। काॅन्फ्रेंस में वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा ने जानकारी दी कि लघु वनोपज संग्रहण के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में महिला स्व सहायता समूह से महुआ फूल का संग्रहण ग्रीन नेट के द्वारा कराया गया और इंग्लैण्ड स्थित कंपनी से विशुद्ध महुआ फूल की खरीदी के लिए 55 रूपये प्रति किलो की दर से अनुबंध किया गया। उन्होंने मुनगा के पत्तियों की औषधीय गुण बताते हुए बलरामपुर वन मण्डल में 3 लाख मुनगा पौधे वन क्षेत्र के बाहर रोपण करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वन मण्डलाधिकारी की इस प्रयास की सराहना करते हुए इसकी जानकारी राज्य स्तर साझा करें ताकि वृहद स्तर पर इसका लाभ राज्य के वनोपज संग्राहकों को प्राप्त हो।
काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा अवकाश के दिनों रविवार, शनिवार सहित सभी त्यौहारों के दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने काम किया है, इसके लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की अभी आकड़े थोड़े बढ़े है, लेकिन मुझे विश्वास है जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगें। सभी जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ क्वारेंटाईन सेंटर में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है, लोगों को व्यापक रोजगार दिया गया है और समय पर मजदूरी भुगतान भी हुआ है।
मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना, मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों का चिन्हांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण और प्रसंस्करण, वन अधिकार अधिनियम, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना,अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना, शालाओं के शुरू करने से पहले उनके रंग-रोगन और आवश्यक मरम्मत, मनरेगा की प्रगति, भूमि का आबंटन और नियमितिकरण, शहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण व फ्री होल्ड करना, शासकीय हाॅस्टल-आश्रम भवनों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, कोविड संकट के दौरान राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए राशन कार्ड, जाॅब कार्ड एवं लेबर कार्ड, जारी मानसून सत्र में वृक्षारोपण की तैयारी एवं बाढ़-आपदा से निपटने के लिए की तैयारी सहित अन्य विषयों पर कलेक्टरों से चर्चा की। -
बलरामपुर 10 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। जिसके तहत् प्रदेश में सम्पूर्ण स्कूलों का संचालन बंद कर दिया गया है। शासन की महत्वपूर्ण मध्यान्ह भोजन योजना के तहत् बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन का वितरण उनके पालकों किया जा रहा है। जिले में भी कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के मार्गदर्शन में 45 दिन का सूखा राशन वितरण कार्य जारी है। कोविड-19 की सक्रियता को देखते हुए बच्चों के पालकों को विद्यालय में बुलाकर सूखा राशन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का के द्वारा मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरण का निरीक्षण के दौरान प्राथमिक/माध्यमिक शाला पुरानडीह में पालकों को सूखा राशन का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान सूखा राशन में गुणवत्ता एवं मात्रा दोनों ही सही पाया गया। ज्ञातव्य है कि शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में चावल, दाल, आचार, सोया बड़ी, तेल व नमक प्रत्येक छात्र/पालक को दिया जा रहा है। इस दौरान सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी.एन. तिवारी एवं संकुल समन्वयक श्री प्रदीप चैबे तथा पालकगण उपस्थित थे।
-
बलरामपुर 10 जून : बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहल की जा रही है। जिसके तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तीन विकासखण्डों में उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। वर्तमान में इन विद्यालय का संचालन शासकीय प्रज्ञा माध्यमिक शाला बलरामपुर, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज तथा शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में किया जा रहा है। चयनित विद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालयों में 15 जून 2020 से कक्षायें प्रारंभ की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए अभिभावक प्राचार्य के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। शासकीय प्रज्ञा प्राथमिक शाला बलरामपुर में प्रवेश हेतु प्राचार्य श्री विमल दुबे मोबाइल नम्बर 94242-48490, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (प्रज्ञा माध्यमिक शाला) रामानुजगंज में प्रवेश हेतु प्राचार्य श्री बागर साय मोबाईल नम्बर 94063-45881 तथा शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर (प्रज्ञा प्राथमिक शाला) प्राचार्य श्री बी.एल. मरौलिया 97552-44306/96694-70963 में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर 10 जून : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने आगामी आदेश पर्यन्त के लिये कार्य विभाजन एवं कार्याबंटन आदेश जारी किया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष. एस. को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण, जीवनदीप समिति, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, आयुर्वेद, हथकरघा, रेडक्रास, खादी ग्रामोद्योग, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला साक्षरता, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशु चिकित्सा, दुग्ध डेयरी, रेशम, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास, जन समस्या निवारण शिविर, मुख्यमंत्री कौशल विकास, श्रम, तकनीकि एवं उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्टेडियम, स्पोट्र्स विभाग के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के अवकाश अथवा मुख्यालय में न होने की दशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. कलेक्टर के प्रभार पर रहेंगे एवं कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया हैं। इसके आलावा वित्त स्थापना, वित्त लेखा, जिला सत्कार अधिकारी, भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रस्तुत होने वाले अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोपन, भूमि तबादला प्रकरण, नगरीय निकाय, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, अवैध खनिज उत्पादन/परिवहन के प्रकरणों का पंजीकरण, जिला खनिज न्यास निधि, शासकीय आवास आबंटन, जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अर्जित अवकाश, सामान्य विभागीय भविष्य निधि आंशिक अंतिम विकर्षण एवं अग्रिम, चिकित्सा प्रतिपूर्ति त्यौहार, अग्रिम, यात्रा भत्ता एवं जिला कार्यालय में होने वाले रूपये बीस हजार तक के व्यय, शहरी एवं ग्रामीण आबादी पट्टों का वितरण, राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत पट्टा, शोध क्षमता एवं ऋण भारमुक्त प्रमाण, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, राजस्व अनुभाग एवं तहसीलों का निरीक्षण, अपीलीय जनसूचना अधिकारी, रीडर टू कलेक्टर/अनिवार्य भूमि अर्जन/आपसी सहमति से भूमि क्रय, विधि/अभियोजन शाखा, राष्ट्रीय लोक अदालत, पशु अनुज्ञा/भाड़ा नियंत्रण, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंजीयक, खाद्य विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, विशेष विवाह अधिकारी, संजीवनी कोष प्रकरणों में भाग-2 पर तथा जाति प्रमाण पत्र/शपथ प्रमाण पत्र में अभिप्रमाणित कार्य, वन अधिकारों की मान्यता, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नस्तियां/पर्यवेक्षी प्राधिकारी, स्थापना पंजीयन एवं लाईसेंस प्राधिकारी, जिला कोषालय का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
साथ ही समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा को सहायक जिला सत्कार अधिकारी का दायित्य सौंपा गया हैं। इसके आलावा, जेल, होमगार्ड, नापतौल, बंधक श्रमिक शाखा, तम्बाकू उत्पादन अधिनियम, वक्फ बोर्ड, अल्प बचत शाखा, अधिक अन्न उपजाऊ शाखा, बंधुआ मजदूर, रेडक्रास, पुरातत्व एवं संग्राहलय, नवोदय, केन्द्रीय, एकलव्य विद्यालय, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, बाल रोजगार एवं तकनीकि शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यालय का जनसूचना अधिकारी, राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, यातायात, जिला सड़क सुरक्षा, परिवहन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अंत्यावसायी, सहकारिता, निःशक्त जनकल्याण पुनर्वास बालश्रम, उद्योग/पर्यावरण/औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, गृह निर्माण मंडल, नगर तथा ग्राम निवेश, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे।
डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को जिला नाजरत, प्रपत्र, जनगणना, राहत, टीएल शाखा, अधीक्षक/सहायक अधीक्षक (राजस्व सामान्य कार्यपालिक), सभी विभागों से निरीक्षण रोस्ट प्राप्त करना, कर्मचारियों की समय में उपस्थिति पर नियंत्रण, मुख्यमंत्री सचिवालय, जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल, आॅनलाईन पीजीएन, आॅनलाईन जन शिकायत, संजीवनी कोष, ई-डिस्ट्रीक, लोक सेवा गारंटी, सीटीजन चार्टर, विरिष्ठ लिपिक शाखा, लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा प्रश्न, आवक-जावक, शिकायत एवं सतर्कता, नक्सली पुनर्वास, सैनिक कल्याण बोर्ड, अल्पसंख्यक समिति, मानव अधिकार आयोग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, 15-20 सूत्रीय कार्यक्रम, राजस्व मोहर्रिर शाखा, मुख्यमंत्री सहायता कोष, अनुदान राशि एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का निर्वहन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्य सौंपा गया है। साथ ही श्रम विभाग, जिला परियोजना, लाइवलीहुड काॅलेज, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण, भू-अभिलेख शाखा, आबादी सर्वे, नजूल परिवर्तन, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, नवीन जिला से संबंधित अभिलेख, प्रतिलिपि शाखा, धार्मिक न्यास एवं पर्यटन शाखा, सूचना प्रौद्योगिक शाखा, लघु मूलक कार्य का प्रभारी अधिकारी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्य का निवर्हन करेंगे।
कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस. लाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विशाल महाराणा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर के लिए नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार के शाखाओं का निरीक्षण एवं समय-समय पर माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये -
बलरामपुर 09 जून : समाज कल्याण विभाग बलरामपुर द्वारा नशामुक्ति केन्द्र के संचालन करने हेतु रूचि रखने वाले संस्थाओं (शासकीय अर्द्धशासकीय पंजीकृति स्वयं सेवी संस्थाओं) से समाचार प्रकाशन तिथि से 7 वें दिन तक रूचि की अभिव्यक्ति पर आवेदन आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु समाज कल्याण विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर तथा जिले के वेबसाईड पर अवलोकन कर सकते हैं।