-
कलेक्टर ने समाज के प्रमुखों की बातों को बड़े ही आत्मीयता से सुनापण्डो समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 11 हजार रूपये की राशि
बलरामपुर 25 जून : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पण्डो तथा अनुसूचित जनजाति कोड़ाकू समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन पहुंचकर कलेक्टर श्याम धावड़े से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने समाज के प्रमुखों की बातों को बड़े ही आत्मीयता से सुना एवं उन्हें हर संभव शासन की योजनाओं से लाभ पहुंचाने की बात कही। इस दौरान पण्डों समाज के लोगों ने कलेक्टर को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों के ईलाज हेतु मदद का हाथ बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रूपये की नगद राशि जमा करने हेतु सौंपी।
सौजन्य मुलाकात में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने पहाड़ी कोरवा, पण्डों एवं कोड़ाकू समाज के प्रमुखों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को मिल रहा है या नहीं, इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वन अधिकार पट्टा, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र बना है या नहीं तथा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु संचालित छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के समस्याओं के बारे में पूछा। कलेक्टर श्री धावड़े ने समाज प्रमुखों से समाज में जो कुछ भी समस्या है उसे 15 दिवस के अन्दर लिखित रूप सूचित करने का आग्रह किया है। उन्होंने समाज प्रमुखों से जनजातीय समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक करने को कहा। विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रमुखों ने कलेक्टर से समाज के सभी लोगों का परिचय पत्र जारी करने तथा वन अधिकार पट्टा प्राप्त लोगों का ऋण पुस्तिका तैयार करने की मांग की।
सौजन्य मुलाकात में पहाड़ी कोरवा समाज से विशेष पिछड़े जनजाति समाज कल्याण के प्रदेश महामंत्री श्री धरमू राम, समाज के संरक्षक विफना राम, पण्डो समाज के प्रांतीय सचिव देवचन्द राम पण्डो, ग्राम पंचायत चूनापाथर के सरपंच नन्दकेश्वर पण्डो, ग्राम रजखेता के शिक्षक सूर्यप्रकाश पण्डो, कोड़ाकू समाज के समाज अध्यक्ष राजकुमार मुरूम, बगरा सरपंच रजनी मुरूम सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। -
बलरामपुर 24 जून : जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट (अंगेजी माध्यम) प्रज्ञा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण, अध्यापन व्यवस्था में पालकों का योगदान तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधा जैसे निःशुल्क पुस्तकें, शाला-गणवेश, बच्चों के वर्चुवल क्लास, छात्रवृत्ति, सरस्वती सायकल इत्यादि की जानकारी संस्था के वर्तमान प्राचार्य श्री विमल दुबे ने अभिभावकों को दी।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जय गोविन्द तिवारी ने पालकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावको का सहयोग तथा सुझाव के अनुसार समुचित व्यवस्था देने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी आरएमएसए श्री विनोद गुप्ता ने मूलभूत संसाधन की जानकारी देते हुए कहा कि शासकीय उत्कृष्ट (अंगे्रजी माध्यम) विद्यालय, शासन का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका लाभ बलरामपुर के बच्चों को मिलेगा। बैठक में अभिभावकों से वर्चुवल क्लास में अध्यापन हेतु उनके बच्चों के लिए मोबाइल व डाटा उपलब्ध कराने, 75 प्रतिशत उपस्थिति तय करने तथा पढाई में सहयोग करने संबंधी वचन-पत्र भी लिये जाने की जानकारी दी गई। बैठक में अभिभावकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी सहभागिता दी। -
बलरामपुर 24 जून : कार्यपालन अधिकारी जिला अंतव्यसायी सहकारी विकास समिति बलरामपुर ने बताया है कि विŸाीय वर्ष 2015-16 हेतु निर्धारित लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के दृष्टिगत इस कार्यालय के माध्यम से क्रिन्यावित किये जाने वाले विभिन्न वर्ग ऋण योजनाएं यथा अनुसूचित जाति वर्ग में स्माल व्यापार योजना में ईकाई लागत 1 लाख, ईकाई लागत 2 लाख एवं ईकाई लागत 3 लाख, पिछड़ा वर्ग में टर्म लोन योजना में ईकाई लागत 1 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु टर्म लोन, शिक्षा ऋण, बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना तथा आदिवासी स्वरोजगार योजना में जिले के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्थानीय इच्छुक उम्मीद्वार जो ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय एवं आजीविका प्रारंभ करना चाहते हैं ऐसे उम्मीद्ववारों से 15 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। योजनाओं से संबंधित आवश्यक विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बलरामपुर में सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। -
बलरामपुर 24 जून : नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन तथा शासकीय भूमि के आबंटन की कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है। पट्टे पर आबंटित शासकीय भू-खण्ड को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने तथा शासकीय भूमि के भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन करने हेतु शासन द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। नगरीय क्षेत्र में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि को पट्टे पर आबंटन तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के संबंध में कलेक्टर को अधिकार प्राप्त हैं। 7500 वर्ग फीट से अधिक भूमि के आबंटन तथा व्यवस्थापन का अधिकारी राज्य शासन को होगा। अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के समय प्रब्याजी का निर्धारण प्रचलित गाइडलाईन की 150 प्रतिशत के बराबर की जाएगी तथा यदि भूमि स्वामी व्यवस्थापन के समय राज्य शासन से भूमि स्वामी हक में भूमि प्राप्त करना चाहता है तो बाजार मूल्य के अतिरिक्त 2 प्रतिशत की समतुल्य राशि देनी होगी। इस प्रकार बाजार मूल्य पर 152 प्रतिशत राशि देय होगी।
नगरीय निकायों में व्यवसायिक प्रयोजन के लिए भू-खण्ड के आबंटन हेतु प्रब्याजी का निर्धारण गाइडलाईन के 25 प्रतिशत के बराबर की जाएगी। इसी प्रकार गैर रियायती दर पर शासकीय पट्टे पर आबंटित भूमि को यदि पट्टेदार भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करना चाहे तो प्रचलित गाइडलाईन दर से 2 प्रतिशत अधिक राशि लेकर भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने का अधिकार जिला कलेक्टर को होगा। इस प्रकार उस व्यक्ति को प्रचलित गाइडलाईन दर पर बाजार मूल्य का 102 प्रतिशत राशि देना होगा। भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त होते ही राज्य शासन से भूमि प्राप्त करने वाले पट्टेदार के संदर्भ में भू-राजस्व संहिता/राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान लागू नहीं होंगे। ऐसे भूमि के संदर्भ में उन्हें ऐसा भूमि स्वामी अधिकार होगा जो परिवर्तित भूमि के भूमि स्वामी को परिवर्तित भूमि के संबंध में प्राप्त होते हैं। राज्य शासन द्वारा उपरोक्त लिये गये निर्णयों से नागरिकों को भूमि स्वामी का हक मिलेगा। - बलरामपुर 24 जून : राज्य शासन द्वारा गैर कृषि प्रयोजन के लिए धारित भूमियों अर्थात् परिवर्तित भूमि के लिए वार्षिक भू-भाटक की राशि भुगतान के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। परिवर्तित भूमि (डायवर्टेड भूमि) धारक द्वारा 15 वर्ष के भू-भाटक की राशि एकमुश्त भुगतान करने पर भूमि स्वामी को अगले 15 वर्ष (16वें से 30 वर्ष) तक के भू-भाटक के भुगतान से छूट प्राप्त होगी। राजस्व विभाग द्वारा अपील की गई है कि परिवर्तित भूमि धारक भू-स्वामी इस निर्णय का अधिक से अधिक लाभ लें तथा भू-भाटक भुगतान कर आगामी 15 वर्षों के लिए भू-भाटक भुगतान से छूट प्राप्त करें।
-
बलरामपुर 24 जून : प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के लिए जिला/तहसील स्तर पर कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा सेल का गठन किया गया है। जिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07831-273000 है। जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर मोबाईल नम्बर 94252-31024 को नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम मोबाईल नम्बर 79870-31744 को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-03 श्री अरविन्द कुमार मिंज मोबाईल नम्बर 94076-03466 को सहायक बनाया गया है।
इसी प्रकार तहसील बलरामपुर में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07831-273016 है तथा तहसीलदार मो. शबाब खान मोबाईल नम्बर 81204-41886 को प्रभारी अधिकारी, नायब तहसीलदार श्रीमती संगीता साय मोबाईल नम्बर 90405-14454 को नोडल अधिकरी, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती आशा किरण लकड़ा मोबाईल नम्बर 84618-86479 को सहायक, तहसील रामानुजगंज में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07779-276439 है तथा तहसीलदार श्री भरत कौशिक मोबाईल नम्बर 83199-35192 को प्रभारी अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री सालिक राम गुप्ता मोबाईल नम्बर 91118-00524 को नोडल अधिकरी, सहायक ग्रेड-02 श्री पईकस लकड़ा मोबाईल नम्बर 82695-72742 को सहायक, तहसील राजपुर में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07832-272510 है तथा प्रभारी तहसीलदार श्री सुरेश कुमार राय मोबाईल नम्बर 62613-12324 को प्रभारी अधिकारी, नायब तहसीलदार सुश्री उमा सिंह मोबाईल नम्बर 85847-32386 को नोडल अधिकारी, सहायक ग्रेड-02 मो. फिरदौश अहमद मोबाईल नम्बर 98265-18978 को सहायक, तहसील शंकरगढ़ में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07778-274991 है तथा प्रभारी तहसीलदार श्री मनीष देव साहू मोबाईल नम्बर 97530-56999 को प्रभारी अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री परमानन्द कौशिक मोबाईल नम्बर 93991-08759 को नोडल, सहायक ग्रेड-03 को श्री धनसिंह पैकरा मोबाईल नम्बर 88396-60497 को सहायक, तहसील कुसमी का नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07778-274200 है तथा तहसीलदार मो. इर्शाद अहमद मोबाईल नम्बर 94063-68008 को प्रभारी अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री सुरेन्द्र पैकरा मोबाईल नम्बर 98279-84189 को नोडल अधिकरी, सहायक ग्रेड-02 श्री रामचन्द्र राजवाड़े मोबाईल नम्बर 76975-26452 को सहायक एवं तहसील वाड्रफनगर का नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07772-277566 है तथा प्रभारी तहसीलदार श्री रामराज सिंह को मोबाईल नम्बर 94255-63038 को प्रभारी अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री विनीत सिंह मोबाईल नम्बर 89877-26740 को नोडल तथा सहायक ग्रेड-03 श्री रामाशंकर पटेल मोबाईल नम्बर 81208-11968 को सहायक नियुक्त किया गया है। -
बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु सभी विभाग आपस में तालमेल बैठाकर कार्य करें: कलेक्टर
बलरामपुर 23 जून : बच्चों के संरक्षण व अधिकार को लेकर जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति तथा जेल निरीक्षण/सत्यापन समिति बलरामपुर की त्रैमासिक बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चों के संरक्षण हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉस्को अधिनियम 2012, दत्तक ग्रहण तथा बच्चों के स्पॉन्सरशीप तथा फोस्टर केयर की विस्तृत जानकारी दी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रेडल बेबी सेंटर की स्थापना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई है तथा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रेडल बेबी सेंटर का स्थापना किया जाना शेष है, जिसे लगाने हेतु कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में बाल विवाह के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक किये जाने तथा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह रोकने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को वैधानिक रूप से गोद लेने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति बलरामपुर के कुछ प्रकरण श्रम विभाग, पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से प्रतिवेदन अप्राप्त होने के कारण लंबित हैं, जिस पर संबंधित विभाग को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु सभी विभाग आपस में तालमेल बैठाकर कार्य करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर, श्रम निरीक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी तथा चाईल्ड लाईन की टीम उपस्थित थे। - बलरामपुर 23 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी विभाग द्वारा थाना बलरामपुर के बरदर जवाहरनगर निवासी संजय रवि आत्मज जेठू राम साकिन के पास से 8 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
-
गौठान प्रबंधन समिति तथा ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें: श्री धावड़े
बलरामपुर 23 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी रोका-छेका अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने गौठान के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से गौठान समिति को सक्रिय करने तथा गौठान में ग्रामीणों एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। गृहनिर्माण मण्डल द्वारा निर्माणाधीन शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के आवासों को जल्द पूर्ण कर हस्तांतरित करने को कहा। उन्होंने रेशम उत्पादन तथा कोसा उद्योग की जानकारी लेते हुए इसका विस्तार करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। मौसम के अनुकूलता को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला खनिज न्यास मद से किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने रोका-छेका के सफल आयोजन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी एक बार पुनः अपने संबंधित गौठान का भ्रमण कर गौठान प्रबंधन समिति तथा ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। रेशम विभाग के अधिकारी से चर्चा करते हुए उन्होंने रेशम उत्पादन के लिए उपलब्ध नर्सरियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डाबा एवं रैली कोसा के लिए यहां जलवायु अनुकूल है, इस दिशा में कार्ययोजना तैयार कर प्रयास करने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री धावड़े ने कुकुन बैंक की स्थापना के बारे में पूछा तथा रिली मशीन के द्वारा रेशम उत्पादन की जानकारी एवं संभावनाओं पर चर्चा भी की। उन्होंने जिले में कोसा निर्माण से जुडे़ स्व सहायता समूह तथा बुनकर सहकारी समिति के बारे में जानकारी लेते हुए अन्य समूहों को भी इससे जोड़कर आजीविका प्रदाय करने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से राजस्व संहिता 6-4 से जुड़े प्रकरणों के निराकरण उपरांत स्वीकृत सहायता राशि को संयुक्त खाते के माध्यम से हस्तांतरित करने को कहा। उन्होंने पशु पालन एवं कृषि विभाग द्वारा आगामी फसल एवं पशुधन के देखभाल के लिए की गई तैयारियों तथा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। महाप्रबंधक उद्योग से फूडपार्क के लिए भूमि आबंटन से जुड़ी प्रक्रियाओ को जल्द पूर्ण करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये। राजस्व अधिकारी अतिक्रमण से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निराकृत करें। उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी भवन तथा धान चबुतरे के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला खनिज न्यास द्वारा वित्त पोषित योजनाओं तथा निर्माण कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। डीएमएफ मद से स्वीकृत निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मौसमी बीमारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए पेयजल स्त्रोतों में क्लोरोनाईजेशन की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। आगामी मौसमी बीमारियों को देखते हुए दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता तथा स्वास्थ्य कर्मियों को अपने संबंधित मुख्यालयों में हमेंशा उपलब्ध रहने के निर्देश दिये।
उन्होंने कृषि विभाग तथा उद्यानिकी विभाग से जिले के 25-25 सफल कृषकों सूची उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी तथा श्रम पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ खाद्य निरीक्षकों तथा श्रम निरीक्षकों को सप्ताह में 02 दिन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने गौठान से जुड़े नोडल अधिकारियों को गौठान निरीक्षण के दौरान दौरान पशुओं की गौठान में उपस्थिति, पशुओं के खुले में विचरण पर प्रतिबंध, महिला समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण तथा सामुदायिक बाड़ी से जुड़े कार्यों को विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक के अन्त में जिला प्रबंधक चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप ने मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी अधिकारियों के साथ साझा की। कलेक्टर के निर्देशन में पोर्टल में वांछित जानकारियों विशेष प्राथमिकता के साथ एन्ट्री करने के शासन के निर्देशों के बारे में बताया।बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। - कलेक्टर ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठकलंबे समय तक लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश
बलरामपुर 23 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व विभाग विश्वासनीयता को बनाये रखने एवं आमजनों से अनुशासित व्यवहार करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राजस्व विभाग में लंबित सभी मामलो के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए 2 वर्ष से ऊपर के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने को कहा। कलेक्टर ने तहसीलों में लंबित विवादित-अविवादित नामांतरण/बंटवारा, 170(ख) के अन्तर्गत बंदोबस्त त्रुटि के प्रकरणों के निराकरण, आदिवासी से गैर आदिवासी को भूमि हस्तांतरण, भू-अर्जन, भूमि चिन्हांकन, आर.बी.सी 6-4 प्रकरणों के तहसीलवार निराकरण, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी को भूमि पट्टा देने की प्रगति की स्थिति, भू-राजस्व वसूली, अर्थदण्ड वसूली, डायवर्सन टैक्स वसूली, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भाटक की वसूली, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण की जानकारी, नजूल भूमि के पट्टों के नवीनीकरण एवं प्रबंधन की स्थिति, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों, भुईया कार्य के तहत कम्प्यूटरीकरण, नक्शा नवीनीकरण, जाति प्रमाण पत्रों के प्रकरणों के निराकरण की अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शासन को राजस्व की बहुत की आवश्यकता है, अतः राजस्व वसूली के प्रकरणों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर ने शासकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विशेषकर शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों के तहसीलवार पदस्थापना एवं रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए तहसीलदारों को अधीनस्थ पटवारियों को अपने मुख्यालय में रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से खरीफ फसल गिरदावरी के सही आंकलन हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व डिप्टी कलेक्टर, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जिला खनिज अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी सहित सर्व राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। -
कलेक्टर ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई
बलरामपुर 23 जून : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए जिले का प्रदर्शन 2019 की तुलना में काफी बेहतर रहा। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के टाॅप-10 सूची में जिले के विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। राजपुर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् प्रशांत तिवारी ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य के प्रवीण्य सूची में 9वां स्थान तथा नेशनल पब्लिक स्कूल वाड्रफनगर में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् नितेश कुमार चन्द्रा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में 10वां स्थान बनाया है। हाईस्कूल परीक्षा परिणामों के अनुसार जिले के 82.41 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये, जिनमें 82.25 प्रतिशत बालिकाएं तथा 82.60 प्रतिशत बालक शामिल हैं।इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 78.56 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये, जिनमें 79.58 प्रतिशत बालिकाएं एवं 77.51 बालक शामिल हैं। जिले में कक्षा 10वीं के 10 हजार 83 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिनमें से 10060 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। 3 हजार 266 प्रथम, 4 हजार 588 द्वितीय तथा 437 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। इसी प्रकार कक्षा 12वीं के 6 हजार 409 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 6 हजार 381 उत्तीर्ण घोषित किये गये। 1 हजार 244 प्रथम, 3 हजार 452 द्वितीय एवं 317 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों सहित प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है, यह उनके तथा शिक्षकों के साल भर की मेहनत का आंकलन है। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी वर्ष भर मेहनत करते हैं, जिनमें से कई विद्यार्थी अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। केवल प्रतिशत से ही विद्यार्थियों के क्षमता का आंकलन नहीं किया जा सकता है। विद्यार्थी रूचि के अनुसार क्षेत्र का चयन कर पूरी लगन के साथ मेहनत करें। सफलता-असफलता के बारे में न सोचते हुए मेहनत पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत् परिश्रम करने का संदेश दिया। कलेक्टर ने वर्तमान में सत्र में परीक्षा परिणामों को दृष्टिगत् रखते हुए योजना बद्ध तरीके से अध्ययन एवं स्कूलों के संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की है कि आने वाले सत्र में इससे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा। - बलरामपुर 20 जून : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के चयनित स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन के लिए उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्थापना की गई है। जिले में उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, वाड्रफनगर और रामानुजगंज में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र विद्यालय में उपलब्ध है, जिसके अंत में उल्लेखित शर्तों के अधीन कक्षा 1 ली से 12 वीं तक के अंग्रेजी माध्यम की पृष्ठ भूमि वाले छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा।
अभिभावकों को सहमति देनी होगी कि वे 01 जुलाई 2020 से प्रारंभ होने वाली ऑनलाइन/वर्चुवल क्लासेस हेतु अपने बच्चों को एन्ड्रायड मोबाईल तथा इन्टरनेट डाटा उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों के साथ वर्चुवल अथवा प्रत्यक्ष (नियमित) कक्षा में उपस्थित रहेंगे तथा कक्षा में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य है। समिति द्वारा आहूत नियमित बैठक में भी पालकों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना होगा। अध्यापन का माध्यम अंग्रेजी होने के कारण पालकों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे अपने परिवार के साथ बच्चों से अधिकांश समय अंग्रेजी में व्यवहार करने का प्रयास करेंगे। विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में 40 सीटें निर्धारित की गई है तथा पाठ्यक्रम व परीक्षा प्रबंध सी.जी. बोर्ड पैर्टन के अनुरूप आयोजित किया जायेगा। प्रवेश हेतु आवेदन पूर्ण कर सभी दस्तावेजों (टी.सी. छोड़कर) के साथ 25 जून 2020 तक विद्यालयों में जमा करें। -
बलरामपुर 20 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने झारखंड से लगने वाले कोरोंधा बाॅर्डर का निरीक्षण किया। कोरोंधा बॉर्डर पहुंचकर उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने वाहनों की नियमित जांच तथा नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पर लगने वाले स्वागत बोर्ड का स्थान बदलकर सीमा निर्धारण रेखा के निकट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कुसमी से लगने वाले जशपुरनगर के अंतरजिला सीमा का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद कर करने के निर्देश दिये।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 20 जून : उत्तरी छत्तीसगढ़ में शेष छत्तीसगढ़ की तुलना में अधिक ठंडी पड़ती है। पाट प्रदेश का भाग होने के कारण जिले में ठण्ड के मौसम तापमान में काफी गिरावट आती है। निकटवर्ती जिले के पाट प्रदेश के भाग में चाय की उत्पादकता को देखते हुए यहां भी चाय के उत्पादन की संभावनाएं देखी जा रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने चाय बागान के लिए कुछ क्षेत्रों का भ्रमण किया। कुसमी विकसखंड ग्राम घुटराडीह में राजस्व विभाग के आरक्षित भूमियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा कर मौसम की अनुकूलता तथा पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ठंडी को देखते हुए चाय खेती हो सकती है, इस दिशा में कार्य करने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। चाय बागान के लिए बड़ी भूमि की आवश्यकता होती है, इसलिए भूमि का अवलोकन किया जा रहा है।
-
बलरामपुर 20 जून : कोरोना के प्रसार को देखते हुए इसके नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिले में क्वारेंटीन सेंटर बनाये गये हैं। क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों को सभी सुविधाएं दी जा रही है। सेंटर में रह रही महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों विशेषकर गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के महाराजगंज स्थित क्वारेंटीन सेंटर में रह रही गर्भवती महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। डाॅक्टरों की टीम द्वारा सुरक्षित प्रसव कराकर महिला एवं नवजात शिशु को डाॅक्टरों की देखरेख में महाराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष कक्ष में रखा गया है। महिला को कुछ दिन पूर्व ही रांची से लौटने पर उनके पति के साथ क्वारेंटीन किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने 20 जून की सुबह डाॅक्टरों की देखरेख में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। महिला क्वारेंटीन सेंटर में रूकी हुई थी इसलिये इस कठिन समय में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया। सुरक्षित प्रसव कराने वाले डाॅ. पी.पी. पटेल तथा महिला स्वास्थ्य कर्मी राजकुमारी ने बताया कि मां एवं बच्चे की हालत स्थिर है। बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा डाॅक्टरों की देखरेख में है। महिला को क्वारेंटीन सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई तथा उसकी उचित देखभाल की जा रही थी। डाॅक्टरों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ कुछ ही दिन पूर्व रांची से लौटकर क्वारेंटीन सेंटर में रह रही थी। गर्भवती महिला की सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य टीम द्वारा उनकी जांच कर जरूरी परामर्श तथा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। उक्त महिला के पति ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्वारेंटीन सेंटर में उनका विशेष ख्याल रखा गया है।ज्ञात है कि राज्य सरकार द्वारा क्वारेंटीन सेंटर में रह रही गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा देने के साथ ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष क्वारेंटीन सेंटर बनाये गये हैं, जहां उनको स्वास्थ्य सुविधाओं के उपलब्धता के साथ ही सभी जरूरी सुविधाएं प्राप्त होगी। -
इस वर्ष की थीम है ’योग एट होम एण्ड योग विथ फैमिली’
बलरामपुर 19 जून : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 21 जून 2020 को छठवें को छठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा और इसे डिजीटल मीडिया प्लेटफार्म पर पर मनाय जायेगा। इस वर्ष की थीम ’’योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली’’ है। 21 जून 2020 को प्रातः 07 बजे आम जनता अपने घरों मेंइस डिजीटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजीटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एवं सामान्य योग प्रोटोकाॅल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में देख सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत् आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा माई लाईफ माई योगा प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर हैशटेग ’’माई लाईफ माई योगा’’ पर अपलोड करना होगा जिसमें वीडियो संदेश के माध्यम से यह बताना होगा कि योग क्रियाओं ने उनके जीवन को कैसे प्रभावित किया। -
बलरामपुर 19 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0 कोशिमा ने श्रीकोट आश्रम का भ्रमण किया। उन्होंने श्रीकोट परिसर पहुंचकर संत गहिरा गुरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर का भ्रमण कर शिव मंदिर तथा माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इस दौरान उन्होंने संत गहिरा गुरु के स्मृतियों का भी अवलोकन किया। साथ ही संत गहिरा गुरु के आदर्शों को महत्वपूर्ण बताते हुए इसका अनुसरण करने को कहा। -
बलरामपुर 19 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले के गौठानों, गांवों में रोका-छेका प्रथा की गतिविधियों का आयोजन किया गया। रोका-छेका प्रथा के आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों ने गौठानों एवं ग्रामों में रोका-छेका प्रथा के संबंध में पशुओं के लिए उचित प्रबंधन व रख-रखाव की व्यवस्था पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा पशुपालकों से विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर किसानों की सुविधा के लिए कृषकों एवं मत्स्य पालकों हेतु क्रेडिट कार्ड शिविर, महिला समूह द्वारा विभिन्न सामग्रियों का प्रदर्शन, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को जाल, आईसबाॅक्स एवं सीफेक्स, उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौध एवं कृषि विभाग द्वारा धान, उड़द, रागी, मक्का आदि बीज का वितरण तथा पशुधन विभाग द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। -
बलरामपुर 19 जून : पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर रोका-छेका कार्यक्रम आयोजित किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त गोठानों में कृषकों तथा पशुपालकों द्वारा पशुओं को खुले में विचरण को प्रतिबंधित करने के संकल्प के साथ रोका-छेका कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी0 आर0 कोशिमा ने विकासखंड कुसमी के बसकेपी एवं सामरी स्थित गोठान में आयोजित रोका-छेका कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, गोठान प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा ग्रामवासियों को रोका-छेका के पालन करने की शपथ दिलाने के साथ इसकी औपचारिक शुरूआत की। इस दौरान महिला समूहों तथा पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर उन्होंने कृषकों को निःशुल्क बीज का वितरण किया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक टी0आर0कोशिमा विकासखंड कुसमी के बसकेपी स्थित गोठान में आयेजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए रोका-छेका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परिवेश में रोका-छेका की पुरानी परंपरा रही है। ग्रामीणजन आषाढ़ के पूर्व फसल की तैयारियों के दौरान अपने पशुओं को चरवाहों के माध्यम से चराते थे ताकि फसलों को नुकसान न हो। पशुओं को चराने के एवज में चरवाहों को चावल या कुछ धनराशि प्रदान की जाती थी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा पशुधन के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए सुराजी गांव योजना की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत गौठानों के माध्यम से पशुधन की सुरक्षा तथा उनका उचित रखरखाव किया जा रहा है। गौठान में रोका-छेका की शुरुआत कर इसको संगठित रूप में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयास है। रोका-छेका के लागू होने से किसानों के फसलों का नुकसान कम होगा तथा उनके आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि किसानों का हित सर्वोपरि है उनके हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर ने कहा कि मवेशियों के अपशिष्ट से फसल के लिए उपयोगी जैविक खाद का उत्पादन होगा। जिससे महिला समूह द्वारा बाड़ी में उपयोग कर उत्पादित सब्जी बेचकर आत्मनिर्भर बनेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0कोशिमा ने कहा कि रोका-छेका में सभी कृषक तथा पशुपालक अपनी भागीदारी निभाएं। पशुओं को गोठान के माध्यम से चराई के लिए भेजें। गोठान प्रबंधन समिति अपने दायित्वों का निर्वहन करें, रोका-छेका की सफलता में समिति की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसके बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूह तथा पशुधन विभाग के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे साबुन को आमजनों से खरीदने का आग्रह किया ताकि महिलाओं को आय के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। इस अवसर पर कलेक्टर श्री धावड़े ने कृषको को निशुल्क बीज का वितरण भी किया। इसी प्रकार सामरी गौठान में आयोजित कार्यक्रम में भी ग्रामीणों को रोका-छेका के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों शीघ्र ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0कोशिमा ने रोका-छेका के कार्यक्रम के दौरान सामरी स्थित गौठान में वृक्षारोपण किया। उन्होंने गोठान में स्वयं गढ्ढा खोदकर आम का पौधा लगाया एवं पानी डालकर वृक्षारोपण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से पर्यावरण के संरक्षण की अपील करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने भी परिसर में आम का पौधा लगाकर अधिक से अधिक वृक्षरोपण की अपील की।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद जायसवाल, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण, स्व-सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
बलरामपुर 18 जून : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 803.3 मि.ली. वर्षा हुई है। 18 जून 2020 को बलरामपुर तहसील में 19.4 मि.मी., कुसमी में 73 मि.मी., रामानुजगंज में 93.4 मि.मी., राजपुर में 25.4 मि.मी. एवं वाड्रफनगर में 90 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित दिनांक को कुल 388.8 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक बलरामपुर तहसील में 104.8 मि.मी., कुसमी तहसील में 166 मि.मी., शंकरगढ़ तहसील में 112.7 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 180 मि.मी., राजपुर में तहसील में 61.5 मि.मी. एवं वाड्रफनगर तहसील में 104.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। -
आय-व्यय एवं पंचायत संवर्ग शिक्षक के नियमितिकरण के प्रस्ताव का किया गया अनुमोदित
बलरामपुर 18 जून : सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा सिंह नेताम की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के आय-व्यय का अनुमोदन एवं बजट पर चर्चा कर अनुमोदन एवं कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों के संबंध में तथा अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक में 102 पंचायत संवर्ग के शिक्षक जिन्होनें 02 वर्ष की सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है, उनके नियमितीकरण हेतु रखे गये प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। सामान्य सभा की बैठक में कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) संक्रमण के रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों हेतु की जा रही स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा की गई।
बैठक में उप स्वास्थ्य केन्द्र कारीमाटी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र गिरवरगंज में नर्स , एमपीडब्ल्यू, एएनएम की स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ समय पर मिल सके। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये किसान समृद्धि योजना अन्तर्गत अपात्र पाये गये किसानों की समीक्षा करते हुये उप संचालक कृषि अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिन कारणों से किसानों के आवेदन अपात्र हुये है, संबंधित कृषक से सम्पर्क कर उनके आवेदन पत्रों में सुधारने एवं समय पर कृषकों को खाद एवं बीज का वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वन विभाग अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुये सदस्यों द्वारा कई निर्माण स्थल पर सूचना पटल नहीं लगाये जाने पर जिले में संचालित समस्त निर्माण कार्यो में सूचना पटल आवश्यक रूप से लगाने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया। साथ ही वर्षा ऋतु के दृष्टिगत वृक्षारोपण के संबंध में भी जानकारी ली गईं। वन अधिकार पट्टा वितरण पर चचा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी से निरस्त किये गये आवेदनों का कारण सहित सूची ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. ने बताया कि 19 जून 2020 को जिले के सभी ग्राम पंचायतों के गोठानों में ग्राम सभा कर “रोका- छेका” का कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्यों को ग्रामसभा में शामिल होने हेतु आग्रह किया।
बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव, सभी सदस्यगण, सांसद/विधायक प्रतिनिधि एवं जिले के समस्त विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 18 जून : छत्तीसगढ़ में रोका-छेका जैसी व्यवस्थाएं प्राचीन समय से चल रही है। नई फसल की बुआई के पूर्व पशुपालक अपने पशुओं को खुले में न छोड़कर चरवाहों के माध्यम से चरने के लिए भेज देते थे। ऐसे समय में पशुओं के खुले में चराई से फसलों का नुकसान होता है। राज्य शासन द्वारा इस आशय से गोठानों के माध्यम से 19 जून को प्रदेश भर में रोका-छेका की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखंड वाड्रफनगर के स्याही स्थित गोठान पहुंचकर रोका-छेका की तैयारियों का जायजा लिया। गोठान पहुंचकर उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव से बात कर उनके तैयारियों के बारे मे जाना। गोठान में आने वाले पशुओं की संख्या तथा गांव में कुल पशुधन के बारे में जानकारी लेते हुए शत्-प्रतिशत् पशुओं को गोठान में लाने को कहा। रोका-छेका के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कृषक एवं पशुपालक समुदाय की प्राचीन परम्परा को सहेजने का प्रयास राज्य शासन ने किया है।
ग्रामीण अंचलों के पशुपालक प्रारम्भ से ही नई फसल के बुआई के पूर्व पशुधन को चरवाहों के माध्यम से खेतों से दूर भेज देते थे, ताकि फसलों का नुकसान न हो। पशुपालकों और जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि रोका-छेका की व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करायें ताकि शासन की मंशानुरूप कृषकों की फसल सुरक्षित हो। गोठान प्रबंधन समिति बैठक कर चरवाहों के द्वारा पशुओं का गौठान में व्यवस्थापन कर गौठान में उचित व्यवस्था करें। पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा, चारे की व्यवस्था तथा उचित रख-रखाव से गौठान का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होगा। ग्रामीण जनप्रतिनिधि तथा सरपंच, पंच मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। आज 19 जून को गौठान में विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं, जिसमें सभी बढ़ चढ़कर भागीदार बनें। -
बलरामपुर 18 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के साथ विकासखंड वाड्रफनगर के बसन्तपुर स्थित आकृति सरसों तेल मिल का निरीक्षण किया। इस तेल मिल का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से तेल मिल की स्थापना, तेल निकालने की प्रक्रिया, कच्चे माल की उपलब्धता, पैकेजिंग, मार्केटिंग तथा आय की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बिहान की महिलाओं द्वारा संचालित मसाला यूनिट का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचकर बैंक सखी से उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बसंतपुर के आकृति तेल मिल का संचालन कर रहे स्व-सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से तेल निर्माण की पूरी प्रक्रिया की सूक्ष्म जानकारी ली। महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय स्तर पर कच्चा माल खरीदकर मशीन के माध्यम से तेल तैयार किया जाता है। तैयार तेल की पैकेजिंग तथा लेबलिंग कर 120 रूपये प्रति लीटर की दर से आश्रम-छात्रावासों में विक्रय किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से एक लीटर सरसों का तेल क्रय किया।
इसके बाद कलेक्टर ने बिहान की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे मसाला यूनिट का अवलोकन किया। जहां महिलाएं सफलतापूर्वक हल्दी पावडर एवं धनिया पावडर का निर्माण कर रही है। कलेक्टर से चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा तैयार मसाले आश्रम-छात्रावासों में सप्लाई किये जाते हैं, किंतु लॉक डाउन के कारण कुछ दिक्कतें हो रही थी, कुछ समय तक उत्पादन बन्द था परन्तु अब पुनः प्रारम्भ कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के श्रम, लागत और लगन को देखते हुए उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करने की बात कही। महिलाओं द्वारा व्यवसाय विस्तार के बारे पूछने पर कलेक्टर ने उन्हें अन्य उत्पाद तैयार करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। समूह की महिलाएं चना, बेसन तथा आटा निर्माण कर व्यवसाय का विस्तार करना चाहती हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्राहक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण कर बैंक सखी द्वारा दी जा रही बैंकिंग सेवाओं के बारे में चर्चा की। बैंक सखी समला ने उन्हें बताया कि माइक्रो एटीएम के माध्यम से लोगो के पैसे आहरित कर उन्हें देती है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के आहरण के साथ ही सामान्य आहरण भी होता है। पैसे के हस्तांतरण के अनुसार उनको कमीशन प्राप्त होता है। स्व सहायता समूह की महिलाओं के प्रयासों पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने को कहा है । -
सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
बलरामपुर 18 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. ने विकासखण्ड वाड्रफनगर में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं, अंग्रेजी माध्यम के लिए चिन्हित स्कूल के भवन तथा विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं तैयार हो चुके विशेष कोविड-19 अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने वाड्रफनगर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिये चयनित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से चर्चा करते हुये वर्तमान में स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की कक्षाएं, लाईब्रेरी तथा प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए भवन निर्माण को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूलों का संचालन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे गंभीरता से लिया जाए। शासकीय स्कूलों में प्रतिभावान शिक्षकों की कोई कमी नहीं है तथा उचित प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के द्वारा निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने में सक्षम है।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण के दौरान वहां के व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोविड अस्पताल के पूर्ण होने पर संतुष्टि व्यक्त की, साथ ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिये सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था तथा उनके रहने और भोजन की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से चर्चा करते हुए कहा कि परिस्थितियों के अनुसार जरूरी निर्णय तत्काल लें, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हो सके। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर और नर्सिंग ड्यूटी रूम, डोनिंग और डोपिंग एरिया, आईसीयू, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, बायोमेडिकल वेस्ट के लिए बनाए गए यूनिट का अवलोकन किया। कोरोना पॉजीटिव गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष प्रसूति कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखें तथा कोविड के नए मरीज आने की स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना है।
निरीक्षण के दौरान आइसुलेशन सेन्टर नवीन पाॅलीटेक्निक भवन का अवलाकर कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्ञानेश चैबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री विशाल कुमार महाराणा, अस्पताल प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
बलरामपुर 17 जून : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने जानकारी दी है कि 19 जून को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। शासन द्वारा उक्त तिथि को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। इस कारण अब राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आगामी 23 जून 2020 दिन मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।