- बलरामपुर 14 जुलाई : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार गोधन न्याय योजना लागू करने हेतु आवष्यक तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 में जिले की वर्तमान स्थिति मुख्यमंत्री दर्पण, पेयजल आपूति, सामुदायिक वन अधिकार तथा हरेली तिहार के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा गतिविधियों के निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर राज्य स्तरीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मैदानी अमले के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों तथा ग्रामीणों एवं आमजनों की समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने का कहा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना पर चर्चा करते हुए शासन स्तर पर लिए गए निर्णयों के अनुरूप तैयारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में गौवंषी एवं भैंसवंषी पशुधनों की संख्यात्मक जानकारी ली तथा उनसे प्राप्त होने वाले गोबर का क्रय एवं उसके उपयोग के बारे में चर्चा की। कलेक्टर श्री धावड़े ने वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए आमजनों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने को कहा। वृक्षारोपण के अंतर्गत किन-किन किस्मों के वृक्ष कहां-कहां लगाए गए हैं, इसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को देने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या, उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देष दिए।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देषित करते हुए कहा कि अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों से नियमानुसार आवागमन सुनिष्चित किया जाए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में चबुतरा निर्माण, खाद-बीज की उपलब्धता, प्रवासी श्रमिकों की संख्या, राषन वितरण तथा भण्डारण संबंधी जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ की परम्परागत एवं प्रसिद्ध हरेली त्यौहार के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणजनों के साथ हरेली त्यौहार मनाने को कहा। हरेली त्यौहार में कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए सभी गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देष दिए। हरेली त्यौहार में लोगों को सामुदायिक चराई को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करने, रोका-छेका का पालन करने तथा वृक्षारोपण कराने को कहा। कलेक्टर ने सामुदायिक वन अधिकार की जानकारी हेतु दिए गए प्रषिक्षण उपरांत प्रषिक्षकों से उनके अनुभव के बारे में जाना तथा प्रषिक्षण के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0 ने कोविड की गाईडलाईन के अनुसार होम आईसोलनेषन किए गए लोगों की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी होम आईसोलेषन में रखे गये व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन न हो तथा घरों से बाहर न आएं, यह सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
बलरामपुर 14 जुलाई : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 03 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर के लिए अध्यापन कार्य हेतु अस्थाई रूप शिक्षकों एवं गैर शिक्षिकीय पदों पर संविदा भर्ती की जानी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र भर कर संपूर्ण दस्तावेज के साथ 14 जुलाई 2020 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि में संशोधित करते हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 दिन शुक्रवार तक कार्यालयीन समय तक निर्धारित किया जाता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएंगे। -
ब्लाॅक प्लांटेशन कार्यक्रम के तहत् बड़े पैमाने पर किया जा रहा मुनगे का पौधरोपण
बलरामपुर 11 जुलाई : विकासखण्ड राजपुर के ग्राम अमड़ीपारा में सामरी विधायक श्री चिंतामणी महराज तथा प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिष एस0 ने मुनगा पौधा रोपित कर वृक्षारोपण की शुरूआत की। अमड़ीपारा में लगभग 11 हजार मुनगा के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से एक हजार पौधे लगाए जा चुके हैं तथा शेष पौधे लगाने की तैयारियां चल रही हैं। विधायक श्री चिंतामणी महराज ने वृक्षारोपण कर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुनगा की विशेषता एवं औषधीय गुणों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक प्लांटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से मुनगा के पौधे लगाये जा रहे हैं, जिससे लोगों को रोजगार के साथ ही आने वाले समय में कुपोषण से मुक्ति के लिए मुनगा के औषधीय गुणों का भी लाभ मिलेगा।
ब्लाॅक प्लांटेशन कार्यक्रम के तहत् विकासखण्ड राजपुर के अमड़ीपारा में जिला प्रशासन द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से नर्सरी में तैयार मुनगे के पौधों का रोपण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक एवं प्रभारी कलेक्टर ने मुनगा के पौधे का रोपण कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया। विधायक श्री चिंतामणी महराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुनगा पौधों के रोपण का यह कार्यक्रम राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। ग्रामीण परिवेश में प्रारंभ से ही बाड़ियों में मुनगा के पौधे लगाये जाते रहे हैं। मुनगा अपने विशेष औषधीय गुणों के कारण प्रसिद्ध है, इनकी पत्तियों से तैयार पाउडर का प्रयोग सुपोषण अभियान के लिए किया जायेगा, जिससे महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने में सहयोग मिलेगा। प्रभारी कलेक्टर श्री हरिष एस0 ने भी इस अवसर पर मुनगा के पौधे लगाये।
उन्होंने कहा कि ब्लाॅक प्लांटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत मुनगा के पौधे लगाये जा रहे हैं, जिससे कुपोषण मुक्ति की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास की शुरूआत हो चुकी है। मुनगा पौधारोपण का कार्य मनरेगा के माध्यम से संचालित होने के कारण लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। मुनगा के पौधों को उद्यानिकी विभाग द्वारा नर्सरी में तैयार किया गया है। कुपोषण मुक्ति के विशेष लक्ष्य के साथ मुनगा के पौधे लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई थी। उन्होंने कहा कि अमड़ीपारा के चयनित क्षेत्र में लगभग 11 हजार पौधे लगाने की योजना है जिसमें से एक हजार पौधे लगाये जा चुके हैं। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि महिला समूहों द्वारा मुनगा की पत्तियों से पाउडर तैयार किया जाएगा, तैयार पाउडर जिसे मोरिंगा पाउडर के नाम से भी जाना जाता है, जिसका उपयोग सुपोषण अभियान के लिये किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा उसकी सुरक्षा भी करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर0एस0लाल, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एस0 यशपाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
बलरामपुर 11 जुलाई : विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के नवगठित ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी से प्राप्त जानकरी के अनुसार विकासखण्ड कुसमी के नवगठित ग्राम पंचायत कंचनटोली, भुलसीखुर्द, नवाडीहखुर्द, गदामी, कुदाग, इदरीपाट, लक्ष्मणपुर, मोतीनगर, एवं देवरी तथा इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के नवगठित ग्राम पंचायत पटना, सिलफिली, जरहाडीह, लड़ुवा, विनायकपुर, भोदना, आसनपानी, चांगरो, जामपानी, अमेरा एवं कोटालु के शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। इच्छुक संस्था एवं समूह अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी में जमा कर सकते हैं। उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
बलरामपुर 09 जुलाई :पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना क्रियान्वयन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा 2020-21 से 2022-23 तक के उद्यानिकी फसल हेतु खरीफ एवं रबी मौसम में फसल बीमा योजना लागू कर दी गई है। खरीफ मौसम में टमाटर, बैंगन, अमरूद, केला, पपीता, मिर्च एवं अदरक और रबी मौसम में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू के लिए लागू है।
इस योजना में ऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप में जमा करना होगा एवं वर्तमान में खरीफ बीमा को लेकर विभाग ने अलग से गाइडलाईन तय की है। इन सभी फसलों के लिए जोखिम माह की जानकारी जारी की गई है। इन महीनों के दौरान अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकूल मौसम की स्थिति उत्पन्न होती है, तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। फसल बीमा के लिए अंतिम तारीख आगामी 15 जुलाई है तथा फसल बीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड अधिकारी बलरामपुर श्री पलिस राम 9165507130, रामचन्द्रपुर श्री टिकेश्वर राम दिवाकर 9174313480, वाड्रफनगर श्री त्रिवेन्द्र राम साण्डे 9757926566, राजपुर श्री लीलाधर पैंकरा 9317219198, शंकरगढ़ श्री रामदेव राम 888931170, कुसमी श्री बालक राम भगत 7464938263 से संपर्क कर सकते हैं। -
बलरामपुर 09 जुलाई : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 313.8 मि.ली. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 9 जुलाई 2020 को बलरामपुर तहसील में 4.8 मि.मी. रामानुजगंज में 7.0 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में 5.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 17.0 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक बलरामपुर तहसील में 218.2 मि.मी., कुसमी तहसील में 291 मि.मी., शंकरगढ़ तहसील में 233.8 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 374.8 मि.मी., राजपुर में तहसील में 265.6 मि.मी. एवं वाड्रफनगर तहसील में 374.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। -
बलरामपुर 08 जुलाई : नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 07 के निवासी संगीता ठाकुर को उनके पति की मृत्यु होने पर नगर पालिका परिषद् के द्वारा परिवार सहायता अन्तर्गत 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तरूण एक्का एवं पार्षद श्रीमती दुर्गावती की उपस्थित में संगीता ठाकुर को 20 हजार राशि का चेक प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी कमाई से अधिकांश परिवार का गुजारा चलता हो, ऐसे परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार के वारिस मुखिया को परिवार सहायता योजना के तहत् आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मृतक की आयु मृत्यु तिथि को 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। -
वन अधिकार अधिनियम 2006 के नियम तथा प्रावधानों की दी गई जानकारी
बलरामपुर 08 जुलाई : वन अधिकार अधिनियम 2006 के नियमों तथा प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु अनुभाग स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अनुभाग स्तरीय प्रशिक्षण विकासखण्ड शंकरगढ़ में आयोजित किया गया। वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे सामुदायिक वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदाय किये जाने संबंधित नियम एवं प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अनुभाग स्तरीय समिति के सदस्य, जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सह सचिव को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ने प्रशिक्षुओं को वन अधिकार अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी। व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रशिक्षुओं के जिज्ञासाओं का भी जवाब दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव, पंचायत सचिव, बीट गार्ड, पटवारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वन अधिकार समितियों एवं मैदानी अमले के अधिकारी/कर्मचारियों के प्रशिक्षण द्वारा ही वन अधिकार का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सकता है। जिले के सभी अनुभागों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आर.के. शर्मा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज ने प्रशिक्षुओं को वन अधिकार के संबंध में जानकारी दी। -
बलरामपुर 07 जुलाई : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. ने कार्यालय प्रमुखों के साथ विभाग द्वारा संचालित महत्पूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लंबित प्रकरणों पर चर्चा कर उसको जल्द निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्वारेंटीन सेंटर में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों तथा सामान्य प्रवासियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर श्री हरीष एस. ने जल संसाधन विभाग के लंबित भू-अर्जन की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने पंचायत स्तर पर वसूले जाने वाले विभिन्न राशियों की वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही।
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. ने बैठक में कार्यालय प्रमुखों से समय-सीमा में लंबित प्रकरणों पर विभागवार अधिकारियों से चर्चा करते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्वारेंटीन सेंटर में शासन के नियमों का किसी भी रूप में उल्लंघन न हो तथा वहां रह रहे लोगों को सभी जरूरी सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायें। क्वारेंटीन की अवधि पूर्ण करने तथा जरूरी स्वास्थ्य जांच के पश्चात् ही लोगों को क्वारेंटीन सेंटर से छोड़ा जाए। प्रभारी कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग से निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते हुए उसे समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कार्य शैली के प्रति नराजगी जताते हुए अनुशासित ढंग से कार्य करने को कहा।
उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पंचायत स्तर पर वसूले जाने वाले राशि की वसूली जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा उप संचालक पंचायत को वसूली की जानकारी से समय-समय पर अवगत कराने को कहा। प्रभारी कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना की समीक्षा करते हुए स्वीकृत गौठानों के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा तथा गौठान निर्माण के दौरान गौठान और चारागाह के बीच की दूरी को न्यूनतम रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सुपोषण अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर संचालित गतिविधियों की समीक्षा करने को कहा। सुपोषण अभियान के अन्तर्गत समूहों को भुगतान किये जाने वाले राशि को तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग से ब्लाक प्लानटेंशन की जानकारी ली। उन्होंने जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत कार्यों के पूर्ण होने की सूचना देने के साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक के अंत में उन्होंने अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों के संचालन की तैयारी हेतु प्रवेश प्रक्रिया तथा शिक्षक भर्ती के साथ ही जरूरी व्यवस्थाएं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सर्व कार्यालय प्रमुख, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थे। -
चयनित अभ्यर्थियो के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन 09 जुलाई को
बलरामपुर 07 जुलाई : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला खनिज संस्थान मद से स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन एवं रेडियोग्राफरों के पद हेतु चयन परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सह चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है। फार्मासिस्ट के 02 पद हेतु अनारक्षित मुक्त में अंकुर मिस्त्री आत्मज हंसपति मिस्त्री एवं अनुसूचित जनजाति मुक्त में आलोक कुमार सिंह आत्मज संतोष कुमार सिंह का चयन किया गया है। इसी प्रकार लैबटेक्निशियन के 02 पद हेतु अनारक्षित मुक्त में करामत अली आत्मज मुस्लिम अंसारी एवं अनुसूचित जनजाति मुक्त में रामसाय आत्मज बुधुराम तथा रेडियोग्राफर के 01 पद हेतु अनारक्षित मुक्त में राहुल सिंह आत्मज स्व. जयशंकर प्रसाद को चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता का मूल दस्तावेजों का सत्यापन 09 जुलाई 2020 को प्रातः 11 बजे से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के सूचनापटल एवं जिले के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। -
बलरामपुर 07 जुलाई : सावन महीने में तातापानी में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले को स्थगित किया गया है। तातापानी मेला समिति द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस वर्ष मेला आयोजित न करने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि तातापानी मेला समिति द्वारा जिला प्रशासन को मेला आयोजित न होने की सूचना दी गई है। तातापानी मेला समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन माह में मेले का आयोजन किया जाता था। किन्तु इस वर्ष कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण मेला स्थगित किया गया है। मेले के आयोजन से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। मेला समिति से श्रद्धालुओं से अपील की है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहने।
- बलरामपुर 07 जुलाई : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला खनिज संस्थान् न्यास मद से स्टाॅफ नर्स के कुल 10 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 02 जुलाई 2020 को आयोजित वाॅक-इन इन्टरव्यू स्थगित कर दिया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए वाॅक-इन-इन्टरव्यू 10 जुलाई 2020 को आयोजित की गई है। इच्छुक उम्मीद्वार वाॅक-इन-इन्टरव्यू में शामिल होने हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ प्रातः 9.00 बजे कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर में उपस्थित होंवे।
-
आवास स्वीकृति एवं दस्तावेज एकत्र करने के नाम पर न दें राशि: सीईओ श्री हरीष एस.
बलरामपुर 07 जुलाई : मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्थायी प्रतीक्षा सूची में दर्ज पात्र परिवारों एवं हितग्राहियों के दस्तावेजों (जैसे-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नंबर इत्यादि) का संकलन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी दी है कि योजना के नियमानुसार किसी भी चरण में हितग्राही से कोई भी शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया है कि किसी को भी आवास स्वीकृति एवं दस्तावेज एकत्र करने के नाम पर राशि न दें और न ही प्रलोभन एवं बहकावे में आएं, यह शासन की महत्वपूर्ण और शत्-प्रतिशत पारदर्शी योजना है।
सीईओ श्री हरीष एस. ने कहा कि अगर कोई आपसे प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के नाम पे किसी अधिकारी या पदनाम बताकर लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर बायोमैट्रिक अंगूठा लगाने एवं किसी प्रकार की राशि मांग करता है, तो इसकी सूचना तत्काल जनपद व जिला पंचायत कार्यालय को दें। इसके अलावा अपने संबंधित जनपद के विकासखण्ड समन्वयक से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत हेतु विकासखण्ड समन्वयक बलरामपुर आकांक्षा टोप्पो मोबाईल नम्बर 88397-24714, विकासखण्ड समन्वयक कुसमी सोनालिका कुजूर मोबाईल नम्बर 93403-60320, विकासखण्ड समन्वयक राजपुर अर्चना प्रियंका तिग्गा मोबाईल नम्बर 62654-58672, विकासखण्ड समन्वयक शंकरगढ़ सूर्यकांत जायसवाल मोबाईल नम्बर 97534-58634, विकासखण्ड समन्वयक रामचन्द्रपुर विक्की प्रसाद गुप्ता मोबाईल नम्बर 97545-74842 एवं विकासखण्ड समन्वयक वाड्रफनगर संदीप कुमार नेताम मोबाईल नम्बर 78270-82559 है। -
दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज
बलरामपुर 06 जुलाई : राज्य शासन की बच्चों को कक्षा पहली से 12 वीं तक अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा-सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में दृढ़ कल्पना साकार स्वरूप ले रही है। जिले के तीन विकासखण्ड मुख्यालय बलरामपुर, वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित हो रहें हैं तथा इनमें प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं योग्य और प्रशिक्षित इंग्लिश माध्यम से शिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी प्रगति पर है। कलेक्टर की अध्यक्षता में विद्यालयों की अलग-अलग समितियां पंजीकृत हो चुकी हैं। शासन की इस पहल से अभिभावकों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्येक कक्षा के लिए 40 सीट निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा 5 जुलाई 2020 तक निर्णय लेने के उपरांत दावा/आपत्ति हेतु 02 दिनों का अवसर अभिभावकों को दिया गया है। प्राप्त दावा/आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम प्रवेश सूची 10 जुलाई को विद्यालय के सूचना पटल पर तथा अभिभावक-ग्रुप (व्हाट्सएप्प) पर प्रसारित किया जाएगा ।
प्राथमिक कक्षा में 01 किलोमीटर, माध्यमिक हेतु 3, हाई स्कूल व हायर सेकंडरी हेतु क्रमश: 5 व 7 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले छात्रों को मेरिट सूची के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। कक्षा 11वीं व 12वीं में वाणिज्य तथा विज्ञान (गणित) स्ट्रीम चलाये जाने का निर्णय लिया गया हैं, वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं अभिभावकों की देख-रेख में संचालित की जाएगी। कक्षा प्रारम्भ करने से पूर्व छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश तथा अन्य स्वीकृत सुविधायें प्रदान करने की योजना है। - बलरामपुर 06 जुलाई : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 03 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर के लिए अध्यापन कार्य हेतु अस्थाई रूप शिक्षकों एवं गैर शिक्षिकीय पदों पर संविदा भर्ती की जानी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र भर कर संपूर्ण दस्तावेज के साथ 14 जुलाई 2020 कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज के पते पर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
-
बलरामपुर 06 जुलाई : जल संसाधन संभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी है कि संचार एवं संकर्म समिति की बैठक आज 07 जुलाई 2020 को दोपहर 3.00 बजे से जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। बैठक में निर्माण कार्यों एवं अन्य विषय पर सभापति के अनुमति से चर्चा की जाएगी। उन्होंने समिति के समस्त सदस्यों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। -
बलरामपुर 06 जुलाई : शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर द्वारा आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस योजना के तहत उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख और सेवा व्यवसाय के लिए 10 लाख तक ऋण आॅनलाईन तैयार कर बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत हितग्राही को न्यूनतम 18 वर्ष तथा जिले का निवासी होना चाहिए। उद्योग क्षेत्र में 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 05 लाख से अधिक निवेश होने पर हितग्राही को 08 वीं पास होना अनिवार्य है। संभावित उद्योगों की बात करें तो नमकीन मिक्चर निर्माण, बेकरी निर्माण, जूता-चप्पल निर्माण, लेथ मशीन वर्क, क्रेशर गिट्टी, स्टील वुडन, फर्नीचर, डिटर्जेंट पाउडर, तेल पेराई, मशाला पैंकिंग, चिप्स तथा प्रिंटिंग प्रेस आदि शामिल हैं।
इसी प्रकार सेवा क्षेत्र में वर्कशाॅप, फोटो स्टुडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्राॅनिक, रिपेयरिंग, सर्विसिंग, सायकल, मरम्मत, सिलाई कार्य, टेंट हाउस, होटल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क, फोटो काॅपी आदि शामिल हैं। इस हेतु आवेदक वेबसाईट केवीआईसीआॅनलाईन डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन में जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत् आवेदन करने हेतु आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन (यदि दिव्यांग हो तो), भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), ग्राम पंचायत का जनसंख्या प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु), पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स की आवश्यकता होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर अथवा प्रबंधक श्री पी.आर. खण्डेलवाल के मोबाईल नम्बर 83059-58805 में सम्पर्क कर सकते है। -
बलरामपुर 06 जुलाई 2020/ मुनगा के पौधे में औषधीय गुणों के साथ पोषक तत्वों की प्रचुरता है। मुनगा के इन्हीं गुणों के कारण कुपोषण मुक्ति के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है। वन विभाग बलरामपुर द्वारा बड़ी मात्रा में मुनगा के पौध तैयार कर वितरित किये जा रहें हैं। इसी क्रम में विशेष अभियान के तहत् विकासखण्ड वाड्रफनगर के 67 ग्राम पंचायतो में आंगनबाड़ी, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में लगाये जाने हेतु मुनगा के 05-05 पौधे का वितरण किया गया है। सुपोषित एवं हरित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मुनगा के पत्तियों में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में हैं तथा इसके सेवन से जरूरी पोषक तत्वों की आपूर्ति होती है, जिससे कुपोषण दर में कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि वन विभाग के विभिन्न नर्सरियों में मनरेगा के अन्तर्गत मुनगा के पौध तैयार कराये गये हैं। जिनका वितरण आंगनबाड़ियों तथा विद्यालयों को किया गया है। वाड्रफनगर के शेष ग्राम पंचायतों में भी आगामाी दिनों में मुनगा के पौधों का वितरण किया जाएगा। -
अब रीना एवं दशरथ करेंगे स्मार्ट फोन से पढ़ाई
बलरामपुर 06 जुलाई : दिव्यांग बच्चों को सुगम शिक्षा की प्राप्ति के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में रूचि बनी रहे तथा नये तकनीकों का उन्हें भरपूर फायदा हो, इस दिशा में पहल करते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने दृष्टिहीन कु. रीना सिंह एवं दशरथ सिंह को स्मार्ट फोन प्रदाय किया। तकनीक के प्रयोग से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो रही है। कलेक्टर श्री धावड़े ने बच्चों को स्मार्ट फोन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि स्मार्ट फोन के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। स्मार्ट फोन में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं तथा बच्चे विषयवार पाठ्यक्रम को सुनकर शिक्षा प्राप्त करेंगे। स्मार्ट फोन का उपयोग कर आसानी से अध्यापन कार्य करने हेतु दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को एनसीईआरटी रायपुर में समग्र शिक्षा द्वारा 03 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। - बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 के रेगुलेशन्स 2020 की धारा 14 का प्रयोग करते हुए जिले में पूर्व में जारी आदेशों के तहत् खुलने वाले समस्त संस्थानों के समय में संशोधन कर प्रातः 8.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक निर्धारित किया है। साथ ही सायं 7.00 बजे से प्रात 7.00 बजे तक जिले में धारा-144 का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने समस्त संस्थानों के संचालकों को प्रातः 8.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए संस्थानों का संचालन करने की अनुमति प्रदान की है।यदि छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 की धारा 14 के अंतर्गत किसी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी किसी भी निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आयेगा।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. ने प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल डीपाडीह का भ्रमण किया। परिसर के भ्रमण के दौरान उन्होंने उत्खनन में प्राप्त विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया। डीपाडीह में उत्खनन के दौरान भगवान शिव की मूर्तियों के साथ ही पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने परिसर में कार्यरत कर्मचारी से बात करते हुए इसके रख-रखाव तथा संरक्षण की जानकारी ली। उसने कलेक्टर को डीपाडीह से जुड़े स्थानीय किवदन्तियो तथा लोक कथाओं बारे में भी बताया।कलेक्टर एवं सी.ई.ओ ने परिसर में स्थित मुख्य शिव मंदिर का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने परिसर के निकट स्थित ध्वस्त मंदिर तथा रानी तालाब भी देखा तथा उससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानकारी ली।
- बलरामपुर : कलेक्टर ने चांगरों में जीराफुल का उत्पादन कर रहे महिला समूह से मुलाकात कर उनके प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि वर्तमान में घर से ही कार्य कर रही है तथा पैकेजिंग कर मांग के अनुसार आपुर्ति कर रही है। कलेक्टर ने बताया कि चांगरों के जीराफूल चावल की अपनी पहचान है, हमे इसे बनाए रखना के लिए परिश्रम करना है। उन्होंने धान कूटने की परंपरागत पद्दति ढेकी के बारे में चर्चा करते हुए अपने निजी अनुभव भी साझा किए ।कलेक्टर ने महिलाओं से बात करते हुए उनके समस्याओं के बारे में पूछा तथा उसके जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ग्राम अय्यारी पहुँचकर वहां स्थित राइस मिल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने महिला सरपंच से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जाना ।
- पौधा वितरण कर पेड़ लगाएं-पेड़ बचाएं का दिया संदेशमहिला समूहों को आजीविका से जोड़कर किया जाए प्रोत्साहितबलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने मनकेपी स्थित गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में अधिकारियों से बात कर वहां चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा सामुदायिक बाड़ी मे की जा रही खेती का अवलोकन किया । उन्होंने वृक्षारोपण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पपीता एवं मूनगा जैसे बहुउपयोगी पौधे वितरित किए।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गोठान पहुंचकर सामुदायिक बाड़ी का अवलोकन किया। हल्दी और अदरक की खेती कर रही महिलाओं से चर्चा की। समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि पिछले सीजन उन्होंने खरबूजा, प्याज, भिंडी और बरबट्टी की खेती कर अच्छी आय प्राप्त की थी। बाजार में अदरक और हल्दी की अच्छी मांग के कारण इस सीजन नई पहल करते हुए हम लोगो ने अदरक और हल्दी की खेती की है। कलेक्टर श्री धावड़े ने बैंक सखी से बात कर उसके द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि पैसों का लेन-देन विश्वास और आस्था का काम है। हितग्राहियों को उनका पूरा पैसा समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों के बीमा तथा उनके निराकरण संबंधी जानकारी भी ली। कलेक्टर ने एन.आर.एल.एम. के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोठान में आजीविका मुलक कार्यों को बढ़ावा देते हुए महिला समूहों को प्रोत्साहित किया जाए तथा महिलाओं को पूरा सहयोग देते हुए उन्हें पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें।कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से रोका-छेका को पूर्ण रूप से लागू करने का आग्रह किया और इसके महत्व को समझाया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
- गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए नरवा संवर्धन के कार्य को समय पर करें पूर्ण - कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस ने नरवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी योजनांतर्गत नरवा संवर्धन के अंतर्गत चयनित निर्माणाधीन फुलझर नाले के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने नरवा ट्रीटमेंट प्लान में बनाए जा रहे विभिन्न संरचनाओं की जानकारी ली तथा मानचित्र के माध्यम से भी इसको समझा। फुलझर नाला ट्रीटमेंट प्लान के अंतर्गत शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कमारी, लोधी, सरिमा, मुरका, करमपाठ शामिल है।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. ने ग्राम सरिमा पहुंचकर निर्माणाधीन फुलझर नाला ट्रीटमेंट के विभिन्न संरचनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने नरवा ट्रीटमेंट के अंतर्गत बन रही संरचनाओं जैसे बोल्डर चेक, कंटूर ट्रेंच, स्टॉप डेम, गेबियन की जानकारी लेते हुए पूरी प्रक्रिया को समझा। उन्होंने नरवा संवर्धन के कार्य मे संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए नरवा संवर्धन के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ।नरवा संवर्धन के कार्य से जुड़े तकनीकी सहायकों ने उन्हें पूरी परियोजना की सूक्ष्म जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे नाले में 32 गेबियन के साथ अन्य संरचनाएं भी है। सभी संरचनाओं का निर्माण उचित तकनीकी मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा बोल्डर चेक के बारे में पूछने पर तकनीकी सहायकों ने बताया कि ढाल के आधार पर ही बोल्डर चेक के बीच दूरी का निर्धारण किया जाता है। कलेक्टर ने कार्यरत श्रमिको से बात करते हुए नाला उपचार के संबंध में जानकारी ली। श्रमिको ने उन्हें बताया कि नरवा संवर्धन के कार्य मे स्थानीय संसाधनो का सर्वाधिक प्रयोग किया जा रहा है । इस दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने उपस्थित ग्रामीणों से बात की और उन्हें बताया कि फुलझर नाला लगभग 15 किलोमीटर लंबा है, ग्रामीणों और कृषकों के हित के लिए इसका संवर्धन किया जा रहा है। इसके निर्माण से भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी तथा किसान खेतो में दो फसल ले पाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि नरवा संवर्धन के समस्त कार्य मनरेगा के अंतर्गत संचालित है, जिससे ग्रामीणो को स्थानीय स्तर पर रोजगार तथा आय प्राप्त हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी निर्माणाधीन और स्थापित परिसम्पतियां है ये आप सभी का है इसलिए इनको सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है।
-
बलरामपुर 03 जुलाई : पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत् जिले में बच्चों को आॅनलाईन कक्षाओं के माध्यम से जोड़कर शिक्षा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा इस योजना की समीक्षा के दौरान दूरस्थ अंचलों में भी शिक्षा बाधित न हो तथा बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिले में पढ़ई तंुहर द्वार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री बंधेश सिंह ने बताया कि वेवेक्स एप्प के माध्यम से बच्चे ऑनलाईन अध्यापन का लाभ ले रहें हैं। स्कूल में चलने वाले कक्षाओं की तरह ऑनलाइन कक्षाओं में भी बच्चों की रूचि बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 कक्षाएं लिए जा रहे हैं। सभी विषयों के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम के अध्यापन के साथ-साथ उनके विषयों से जुड़े शंकाओं को भी दूर किया जा रहा है। आॅनलाईन कक्षाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा गृहकार्य देकर उनका मूल्यांकन भी किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0एक्का ने बताया कि प्रारम्भ में बच्चों को इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाईन पढ़ाना चुनौतीपूर्ण प्रतीत हो रहा था, किंतु शिक्षकों के अथक परिश्रम एवं संयुक्त प्रयास के द्वारा अब जिले के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा घर बैठकर ही प्राप्त हो रही है। छात्र-छात्राएं भी तकनीक के सहज प्रयोग से आॅनलाईन पढ़ाई का लाभ ले रहे हैं। जिले के विभिन्न विषयों के अध्यापक समयानुसार ऑनलाइन कक्षाएं लेते है, बच्चे वेबेक्स के माध्यम से आसानी से इन कक्षाओं से जुड़ जाते है। जिले में अब तक शिक्षकों ने 2791 आॅनलाईन कक्षाएं आयोजित की हैं, जिसमें 7515 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे बच्चों को आॅनलाईन माध्यम से पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करते हुए इससे जुड़ने हेतु प्रेरित करें।