- बकरीद एवं रक्षाबंधन त्यौहार संयमपूर्वक मनाने पर जिलेवासियों को दी बधाईबलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने हेतु जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं विकासखण्ड मुख्यालय शंकरगढ़ को 26 जुलाई से 02 अगस्त तक पूर्ण रूप से लाॅकडाउन किया गया था तथा पुनः लाॅकडाउन की अवधि 06 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। लाॅकडाउन की इस अवधि में हमने बकरीद एवं रक्षाबंधन त्यौहार को पूरे संयम से मनाया। जिसके लिए मैं आप सभी को विशेष रूप से बधाई देता हूँ। आज लाॅकडाउन की अवधि समाप्त हो गई है, किंतु संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। लाॅकडाउन की इस अवधि में जिले में कुल 40 पाॅजीटिव केस प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 27 केस होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों में संक्रमण की पहचान हुई है, इसलिए आप सभी जनसामान्य, व्यापारी-बंधुओं से मेरी अपील है कि आप सभी पूर्व की भांति ही संयमित व्यवहार को अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहें तथा मास्क का उपयोग करें। जिले में हम जल्द ही ट्रू-नाॅट टेस्टिंग प्रारम्भ करने वाले हैं जिससे हम संक्रमण की जांच जिला स्तर पर ही कर पायेंगे। भविष्य में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लाॅकडाउन पर निर्णय लिया जाएगा। इस कठिन समय में एक दूसरे का साथ देवें तथा लोगों को जागरूक करें तभी हम इस महामारी से जीत पाएंगे।
- हितग्राहियों को 1 लाख 45 हजार रुपए की राशि का भुगतान
बलरामपुर : राज्य शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली तिहार के दिन की गई थी। शासन के मंशानुरूप जिले में पशुपालकों तथा संग्राहकों से 2 रुपए प्रति किलो की निर्धारित दर से गोबर क्रय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोबर विक्रेताओं को ऑनलाइन उनकी राशि का भुगतान कर दिया है। जिले में अब तक 724.43 क्विंटल गोबर की खरीदी कर 849 हितग्राहियों को 1 लाख 45 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. के मार्गदर्शन में जिले के 77 गोठानों तथा 5 एसआरएलएम सेंटरों में गोबर की खरीदी की जा रही है।उपसंचालक कृषि ने बताया है कि जिले में गोधन न्याय योजना के लागू होते ही गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था, जो जारी है। गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से गोबर की खरीदी कर उसे गौठान में बने शेड में एकत्रित किया जा रहा है। समूह की महिलाएं वर्मी टांके में खरीदे गए गोबर से खाद तैयार करेगी, जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है।पशुपालकों, कृषकों से गोबर क्रय कर उनके कार्ड में गोबर की मात्रा सहित अन्य जरूरी जानकारियां प्रविष्टि की जा रही है, तत्पश्चात उसकी ऑनलाइन एंट्री कर भुगतान किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सहायक नोडल अधिकारियों में कृषि, उद्यानिकी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पशुपालन विभाग के जमीनी अमले को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विकासखंड स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करेंगे। - निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण प्रारंभबलरामपुर: शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री विमल दुबे ने जानकारी दी है कि हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 1 ली से 10वीं तक कि पुस्तके छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा विद्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होने छात्रों एवं पालको को सूचित किया है कि विद्यालय की सोशल मीडिया ग्रुप अथवा मोबाईल नम्बर (अंग्रेजी माध्यम) 62631-61073 व (हिन्दी माध्यम) 94242-48490 पर सम्पर्क कर अपने निवास की जानकारी विद्यालय को उपलब्ध करायें। जिससे निःशुल्क पाठ्यपुस्तके सभी विद्यार्थियों को पहुंचायी जा सके। विद्यालय से निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्राप्त करने हेतु छात्र का नाम संबंधित विद्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होने बताया कि कक्षा 1 ली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है। प्रवेश हेतु छात्रों को शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अंकसूची, आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज 2 फोटो एवं वचुर्वल क्लास अटंेड करने हेतु मोबाईल एवं डाटा उपलब्ध कराने के संबंध में माता-पिता का सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- खेल प्रशिक्षक बनने का सुनहरा अवसरबलरामपुर : संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलों के प्रषिक्षण हेतु ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ प्रारंभ करने का प्रस्ताव मंगाया गया है। ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ एक अषासकीय प्रषिक्षण केन्द्र होगा जिसमें प्रषिक्षण कार्य करनेे वाले प्रषिक्षक को भारत सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।खेेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के खेल अधिकारी श्री मारकुश कुजूर ने बताया है कि ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ हेतु 14 खेलों को चिन्हित किया गया है। जिसमें अरचरी, एथलेटिक्स, बाक्ंिसग, बैडमिंटन, सायक्ंिलग, फेंसिंग, हाॅकी, जूडो, रोविंग, शूटिंग, स्वींमिंग, टेबल-टेनिस, वेटलिफ्टिंग तथा कुष्ती को सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें फुटबाॅल एवं देषी खेलों को भी सम्मिलित किया जा सकता है। इन खेलों में जिले में उपलब्ध मैदान, उस मैदान में प्रषिक्षण देने वाले प्रषिक्षक एवं प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर जिले में 02 या 03 ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव भेजा जा जाएगा। इस प्रषिक्षण केन्द्र में प्रषिक्षक के रूप में मनोनित होने के लिए वह खिलाड़ी पात्र होगा, जिसने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय फेडरेषन के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बना है या राष्ट्रीय चैम्पियनषिप में पदक प्राप्त किया है या आॅल इंडिया इन्टरयूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है अथवा सीनियर नेषनल चैम्पियनषिप में राज्य की ओर से भाग लिया है तथा उसकी उम्र अधिकतम 40 वर्ष तक हो सकती है। खिलाड़ी की खेल उपलब्धियों के आधार पर उसे मिलने वाला मानदेय निर्धारित किया जा सकेगा, जो कि 3 लाख रूपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होगा।ऐसे संगठन एवं संस्थाएं जो पिछले 05 वर्षों से खेलों के प्रोत्साहन हेतु कार्य कर रहे हैं, उन संगठन को भी इस योजना के अंतर्गत प्रषिक्षण केन्द्र संचालन हेतु अनुदान प्राप्त हो सकता है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उपरोक्त खेल उपलब्धि रखने वाला कोई खिलाड़ी, प्रषिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं तो निर्धारित प्रपत्र में अपना बायोडेटा कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में दिनांक 10 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं एवं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 95841-13737 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 501.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 5 अगस्त 2020 को रामानुजगंज 9.4, मि.मी., कुसमी 10 मि.मी., वाड्रफनगर 35 मि.मी., बलरामपुर 33.4 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में 3 मि.मी.,राजपुर में 1.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 92.1 मि.मी. वर्षा हुई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक राजपुर तहसील में 517.2 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 647 मि.मी., कुसमी तहसील में 628 मि.मी., वाड्रफनगर तहसील में 897 मि.मी, बलरामपुर तहसील में 432 मि.मी. एवं शंकरगढ़ तहसील में 389 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
- बलरामपुर : नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जांच रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील बलरामपुर के ग्राम पंचायत कोचली 01 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर उसके घर के 50 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बचवार में 07 व्यक्तियांे की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान के 250 मीटर परिधि क्षेत्र, रामानुजगंज के ग्राम डुमरपान में 03 व्यक्तियों के जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर संक्रमित मरीजों के घर से क्रमशः 50 एवं 150 मीटर परिधि क्षेत्र, ग्राम कुर्लुडीह में 02 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर संक्रमित मरीजों के घर के 50 मीटर क्षेत्र परिधि क्षेत्र तथा तहसील वाड्रफनगर के क्वारेंटीन सेंटर नवीन बालक क्रिडा परिसर में 11 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर क्वारेंटिन सेंटर के 350 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेनमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा।
- बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर मुख्य समारोह के व्यवस्थित संचालन एवं कानून व्यवस्था को शांतिप्रिय बनाये रखने व सतत् निगरानी हेतु श्री कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े ने अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
- स्वास्थ्य सेवा में सुधार करते हुए आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं: कलेक्टरबलरामपुर: साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनचैपाल, संभाग तथा जिला स्तर पर विभिन्न विभाग को प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिये।संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी अनुभागवार ली। उन्हांेने भू-अर्जन पुनर्वासन तथा पुर्नविस्थापन में उचित प्रतिकार तथा पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 पर विस्तृत चर्चा करते हुए भू-अर्जन के प्रकरणांे को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धारा 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता राशि वितरण की जानकारी ली। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित हितग्राहियों को शीघ्र आर्थिक सहायता राशि वितरित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवा में सुधार करते हुए आम नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्व अनुविभागीय अधिकारियों से स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत् निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा में कसावट लाने को कहा।कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी से 9 अगस्त को होने वाली विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा जिले के कुसमी एवं वाड्रफनगर क्षेत्र में कार्यक्रम कराने को कहा। आयोजित कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टा का वितरण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने, तथा राहत राशि का चेक वितरण करने को कहा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर्षाेल्लास एवं गरिमापूर्ण मनाने हेतु सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाहन जिम्मेदारी से करें। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से लंबित पंेशन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। शिक्षा विभाग में पंेंशन प्रकरण अधिक होने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिये। 01 अगस्त से फसल गिरदावरी कार्य प्रारंभ हो गया है अतः उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से गिरदावरी के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने व समय पर गिरदावरी के कार्य को पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने खाद बीज भण्डारण एवं वितरण की स्थिति की जानकारी ली। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खाद का पर्याप्त भण्डारण हो गया है, कृषकों के लिए अब खाद की कमी नहीं होगी। कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारियों से जिले में अवैध खाद का भण्डारण करने वालांे पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जिले के लघु एवं वृहद सिंचाई परियोजना में पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को कृषि कार्य हेतु समय पर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया के प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0 ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु विकासखण्ड स्तर पर बनाये जा रहे आइसोलेशन सेन्टर को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से शीघ्र गौठान प्रबंधन समिति का गठन करने को कहा। सुपोषण अभियान का समीक्षा करते हुए उन्होंने एनीमिया से पीड़ित महिलाओं का परीक्षण कर प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0 ने उद्यान विभाग के अधिकारी से अगले वर्ष पौधा तैयार करने हेतुु प्रस्ताव भेजने को कहा। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा में डिप्टी कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्री प्रवेश पैकरा ने बताया कि जिले में अब तक 71 गौठान में 819 पशुपालकों से अब तक 722 क्विंटल गोबर खरीदी की जा चुकी है और शीघ्र ही उनके खाते में पैसा डाल दिया जायेगा।बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
- बलरामपुर: वन संसाधनों तथा वनोपज पर निर्भर रहने वाले नरेश अब सफल कृषक बन गए हैं। वनाधिकार पत्र के जरिये जमीन का अधिकार मिलने से वे निडर होकर कृषि कार्य कर रहे हैं। जमीन के हक ने उन्हें शासकीय योजनाओं का हितग्राही बनाया है, जिससे वे खेतों में तकनीकों का प्रयोग कर आसानी से कृषि कार्य कर पा रहे हैं। तकनीक के सफल प्रयोग, परिश्रम तथा शासकीय योजनाओं से प्राप्त लाभ के समन्वय से अच्छी आय प्राप्त कर पा रहे हैं।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बड़े भूभाग में वन भूमि का विस्तार है और वनांचलों के लोग अपनी आजीविका के लिए वनभूमि पर निर्भर हैं। सरकार ने इन्हें वनाधिकार पत्र के माध्यम से भूमि का हक प्रदान कर चिंतामुक्त कर दिया है। वनाधिकार के माध्यम से भूमि का हक प्राप्त कर जिले के वनांचल की बड़ी आबादी लाभान्वित हुई है।विकासखंड बलरामपुर के तरकाखण्ड निवासी श्री नरेश को वनाधिकार पत्र के माध्यम से 1.5 हेक्टेयर भूमि प्राप्त हुई थी। नरेश बताते हैं कि उनकी आजीविका का साधन एकमात्र धान का खेत हुआ करता था जिससे किसी तरह अपना जीवनयापन कर रहे थे। किंतु वनाधिकार के माध्यम से प्राप्त भूमि के अधिकार ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव किया और उन्होंने अपनी खेती करने के तरीके को भी बदल दिया है। पट्टा मिलने से पूर्व नरेश की आमदनी सिर्फ इतनी थी कि वह सिर्फ परिवार का भरण-पोषण कर पा रहा था, किंतु अब वह अनाज की खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती कर 2 लाख रुपए तक की कमाई कर रहा है। सिंचाई के लिए उनके पास अब सोलर पंप उपलब्ध है, जिससे उन्हें पानी की समस्या नही है। सिंचाई की व्यवस्था से अब नरेश रबी और खरीफ दोनों फसल ले पा रहे हैं। फसलों की अच्छी पैदावर से प्राप्त आय से अब उन्होंने ट्रैक्टर खरीद लिया है। नरेश आगे बताते है कि वे नकदी फसल ले रहे है, जिससे आमदनी की दिक्कत नहीं है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रहे है और परिवार आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है। नरेश भूमि का अधिकार देने के लिए शासन का बारम्बार धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि वनाधिकार पत्र ने भूमिहिनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
-
बलरामपुर 01 अगस्त 2020/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बलरामपुर पुलिस ग्राउण्ड में गरिमा के अनुकूल हो, इसके तैयारी के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुखों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 का राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण आयोजन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जिला स्तर के अधिकारियों की आवश्यक बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए समस्त समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शांे का कड़ाई से पालन करते हुए कार्यक्रम संबंधी दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से राष्ट्रीय ध्वज अधिनियन अनुरूप अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण तथा सभी अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिये गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वाहन जिम्मेदारी पूर्वक करने को कहा। कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए तहसील, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर शासन द्वारा जारी निर्देर्शों का कड़ाई से पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड में मंच एवं मार्च पास्ट रूट को ठीक करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सीमित संख्या में रखने को निर्देश दिये।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
बलरामपुर 01 अगस्त 2020/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही कृषि कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अच्छे मानसून से खेतो में फसल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के समस्त सहकारी खाद विक्रय केंद्रों में निर्धारित समय मंे खाद का भंडारण पूर्ण कर आवश्यकतानुसार कृषकों को वितरित किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर खाद उपलब्ध मात्रा की जांच कर मांग के आधार पर भंडारण की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खाद भंडारण तथा आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषकों को खाद समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में खाद भंडारण के लक्ष्य के विपरीत अतिरिक्त भण्डारण किया जा चुका है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि यूरिया के उपलब्ध न होने की जानकारी प्राप्त होते ही संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर तत्काल पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कर दिया गया है। जिसे कृषकों के मांग अनुसार वितरित किया जा रहा है। जिले में अब तक सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओ द्वारा कृषकों को 5764.5 मेट्रिक टन यूरिया, 3888.5 मेट्रिक टन डीएपी, 3748.9 मेट्रिक टन एनपीके, 644.6 मेट्रिक टन एसएसपी तथा 57 मेट्रिक टन एमओपी रासायनिक खादों का वितरण किया जा चुका है। अभी भी सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध है। -
रागी के फसल को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
बलरामपुर 01 अगस्त 2020/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अच्छी बारिश होने के साथ ही कृषि कार्य तेजी से हो रहा है जिले में अभी तक 561 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जिससे किसानों में खुशहाली है और वे लगन से कृषि कार्य कर रहे हंै।ज्ञातव्य है कि जिले में 137425 हेक्टेयर में धान, मक्का, दलहन, तिलहन, सब्जी एवं अन्य फसलों की बुवाई हो चुका है पूरे जिले में धान की रोपाई अधिक करायी गयी है। वर्तमान में 49385 हेक्टेयर खेतों में रोपाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। मक्का जिले की दूसरी मुख्य फसल है इस वर्ष 84800 हेक्टेयर में मक्का की बुवाई की गयी है साथ ही साथ 18640 हेक्टेयर में दलहन तथा 8700 हेक्टेयर में तिलहन व 6120 हेक्टेयर में साग-सब्जी की खेती कि जा रही है। जिले में रागी के फसल को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 2400 हेक्टेयर में रागी की खेती की जा रही है पिछले वर्ष की तुलना में 38 प्रतिशत की वृ़द्धि के साथ 4850 हेक्टेयर में कोदो, कुटकी, रागी, सांवा व अन्य लघु धान्य फसलों की खेती की जा रही है। -
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कृषि कार्यों को लेकर निरंतर नवाचार के माध्यम से सफलता अर्जित की जा रही है। परम्परागत फसलों से इतर दलहन-तिलहनी फसलों के साथ ही रागी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूहों को रागी की खेती के लिए प्रोत्साहित कर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। समूह की महिलाओं ने सामुदायिक रूप से खेती कर एक नया कृतिमान स्थापित किया । रागी की खेती में महिलाओं के परिश्रम का परिणाम सकारात्मक रहा और उन्हें अच्छी आय भी प्राप्त हुई है।
महिलाओं ने परिश्रम के बल पर 186 क्विंटल रागी बीज उत्पादित कर लगभग 5 लाख रुपए की आय प्राप्त की। रागी की खेती के उत्साहवर्धक परिणामों से प्रेरित होकर प्रशासन ने रागी की खेती को विस्तार देने का निर्णय लिया था। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस वर्ष भी रागी की खेती में समूह की महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जा रही है। इस वर्ष भी 2000 हेक्टेयर में रागी की खेती की जा रही है तथा साथ ही 300 हेक्टेयर में रागी का बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जा रहा है। उत्पादित रागी की बीज को राज्य स्तर पर विक्रय किया जा सकेगा जिससे अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। जिले के विजयनगर, घुघरिकला, नरसिंगपुर, रूपपुर सहित अन्य ग्रामों में भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं सामुदायिक रूप से रागी की खेती कर रही है। इसमें वनाधिकार पत्र के हितग्राही महिलाओं को भी शामिल कर उन्हें रागी की खेती से जोड़ा गया है। इस वर्ष भी समूह की महिलाएं रागी का रोपण कर चुकी है। महिलाओं का अथक परिश्रम इस बात को स्थापित करता है कि इस चुनौतीपूर्ण समय मे भी रागी की खेती से अच्छी आमदनी होगी। - बलरामपुर: कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संपूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया है। नगर पालिका बलरामपुर में घोषित लाॅकडाउन के दौरान आयुष फैशन हॉउस बलरामपुर के व्यवसायी सूरज सोनी पिता सागर सोनी द्वारा कोविड-19 के मापदण्डों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोला गया। नगर पालिका के निरीक्षण टीम द्वारा उक्त दुकान के खुले पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड से दंडित किया गया। परन्तु व्यवसायी सूरज सोनी एवं सागर सोनी द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय किशोर लकड़ा के निर्देश पर दोनों के विरूद्ध थाना बलरामपुर में एफआईआर दर्ज कराया गया।
- बलरामपुर : कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संपूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया है। नगर पालिका बलरामपुर में घोषित लाॅकडाउन के दौरान आयुष फैशन हॉउस बलरामपुर के व्यवसायी सूरज सोनी पिता सागर सोनी द्वारा कोविड-19 के मापदण्डों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोला गया। नगर पालिका के निरीक्षण टीम द्वारा उक्त दुकान के खुले पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड से दंडित किया गया। परन्तु व्यवसायी सूरज सोनी द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय किशोर लकड़ा के निर्देश पर उनके विरूद्ध थाना बलरामपुर में एफआईआर दर्ज कराया गया।
- बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा वनपरिक्षेत्र बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम नवाडीह में विगत वर्ष किए गए वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने 10 हेक्टेयर में लगाये गये 11 हजार पौधों की उंचाई एवं वृद्धि का अवलोकन किया तथा पौधों की अच्छी वृद्धि देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कैम्पा सिंचिंत वृक्षारोपण मद से 11 हजार मिश्रित पौधों का वर्ष 2019 में वृक्षारोपण किया गया है। वर्तमान में पौधों की उंचाई 10 से 12 फीट हो गई है।
- विशेष पिछड़ी जनजाति से मुलाकात कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानाकलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षणबलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 ने ग्राम तुंगवा में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर, थाना बलंगी का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत गैना में पण्डो जनजाति से मुलाकात कर उनके समस्याओं के बारे में जाना।कलेक्टर श्री ध्याम धावड़े ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम तुंगवा में छत्तीसगढ-मध्यप्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सीमाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा यहां निवासरत जनजातियों की जानकारी ली। तत्पश्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी का निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वहां कार्यरत चिकित्सक, नर्स तथा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी से केन्द्र के ओपीडी, दवाई की उपलब्धता तथा बरसात के मौसम में सर्पदंश के उपचार हेतु एंटीवेनम की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी से स्वास्थ्य कर्मचारियों के रहने संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने जीवनदीप समिति में उपलब्ध राशि के संबंध में जानकारी ली तथा राज्य शासन द्वारा प्राप्त राशियों का वितरण शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्रों में करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के संबंध में की चर्चाविकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गैना में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विशेष पिछड़ी जनजाति तथा अन्य ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना। ज्ञतव्य है कि विगत वर्ष डायरिया के चपेट में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने ग्राम गैना पहुंच पीड़ित परिवार से भेंट कर गांव के सरपंच से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मौसमी बिमारी एवं महामारी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं तथा गांव के गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गांव के कुंओं और हैण्डपम्पों में ब्लिचिंग पाउडर डालकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं और गांव में विभिन्न बिमारियों से बचाव हेतु मितानीन के माध्यम से दवाई का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं, राशन वितरण, मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास आदि के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने पंचायत के सरपंच से प्रधानमंत्री आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरतते हुए गुणवत्तापूर्ण आवास का निर्माण कराने को कहा। कलेक्टर ने शासन की महत्वांकांक्षी गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा पशुपालकों से 2 रूपये प्रतिकिलो में गोबर क्रय किया जा रहा है। जिसका उपयोग उन्नत किस्म का वर्मी कम्पोस्ट तैयार में किया जायेगा, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से गांव में सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस थाना में सूचित करने को कहा।पुलिस चैकी बलंगी में किया गया पौधरोपणकलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिश एस0 ने पुलिस चैकी बलंगी का निरीक्षण किया तथा चैकी परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चैकी में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा की।इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार श्री रामराज सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए होगा गणेशोत्सव का आयोजनबलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त उपाय अमल में लाया जाना आवष्यक हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गणेष उत्सव(षहरी एवं ग्रामीण) के संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किये हैं।जारी किये गये दिषा-निर्देषानुसार मूर्ति की साईज, पंडाल का आकार, पंडाल में 20 से अधिक व्यक्ति के न रहने, सभी दर्शनार्थियों का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा, मूर्ति दर्षन अथवा पूजा में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क की अनिवार्यता, फिजीकल डिस्टेंस का पालन, मूर्ति स्थापना के दौरान, विजर्सन के समय अथवा पष्चात किसी प्रकार के भोज, भण्डारा, जगराता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। पण्डाल में किसी प्रकार के वाद्ययंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा डीजे की अनुमति नहीं होगी। साथ ही यदि कोई व्यक्ति मूर्ति पूजा स्थल पर जाने के दौरान कोविड संक्रमित हो जाता है जो इलाज का पूर्ण खर्च समिति अथवा मूर्ति स्थापना करने वाले व्यक्तियों के द्वारा किया जावेगा।उक्त समस्त निर्देषों का पालन अनिवार्य होगा साथ ही कोविड-19 से जुड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अन्य सभी मानकों का पालन करना होगा। उक्त निर्देषों का उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिजीस एक्ट एवं विधि अनुकूल कठोर कार्यवाही की जावेगी।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने रामानुजगंज स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर परिसर का भ्रमण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सेंटर में बनाए गए कंट्रोल मॉनीटरिंग यूनिट का अवलोकन कर उसके परिचालन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय बना कर परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ पंखे-लाइट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के लिये जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु छात्रावास में बल्ब एवं पंखे लगाने हेतु निर्देषित किया। कलेक्टर श्री धावड़े ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मैदानी अमले में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करे तथा उनकी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड-19 के इस विषम परिस्थिति में प्रथम पंक्ति के योद्धायों का मनोबल बढ़ाना है। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ जरूरी सेवाओं का संचालन कर रहा है।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एनआरएचएम स्मृति एक्का, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामानुजगंज, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खाद विक्रय को लेकर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। कृषकों को खाद समय पर एवं उचित दाम में मिले तथा जमाखोरी, कालाबाजारी पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की सयुंक्त टीम बनाकर सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों की जांच की जा रही है।गठित संयुक्त जांच दल ने विकासखंड रामचंद्रपुर के विभिन्न सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच दल ने गड़बड़ी पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 37.5 टन उर्वरक जब्त किया। डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार रामानुजगंज श्री विवेक चंद्रा ने बताया कि किसानों को सही दाम में उर्वरक मिले तथा कालाबाजारी और जमाखोरी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के इन विक्रय केंद्रों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जांच दल द्वारा विकासखंड रामचन्द्रपुर के आरागाही स्थित मां महामाया खाद भंडार की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 37.5 टन उर्वरक की जप्ती की गई। इसके साथ ही बिना अनुज्ञप्ति के कीटनाषक दवा का विक्रय करने पर जब्ती की कार्यवाही किया गया।
- बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 501.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 25 जुलाई 2020 को रामानुजगंज 22.4 मि.मी., कुसमी 65 मि.मी., वाड्रफनगर 50 मि.मी., बलरामपुर 28.8 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में 22.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 188.6 मि.मी. वर्षा हुई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक राजपुर तहसील में 514.6 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 624.6 मि.मी., कुसमी तहसील में 554 मि.मी., वाड्रफनगर तहसील में 838 मि.मी., बलरामपुर तहसील में 371.4 मि.मी. एवं शंकरगढ़ तहसील में 379.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
- बलरामपुर: जिला विकास एवं निगरानी समिति बलरामपुर की बैठक श्रीमती रेणुका सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, सांसद लोकसभा क्षेत्र-सरगुजा की अध्यक्षता में 31 जुलाई 2020 को निर्धारित की गई थी। चुंकि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, इस स्थिति में जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों को वर्तमान में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस स्थिति में भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जारी दिषा-निर्देषों के परिपालन में बैठक किया जाना उचित नहीं होगा। अतः आगामी 31 जुलाई 2020 को होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आगामी तिथि के लिए स्थगित की जाती है।
- गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन का लिया जायजा
बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलसर स्थित आर्दश गोठान पहुंचकर कर पहुंचकर गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन एवं विभिन्न गतिविधिओं का जायजा लिया। उन्हांेने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं गोबर के एवज में राशि भुगतान की तैयारी के संबंध में गोठान समिति के सदस्यों से जानकारी ली तथा वर्मी कम्पोस्ट हेतु बनायें गये वर्मी टैंक का अवलोकन किया।कलेक्टर ने ग्राम बेलसर के आर्दश गोठान में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत शासन द्वारा पशुपालकों से 2 रूपये किलो में गोबर क्रय किया जा रहा है। अतः आप सभी अच्छा गोबर अधिक से अधिक गोठानों में लाकर विक्रय करें। खरीदे गये गोबर से उन्नत किस्म का वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जायेगा जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच से सामाजिक सुरक्षा पंेशन के तहत हितग्राहियांे को मिलने वाली पंेशन राशि के भुगतान, राशन वितरण तथा पंचायत में किये जा रहे कार्याें एवं उनके समस्याओं के संबंध में जानकरी ली। सरपंच ने बताया कि पंचायत सचिव पंचायत में बहुत कम आता है जिससे पंचायत का कार्य प्रभावित होता है।कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि उनके द्वारा 28 अप्रैल से 2 जून तक मनरेगा अंतर्गत कार्य किया गया था जिसका भुगतान आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर श्री धावड़े ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसकी जांच कर शीघ्र मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को पंचायत सचिव के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से बड़ी आत्ममिता से चर्चा की कलेक्टर ने ग्रामीणों से पंचायत स्तर पर होने वाले ग्राम सभा में अवश्य रूप से बैठने एवं अपनी बात को सभा में रखने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से गांव में पुलिस संबंधित किसी भी समस्या होने पर पुलिस थाना में सूचित करने को कहा। - बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लगाये गये प्रतिबंध अवधि में नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिले के समस्त नगरीय निकायों में निगरानी दलों द्वारा लाॅकडाउन के दूसरे दिन कुल 66 प्रकरणों के तहत् 8 हजार 900 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें मास्क नहीं पहनने के 59 प्रकरणों में 5 हजार 900 रूपये तथा निर्धारित समयानुसार दुकान नहीं खोले जाने के 7 प्रकरणों में 3 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूली किया गया।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद विक्रय में गड़बड़ी, जमाखोरी, कालाबाजारी तथा गुणवत्ता जांच के लिए राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की सयुंक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। गठित सँयुक्त टीम ने विकासखंड बलरामपुर के विभिन्न सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच दल ने गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 टन खाद जब्त किया।उपसंचालक कृषि अजय अनंत ने बताया कि किसानों को सही दाम में उर्वरक मिले तथा कालाबाजारी और जमाखोरी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर इन विक्रय केंद्रों की जांच की जाती है। जांच दल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के भैंसामुंडा स्थित देवकुमार कुमार गुप्ता के दुकान तथा शिव कृषि सेवा केंद्र की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 टन उर्वरक की जप्ती की गई। उक्त जांच टीम में तहसीलदार शबाब खान, निरीक्षक श्री आर.एस. कुजूर तथा एसएडीओ श्री जी.पी.खांडेकर शामिल थे।