- बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 922.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 27 अगस्त 2020 को राजपुर 63.5 मि.मी., रामानुजगंज 49.0, मि.मी., कुसमी 120.0 मि.मी., वाड्रफनगर 59.0 मि.मी., बलरामपुर 61.6 मि.मी., एवं शंकरगढ़ में 50.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 403.3 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक राजपुर तहसील में 968.9 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 875.8 मि.मी., कुसमी तहसील में 1193.0 मि.मी., वाड्रफनगर तहसील में 1089.5 मि.मी. बलरामपुर तहसील में 685.6 मि.मी. एवं शंकरगढ़ तहसील में 723.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिले के युवाओं को स्व-उद्यम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए पात्र युवा वर्ग से 05 सितम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला व्यापार उद्योग विभाग बलरामपुर के महाप्रबंधक ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत निर्माण सेवा एवं व्यवसाय हेतु बैंकों/वित्तीय संस्था के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसकी सीमा विनिर्माण हेतु 25 लाख, सेवा उद्योग 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 02 लाख की अधिकतम राशि परियोजना लागत अनुसार दी जावेगी।
योजना के तहत् उद्योग अन्तर्गत मिक्चर उद्योग, बेकरी निर्माण, आचार निर्माण, तेल पेराई, मसाला पैकिंग, आलू चिप्स, पापड़ निर्माण, क्रेशर गिट्टी, चिमनी ईंट निर्माण, फाईल कव्हर निर्माण एवं फूड प्रोसेसिंग से संबंधित ईकाई, सेवा उद्योग अन्तर्गत वर्कशॉप, फोटो स्टूडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, सायकल मरम्मत, सिलाई कार्य, टेंट हाउस, होटल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क, फोटोकाॅपी कार्य आदि तथा व्यवसाय के अन्तर्गत जनरल स्टोर, कपड़ा दुकान, जूता-चप्पल दुकान, श्रृंगार दुकान, ड्राई फूड दुकान, स्टेशनरी दुकान आदि व्यवसाय स्थापित करने हेतु पात्र इच्छुक आवेदक/आवेदिका कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
लाईवलीहुड काॅलेज के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियों को योजनांतर्गत ऋण प्रदाय करने के विशेष प्राथमिकता दी जावेगी। इस योजना हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्र्तीण हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष का हो, आवेदक किसी बैंक/वित्तीय संस्था का ऋणी ना हो, परिवार का वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो आवेदन कर सकते हैं। - बलरामपुर : शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर द्वारा आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस योजना के तहत उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख और सेवा व्यवसाय के लिए 10 लाख तक ऋण आॅनलाईन तैयार कर बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत हितग्राही को न्यूनतम 18 वर्ष तथा जिले का निवासी होना चाहिए। उद्योग क्षेत्र में 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 05 लाख से अधिक निवेश होने पर हितग्राही को 08वीं पास होना अनिवार्य है। संभावित उद्योगों की बात करें तो नमकीन मिक्चर निर्माण, बेकरी निर्माण, जूता-चप्पल निर्माण, लेथ मशीन वर्क, क्रेशर गिट्टी, स्टील वुडन, फर्नीचर, डिटर्जेंट पाउडर, तेल पेराई, मशाला पैंकिंग, चिप्स तथा प्रिंटिंग प्रेस आदि शामिल हैं।
इसी प्रकार सेवा क्षेत्र में वर्कशाॅप, फोटो स्टुडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्राॅनिक, रिपेयरिंग, सर्विसिंग, सायकल, मरम्मत, सिलाई कार्य, टेंट हाउस, होटल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क, फोटो काॅपी आदि शामिल हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र जिसमे ग्राम पंचायत की जनसंख्या दर्शित हो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। पूर्व में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त हितग्राही जो सफलतापूर्वक ऋण भुगतान किया है, उसे विस्तार के अन्तर्गत पुनः बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किया जायेगा जिसमे अनुदान की राशि 15 प्रतिशत होगी। पात्र इच्छुक युवक/युवतियां समस्त दस्तावेजों के साथ 5 सितम्बर 2020 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के वेबसाइड केव्हीआईसी आॅनलाईन डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन में जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर अथवा प्रबंधक श्री पी.आर. खण्डेलवाल के मोबाईल नम्बर 83059-58805 में सम्पर्क कर सकते हैं। - बलरामपुर : बलरामपुर के स्कूलों में घटिया कुर्सियों के खरीदी के संबंध में सामाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने प्रकाशित खबरों के संबंध में जानकारी दी है कि प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा के पत्र द्वारा सीआरसी अनुदान की राशि के उपयोग के संबंध में फर्नीचर मद में संकुल स्त्रोत केन्द्र को 80 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।सामग्री क्रय की कार्यवाही सीएसआईडीसी दर पर ई-मानक पोर्टल के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा भुगतान सीआरसी द्वारा किया जायेगा। निर्देशों के परिपालन में ई-मानक पोर्टल के माध्यम से 3 फर्म को सामग्री क्रय करने हेतु आदेशित किया गया है।संबंधित फर्म द्वारा संकुल स्तर पर सामग्री उपलब्ध कराई गई है।समस्त सीएसी/सीआरसी को पहले ही निर्देशित किया गया था कि फर्म द्वारा सही फर्नीचर प्राप्त होने पर ही भुगतान की कार्यवाही करें। टूट-फूट फर्नीचर की जांच सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा करवाई गयी है तथा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 19 अगस्त 2020 को ही संबंधित फर्म को टूट-फूट सामाग्री परिवर्तन कर सही सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
- प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से अधिकारी सक्रियता के साथ कार्य करें-कलेक्टर
राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय-सीमा में निराकृत करने तथा भू-राजस्व संहिता 170(ख) के प्रकरणों में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भू-राजस्व संहिता 6-4 के प्रकरणों का राजस्व अधिकारियों द्वारा शीघ्र निराकरण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने सामुदायिक तथा व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा के प्राप्त आवेदनों तथा पट्टा वितरण के संबंध में नियमों पर बिन्दुवार चर्चा की। उन्होंने वर्तमान में चल रहे गिरदावरी, किसानों का पंजीयन, चबूतरा निर्माण के बारे में जानकारी ली तथा त्रुटिरहित गिरदावरी का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर श्री धावडे़ ने सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली तथा राशन दुकानों के संचालन के संबंध में खाद्य अधिकारियों तथा निरीक्षकों के साथ चर्चा की।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में राजस्व संबंधित मामलों जैसे नामान्तरण, बंटवारा, भू-अर्जन, डायर्वसन आदि प्रकरणों का शीघ्र निराकरण तथा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों में नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। साथ ही राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने भू-राजस्व संहिता 170(ख) के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा। मूल निवासियों के हितों का संरक्षण तथा उनके साथ न्याय हो एवं संवैधानिक नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि भू-राजस्व संहिता 6-4 का जल्द निराकरण कर सहायता राशि विधिक वारिसान को संयुक्त खातों में अंतरित की जाये ताकि विधिक वारिसान को ही सहायता राशि का लाभ मिले।
उन्होंने व्यक्तिगत तथा सामुदायिक वन अधिकार के लिए प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार विचार करने के लिए वनाधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टा वितरण में कोई भी लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सामुदायिक वनाधिकार के माध्यम से वनों का संरक्षण एवं संवर्धन स्थानीय समुदाय द्वारा किया जायेगा। वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण के साथ ही ऋण पुस्तिका का भी वितरण किया जाये, ताकि वनभूमि पर आश्रित लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। कलेक्टर ने लोक सेवा गांरटी में शामिल सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण करने को कहा तथा प्रकरणों को लंबित न रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व विभाग द्वारा वर्तमान में किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्य गिरदावरी की विस्तृत समीक्षा की।
अब तक जहां गिरदावरी का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जहां गिरदावरी का कार्य हो रहा है, राजस्व अधिकारी ऐसे क्षेत्रों में गिरदावरी सत्यापन का औचक निरीक्षण करें। गिरदावरी का कार्य करते समय शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाये, ताकि त्रुटिरहित गिरदावरी हो। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारियों द्वारा फसल क्षेत्र तथा रकबे का सही मिलान किया जाये तथा ध्यान रखें कि परिवर्तित भूमि गिरदावरी में शामिल न हो। कृषक अपनी ऋण पुस्तिका का स्वयं उपयोग करें तथा किसी के दबाव में आकर ऋण पुस्तिका अन्य को न दें। कलेक्टर श्री धावड़े ने नये शिक्षा सत्र के लिए छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यतकता को देखते हुए राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर जाति प्रमाण पत्र देने को कहा। उन्होंने बैठक के अंत में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए राशन दुकानों में सही मात्रा में नियमित राशन मिलने तथा सभी खाद्य सामग्री की समय पर उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खाद्य निरीक्षकों से बात करते हुए कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में कोई अनिमियता न हो तथा यदि अनियमिता पाई जाती है तो संबंधित वितरक समूह के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। - पशुपालक बीमारी का पता चलने पर तत्काल नजदीकी पशु औषधालय में सूचना देंबलरामपुर : उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर ने बताया कि लम्पी स्किन बीमारी वर्तमान में गाय-भैंसों में विद्यमान हैं, यह एक वायरस जनित तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है, जो कीटों(मच्छर, मक्खी) के काटने से होती है तथा यह बीमारी संक्रमित पशु से स्वस्थ पशु में तीव्रता से फैलती है। इस बीमारी में पशु के पूरे शरीर में छोटी-छोटी गांठ जैसी सूजन आ जाती है तथा कुछ दिन बाद गांठें फुट जाती हैं, जिनसे गाढ़ा द्रव निकलता है जिनमें जीवाणु संक्रमण होने से मवाद भी बनता है। पशुओं के अगले दोनों पैरों के बीच में सूजन तथा अगला पैर के जोड़ से कंधे तक सूजन आ जाती है। उन्होंने बताया कि इससे पशु को तेज बुखार आता है एवं खाना-पीना छोड़ देता है। अतः उन्होंने सभी पशुपालकों को सुझाव दिया कि स्वस्थ पशुओं को बीमार पशु के संपर्क में न आने दें, ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। साथ ही बीमारी का पता चलने पर तत्काल अपने नजदीकी पशु औषधालय या चिकित्सालय में इसकी सूचना आवश्यक रूप से दें ताकि समय से पशुओं को उपचारित किया जा सके। साथ ही साथ उन्होंने पशुपालकों को स्वस्थ पशुओं में टीकाकरण आवश्यक रूप से कराने को कहा।
- 25 अगस्त सेे अपरान्ह 3.00 बजे से 4.00 बजे तक करा सकते हैं अपने सवाल रिकार्ड
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 13 सितम्बर 2020 को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस बार ”समावेशी विकास, आपकी आस“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 11.00 बजे तक होगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ”समावेशी विकास, आपकी आस“ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपना सवाल रिकार्ड करा सकते हैं। - विभाग में लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में सुपोषण अभियान के संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से बात करते हुए संबंधित विभाग से संमन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों खाद भण्डारण, विधानसभा के प्रश्नों का समय पर जवाब, हाई कोर्ट में लम्बित प्रकरणों का समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने, गोधन न्याय योजना की प्रगति, अवैध खनन, पी0डी0एस0 वितरण तथा भण्डारण, पात्र हितग्राहियों के लिए नवीन राशन कार्ड जारी करने, चबूतरा निर्माण, मछली पालन व्यवसाय को विस्तार, समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन, आदि विषयों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर योजना का सफल क्रियान्वयन करना है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बैठक लेकर समय-समय पर समीक्षा करने तथा क्रियान्वयन का बेहतर आंकलन करने के लिए क्षेत्र भ्रमण करने निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावड़े ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने को कहा।उन्होंने जिला विपणन अधिकारी से खाद का सुरक्षित भण्डारण समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा सभी विभाग प्रमुखों को विधानसभा प्रश्नों के लिए जवाब तैयार कर समय पर उच्च कार्यालय को भेजने को कहा। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को हाई कोर्ट में लम्बित प्रकरणों के लिए समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए अब तक क्रय किये गये गोबर की मात्रा, नियमित भुगतान तथा वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में हो रहे अवैध खनन के विरूद्ध पिछले दिनों की गई कार्यवाही के बारे मे जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को अवैध उत्खनन को पूर्ण रूप से रोकने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने पीडीएस भण्डारण तथा राशन सामाग्री का वितरण समय पर करने तथा पात्र हितग्राहियों को नया राशन कार्ड जारी करने संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी के लिए किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन करने के निर्देश दिये ताकि मक्का उत्पादन करने वाल किसानों को उचित दाम मिल पाये। साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन विभाग को मछली सहकारी समिति के हितों को ध्यान में रखते हुए तालाब को अनुबंध में दिये जाने की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैंकों से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर लीड बैंक मैनेजर को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। उन्हांेने समस्त वन अधिकार पट्टा धारको के लिए केसीसी तैयार करने को कहा ताकि उन्हे शासन के सभी योजनाओं का लाभ मिल पाये।
- बलरामपुर : शासन के मंशानुरूप किसानों के हित फसल की वास्तविक गिरदावरी सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशन में सभी अनुभाग में गिरदावरी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षेत्र भ्रमण कर गिरदावरी सत्यापन कार्यों का निरीक्षण कर रहे है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गिरदावरी सत्यापन के लिए शासन से प्राप्त निर्देशों को राजस्व अधिकारियों से साझा कर गिरदावरी का कार्य निर्धारित समय मे नियमानुसार पूर्ण करने निर्देश दिये हंै। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी पूरी निष्ठा, सहजता और सतर्कता के साथ कार्य करें ताकि राजस्व विभाग के प्रति आमजनों का विश्वास बना रहे ।ग्राम पंचायतों में गिरदावरी कार्य के पूर्व कोटवार द्वारा मुनादी करवारकर जानकारी दी जा रही है। गिरदावरी के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खेत-खेत जाकर गिरदावरी सत्यापन का निरीक्षण कर पटवारी एवं राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है। अधिकारी पटवारियों से खसरा में दर्ज रकबा का पूरा विवरण गिरदावरी रजिस्टर में प्रविष्टि करने तथा कृषक के खसरा नम्बर के मौके पर जाकर फसल कितने रकबे में बोई गई है, उसकी भी प्रविष्टि करने को कहा। पटवारियों से गिरदावरी के जांच के समय सत्यापन हेतु गत् वर्ष के धान पंजीयन का डाटा भी रखने को कहा गया है। जिससे वर्तमान में किसानों के धान के रकबा का सत्यापन किया जा सके। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पटवारियों को कृषकों के एक-एक प्लाट के फसल गिरदावरी कार्य को गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिये। ज्ञात है कि त्रुटिरहित एवं शत-प्रतिशत गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के लिए राजस्व अधिकारियों सहित पटवारियों को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया है।एसडीएम कुसमी ने गिरदावरी सत्यापन कार्यों का किया निरीक्षणकलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गिरदावरी के कार्यो को त्रुटिरहित पूर्ण करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए है। आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत भवानीपुर पहुंचकर गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी को गिरदावरी का कार्य नियमानुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी सत्यापन करने के पूर्व मुनादी के माध्यम से कृषकों को जानकारी दे दी जाए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर पटवारी द्वारा गिरदावरी सह राजस्व संबंधित कार्य समय पर हो रहा है या नही इसकी जानकारी ली। उन्होंने खसरा नम्बर के आधार पर स्वयं खेतों में जाकर रकबा और फसल लगे क्षेत्र का मिलान भी किया ।
- बलरामपुर : विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बलरामपुर में 28 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का संचालन विद्यालय के संस्था प्रमुखों के द्वारा किया जा रहा था।किन्तु लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 2020-21 में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा कराया जाना है।इच्छुक पंजीकृत महिला स्व सहायता समूह मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में 29 अगस्त 2020 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में सम्पर्क करंे।
- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही स्वीकार नहीं -कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईजरांे की कार्यशैली तथा योजनाओं से जुडे़ सवालों पर सन्तोषप्रद जवाब न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियांें को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित योजनाओं के क्रियान्वयन के तरीके में बदलाव जरूर आया है किन्तु उद्देश्य यथावत है। पूरक पोषण आहार का वितरण डोर टू डोर नियमित रूप से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करें तथा अधिकारी पूरी सक्रियता एवं सतर्कता के साथ पोषण आहार की आपूर्ति का समय-समय पर निरीक्षण भी करें।कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को लेकर उनके अनुभव के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसे गंभीरता पूर्वक संचालित किया जाना है तथा इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। सुपोषण अभियान हमारा सामाजिक दायित्व भी है तथा एनिमिया और कुपोषण मुक्त सामाज हमारी भावी पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।कलेक्टर श्री धावड़े ने वर्तमान कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए रेडी टू ईट तथा अन्य पोषण आहार के वितरण की भी जानकारी ली और कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान रेडी टू ईट में शामिल किये जाने वाले पोषण आहार की निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से करें। रेडी टू ईट की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित समूह के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुपोषण तथा एनिमिया मुक्त अभियान में सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से शामिल कर उनका सहयोग लें। ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभा की बैठकों में सुपोषण तथा एनिमिया मुक्त अभियान की जानकारी दे तथा उसे एजेण्डा के रूप में शामिल किया जाये। अभियान की सफलता के लिए पूरक पोषण आहार के साथ-साथ व्यवहार में भी बदलाव आवश्यक है इसलिए लोगों को जागरूक भी किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने एक-एक कर परियोजना अधिकारियों तथा सुपरवाईजरों से चर्चा करते हुए सुपोषण अभियान में उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधिकारियों के जवाब सन्तोषप्रद न मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने कि बात कही। कलेक्टर ने बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा अण्डा वितरण से जुड़ी समस्याएं बताने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराये ताकि उनका निराकरण किया सके।कलेक्टर ने बैठक के अंत में अधिकारियों से दो टूक कहा कि अपने काम के साथ न्याय करें तथा सर्वाेच्च प्राथमिकता प्राप्त मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन दें। कार्यक्षेत्र में समस्याएं आती है उसका उचित सामाधान कर अपना कार्य करना है जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हे सम्मानित किया जायेगा। किन्तु लापारवाही करने पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस0, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे0आर0 प्रधान, समस्त परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।
- बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और पशुपालकों को बड़ी सौगात दी है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2018 के लिए प्रोत्साहन पारिश्रमिक का सीधे उनके खातों में भुगतान किया। जिला यूनियन बलरामपुर की 38 समितियों के 80750 संग्राहकों को 12 करोड़ 62 लाख 70 हजार 668 रुपए का प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई। जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषकों को भी द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया है। जिले के 25537 कृषकों को द्वितीय किश्त के रूप में 2160.17 की राशि अंतरित की गई।इसी अवसर पर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेताओं द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त तक विक्रय किये गए गोबर की राशि का भुगतान भी किया गया। जिले के 1362 गोबर विक्रेताओं को 2575.1 किलो गोबर के लिए 5 लाख 15 हजार 20 रुपये का भुगतान किया गया है। राज्य शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर क्रय कर रही है। गोठान में 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जा रहा है, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ पशुपालकों को नियमित आमदनी हो रही है। खरीदे गए गोबर से स्व-सहायता समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। खाद विक्रय से महिलाओं को आमदनी तो होगी साथ ही कृषको को स्थानीय स्तर पर जैविक खाद उपलब्ध हो जाएगा।
- बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत भेलवाडीह में गोधन न्याय योजना के तहत् गौठान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ.बी.पी.सतनामी ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर की खरीदी 2 रूपए प्रति किलो की दर से किया जा रहा है। जिसे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर पैकिंग कर विक्रय किया जाएगा। बिक्री उपरांत जो आय होगा उसमें से कुछ राशि समूह को भी दिया जायेगा। इस तरह से समूह की महिलाओं को अपनी आय बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगें। पशुपालन विभाग के माध्यम से लोग अपनी गायों का कृत्रिम गर्भाधान कराने की सुविधा, टीकाकरण, मुर्गी पालन हेतु चूजे जैसी योजनाओं का लाभ बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री के.के. जायसवाल ने उपस्थित लोगों को गोधन न्याय योजना के बारे में बताया कि इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी, इसकी प्रमुख वजह है खेतों में उपयोग हो रहे रासायनिक उर्वरकों के कारण धीरे-धीरे बंजर होती जा रही भूमि तथा उगने वाले अनाज के सेवन से बढ़ती बीमारियां। यदि इससे सुरक्षित रहना है तथा अपने खेतों की उर्वरक शक्ति को बचाये रखना है तो हमें गोबर से बने वर्मी कम्पोस्ट को अपनाना होगा, जिससे खेतों में उगने वाले अनाज प्राकृतिक होगें और मानव निरोगी जीवनयापन कर सकेगा।जिला परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नए अवसर मिलेंगें तथा गौ-पालन एवं गौ-सुरक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक लाभ देना इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। गौठान में क्या-क्या सुविधायें पशुओं के लिए होनी चाहिए, पंजी संधारण करना, फल-सब्जी के पौधे लगाना तथा किस प्रकार से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करना है इसकी जानकारी दिए गए। कोरोना महामारी के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया, अपने आस-पास उपस्थित लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखना, अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोना, नाक व मुह को ढंक कर रखना जैसी बातों से अवगत कराया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं आमजन उपस्थित हुए।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है।उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री देवनाथ राम एवं भृत्य श्री सुदीप पाल एवं दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक संलग्न जिला निर्वाचन बलरामपुर के डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री राय सिंह एवं खाद्य शाखा बलरामपुर के भृत्य श्री अभिषेक पटेल तथा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक उप संचालक पंचायत बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री सुरेन्द्र पैकरा एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के चैकीदार श्री विजय बहादुर सिंह की ड्यूटी पर लगाई गई है।
- बलरामपुर : अनुसूचित जनजाति अैर अन्य परंपरागत वन निवासी(वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 के तहत् गठित उप अनुविभाग स्तरीय समिति को अतिष्ठित करते हुए एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर के द्वारा नामांकित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची अनुसार अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी नियम 2007 (यथा संशोधित 2012) के नियम के पालन में उपखण्ड स्तरीय समिति अनुभाग-बलरामपुर एवं रामानुजगंज का पुर्नगठन किया गया है।जिसमें रामानुजगंज अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी(रा0) अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (वन) रामानुजगंज, जनपद पंचायत सदस्य रामानुजगंज श्रीमती इनकुंवर मराबी, श्री अशोक सिंह, श्री चैतू राम सिंह तथा मंडल संयोजक, आजाक विभाग रामानुजगंज सदस्य/सचिव होंगे। इसी प्रकार बलरामपुर अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी (रा0) अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (वन), जनपद पंचायत सदस्य बलरामपुर श्री विनय पैंकरा, श्रीमती फुलबासो कांशी, श्री अन्तोनिस किण्डों तथा मण्डल संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग बलरामपुर सदस्य/सचिव होंगे।
- बलरामपुर : डेंगू मलेरिया बीमारी जानलेवा साबित होती है, लेकिन बलरामपुर-रामानुजगंज में इस साल अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। बारिश में इसके वाहक मच्छर से डेंगू और मलेरिया की आशंका रहती है जिसे जागरूकता और सावधानी से दूर भगा सकते हैं। स्वास्थ्य महकमा एहतियात के तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबित डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया का प्रभाव कम है। वर्ष 2020 में इन बीमारियों से एक भी मौत नहीं हुई है तथा डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है। मच्छर से होने वाली बीमारियों के लक्षण में तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, जोड़ों में दर्द और त्वचा पर हल्के धब्बे बनना, जी मितलाना, बार-बार उल्टी होना आदि शामिल है। डेंगू बुखार को हड्डीतोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें पीड़ित का पूरा शरीर दर्द करता है तथा प्लेटलेट्स का स्तर भी कम होता है।
वहीं वर्ष 2019 में जिले में कुल 14 मामले आए थे। हालांकि डेंगू संदेही को ट्रेस जरूर किया गया था लेकिन कोई भी इससे ग्रसित नहीं मिला। अलबत्ता इन संदेहियों में मलेरिया के मरीज जरूर मिले थे। वहीं इस साल स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से डेंगू के मामले सामने नही आए है तथा डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास भी किये जा रहे हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। ज्ञातव्य है कि ये बीमारी मच्छर के काटने से फैलता है तथा अधिकतर ये मच्छर बारिश में ही सक्रिय होते हैं। इसे देखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है।
डेंगू मच्छर जमें हुए साफ पानी में पनपते हैं इसलिए इन दिनों घरों के आसपास टायर, कूलर, टब, टंकी आदि में जमे पानी को हटाने की हिदायत दी गई है। इस वर्ष एक जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक कुल 1596 मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें से जिले में मलेरिया से कोई मौत नहीं हुई है। साथ ही इस वर्ष अब तक डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया कंट्रोल टीम जिले के हर ब्लाॅक में घर-घर पहुंचकर मच्छरदानी उपलब्ध करा रही है। ताकि मच्छरदानी को डेल्टामेथ्रिन 2.5 प्रतिशत से संसक्तिकरण किया जा सके। राज्य शासन द्वारा जिले को डेल्टामेथ्रिन उपलब्ध का दी गई है। इसके साथ ही मच्छरों के स्त्रोत खत्म करने के लिए पानी के कंटेनर, कूलर को साफ करने के लिए घर-घर जाकर मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता जागरूक कर रहे हैं। - बलरामपुर: कोविड-19 के कारण आर्थिक गतिविधियों की गति धीमी होने से रोजगार सहित अनेक समस्याएं देखने को मिली थी। लॉकडाउन के हटने से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है। प्रशासन द्वारा लोगों को रोजगार तथा कौशल आधारित कार्यों में नियोजित करने के प्रयास किये जा रहे है।स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले तथा अच्छी आमदनी प्राप्त हो ऐसे कार्यों को ही प्राथमिकता भी दी जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. के निर्देशन में ग्रामीण रोजगार तथा उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने के लिए समूह के सदस्यों को सहयोग राशि दी जा रही है। व्यक्तिगत रुचि के कार्य तथा व्यवसाय में लोगो को अधिक से अधिक नियोजित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम राधाकृष्णनगर में लवली समूह के निमाई मंडल मूर्ति निर्माण का कार्य करते है तथा वर्तमान में गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण कर रहे है। इनको बिहान योजना के एस. वी.ई.पी. परियोजना के अंतर्गत अपना काम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई थी। निमाई अब वर्ष भर मूर्ति निर्माण का कार्य कर अपना जीवनयापन कर रहे है। मूर्ति निर्माण के कार्य से इन्हें अच्छी आमदनी हो रही है जिससे इनके और इनके परिवार की जरूरतें पूरी हो पा रही है। प्रशासन द्वारा उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, इसलिए बिहान के माध्यम से एस.वी.ई.पी. परियोजना के अंतर्गत समूह के सदस्यों को अपना कार्य शुरू करने के लिए राशि प्रदान की जाती है। निमाई ने बताया कि वह मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ करना था। किंतु प्रारंभिक पूंजी न होने की वजह से वह कार्य शुरू नहीं कर पा रहे था। इसी दौरान एस.वी.ई.पी. परियोजना की जानकारी मिली जिससे उन्हें प्रारंभिक पूंजी मिलने से मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका। निमाई आगे बताते है कि वर्तमान में वो गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्तिया बना रहे है। जिसकी मांग भी ज्यादा है। मिट्टी, गोबर तथा पैरे का प्रयोग कर मूर्तियां तैयार की जा रही है जो पर्यावरण के अनुकूल है। उन्होंने अपना उद्यम शुरू करने में प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
- बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देशएनिमिया से पीड़ित मरीजों के इलाज हेतु एक्शन प्लान तैयार करें-श्री धावडे़बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लेते हुए विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में एनिमिया से पीड़ित महिलाओं के उपचार हेतु किये जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड कुसमी क्षेत्र में एनिमिया से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक होने पर उस क्षेत्र पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य योजना तैयार कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से एक्शन प्लान तैयार कर कार्य करने को कहा। उन्होंने जिले के 15 से 49 वर्ष के महिलाओं का 15 सितम्बर तक एनिमिया जांच करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने गर्भवती माताओं का पंजीयन कराने तथा संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने को कहा। विकासखण्ड राजपुर अन्तर्गत गर्भवती माताओं का पंजीयन व संस्थागत प्रसव में कमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिनस्त कर्मचारियो से मुख्यालय में न रहने की स्थिति में उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए वेतन काटने एवं वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों हेतु जिले में संचालित एन.आर.सी सेन्टर तथा वहां रह रहे कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। जिला चिकित्सालय में एन.आर.सी. सेन्टर संचालित न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अस्पताल अधीक्षक से शीघ्र एन.आर.सी सेन्टर प्रारंभ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी वार कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने को कहा। कलेक्टर जिले में टी.बी. के मरीजों की संख्या तथा उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर श्री धावड़े ने निजी क्लिनिक, पैथोलाॅजी लैब एवं एक्स-रे के संचालन हेतु प्राप्त आवेदनों तथा उस पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रस्तुत आवेदनों का जांच करने हेतु एन.एच.ए. का टीम बनाकर एक माह के अंदर सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विभाग अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्माण एजेन्सियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए समय-सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध संसाधनों तथा उनकी आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह, अस्पताल अधीक्षक आर.के.त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्मृति एक्का, महिला बाल विकास अधिकारी श्री जे.आर.प्रधान, जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा अधिकारी, सर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गोठानों को आजीविका के केंद्र के रूप में विकसित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दी गई है। गोठान में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बहुद्देश्यीय लक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं तथा समाज का प्रत्येक वर्ग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इससे लाभान्वित हो रहा है। जिले के गोठानों में संचालित प्रमुख गतिविधियों में से एक वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर महिला समूह आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन से एक ओर जहां जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है वहीं दूसरी ओर महिलाओं को खाद के विक्रय से अच्छी आय प्राप्त होने से उनका मनोबल बढ़ा है।सुराजी गांव योजनांतर्गत जिले के गोठानांे में प्रारम्भ से ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की महिलाएं अजीविकामूलक कार्य कर रही है। प्रशासन द्वारा महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान कर इस क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी दी गई ताकि महिलाएं स्वतः स्फूर्त होकर इससे जुड़ जाएं। स्व-सहायता के महिलाओं ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना प्रारम्भ करने से खाद निर्माण के कार्य को गति मिली है। संसाधनों की सहज उपलब्धता से लागत और समय की बचत हो रही है। सीधे गोठान में गोबर प्राप्त होने से पशुपालक को आय तो प्राप्त होगी साथ ही खाद की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। जिले में गोधन न्याय योजना के प्रारंभ होते ही निर्धारित मूल्य में गोबर क्रय किया जा रहा है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर वृहद पैमाने में खाद निर्माण भी प्रारम्भ हो चुका है।प्रशासन के प्रयास का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है, अब महिलाएं खाद उत्पादित कर अच्छी आय प्राप्त कर रही है। महिलाओं ने स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर गोठान में बने वर्मी टांके में खाद तैयार किया है। विकासखण्ड राजपुर के ग्राम लडुवा की जमुना समूह तथा गोपालपुर की संग सहेली समूह की महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर 75600 रुपए की आय प्राप्त की है। जमुना समूह की महिलाओं का कहना है कि गोठान बनने के बाद हमें वर्मी कम्पोस्ट बनाने और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। गांव के घरों में पहले से ही गोबर खाद का निर्माण होता था, किंतु बड़े पैमाने पर व्यवस्थित ढंग से निर्माण तथा आय के बारे में जानकारी मिलने पर हम लोगो की रुचि बढ़ी। उचित प्रशिक्षण और प्रशासनिक मार्गदर्शन एवं सहयोग ने हमारा हौसला बढ़ाया है। महिलाओं ने गोधन न्याय योजना को जनहितैषी बताते हुए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- बलरामपुर : राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्यादित रायपुर, द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के निर्धारित लक्ष्य के पूर्ति के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या.बलरामपुर के माध्यम से ऋण योजना का क्रियान्वयन होना है इसके तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग में स्माॅल बिजनेस योजना के तहत ईकाई लागत 1 लाख, 2 लाख एवं 3 लाख, पिछड़ा वर्ग में टर्म लोन योजना तहत ईकाई लागत 1 लाख अल्प संख्यक वर्ग हेतु टर्म लोन, शिक्षा ऋण तथा अनुसूचित जनजाति के लिए ट्रेक्टर ट्राली योजना 1 ईकाई, गुड्स कैरियर योजना 1 इकाई, स्माॅल बिजनेस योजना ईकाई लागत 1 लाख में दो महिला सशक्तिकरण योजना ने 1 ईकाई तथा बैंकप्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना तथा आदिवासी स्वरोजगार योजना हेतु जिले के स्थानीय निवासी, जो ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय एवं आजीविका प्रारंभ करने के लिए इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 30 अगस्त 2020 तक आमंत्रित किया गया है। पात्रता एवं आवश्यक संलग्न दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जिले का निवासी, आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच, वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 03 लाख से अधिक न हो, मतदाता परिचय पत्र एवं आधार कार्ड, जन्म तिथि की सत्यापन हेतु शैक्षणिक योग्यता का सत्यापित प्रति, स्टांम पेपर में शपथ पत्र नोटरी कराते हुए संलग्न करना अनिवार्य है तथा पूर्व में शासन की किसी भी योजनान्तर्गत् ऋण व अनुदान का लाभ न लिया हो। आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी कार्यालय बलरामपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विगत दिवस तहसील मुख्यालय कुसमी के होटलों में खाद्य पदार्थाें की जांच की गई।जांच के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट/ अमानक होने की शंका होने पर अर्पित होटल से पेड़ा एवं बर्फी के नमूने जब्त कर खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भेजा गया। जांच प्रतिवेदन में पेड़ा अमानक पाये जाने पर अर्पित होटल के संचालक को नोटिस भेजते हुए होटल का दस्तावेज मांगया गया है। दस्तावेज प्राप्त होने के पश्चात् मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के आमजनों से अपील की है कि खाद्य पदार्थाे के गुणवता में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई देने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नं0 9340597097 पर कर सकते हैं, यह हेल्पलाईन नम्बर 24 घण्टे चालू रहती है।
- बलरामपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव और सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंच करअस्पताल में उपचार हेतु भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किया तथा मरीजों से चर्चा कर हालचाल जाना एवं शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर0के0 त्रिपाठी एवं जिला अस्पताल सलाहकार श्रीमती स्वास्ति शुक्ला से मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली एवं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने तथा मरीजों का उपचार सेवा भावना के साथ करने को कहा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, संगठन के पदाधिकारी श्रीमती आरती सिंह, श्री कुलविन्दर सिंह भाटिया, श्री संतोष सिंह, श्री विनोद तिवारी सहित गणमान्य नागरिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 750.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित तिथि को रामानुजगंज में 54.2 मि.मी., राजपुर में 38.1 मि.मी., बलरामपुर में 11.4 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में 19.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 122.8 मि.मी. वर्षा हुई है। प्रतिवेदित तिथि में गत् वर्ष की तुलना में 76.9 मि.मी. औसत वर्षा अधिक हुई है।जिले में 01 जून से अब तक राजपुर तहसील में 705.5 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 772.6 मि.मी., कुसमी तहसील में 898.0 मि.मी., वाड्रफनगर तहसील में 999.0 मि.मी., बलरामपुर तहसील में 575.6 मि.मी. एवं शंकरगढ़ तहसील में 552.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। गत् वर्ष प्रतिवेदित तिथि तक 673.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
- संसदीय सचिव श्री यू0डी0 मिंज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानबलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी श्री यू0डी0मिंज द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के 168 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इन कोरोना योद्धाओं में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कैलाश कैवत्र्य, डॉ0 शशांक गुप्ता, डॉ0 पंकज वर्मा, डाॅ0 उमाशंकर कंवर, डॉ0 जगन्नाथ पटेल, डॉ0 महेश गुप्ता, डॉ0 विमल नायक, डॉ0 आफताब खान, डॉ0 योगेश सिंह, डॉ0 युगल नंदे, डॉ0 उदय गुप्ता, डॉ0 अर्सिता कच्छप, डॉ0 स्वप्नील काकोरिया, डॉ0 संतोष टोप्पो, डॉ0 भेषनारायण, सचिविक सहायक श्री अनिल पैकरा, बी0पी0एम0 श्री गुलाब डहरिया, श्री नेत्र प्रकाश सोर, अनूप बड़ा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री जयप्रकाश सिंह, आर0एच0ओ0 गुरुचंद यादव, रंजना कुजूर, स्टाॅफ नर्स अर्चना कुजूर, मालती बंजारे, प्रियंका गुप्ता, रोशनी एक्का, नवीन कुमार सिंह, सहोदरा साहू, घनराम सिंह, अशोक कुमार, चैतन्य पटेल, राजेश तिर्की, पंकज गुप्ता, संदीप भगत, वार्ड ब्याय शिवमंगल, सुनील कुमार, राकेश कुमार, अर्जुन टोप्पो, राजकुमार टोप्पो, इन्द्रसाय भगत, राजेन्द्र प्रसाद, छबील साय, अशोक कुमार, लैब टेक्नीशियन विष्णु यादव, कामेश्वर यादव, सीपक प्रजापति, देवमंगल सिंह, रंजीत खलखों, संगीता पैकरा, सुपरवाईजर सिलिया, एम0पी0डब्ल्यु0 नीरज जायसवाल, आर0एम0ए0 उमाशंकर वर्मा, एम0एल0टी0 दयाशंकर चक्रधारी, ऋतुराज प्रसाद, विकास गुप्ता, आर0बी0एस0के0 फार्मासिस्ट राहुल गुप्ता, राजेश पैकरा, ग्रामिण स्वास्थ्य संयोजक प्रमिला एक्का, द्वितीय ए0एन0एम0 पूनम ठाकुर, सहायक ग्रेड-03 श्री चंद्रिका प्रजापति, श्री प्रभात पटेल, नीलम संजू, डाटाएण्ट्री आॅपरेटर सुशील एक्का, विशाल सिंह, एल0टी0 महेंद्र राम, ओ0टी अटेण्डर समसुद्दीन, ई0एम0टी0 पारस विश्वास, महेश मिंज, पंकज तिवारी, गणेश पाण्डे, रामू कुशवाहा, नसीम इराक, संजय यादव, भास्कर प्रकाश, वाहन चालक राहुल यादव, बाईक एम्बुलेंस चालक सुसमिर कुमार कुजूर, धोबी राम बकस उईके, गीतांजली कश्यप, रामाधार आयाम, स्वीपर जयसिंह कुसरो, रविंद्र आयाम, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पुलिस विभाग के आरक्षक श्री कैलाश कुमार यादव, श्री श्यामलाल सिंह, श्री लक्ष्मण कुजूर, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री अविनाश वैष्णव, श्री शत्रुधन सिंह, श्री सुबोध पैकरा, श्री शिवभजन सिंह, श्री दुर्योधन सिंह, श्री अनिल सिंह, श्री अतेन्द्र सिंह, श्री गौतम मरकाम, श्री प्रमोद शुक्ला, श्री शिवशंकर, श्री रूपेश गुप्ता, श्री संजय सिंह, श्री परमेश्वर दुबे, श्री पंकज पोर्ते, श्री मुकेश कुजूर, श्री सागर सिंह, श्री प्रमोद जायसवाल, श्री दारा सिंह, श्री अजीत लाल टोप्पो, श्री सुकेश एक्का, श्री हर्षराज कुजूर, श्री अनिल तिग्गा, श्री मनोज लकड़ा, श्री अजीत सिंह, श्री सुखलाल सिंह, श्री नाथ सिंह, श्री रंजन सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री पीयूष केरकेट्टा, श्री मिथिलेश पाठक, श्री निरंजन सिंह, श्री शिवकुमार डहरिया, श्री प्रदीप मुण्डा, श्री उदयचंद यादव, श्री शिव रतन सिंह, श्री अंकित जयसवाल, श्री जुगेश कुमार, श्री श्रवण मराबी तथा श्री अमरसाय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के पंचायत इंस्पेक्टर श्री चंडीकेश्वर सिंह, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गौरव गुप्ता, प्रधान आरक्षक श्री चंद्र कुमार राजपूत, जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री सियाराम यादव, फिल्ड आॅपरेटर श्री प्रशांत कुमार राय, सहायक शिक्षक श्री हरीलाल आयाम, पंचायत सचिव श्री अशोक गुप्ता, जनपद पंचायत राजपुर के सहायक ग्रेड-02 श्री श्यामलाल गुप्ता, पंचायत सचिव श्री रामप्रसाद, जनपद पंचायत शंकरगढ़ के मण्डल संयोजक श्री इन्द्रजीत भगत, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री नीलू राम, श्री बृजेन्द्र यादव, नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के सफाई सुपरवाईजर श्री भोला कुशवाहा, स्वाच्छता कमाण्डों श्री बालरूप टोप्पों, सफाई कर्मी श्री देवनारायण तिर्की, नगर पंचायत रामानुजगंज के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता, सफाई दरोगा श्री बेचू प्रजापति, सफाई कामगार श्री लखन राम, श्री लोहरा राम, श्री विगन राम, श्री सरयू राम, श्रीमती लालमुनि, श्रीमती कैलशिया, श्री रविंद्र कुमार, श्रीमती शारदा देवी, प्लेसमेंट श्रमिक श्री प्रमोद कुमार, श्री विष्णु राम, श्री बबलू राम, श्री अजय पुरी, श्री रंजीत कुमार, श्री विनोद राम, श्री छोटू, श्री अनिल राम, श्रीमती राधा देवी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री खुशीराम नायक, वायरमैन श्री सुनील कुमार तथा जिला पंचायत बलरामपुर के डी0पी0एम0 श्री शिवेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- पंजीकृत किसानों को नहीं कराना पड़ेगा पंजीयनबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले नये किसानों का पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है और यह कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि विगत खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत कृषकों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें दर्ज भूमि एवं धान के रकबे तथा खसरे को राजस्व विभाग के माध्यम से अद्यतन कराना होगा। उन्होंने बताया कि यदि पूर्व में पंजीकृत कृषक किसी कारण से पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं तो उन्हें समिति माॅड्यूल के माध्यम से संशोधन करने की व्यवस्था प्रदान की गई है।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि नये पंजीयन हेतु कृषक द्वारा समिति से आवेदन प्राप्त कर उसे भर कर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन में उल्लेखित भूमि एवं धान के रकबे तथा खसरे का पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड के आधार पर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन कार्य में राजस्व विभाग के भुंईया, डाटाबेस का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा। तहसीलदार के द्वारा सभी साक्ष्य देखने और परीक्षण करने के बाद नवीन किसान का पंजीयन किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कार्यांे का सतत् परीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पंजीयन के दौरान सभी कृषकों का आधार नंबर उनकी सहमति से प्राप्त किया जाएगा। यदि किसी कृषक के पास आधार नंबर नहीं है तो ऐसे कृषकों का आधार पंजीयन तत्काल सुनिश्चित करते हुए आधार नंबर सहित पंजीयन कराया जाए। किन्तु आधार नंबर नहीं होने के कारण किसी कृषक को पंजीयन से वंचित नहीं किया जाए। धान विक्रय से पूर्व पंजीकृत कृषक की मृत्यु हो जाने पर तहसीलदार के द्वारा नामांकित व्यक्ति के नाम से धान खरीदी की जा सकेगी।