- बलरामपुर : कोविड-19 के रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य अमला सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। कोविड-19 से जुड़ी सभी सेवाएं शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश प्राप्त हुए है।
होम आइसोलेशन के मरीजों को डाॅक्टर के सत्त निगरानी में रखा जाना है, इसलिए विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मरीज को किसी भी प्रकार के दिक्कत होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
विकासखण्ड बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम के लिए 8959748421, रामानुजगंज के लिए 9406129606, 9009472431, वाड्रफनगर के लिए 8719035455, राजपुर के लिए 8965856964, शंकरगढ़ के लिए 7723090936, कुसमी के लिए 6269818949 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों के कन्ट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
विकासखण्ड बलरामपुर के लिए डाॅ.आर.के.सिंह, रामानुजगंज के लिए डाॅ.आशिष तिर्की, वाड्रफनगर के लिए डाॅ. मंजुषा कुशवाहा, राजपुर के लिए डाॅ. अवधेश साहू, शंकरगढ़ के लिए डाॅ सन्तोष टोप्पो एवं कुसमी के लिए डाॅ. रोहित बखला को नोडल नियुक्त किया गया है। -
मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने सुनी लोकवाणी
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण क्षेत्रीय चैनलों एवं आकाशवाणी के माध्यम से किया गया। समावेशी विकास सबकी आस विषय पर बात करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने विचार साझा किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समावेश का सरल अर्थ होता है समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना, सभी की भागीदारी, सबके विकास की व्यवस्था।
‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के वेदवाक्य में भी यही भावना है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है। सवाल उठता है कि प्रचलित व्यवस्था में किसका समावेश नहीं है? कौन छूटा है? तो सीधा जवाब है कि जिसे संसाधनों पर अधिकार नहीं मिला, जिसके पास गरिमापूर्ण आजीविका का साधन नहीं है, विकास के अवसर नहीं हैं या जो गरीब है। वही वर्ग तो छूटा है।
उन्होंने कहा कि हमारी प्रचलित अर्थव्यवस्था में किसान, ग्रामीण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं की भागीदारी बहुत कम रही है। ऐसा नहीं है कि प्रयास शुरू ही नहीं हुए बल्कि यह कहना उचित होगा कि वह मुहिम कहीं भटक गई, कहीं जाकर ठहर गई। हमने इस दिशा में कार्य करते हुए समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का हमारे प्रदेश के 19 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है। दो किस्तों में 3 हजार करोड़ का भुगतान हो चुका है।
अब जल्दी ही पूरे 5700 करोड़ रू. भुगतान का वादा भी पूरा हो जाएगा। हमने न सिर्फ धान के किसानों को 2500 रूपए प्रति क्विंटल देने का वादा पूरा किया है, बल्कि मक्का, गन्ना के साथ छोटी-छोटी बहुत सी फसलों का भी बेहतर दाम देंगे। उन्होंने आगे कहा कि गोधन न्याय योजना के चालू होते ही गौठान निर्माण में तेजी आई है। हर 15 दिन में हम खरीदे गए गोबर का भुगतान कर रहे हैं। स्व-सहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं गोबर खरीदकर, वर्मी कम्पोस्ट बना रही हैं। इस तरह से ग्रामीण जनता ही नहीं, बल्कि अनेक संस्थाओं को भी अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने 40 नए इंग्लिश मीडियम स्कूलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन स्कूलों में प्रवेश भी अब सम्मान का विषय बन गया है।
‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ ‘पढ़ाई तुंहर पारा’, जैसे लोक अभियानों से हमने बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखा है। मार्च 2020 की स्थिति में केवल एम्स रायपुर में ही कोविड टेस्टिंग की सुविधा थी। जिसे बढ़ाना एक बड़ी चुनौती थी। आज की स्थिति में राज्य के सभी 6 शासकीय मेडिकल कॉलेज, 4 निजी लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट, 30 लैब में ट्रू-नाट टेस्ट तथा 28 जिला अस्पतालों सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट की व्यवस्था कर दी गई है।
मार्च 2020 में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सुविधा केवल एम्स रायपुर में थी, लेकिन राज्य शासन ने सुनियोजित कार्ययोजना से अब तक 29 शासकीय, 29 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 186 कोविड केयर संेटर की स्थापना कर दी है। 19 निजी अस्पतालों को भी उपचार हेतु मान्यता दी गई है।
अपनी संस्कृति से लेकर जनता की आर्थिक स्थिति तक से सीधा जुड़ाव, उनकी स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर, हर परिस्थिति में शिक्षा-दीक्षा के इंतजाम, पोषण और प्रगति के इंतजाम करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य रहा है। लॉकडाउन के बीच भी पीडीएस, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन योजना, कुपोषण मुक्ति अभियान पूरी गति से चलता रहा, जिसके कारण कुपोषण की दर में भी कमी आई।
ऐसे सभी प्रयास जो आम जनता या कमजोर तबकों को सीधे मदद करते हैं, ये सब समावेशी विकास के प्रयास ही हैं। जिसका नतीजा राज्य के सर्वांगीण विकास के रूप में मिल रहा है। मुझे यह कहते हुए खुशी हैकि छत्तीसगढ़ ने यह साबित किया है।लोकवाणी का आगामी प्रसारण 11 अक्टूबर, 2020 को होगा। विषय होगा ‘‘नवा छत्तीसगढ़, हमर विकास, मोर कहानी’’ इस विषय पर हमारे श्रोता अपने विचार 23, 24 एवं 25 सितम्बर 2020 के बीच रख सकेंगे। पहले की तरह ही आप दिन में 3 से 4 बजे के बीच इन फोन नम्बरों 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं। - बलरामपुर : केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय द्वारा सड़क किनारे ठेले, खामचे, रेहड़ी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को व्यापार शुरू करने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत 10 हजार रूपये तक का लोन दिया जाएगा।
इस लोन का नियमित भुगतान करने वाले हितग्राहियों को शासन द्वारा ब्याज सब्सिडी के रूप में 7 प्रतिशत की छुट दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत 10 हजार तक का सिक्योरिटी लोन, नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजिटल लेन-देन पर साल में 12 सौ रूपये तक कैशबैक एवं समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन का प्राप्त होगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका परिषद् बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 13 सितम्बर 2020 को होगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस बार ”समावेशी विकास, आपकी आस“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 11.00 बजे तक होगा। - बलरामपुर : उप संचालक कृषि बलरामपुर ने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मैदानी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निजी कंपनी/विक्रेता एवं उनके प्रतिनिधि के द्वारा किसानों को कृषि के कीटनाशक एवं अन्य कवकनाशी दवाईयों के रोग नियंत्रण हेतु लुभावना एवं असरदार बताकर अधिक कीमतों में बेचा जा रहा है, साथ ही किसानों को जैविक कीटनाशक या उत्पाद बताकर रासायनिक दवाईयों को बेचा जा रहा है।
वर्तमान समय में किसानों के खेतों में कीट व्याधि के प्रकोप की अधिकता है, जिसका सीधा लाभ इन कंपनी/विक्रेता/प्रतिनिधि द्वारा लिया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने सभी विक्रेता एवं कंपनी प्रतिनिधि को सूचित किया है कि किसानों को अपने कंपनी के पंजीकृत उत्पाद का ही विक्रय करें तथा जैविक कीटनाशक के नाम पर रासायनिक दवाईयों का प्रयोग कीट-व्याधि नियंत्रण हेतु न करें।
उन्होंने किसानों को भी सूचित करते हुए कहा है कि किसी भी कीट व्याधि का नियंत्रण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुसंशित मात्रा का ही उपयोग करें। यदि जिले के किसी क्षेत्रों में इस प्रकार के विक्रेता/कंपनी द्वारा बिना पंजीकृत उत्पाद का प्रचार/विक्रय किया जाता है तो संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को तत्काल सूचित करें। - अपर कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर परीक्षार्थियों को किया रवाना
बलरामपुर : कोविड-19 के कारण परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक जाने में निजी वाहनों की आवश्यकता होती, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेईई एवं नीट की परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित न होना पड़े, इसलिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई है।
नीट की परीक्षा 13 सितम्बर को आयोजित की गई है, जिसके तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 87 परीक्षार्थियों को संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर से उनके परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग-भिलाई हेतु अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।
जिसमें बिलासपुर परीक्षा केन्द्र हेतु 29 छात्र एवं 08 छात्राएं, रायपुर हेतु 22 छात्र एवं 13 छात्राएं तथा दुर्ग-भिलाई हेतु 05 छात्र एवं 10 छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए रवाना हुए। - सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए लोगों को करें जागरूक: श्री रेणुका सिंह
बलरामपुर : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के अध्यक्षता में न्यू सर्किट हाउस बलरामपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिले में विशिष्ट लक्ष्यों के साथ सड़क सुरक्षा कार्ययोजना की समीक्षा की गई।
केन्द्रीय मंत्री ने ब्लैक स्पाॅटों की पहचान कर सुधार से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पाॅट में सड़क दुर्घटना में निगरानी रखी जाए तथा सड़क इंजीनियरिंग के उपायों को अपनाएं ताकि दुर्घटना में कमी आये।
श्रीमती रेणुका सिंह ने हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जन जागरूकता बढ़ाने तथा हेलमेट न पहनने वालों पर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पशु सड़क में न घूमें, यह सुनिश्चित किया जाये ताकि पशुधन एवं जनहानि न हो।
गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के लिए प्रमुख मार्गों पर रोड लेन मार्किंग, राज्यमार्गाे एवं सहायक मार्गों के जक्शन में रंबल स्ट्रिप का निर्माण, नेशनल हाईवे में टी-जंक्शन, वाय-जंक्शन तथा सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए।उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के लिए जन जागरूकता के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर स्कूलों एवं काॅलेजों में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए।
इस अवसर पर विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। - शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की हुई समीक्षा
विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मिले: रेणुका सिंह
बलरामपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक केंद्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता तथा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में न्यू सर्किट हाउस बलरामपुर में आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व निर्धारित 33 बिंदुओं में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा अभिवादन के साथ ही जिले की आधारभूत जानकारी देते हुए बैठक की शुरुआत की गई।केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कोविड-19, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि सिंचाई योजना, मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न वितरण, एकीकृत बाल विकास योजना तथा पेयजल योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर जानकारी ली।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए नए स्वीकृत सड़कों की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों द्वारा सड़क एवं पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव से संपर्क प्रभावित होने की जानकारी देने पर तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा से जुड़े कार्यों की जानकारी लेते हुए संचालित निर्माण कार्य, नियोजित मजदूरों की संख्या तथा भुगतान संबंधी जानकारी ली। मनरेगा के मजदूरी भुगतान तथा मास्टररोल के संबंध में चर्चा कर इससे जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पांचवी अनुसूची के क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पेंशन का भुगतान समय पर हो तथा योजना का लाभ समस्त हितग्राहियों को समय पर मिले। श्रीमती रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत तथा पूर्ण हो चुके आवासों की संख्यात्मक जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियांे ने उन्हें बताया कि 2020-21 के लिए 4 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है, उसके लिए कार्यवाही जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरपंचों एवं पंचों को जिम्मेदारी देकर माॅनिटरिंग कराई जाये ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य होने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को उसका लाभ मिले। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने खुले में शौच मुक्त होने के तिथि की जानकारी ली तथा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही करने को कहा। श्रीमती रेणुका सिंह ने जल जीवन मिशन, रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा मिशन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।
स्कूल बंद होने के कारण शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था, गणवेश वितरण, छात्रवृत्ति का भुगतान का आॅनलाईन हो रहा है या नहीं, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। एकीकृत बाल विकास योजना की समीक्षा करते हुुए केन्द्रीय मंत्री ने आंगनबाड़ी भवनों की जानकारी, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद, आंगनबाड़ी केन्द्रों मे रंग-रोगन, पूरक पोषण आहार का वितरण, एनीमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के संख्या की जानकारी लेते हुए सभी पात्र परिवारों को इससे लाभान्वित करने को कहा। कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिये जा रहे अतिरिक्त राशन हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली। कोविड-19 के विषय में बात करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड अस्पताल, आइसोलेशन सेन्टर, अब तक के किये गये कुल टेस्ट, वर्तमान पाॅजिटिव मरीजों की संख्या की जानकारी ली तथा कोविड से जुड़ी सुविधाओं में सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रेणुका सिंह ने अंत में जिले के विकास के लिए सभी अधिकारी को समर्पित भाव से कार्य करने को कहा। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने भी लोक हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के समन्वित प्रयास से ही जिले का उत्तरोतर विकास होगा, हम सभी को इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर दिशा समिति के नामित सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। - कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवानाबलरामपुर : केन्द्र तथा राज्य शासन द्वारा आगामी 3 वर्षों तक कुपोषण, बौनापन तथा एनीमिया की दर को कम करने के लिए 01 से 30 सितम्बर 2020 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों, शिशुवती, गर्भवती माताओं को जागरूक करने तथा गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने के लिए के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने सुपोषण साक्षरता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पोषण रथ के द्वारा आॅडियों के माध्यम से एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं साफ-सफाई पर आधारित संदेश दिया जायेगा। जिला महिला एवं बाल विकास के अधिकारी ने कहा कि पोषण रथ जिले के सभी 468 ग्राम पंचायतों में जाएगी इसके द्वारा सुपोषण संबंधित योजनाओं व महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी जाएगी। राष्ट्रीय पोषण माह में प्रतिदिन बच्चों, महिलाओं को कुपोषण से बचाने अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन थीम के द्वारा तैयार किया गया है, इस थीम पर हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
- बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी कि 23 से 30 सितम्बर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 01 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एलबेंडाजोल की दवा मितानीन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जाएगी। एलबेंडाजोल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी तथा 3 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को पूरी गोली दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम-जनता से अपील की है कि उक्त स्वास्थ्य सेवा का अधिक से अधिक लाभ ले। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर कर सकते हैं
- बलरामपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस. ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना एवं 15वां वित्त से अभिसरण के माध्यम से समस्त विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 50 उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ 18 लाख 50 हजार की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। गोदामों का निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से होने से मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा।स्वीकृत गोदान भवनों में जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम केसारी, बैकुण्ठपुर, गोंदला, जौवराही, शिवरी, इंजानी, नवगई, सरना, बेतों, गुरमुटी, जनपद पंचायत बलरामपुर के रामनगरकलां, सागरपुर, धनवार, डुमरखोरका, गोविन्दपुर, खटवाबरदर, पिण्ड्रा, सरगवां, जनपद पंचायत शंकरगढ के बेलकोना, नवाडीह, आसनपानी, चांगरो, जामपानी, जरहाडीह, कोटालु, लडुवा, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के कमलपुर, कृष्णनगर(केरवाशीला), सेमरवा, डुंगरू, नेहरूनगर, रामचन्द्रपुर, भवरमाल, देवगई, जनपद पंयायत कुसमी के ग्राम धन्जी, गौतमपुर, राजेन्द्रपुर, इदरीपाट, दात्रम, लक्ष्मणपुर, कंजीया, मगाजी तथा जनपद पंचायत राजपुर के बैढ़ी, बुढ़ाबगीचा, डीगनगर, चन्द्रगढ़, धंधापरु, खुखरी, आरा, भेण्डरी में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए सभी ग्राम पंचायतों हेतु 10 लाख 37 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त निर्माण एजेन्सीयों को शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यो का संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
- सीआरपीएफ के अधिकारियों से नक्सली गतिविधियों के बारे में ली जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े कुसमी विकासखण्ड के अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचयात सबाग पहंुच कर वहां संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम पंचायत के सरंपच से शासन के जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन तथा सीआरपीएफ के अधिकारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों तथा सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों से ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी से प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले संस्थागत प्रसव के बारे में पूछा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई एवं व्यवस्था को देख कर प्रसन्नता जाहीर करते हुए कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों का हौसला अपजाई किये तथा क्षेत्र के लोग को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल पाठक एवं कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज अपनी इलाज के लिए आते हैं साथ ही यहां प्रत्येक माह 10 से 15 गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव कराया जाता है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य केन्द्र में प्रर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र एवं आवागमन की सुविधा न होने से यहां कार्य करना चुनौतिपूर्ण है। मोटर बाईक एम्बुलेंस ही इस क्षेत्र के मरीजों को लाने तथा ले जाने का कारगर साधन है। चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेन रोड तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने तथा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में भूमि समतलीकरण एवं बाउण्ड्रीवाॅल कराने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा परिसर में भूमि समतलीकरण एवं बाउण्ड्रीवाल हेतु शीघ्र प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सबाग की सरपंच श्रीमती कैलासो नगेशिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने शासन के जनकल्याणकारी योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सरपंच तथा सचिव को निर्देश दिये कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति बिना राशन कार्ड के न रहे। उन्होंने पंचायत सचिव को ग्रामीणों को शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने तथा ग्राम सरपंच का प्रत्येक कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से फसल गिरदावरी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा हैं या नहीं इस संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चात कलेक्टर श्री श्याम धावड़े सबाग स्थित सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे वहां उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र मे नक्सल गतिविधियों तथा सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए उनके द्वारा किये गये सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया। अधिकारियांें ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गर्मी के सीजन में क्षेत्र का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है। जिससे पेय जल एवं निस्तार हेतु समस्या होती है। उन्होंने कलेक्टर से समीप के नाले में स्टापडेम बनाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से स्थिल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा।इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र देवांगन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एन.के. वासनिक उपस्थित थे। - बलरामपुर : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सामान्य सभा की बैठक 14 सितम्बर 2020 को दोपहर 02 बजे से वी.सी./गुगल मीट/जूम के माध्यम से आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0 ने समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर लैपटाॅप एवं स्मार्टफोन के माध्यम से वी.सी./गुगल मीट/जूम के माध्यम से जुड़ने का आग्रह किया है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कोविड-19 महामारी से संबंधित जानकारी एवं चर्चा, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, तथा आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं अन्य विषयों पर अध्यक्ष महोदया की अनुमति से चर्चा की जावेगी। - बलरामपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग व्यक्तियों को उनके आवागमन की सुविधा के लिए ट्रायसायकल प्रदान करने की योजना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 द्वारा 04 दिव्यांगों को जिला पंचायत कार्यालय बलरामपुर में ट्रायसायकल वितरित किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवेदन प्राप्त होने पर उप संचालक समाज कल्याण को तत्काल कार्यवाही कर दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरित करने के निर्देश दिये थे। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम स्याही के श्री बेचन राम एवं ग्राम कुंदी निवासी देवनारायण, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम विश्रामपुर के वाजुदीन अंसारी, बलरामपुर के ग्राम भनौरा निवासी बसंत कुमार एक्का को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।
सभी दिव्यांगजनों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रायसायकल मिलने से अब आने-जाने की समस्या दूर हो गई है तथा अन्य व्यक्तियों पर निर्भरता कम होने से हम अपना काम आसानी से कर पाएंगे। - डाॅ. शुक्ला ने बच्चों से कविताएं भी सुनी और पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल भी पूछे
बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है। छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ‘‘पढ़ई तंुहर दुआर’’ के अंतर्गत मोहल्ला क्लास भी संचालित किये जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने जिले में विभिन्न स्थानों पर चल रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया।डाॅ0 शुक्ला रामानुजगंज के आरागाही, बलरामपुर के भनौरा, महाराजगंज तथा कुसमी के चांदो में मोहल्ला क्लास पहुंचकर शिक्षकों एवं छात्रों के साथ चर्चा की। मोहल्ला क्लास में शिक्षकों द्वारा नियत स्थान तय कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। कोविड-19 के इस कठिन परिस्थिति में भी बचाव मानकों को प्रयोग कर बच्चे एवं शिक्षक उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं।
प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने आरागाही में चल रहे मोहल्ला क्लास में शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चों से कोरोना संक्रमण एवं इससे बचाव के बारे में पूछा। प्राथमिक शाला भनौरा पहुंचकर उन्होंने बच्चों से गणित एवं जीव-जन्तु से जुड़े सवाल पूछे साथ ही शिक्षको से पढ़ाई के तरीको के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठ कर बड़ी आत्मीयता के साथ बात की तथा बच्चों की रूचि से जुड़े सवाल भी पूछे।
बच्चे एवं शिक्षक भी प्रमुख सचिव की सरलता से प्रभावित होकर आसानी से उनसे घुल-मिल गये। डाॅ0 शुक्ला द्वारा प्राथमिक शाला चांदो के बच्चों को कविता सुनाने को कहा गया जिस पर बच्चों ने उन्हें अपने पाठ्यपुस्तकों से विभिन्न कविताएं सुनाई। महाराजगंज के हायर सेकण्डरी स्कूल के बच्चों से प्रमुख सचिव ने नाभिकीय भौतिकी से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। उन्होंने शिक्षकों से भी चर्चा कर पढ़ई तुंहर दुआर एवं मोहल्ला क्लास से जुड़े उनके अनुभव के बारे में जाना तथा बच्चों की रूचि की भी जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, संयुक्त संचालक श्री के0कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0कुजूर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। - व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने जिला प्रवास के दौरान रामानुजगंज, बलरामपुर एवं कुसमी स्थित शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों स्कूल परिसर का भ्रमण कर बच्चों एवं उपलब्ध कमरों की संख्या, पुस्तकालय, प्रयोगशाला तथा खेल मैदान से जुड़ी बुनियादी जानकारी ली।
प्रमुख सचिव डाॅ0 शुक्ला ने प्राचार्यों के साथ बात कर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए छात्रों एवं अभिभावकों के रूझान के बारे में जाना। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों के बैठने के लिए अच्छे फर्नीचर, व्हाईट या ग्रीन बोर्ड, सुसज्जित पुस्तकालय और प्रयोगशाला के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों की नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।
प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने रामानुजगंज स्थित उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर क्लास रूम प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण करने को कहा। अधिकारी तकनीकी सहयोग लेकर रचनात्मकता के साथ निर्माण कार्य करें, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मिले। शिक्षा की मूल भावना को स्थापित रखते हुए तकनीकी एवं रचनात्मकता के माध्यम से बच्चों के शिक्षा अनुकूल वातावरण तैयार किया जाये।
प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने बलरामपुर एवं कुसमी के भी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्कूल के व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। कुसमी के शासकीय उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। डाॅ0 शुक्ला ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0, संयुक्त संचालक श्री के0कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0कुजूर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। - बच्चों को दी गई सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी
बलरामपुर : चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पचावल में किया गया। चाईल्ड लाईन बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण के लिए मदद पहुंचाने का कार्य करती है, जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है।
खुले मंच कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन बलरामपुर के जिला केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास द्वारा बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दिया गया कि शुन्य से 18 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाईल्ड लाईन 24 घण्टे मदद पहुंचाती है। तथा बच्चों को कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन, मास्क का उपयोग तथा नियमित रूप से हाथ धोने के लिए बताया गया। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन की ओर से उपस्थित सभी को मास्क का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में काउंसलर मरियम लकड़ा, दल के सदस्य श्री दिनेश प्र्रसाद गुप्ता, श्री दीप मण्डल, आँगनबाडी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। - निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देशबलरामपुर : प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन डॉ0 आलोक शुक्ला अपने दो दिवसीय जिला प्रवास के दौरान विकासखंड वाड्रफनगर पहुंचे। उन्होंने शासन की प्राथमिकता प्राप्त शिक्षा योजना के अंतर्गत तैयार किये जा रहे वाड्रफनगर के शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा प्रमुख सचिव डॉ0 शुक्ला को पूरे परिसर का भ्रमण करवाकर शाला संचालन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने शाला के कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से बात कर शाला निर्माण के वर्ष के साथ ही उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा जिला शिक्षा अधिकारी से परिसर में स्थित लाइब्रेरी एवं लैब दिखाने को कहा। निर्माणाधीन लैब और लाइब्रेरी का अवलोकन कर निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने कला सांस्कृतिक कक्ष, आईटी लाइब्रेरी और खेल मैदान का अवलोकन किया तथा खेल मैदान एव उसका उचित उपयोग देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने परिसर में नगर पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का अवलोकन कर इसके वर्तमान उपयोग की जानकारी ली।प्रमुख सचिव डॉ0 शुक्ला ने अधिकारियों से आसपास स्थित निजी स्कूल देखने की इच्छा जाहिर की जिस पर अधिकारियों द्वारा रजखेता स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल का भ्रमण कराया गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात कर संचालन संबंधी जानकारी ली तथा बच्चों के क्लासरूम के साथ ही लैब और विभिन्न भवनों का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0, सयुंक्त संचालक श्री के0कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0 एक्का, एसडीएम श्री विशाल कुमार महाराणा, सहायक संचालक श्री आशीष दुबे तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । - बलरामपुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु लक्ष्यों के अनुरूप प्राप्त ऋण प्रकरणों के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 10 सितम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई है।
उक्त बैठक मंे समस्त आवेदनकर्ता जिन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग बलरामपुर में ऋण हेतु आवेदन जमा किए हैं, वे अपने समस्त मूल दस्तावेजों एवं बैंक पासबुक के साथ नियत तिथि एवं समय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। - बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम स्याही में गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी को मौके पर बुलाकर विभिन्न खसरे जुड़ी जानकारी मांगी। खसरे में कितने रकबे में कौन सी फसल लगाई गई है, उसका मिलान किया और ग्रामीणों से भी संबंधित किसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पटवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गिरदावरी सत्यापन कार्यों में कोई भी लापरवाही न हो तथा सतर्कता एवं गंभीरता के साथ कार्य करें। गिरदावरी सत्यापन का कार्य त्रुटिरहित होने से ही धान खरीदी सही से हो पाएगी।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही इसकी जानकारी ली। ग्राम के उपसरपंच ने उन्हें बताया कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से गोबर खरीदी की जा रही है तथा नियमित भुगतान भी हो रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ पूरक पोषण आहार एवं रेडी-टू-इट के वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों से बात कर गांव की समस्याओं को दूर करने तथा प्रशासनिक सहयोग के साथ कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामीण अधोसंरचनाओं तथा शासकीय भवनों के रखरखाव तथा उसका समुचित उपयोग करने के निर्देश भी दिए। - बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर ने बताया कि नीट की परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों हेतु शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बलरामपुर से परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों को ले जाने तथा वापस लाने हेतु निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है।
जिसके लिए उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को 11 सितम्बर दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए एक अभिभावक को उनके साथ यात्रा की अनुमति होगी। परिवहन सुविधा का लाभ लेने हेतु परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। परिवहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाएगा। - राष्ट्रीय पोषण अभियान माह का आयोजन 30 सितम्बर तकजिला खनिज न्यास योजना अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चाबलरामपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी अधिकारियों को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार वाले पंचायतों में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये।संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार हेतु विशेष अभियान चलाकर राशन कार्ड तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये साथ ही उन्हें शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही।कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।बैठक में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण अभियान 2020, जिला स्तरीय पोषण अभिसरण समिति का त्रैमासिक एवं विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना 2020-21 की तैयारी पर चर्चा की गई। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री जे0आर0 प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक गतिविधि कैलेंडर अनुसार जिला/विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पोेषण माह का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिले के 25 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को आगामी 6 माह में कुपोषण मुक्त करने एवं शेष 25 प्रतिशत में कुपोषण दर 25 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुपोषण दर में कमी करना है।उन्होंने इस अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी नोडल अधिकारियों एवं सहयोगी विभाग से सहयोग की अपील की है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चर्चा करते हुए डाॅ. रवि लिंकन बड़ा ने बताया कि जिले में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 23 से 30 सितम्बर 2020 तक 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा अल्बेंडाजोल समुदाय स्तर पर मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर खिलाई जायेगी।समय-सीमा की बैठक में जिला खनिज न्यास अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायतों, और स्थानीय नगरीय निकायों, शासकीय विभागों और मंडल, निगमों तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रक्षेत्र के उपक्रमों से प्राप्त प्रस्ताव/परियोजनाओं को तैयार करना, वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना और अनुमोदित स्कीम और परियोजनाओं का पर्यवेक्षण कर आगामी शासी परिषद की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करने हेतु कुल 370 कार्यों हेतु अनुमानित लागत राशि 27 करोड़ 22 लाख 51 हजार 52 रूपये की कार्ययोजना सर्वसम्मति से तैयार किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र के कार्यों को सेक्टरवार सम्मिलित किया गया।
- बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला 08 एवं 09 सितम्बर 2020 को दो दिवसीय जिला प्रवास पर रहेंगे। डाॅ0 आलोक शुक्ला आज 08 सितम्बर को शाम 4.00 बजे प्रतापपुर से प्रस्थान कर 5.00 बजे वाड्रफनगर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे, तत्पश्चात वे रामानुजगंज में रात्रि विश्राम करेंगे। डाॅ0 शुक्ला 09 सितम्बर को प्रातः 08.00 बजे रामानुजगंज अंग्रेजी माध्यम का स्कूल एवं 10.00 बजे बलरामपुर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात वे जिला जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- बलरामपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले मंे बाल विकास परियोजनाओं के 2355 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नाश्ता एवं गर्म पका हुआ भोजन के अतिरिक्त सामग्री पूरक पोषण आहार प्रदाय करने हेतु सक्षम महिला स्व-सहायता समूहों से अभिरूचि प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। प्रस्ताव हेतु आवेदन पत्र 18 सितम्बर 2020 को शाम 4.00 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
- बलरामपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन किया गया है। जिसमें प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक जनपद पंचायत बलरामपुर के डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री अशोक कुजूर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज के भृत्य श्री रविशंकर उमराव एवं दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक भू-अभिलेख शाखा बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री कुलदीप दास एवं आबकारी विभाग के भृत्य श्री राजकुमार तथा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक भू-अभिलेख शाखा बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अरविन्द सिंह एवं जिला खाद्य शाखा के भृत्य श्री अभिषेक पटेल की ड्यूटी लगाई गई है।