- बलरामपुर : गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह ने सामुदायिक वन संसाधन एवं वनाधिकार पत्र का वितरण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम वासियों को वन संसाधन अधिकार पत्र देते हुए उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दी। वन संसाधन का अधिकार मिलने से ग्रामीण स्थानीय स्तर पर योजना तैयार कर कार्य कर सकते हैं।
वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वनमण्डल बलरामपुर में 107 सामुदायिक वन संसाधन तथा 91 सामुदायिक वन अधिकार पत्र तैयार किये गये हैं। गांधी जयंती के अवसर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा 5 वन प्रबंधन समितियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। सामुदायिक वन पट्टा निस्तार एवं चारागाह के प्रयोजन हेतु प्रदान किया गया है।
सामुदायिक पट्टा मिलने पर ग्रामीणों ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गयी है। वन अधिकार मिलने से स्थानीय स्तर पर योजना तैयार कर कार्य करने में आसानी होगी।कलेक्टर ने वन अधिकार में प्राप्त भूमि का उचित रख-रखाव करने के निर्देश दिये तथा वन संसाधनों की रक्षा करने की अपील भी की।इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री एस.एल.वर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया। गांधी जी के विचारों के अनुरूप स्वच्छता को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्होंने कहा कि आंतरिक स्वच्छता के साथ-साथ परिवेश की स्वच्छता भी जरूरी है।
कलेक्टर के साथ-साथ विभाग प्रमुखों एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने भी पूरे परिसर को स्वच्छ करने में श्रमदान किया। इस दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ समाजिक स्वच्छता पर भी बल देने की बात कही। बतौर नागरिक हमारी जिम्मेदारी है कि अपने परिवेश तथा वातावरण को स्वच्छ बनाये रखे।
हमें स्वयं की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ दूसरांे की स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। गांधी जी ने हमे दायित्व बोध कराया है कि हम दूसरों के लिए गंदगी ना फैलाएं तथा खुद जो गंदगी करें उसकी भी सफाई स्वयं करें। कलेक्टर श्री धावडे़ ने अधिाकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों के साथ मिल कर वृक्षारोपण किया तथा कहा कि पूरे परिसर में पौधे लगाये गये हैं उनकी उचित देखभाल की जाये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यांे को शीघ्र पूण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, श्री बालेश्वर राम, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, उप संचालक पशु श्री बी.पी. सतनामी, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारियों को गंाधी जंयती की बधाई देते हुए कहा कि उनके विचार एवं आदर्शाें को जीवन में अपनाना चाहिए।अहिंसा एवं स्वच्छता के प्रति गांधी जी के विचार आज भी उतने प्रासंगिक हैं, यदि उनके विचारों को आत्मसात कर लिया जाये तो देश निश्चित ही प्रगति पथ पर आगे बढे़गा। देश की स्वतंत्रता में भी महात्मा गांधी का योगदान सर्वोपरि है, अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए उन्होंने देश को आजादी दिलायी। उन्होंने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी बिना किसी भेद-भाव के सभी को एक साथ लेकर चले तथा छुआछूत जैसी कुप्रथा का विरोध भी किया। गांधी जी हमेशा अंतिम व्यक्ति की बात करते थे,इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पूर्व समाज के अंतिम व्यक्ति पर इस फैसले का क्या प्रभाव पड़ेगा यह विचार करना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर भवन के मुख्य प्रवेश द्वार में भी स्थापित प्रतिमा पर कलेक्टर तथा विभाग प्रमुखों द्वारा मल्यार्पण कर श्रद्धा सूमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, श्री बालेश्वर राम, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, उप संचालक पशु श्री बी.पी. सतनामी, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
-
वृद्धजनोें को स्वस्थ्य एवं गरिमापूर्ण जीवन देना नैतिक दायित्व-कलेक्टर
बलरामपुर : संयुक्त राष्ट्र द्वारा 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किया गया है। वृद्धजनों के लिए इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते है किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बहुत सावधानी के साथ वृद्धजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिले के विभिन्न नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में वृद्धजनों का सम्मान कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट की गई। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने वृद्धजनों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन केवल उम्र के एक पड़ाव में है लेकिन समाज को गढ़ने में उन्होंने जो अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैवह अतुलनीय है। उन्हें स्वस्थ एवं गरिमापूर्ण जीवन देना हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य भी है। चूंकि कोरोना महामारी के दौर में वृद्धजनों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है, इसलिए उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के साथ किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए, शासन स्तर पर भी वृद्धजनों के लिए योजनाएं संचालित हैजिनका उन्हें लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये। -
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(एम0पी0डब्ल्यू0) पुरूष के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची के परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी की गई है।
जारी मेरिट सूची बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाईट तथा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में संबंधित दस्तावेज संलग्न कर 10 अक्टूबर 2020 को कार्यालयीन समय 05.30 बजे तक ईमेल आईडी [email protected] में प्रस्तुत कर सकते हैं।
दावा-आपत्ति केवल अभ्यर्थियों के कुल प्राप्त अंकों पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उक्त ई-मेल आईडी के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।
-
सुपोषण अभियान की सफलता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान ने जिले के समस्त परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षकों की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक ली।बैठक में श्री प्रधान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 16 सितम्बर 2020 से गतिविधियां शुरू हो गयी हैं। केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का प्रारंभ किया गया है तथा हितग्राहियांे को गर्म भोजन प्रदान किया जा रहा है।बैठक में श्री प्रधान द्वारा कई जगहों पर आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हांकित करते हुए सूची बनाकर जिला कार्यालय को प्रेषित करने व संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ पत्र जारी करने को कहा।साथ ही उच्च अधिकारियों के भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को पूरक पोषण आहार योजना अंतर्गत बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को समय पर रेडी-टू-ईट, गर्म भोजन एवं पौष्टिक आहार प्रदान करने को कहा।उन्होंने कहा कि रेडी-टू-ईट सेक्टर परिक्षेत्रांतर्गत महिला स्व-सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किया जाता है, इसलिए पर्यवेक्षक रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता जांच में विशेष ध्यान दें। बैठक में श्री प्रधान ने समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।इन योजनाओं का लाभ कुपोषित बच्चों को मिले, अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के गंभीरता पूर्वक संचालन एवं कार्ययोजना अनुरूप बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए कार्य करने को कहा। सुपोषण अभियान शासन की महत्वकांक्षी एवं प्राथमिकता प्राप्त योजना है,इसके सफल क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उन्होंने अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी। -
अन्य कार्यों में बारदानों का उपयोग करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
बलरामपुर : खाद्य विभाग भारत सरकार के द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेंस में अवगत कराया गया है कि कोरोना महामारी के कारण नये जूट बरदाने का उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है।इस कारण केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को मांग के अनुसार नये जूट के बरदानों की आपूर्ति किया जाना संभव नहीं होगा। इस स्थिति में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान की खरीदी पीडीएस बरदानों के द्वारा किया जाना है।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के कण्डिका 11(11) के तहत सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों एवं गल्ला/वनोपज तथा अन्य व्यापारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध पीडीएस बरदानों का उपयोग खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी में करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने धान खरीदी के अतिरिक्त अन्य कार्यों में बरदानों का उपयोग करने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया है। इसके अवहेलना करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। -
दुकान संचालन के लिए नये आवेदन आमंत्रित
बलरामपुर : विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत त्रिशुली के शासकीय उचित मूल्य दुकान को मनमाने ढंग से संचालित करने तथा समय पर न खुलने के संबंध में अनियमियता पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज द्वारा उक्त दुकान का संचालन निरस्त कर दिया गया है।उक्त उचित मूल्य दुकान को नये एजंेसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था, स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य दुकान त्रिशुली का संचालन करना चाहते हैं,वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 15 अक्टूबर 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। - नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के लिए जारी किया गया आदेश
बलरामपुर : नोवेल कारोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम हेतु नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र में प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार खोलने हेतु छुट प्रदान किया गया था।
पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन करते हुए नगर पालिका बलरामपुर सीमा क्षेत्र में माह के प्रत्येक शनिवार साप्ताहिक बंदी यथावत रखते हुए शेष दिनों में दिनांक 30 सितम्बर 2020 से प्रातः 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार सामाजिक दूरी तथा आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ खुलेंगे। - बलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान ने बताया है कि विभागीय योजनाओं के समीक्षा हेतु समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक आज 01 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गयी है।
उन्होंने समस्त परियोजना एवं पर्यवेक्षकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर विभागीय जानकारी के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होने को कहा है। - चिकित्सकों के देख-रेख में ही दवाइयों का करें सेवन
तकलीफ होने पर जिला कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क करें
बलरामपुर : कोविड-19 के उपचार एवं मरीजों के उचित देखभाल हेतु शासन स्तर से विस्तृत-निर्देश जारी किये गये है। जिला प्रशासन भी सक्रियता के साथ कोरोना संक्रमण का नियंत्रण एवं बचाव तथा मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
हल्के लक्षण अथवा बगैर लक्षण वाले पाॅजिटिव मरीजों को सावधानी केे साथ-साथ नियमित रूप से चिकित्सकों की देख-रेख में दवाइयां लेनी हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हल्के लक्षण एवं बिना लक्षण वाले होम आइसोलेट मरीजों से कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सतत सम्पर्क किया जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये। कोरोना से बचाव के लिए हाथों को साबुन से बार -बार धोये, नाक और मुंह को ठीक से ढंके, मास्क के आगे के हिस्से को न छुएं तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे एवं शारीरिक दूरी का पालन करें।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार हल्के लक्षण एवं कम लक्षण वाले मरीज प्रथम दिवस क्लोरोक्वीन 500 मिलीग्राम/हाइड्रोक्सीक्लोरेक्वीन 400 मिलीग्राम की एक गोली सुबह तथा एक गोली रात में भोजन के उपरांत ले तथा आगामी 4 दिनों के लिए क्लोरोक्वीन 500 मिलीग्राम/हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 400 मिलीग्राम दिन में एक बार भोजन के उपरांत लेना है।
15 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा हृदय रोग से ग्रसित मरीज हाइड्रोक्सीक्लोरेक्वीन/क्लोरोक्वीन का सेवन ना करें। इसके साथ विटामिन सी की 500 मिलीग्राम की एक गोली सुबह, एक गोली शाम 10 दिनों तक तक लेना है किन्तु 3 वर्ष से 12 वर्ष की आयु वाले बच्चे 500 मिलीग्राम की गोली एक बार ही लें। साथ ही जिंक सल्फेट 20 मिलीग्राम की गोली दिन में 2 बार 10 दिनों तक के लिए लेना है। एजीथ्रोमायसीन 500 मि.ग्रा दिन में 1 बार खाना खाने के बाद 5 दिनों तक लें। सेट्रीजीन 10 मिलीग्राम रात को सोते समय 1 गोली खाना खाने के बाद 5 दिनों तक लेना है।
मरीज को बुखार होने पर ही पैरासीटामाॅल 500 मिलीग्राम ली जानी है बुखार नहीं होने पर दवा नहीं लेनी है। किसी भी तरह की तकलीफ होने अथवा राहत नहीं मिलने पर अपने चिकित्सक/स्वास्थ्यकर्मी/जिला कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हंै। जिला कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 8959748421 है। - कृषक मसीदास की सफलता से किसानों को मिल रही है प्रेरणा
बलरामपुर : छोटी-छोटी कोशिशों से ही बड़े कार्यों की शुरूआत होती हैं। कृषि में नवाचार एवं तकनीक स्वीकार करना समय की मांग है। जिले मे कृषि कार्य लोगों की आजीविका का प्राथमिक स़्त्रोत है तथा क्षेत्र के किसान आधुनिक कृषि प़द्धति एवं तकनीक को अपनाकर सफल हो रहे हैं। शासन की मंशा भी कृषक हितों को सर्वांेपरी रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करना है।कृषकों की सफलता तथा आय में वृद्धि शासन के उद्देश्यों को पूरा कर रहा है। जिले में कृषि प्रसारिकी का अच्छा उदाहरण देखने को मिला है, जहां समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल को अलग ही रूप में कृषकों की बाड़ी तक पहुंचाया गया है।
इस तकनीक में बाड़ी का उपयोग एक ही स्थान पर धान उत्पादन, मछली पालन एवं मेढों में सब्जी का उत्पादन करने में होता है। जिससे आवश्यकता के अनुरूप पौष्टिक साग-सब्जियां बाड़ी से ही प्राप्त हो जाती हैं एवं अतिरिक्त साग-सब्जियां बेच कर कृषकों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है। इस तकनीक के उपयोग की विशेष बात यह है कि रासायनिक कीटनाशक के स्थान पर पूर्ण रूप से जैविक खाद का प्रयोग किया जाता है।जिले में 75 कृषकों के बाड़ी में कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत इस तकनीक का प्रदर्शन लगवाया गया है।
इनमें से ही एक किसान मसीदास किस्पोट्टा हंै जो विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पुटसुरा के रहने वाले है। मसीदास किस्पोट्टा सन् 2004 में नक्सली गतिविधियों से जुुड़ गये थे किन्तु शासन के पहल पर उन्होंने आत्मसमर्पण कर जिन्दगी की नई शुरूआत की। मसीदास जैसे लोग बिरले ही मिलते हैं जो जिन्दगी में हुए बदलाव को स्वीकार कर सफलता की नई इबारत लिखते हैं। मसीदास का परिवार पूर्व से ही कृषि कार्य में संलग्न था इसलिए उन्होेंने भी आत्मसमर्पण के पश्चात् कृषि कार्य को अपना पेशा बनाया तथा धान एवं मक्के की खेती कर जीवनयापन कर रहे थे।
कृषि विभाग द्वारा ऐसे जनजाति समुदाय के लोगों का चिन्हांकन कर आत्मा योजना अन्तर्गत इनकी बाड़ियों में समन्वित कृषि प्रणाली का प्रदर्शन करवाया गया था। मसीदास के बाड़ी के लगभग 20 डिसमिल क्षेत्र में मैदानी कर्मचारियों के देख-रेख एवं तकनीकी मार्गदर्शन में समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल तैयार किया गया। मसीदास ने समन्वित कृषि प्रणाली के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि घर के निकट होने से बाड़ी की अच्छे से देख-रेख हो जाती है। एक ही स्थान से धान, मछली एवं सब्जी का उत्पादन होने से काम आसान हो गया है एवं कम लागत में ही अच्छी आय प्राप्त हो रही है।
माॅडल की विशेष बात यह है कि इससे किसान परिवारों की सब्जी की आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाती है साथ ही अतिरिक्त सब्जियां बाजार में भी बेच पा रहे हैं। मसीदास बताते हैं कि बरबटी एवं करेले के अच्छे दाम मिलने से अब तक लगभग 8 हजार की आय हो चुकी है। धान एवं मछली का उत्पादन भी अच्छा है। मसीदास जिन्दगी में हुई इस बदलाव से खुश हैं तथा प्रशासन का बारम्बार धन्यवाद देते हुए कहते है कि किसान को समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाना चाहिए। उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत ने बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली एक कारगर तकनीक है तथा इसका फायदा किसानांे को देखने को मिल रहा हैं।
समन्वित कृषि प्रणाली से एक ही स्थान पर मछली, सब्जी एवं धान के उत्पान से लगभग 25 से 30 हजार की आमदनी प्राप्त हो सकती है। इस माॅडल से किसान प्रेरित हो रहे हैं तथा आगामी समय में इसका विस्तार करने की योजना है। -
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदस्यों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ज्ञात है कि जिले में बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है
जो बाल संरक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण हेतु कार्य करती है। पुलिस, श्रम, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के अधिकारी समीति के सदस्य के रूप में बैठक में शामिल हुए।
कुल 18 बिंदुओं पर बैठक में समिति के सदस्यों ने चर्चा की जिसमें जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, विशेष किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, विधि विवादित बच्चों के लिए संस्थागत देख-रेख कार्यक्रम, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, ट्रेक द मिसिंग चाईल्ड वेब पोर्टल, बाल विवाह, चाईल्ड लाईन तथा दत्तक ग्रहण, से संबंधित विषय प्रमुख रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम ने बाल संरक्षण में पुलिस की भूमिका को रेखांकित करते हुए विभागीय प्रयासों की जानकारी दी।
अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने एकीकृत बाल संरक्षण योजना के बारे चर्चा करते हुए कहा कि योजना सर्वोत्तम बाल हित तथा मौजूदा बाल संरक्षण को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। उन्होंने योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु तक के भिन्न-भिन्न कारणों से प्रभावित बच्चों को किस प्रकार सहायता दी जाती है इसकी जानकारी दी।बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा समिति के सदस्य श्री जे.आर प्रधान ने एजेंडा के अनुसार निर्धारित बिंदुओं पर अध्यक्ष एवं सदस्यों को संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में किशोर न्याय बोर्ड रामानुजगंज में संचालित है जो नियमित रूप से खुलती है तथा सामान्य अवकाश के दिनों में भी इसका संचालन होता है।इसके पश्चात बाल कल्याण समिति को पाॅस्को एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लैंगिक हमला, लैंगिक उत्पीड़न तथा प्रत्येक व्यक्ति के निजता एवं गोपनीयता का अधिकार का सम्मान करते हुए संरक्षण दिया जाता है। उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्यों के चयन, इसके कार्य तथा कार्यकाल के बारे में जानकारी दी।अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने कहा कि बाल गृह में विशेष देख-रेख वाले बच्चों के लिए दीर्घ अवधि के संरक्षण की आवश्यकता होती है। इसलिए बाल गृहों में बच्चों की देखभाल अच्छे से हो एवं उन्हें सभी सुविधा प्रदान करने को कहा। दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए इससे जुडे़ हुए भ्रांतियों को दूर करने एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।उन्होंने बताया कि दत्तक पुत्र ग्रहण के लिए के केन्द्रीय दत्तक ग्रहण एजेन्सी (कारा) के माध्यम से आनलाईन पंजीयन करा कर निर्धारित प्रक्रिया द्वारा दत्तक बच्चा प्राप्त कर सकते है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम ने विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं इसके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में चार बाल हितैषी थानो ंकी स्थापना भी की गयी है।साथ ही सभी थानों को आर्दश थानों के रूप में विकसित करने की प्रकिया जारी है। थाने में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी भी होते है जो ऐसे मामलों में गंभीरता एवं सावधानी के साथ कार्य करते है। श्री कतलम ने पाॅस्को एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि औसतन कम उम्र के बच्चियों को बहकावे में लेकर लैंगिक अपराध किये जाते है,पाॅस्को एक्ट के तहत ऐसे अपराधियों के विरूद्ध कडी़ कार्यवाही की जाती है। किन्तु इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लैंगिक शिक्षा जैसे अच्छा स्पर्श/बुरा स्पर्श की जानकारी बच्चियों को दी जाये तथा इसमें स्कूल, काॅलेजों को भी शामिल किया जाये। आवश्यकता अनुसार बच्चों के लिए काउन्सलिंग की व्यवस्था भी हो।उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, बालकों को किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में प्रकरण प्रस्तुत करने संख्यात्मक जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदशीलता के साथ कार्य कर रही है और प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए सामाजिक बुराइयांे से मिल कर लड़ाई लड़ी जा रही है।इस अवसर पर समिति के सदस्य उपस्थित थे। - बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन न करने तथा नियम विरूद्ध दुकान खोलने वालों पर निगरानी दल द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 5 नगरीय निकाय में बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन न करने पर निगरानी दलों द्वारा 6 हजार 782 प्रकरणों में 7 लाख 35 हजार 200 रूपए का जुर्माना वसूला गया।नगर पालिका बलरामपुर में 1350 लोगों से 1 लाख 41 हजार 960, नगर पंचायत वाड्रफनगर में 2349 लोगों से 2 लाख 51 हजार 600, नगर पंचायत रामानुजगंज में 765 लोगों से 94 हजार 480, नगर पंचात राजपुर में 760 लोगों से 77 हजार 710 रूपए एवं तथा नगर पंचायत कुसमी में मास्क नहीं पहनने वाले 1558 लोगों से 1 लाख 69 हजार 450 रूपए की जुर्माना वसूला गया।कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने की दिशा में सभी निगरानी दलों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर मास्क नहीं पहनने वाले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से जुर्माना वसूली की कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने आम जनो से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले तथा निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
- बलरामपुर : 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रवों/पदार्थाें तथा नशीली दवाइयों के रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक रूप से जनजागरूकता लाने के लिए जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2020 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।मद्य निषेध सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें नशा मुक्ति प्रदर्शन, रैली, वाद-विवाद, गोष्ठी, मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर, दूरदर्शन, आकाशवाणी केन्द्रों से नशा मुक्ति पर प्रेरक कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति नारों का दीवार लेखन तथा योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति योगाभ्यास का प्रदर्शन किया जायेगा।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उक्त कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कराने को कहा हंै।
- बलरामपुर : वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2020 दिन शुक्रवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकाने बंद रखी जावेगी और इस दिन मदिरा का विक्रय पूर्णता बंद रहेगा।कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने शासन के उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं।
- अंकित के सफलता कृषकों को कर रही है प्रोत्साहित
बलरामपुर : कहते हैं जहां चाह वहां राह। विकासखण्ड राजपुर के रहने वाले अंकित जायसवाल इस कहावत के पर्याय बन गये हैं। युवा अंकित की यह सफलता चर्चा का विषय बनने के साथ ही क्षेत्रवासियों को प्रोत्साहित भी कर रही है।अंकित जायसवाल ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अन्तर्गत उद्यान विभाग के सहयोग से परम्परागत फसलों की खेती से इतर वृहद क्षेत्र में पपीतों की खेती की है जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। अंकित के पिता श्यामलाल भी सफल कृषक हैं तथा अंकित ने उनके पद चिन्हों में चल कर सफलता अर्जित की है।
प्रयोगधर्मी एवं प्रगतिशील कृषक के रूप में अंकित की छवि कृषकों को प्रोत्साहित कर रही है। अंकित ने बताया हमारा परिवारिक पेशा खेती-बाड़ी है, पपीते की खेती करने से पहले हम परम्परागत रूप से कृषि कार्य कर रहे थे। कृषि में नवाचार तथा तकनीकी ज्ञान के आभाव में उत्पादन इतना कम था कि परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से परेशानी बढ़ रही थी, भविष्य की चिन्ता ने मुझे कृषि कार्यों के प्रति हतोत्साहित किया था।
किन्तु जब उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत पपीते के खेती की जानकारी तथा जरूरी सहयोग प्रदान करने की बात कही गई तब मैने पपीते की खेती करने का निर्णय लिया। अंकित आगे बताते हैं कि उद्यान विभाग ने पपीते के पौधे उपलब्ध कराये जिसे मैनें आधे एकड़ भूमि में लगाये तथा इसकी लागत लगभग 5 हजार रूपये थी। बात करते हुए अंकित के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि पपीते की अच्छी पैदावार ने उन्हें हौसला दिया है तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
अंकित को अब तक 15 हजार की बचत हो चुकी है तथा पपीते की खेती उनके फायदे का सौदा बन गयी है। अंकित ने कहा कि उद्यानिकी फसलो से जुडे़े खेती में असीम संभावनाएं हैं, कृषकों को उद्यानिकी फसलों की खेती को अपनाना चाहिए। अंकित ने प्रशासन के कृषकोन्मुखी भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि कृषक जानकारी के आभाव में न भटके बल्कि विभाग से सम्पर्क कर शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ लें। - शिक्षक ही सामाजिक बदलाव की महत्वपूर्ण धुरी-कलेक्टर
बलरामपुर : कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही बच्चों के लिए वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के तहत राज्य शासन द्वारा वर्चुअल क्लास तथा मोहल्ला क्लास जैसी अनूठी पहल की गई है।जिले में भी कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल एवं मोहल्ला क्लास, मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन, गणवेश, सायकल तथा पाठ्य पुस्तक वितरण के कार्य संचालित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक तथा मण्डल संयोजक की बैठक लेकर शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। मध्यान्ह भोजन, अंगे्रजी माध्यम स्कूलों का संचालन एवं शिक्षकों की भर्ती, छात्रों का जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति तथा नई शिक्षा नीति जैसे विषयों पर प्रमुखता से चर्चा की गयी।उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को समाजिक बदलाव की धुरी मानते हुए कहा कि इनके प्रयासों से ही आने वाली पीढी़ का बौद्धिक एवं सर्वांगिण विकास संभव है। शिक्षक समाज के लिए मानक तय करते हैं जिसका अनुसरण विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। इसलिए शिक्षक अपनी इस भूमिका एवं दायित्व का उचित निर्वहन करें।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से कोरोना संक्रमण के दौरान विभागीय कार्यों के संचालन से संबंधित जानकारी ली गयी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने उन्हें बताया कि मध्यान्ह भोजन का वितरण शिक्षक एवं समूह के लोगांे द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को राशन सामग्रियां निर्धारित मात्रा में प्रदान की जा रही है। नये शिक्षा सत्र में बच्चों के लिए प्राप्त पाठ्यपुस्तकों एवं गणवेश का वितरण किया गया है। साथ ही सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सूखा राशन वितरण के अन्तर्गत दी जाने वाली सामग्रियों की मात्रा तथा गुणवत्ता की जानकारी ली तथा नियमित रूप से इसका वितरण के निर्देश दिये।
पाठ्यपुस्तकों की कमी की जानकारी मिलने पर उन्होंने पूरक मांग कर अगले 15 दिनों में पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए निर्माणाधीन भवनों की संरचना को प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार बनाने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल कों तैयार करने में संलग्न समस्त विभागों को समन्वय से कार्य करने को कहा, ताकि छात्रों के लिए उत्कृष्ट संरचना युक्त स्कूल तैयार हो सके।
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए अनुभाग स्तर पर भी माॅनिटरिंग के लिए एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी गठित करने को कहा। कलेक्टर श्री धावड़े ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से एक-एक कर विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों तथा कोविड-19 के दौरान संचालित वर्चुअल, मोहल्ला क्लास, मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन वितरण की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को छात्रांें के जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का संकलन कर शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिये।
छात्रों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त समय पर मिलें तथा उन्हें परेशानी न हो इस हेतु सभी जरूरी प्रयास करने को कहा। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा तथा मुनादी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर जानकारी दी जाये। कलेक्टर ने बैठक में निर्माणाधीन शैक्षणिक भवनों को शीघ्र पूण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा के अधिकार अधिनियम, नई शिक्षा नीति के विषय में भी अधिकारी से चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सर्व शिक्षा अभियान से जुडे़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
मण्डल संयोजकों से बात करते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने आश्रमों तथा छात्रावासों में रंग-रोगन तथा साफ-सफाई के लिए आबंटित की गई राशि का समुचित उपयोग करने को कहा। आश्रम-छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के लिए दी गयी सुविधाओं तथा सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने आश्रम एवं छात्रावासों में नियम एवं अनुशासन बनाये रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षा के साथ ही सर्वांगिण विकासानुकूल वातावरण तैयार करने को कहा। - बलरामपुर : कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।
सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर ’’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’’ लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी।
व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है। - बलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना राजपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिका के 39 पदों में भर्ती की जानी है। शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के सेवानिवृत्त होने, मृत्यु होने एवं त्याग पत्र देने के पश्चात रिक्त हुए पदों में भर्ती शीघ्र किया जाना है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना राजपुर में 39 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन 26 सितम्बर 2020 से 10 अक्टूबर 2020 तक परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से भेजे जा सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। - भू-अर्जन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ निराकृत करें-कलेक्टर
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग तथा राष्टीªय राजमार्ग एवं सेतु निगम के अधिकारियों की भू-अर्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में कलेक्टर ने लंबित भू-अर्जन प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निराकृत कर मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। भू-अर्जन प्रकरणों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा संबंधित विभाग सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। पुराने लंबित भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण अब तक न होने पर उन्होंन नाराजगी जताई। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भू-अर्जन अधिनियम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए इन से जुड़े सवालों के जवाब भी दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भू-अर्जन अधिकारियों कोे भू-अर्जन के नियमों तथा पूरी प्रक्रिया समझाने को कहा। उन्होंने भू-अर्जन के बारे में चर्चा करते हुए सामाजिक समाघात निर्धारण, जनसुनवाई तथा सहमति, प्रकाशन, भूमि का प्रारंभिक सर्वेक्षण, पुनर्वासन की पात्रता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि अपेक्षित विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव सम्पूर्ण जानकारी के साथ भू-अर्जन अधिकारी को प्रस्तुत किया जाता है तथा आगे की कार्यवाही भू-अर्जन अधिकारी द्वारा की जाती है।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि भू-अर्जन के प्रकरणों को भू-अर्जन अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ निराकृत करें। उन्होंने पूर्व से लंबित भू-अर्जन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कर मुआवजा राशि संबंधित भू-स्वामी को प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भू-अर्जन में अपेक्षित विभाग एवं भू-अर्जन अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि प्रकरणों का समय पर निराकरण हो।
उन्होंने भू-अर्जन अधिकारी कार्यालय में संलग्न ंकर्मचारियों को बडे ही सरल ढंग से भू-अर्जन नियमों की जानकारी समझायी तथा कहा कि नियम सरल तथा पूर्ण रूप से स्पष्ट हैं, नियमों को जटिल बनाने से प्रक्रिया कठिन हो जाती है जिससे मामले लंबित होने लगते हैं। राजस्व विभाग द्वारा भू-अर्जन के संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर प्रक्रिया को सरल रूप में समझाते हुए स्पष्ट जानकारी दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन अधिकारी इन्ही नियमों का अध्ययन एवं अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एवं राजस्व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखण्ड वाड्रफनगर प्रवास के दौरान राजस्व विभाग द्वारा किये गये गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी को मौके पर बुलाकर विभिन्न रकबों से संबंधित जानकारी ली तथा रकबा एवं फसल प्रविष्टि का मिलान भी किया।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने गिरदावरी सत्यापन कार्य की पूरी प्रक्रिया समझी तथा सभी तथ्यों का सूक्ष्म निरीक्षण भी किया। उन्होंने पटवारी से विभिन्न खेतों के खसरे में कृषि उपयोग भूमि, गैर कृषि तथा पड़ती भूमि की प्रविष्टि का दस्तावेजों में अवलोकन किया। किस खेत मे कौन सी तथा कितनी फसल बोई गई है तथा उसका पंचसाला पंजी में किस प्रकार एंट्री की गई है, उसकी जांच की।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बभनी पहुंचकर राजस्व अधिकारी तथा पटवारियों के साथ गिरदावरी सत्यापन कार्य का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा भी की। गांव में पटवारी आते हैं या नहीं तथा राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण समय पर होता है या नहीं इसके बारे में पूछा। - बगिया स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है लाख पालन
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने वनपरिक्षेत्र रघुनाथनगर में ब्लॉक प्लांटेशन और लाख पालन क्षेत्र का निरीक्षण किया। वनपरिक्षेत्र रघुनाथनागर के ग्राम बभनी में बगिया स्व सहायता समूह द्वारा लाख पालन का कार्य किया जा रहा है।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने लाख पालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वनपरिक्षेत्राधिकारी ने उन्हें बताया कि लगभग दो सौ नग पलाश के पौधों में लाख पालन का कार्य बगिया स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
लाख का उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जाता है तथा बाजार में इसकी काफी मांग होने से समूह के लोगो को अच्छी आय प्राप्त होगी। कलेक्टर ने समूह के लोगों से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के द्वारा ही समावेशी विकास होने की बात कही। क्षेत्र के भौगोलिक एवं जलवायुवीय दशा को देखते हुए लाख पालन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है, इसलिए इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।
इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बभनी एवं चरचरी में ब्लॉक प्लांटेशन का अवलोकन किया। ब्लॉक प्लांटेशन में शीशम, करंज, खैर, महुआ, सिरस, आंवला, मुंडी, बांस जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए है। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकरियों से चर्चा करते हुए सभी वृक्षों के गुण तथा उनके उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने वृक्षों के उचित रख-रखाव के लिए विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि बभनी में 100 हेक्टेयर तथा चरचरी में 250 हेक्टेयर में वृहद वृक्षारोपण किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के बहुउपयोगी पौधे लगाये गये हैं। वृहद वृक्षारोपण क्षेत्र में भू-जल संरक्षण के लिए मिट्टी चेक डेम, ब्रशवुड चेक डेम, कन्टुर ट्रेन्च भी बनाये गये है। वृक्षारोपण क्षेत्र में कार्बन एसेसमेंट भी किया गया है, इसका पर्यावरण को बहुत अधिक लाभ होगा।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री विशाल कुमार महाराणा, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री श्याम सिंहदेव, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, उप संचालक पशुपालन श्री बी.पी.सतनामी, तहसीलदार श्री विनित सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। - राजस्व मामलों के निराकरण में हो रही सुविधा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने नवनिर्मित रघुनाथनगर उप तहसील परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने रघुनाथनगर में नवनिर्मित उपतहसील भवन का भ्रमण कर कार्यालय से संपादित राजस्व संबंधित कार्यों का जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा कर उप तहसील में काम हो रहा है या नहीं, इस संबंध में पूछा।
स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को बताया कि उप तहसील के बनने से हमारी परेशानी दूर हुई है तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व के महत्वपूर्ण मामले जैसे बंदोबस्त सुधार, भू-भाटक, त्रुटि सुधार, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, नामांतरण एवं बंटवारा जैसे कार्य यहीं होने से सुविधा हो रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री विशाल महाराणा ने बताया कि उप तहसील में सप्ताह में दो कार्य दिवस बुधवार एवं गुरूवार को नायब तहसीलदार बैठते हैं। कलेक्टर ने कार्यालय परिसर में आमजनों के बैठने हेतु बन रहे शेड निर्माण का निरीक्षण किया तथा कार्यालय परिसर में जलभराव न हो, इसके लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
तत्पश्चात् कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रघुनाथनगर थाने का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने लोक हित में कार्य करते हुए कानून व्यवस्था का सुचारु रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा, तहसीलदार श्री विनित सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। - गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की ली जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखंड वाड्रफनगर के डोंगरो एवं कोटराही स्थित गौठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौठानों के माध्यम से हो रहे गोबर खरीदी तथा भुगतान के संबंध में जानकारी ली तथा गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के डोंगरो गौठान का निरीक्षण कर गौठान के माध्यम से हो रहे गोबर खरीदी एवं भुगतान के संबंध में गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा की। साथ ही गौठान के वर्मी टैंक में तैयार किये जा रहे खाद की मात्रा तथा पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।
कलेक्टर ने गौठान के फेसिंग, पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था तथा संचालित अन्य गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की। इसी क्रम में ग्राम कोटराही स्थित गौठान पहुंचकर गोबर खरीदी एवं बाड़ी विकास के कार्यों से जुड़ी शिव महिला समूह के सदस्यों से बात की।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती मानकुंवर ने कलेक्टर को बताया कि उनके द्वारा बाड़ी विकास के अंतर्गत हल्दी एवं अदरक लगाया गया है। साथ ही गोबर खरीदी का कार्य भी किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि जिले के कोटराही गौठान में ही सर्वाधिक मात्रा में गोबर की खरीदी की गई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी टैंकों में तैयार किये जा रहे खाद का अवलोकन कर उसके गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि पूर्व में तैयार खाद का उपयोग बाड़ी में किया गया है तथा गोधन न्याय योजना के तहत् बन रहे खाद की पहली खेप आने वाले कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी, जिसे विभिन्न विभागों को विक्रय किया जावेगा। कलेक्टर श्री धावड़े ने गौठान में शेड निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, उप संचालक पशुपालन श्री बी.पी.सतनामी, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।