-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा है जागरूक
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोकतांत्रिक पद्धति को मजबूत बनाना है, जिससे सशक्त एवं सामाजिक सरोकार से युक्त त्रिस्तरीय पंचायत का निर्माण किया जा सके। समाज में विकास की किसी भी प्रक्रिया में हितधारक विशेष में महिलाओं को अहम भूमिका होती है। पंचायत के निर्माण एवं विकास पंचायत के सभी हितधारकों यथा महिला, बुजुर्ग एवं नव युवा की अहम भूमिका एवं जिम्मेदारी है।
इसी कड़ी जिले में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान के तहत गठित 24 क्लस्टर लेवल फेडरेशन एवं 587 ग्राम संगठन के स्तर पर महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली निर्माण किया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। जिससे की शत-प्रतिशत बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न सुनिश्चित किया जा सके। संगठन के पदाधिकारी, सामुदायिक संवर्ग एवं सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घर-घर जाकर मतदाताओं को दिया जा रहा है मतदाता न्यौताशत-प्रतिशत भागीदारी के लिए किया जा रहा जागरूक
निष्पक्ष मतदान करने दिलाया गया संकल्प
बलरामपुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत में मतदाताओं की शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सतत् रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दूरस्थ वंनाचल क्षेत्र में रहने वाले पहाड़ी कोरवा बसाहटों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि वे अवश्य मतदान करने प्रेरित हों और विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। जिला प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बसाहटों में जाकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को मतदाता न्यौता दिया जा रहा है। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान तिथि तथा समय से अवगत कराते हुए अवश्य मतदान करने 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को भी मतदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को बिना लोभ-प्रलोभन में आये निष्पक्ष मतदान करने व महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। पहाड़ी कोरवा बसाहटों में महिलाओं ने बैनर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। गांव में जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए ’’चाहे नर हो या नारी मतदान है
सबकी जिम्मेदारी’’ ‘‘वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’’, ’’छोड़ो अपने सारे काम, पहले करें मतदान’’ जैसे कई स्लोगन का दीवार लेखन और नारा लगाते हुए ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही मेंहदी, रंगोली जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान के प्रति सभी मतदाताओं को मतदान के उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने हेतु संकल्प भी दिलाया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए संयुक्त जिला कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत निर्वाचन की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आर. एन. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रेक्षक श्री कुमार ने जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त किये जा रहे नाम निर्देशन पत्रों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से नाम निर्देशन पत्र के साथ लिए जाने वाले दस्तावेजों एवं नाम निर्देशन पत्र हेतु चल रही प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन संबंधित गतिविधियों की विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिये।
ज्ञातव्य है कि जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत 14 पदों के लिए 27 जनवरी से नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है। 31 जनवरी तक 36 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है। जिसके तहत क्षेत्र क्रमांक-01 कोगवार के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक-02 सरना के लिए 08 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-03 सुलसुली के लिए 03 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-04 सनावल के लिए 02 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-05 नवाडीह के लिए 04 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-06 विजयनगर के लिए 05 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-07 खोभी (कपिलदेवपुर) के लिए 02 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-08 तातापानी के लिए 01 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-09 चांदो के लिए निरंक, क्षेत्र क्रमांक-10 नटवरनगर के लिए 01 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-11 शंकरगढ़ के लिए निरंक, क्षेत्र क्रमांक-12 शंकरगढ़-02 के लिए 02 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-13 कोदौरा के लिए 01 अभ्यर्थी तथा क्षेत्र क्रमांक-14 चौरा के लिए निरंक, नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करते हुए महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। शहीदों के सम्मान में मौन धारण स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखा गया। इसी के साथ विकासखंड स्तर पर और विभिन्न विभागीय कार्यालयों में भी शहीदों के सम्मान में मौन धारण किया गया।नशामुक्त भारत अभियान के लिए शपथ कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए हमें पहले खुद नशे से दूर रहना होगा और अन्य लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने स्ट्रांग रूम, विभिन्न मतदान केंद्रों और रामानुजगंज स्थित अंतर्राज्यीय जांच नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, और प्रशासनिक प्रबंधों की विस्तार से जानकारी ली। प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने स्ट्रांग रूम का अवलोकन करते हुए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में 24 घंटे कड़ी सुरक्षा बनी रहे और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सक्रिय रूप से जारी रहे। साथ ही उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप (दिव्यांग मतदाताओं के लिए), बिजली और पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जाए।
रामानुजगंज स्थित बैरियर का निरीक्षण करते हुए प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने चुनावी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहनों की सख्ती से जांच की जाए और किसी भी अवैध गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही करें। प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया।इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, मतपत्र लेखा और मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार श्री मनोज पैकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाहैंड्स ऑन कर किया जा रहा शंकाओं का निराकरणबलरामपुर : कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में ईवीएम मशीन के प्रदर्शन के लिए गठित दलों द्वारा निर्धारित समय व स्थान पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न वार्डों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों से हैंड्स ऑन करवाकर उनकी शंकाओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उप संचालक समाज कल्याण एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में नशा से दूर रहने शपथ दिलाया गया। जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने शपथ लेकर किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चंद्रमा यादव ने बताया कि नशा करने से आर्थिक एवं शारीरिक हानि, रिश्तों का टूटना जैसे विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए कोई भी नशे के रास्ते को न अपनाएं और नही ऐसी संगत में रहे जो आपको नशे के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं जो शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, इसलिए इससे दूर रहें। उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर समाज को नशे से बचाना, खुद भी नशा नहीं करना और नशे को जड़ से दूर हटाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और नशामुक्ति का शपथ लिया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के लिए ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया। आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग किये जाने वाले ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री प्रमोद गुप्ता, ईव्हीएम नोडल अधिकारी सुश्री पूनम रश्मि तिग्गा तथा विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशत-प्रतिशत सहभागिता के लिए किया जा रहा जागरूकबलरामपुर : जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें तथा मतदान प्रक्रिया में आसानी तथा निर्भीक होकर सम्मिलित हो सके, इसके लिए सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों, समस्त शासकीय उपक्रमों एवं अन्य संस्थाओं में मतदान के महत्व को बताकर शपथ दिलाया जा रहा है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरपालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विकासखण्ड शंकरगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय परिसर में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को एसडीएम श्री आनंद राम नेताम ने अवश्य मतदान करने का शपथ दिलाया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का अधिकार है, मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री संजय दुबे, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त खाद्य तथा होटल संचालकों का निःशुल्क फोसटेक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में एफएसएसआई के केन्द्रीय प्रशिक्षक श्री संजय काले के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने खाद्य तथा होटल संचालकों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं जागरूकता से संबंधित जानकारियां भी दी। प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि जो होटल संचालक बिना लाइसेंस के होटल का संचालन कर रहे हैं वे शीघ्र ही होटल संचालन का लाइसेंस बनवा लें। बिना लाइसेंस के होटल संचालन करने पर नियमानुसार शासन द्वारा कार्यवाही की जाती है। प्रशिक्षण में 250 खाद्य एवं होटल संचालक उपस्थित रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा11 लीटर महुआ शराब तथा 29.76 लीटर विदेशी मदिरा जब्तबलरामपुर : नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 03 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 29 हजार 270 रुपये की अवैध शराब तथा एक ट्रक जब्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि थाना चांदो के अंतर्गत ग्राम बेंदो भदार निवासी लगरंसाय के पास से झारखण्ड राज्य की 16.26 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त किया गया है। इसी प्रकार थाना रामानुजगंज के अंतर्गत ग्राम जामवंतपुर निवासी करन पासवान के पास से झारखंड राज्य के 4.5 लीटर अवैध विदेशी मदिरा व 11 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा जब्त किया गया है। विकासखंड वाड्रफनगर के धनवार चेकपोस्ट में वाहन जांच के दौरान उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए लेबल लगा हुआ 09 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।
वाहन जांच में आरोपी वीरेन्द्र कुमार आत्मज शोभनाथ एवं राज कमल आत्मज शिवप्रताप सिंह निवासी कच्चा, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़(उत्तरप्रदेश) के पास से 06 बोतल ब्लैक डॉक एवं 06 बोतल सिग्नेचर कुल 09 लीटर विदेशी शराब बरामद कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिष्पक्ष मतदान करने दिलाई गई शपथबलरामपुर : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जाबो (जागव बोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है।
इसी कड़ी में विकासखण्ड कुसमी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करुण डहरिया के नेतृत्व में जाबो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ने रंगोली के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का अधिकार है, मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता बैनर, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी के संदेश को रचनात्मकता के साथ प्रदर्शित भी किया। साथ ही मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री करूण डहरिया ने उपस्थित सभी लोगों को निर्वाचन में निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगी तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेंगी। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी। साथ ही अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सुचारू संपादन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। कलेक्टर ने सभी को निर्वाचन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये।उन्होंने नाम निर्देशन कि प्रक्रिया की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान हेतु आवश्यक सामग्री, मतपेटी के वितरण, मतगणना की व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था के साथ ही स्ट्रांग रूम में सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री प्रमोद गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं समस्त जनपद पंचायत के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
24 जनवरी को होगा फुल ड्रेस रिहर्सलबलरामपुर : जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने समारोह स्थल पर चिकित्सा दल और उपचार की व्यवस्था के साथ साफ-सफाई, कुर्सियां और बैरिकेडिंग का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने संबंधित विभागों को झांकियों के संबंध में निर्देश देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समय पर झांकियां तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले 24 जनवरी को सुबह 9 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तकबलरामपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाना है। विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 23 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता निर्धारित की गई है, कि विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 5 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। विद्यार्थियों को 4 थी में 80 प्रतिशत से अधिक परिणाम होना चाहिए। विद्यार्थियों की पालक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के लाभ के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे। इस हेतु विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 14 फरवरी 2025 तक अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक के पास आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि सरगुजा वन वृत्त अंतर्गत बलरामपुर वनमण्डल में भारी/हल्का वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 08 बजे से हाई स्कूल ग्राउण्ड बलरामपुर में 20 से 24 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। जिसमें 20 जनवरी को कुल 139 पात्र अभ्यर्थियों में से पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक तथा 21 जनवरी को पात्रता सूची क्रमांक 101 से 139 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा।इसी प्रकार 21 जनवरी 2025 को हल्का वाहन चालक हेतु कुल 325 पात्र अभ्यर्थियों में पात्रता सूची क्रमांक 01 से 60 तक, 22 जनवरी को 61 से 160 तक, 23 जनवरी को 161 से 260 तक तथा 24 जनवरी को 261 से 325 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा संबंधित तिथि, स्थल की अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीयनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 27 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो वे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराए जाने हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं नियम 21(1) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने रिटर्निग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत बलरामपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील को रिटर्निग ऑफिसर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व उप संचालक पंचायत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए तहसीलदार बलरामपुर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के लिए तहसीलदार वाड्रफनगर को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत राजपुर के लिए तहसीलदार राजपुर को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत कुसमी के लिए तहसीलदार कुसमी को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर तथा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के लिए तहसीलदार शंकरगढ़ को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ व नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने तातापानी महोत्सव में की बड़ी घोषणाढाई एकड़, टू व्हीलर या 15 हजार रुपए मासिक कमाने वालेहितग्राहियों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवासवन भूमि पट्टाधारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगाबलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया 14 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 27 लाख से अधिक किसानों का समर्थन मूल्य पर पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार भी प्रदेश में बम्पर धान उत्पादन हुआ है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिले। उन्होंने घोषणा की कि धान खरीदी समाप्त होने के सप्ताह भर के भीतर किसानों को अंतर की राशि एकमुश्त अंतरित कर दी जाएगी।
सुशासन की मिसालमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 की अंतर की राशि सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर 2023 को किसानों के खातों में अंतरित की गई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष भी किसानों को समय पर भुगतान कर उनके हितों की रक्षा की जाएगी। विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन श्री साय ने महोत्सव के दौरान 177 करोड़ों रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना और जनजाति उत्कर्ष योजना जैसे कार्यक्रमों से लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन दे दिए थे, केंद्र सरकार से 08 लाख 47 हजार आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा विगत दिनों केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में 3.88 लाख नए आवासों की सौगात भी दी है। श्री साय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब ढाई एकड़, टू व्हीलर या 15 हजार रुपए मासिक कमाने वाले हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक दर 4 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिए हैं और बोनस की राशि भी वितरण शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वन भूमि पट्टा धारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगा ताकि उनके उत्तराधिकारी को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने इन योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों के जीवनस्तर में सुखद बदलाव लाने का काम किया है। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा तातापानी महोत्सव के अलावा यह संगम स्थल भी है। मकर संक्रांति पर्व ऋतु परिवर्तन का संदेश देती है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की वजह से प्रदेश के लाखों परिवारों के चेहरे में चमक आई है, खुशियां बिखरी है। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुतला पोर्ते, सरगुजा विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आई.जी. श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतीस्थानीय संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करेगी ट्राइबल फैशन वॉकबलरामपुर : तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।तातापानी महोत्सव 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे, जहां विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायिका गरिमा दिवाकर एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 15 जनवरी को बॉलीवुड के फेमस गायक मिथुन के द्वारा प्रस्तुति तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए ट्राइबल फैशन वॉक किया जाएगा। 16 जनवरी 2025 भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भिलाई की इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी अपनी कला का झलक प्रदर्शित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को जिला प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन बनाया गया है। जिसके तहत बड़कीमहरी तिराहा से संयुक्त जिला कार्यालय भवन तक 14 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक मालवाहकों एवं चार पहिया वाहनों को पूणतः प्रतिबंधित किया गया है। मार्ग व्यवस्था के तहत बड़कीमहरी तिराहा से जिला कार्यालय भवन तक के लिए मार्ग बड़कीमहरी तिराहा-दहेजवार-संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव में विभिन्न विकास कार्यां के लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जिले में कुल 172 करोड़ 83 लाख रुपए के 197 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 129 करोड़ 68 लाख रुपए के 139 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण अंतर्गत 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए लागत राशि के 58 विकास कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 04 विकास कार्य लागत राशि 29 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 06 विकास कार्य लागत राशि 01 करोड 45 लाख 75 हजार रुपए, जनपद पंचायत राजपुर के 02 कार्य लागत राशि 40 लाख रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 45 विकास कार्य लागत राशि 7 करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपए, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के लागत राशि 04 करोड़ 31 लाख रूपये के 01 कार्य शामिल है।
भूमिपूजन/शिलान्यास अंतर्गत 129 करोड़ 68 लाख रुपए लागत राशि के 139 विकास कार्य शामिल है। जिसमें ग्रामिण यांत्रिकी सेवा के 05 विकास कार्य लागत राशि 03 करोड़ 80 लाख रुपए 70 हजार, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के 12 विकास कार्य लागत राशि 46 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए, जल संसाधन विभाग बलरामपुर के 05 विकास कार्य लागत राशि 14 करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के 14 विकास कार्य लागत राशि 23 करोड़ 35 लाख, पीएमजीएसवाई राजपुर के 26 विकास कार्य लागत राशि 37 करोड़ 04 लाख 25 हजार रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 20 विकास कार्य लागत राशि 02 करोड़ 09 लाख 15 हजार रुपए, जनपद पंचायत बलरामपुर में राशि 02 करोड़ के 68 लाख 87 हजार के 23 विकास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे विवाह में सम्मलित होंगे। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्याे के प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित जिले के हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में तातापानी स्थित है और हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण लगातार मालवाहक वाहनों का आवागमन होता रहता है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी मालवाहक वाहनों के सुरक्षित परिवहन/आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन रूट निर्धारित किया गया है।जारी आदेश में रामानुजगंज-तातापानी-बलरामपुर-सेमरसोत तक(राष्ट्रीय राजमार्ग-343) को 13 जनवरी 2025 प्रातः 10 बजे से 16 जनवरी 2025 रात्रि 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें अम्बिकापुर से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग अम्बिकापुर-लटोरी-जरही-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ से रामानुजगंज निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कुसमी से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग कुसमी-राजपुर-सेमरसोत-डवरा-परसवार-प्रतापुर-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ से रामानुजगंज तथा रामानुजगंज से अम्बिकापुर के लिए डायवर्सन मार्ग रामानुजगंज-विजयनगर-त्रिकुण्डा-प्रेमनगर मोड़-वाड्रफनगर से अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है, तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ (नोडल अधिकारी तातापानी) श्रीमती रेना जमील मेला स्थल पर पहुंचे। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने को कहा।तातापानी महोत्सव में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत 300 जोड़ों का विवाह समारोह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।