- बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने बताया है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा वर्ष 2020, 28 नवम्बर 2020 से प्रारंभ होगी तथा डी.एल.एड. मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष 2020 भी पूरक परीक्षा के साथ आयोजित की जायेगी। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र 24 अक्टूबर 2020 से भरे जायेंगे तथा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 होगी। नियमित विद्यार्थी जिस संस्था में नियमित अध्ययनरत थे, उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा तथा स्वाध्यायी छात्रों के लिए जिस संस्था से उन्होंने आवेदन पत्र जमा किया था, उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा। आवेदन फार्म भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं परीक्षा की समय-सारणी वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
- रैली एवं डाबा नैसर्गिक कोसा प्रगुणन कैम्प हेतु 19 लाख 87 हजार की राशि स्वीकृतबलरामपुर: भौगोलिक नक्शे में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्राकृतिक वन क्षेत्रों में साल वृक्ष प्रचुर मात्रा में होने से यहां पर नैसर्गिक कोसा उत्पादन की अपार संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा रेशम विभाग की नैसर्गिक कोसा विकास योजनांतर्गत रैली टसर कोसा एवं डाबा टसर कोसा कैम्प वन क्षेत्रों में लगाये जाने हेतु रैली नैसर्गिक कोसा प्रगुणन कैम्प हेतु 14 लाख 76 हजार 170 रूपये एवं डाबा नैसर्गिक कोसा प्रगुणन कैम्प हेतु 5 लाख 10 हजार 896 रूपये कुल 19 लाख 87 हजार 66 रूपये जिला खनिज न्यास निधि से उपलब्ध कराया गया।रेशम विभाग बलरामपुर के केन्द्र आरागाही वनक्षेत्र के रामचन्द्रपुर ब्लाॅक के ग्राम रामपुर में 1 लाख का रैली कोसा कैम्प लगाया गया, जिससे लगभग 21138 जोड़े प्राप्त हुए, साथ ही लगभग 52 लाख 84 हजार 500 लार्वा प्राकृतिक वनखंडों में साल वृक्षों में विभाग द्वारा कृमियों के तितली एवं अंडे छोड़ गए। इससे स्थानीय ग्रामीण परिवार कोसा कोकून संग्रहण कर स्थानीय खुला बाजार में या कोकून बैंक के माध्यम से विक्रय कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहे है। कोकून संग्रहण कर प्रत्येक परिवार 8 से 10 हजार रूपये प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा साजा-अर्जुना बाहुल्य वन क्षेत्रों में 2 टसर नैसर्गिक कैम्प रामचन्द्रपुर ब्लाॅक के ग्राम कालिकापुर एवं चंदनपुर में जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम कालिकापुर में 22300 जोड़े से 27 लाख 89 हजार 500 लार्वा एवं ग्राम चंदनपुर में 23400 जोड़े से 29 लाख 25 हजार लार्वा साजा-अर्जुना पौधों पर छोड़े गए। नैसर्गिक रूप से प्राप्त कोसाफलों से धागाकरण का कार्य स्थानीय रूप से किया जा सकता है। धागाकरण कार्य के लिए हाॅट एयर, ड्रायर, स्टायफलिंग मशीन खरीदने हेतु जिला खनिज न्यास मद से 40 लाख 71 हजार रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस मशीन के माध्यम से धागाकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु 03 महिला धागाकरण समूहों के 143 महिलाओं का चयन किया जा चुका है जो टसर धागाकरण के व्यवसाय को अपनाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकती हैं।
- बलरामपुर : प्रयास बालक और बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, अम्बिकापुर, कोरबा, जशपुर एवं कांकेर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षा 9वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 05 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयेाजित की जायेगी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्रा को पूर्व में प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी दी जा चुकी है।
उसी प्रवेश में परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, स्कूल परिचय पत्र, राशन कार्ड इत्यादि लाना आवश्यक होगा। - सीईओ ने लक्ष्य के अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के दिए निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत बैंकिंग सुविधा के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने को कहा।जिन स्थानों में बैंकों की नई शाखायें खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। साथ ही वित्तीय शिक्षा तथा बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी जानकारी देने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने की बात कही।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. ने राष्ट्रीय शहरी तथा ग्रामीण आजीविका मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, थर्ड पार्टी एप तथा माइक्रो एटीएम के माध्यम से होने वाली ठगी को रोकने एवं उद्यमिता विकास के लिए वित्तीय सहायता के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. ने वित्तीय समावेशन के बारे में चर्चा करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को विस्तार देने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास करने को कहा।
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे जानकारी लेते हुए कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन तथा उद्यानिकी विभाग को मिले लक्ष्य के अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को कहा। वन अधिकार पट्टा धारकों को भी किसान क्रेडिट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिले।उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़े हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने को कहा। उन्होंने लोगों को वित्तीय लेन-देन तथा बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देने के लिए कलस्टर बनाकर वित्तीय जागरूकता शिविर तथा ऋण मेला आयोजित करने हेतु कार्ययोजना बनाने की बात कही।
माइक्रो एटीएम तथा थर्ड पार्टी एप के माध्यम से होने वाले ठगी को रोकने हेतु श्री हरीश एस0 ने लीड बैंक मैनेजर को ऐसे व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जो थर्ड पार्टी एप के माध्यम से पैसा निकासी का कार्य करते हैं।उन्होंने अधिकरियों को निर्देशित कर कहा कि बैंक सखियों के आॅफिस के बाहर बैंक सखियों का नाम तथा उनके बैंक से जुड़ी जानकारी का उल्लेख हो, यह सुनिश्चित करें ताकि सही एवं पंजीकृत बैंक सखी ही अपनी सेवा दे। पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने इसके निराकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर एसएलसीसी को भेजने की बात कही।
एचडीएफसी बैंक का शासन के लक्षित हितग्राही खाताधारकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए उनके सेवा क्षेत्र को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारी बैंक के अधिकारी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बैंकिंग संबंधी जानकारी समय पर उपलब्ध न कराने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के कारण बैंक में भीड़ बढ़ने की आशंका है, इसलिए सभी बैंकों में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। बिना नाक, मुंह ढंके बैंकों में प्रवेश न दिया जाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो तथा लोगों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था हो।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री आर.के. नायक, सर्व बैंक शाखा प्रबंधक, कृषि, पशुपालन, उद्योग, एनआरएलएम, अन्त्यावसायी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि विभागीय परीक्षा के द्वारा मण्डल संयोजक के पदों की पूर्ति की जानी है।
जिले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत सहायक ग्रेड-02 एवं 03 तथा छात्रवास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ जो स्नात्तक उर्तीण तथा विभाग में 5 वर्ष से सेवारत हो व अभ्यर्थी के विरूद्ध कोई विभागीय जांच न हो 31 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते है। चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। - बलरामपुर : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि जिले में संचालित एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में प्रथम काउंसलिंग में आवश्यक सीट अनुसार छात्र उपस्थित नहीं होने के कारण पुनः द्वितीय काउंसलिंग 23 एवं 24 अक्टूबर 2020 को कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित की गयी है।
काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले छात्रों की सूची विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/मण्डल संयोजक कार्यालय एवं जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गयी है। सरल क्रमांक 1 से 100 तक 23 अक्टूबर तथा सरल क्रमांक 101 से 204 तक 24 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी। प्रथम काउंसलिंग में अनुपस्थित छात्र द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पर छात्र दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक सेट सत्यापित प्रति लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। - अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 28 अक्टूबर को
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(एम0पी0डब्ल्यू0) पुरूष के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची के परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी की गई थी।
उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से 10 अक्टूबर 2020 तक दावा-आपत्ति आमंत्रण की गई थी। दावा-आपत्ति निराकरण के पश्चात मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु वर्गवार सूची जिले के वेवसाइट www.balrampur.gov.in तथा विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जारी कर दी गयी है।
दस्तावेज सत्यापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11.00 से आयोजित की गयी है। अभ्यर्थी अपने कोई एक पहचान पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। - बलरामपुर : कोविड-19 की इस महामारी के दौरान लाॅकडाउन में घर में रहकर खेती की नई तकनीक से महिला कृषक आय प्राप्त कर रही हैं। वर्तमान में चल रही इस महामारी के समय में महिला कृषकों को खेती के माध्यम से आय उपलब्ध करवाया जाए, इसके लिए जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0 के निर्देशानुसार कृषि विभाग के माध्यम से ऐसे आदिवासी कृषकों का चयन किया गया, जो अपने घर के आस-पास बाड़ी में खेती करते थे तथा मछली पालन एवं अन्य सब्जी की खेती नहीं कर पाते थे। ऐसे कृषकों जिनके घरों की महिलाएं भी कृषि कार्य में सक्रिय होते हैं, इन कृषकों को कृषि विभाग के आत्मा योजना के माध्यम से खरीफ वर्ष 2020-21 में समन्वित कृषि प्रणाली को एक नए रूप में विकसित कर महिला कृषकों को जागरूक किया गया।
कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत जिले में कुल 75 कृषकों के 11 हेक्टेयर बाड़ी में समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल तैयार किया गया है। यह माॅडल घर के बाड़ी में होने के कारण इसकी सम्पूर्ण देखरेख घर की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।इस तकनीक से विकासखण्ड राजपुर के ग्राम चरगढ़ की महिला कृषक श्रीमती पार्वती लकड़ा एवं विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सागरपुर की श्रीमती शर्मिला द्वारा अपने घर के कामकाज के साथ-साथ धान, सब्जी, मत्स्य उत्पादन कर पौष्टिक आहार प्राप्त कर रही हैं और साथ ही साथ इसे बेचकर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर रही हैं।
श्रीमती शर्मिला बताती हैं कि कृषि विभाग से जानकारी प्राप्त कर तथा सहयोग से अपने खेतों में समन्वित कृषि प्रणाली के तहत इस खरीफ वर्ष में खेती की हैं। धान के साथ-साथ सब्जी तथा मछली उत्पादन करना एक अलग ही अनुभव था। खेती के इस प्रणाली के तहत पूरे परिवार को ताजी एवं पौष्टिक आहार भी मिल रही है तथा उत्पादन अधिक होने पर इन्हें बेच कर 25 से 30 हजार की आमदनी भी प्राप्त हुई है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि खेती की इस प्रणाली से फसल उत्पादन लेने में बहुत सारे लाभ हैं।
धान की खेत मंे मछली पालन करने से खेतों में मछलियों के द्वारा पानी में हलचल होता है जिसके कारण धान की उत्पादकता में वृद्धि होती है। खेतों में मछली पालन के लिए बनाए गए नालियों द्वारा वर्षा जल का संचय कर भूमिगत जलस्तर बढ़ता है। नाली बनाने से मेढ़ों की मिट्टी भुरभुरी होती है जिस पर सब्जी लगाने से सब्जी की उत्पादकता बढ़ती है।
समन्वित कृषि प्रणाली की सम्पूर्ण खेती जैविक पद्धति से किया जाता है। धान तथा सब्जियों पर किसी भी प्रकार का रसायन प्रयोग नहीं किया जाता है, जिसके द्वारा कृषक अपने घरों के लिए पौष्टिक एवं जैविक आहार प्राप्त कर सकता है। जिन- जिन जगहों पर समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल तैयार किया गया है वहां के कृषक माॅडल सेे प्रभावित होकर आने वाले खरीफ वर्ष में स्वयं द्वारा तैयार करने हेतु इच्छुक है। - जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) 1995 के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् पुलिस अधीक्षक से प्राप्त 15 प्रकरणों पर नियमानुसार राहत राशि की स्वीकृति प्रदान करने तथा अध्यक्ष की अनुमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की गई।सहायक आयुक्त आदिवासी के द्वारा क्रमानुसार प्रकरणों की जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित समिति के सदस्यों ने 15 प्रकरणों पर चर्चा करते हुए 24 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा इसका सरलीकरण किया गया है तथा सक्षम प्राधिकारी को न्यूनतम दस्तावेज के साथ आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि जाति प्रमाण प्रत्र के आभाव में प्रकरणों के निराकरण में बिलंब होती है। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनजाति समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें।प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों का कत्र्तव्य है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के अधिकारों का हनन् न हो। बैठक में न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गयी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सभी सदस्यों ने शेष लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इसके बाद हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास नियम 2013 की धारा-24 की उपधारा (1) के तहत् सेप्टिक टैंक तथा अन्य जोखिम पूर्ण तरीके सफाई संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। सफाई कर्मियो के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे टार्च, दस्ताने वितरण संबंधी प्रस्ताव ध्वनि मद से पारित किया गया। जिससे सफाई कर्मी पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ कार्य करेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उद्धेेश्वरी पैंकरा, श्रीमती गीता देवी, रामचरितर सोनवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर सदस्य श्री विनय पैकरा, सदस्य श्री मुन्द्रिका सिंह, विशेष लोक अभियोजक धरमनसिंह, प्रभारी उप संचालक अभियोजन मनोज कुमार चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन महिला बाल विकास के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के सेवानिवृत्त होने एवं त्याग पत्र देने के पश्चात रिक्त हुए पदों में भर्ती शीघ्र किया जाना है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बलरामपुर में 16 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन 20 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2020 तक आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से भेजे सकते हंै। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। - बलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति भारतीय गणतंत्र में शहीद जवानों के सम्मान में 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने शहीद जवानों के नामावली का वाचन किया तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक लुनिया, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, कमाण्डेन्ट 12वीं बटालियन रामानुजगंज श्री डी.आर आंचला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., वनमण्डलाधिकारी श्री लक्षमण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित, शहीद जवानों के परिजनों तथा पुलिस के जवानों ने जनप्रतिधियों सहित पुलिस के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली उपरांत परेड का स्थगन किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार के परिजनों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने परिजनों से उनकी समस्याएं सुन कर उनका निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जनप्रतिनिधियों ने शहीद परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं साल भेंट की।इस अवसर पर क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - उपार्जन केन्द्र में सभी आवश्यक ंसुविधाए सुनिश्चित करें-कलेक्टरबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने धान खरीदी कार्य से जुड़े विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर धान खरीदी केन्द्रों में की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारी-कर्मचारी कोे धान खरीदी के पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिले के 28 समितियों के 37 उपार्जन केन्द्रो में धान खरीदी का कार्य किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जिले में गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही समितियों में डाटा एन्ट्री आॅपरेटर द्वारा पंजीकृत कृषकों का आॅनलाईन एन्ट्री का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारियों से पटवारियों को पंजीकृत कृषकों की सूची का सत्यापन कार्य हेतु समिति में उपस्थित रहकर करने हेतु निर्देशित करने को कहा।
ताकि जिले का कोई भी किसान धान खरीदी से वंचित न रहे। उन्होंने समितिवार धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में समिति प्रबधकों से जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, कांटा बाट, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, नमी मापक यंत्र, ड्रेनेज, टारपोलिन, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने उचित मूल्य दुकान से शत् प्रतिशत बारदाना 15 नवम्बर से पहले संग्रहण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में ग्राम बागरा, जवाहरगनर, भेण्डरी एवं डुमरपान में नवीन धान उपार्जन खोलने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक द्वारा मिलने की संभावना है। उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारिता से इन उपार्जन केन्द्रों में भी सभी मूलभूत तैयारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला विपणन अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक, सर्व समिति प्रबंधक, सर्व कम्प्युटर आॅपरेटर उपस्थित थे। - प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अगले समय-सीमा की बैठक तक निराकरण करने के निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19, नरवा,गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी तथा वन विभाग, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जाति प्रमाण पत्र, मछली पालन हेतु पट्टा वितरण, पेयजल, मिड डे मिल, नामान्तरण बंटवारा, धान खरीदी के तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 से प्रभावित जिला जेल रामानुजगंज के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। अलग बैरक में रखे गये संक्रमित मरीजों की विशेष देखभाल के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश उन्होंने दिये। कलेक्टर ने कोविड केयर सेन्टर शंकरगढ़ के लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कर प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
उन्होंने लोगों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने तथा लापरवाही बरतने वालों पर अर्थदण्ड लगाने को कहा। उन्होंने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि भू अर्जन के प्रकरणों के निराकरण में तेजी आयी है इसी प्रकार लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करते हुए मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने वन विभाग से स्वीकृत नरवा एवं आवर्ती चराई के निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर वन विभाग के कार्य शैली पर नाराजगी जतायी। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के प्रति अधिकारियों को अपना नैतिक दायित्व का पालन करने के साथ ही परिजनों को स्वच्छता एवं पोषण आहार के प्रति जागरूक करने को कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र वितरण कि स्थिति की जानकारी लेते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का आॅनलाईन कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा, साथ ही मध्यान्ह भोजन संचालन के तहत सूखा राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। मत्स्य पालन के लिए दिये जाने वाले जलाशयों के पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग को जिले में पंजीकृत समूह, मछुआरा सहकारी समिति को ही पट्टा वितरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड-19 में मूलभूत सुविधा एवं स्वास्थ्य सुविधा पर किस मद से कितनी राशि व्यय की गयी है इसकी जानकारी तैयार करने को कहा। उन्होंने शंकरगढ़ के पोषण पुर्नवास केन्द्र में आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती कर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन जिन धान खरीदी केन्द्रों में नये चबूतरों की स्वीकृति दी गयी है तथा निर्माण कार्य जारी है उसे समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बताया कि नरेगा का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके तहत ग्रामीणांे स्थानीय स्तर पर मजदूरी मूलक कार्य देकर रोजगार उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। - लंबित निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में मनरेगा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने मनरेगा के कार्यांे के समीक्षा करते हुए लेबर बजट, लक्ष्य के विपरीत पूर्ण मानव दिवस, मास्टर रोल तथा मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली।
गौठान के लिए मनरेगा के माध्यम से स्वीकृत विभिन्न पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों तथा तकनीकी सहायकों से एक-एक कर चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी, उचित मूल्य दुकान एवं गोदाम तथा ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए दिसम्बर माह तक अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने को कहा।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण,अपूर्ण तथा निर्माणधीन आवासों के बारे में जानकारी ली तथा पात्र हितग्राहियों को आवास प्रदान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत मनरेगा से स्वीकृत कार्यों को समीक्षा करते हुए शेष काम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते हुए मास्टर रोल के तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। मनरेगा के अधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक बाड़ियों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नरवा में निर्माणाधीन कार्यो को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। मनरेगा में मानव दिवस सृजन लक्ष्य के अनुरूप अक्टूबर माह तक शत् प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है तथा आगामी माह की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा कोई नया कार्य नहीं है सभी को इसका अनुभव है। अधिकारी 468 ग्राम पंचायतों में मजदूरी मूलक कार्यों जैसे डबरी, कूप निर्माण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दे। प्रवासी श्रमिकों तथा व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकांे को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य को गंभीरता से करें, अच्छा कार्य करने वाले को सम्मान दिया जायेगा वहीं लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जायेगी।
कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, उचित मूल्य के दुकान एवं गोदाम का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। लंबे समय से निर्माणाधीन एवं लंबित पड़े कार्यों के प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में चर्चा करते हुए पात्र हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावड़े ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बायो गैस, सुलभ एवं सामुदायिक शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा की।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले सामुदायिक शौचालयों का स्थान चिन्हांकित कर निर्माण कार्य को जल्द शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रहे शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर उपयोग करने के लिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। एसआरएलएम सेन्टरों के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए इसके अंर्तगत क्रय किये जाने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक के अंत में उन्होंने पर्यावरण अधोसंरचना, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण योजना, गौण खनिज के बारे में चर्चा करते हुए अधिकारियों कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करें- कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस ने जीवनदीप समिति की बैठक लेकर निर्धारित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम करने की बात कही। समिति के सदस्यों ने उन्हें आय-व्यय का विवरण, विगत छः माह में किये गए व्यय की स्वीकृति, आगामी तिमाही हेतु कार्ययोजना, मैकेनिकल लॉन्ड्री, रैन बसेरा, जलापूर्ति तथा निकासी एवं विद्युत व्यवस्था, मॉड्यूलर ओटी, ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अस्पताल के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जीवनदीप समिति की बैठक में अस्पताल को आबंटित भूमि तथा किसी प्रकार का अतिक्रमण है या नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिसर के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने मरीजों के साथ आए परिजनों की सुविधा को देखते हुए निर्माणाधीन रैन बसेरे के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही लांड्री का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने की बात कही। कलेक्टर ने लोगों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आउटर ड्रेनेज को जल्द ठीक करने के निर्देश देते हुए अस्पताल को हॉस्टल से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावड़े ने विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में समय-समय पर विद्युत कार्यो में सुधार की आवश्यकता होती है इसलिए दोनों विभाग महीने में एक दिन मिलकर विद्युत सुधार का कार्य सुनिश्चित करे। उन्होंने सीजी एमएससी से स्वीकृत निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने वाटर एटीएम चालू है या नहीं इसकी जानकारी ली। साथ ही पुलिस सहायता के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था करने की बात कही।
कलेक्टर एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने किया जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
परिसर की साफ-सफाई एवं व्यवस्था के प्रति जताई संतुष्टि
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी., पुरूष एवं महिला वार्ड, पीएनसी तथा पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड, नेत्र रोग तथा नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल के लिए निर्मित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों कोे व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने परिसर एवं वार्डो की साफ-सफाई के प्रति संतुष्टि जतायी और इसी प्रकार आगे भी परिसर की स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने जनरल महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात करते हुए उनका हाल-चाल जाना तथा समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है या नहीं इसकी जानकारी ली। मरीजों के परिजनों से बात करते हुए उन्होंने खाना मिल रहा या नहीं तथा उसकी गुणवत्ता के बारे में पूछा। डाॅक्टरों ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि भवन में कही-कही सीपेज की समस्या है जिस पर उन्होंने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसे ठीक करने को कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने नवजात शिशुओं के विशेष देखभाल के लिए बनाए गये एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती किये गये बच्चों के बारे में जानकारी ली और उनके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया तथा सभी ग्रुपों के ब्लड उपलब्ध हैं या नही इसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने लोगों को रक्त दान के प्रति जागरूक करते हुए शिविर आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर. के. त्रिपाठी, तहसीलदार श्री शबाब खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : जिला अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या0 बलरामपुर के संचालक मंडल की बैठक 21 अक्टूबर 2020 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे अपर कलेक्टर के कक्ष में नियत किया गया है।
बैठक में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 का सी.ए. अथवा सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर से लेखा अंकेक्षण कराये जाने के संबंध में प्रस्ताव एवं अनुमोदन, वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 का प्राप्त अंकेक्षण प्रतिवेदन से सदस्यों का अवगत कराना एवं अनुमोदन, हितग्राहियों से प्राप्त ऋण राशि को निगम मुख्यालय रायपुर वापस कर दिये जाने संबंधी सदस्यों को कार्योत्तर अवगत कराये जाने संबंधी प्रस्ताव, राष्ट्रीय निगम के योजनाओं में ऋण वितरण का कार्योत्तर तथा वर्ष 2020-21 में भौतिक लक्ष्य तथा वितरण के संबंध में चर्चा, बैंक प्रवर्तित योजनाओं में बैंक शाखाओं को आबंटित अनुदान राशि का कार्योत्तर अनुमोदन प्रस्ताव तथा अध्यक्ष महोदय के अनुमति से अन्य विषयों में चर्चा किया जायेगा। - बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री डीएव्ही पाब्लिक स्कूल भंवरमाल, पे्रमनगर एवं पतरातु में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर निःशुल्क छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। इस संबंध में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों का समिति के द्वारा परीक्षण उपरांत पात्रता के अनुसार चयन सूची जारी कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री डीएव्ही पाब्लिक स्कूल भंवरमाल में 12 छात्र-छात्राओं, प्रेमनगर में 19 एवं पतरातु में 17 छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु चयनित किया गया। उन्होंने तीनों संस्था प्रमुखों को चयनित छात्र-छात्राओं के पालकों से सम्पर्क कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणि महाराज तथा कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 10 बिस्तर वाले सर्वसुविधायुक्त पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया।गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जाती है। संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महराज ने पोषण पुनर्वास केंद्र के ओपीडी, रसोई घर तथा वार्ड का निरीक्षण कर अधिकारियों से संचालन संबंधी जानकारी ली।
पोषण पुनर्वास केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को लेकर पहुंची महिलाओं से बात करते हुए बच्चों के वजन तथा उन्हें आंगनबाड़ी के माध्यम से पूरक पोषण आहार तथा गर्म भोजन मिलता था या नही इसकी जानकारी ली। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों से चर्चा कर केन्द्र में कार्यरत कर्मियों की जानकारी लेते हुए बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषण आहार देने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए खिलौने तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बचाव मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए। पोषण पुनर्वास केन्द्र के नोडल तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लीलाधर ने बताया कि केन्द्र में गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल के साथ ही चिकित्सा सुविधा एवं पोषण आहार प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के ऊपरी बाजू को मॉक टेप से नाप कर तथा वजन एवं ऊंचाई के आधार पर कुपोषण की स्थिति तय की जाती है। गंभीर कुपोषित होने की स्थिति में बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में लाया जाता है।
पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को निर्धारित मात्रा में पूरक पोषण आहार तथा अन्य जरूरी सुविधाएं दी जाती है जिससे बच्चों की शारीरिक स्थिति में सुधार आता है। इसके बाद भी बच्चों का निरंतर फॉलोअप लेकर लगातार स्थिति की जानकारी ली जाती है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर. के. त्रिपाठी, तहसीलदार श्री शबाब खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
कोरोना प्रसार को रोकने हेतु एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाने के दिये निर्देश
स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन कर जतायी कृतज्ञता
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला जेल रामानुजगंज का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक के साथ पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लिया।जिला जेल में 25 कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के साथ ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग टीम को समस्त बंदियों की कोरोना जांच के निर्देश उन्होंने दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जेल में सभी कैदियों का कोरोना जांच किया जा रहा है तथा संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।
जेल अधीक्षक श्री जी.एस.मरकाम ने कलेक्टर को बताया कि कोरोना संक्रमित कैदियों को अलग बैरक में रखा गया है तथा कोविड के मानकों के अनुसार ही उन्हें दवाईया तथा अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी जा रही है। कलेक्टर श्री धावड़े ने कैदियों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध करवाने के साथ हाथ धोने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कैदियों से बात करते हुए जेल में भोजन के साथ उन्हें दिए जाने वाले अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला जेल रामानुजगंज का निरीक्षण कर कैदियों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिये। जेल अधीक्षक से उन्होंने कैदियों एवं बैरक की संख्यात्मक जानकारी ली। जिला जेल में वर्तमान में 468 कैदी है। कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि यदि कोई कैदी मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उनकी विशेष देखभाल की जाये।
उन्होंने कोरोना जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के टीम की हौसला अफजाई की तथा उनके कार्यों की प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वे भी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं पर्याप्त सुरक्षा मानकों का उपयोग करते हुए कार्य करें। कलेक्टर ने जेल अधीक्षक के कमरे में लगे सीसीटीव्ही से परिसर की गतिविधियों का अवलोकन किया तथा कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् उन्होंने अनाज गोदाम, पाकशाला का निरीक्षण कर कैदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि परिसर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाये तथा जेल के कोरोना बैरक में कार्यरत कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराये ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। कैदियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने उन्हें मेन्यू के अनुसार खाना मिलता है या नहीं उनकी जानकारी ली। बीमार होने की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं या नहीं इस बारे में पूछा। उन्होंने जेल अधीक्षक को जेल मैन्युअल के अनुसार कार्य करते हुए व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. नेतराम बेक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग एवं जेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं पर हुई चर्चा
स्थानीय जलवायु के अनुकूल उद्यानिकी फसलों को दें प्राथमिकता: श्री पिंगुआ
बलरामपुर : संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज और छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने विभाग प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, वन अधिकार, वन संसाधन तथा उद्योग एवं उद्यमिता विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने प्रमुख योजनाओं के संचालन तथा प्रगति की संक्षिप्त जानकारी दी। संसदीय सचिव तथा सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज ने बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं से प्रभारी सचिव को अवगत कराते हुए यथासंभव शीघ्र निराकरण करने की बात कही।
जनपद पंचायत कुसमी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से न मिलने की बात को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि सामरी क्षेत्र में पीएनबी की नई शाखाएं खोली जाएं अथवा खातों को अन्य बैंकों में स्थान्तरित कर दिया जाए। चाय बागान, उतेरा पद्दति से खेती तथा पाट क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाने तथा उद्यानिकी के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा करते हुए इस दिशा और अधिक प्रयास करने की बात कही।
प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने गिरदावरी सत्यापन तथा चबूतरा निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इससे धान खरीदी का कार्य सही से होगा साथ ही शासन के पैसों की बचत भी होगी। उन्होंने व्यक्तिगत वनाधिकार, सामुदायिक वनाधिकार तथा वन संसाधन की जानकारी देते हुए वन प्रबंधन के नई रूपरेखा की जानकारी दी। वन अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने वन संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा वनों के प्रबंधन के लिए नए मास्टरप्लान के तैयार होने की जानकारी दी।
प्रभारी सचिव ने धान से इतर उद्यानिकी फसलों तिखुर, हल्दी, जिमीकंद, अदरक की खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रयास करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय जलवायु के अनुकूल उद्यानिकी फसलों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि लोगों की आय बढ़े तथा जीवन स्तर में सुधार आये। उन्होंने उद्योग विभाग की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए सूक्ष्म और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही। समग्र दृष्टिकोण रखते हुए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करते हुए उद्यमिता विकास के लिए प्रयास करना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत पूरक पोषण आहार के वितरण की जानकारी ली तथा इसके प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक के अंत में सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त श्री ए.बी.मिंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 की धान उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन कार्य प्रारम्भ है। पंजीयन सह धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर 2020 को दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक में निर्धारित समयावधि में किसान पंजीयन एवं धान खरीदी की तैयारी संबंधी एजेण्डावार जानकारी के साथ जिला विपणन अधिकारी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक, समिति प्रबंधक/धान खरीदी प्रभारी(सर्व) एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर(सर्व) धान उपार्जन केन्द्र उपस्थित रहेंगे।
- बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग, वन तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ जिला प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकासखंड राजपुर के अमड़ीपारा तथा ककना में ब्लॉक प्लांटेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उद्यानिकी विभाग द्वारा अमड़ीपारा में 5 हेक्टेयर क्षेत्र में मुनगा के पौधे लगाए गए हैं। वहीं वन परिक्षेत्र राजपुर के ककना में वन विभाग द्वारा कैम्पा मद से 5 हेक्टेयर क्षेत्र में चंदन तथा 15 हेक्टेयर क्षेत्र में मिश्रित फलदार पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने वन तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए पौधों के रोपण वर्ष, उसकी वृद्धि तथा उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी ली।प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने विकासखंड राजपुर के अमड़ीपारा में ब्लॉक प्लांटेशन निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए कितने क्षेत्र में मुनगा के पौधे लगाए गए हैं तथा इसका किस प्रकार उपयोग किया जाएगा, इसकी जानकारी ली। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मनरेगा के माध्यम से मुनगा के पौधे लगाए गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी स्व-सहायता समूह को दी गई है। प्रभारी सचिव द्वारा मुनगा की उपयोगिता पूछने पर अधिकरियों ने बताया कि मुनगा के फल का विक्रय किया जाएगा तथा इसकी पत्तियों का पाउडर तैयार कर सुपोषण अभियान में उपयोग किया जाएगा। मुनगे की पत्तियों में औषधीय गुणों के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद है, इसके सेवन से पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है। अमडीपारा ब्लॉक प्लांटेशन क्षेत्र के सामने फूड पार्क के लिए स्थान चिन्हित है प्रभारी सचिव ने उद्यान अधिकारी को इस क्षेत्र में बागानी फसलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए ताकि फूड प्रोसेसिंग उद्योग का विस्तार हो पाए।इसके पश्चात प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ ने विकासखण्ड राजपुर के ककना स्थित चंदन तथा मिश्रित फलदार पौधों के प्लांटेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें पूरे प्लांटेशन क्षेत्र का भ्रमण कराया तथा रोपित पौधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ ने चंदन के विभिन्न प्रजातियां जैसे रक्त चंदन तथा सामान्य चंदन के गुणों के बारे में पूछा तथा पौधे कितने समयावधि में तैयार हो जाते हैं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने मिश्रित फलदार पौधरोपण क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां 15 हेक्टेयर में विभिन्न प्रजातियों के 16500 पौधे लगाए गए हैं जिसमें आम, कटहल, अर्जुन, काजू, महुआ, बेल, जामुन, इमली जैसे प्रजातियों के वृक्ष शामिल हैं। प्रभारी सचिव ने पौधों के उचित रखरखाव तथा देखभाल करने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त श्री ए.बी.मिंज, वनमण्डलाधिकारी सरगुजा श्री पंकज कुमार कमल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस.लाल, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बलरामपुर : नेशनल काउंसिल फाॅर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालाॅजी नोएडा से मान्यता/संबद्धता प्राप्त एवं छत्तीसगढ़ शासन के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमंेट, केटरिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 12 फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसमें वृद्धि करते हुए 19 अक्टूबर 2020 तक प्रवेश हेतु आॅनलाईन/आॅफलाईन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
इसके तहत् बीएससी, हाॅस्पिटेलीटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं तीन डिप्लोमा कोर्स - डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग आॅपरेशन कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य के वे छात्र जो होटल प्रबंधन के विषयों पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक हैं एवं एनसीएचएम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से उपरोक्तानुसार डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण(विज्ञान/कला/वाणिज्य एवं अन्य विषय) है। उपरोक्त डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विस्तृत विज्ञापन, नियम शर्तें, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क की जानकारी तथा आॅनलाईन आवेदन करने की सुविधा वेबसाईट आईएचएमरायपुर डाॅट काॅम के स्टूडेंट काॅर्नर पर उपलब्ध है। साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए होटल जोहार छत्तीसगढ़, मनोचा पेट्रोल पम्प के सामने, तेलीबांधा रायपुर स्थित इंस्टीट्यूट के सीटी कार्यालय से तथा दूरभाष क्रमांक 0771-4014166, मोबाईल नम्बर 93009-12780 एवं 87701-97441 पर संपर्क कर सकते हैं। -
बलरामपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पाॅलिटेक्निक एवं नर्सिंग काॅलेज, जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिन्हें आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है।
ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2020-21 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर आॅनलाईन की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन करने हेतु 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर, ड्राॅफ्ट प्रस्ताव लाॅक करने हेतु 10 दिसम्बर एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 20 दिसम्बर 2020 तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 10 जनवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव अथवा स्वीकृति आदेश लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
-
उचित मूल्य की दुकानों में निर्धारित समय में करें भण्डारण: कलेक्टर
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मंडी समिति, सहकारिता, नान तथा खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित मंडियों के बारे में पूछते हुए मंडी शुल्क संग्रहण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस के अधिकारियों से जिले में भण्डारण की क्षमता तथा गोदामों की संख्यात्मक जानकारी ली।
बलरामपुर के जवाहरनगर में निर्माणाधीन 3600 मीट्रिक टन के वेयरहाउस का निर्माण कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बारदाना के संग्रहण की जानकारी लेते हुए समय पर संग्रहण कार्य पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों में निर्धारित समय में भण्डारण कार्य पूर्ण कर राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मंडी उपनिरीक्षकों से चर्चा करते हुए सौदा पत्रक, भुगतान पत्रक, फुटकर कोचिया तथा बडे़ व्यापारियों के संबंध में जानकारी ली। मंडी अधिनियम से जुड़े विभिन्न धाराओं की जानकारी साझा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यापारियों द्वारा अनाज बाहर भेजने पर अनुज्ञा तथा हाॅट बाजार से खरीदी करने पर नियमानुसार पंजी संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फुटकर कोचिया तथा बड़े व्यापारियों के लिए नियम निर्धारित हैं, उसी आधार पर व्यापारिक गतिविधियां संचालित किया जाए।
कलेक्टर श्री धावड़े ने बलरामपुर के जवाहरनगर में बन रहे 3600 मीट्रिक टन वेयरहाउस का निर्माण कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही कुसमी में बनने वाले 5400 मीट्रिक टन तथा रामानुजगंज एवं सनावल में बनने वाले 3600 मीट्रिक टन के वेयरहायस का ले-आउट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य अधिकारी से चर्चा करते हुए राशन वितरण में किसी भी प्रकार का लापरवाही होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हितग्राही पात्र परिवारों को निर्धारित मात्रा में राशन सामग्री तथा केरोसिन प्राप्त हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को राशन सामग्री भण्डारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिये। बारदाना संग्रहण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप बारदाना संग्रहण कार्य में तेजी लायें। अब तक 1 लाख 70 हजार बारदानों का संग्रहण कार्य पूर्ण हो चुका है।