- दावा-आपत्ति 17 नवम्बर तक करें प्रस्तुत
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(एम0पी0डब्ल्यू0) पुरूष के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची के परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी की गई थी।
दावा-आपत्ति निराकरण के पश्चात दस्तावेज सत्यापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में 28 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गयी थी। अभ्यर्थी के दस्तावेजों का परीक्षण कर चयन समिति द्वारा पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दी गयी है। उक्त संबंध में किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 17 नवम्बर 2020 तक ईमेल आईडी तीवउकंअंइचनत/हउंपसण्बवउ मंे प्रस्तुत कर सकते हैं। - कलेक्टर के अभिनव पहल का ग्रामीणों को मिल रहा है लाभ
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले तथा उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए अभिनव पहल की शुरूआत की है। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुखों तथा अधिकारियों को 8-8 ग्राम पंचायतों का नोडल नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी है।
अधिकारी पंचायतों का भ्रमण कर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्र कर संबंधित विभागों को अवगत करा रहे हैं जिससे उनका शीघ्र निराकरण संभव हो पाया है।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री धावड़े ने अधिकारियों से विभिन्न राशन कार्ड धारियों को मिलने वाले खाद्य सामग्रियों की मात्रा से अवगत कराने को कहा ताकि उन्हें सही मात्रा में राशन सामग्री प्राप्त हो। खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अलग-अलग राशन कार्ड धारियों को पात्रतानुसार खाद्य सामग्रियां प्रदान की जाती है।
जैसे अंत्योदय राशन कार्ड धारी को एक रूपये प्रति किलोग्राम के दर से 35 किलो चावल, पांच रूपये प्रति किलोग्राम के दर से दो किलो चना, 17 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से एक किलो शक्कर, 30 रूपये की दर से 3 लीटर केरोसिन तथा निःशुल्क दो किलो नमक प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार प्राथमिकता अर्थात् नीला कार्ड धारक सदस्य वाले राशन कार्ड में 10 किलोग्राम चावल, दो सदस्य वाले कार्ड में 20 किलोग्राम चावल, तीन से पांच सदस्य वाले कार्ड में 35 किलोग्राम चावल तथा पांच से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड में 7 किलोग्राम चावल प्रति सदस्य एक रूपये की दर से दिया जा रहा है।
साथ ही प्राथमिकता कार्ड धारकों को चना, शक्कर, नमक तथा केरोसिन की पात्रता अंत्योदय कार्ड धारक के समान ही होगी। वहीं अन्नपूर्णा कार्ड धारकों को एक रूपये प्रति किलोग्राम के दर से 25 किलो चावल तथा अन्नपूर्णा कार्ड धारक के वृद्ध सदस्य को निःशुल्क 10 किलो चावल प्रदान किया जाता है।
निराश्रित कार्ड धारकों को 10 किलोग्राम चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निःशक्त जनों के लिए जारी हरे रंग के कार्ड में निःशुल्क 10 किलोग्राम चावल प्रदान किया जाता है। इसी तरह सामान्य एपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए एक सदस्य वाले कार्ड धारक को 10 किलो ग्राम चावल, दो सदस्य वाले को 20 किलो तथा तीन सदस्य वाले राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम चावल 10 रूपये प्रति किलो के दर से प्रदान किया जाता है। -
शाला में सेनेटाइजर तथा हैण्डवास होंगे उपलब्ध
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 28 नवम्बर 2020 से प्रारंभ हो रही है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि नियमित छात्र उसी शाला में परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें अध्यनरत हैं तथा स्वाध्यायी छात्र उस शाला में परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिस शाला से छात्र ने आवेदन पत्र अग्रेषित कराया गया था।
हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा का संचालन करते समय परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं कोविड-19 के निर्देशों का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कक्षा में 10 से अधिक छात्रों को नहीं बैठाया जायेगा, परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व शाला को सेनेटाइज कराया जायेगा।
सभी अधिकारी-कर्मचारी व छात्र बिना मास्क के शाला में प्रवेश नहीं करेेंगे। हैण्डवास एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था शाला में की जायेगी, साथ ही शाला में प्रवेश के समय छात्रों के मध्य आवश्यक दूरी बनायी जाये। यदि कोई छात्र कोरोना पाॅजिटिव है, तो उसे अगल कक्ष में बैठाया जायेगा तथा कोविड-19 के समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। - कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देशों के अनुरूप ही मनाये त्यौहार-कलेक्टर
बलरामपुर : मेरे प्यारे जिलेवासियों आप सभी को सुख, समृद्धि तथा प्रकाश के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनांए। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव की स्थिति नियंत्रण में है तथा सभी क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की पहचान के लिए टेस्ट किये जा रहे हैं।
संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए जिले में अलग-अलग तहसीलों के अस्पतालों में कुल 484-बिस्तरों की व्यवस्था की जा चुकी है। कोविड-19 के इस संक्रमण काल में त्यौहारों की अग्रिम कड़ी में हम धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एवं छठ पूजा मनाने जा रहे हैं। हमें इन त्यौहारों में भी पूर्व की भांति ही संयम तथा सतर्कता का परिचय देना होगा।
शासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न त्यौहारों को मनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं। कोविड के दृष्टिगत उक्त निर्देशों के अनुरूप ही हमें रौशनी के इस त्यौहार को मनाना होगा तथा इस दौरान हमें सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। त्यौहारों में की गई लापरवाही हमें एवं हमारे प्रियजनों हेतु महंगी पड़ सकती है।
यदि आप कोविड-19 से संक्रमित होते हैं तो पहले तीन दिन में यह आप से अन्य लोगों में फैलने की अधिक संभावना होती है, क्योंकि इस समय वायरस आपके शरीर में उच्चतम स्तर पर होता है। अतः त्यौहारों की खरीददारी के समय सावधानी बरतें, हैण्ड सेनेटाईजर का प्रयोग करें, भीड़-भाड़ में खरीददारी करने से बचें, मास्क हमेशा एवं सही तरीके से पहने, बच्चे एवं बुजूर्गों को बाजार न ले जाये। मिठाई खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं, विशेष कर बच्चों के आदतों परिवर्तन अवश्य लाएं।
स्वदेशी सामग्रियों का उपयोग करें, मिट्टी के दिये जलाएं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। कोशिश करें कि अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर निर्मित सामग्रियां खरीदी जाये, ताकि हमारे साथ समाज का हर वर्ग खुशी से दीपावली का त्यौहार मना सके। दीपावली परिवार तथा अपनों के साथ मनाए, उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का अभिवादन करें, दोस्तों एवं परिजनों को ऑनलाइन शुभकामनाएं दे। कम प्रदूषण एवं ध्वनि वाले पटाखों का ही उपयोग करें यथासंभव इनका उपयोग भी कम करें।
क्योंकि वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण कोविड-19 वायरस के घातक रूप एवं रोगियों की संख्या बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मेरी आशा एवं विश्वास है कि हम कोविड-अनुरूप व्यवहार एवं नियमों का पालन करेंगे ताकि हमने इस महामारी में जो नियंत्रण पाया है उसको और बेहतर कर सकेंगे। मेरा विश्वास है कि कोविड महामारी से इस लड़ाई में समाज के सभी वर्गों का जैसा सहयोग मिलता आया है वैसा आगे भी मिलता रहेगा। - बलरामपुर : शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर द्वारा आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस योजना के तहत उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख और सेवा व्यवसाय के लिए 10 लाख तक ऋण आॅनलाईन तैयार कर बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत हितग्राही को न्यूनतम 18 वर्ष तथा जिले का निवासी होना चाहिए। उद्योग क्षेत्र में 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 05 लाख से अधिक निवेश होने पर हितग्राही को 08वीं पास होना अनिवार्य है। संभावित उद्योगों की बात करें तो नमकीन मिक्चर निर्माण, बेकरी निर्माण, जूता-चप्पल निर्माण, लेथ मशीन वर्क, क्रेशर गिट्टी, स्टील वुडन, फर्नीचर, डिटर्जेंट पाउडर, तेल पेराई, मशाला पैंकिंग, चिप्स तथा प्रिंटिंग प्रेस आदि शामिल हैं।
इसी प्रकार सेवा क्षेत्र में वर्कशाॅप, फोटो स्टुडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्राॅनिक, रिपेयरिंग, सर्विसिंग, सायकल, मरम्मत, सिलाई कार्य, टेंट हाउस, होटल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क, फोटो काॅपी आदि शामिल हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र जिसमे ग्राम पंचायत की जनसंख्या दर्शित हो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। पूर्व में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त हितग्राही जो सफलतापूर्वक ऋण भुगतान किया है, उसे विस्तार के अन्तर्गत पुनः बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किया जायेगा जिसमे अनुदान की राशि 15 प्रतिशत होगी।
पात्र इच्छुक युवक/युवतियां समस्त दस्तावेजों के साथ 5 सितम्बर 2020 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के वेबसाइड केव्हीआईसी आॅनलाईन डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन में जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर अथवा प्रबंधक श्री पी.आर. खण्डेलवाल के मोबाईल नम्बर 83059-58805 में सम्पर्क कर सकते हैं। - बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी किया गया था।
दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात चयन समिति के द्वारा दावा आपत्ति निराकरण सूची, मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 18 नवम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया गया है।
अभ्यर्थी अपना कोई एक पहचान पत्र तथा समस्त मूल दस्तावेजों एवं इनके दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। - 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को दी जायेगी बुनियादी शिक्षा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन के अध्यक्ष श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने पढ़ना-लिखना अभियान कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली तथा समस्त विकासखण्ड शिक्षा एवं परियोजना अधिकारियों को सर्वे हेतु टीम गठन एवं अनुदेशकों का चिन्हांकन कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्वस्फूर्त पढ़ना-लिखना अभियान से जुड़ कर कार्य करना चाहता है उन्हें शामिल किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने में पढ़ना-लिखना अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, अधिकारी इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए गंभीरता के साथ प्रयास करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. के द्वारा बैठक में विकासखण्ड स्तर, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डो में तत्काल समितियों का गठन करने को कहा गया। ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है। जिले में यह कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला स्तर पर प्रशासकीय समिति, कार्यकारी समिति एवं जिला साक्षरता केन्द्र का गठन किया गया है।
‘‘पढ़ना-लिखना अभियान’’ के मार्गदर्शिका के अनुसार इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोशल सेक्टर जिन्हें साक्षरता परियोजना में कार्य करने का अनुभव हो उनका भी सहयोग लिया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का के द्वारा बैठक में सर्वे की तैयारी हेतु गठन-टीम में कौन-कौन होंगे तथा स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन संबंधी जानकारी प्रदान किया गया। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा चिन्हांकित ग्राम पंचायत एवं वार्डो की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वयंसेवी संस्थाओं, वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त शिक्षकों को पढ़ना-लिखना अभियान में शामिल होकर कार्य करने हेतु अपील की है। इच्छुक व्यक्ति जो अनुदेशक रूप में कार्य करना चाहते हैं वे अपना नाम चयनित ग्राम अथवा नगर पंचायत के प्रधान पाठक के पास दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख, जिला साक्षरता केन्द्र के सदस्य, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी उपस्थिति थे। - बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए समस्त पटाखा विक्रेताओं को पटाखों के भण्डारण एवं बिक्री के समय तथा निर्देशों का पालन करने को कहा है।जारी निर्देशानुसार समस्त अनुज्ञप्तिधारी पटाखा विक्रेताओं को दुकान सुरक्षा के दृष्टि से आबादी से दूर हो तथा आवागमन बाधित न हो। दुकान की निर्धारित सीमा रेखा के अन्दर ही आतिशबाजी का भण्डारण करने, दुकान के अन्दर ग्राहकों का जमाव न करने, दुकान के बाहर रेत एवं पानी से भरी बाल्टियों/ड्रम एवं पर्याप्त मात्रा में तथा अग्निशमक यंत्र रखने को कहा गया है।
दुकान के अन्दर अन्य आतिशबाजी के साथ माचिस या ऐसी अन्य सामग्री का भण्डारण न करें जिसमें क्लोरेट मिश्रण हो, अनुज्ञप्तिधारी विदेशी मूल के आतिशबाजी को न रखेगा न ही उसकी बिक्री करेगा, दुकान के अन्दर आतिशबाजी को उसके मूल पैकिंग को खोलकर लूज अवस्था में न रखें, दुकान में लगे शटर को खोलने के पश्चात् उसमें स्टाॅपर अवश्य लगाएं, दुकान के बाहर किसी किसी भी प्रकार का पंडाल या अस्थाई शेड आदि न लगाये, दुकान के अन्दर बल्ब, ट्यूब लाईट आदि को दीवार पर ठीक प्रकार से फिक्स करवाये तथा खुले बिजली के तार आदि न लगायें।
आतिशबाजी दुकान में कार्यरत सभी कर्मचारियों अग्निश्मन यंत्रों को संचालित करने का प्रशिक्षण दें ताकि अग्नि दुर्घटना के स्थिति में तत्काल इसका प्रयोग किया जा सके। जिन आतिशबाजियों को विस्फोटक विभाग द्वारा अनुमोदित नहीं है तथा पैकेट पर उक्त आतिशबाजी को छुड़ान/जलाने की विधि तथा चेतावनी अंकित नहीं है उनका भण्डारण या विक्रय न किया जाये।
दुकान में केवल उन्हीं आतिशबाजी का भण्डारण एवं विक्रय करें जिनका ध्वनिमान अनुज्ञप्ति की शर्त के द्वारा निर्धारित सीमा जलाने की जगह से चार मीटर की दूरी के अन्दर है तथा उसके पैकेट पर तद्नुसार अंकित है। दुकान के अन्दर एवं बाहर किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री और अतिशबाजी की खुली पेटी, डिब्बे, पाॅलीथिन आदि का जमाव एवं भण्डारण न करें, आतिशबाजी दुकान के लिए दी गई विस्फोटक नियम 2008 में जारी अनुज्ञप्ति की शर्तों एवं अन्य विस्फोटक नियमों का पूर्णतः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। - स्टाॅलों के माध्यम से महिला समूह कर रही विभिन्न सामग्रियों का विक्रय
महिलाओं के परिश्रम तथा रचनात्मकता को सम्मान दिलाने का प्रयास है बिहान मेला-कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस, नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविंद राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित तथा विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी ने आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में आयोजित बिहान मेले का शुभारंभ किया।
महिलाओं ने बैज लगाकर अथितियों का स्वागत किया, इसके पश्चात् अथितियों ने फीता काटकर मेले की औपचारिक शुरुआत की। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उनके द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी ली।
बिहान मार्ट की महिलाओं ने उन्हें बताया कि वे तेल, साबुन, बिस्किट तथा दीपावली के अवसर पर विशेष रूप से गोबर तथा मिट्टी के दिए और सजावटी समान तैयार कर रही हंै। सभी अथितियों ने महिलाओं से दीये खरीदकर उनका उत्साहवर्धन किया। बिहान मार्ट के साथ-साथ मेले में एसवीईपी परियोजना के तहत महिला उद्यमियों ने भी अपने स्टाल लगाए है।
महिला उद्यमियों ने कलेक्टर को बताया कि एसवीईपी के तहत उन्हें लोन उपलब्ध करवाया गया था जिससे उनके व्यवसाय को विस्तार देने में मदद मिली है तथा व्यवसाय के विस्तार से उनके आय में वृद्धि हुई है। प्रशासन एनआरएलएम के अंतर्गत एसवीईपी परियोजना के तहत महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि महिलाओं में उद्यमिता विकास तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में प्रशासन अग्रसर है ।
उनमें क्षमताओं की कमी नही है उन्हें केवल अवसर की आवश्यकता है। बिहान मेले के माध्यम से इनके कौशल, अथक परिश्रम तथा रचनात्मकता को सम्मान एवं उचित स्थान दिलाने का समन्वित प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहान मेले को देखकर एकाएक सरस मेले की याद आ गई है।
इस प्रकार का आयोजन आगे भी किया जायेगा। कलेक्टर ने नगरवासियों से अपील की है कि वे बिहान मेले में अवश्य जाएं तथा महिलाओं द्वारा उत्पादित तथा विक्रय की जा रही सामग्रीयां खरीद कर महिलाओं को प्रोत्साहित करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जानकारी दी है कि बिहान तथा रोजगार मेला 12 नवम्बर तक चलेगा। महिलाओं के द्वारा विभिन्न सामग्रियों के साथ दीपावली के आकर्षक सजावटी समानों का विक्रय किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं में उद्यमिता विकास के साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। - बैठक में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के दिये निर्देश
बलरामपुर : शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता होती है, इसलिए अधिकारी अनावश्यक कारणों से समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित न हो।
उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कही। उन्हांेने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने दीपावली में पटाखे जलाने तथा छठ पर्व मनाने संबंध में जो निर्देश जारी किये गये हैं उनका पालन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में उन्होंने भू-अर्जन, जल-जीवन मिशन, धान खरीदी हेतु बारदानों का उठाव, किसानों का पंजीयन तथा मनरेगा के बारे में विभागीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार चर्चा की।उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह के महिलाओं द्वारा बिहान मेले का आयोजन किया गया है जिसमें समूह के महिलाओ द्वारा विभिन्न सामग्रियां तैयार कर विक्रय किया जा रहा है। अधिकारी बिहान मेले का भ्रमण कर दीपावली पर्व के लिए दीये तथा सजावटी समान की खरीददारी करें।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बैठक में कहा कि अनावश्यक कारणों से अधिकारी समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित न हो तथा बैठक के निर्धारित समय में ही पहुंचे। वन विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के बैठक में विलम्ब पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जतायी तथा कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि दीपावली में पटाखे जलाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है इसका पालन सुनिश्चित किया जाये।
साथ ही कलेक्टर ने छठ पर्व घर में ही आयोजित करने संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने जल-जीवन मिशन के बारे में चर्चा करते हुए विलेज एक्शन प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। नवीन स्वीकृत पांच धान खरीदी केन्द्रों के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारिता को सभी उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक उपकरण तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर श्री धावड़े ने मनरेगा के बारे में चर्चा करते हुए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से पंजीकृत परिवारों तथा कार्यशील मजदूरों की संख्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मनरेगा में गांव इकाई है इसलिए समस्त गांवों में कार्य की उपलब्धता हो ताकि श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि गांवों में कोटवार से मुनादी कराये, दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये, स्थानीय मितानीन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोविड के अनुरूप दिनचर्या तथा व्यवहार में बदलाव लाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। - उद्योग की स्थापना पर उद्यमियों को मिलेगा ब्याज अनुदान
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन औद्योगिक नीति 2019-24 के अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को अति पिछड़ा क्षेत्र ’’द‘‘ श्रेणी का जिला घोषित् किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योग स्थापित करने पर निम्नानुसार ब्याज अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होगी।सामान्य वर्ग के उद्यमियों द्वारा पात्र सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए 8 वर्ष की अवधि तक 65 प्रतिशत अधिकतम सीमा 30 लाख वार्षिक एवं प्राथमिकता उद्योग के लिए 10 वर्ष तक 70 प्रतिशत अधिकतम 40 लाख वार्षिक तथा उच्च प्राथमिकता उद्योग के लिए 11 वर्ष तक 70 प्रतिशत अधिकतम 45 लाख वार्षिक ब्याज अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होगी।
इसी तरह मध्यम/वृहद उद्योगों के लिए सामान्य वर्ग के द्वारा स्थापित उद्योग को 8 वर्ष तक 60 प्रतिशत अधिकतम सीमा 40 लाख वार्षिक एवं प्राथमिक उद्योग को 10 वर्ष तक 70 प्रतिशत अधिकतम 50 लाख वार्षिक तथा उच्च प्राथमिकता उद्योग को 11 वर्ष तक 70 प्रतिशत अधिकतम 55 लाख वार्षिक ब्याज अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होगी। जिले के इच्छुक उद्यमी, उद्योग स्थापना के संबंध में शासन के विभिन्न अनुदान योजनाओं की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलरामपुर में महाप्रबंधक अथवा प्रबंधक मोबाईल नम्बर 8305958805 से सम्पर्क कर सकते हैं। - व्यवसाय एवं स्वरोजगार हेतु युवाओं के लिए अपार संभावनाएं
बलरामपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिले के युवाओं को स्व-उद्यम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए 19 नवम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग बलरामपुर के महाप्रबंधक ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत निर्माण सेवा एवं व्यवसाय हेतु बैंक या वित्तीय संस्था के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसकी सीमा विनिर्माण हेतु 25 लाख, सेवा उद्योग हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 02 लाख की अधिकतम राशि परियोजना लागत के अनुसार दी जावेगी।
योजना के तहत् उद्योग अन्तर्गत मिक्चर निर्माण, बेकरी निर्माण, आचार निर्माण, तेल पेराई, मसाला पैकिंग, आलू चिप्स, पापड़ निर्माण, क्रेशर गिट्टी, चिमनी ईंट निर्माण, फाईल कव्हर निर्माण एवं फूड प्रोसेसिंग से संबंधित ईकाई, सेवा उद्योग अन्तर्गत वर्कशॉप, फोटो स्टूडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, सायकल मरम्मत, सिलाई कार्य, टेंट हाउस, होटल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क, फोटोकाॅपी कार्य आदि तथा व्यवसाय के अन्तर्गत जनरल स्टोर, कपड़ा दुकान, जूता-चप्पल दुकान, श्रृंगार दुकान, ड्राई फ्रूट दुकान, स्टेशनरी दुकान आदि व्यवसाय स्थापित करने हेतु पात्र इच्छुक आवेदक/आवेदिका कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
लाईवलीहुड काॅलेज के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियों को योजनांतर्गत ऋण प्रदाय करने के लिए विशेष प्राथमिकता दी जावेगी। इस योजना हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्र्तीण हो, आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, आवेदक किसी बैंक/वित्तीय संस्था का ऋणी ना हो तथा परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो वे आवेदन कर सकते हैं।आवेदक को प्रोजेक्ट रिर्पोट, पहचान पत्र, शैक्षणिक या तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है। - ग्राहक सेवा केन्द्रों में उपलब्ध है ई-स्टाम्प
बलरामपुर : विभिन्न शासकीय कार्यों के सम्पादन, शपथ पत्र, राजस्व से जुडे़ कार्यों में नागरिकों को स्टाम्प की आवश्यकता होती है। क्रेता स्टाम्प खरीदने के लिए स्टाम्प वेंडरों से सम्पर्क कर वांछित मूल्य का स्टाम्प प्राप्त कर सकते हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत भौतिक स्टाम्प एवं ई-स्टाम्प विक्रेता उपलब्ध हैं।
जिले में कुल 12 भौतिक स्टाम्प वेण्डर कार्य कर रहे हैं। जिनमें तहसील परिसर बलरामपुर में दिवेश प्रसाद सिंह एवं सूरज कुमार गुप्ता, तहसील परिसर राजपुर में जमुना प्रसाद त्रिपाठी एवं सत्यनारायण तिवारी, तहसील परिसर रामानजुगंज में श्रीमती संध्या जायसवाल एवं शुभम जायसवाल, तहसील परिसर वाड्रफनगर में शिवम पटेल एवं श्याम कार्तिक तथा शिवनारायण सिविल न्यायालय परिसर रामानुजगंज में स्टाम्प विक्रय कर रहे हैं।
इसी प्रकार तहसील परिसर कुसमी में शिवशंकर प्रसाद गुप्ता एवं अनिल गुप्ता, तहसील परिसर शंकरगढ़ में अजय कुमार स्टाम्प बिक्री का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में ई-स्टाम्प की बिक्री भी हो रही है, जिसे ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
ई-स्टाम्प विक्रेताओं में आशीष कुमार तिवारी जेल रोड रामानुजगंज, नर्वेदेश्वर तिवारी नवकी राजपुर, विनय गोलदार रामानुजगंज, श्याम कौशल पाण्डेय रामानुजगंज, राजा बाबू साहू कुसमी, सुरेन्द्र यादव जिगड़ी, सीताराम गुप्ता चांदनी चैक रामानुजगंज, आकांक्षा गुप्ता रामानुजगंज, लल्लू यादव खड़ियादामर बलरामपुर, हिमांशु जायसवाल रामानुजगंज, मौसम ज्योतिषी बलरामपुर, चन्दन कुमार पुरी रामानुजगंज, अमित कुमार पाण्डेय राजपुर, महाराजा बाबू साहू राजपुर, रजत कुमार सिन्हा कुसमी, राहुल कुमार गुप्ता शंकरगढ़, गौरीशंकर पाण्डेय शंकरगढ़, अशोक कुमार यादव वाड्रफनगर शामिल है। उक्त व्यक्तियों से सम्पर्क करने पर क्रेताओं को वांछित मूल्य का स्टाम्प प्राप्त हो जायेगा। - स्टाॅल लगाकर महिलाएं विक्रय करेगी विभिन्न सामग्रियां
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम परियोजना के अंतर्गत उत्पाद विक्रय प्रदर्शनी तथा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।जिला मुख्यालय बलरामपुर के ब्लॉक कॉलोनी में पानी टंकी के पास 10 से 12 नवम्बर प्रातः 11 बजे से रात 8 बजे तक महिला समूहों द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया जाएगा।
वहीं 10 नवम्बर को युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिले में बिहान के एसवीइपी परियोजना के अंतर्गत महिला उद्यमी विभिन्न आजीविकमूलक गतिविधियों से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रही है। प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों द्वारा मसाला, साबुन, तेल, कपड़ा, मास्क, सेनेटाइजर, चूड़ी एवं श्रृंगार सामग्री, बर्तन, बच्चों के खिलौने तथा दीपावली के सजावटी समानो का विक्रय किया जाएगा।
एसवीइपी परियोजना के अंतर्गत महिलाओं में उद्यमिता विकास के लिए अनेको प्रयास किये जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस ने बताया कि महिलाओं को बिहान के अंतर्गत मंच प्रदान किया जा रहा है जिसमें वे अपने सामग्रियों का विक्रय कर सकेंगी। उन्हें यहां प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। साथ ही लाईवलीहुड काॅलेज बलरामपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग तथा रोजगार मेला आयोजित की जायेगी। - उच्च स्तरीय सड़कों एवं पुल के निर्माण से होगी लोगों की समस्याएं दूर
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल , धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम विजयनगर पहुंचे।उन्होंने 41 करोड़ 60 लाख 94 हजार रूपये के विभिन्न लोकहितकारी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर जिलेवासियों को सौगात दी। शिलान्यास किये गए निर्माण कार्यों में प्रमुख रूप से सड़क, उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, उचित मूल्य दुकान तथा नवीन ग्राम पंचायत भवन शामिल है।
मंत्री श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी।इस दौरान उनके साथ संसदीय सचिव तथा सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू , सीईओ जिला पंचायत श्री हरीश एस, वनमंडलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।
लोक निर्माण विभाग एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आमजनों को छत्तीसगढ़ी में सम्बोधित करते हुए आगामी दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आमजनों की सुविधा को देखते हुए अनेकों निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। सेन्दुर नदी पर पुल के निर्माण से कई गांव आपस में जुड़ जाएंगे, नदी का पानी अब उनके लिए बाधा नहीं बनेगी। मंत्री श्री साहू ने कहा कि जनप्रतिनिधि और जनता के मध्य विश्वास का रिश्ता होना चाहिए जो बलरामपुर में साकार हुआ है।
क्षेत्र के संसदीय सचिव एवं विधायक बड़ी सक्रियता के साथ अपना पक्ष रखते हैं जिससे यह विश्वास और बढ़ा है। उन्होंने आमजनों की सुविधा को देखते हुए चांदो से कुसमी मार्ग पर पड़ने वाले पुल को तत्काल स्वीकृति देने की घोषणा की तथा अन्य निर्माण कार्यो का लागत के साथ प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा।मंत्री श्री साहू ने कहा कि सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा किया है, शासन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ न्याय किया है।
इसके साथ ही शासन ने गांव में खेतों से गुजरने वाले धरसा के निर्माण हेतु धरसा विकास योजना की शुरुआत की है जिससे किसानों के खेत तक पहुंच आसान हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से छोटी दूरी के सड़कांे को भी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य में डबल लेन सड़कांे का ही निर्माण किया जायेगा कही भी सिंगल सड़के नहीं बनेगी। संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज एवं विकास उपाध्याय ने भी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास का जो कार्य प्रारंभ हुआ है वह अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने कहा कि विजयनगर तथा इसके आसपास घनी आबादी के गांव है बरसात में आवागमन में दिक्कत होती थी। सेन्दुर नदी पर जिस पुल का आज शिलान्यास किया गया है उसके निर्माण से ग्रामीणों का आवागमन की समस्या दूर होगी।
उन्होंने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निराकरण के लिए भी प्रयास करने की बात कही। इसके पश्चात केबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर हितग्राहियों को सामग्रियां प्रदान की।
उन्होंने बुजुर्गांे को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टिक, कृषि विभाग द्वारा किसानों को मूंग तथा सरसो के बीज, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा चारा बीज, जनपद पंचायत द्वारा राशन कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण, वन अधिकार धारकों को पटटा तथा ऋण पुस्तिका का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित आमजन उपस्थित थे। - बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय रामानुजगंज के सभाकक्ष में छठ पूजा आयोजन के संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए इस बार जिले में छठ पूजा का आयोजन घर में ही किया जायेगा तथा आमजन किसी भी नदी, नाला, तालाब, पोखर आदि में अघ्र्य देने नहीं जायेंगे।
बैठक में सभी समिति के सदस्यों द्वारा कोविड-19 के कारण एक मत होकर इस वर्ष छठ पूजा सम्मानपूर्वक घर में ही करने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया गया।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आवश्यक हो गया है इसीलिए समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर छठ पूजा घर में ही मनाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए इस बार घर में ही छठ पूजा करने के संबंध में सभी समितियों के द्वारा अपील जारी किया जाएगा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस बार किसी भी छठ घाट में सामूहिक छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा और घाटों में किसी प्रकार की तैयारी या व्यवस्था नहीं की जाएगी। लोगों को समझाईश देने के लिए सभी घाटों में बैनर लगाया जाएगा कि इस वर्ष घाट में छठ पूजा की अनुमति नहीं है केवल घर में ही छठ पूजा करनी है।
इसके साथ ही छठ पूजा में विभिन्न प्रकार के व्रत रखने वालों को छठ घाट जाने की अनुमति नहीं होगी। छठ पूजा के लिए सामग्री विक्रय करने हेतु सप्ताहिक बाजार चिन्हांकित किए गये हैं। इसके अतिरिक्त भीड़-भाड़ होने पर नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा अन्य स्थान पर बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। घर में ही छठ पूजा मनाने के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए नगरीय निकायों द्वारा सभी वार्डों में लगातार माईक से उद्घोषणा की जाएगी तथा साथ ही सोशल मीडिया में प्रतिबंधों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन सभी निर्देशों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का भी पालन करना होगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रमन अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक गुप्ता सहित छठ समितियो के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। - बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी किया गया था।
उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात चयन समिति के द्वारा दावा आपत्ति निराकरण सूची, मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट एवं विभागीय वेबसाईट तथा कार्यालय के सूचना पटल पर देख सकते हैं। - बलरामपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को समाज में एकीकृत करने एवं उनके अधिकारों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदाय किये जावेंगें।
यह पुरस्कार दिव्यांगता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी,दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्था एवं सर्वोत्तम नियोक्ता संवर्ग में दिया जाना है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव ने इस हेतु सर्व कार्यालय प्रमुख, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रविष्टियां आमंत्रित करने को कहा है।
जिले के योग्य प्रतिभाओ को 3 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2020 निर्धारित है। जिले के इच्छुक दिव्यांगजन, स्वैच्छिक संस्था एवं नियोक्ता इस संबंध में अपना आवेदन संबंधित जनपद पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में सीधे जमा कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त होने वाले अथवा अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। - बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में कक्षा 9वीं में रिक्त 03 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 फरवरी 2021 दिन शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 तक आयोजित की जायेगी।
उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से आॅनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर 2020 तक आमंत्रित किये गये हैं। योग्य अभ्यर्थी अपना आॅनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक नवोदय विद्यालय के वेबसाईट www.nvsadmissionclassnine.in तथा www.jnvbalrampurcg पर कर सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय के वेबसाईट अथवा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह से सम्पर्क किया जा सकता है। - लोक सेवा गांरटी के अंतर्गत प्रदत्त सेवाआंे का समय-सीमा में करें निराकरण-कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर द्वारा राजस्व मामलों की समीक्षा तथा प्रशासनिक कसावट के लिए समय-समय पर राजस्व अधिकारियों की बैठक ली जाती है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी।उन्होंने लोक सेवा गांरटी, जाति प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, किसान पंजीयन, अनुभाग स्तर के न्यायालय में लंबित प्रकरण, बारदाने की उपलब्धता, राशन कार्ड का वितरण, धान खरीदी की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गांरटी के अंतर्गत आने वाले सेवाओं तथा प्रमाण पत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करना है। उन्होंने उप पंजीयक सहकारिता से धान उपार्जन केन्द्रों के बारे में जानकारी लेते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में अनुविभाग स्तरीय न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने के नियम सरलीकृत एवं स्पष्ट हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर प्रमाण पत्र जारी करें ताकि नागरिकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
यह उनका संविधान प्रदत्त अधिकार है जिससे उन्हें वंचित नहीं किया जा सकता। कलेक्टर ने अनुविभागीय कार्यालयों में पदस्थ रीडरों से चर्चा करते हुए जाति प्रमाण पत्र हेतु नियमों एवं वांछित दस्तावेजों की जानकारी दी तथा किसी दस्तावेज के अनुपलब्ध होने पर वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में बताया। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत प्रदत्त सेवाओं के संबंध में बात करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से निरस्त न किया जाये। कलेक्टर श्री धावड़े ने किसानों के पंजीयन कार्य में तेजी लाने तथा निर्धारित समय में पंजीयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। कृषकों के ऋण पुस्तिका का दुरूपयोग न हो तथा बिचैलियों एवं कोचिए कृषकों के ऋण पुस्तिका का प्रयोग न करें, इस हेतु आवश्यक कदम उठायें तथा ऐसे मामले संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजस्व अधिकारियों को ऋण पुस्तिका की आवश्यकता को देखते हुए मांग पत्र तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा ताकि पर्याप्त संख्या में नई ऋण पुस्तिकाएं शीघ्र मंगवाई जा सके।
कलेक्टर ने बारदाने के उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य अधिकारियों से राशन कार्ड के प्राप्त आवेदनों तथा जारी राशन कार्डों की जानकारी ली। कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी प्राप्त हुई है या नहीं इस संबंध में जानकारी लेते हुए कोटवारांे के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति करने के निर्देश दिये। बैठक के अंत में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने अनुभाग स्तर के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्यात्मक जानकारी देते हुए इनका निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व परिपत्र 6-4 के मामलों में कार्यवाही करते हुए क्षतिपूर्ति की राशि हितग्राहियों को शीघ्र प्रदान किया जाये।
इस अवसर पर सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्टे, सर्व तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर भवन मंें आबंटित कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोशन लिमिटेड के जिला कार्यालय स्थल में 880 फीट स्थल पर एल्युमिनियम प्लेट से पार्टिशन कराया जाना है। जिसके लिए स्थानीय स्थल पर इच्छुक दुकानदारों से 12 नवम्बर 2020 को दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में बंद लिफाफे में कोटेशन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त कोटेशन को कमेटी के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक दुकानदार कार्य स्थल का अवलोकन कार्यालयीन समय पर कर सकते हैं।
- बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 08 नवम्बर 2020 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम विजयनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृह मंत्री श्री साहू 08 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 10.45 बजे ग्राम विजयनगर पहुंचेंगे तथा आम जनता से भेंट करेंगे वे प्रातः 11.00 बजे हाई स्कूल मैदान विजयनगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1.00 बजे जिला सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं सम्मानितकलेक्टर ने प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर की हौसला अफजाईबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पूरक पोषण आहार, गर्भवती तथा शिशुवती माताओं के लिए सूखा राशन वितरण की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुपोषण की दर में कमी आयी है तथा जिसे आगे भी अनवरत जारी रखना है। उन्होंने रेडी टू इट तथा अन्य अतिरिक्त पोषण आहार की गुणवत्ता की जांच कर इसका नियमित वितरण सुनिश्चित करने को कहा।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने पोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गर्भवती, शिशुवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल तथा उन्हें जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसकी निरंतर समीक्षा कर क्रियान्वयन का आकलन किया जा रहा है।सुपोषण अभियान केवल आपका शासकीय ही नहीं अपितु सामाजिक एवं नैतिक दायित्व भी है, इसके सफल क्रियान्वयन के लिए समर्पित होकर कार्य करें ताकि हम अपने नौनिहालों का सुपोषित एवं स्वस्थ जीवन दे पाएं। उन्होंने अधिकारियों को रेडी टू ईट निर्माण स्थल का निरीक्षण कर उसमें शामिल किये जाने वाले सभी अनाजों की उचित मात्रा सही अनुपात में सुनिश्चित करने को कहा ताकि उसमे सभी पोषक तत्वों का समावेश हो। कलेक्टर श्री धावड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी तथा नियम अनुसार करने को कहा। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्पष्ट है अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योग्य अभ्यर्थियों का ही चयन हो। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान ने कलेक्टर को बताया कि सुपोषण अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए चैपाल का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पंचायतों को कुपोषण मुक्त करने का जो संकल्प लिया गया था उस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत चेरवाडीह तथा उलिया कुपोषण मुक्त हो चुके हैं तथा आगे अन्य पंचायतों को भी कुपोषण मुक्त बनाने को संकल्पित हैं ताकि हमारा जिला शत्-प्रतिशत कुपोषण मुक्त के लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत घरों में पोषण वाटिका का बन चुका है तथा शेष परिवारों में भी पोषण वाटिका बनाने का कार्य जारी है। इसके साथ ही जिन कुपोषित बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है उनके लिए पोषण पुर्नवास केन्द्र स्थापित किये गये हैं। पोषण पुर्नवास केन्द्र एक ऐसी आवासीय व्यवस्था है जिसमें बच्चे तथा उसकी मां के लिए पोषण आहार एवं विशेष देखभाल के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।इस अवसर पर समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सम्मनित होने वाली कर्मचारी सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के रूप में संचालित किया जाना है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के जीर्णोधार, पेंटिग एवं ब्राडींग कार्य करने हेतु 1करोड़ 54 लाख 77 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इससे दुर्गम एवं दूरदराज क्षेत्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पस्ता में जीर्णोंधार, पेंटिग एंव ब्राडींग कार्य हेतु 4 लाख रूपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र अमडण्डा, चंदौरा, जाबर, कृष्णनगर, सारंगपुर के लिए क्रमशः 3 लाख 50 हजार, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़कीमहरी के लिए 3 लाख 8 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है। इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियों के लिए 4 लाख 13 हजार, गोपालपुर के लिए 3 लाख 53 हजार, रेवतपुर के लिए 3 लाख 68 हजार रूपये, आरा के लिए 4 लाख 28 हजार रूपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र अलखडीहा, बदौली, भिलाईखुर्द, चैरा, जिगड़ी, ककना, नरसिंहपुर, सिधमा के लिए क्रमशः 3 लाख 50 हजार रूपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र करजी के लिए 3 लाख 8 हजार, कोदौरा के लिए 3 लाख 19 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। विकासखण्ड कुसमी के उप स्वास्थ्य केन्द्र धनेशपुर, डुमरखोली, घुटरीडीह, कमलापुर, शाहपुर के लिए क्रमशः 3 लाख 50 हजार, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जामवंतपुर के लिए 4 लाख रूपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र देवीगंज, मरमा, भाला, पुरानडीह के लिए क्रमशः 3 लाख 50 हजार रूपए, विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरतीकला एवं चलगली के लिए क्रमशः 3 लाख 85 हजार रूपये, पण्डरी के लिए 3 लाख 91 हजार, सुलसुली के लिए 4 लाख उप स्वास्थ्य केन्द्र कारीमाटी के लिए 3 लाख 45 हजार, महुली के लिए 3 लाख 22 हजार, रजखेता के लिए 3 लाख 40 हजार एवं पशुपतिपुर के लिए 1 लाख 93 हजार रूपये तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरतपुर के लिए 3 लाख 99 हजार, घुघरीकला के लिए 2 लाख 45 हजार रूपये, गिरजापुर के लिए 2 लाख 46 हजार रूपये, जोकापाट के लिए 2 लाख 33 हजार रूपये, रेहड़ा के लिए 3 लाख 45 हजार रूपये एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र उमको के लिए 2 लाख 51 हजार रूपये की स्वीकृति दी है। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर को उक्त निर्माण कार्यों के लिए निर्माण एजेन्सी नियुक्त किया है।
- बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलने-फिरने में अक्षम दिव्यांगजनों को आवागमन की सुविधा के लिए ट्रायसायकल प्रदान करने की योजना है।
उन्होंने ट्रायसायकल प्रदान करने के पश्चात् दिव्यांग से बात करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। विकासखण्ड राजपुर के सिधमा निवासी सियादो राम पैकरा 100 प्रतिशत् दिव्यांग हैं, उन्होंने समाज कल्याण विभाग में आवेदन देकर अपनी स्थिति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि वे चलने-फिरने में अक्षम हैं तथा उन्हें मोटराइज्ड ट्रायसायकल की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सूचना प्राप्त होते ही उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव को तत्काल दिव्यांग के लिए मोटराइज्ड ट्रायसायकल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मोटराइज्ड ट्रायसायकल मिलने पर सियादो राम पैकरा ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।