- बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 374248.40 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 33719.60 क्विंटल मोटा धान एवं 340528.80 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 9190.80, कुसमी में 10626, कामेश्वरनगर में 14482, कोदवा में 2322, गोपालपुर में 5801.20, भेंडरी 3582, चांदो में 9262.80, जमड़ी में 14471.20, जिगड़ी 3854.80जोकापाठ (भरतपुर) में 1070.80, डिण्डों में 16908.80, डीपाडीह में 3321.60, डोंगरो में 4574.40, त्रिकुण्डा में 19125.20, तातापानी में 7192, धंधापुर में 10258.40, डौरा में 9503.60, पस्ता में 3914.80, बड़कागांव में 7332, बरतीकला में 6110.40, बरदर में 6709.60, बरियों में 14459.20, बलंगी में 4410.40, बलरामपुर में 22028.40, बसंतपुर मंे 8532.40, भुलसीकला में 2697.20, भंवरमाल में 9300.80, रामानुजगंज में 2397.60, महाराजगंज में 19911.20, महावीरगंज में 19487.20, रघुनाथनगर में 8590, रनहत में 10238.80, राजपुर में 14634.40, रामचन्द्रपुर में 14145.20, रामनगर में 11234.40, वाड्रफनगर में 10320.80, विरेन्द्रनगर में 11611.20, सरना में 6955.20, सेवारी में 12470.40 एवं सामरी में 1207.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है। - श्रम व पंचायत विभाग के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों में परिवार की आर्थिक जरूरतें हुई पूरी
तिलदेव को रूचि के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराने का भी प्रयास कर रहा है श्रम विभाग
बलरामपुर : तिलदेव नाग बलरामपुर के पुटसुरा गांव के रहने वाले हैं तथा अपने परिवार सहित आजीविका के तलाश में उत्तरप्रदेश जाकर ईट निर्माण का कार्य करते थे। कोविड-19 के कारण लगाए गए राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान तिलदेव के परिवार के समक्ष आर्थिक तथा आजीविका का संकट खड़ा हो गया।
परिवार आवागमन का साधन न होने के कारण उत्तरप्रदेश में ही फंसा रहा तथा आजीविका की चुनौती से जुझता रहा। इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की कवायद शुरू हुई जिसमें तिलदेव का परिवार भी सकुशल अपने गांव वापस लौट आया।वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा निःशुल्क राशन तथा खाद्य सामग्रियां प्रदान कर तत्कालिक सहायता उपलब्ध करवाई गई साथ ही व्यापक स्तर पर अभियान चला कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के पहल की शुरूआत हुई।
वापस लौटने पर तिलदेव के परिवार को भी निःशुल्क राशन प्रदान किया गया तथा श्रम कार्यालय में पंजीयन उपरांत जनपद पंचायत के समन्वय से उन्हें मनरेगा जाॅब कार्ड दिलाया गया।पंचायत विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत किये जा रहे तालाब गहरीकरण के कार्य में तिलदेव और उनकी पत्नी को रोजगार मिला है जिससे उनकी रोजगार की समस्या तथा आर्थिक परेशानियां दूर हो गई हैं। तिलदेव ने बताया कि राज्य शासन के प्रयासों के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ वापस लौटने पर निःशुल्क राशन के साथ ही मनरेगा के माध्यम से काम मिला।
घर के पास ही काम मिलने से हमंे कही भटकने की जरूरत नहीं है और न ही अब अन्य राज्यों का रूख करना पड़ेगा। तिलदेव ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों ने उनसे सम्पर्क कर उनकी इच्छा जानी तथा मनरेगा से अलग शीघ्र ही उनके रूचि के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। तिलदेव ईट बनाने का कार्य बखूबी कर सकते हैं साथ ही उनके पास पुस्तैनी तालाब है, यदि उसका गहरीकरण कर मछली पालन के लिए सहयोग प्राप्त हो जाये तो उनको इच्छा अनुरूप जीविकोपार्जन का माध्यम मिल जायेगा।
श्रम विभाग तिलदेव की सहायता के लिए इस दिशा में कार्य कर रहा है। श्रमपदाधिकारी ने बताया कि जिले में श्रम विभाग द्वारा काउंसलिंग सेन्टर की स्थापना कर प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास के साथ ही उनकी रूचि के अनुरूप कार्य में नियोजित कर रहे हैं। बड़ी संख्या में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त हो जाये इस दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। - शासन के महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों की चित्रात्मक प्रदर्शनी लोगों को कर रही है आकर्षित
बलरामपुर : वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शंकरगढ़ के साप्ताहिक बाजार में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ विचार माला पुस्तिका में पहल, लोकवाणी-आपकी बात मुख्यमंत्री के साथ, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी पुस्तिका संबल, न्याय विरासत और विस्तार, हमारे बापू, जय हिन्द जय छत्तीसगढ़ पत्रिका एवं योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
वर्तमान के सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी में सुदूर वनांचलों के लोग भी शामिल होकर जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े पत्र-पत्रिकाओं तथा छायाचित्रों में उल्लेखित जानकारियां प्राप्त करने में युवाओं और महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। शासन के दो वर्ष के कार्यकाल में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की चित्रात्मक प्रस्तुति लोगों को आकर्षित कर रही है।
हाट-बाजार के समीप लगाये गये प्रदर्शनी में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे थे। योजनाओं की सटीक जानकारी तथा जिज्ञासाओं का सामाधान होने से आमजनों का शासन के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ता है। प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों की ‘‘छत्तीसगढिया स्वाभिमान’’ के प्रति अटूट विश्वास इस आयोजन को सफल बना रहा है। - बलरामपुर : चाइल्ड लाईन 1098, भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से 24 घण्टे चलने वाली मुफ्त आपातकालिन राष्ट्रीय फोन सेवा हैं, जो मुसीबत मे फसे बच्चों की मद्द करती हैं। चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा रोजाना गांव-गांव जाकर बच्चों को जानकारी दे रही हैं।
चाईल्ड लाईन की समस्त जानकारी और कोविड़-19 की जानकारी तथा बचाव के उपाय बता रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और हाथों को अच्छे से धोना बताया जा रहा है।यदि कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को श्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो, कोई बच्चा पिट रहा हैं, काम करवा कर बच्चे को उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो , तो तुरन्त चाईल्ड लाईन 1098 पर फोन करें। साथ ही साथ बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृति अनाथ बच्चे जिन्हंे देखभाल और सुरक्षा की आश्यकता हैं तो तुरन्त इस नम्बर 1098 पर काॅल कर चाईल्ड लाइन बलरामपुर टीम को सूचित करें। जिससे उनके विरूद्ध तत्काल उचित कार्यवाही की जा सके। जागरूकता टीम द्वारा ग्राम बड़कीमहरी, चम्पापुर, दहेजवार, करचा, पीपरसोत, लेन्जुआपरा, ओबरी, टांगरमहरी, में चाईल्ड लाईन 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास, टीम मेम्बर- दिनेश प्रसाद गुप्ता, दीप कुमार मण्डल तथा परामर्श दाता- मरियम लकड़ा उपस्थित थे। - राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यांे और योजनाओं पर आधारित है फोटो प्रदर्शनी
बलरामपुर : राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 21 दिसम्बर को विकासखण्ड शंकरगढ़ के साप्ताहिक बाजार शंकरगढ़ में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 22 दिसम्बर मंगलवार को विकासखण्ड वाड्रफनगर के साप्ताहिक बाजार पेण्डरी, 23 दिसम्बर बुधवार को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के साप्ताहिक बाजार बागरा, 24 दिसम्बर गुरूवार को विकासखण्ड राजपुर के साप्ताहिक बाजार बरियो, 28 दिसम्बर सोमवार को विकासखण्ड कुसमी के साप्ताहिक बाजार चान्दो में विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यांे और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी, ग्रामीण विकास, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति-हमारा लक्ष्य, महिलाओं का ध्यान स्वालम्बन का सम्मान, परम्परागत निवासी को न्याय, लाॅकडाउन में बना मनरेगा सबके रोजगार का साधन, छत्तीसगढ़ के नक्शे में नई 23 तहसीलों का उदय, लोक पर्व, लोक आस्था को मिला भरपूर सम्मान आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगायी जायेगी। -
समिति प्रबंधकों को मक्का की खरीदी के लिए तैयारी करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : धान उपार्जन केन्द्र में किसी भी प्रकार का अनियमियता न हो इसके लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों का सत्त निरीक्षण किया जा रहा है।कलेक्टर ने आज उपार्जन केन्द्र चान्दो, सामरी, कुसमी, भुलसीकला, डीपाडीह़कला, सेवारी, धन्धापुर, बरियो, राजपुर एवं पस्ता का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उपार्जन केन्द्रों में संधारित करने वाली पंजी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समिति प्रबंधकों को बारदाना में अच्छे ढंग से समिति का स्टंैसिंल लगान,े धान की गुणवत्ता पर विशेेष ध्यान देने तथा छोटे तथा सीमांत किसानों का धान प्राथमिकता से लेने को कहा।
उन्होंने धान के स्टेगिंन में पर्याप्त मात्रा में ड्रेनेज लगाने तथा बारिश की आशंका को देखते हुए धान को तिरपाल से ढककर सुरक्षित रखने को कहा। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को मक्का की खरीदी के लिए भी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को समय पर धान का उठाव करने को कहा।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा खरीदे गये धान के बोरे को तौल कर देखा गया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में आये कृषकों से पूछा कि धान बेचने के कोई परेशानी तो नहीं। इस पर कृषक अयोध्या सिंह एवं कन्नीलाल जायसवाल द्वारा बताया गया कि उन्हें उपार्जन केन्द्र में धान बेचने में कोई परेशानी नहीं है।
उर्पाजन केन्द्र धंधापुर में किसी भी प्रकार का अव्यवस्था न हो इसके लिए कलेक्टर ने पुलिस बल तैनात करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री आर.एन पैंकरा, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री आर.एस. लाल सहित खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थानों में पशु चिकित्सक सुविधाओं के सृदृढ़ीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध मंे स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डीएमएफ मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
जिसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें बलरामपुर-रामानुजगंज में 31 दिसम्बर 2020 तक प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक संबंधित पद के विरूद्ध भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक सेट स्व प्रमाणित आवेदन पत्र निर्धारित समय तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु पत्र प्रारूप के साथ जिले के समस्त विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, जिला एवं उप संचालक पशु संचालक बलरामपुर-रामानुजगंज को सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं। - प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर आॅनलाईन वाट्सअप/ईमेल के माध्यम से आयोजित किया जावेगा
बलरामपुर : ब्यूरो आफ एनर्जी एफिसिन्सी न्यू दिल्ली भारत सरकार के निर्देश पर क्रेडा विभाग द्वारा जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।कार्यक्रम ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के संबंध है, उक्त प्रतियोगिता ग्रुप ए-कक्षा 5वीं से 8वी तक एवं ग्रुप बी कक्षा 9वीं से 12 तक के छात्र-छात्रा चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता या दोनों में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।
चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को ए3/ए4 आकार की शीट में प्रतियोगिता के विषय आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राओं को चित्रकला सामग्री जैसे पेंसिल, रंगीन क्रेयाॅन आॅयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगों का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में अपना नाम एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखना होगा।इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 02 स्लोगन स्कैच पेन से लिखना होगा एवं अंत में अपना नाम एवं स्कूल का नाम अवश्य होगा।
उक्त प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर आॅनलाईन वाट्सअप/ईमेल के माध्यम से आयोजित किया जावेगा। स्कूल स्तर पर चित्रकला एवं स्लोगन के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी जिला स्तर चयन हेतु आॅनलाईन के माध्यम से क्रेडा विभाग को उपलब्ध कराना होगा।
जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा जिला स्तर के लिए चित्रकला एवं स्लोगन के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जा कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा। चित्रकारी प्रतियोगिता के ग्रुप ए एवं बी के विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 5 हजार द्वितीय पुरस्कार 3 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार का नगद एवं स्लोगन प्रतियोगिता के ग्रुप ए एवं ग्रुप बी के विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 3 हजार, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार एंव तृतीय पुरस्कार 2 हजार देकर सम्मानित किया जायेगा। - ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ -बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर आधारित है प्रदर्शनी
बलरामपुर : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर जिला मुख्यालय बलरामपुर में फोटो विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ -बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ आज बलरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री गोविन्द राम ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता, वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद श्री अमित गुप्ता, जनप्रतिनिधि श्री सुदेश्वर तिवारी, पत्रकार श्री आफताब आलम एवं अंजुम अंसारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 2 दिवसीय 17 एवं 18 दिसंबर तक रहेगी। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यांे और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
इसमें मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी, ग्रामीण विकास, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति-हमारा लक्ष्य, महिलाओं का ध्यान स्वालम्बन का सम्मान, परम्परागत निवासी को न्याय, लाॅकडाउन में बना मनरेगा सबके रोजगार का साधन, छत्तीसगढ़ के नक्शे में नई 23 तहसीलों का उदय, लोक पर्व, लोक आस्था को मिला भरपूर सम्मान आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगायी गयी है। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग रायपुर से जारी अधिसूचना के अनुसार 18 दिसम्बर 2020 को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रखी जावेगी। उक्त दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।
- बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य में उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान की खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। शासन के मंशानुरूप धान की खरीदी हो, इसके लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खरीदी केन्द्र कपिलदेवपुर, डोंगरो, रनहत, भेण्डरी तथा डौरा का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने बारदाने की उपलब्धता, नमी मापक यंत्र से धान की आर्द्रता की माप तथा तौल मशीन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रबंधक से तौल में वजन कम न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा तथा बारदानों में स्टैंसिल लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों से सीमांत व लघु कृषकों को प्राथमिकता देते हुए उनका धान एक ही बार में क्रय करने को कहा। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को समय पर धान का उठाव करने के निर्देश दिए। मौसम को देखते हुए उन्होंने धान की सुरक्षा हेतु तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद् रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय 28 वें राष्ट्रीय बाल ़विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आॅनलाईन वर्चुअल प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कथानक ‘‘सत्त जीवन हेतु विज्ञान’’ से संबंधित विभिन्न उप विषय पर बाल विज्ञान सम्मेलन में 60 छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक विचार पर आधारित अलग-अलग प्रयोजना प्रस्तुत किया।सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान कुमारी कनिका लकड़ा कक्षा 9वीं, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर ने मार्गदर्शक शिक्षक कुमारी नेहा के निर्देशन में छत्त में कृषि फार्मिंग, द्वितीय स्थान कुमारी निहारिका पटेल कक्षा 10वीं शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक बरतीकला ने मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती निर्मला साव के निर्देशन में प्लास्टिक के दुष्परिणाम, तृतीय स्थान सुधीर प्रजापति कक्षा 10वीं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज के मार्गदर्शक शिक्षक कुमारी चन्दा सिंह के निर्देशन में ‘‘टू एसिस आॅफ द चारकोल आर वाटर इफेक्ट आॅन प्लांट ग्रोथ’’ प्रस्तुत कर स्थान अर्जित किया।जुनियर ग्रुप से प्रथम स्थान देवनारायण कक्षा 8वीं माध्यमिक शाला कजरीपारा ने गांव के फसल उत्पादन के सर्वे, द्वितीय स्थान सुष्मिता दास कक्षा 8वीं माध्यमिक शाला ओबरी ने तालाब के पारिस्थितिक तंत्र पर मार्गदर्शक शिक्षक श्री बसंत नगेशिया एवं विनोद साहू के निर्देशन में लघु शोध प्रस्तुत किया।
उक्त चयनित जिला के प्रतिभावान बाल वैज्ञानिक जनवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बाल वैज्ञानिक सम्मेलन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज का नेतृत्व करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जिला स्तरीय वर्चुअल बाल विज्ञान सम्मेलन के सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। -
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर दो सालों में हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ लक्ष्य को लेकर सभी वर्गों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये हैं।
प्रदेश की जनता से किए वायदे पर हमारी सरकार ने पहले ही दिन से ही अमल शुरू किया। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही किसानों की कर्ज माफी और 2500 रूपए में धान खरीदी के निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षा में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, वनआश्रितों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं सहित प्रदेश के सभी वर्गो के विकास के लिए कदम उठाए गए है।
उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर शहर तक राज्य की खुशहाली, आर्थिक समृद्धि, तरक्की के लिए इन दो वर्षों में हमने 24 बड़े-बड़े वायदे पूरे किए हैं। आने वाले पांच वर्षों में सभी वायदे पूरे किए जाएंगे।
प्रेसवार्ता में श्री राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9 हजार करोड़ रूपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ, बस्तर जिले में किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस, किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू, 19 लाख से अधिक किसानों को 5750 करोड़ रुपए की आदान सहायता चार किश्तों में, तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपये का भुगतान,अंतिम किश्त आगामी मार्च महीने में दी जाएगी।
राज्य मंे 6430 गौठान स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 4487 निर्मित हो चुके हैं। इन गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन के साथ ही ग्रामीणों विशेषकर समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक आयमूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश में अपने तरह की पहली अनूठी योजना-गोधन न्याय योजना शुरू की, जिसके तहत 2 रुपए किलो की दर से गोठानों में गोबर की खरीदी की जा रही। इस योजना के माध्यम से जैविक खेती, पशुओं की देखभाल के साथ फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई, साथ ही किसानों की अतिरिक्त आय का यह जरिया साबित हुई है।
गोधन न्याय योजना के तहत अब एक करोड़ 36 लाख गोबर विक्रेताओं को 59 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। राज्य सरकार ने गोठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की न्यूनतम विक्रय दर को 8 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए कर दिया है। प्रदेश के सभी छोटे-बड़े नालों को पुनर्जीवित करने एवं जल संरक्षण तथा भू-जल संवर्धन के लिए सभी जिलों में नरवा विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1028 नालों का चयन कर संवर्धन की योजना बनाई गई है। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ के कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आर्थिक तेजी रही।
रिजर्व बैंक सहित अनेक राष्ट्रीय एजेंसियों ने इसे सराहा है। लाख की खेती के लिए किसानों को अब सहकारी समितियों से अन्य फसलों की तरह अल्पकालीन ऋण सुविधा दी गई है। कृषि पंप ऊर्जीकरण के लिए विद्युत लाइनों के विस्तार हेतु प्रति पंप एक लाख रुपए का अनुदान। दो वर्षों में 57 हजार से अधिक पंपों का ऊर्जीकरण किया गया है। 3 हार्स पावर तक कृषि पंपों में 6000 यूनिट प्रतिवर्ष एवं 03 से 05 हार्स पावर के कृषि पंपों में 7500 यूनिट प्रति वर्ष छूट दी गई है। इसके अलावा फ्लेट रेट में बिजली प्राप्त करने का भी विकल्प।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए विद्युत खपत की कोई सीमा नहीं पूरी बिजली निःशुल्क। विद्युत पहुंच विहीन क्षेत्रों में दो वर्षों में 25000 से अधिक सोलर पंपों की स्थापना। विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों की भूमि के अधिग्रहण पर मुआवजा राशि 2 गुना से बढ़ाकर अब 4 गुना कर दिया गया है। 57 नवीन पशु औषधालयों की स्थापना। 29 पशु औषधालयों, कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों का पशु चिकित्सालयों में उन्नयन किया गया।
मनरेगा से इस वर्ष अब तक करीब 27 लाख परिवारों के करीब 51 लाख श्रमिकों को काम मिला तथा साढ़े दस करोड़ मानव दिवस रोजगार का सृजन कर 2305 करोड़ रूपए की मजदूरी का भुगतान की गई। प्रदेश में इस साल 1.28 लाख परिवारों को 100 दिनों का रोजगार दिया गया है। वन अधिकार पट्टाधारी 21 हजार से अधिक परिवारों को भी 100 दिनों से अधिक का रोजगार दिया गया है। मनरेगा अभिसरण से धान उपार्जन केंद्रों में 6692 पक्के चबूतरों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से जटिल एवं गंभीर लोगों के इलाज के लिए 20 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।
प्रदेश के 9 जिला अस्पतालों में कैंसर के मरीजों के लिए निःशुल्क कीमोथेरेपी और 5 जिला अस्पतालों में किडनी रोगों के पीड़ितों के लिए डायलिसिस सुविधा प्रारम्भ की गई है। लाॅकडाउन की अवधि में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत नियमित रूप से 3 लाख 34 हजार हितग्राहियों को सूखा राशन का वितरण किया गया और 2 लाख 36 हजार बच्चों और महिलाओं को अन्य पौष्टिक आहार प्रदान किया गया।
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संर्वधन एवं उन्हें विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए गरीब परिवारों की 6 लाख 12 हजार महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 55 हजार 864 स्व-सहायता समूहों को जोड़ा गया। संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने विभागवार दो वर्ष पूरा होने पर राज्य सरकार की उलब्धियां बताई। उन्होंने पत्रकारों के लिए वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि के राशि पांच हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर दस हजार रूपये प्रतिमाह करने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि पात्रता के लिए आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की गई है। अधिमान्यता संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहली बार विकासखण्ड स्तर के पत्रकारों के लिए अधिमान्यता का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नीलम पटवा, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी, विधायक प्रतिनिधि श्री व्यासमुनी यादव, मुखन गुप्ता प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला प्रवास के दौरान कृषकों, विभिन्न समाज संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकत की और मुख्यमंत्री श्री बघेल को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न विभागों सें संबंधित जनकल्याणकारी मांग रखी थी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को संबधित मांगों के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री से प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर संबंधित विभाग के प्रमुखों को की गई मांगों पर आवश्यक कार्यवाही कर 15 दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि गत् दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में कृषकों से धान खरीदी केन्द्रों में मक्का क्रय करने हेतु तत्काल कार्यवाही करने, विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, शंकरगढ़ में जाति प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को 15 दिवस के भीतर निराकरण करने, वन अधिकार पत्र के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, बच्छराजकंुवर धाम हेतु बच्छराजकुंवर ट्रस्ट का गठन करने, जिला मुख्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास भवन का निर्माण, सभी विकासखण्ड मुख्यालय में विवाह एवं अन्य कार्यक्रम/समारोह हेतु वृहत आकार के सामुदायिक भवन का निर्माण, विकासखण्ड कुसमी में उराॅव भवन का बाउन्ड्रीवाॅल तथा जिले में मक्का प्रसंस्करण की स्थापना शीघ्र करने के निर्देश दिये गये हैं। -
बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर-रामानुजगंज के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि मेडिकल बोर्ड की बैठक के लिए 18 दिसम्बर 2020 की तिथि निर्धारित की गई थी। किन्तु शासकीय अवकाश होने के कारण उक्त बैठक 21 दिसम्बर 2020 को आयोजित की जायेगी।
- बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर नियत की गई थी।उक्त तिथि में संशोधन कर कक्षा 6वीं में प्रवेश करने के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय के वेबसाईट अथवा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह से सम्पर्क किया जा सकता है।
- बाल श्रमिक तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का सर्वे 15 जनवरी 2021 तक
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग तहत बाल श्रम( प्रतिषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम 2016 की धारा(2) के अनुसार किसी भी बच्चें से कार्य कराने पर पाबंदी है। कूड़ा बीनने एवं सफाई के कार्य को अधिनियम के तहत् खतरनाक व्यवसाय की श्रेणी में रखा गया है।
उपरोक्त के तारतम्य में यह आवश्यक है कि बाल श्रमिक, कूड़ा-कचरा बीनने के व्यवसाय तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाये तथा उनके शिक्षा एवं अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये साथ ही उनके परिवार को भी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था कराया जाना है। बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को सर्वेक्षण एवं रेस्क्यू हेतु अभियान 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक संचालन किये जाने के निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव जिला बाल संरक्षण समिति(कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग) के द्वारा बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं रेसक्यू हेतू अभियान 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक संचालित किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में बच्चों को सर्वेक्षण एवं रेस्क्यू हेतु पुलिस विभाग, श्रम विभाग, नगर पालिका, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय से समिति का गठन किया गया है। अपर कलेक्टर श्री कुजूर ने गठित समिति को 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक जिले के समस्त क्षेत्रों में बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं रेसक्यू हेतु अभियान संचालित करते हुए सर्वे रिर्पोट संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। - कलेक्टर ने मलेरिया टेस्ट कराकर अभियान का किया शुभारंभ
बलरामपुर : जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मलेरिया आरडी टेस्ट कराकर अभियान का शुभारंभ किया।मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने हेतु 15 दिसम्बर 2020 से 30 जनवरी 2021 अभियान चलाया जायेगा है, जिसमें मलेरिया धनात्मक पाए गए व्यक्तियों के समूल उपचार एवं फाॅलों अप किया जायेगा।
वर्तमान में जिले में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मलेरिया मास स्क्रीनिंग के साथ-साथ कोविड-19 का एक्टिव सर्वीलेंस भी किया गया जाएगा। अभियान में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में 05 एपीआई से ऊपर वाले 69 ग्रामों के कुल जनसंख्या 111650 लोगों का मलेरिया जांच आरडी टेस्ट से किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 338 सर्वे दल बनाये गए है। - मुख्यमंत्री ने गोठान में समूह के कार्यों की प्रसन्नता जाहिर कर उन्हें प्रोत्साहित किया
बलरामपुर : गत् दिवस मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम जाबर स्थित आर्दश गोठान का भ्रमण किया गया।गोठान भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा गोठान में किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। जाबर गोठान में चार महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बटेर पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, मशरूम तथा बाड़ी का कार्य किया जा रहा है।
वर्मी उत्पादन कर रही महिला समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि सदस्यों के द्वारा अभी तक 42.10 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है। जिसे कृषि विभाग के द्वारा क्रय कर लिया गया है। वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर उन्हें अभी तक 36 हजार 680 रूपये की प्राप्ति हो चुकी है। इसी प्रकार बटेर पालन कर रही कैलाश महिला समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी की उनके द्वारा गोठान में बटेर पालन किया जा रहा है। अभी तक बटेर एवं अण्डे के विक्री क द्वारा 10 हजार की प्राप्ति हुई है।
महिला समूह के सदस्यों ने आगे बताया कि जाबर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से अण्डे का हैचर कर चूजा भी निकाला जा रहा है। जिससे भविष्य में उनकी आय में और वृद्धि होगी। मशरूम उत्पादन कर रही गन्ना स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा उपलब्ध सामग्रियों से मशरूम हाट निर्माण कर उत्पादन किया जा रहा है।
बाजार में मशरूम की मांग रहने से उनकी आय में वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक बाड़ी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में उन्होंने नीम्बू स्व-सहायता समूह के द्वारा लगाये गये लगभग दो एकड़ में फूलगोभी, मटर, बैगन, टमाटर, मिर्चा, आलू का अवलोकन किया। महिला समूह के सदस्यों ने उन्हें बताया कि मौसम अनुकुल होने से अधिक उत्पादन होने की संभावना है।
सब्जियों को बेच कर सदस्यों के आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगी। गोठान में महिलाओं द्वारा किये गये विभिन्न गतिविधियों को देख कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता जाहिर कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा अधिकारियों को इनकी हर संभव मद्द करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बलरामपुर की आमसभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा उनकी आय में वृद्धि हो सके इसके लिए जिले के 126 स्व-सहायता समूहों को चक्रनिधि के रूप में 18 लाख 90 हजार की चेक, 34 स्व-सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश कोष के तहत 20 लाख 40 हजार, 17 ग्राम संगठनों को आपदा कोष के रूप में 20 लाख 40 हजार का चेक प्रदान किया गया तथा बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये 211 स्व-सहायता समूहों को 4 करोड़ 68 लाख रूपये वितरीत किया गया। - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है।जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 218830 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 19004.40 क्विंटल मोटा धान एवं 199825.60 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। जिसमें मिलरों द्वारा मिलिंग हेतु 46380 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 5730.40, कुसमी में 7004, कामेश्वरनगर में 8382.80, कोदवा में 1167.60, गोपालपुर में 2307.60, भेंडरी 2057.60, चांदो में 5582, जमड़ी में 7978.80, जिगड़ी 1760, जोकापाठ (भरतपुर) में 638, डिण्डों में 12204, डीपाडीह में 2344.80, डोंगरो में 2497.60, त्रिकुण्डा में 9580, तातापानी में 4671.60, धंधापुर में 6805.60, डौरा में 4169.20, पस्ता में 1563.60, बड़कागांव में 3717.60, बरतीकला में 4143.20, बरदर में 4511.20, बरियों में 9168, बलंगी में 1912, बलरामपुर में 12937.60, बसंतपुर मंे 5138.40, भुलसीकला में 1413.60, भंवरमाल में 4553.20, महाराजगंज में 12954, महावीरगंज में 10669.60, रघुनाथनगर में 5558, रनहत में 5275.20, राजपुर में 8832.40, रामचन्द्रपुर में 8563.20, रामनगर में 7731.60, वाड्रफनगर में 5097.60, विरेन्द्रनगर में 6832.40, सरना में 4213.60, सेवारी में 8702.80 एवं सामरी में 459.60 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 247 करोड़ 61 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल इनमें से 87 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 29 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 160 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत के 66 कार्यों का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम भेलवाडीह में 25 लाख 90 हजार की लागत से पेपर ब्लाॅक निर्माण कार्य भाग-1 एवं 2, 2 करोड़ 50 लाख की लागत से जरहाडीह खास से चिरकोमा सड़क के बेसना नदी पर पूल निर्माण, 2 करोड़ 58 लाख की लागत से पचावल से कोटपाली सड़क पर स्थित बांकी नदी पर पुल निर्माण, 85 लााख की लागत से इन्द्रपुर रोड से नीलकंठपुर यादवपारा सड़क स्थित खरबोर नाला पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 71 लाख की लागत से बलंगी नवाटोला से झापर गोड़पारा स्थित वरन नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 64 लाख की लागत से कमलपुर से पटेवाखास सड़क स्थित चिकरा नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 42 लाख की लागत से पण्डरी खास से पण्डरी पहाड़डीह सड़क स्थित बहेरा नाला पर पुल निर्माण, 3 करोड़ 10 लाख की लागत से अम्बिकापुर रामानुजगंज रोड से महुआडांड नावापरा सड़क स्थित सांसू नदी पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 69 लाख की लागत से शारदापुर अमण्डा से सरहूलखास सड़क स्थित इरिया नदी पर पुल निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 69 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मनोहरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मनोहरपुर के लिए 30 लाख की लागत से 2जी टाईप स्टाफ क्र्वाटर व 27 लाख की लागत से 2एच टाईप स्टाफ क्र्वाटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरतपुर में 30 लाख की लागत से 2जी टाईप स्टाफ क्र्वाटर व 27 लाख की लागत से 2एच टाईप स्टाफ क्र्वाटर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र जवाहरनगर में 30लाख की लागत से 2जी टाईप स्टाफ क्र्वाटर व 27 लाख की लागत से 2एच टाईप स्टाफ क्र्वाटर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सबाग में 27 लाख की लागत 2एच टाईप स्टाफ क्र्वाटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुलसीकला 30 लाख की लागत से 2जी टाईप स्टाफ क्र्वाटर व 27 लाख की लागत से 2एच टाईप स्टाफ क्र्वाटर, छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग काॅपोरेशन द्वारा 3 करोड़ 40 लाख की लागत से राजपुर में 5400 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण एवं 2 करोड़ 17 लाख की लागत से प्रेमनगर में 3600 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 करोड़ 80 लाख की लागत से ककनेशा, 7 करोड़ 54 लाख की लागत कोटराही जलाशय निर्माण एवं 5 करोड़ 53 लाख की लागत से मानीकपुर जलाशय योजना, छ.ग. पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा 11 करोड़ 14 लााख की लागत से 12वीं वाहिनी रामानुजगंज में आवासीय परिसर का निर्माण, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 16 करोड़ 1 लाख की लागत से बलरामपुर में आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण, क्रेडा विभाग द्वारा 2 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से 21 नग 16 ड्यूल पंप की स्थापना का कार्य, 9 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से प्रकाश व्यवस्था हेतु 2298 नग सोलर होमलाईट की स्थापना तथा 1 करोड़ 20 लाख की रूपये की लागत से गौठान/चारागाह में 45 नग पेयजल व सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना निर्माण का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार श्री बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 12 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से वाड्रफनगर से धधीया, 1 करोड़ 92 लाख रूपये की लागत से टांगरमहरी से बुद्धुडीह तक, 3 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से स्याहीमोड़ त्रिशुली से तालकेश्वरपुर, 2 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से रामचन्द्रपुर से बेलकुरता, 5 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से झारा से तालकेश्वरपुर, 6 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से ककना से आरा खास, 6 करोड़ 1 लाख रूपये की लागत से बघीमा से बदौली खास, 5 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से ककना से अखोराखुर्द, 2 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से परसागुड़ी से चैरा बड़कापारा, 5 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से कुसमी से सेरंगदाग, 2 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से शंकरगढ़ से हरगंवा खास पारा, 5 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बचवापारा से विनायपुर उपरपारा, 1 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से रंगई से सुरहर, 1 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से रामनगर से सरूवत, 2 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से लगपानी लोधी से हरगवां, 1 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत से चिनियां से शिवपुर एवं 92 लाख रूपये की लागत से महावीरगंज से गम्हरिया में सड़क निर्माण कार्य, 31 लाख रूपये की लागत से मुख्य मार्ग से लुरघुट्टा एवं 3 लाख रूपये की लागत से लुरघुट्टा बस्ती में नाली सह सी.सी. रोड़ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 लाख की लागत से जिला अस्पताल बलरामपुर में 2जी स्टाफ क्र्वाटर व 84 लाख की लागत से 2एफ स्टाफ क्र्वाटर, 31-31 लाख की लागत से स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर, सामरी, महराजगंज, डीपाडीह, सबाग, मदगुरी, रघुनाथनगर, बगरा में 2जी स्टाफ क्र्वाटर, 61 लाख की लागत से लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जामवंतपुर, 28 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन धन्धापुर, 28 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलसुली में 2एच स्टाफ क्र्वाटर, 75-75 लाख की लागत से बगरा, मदगुरी, बरियों में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 27-27 लाख की लागत से कोटराही एवं पेंडारी प्राथमिक एवं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 1 करोड़ 53 लाख की लागत से कुसमी में प्री-मैटिक आदिवासी बालक छात्रावास, 1 करोड़ 53 लाख की लागत से गोपालपुर में प्री-मैटिक आदिवासी बालक छात्रावास, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से शंकरगढ़ में पोस्ट मैटिक कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से राजपुर में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बलरामपुर में आवासीय विद्यालय, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से बलरामपुर में आदिवासी कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से आदिवासी कन्या छात्रावास, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 14 लाख की लागत से चिनिया जलाशय का मरम्मत कार्य, 2 करोड़ 99 लाख की लागत से छेछरा नाला में बांध निर्माण, 99 लाख की लागत से छेछरा नाला में स्टाप डेम निर्माण, 2 करोड़ 73 लाख की लागत से चेरा में व्यपवर्तन नहर कार्य, 2 करोड़ 99 लाख की लागत से बांध डौरा बांध में मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य, 2 करोड़ 48 लाख की लागत से नवाडीह जलाशय का जीर्णोधार एवं लाइनिंग कार्य, 5 करोड़ 87 लाख की लागत से रक्साखोली व्यपवर्तन, 17 करोड़ 48 लाख की लागत से छत्रेश्वर व्यपवर्तन, 12 करोड़ 16 लाख की लागत से सुखनई व्यपवर्तन योजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड़ 8 लाख की लागत से विजयनगर मिसगई मार्ग पर सिंदुर नदी पर पुल निर्माण, 3 करोड़ 28 लाख की लागत से कुर्लूडीह मार्ग कुरसा नाला पर पुल निर्माण, 75 लाख की लागत से दुर्गापुर में हाईस्कूल भवन, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से कमारी में हाईस्कूल भवन, 75 लाख की लागत से सबाग में हाईस्कूल, 75 लाख की लागत से भेण्डरी में हाईस्कूल भवन, 67-67 लाख की लागत से सिंगचैरा, महेवा, हरिगवां, जाबर में हाईस्कूल भवन का निर्माण, क्रेडा विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज में 1 करोड़ 80 लाख की लागत से 15 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य, विधानसभा क्षेत्र सामरी में 3 करोड़ 40 लाख की लागत से 27 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में 1 करोड़ की लागत से 8 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य का शिलान्यास किया। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया।उन्होंने बड़ी ही आत्मीयता और सरल, सहज रूप में अधिकारियों कर्मचारियों के बीच बैठकर उनका पारिवारिक हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रभारी श्री उमेश पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, सरगुजा विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज, सरगुजा संभाग आयुक्त सुश्री जेनेविवा किन्डो, सरगुजा आईजी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. उपस्थित थे। - बलरामपुर में खुलेगा उद्यानिकी महाविद्यालय
चांदो, रघुनाथनगर एवं डौरा-कोचली को तहसील बनाने मुख्यमंत्री ने की घोषणा
चिकित्सा सुविधा का जिले में विस्तार करते हुए 4 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
व्यक्ति को इकाई मानकर योजना बना रही सरकार: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 247 करोड़ 61 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी।श्री बघेल इनमें से 87 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 29 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 160 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत के 66 कार्यों का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया।इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, उच्च षिक्षा एवं तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास एवं जनषक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेष पटेल, आदिम जाति कल्याण, स्कूल षिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक श्री चिन्तामणी महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सरगुजा संभाग के आयुक्त सुश्री जेनेविवा किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी, कलेक्टर श्री श्याम धावडे़, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. उपस्थित थे।
सरगुजा संभाग के विकास में कोई भी कमी नहीं आएगी: मुख्यमंत्री श्री बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में काम करने के लिए संकल्पित है।सरकार की योजनाएं गांव, गरीब, किसानों, बुजुर्ग महिलाओं सहित सभी वर्गों के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बन रही है। उन्होंने कहा कि विकास की इकाई व्यक्ति है, एक-एक व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना है।प्रदेश में मनरेगा से उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं, कोरोना काल में भी लोगों को रोजगार मिला। छत्तीसगढ़ का पूरे देश में आकांक्षी जिले में प्रथम स्थान है। हाट-बाजार क्लीनिक योजना तथा शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना का लाभ अब आसानी से जरूरतमंदों को मिलने लगा है। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में सबके घरों में तीन माह का निःशुल्क राशन पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से अब निम्न आय वर्ग तथा गरीबों के बच्चों को भी निजी स्कूलों को तर्ज पर अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी तथा बड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे।आगामी एक वर्ष में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे, जिससे सभी क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर की खरीदी की जा रही है।गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर खेतों में उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी के साथ ही उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी तथा पर्यावरण के अनुकूल होगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभास्थल में शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, उद्यान, मछली, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाॅल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय हेतु एक ए.एल.एस. एम्बुलेंस तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, रामानुजगंज तथा 100 बिस्तरीय अस्पताल वाड्रफनगर हेतु एक-एक बी.एल.एस. एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग रखे जाने पर चांदो, रघुनाथनगर एवं डौरा-कोचली को तहसील तथा बरियों को उप तहसील, बलरामपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 10 आईसीयू बेड एवं डायलिसीस की व्यवस्था, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज की 30 बिस्तरीय को 100 बिस्तरीय, बलरामपुर में केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने, सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र के वनग्रामों में वनोपज खरीदी केन्द्र खोलने, तातापानी, रनहत में पुलिस चैकी, चनान व्यपवर्तन एवं गिरवानी का नवीनीकरण एवं विस्तार, चांदो-सामरी मार्ग में कंठी घाट का निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की घोषणा की।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए बेहतर प्रयास कर रही प्रदेश सरकार: बृहस्पत सिंह
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगें रखी। उन्होंने जिले में एक उद्यानिकी महाविद्यालय, कोचली-डौरा को नया तहसील बनाने, केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोलने सहित अन्य मांगें रखी।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की सोच वाले हैं प्रदेश के मुखिया बघेल: चिंतामणी महराज
संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महराज ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री बघेल के सोच के अनुरूप जिले सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में खुशहाली आई है तथा कार्यों को गति मिली है।सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं, जिससे लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए चांदो में महाविद्यालय तथा तहसील बनाने की मांग की।
शिक्षा के विस्तार से प्रदेश के छात्र प्रतिस्पर्धाओं में अपनी परचम लहरायेंगे: डाॅ0 टेकाम
स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं सहकारिता मंत्री डाॅ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के छात्र अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।उन्होंने लाॅकडाउन की अवधि में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नवाचार बुलठू के बोल, मोहल्ला क्लास तथा पढ़ई तुंहर दुआर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक एवं छात्रों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों पर आयोजित आज वर्चुअल मैराथन दौड़ में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश सरकार की मंशा का ही प्रतिफल है कि प्रदेश की जनता आत्मसम्मान से जीने लगी है। डाॅ0 टेकाम ने कहा कि स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का भी वाचन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार की है महत्वपूर्ण भूमिका: श्री भगतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आर्थिक, सांख्यिकी के साथ संस्कृति मंत्री होने के नाते श्री अमरजीत भगत ने सरगुजिहा गीत के माध्यम से अपने उद्बोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान के हितैशी एवं शुभचिंतक है। किसानों को समस्या को समझकर उनकी दशा एवं दिशा सुधारने में लगातार प्रयासरत है। सरकार बनने के महज दो घंटे में ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ करके दिखाया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाये रखने के लिए स्थानीय तीज-त्यौहारों सहित संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन संबंधित विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री धान खरीदी केन्द्रों में भी जाकर किसानों का हाल-चाल जानते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं। उन्होंने हाल ही में धान विक्रय से संबंधित किसी भी समस्या के लिए डायल 112 को भी जोड़ा है।
सरकार का आंकलन उसके घोषणा पत्र के अमल से होता हैः प्रभारी मंत्री श्री पटेल
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं युवा कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि हमारी सरकार अपनी 36 घोषणाओं में से 24 घोषणा पूरी कर चुकी है। किसी भी सरकार का आंकलन उसके घोषणापत्र पर अमल करने से ही होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं पर यदि विकास हो, तो यही सच्चा विकास है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली, राशन जैसे मूलभूत आवश्यकताएं होती हैं, जिसके बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं बनाकर आमजनों को लाभ दिला रही है।
जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी से आम जनता हो रही लाभान्वित: श्री सिंहदेव
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के बेहतर समन्वय से अन्य जिलों की तुलना में कोविड-19 के संबंध में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की स्थिति अच्छी है। कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों एवं उनकी टीम मिलकर साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल के कार्यकाल में न केवल सरगुजा संभाग बल्कि प्रदेश में बहुत अच्छा विकास का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, अपनी मांगों को प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखते रहे हैं, सरकार द्वारा हमेशा मांगें सुनी जाती हैं एवं जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये जा रहे हैं, जिससे यहां की जनता लाभान्वित हो रही हैं। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों एवं संगठनों ने मुलाकात कर अपनी मांगें रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन मांगों को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।इस दौरान गोंड़, खैरवार, उरांव, नगेशिया, कंवर, कोड़ाकू, आदिवासी समुदाय, पहाड़ी कोरवा, मसीही, ब्राम्हण, क्षत्रिय, शौण्डिक, मार, बंग, कोरवा, मुस्लिम, रौनियार, भूंइहर, यादव, चेरवा, अगरिया, रविदास, नाई, बुनकर, कुम्हार, कुशवाहा, बांसी, बड़ाइक, क्रिश्चन, मछली, विरिजिया, घांसी, पहाड़ी, साहू, कन्नौजिया, पटेल, जायसवाल, कश्यप, रजक समाज के प्रमुखों से मुलाकात की।साथ ही अधिवक्ता संघ, व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ डिप्लोमा अभियंता संघ, छत्तीसगढ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ, स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ जिला बलरामपुर एवं जनपद अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
- बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के दो दिवसीय जिला प्रवास के दौरान पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक रामानुजगंज एवं सरगुजा विकास विभाग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, युवा कांग्रेस श्री मुजस्सम नजर, कलेक्टर श्री श्याम धावडे़, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की आगुवानी की।
उच्च षिक्षा एवं तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास एवं जनषक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेष पटेल, डाॅ प्रेमसाय, आदिम जाति कल्याण, स्कूल षिक्षा एवं सहकारिता विभाग मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, योजना, आर्थिक साख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत मुख्यमंत्री के साथ बलरामपुर आये।