-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण संपन्न
बलरामपुर: राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार राजपुर श्री नरेन्द्र कुमार कंवर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 04 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं समस्त वीक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन के द्वारा केन्द्राध्यक्षों एवं समस्त वीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी जानकारियों के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।जिले में बनाए गए 04 परीक्षा केन्द्र
राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 1134 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1801), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1802), शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1803) एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह (परीक्षा केन्द्र कोड-1804) में दो पालियों मे (प्रथम पाली, प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 एवं द्वितीय पाली, दोपहर 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक) आयोजित होगी।
उड़नदस्ता टीम का गठन
आयोजित होने वाली पीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रवार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज श्री मनोज पैंकरा को दल प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक श्री सुधीर तिर्की एवं महिला आरक्षक संगीता केरकेट्टा को सहायक तथा शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह के लिए डौरा-कोचली की प्रभारी तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का को दल प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक मंजूरानी तिवारी एवं आरक्षक शिवशंकर सिंह की सहायक के रूप में डयूटी लगाई गई है।
परीक्षार्थी आयोग के दिशा-निर्देशों का करें अवलोकन
परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा ने बताया है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर दिये गये निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर ले। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो वह स्वयं का दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं कोई भी एक पहचान प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार का अनुचित साधन का प्रयोग करते पाये जाने पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 15 वार्डों में 4246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2125 महिला एवं 2121 पुरुष मतदाता हैं। नगर पालिका रामानुजगंज में कुल 10514 मतदाता हैं, जिसमें 5315 महिला एवं 5199 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसके अंतर्गत वाड्रफनगर में 4776 मतदाता है जिसमें 2431 महिला एवं 2345 पुरुष मतदाता, राजपुर में 3583 मतदाता है जिसमें 1806 महिला एवं 1777 पुरुष मतदाता, कुसमी में 6067 मतदाता है जिसमें 3133 महिला एवं 2934 पुरुष मतदाता हैं। इस प्रकार नगरीय निकाय में कुल 29186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 14810 महिला एवं 14376 पुरुष मतदाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत् मतदान एवं मतगणना दिवस निर्धारित किया गया है। वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग रायपुर द्वारा मतदान एवं मतगणना दिवस जिले में मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध रखने शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकाय क्षेत्र में संचालित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बंद रखने के निर्देश दिये हैं।
अर्थात नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को मतदान होना है। इसके लिए जिले के समस्त मदिरा दुकान 09 फरवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगी। इसी प्रकार 15 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय निर्वाचन का मतगणना दिवस निर्धारित है। इस दिवस 15 फरवरी को जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगीं।
इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में 17 फरवरी 2025 को मतदान होना है। इसके लिए राजपुर एवं कुसमी की मदिरा दुकानें 15 फरवरी से 17 फरवरी 2025 बंद रहेंगी। द्वितीय चरण में 20 फरवरी 2025 को मतदान होना है इसके लिए बलरामपुर की मदिरा दुकान 18 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगी। तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को मतदान होगा। इसके लिए रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर की मदिरा दुकानें 21 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगी। उक्त अवधि में जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में ं15-15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान दिवस को मतदाता संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
नगर पंचायत वाड्रफनगर में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-01 के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.व. कक्ष क्रमांक-01, दिलदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-02 के लिए पशु चिकित्सालय कक्ष क्रमांक-04, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-03 के लिए प्राथमिक शाला बाजार पारा कक्ष क्रमांक-03, विवेकानन्द वार्ड क्रमांक-04 के लिए कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चन्दौरी पारा कक्ष क्रमांक-02, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-05 के लिए प्राथमिक शाला चन्दौरी पारा कक्ष क्रमांक-01, जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-06 के लिए बहुउदेशीय कृषक सूचना केन्द्र सभा कक्ष, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-07 के लिए कार्यालय महिला बाल विकास सभाकक्ष, चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-08 के लिए शासकीय होम्योपैथिक औषद्यालय कक्ष क्रमांक-01, प्रियदर्शनी वार्ड क्रमांक-09 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला (बाजार पारा) कक्ष क्रमांक-01, लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-10 के लिए पुराना जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष, भीमराव अम्बेटकर वार्ड क्रमांक-11 के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला कक्ष क्रमांक-01, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-12 के लिए प्राथमिक शाला गौटीयापारा कक्ष क्रमांक-01, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-13 के लिए आंगनबाड़ी भवन गौटीयापारा कक्ष क्रमांक-01, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक-14 के लिए शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय कक्ष क्रमांक-13 तथा सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-15 के लिए पुराना नगर पंचायत कार्यालय कक्ष क्रमांक-01 को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत राजपुर में गुरूघासीदास वार्ड क्रमांक-01 एवं एवं संत ज्ञानेश्वर वार्ड क्रमांक-02 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला बकसपुर कमरा नं.-01, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-03 के लिए शासकीय माध्यमिक शाला कन्या नं.-01, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-04 के लिए शासकीय माध्यमिक शाला कन्या नं.-02, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-05 शासकीय माध्यमिक शाला कन्या अतिरिक्त कमरा नं.-01, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-06 के लिए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कमरा नं.-01, पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-07 के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (महुआपारा) कमरा नं.-01, महात्मागांधी वार्ड क्रमांक-08 के लिए शासकीय माध्यमिक शाला कन्या अतिरिक्त कमरा नं.-02, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-09 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कमरा नं.-01, अग्रसेन वार्ड क्रमांक-10 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कमरा नं.-02, स्वामी विवेकानन्द वार्ड क्रमांक-11 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खुटनपारा कमरा नं.-01, रविदास वार्ड क्रमांक-12 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला अतिरिक्त कमरा नं.-01, इन्दिरा गांधी वार्ड क्रमांक-13 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खुटनपारा कमरा नम्बर-02, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-14 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला अतिरिक्त कमरा नं.-02 तथा बिरसा मुंडा वार्ड क्रमांक-15 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला अतिरिक्त कमरा नं.-03 को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नगर पंचायत कुसमी में महात्मागांधी वार्ड क्रमांक-01 के लिए प्राथमिक शाला कुम्हारपारा को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-02 के लिए माध्यमिक शाला कुम्हारपारा, इन्दिरा गांधी वार्ड क्रमांक-03 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन थानपारा, विनोबाभावे वार्ड क्रमांक-04 के लिए प्राथमिक शाला भुरसापारा, जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-05 के लिए आदिवासी भवन, लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-06 के लिए प्राथमिक शाला तहसीलपारा, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-07 के लिए पशु चिकित्सालय कक्ष क्रमांक-01, अब्दुलकलाम आजादा वार्ड क्रमांक-08 के लिए पशु चिकित्सालय कक्ष क्रमांक-02, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-09 के लिए प्राथमिक शाला बाजार पारा, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-10 के लिए माध्यमिक शाला बाजार पारा, बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-11 के लिए माध्यमिक शाला बालक, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-12 के लिए शासकीय बालक हाई स्कूल कक्ष क्रमांक-01, मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-13 के लिए शासकीय बालक हाई स्कूल कक्ष क्रमांक-02, भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-14 के लिए प्राथमिक शाला दर्रीपारा तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-15 के लिए माध्यमिक शाला दर्रीपारा को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं नगर पालिका रामानुजगंज में 15-15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान दिवस के दिन मतदाता संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर में स्व. रविन्द्र प्रताप सिंह वार्ड क्रमांक-01 के लिए आंगनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक-01 को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-02 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन वार्ड क्रमांक 02, मसीह वार्ड क्रमांक-03 के लिए प्राथमिक शाला जुड़नीयापारा कमरा न.-01, इंद्रिरा गांधी वार्ड क्रमांक-04 के लिए आंगनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक-04, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-05 के लिए आंगनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक-05, चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-06 के लिए प्राथमिक शाला बरियाडीह कमरा नं.-01, राजीव गंाधी वार्ड क्रमांक-07 के लिए आंगनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक 07, सुबाष चन्द्रबोस वार्ड क्रमांक-08 के लिए आंगनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक 08, अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-09 के लिए ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल कमरा नं.-01, पं. दिनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-10 के लिए आंगनबाड़ी भवन, डॉ. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-11 के लिए प्रा. शाला मिशन स्कूल दर्रीडीह कमरा नं.-01, स्वं. रंगनाथ सिंह वार्ड क्रमांक-12 के लिए आंगनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक 12, विनोबाभावे वार्ड क्रमांक-13 के लिए अंागनबाड़ी भवन वार्ड क्रमांक-13, भगत सिंह वार्ड क्रमांक-14 के लिए न्यू सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कमरा नम्बर-01 तथा पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-15 के लिए पूर्व माध्यमिक शाला बरियाडीह कमरा नं.-01 को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका रामानुजगंज में विनोबाभावे वार्ड क्रमांक-01 के लिए प्राथमिक शाला जलकेश्वर पारा क्रमांक-01 को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार महात्मा गंाधी वार्ड क्रमांक-02 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन कक्ष क्रमांक-01, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-03 के लिए प्राथमिक शाला जेल पारा क्रमांक-01, जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-04 के लिए आंगनबाड़ी भवन कक्ष क्रमांक-01, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-05 के लिए प्राथमिक शाला बुधटोला कक्ष क्रमांक-01, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-06 के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला कक्ष क्रमांक-01, जयप्रकाश वार्ड क्रमांक-07 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन कक्ष क्रमांक-01, शिवाजी वार्ड क्रमांक-08 के लिए मिनी टाउन हॉल (राधेश्याम भवन) कक्ष क्रमांक-01, विवेकानन्द वार्ड क्रमांक-09 के लिए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र भवन कक्ष क्रमांक-01, सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-10 के लिए आंगनबाड़ी भवन कक्ष क्रमांक-01, इन्दिरागांधी वार्ड क्रमांक-11 के लिए लरंगसाय कम्युनिटी टाउन हॉल कक्ष क्रमांक-01, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-12 के लिए आंगनबाड़ी भवन कक्ष क्रमांक-01, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-13 के लिए प्राथमिक शाला कोइरीटोला कक्ष क्रमांक-01, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-14 के लिए आंगनबाड़ी भवन कक्ष क्रमांक-01 तथा मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-15 के लिए प्राथमिक शाला पावर हाउस कक्ष क्रमांक-01 को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को एनआईसी कक्ष में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी बलरामपुर श्री आर.एस. लाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रमोद गुप्ता, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे। रेंडमाइजेशन के पश्चात ईवीएम मशीनों का निकायवार और मतदान केन्द्रवार आबंटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित निकायों के मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों का अंतिम रूप से आबंटन किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकाय 2025 अंतर्गत मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान तीन चरणों में आयोजित होगा। जिसके लिए मतदान तिथि सोमवार 17 फरवरी 2025 एवं गुरुवार 20 फरवरी 2025 को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। मतदान तिथि रविवार 23 फरवरी 2025 को शासकीय अवकाश होने के कारण पृथक से सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 93 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर सूची जारी किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 से अनिता हरिजन को दो पत्तियां, अनुसुइया वर्मा को उगता सूरज, बबीता रानी को पतंग, कबुतरी भारती को छाता, कौशिल्या को गाड़ी, मीरा कुमारी को फावड़ा और बेलचा, नीतु कुमारी परसिया को बिजली का बल्ब, प्रदीप्ती को सिलाई मशीन, प्रियंका को हाथ चक्की, सविता को टेबल पंखा, सीमा को स्लेट, सुभद्रा को खुट्टे को रेडियो, सुगुन्ती हरिजन को हारमोनियम, उमापति सारथी को दो तलवार एक ढाल, विन्दुरा बौद्ध को पिचकारी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02 से अशुदेवी यादव को दो पत्तियां, बेला कुशवाहा को उगता सूरज, बृजकुमारी अशोक जायसवाल को पतंग, गीता गुप्ता को छाता, इन्द्रवती पाण्डेय को गाड़ी, किरण कुशवाहा को फावड़ा और बेलचा, मीना भारती को बिजली का बल्ब, कुमारी पानपती को सिलाई मशीन, राधा जायसवाल को हाथ चक्की, सुबचनी मरकाम को टेबल पंखा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03 से राजदेव सिंह ओइके को दो पत्तियां, राजू सिंह ओईके को उगता सूरज, रामदेव जगते को पतंग, रामप्रताप सिंह को छाता, उर्मिला सिंह पोर्ते को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-04 से गीता देवी कुशवाहा को दो पत्तियां, राजमती यादव को उगता सूरज, साधना संतोष यादव को पतंग, श्रीमती सविता यादव को छाता, उषा सिंह को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-05 से अमित कुमार सिंह को दो पत्तियां, मोहन सिंह को उगता सूरज, मुन्शी राम को पतंग, कुमारी पूजा सिंह को छाता, सागर सिंह को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06 से आलोक तिवारी को दो पत्तियां, बद्री यादव को उगता सूरज, बिपत गुप्ता को पतंग, दिलीप यादव को छाता, डॉ. दिनेश यादव को गाड़ी, ललन कुशवाहा को फावड़ा और बेलचा, मुमताज अंसारी को बिजली का बल्ब, राजेश यादव को सिलाई मशीन, रामाधार कुशवाहा को हाथ चक्की,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07 से अनीता मरकाम को दो पत्तियां, बालकुमारी कांशी को उगता सूरज, बालकुमारी विनय पैंकरा को पतंग, सरोज बुद्वदेव सिंह पोया को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-08 से आशा यादव को दो पत्तियां, धीरज सिंह देव को उगता सूरज, दिनेश मेहता को पतंग, गौर विश्वास को छाता, लवकुश सिंह को गाड़ी, सुनील कुमार कन्हरे को फावड़ा और बेलचा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09 से अमृता नाग को दो पत्तियां, मिलयानी खेस को उगता सूरज, प्रियंका कांशी को पतंग, कुमारी संजीता को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से द्रोपती उरांव को दो पत्तियां, हिरामुनी निकुंज को उगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से अंजनी भगत को दो पत्तियां, गीता पैकरा को उगता सूरज, हिरामनी कुजूर को पतंग, सोनाली पैकरा को छाता, श्रीमती वंदना मिंज को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से धर्मेन्द्र कुमार को दो पत्तियां, फेकू उरांव को उगता सूरज, हमेन्द्र कुमार पैकरा को पतंग, महेश्वर पैकरा को छाता, सिद्वनाथ पैकरा को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से आनन्द तिग्गा को दो पत्तियां, अनिल सिंह पोया को उगता सूरज, बीरबल राम कौशिक को पतंग, चन्द्रशेखर पोर्ते को छाता, दीपचन्द्र तिर्की को गाड़ी, दिनेश कुमार मुण्डा को फावड़ा और बेलचा, दोमनिक एक्का को बिजली का बल्ब, कैलाश को सिलाई मशीन, लालसाय मिंज को हाथ चक्की, पीटर लकड़ा को टेबल पंखा, रविप्रताप मरावी को स्लेट, शशिकला को रेडियो, शिवशंकर मरावी को हारमोनियम, कुंवर विजय सिंह को दो तलवार एक ढाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से अनार सिंह को दो पत्तियां, भोली सिंह को उगता सूरज, चन्द्रमनी सिंह पोया को पतंग, दमयंती हरिकिशुन पैकरा को छाता छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वार्डों में मतदाताओं को कराया जा रहा हैंड्स-ऑन
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए जिले में मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए वार्डों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनावों में मतदाता को दो पदों अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए मतदान करना होगा। इस प्रक्रिया के तहत नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदाता को सफेद लेबल वाले उम्मीदवार के सामने स्थित बटन दबाना होगा। मतदान की पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज सुनाई देगी। पार्षद पद के लिए मतदाता को गुलाबी लेबल वाले उम्मीदवार के सामने बटन दबाना होगा। इस बार बीप की लंबी आवाज सुनाई देगी, जो मतदान प्रक्रिया के पूरा होने का संकेत देगी। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी हर वार्ड में डेमो ईवीएम मशीन के माध्यम से दी जा रही है। मतदाता हैंड्स-ऑन अनुभव कराया जा रहा हैं और लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा हैं। ताकि मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और मतदान के समय किसी प्रकार की शंका नहीं रहेगी और बिना किसी भ्रम के मतदान कर सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मदातन सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजपुर के बरियों में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान की महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली निर्माण किया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला सदस्यों द्वारा रैली निकालकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील भी की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
शंकरगढ़ के 41 विद्यालयों में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड शंकरगढ़ में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में 41 विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य लोगों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालायों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान और लोकतंत्र से जुड़े संदेशों को चित्रात्मक रूप से प्रदर्शित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने सायकल रैली एवं पद यात्रा के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जन जागरूकता भी लाया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने लगाने के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर राजस्व एवं खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है तथा मैदानी अमला भी सक्रियता व गंभीरता के साथ अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर ने अवैध रेत भंडारण की सूचना के बाद ग्राम सिंगचौरा में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी, हाईवा व अवैध रूप से भण्डारित 10200 घन फीट रेत जप्त कर अवैध रेत भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजीव जेम्स कुजूर को रेत के अवैध भण्डारण की सूचना मिली थी और सूचना प्राप्त होने के बाद वे मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से अवैध रेत के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री पंकज गुप्ता के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर गांव सिंगचौरा में रेत का अवैध भण्डारण किया गया था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने रेत, जेसीबी व हाईवा को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) बलरामपुर में कन्ट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री लक्ष्मी गुप्ता मोबाईल नम्बर 76938-24393 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई गई है। जिसमें आगामी आदेश तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री कृष्ण प्रसाद यादव मोबाईल नम्बर 91112-05226 एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग के भृत्य श्री परमानन्द की ड्युटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री इन्द्रसाय किण्डो मोबाईल नम्बर 88899-85254 व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर के भृत्य श्री हरिहर यादव तथा रात 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक जल संसाधन संभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अमन कुमार साहू मोबाईल नम्बर 79998-58131 व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर के भृत्य श्री जोगेश्वर राम की ड्युटी लगाई गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई मतदान प्रक्रिया की जानकारी
आमजनों के मध्य प्रचार-प्रसार करने की गई अपील
बलरामपुर: नगरीय निर्वाचन 2024-25 के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के कार्यशाला का आयोजन अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर श्री एन.के. देवांगन के द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान होगा। इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने बटन दबाना होगा, और इस प्रक्रिया की पुष्टि बीप की छोटी आवाज से होगी। इसके बाद, पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में उम्मीदवार के सामने बटन दबाने पर बीप की लंबी आवाज सुनाई देगी, जिससे मतदान की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी मिलेगी। इस पूरे प्रक्रिया की जानकारी नगरीय निकायों के हर वार्ड में डेमो ईव्हीएम मशीन के माध्यम से लोगों को दी जा रही है और उनके शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दौरान अपर कलेक्टर ने उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे भी मतदाताओं को जागरूक कर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों को हैंडसऑन कराकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बताया गया कि नगरीय निकायों में प्रत्येक मतदाता दो पदों अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतदान करेगा। मतदान दल की ओर से मतदान अधिकारी क्रमांक 3 कंट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 1 द्वारा मतदाता के सत्यता की पुष्टि हो जाने, और मतदान अधिकारी क्रमांक 2 द्वारा मतदाता रजिस्टर में सुसंगत प्रविष्टि और हस्ताक्षर आदि हो जाने के बाद मतदान अधिकारी क्रमांक 3 ’’सीयू’’ पर ’’बैलेट’’ बटन दबा कर मत जारी करेगा। इसके साथ ही ’’सीयू’’ पर लाल बल्ब और ’’बीयू’’ पर हरा बल्ब जल जाएगा मतदाता क्रमशः दो पदों के लिए एक एक करके मतांकन करेगा। मतदाता द्वारा दो मत डालते ही ’’सीयू’’ ’’बीयू’’ के बल्ब एक बीप की आवाज के साथ बंद हो जायेंगे। इस प्रकार मतदाता का मत अंकित हो जायेगा और अगले मतदाता के लिए मत जारी किया जा सकेगा। मतदाता के लिए यह बंधनकारी नहीं है कि वह किस क्रम में मतदान करे। वह दो पदों में से किसी भी पद के लिए मतांकन कर सकता है। उसके लिए तो यह भी बाध्यकारी नहीं है कि वह दोनों पदों के लिए मतांकन करे ही। यदि वह केवल एक पद के लिए मतांकन करना चाहे तो वह ऐसा कर सकता है, परन्तु कमीशनिंग के समय मशीन दो मतों के लिए तैयार की गयी होगी। ऐसे में केवल एक मत अंकित होने पर मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी नहीं हो सकेगा। इसलिए, मतदाता केवल एक मत अंकित करने की स्थिति में मशीन के सबसे नीचे (या आखिरी ’’बीयू’’ के सबसे नीचे) ’’एंड’’ बटन दबायेगा। इस प्रकार मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी हो सकेगा। यदि मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करे और ’’एंड’’ बटन न दबा पाये तब मतदान अधिकारी ’’सीयू’’ का पावर बटन बंद करके दोबारा चालू करेगा और मतदान प्रक्रिया जारी रखेगा। यदि मतदाता किसी भी पद के लिए मतदान न करे तब भी वह ’’एंड’’ बटन दबा कर जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान प्रक्रिया कि दी गई जानकारी
आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
बलरामपुर:आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाकर नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आम नागरिकों के लिए डमी ईवीएम रखी गई है जहां नागरिक मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
साथ ही जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न वार्डों में ईवीएम के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न वार्डों में डमी ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर आम नागरिकों को मशीन के कार्यप्रणाली का डेमो दिखाया जा रहा है और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही नागरिकों से हैंडसऑन करवाकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों ने स्वयं मतदान प्रक्रिया को समझा और विभिन्न चरणों के बारे में सीखा। आम नागरिकों को बताया गया कि ईवीएम के माध्यम से उनका मत गोपनीय एवं सुरक्षित रहता है। जिससे कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहती है।
गौरतलब है कि मतदाताओं को मतदान को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सही उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में विभिन्न वार्डों में डमी ईवीएम मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष पद के लिए 05 अभ्यर्थी तथा कुल 15 वार्डों में 47 अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है।
नगर पालिका बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए से कांग्रेस के श्री कृपा शंकर को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री लोधी राम एक्का को कमल फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरेश खलखो को स्टूल, श्री राजकिशोर राम को टेम्पो छाप तथा श्री सोचनाराम उरांव को गिलास छाप चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 के लिए कांग्रेस के श्री गोविंद राम को हाथ का पंजा एवं भाजपा के श्री सेवक राम को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-02 से कांग्रेस की श्रीमती बिरजिनिया केरकेट्टा को हाथ का पंजा, भाजपा की श्रीमती दुर्गावती टोप्पो को कमल का फूल छाप एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा बरवा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-03 से भाजपा के श्री संदीप एक्का को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री शिवा उरांव को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री विपिन एक्का को टेलीफोन का चिन्ह, वार्ड क्रमांक-04 से भाजपा के श्री दिलीप सोनी को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री विनोद महतो को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री हैदर अली को सिलाई मशीन व श्रीमती प्रमिला कुजूर को नारियल का पेड़ चिन्ह आबंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक-05 के लिए भाजपा की श्रीमती मंजू तिर्की को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती रीना मसीह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-06 के लिए भाजपा की श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती सोनी गुप्ता को हाथ का पंजा तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती नेहा गुप्ता को झुला का चिन्ह, वार्ड क्रमांक-07 के लिए भाजपा की कुमारी अनामिका पाण्डेय नेहा को कमल का फूल, कांग्रेस की पुजा व्यास को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रिमी चौरसिया को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-08 के लिए भाजपा के श्री योगेश गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री सूरजदेव ठाकुर को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री बिगन सोनी को ब्लैक बोर्ड तथा मनोज कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-09 के लिए कांग्रेस की बबिता लकड़ा को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री शिवा राम को कमल फूल, वार्ड क्रमांक-10 के लिए भाजपा से श्री प्रवीण गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री राधिका प्रसाद को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री आफताब आलम को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-11 के लिए भाजपा प्रत्याशी नूरजहां को कमल का फूल, आम आदमी पार्टी की रूपा खाखा को झाडू, कांग्रेस की शकीना परवीन को हाथ का पंजा, निर्दलीय प्रत्याशी नरगिस खातुन को आलमारी, श्रीमती शबा परवीन को सिलाई मशीन चिन्ह, वार्ड क्रमांक-12 के लिए भाजपा के श्री बिहारी पाल को कमल का फूल, निर्दलीय अमित गुप्ता मन्टू को आलमारी, वार्ड क्रमांक-13 के लिए कांग्रेस के श्री संजय खाखा को हाथ का पंजा, भाजपा के श्रीमती सरोज लकड़ा का कमल फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेश खाखा को आलमारी, श्रीमती सुनिता मिंज को नारियल का पेड़, वार्ड क्रमांक-14 के लिए भाजपा के श्री गौतम सिंह को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री मोहम्मद हसनात हुसैन को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री नारायण प्रसाद कुशवाहा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-15 के लिए भाजपा के श्री राकेश सिंह मिन्टू को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री धनन्जय चौबे को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री अंजुम अंसारी को सिलाई मशीन तथा श्रीमती संतोषी सिंह को ब्लैक बोर्ड चिन्ह आबंटित किया गया है।
नगर पालिका रामानुजगंज के अध्यक्ष पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा कुल 15 वार्डों में 45 अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है।
नगरपालिका रामानुजगंज में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की श्रीमती मधु गुप्ता को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री रमन अग्रवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री राहुलजीत सिंह को माईक चिन्ह आबंटित किया गया है।इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 में कांग्रेस की श्रीमती इंदू रामू प्रजापति को हाथ का छाप, भाजपा के श्री सुमित गुप्ता को कमल का फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेश गोस्वामी को गैस चुल्हा तथा श्री राजेश कुमार प्रजापति को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-02 के लिए कांग्रेस के श्री अरूण अग्रवाल को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री सुरेश दास पुरी को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री इम्तियाज अंसारी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-03 के लिए भाजपा से श्री अरूण कुमार नागवंशी को कमल का फूल, कांग्रेस से श्री अशोक गोंड को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुमन कुमार को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-04 के लिए भाजपा से श्रीमती ललीता कश्यप को कमल का फूल एवं कांग्रेस से श्री प्रतीक सिंह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-05 के लिए कांग्रेस से श्री नरेश रवि को हाथ का पंजा एवं भाजपा से श्री विजय रावत को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-06 के लिए कांग्रेस से श्री कौशल जायसवाल को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री विकास गुप्ता को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री रतन सोनी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-07 के लिए भाजपा से श्री अर्जुन दास को कमल का फूल, कांग्रेस से श्री सनोज दास को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री राकेश कुमार कश्यप को आलमारी, श्री शेरू खान को टेन्ट, वार्ड क्रमांक-08 के लिए कांग्रेस से श्रीमती रूपवन्ती जायसवाल को हाथ का पंजा एवं भाजपा के श्रीमती सुष्मा केशरी को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-09 के लिए भाजपा से श्री रमेश गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस से श्रीमती सरिता भोला सोनी को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री आशीष कुमार मिठू को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-10 के लिए भाजपा से श्री पवन कुमार गुप्ता को कमल का फूल एवं कांग्रेस के श्री सुरेन्द्र कश्यप को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-11 के लिए भाजपा से श्रीमती मनिषी गुप्ता को कमल का फूल एवं कांग्रेस से श्रीमती सुधा जायसवाल को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-12 के लिए कांग्रेस से श्रीमती सविता अजय सोनी को हाथ का पंजा, भाजपा से श्रीमती शीला जायसवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पूनम गुप्ता को कम्प्यूटर, वार्ड क्रमांक-13 के लिए भाजपा से श्रीमती मनिता विश्वकर्मा, कांग्रेस से श्रीमती पुष्पा दशरथ ठाकुर को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती आरती देवी को गैस चुल्हा तथा श्रीमती फरहा खातुन को कूलर, श्रीमती पूजा कुमारी को सिलाई मशीन, श्रीमती सुजाता कुमारी को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्रमांक-14 के लिए कांग्रेस से श्रीमती सजन विजय गुप्ता को हाथ का पंजा एवं भाजपा से श्रीमती उषा गुप्ता को कमल का फूल तथा वार्ड क्रमांक-15 के लिए कांग्रेस से श्री मुकेश गुप्ता को हाथ का पंजा, भाजपा से श्री सिद्धांत यादव को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री अजय कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन व श्रीमती शोभा गुप्ता को कूलर चिन्ह आबंटित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाएं कर रही है जागरूक
बलरामपुर: कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ की महिलाओं द्वारा आगामी होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
समाज में विकास की किसी भी प्रक्रिया में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। जिले में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान के तहत महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली बनाया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर व रैली निकाल कर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाएं मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने शपथ भी ले रहीं है। जिससे की शत-प्रतिशत बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न सुनिश्चित किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वार्डों में जाकर मतदाताओं को दी जा रही जानकारी
बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के सभी नगरीय निकायों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के दौरान सभी मतदाताओं को बताया जा रहा है कि इस बार पहले अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करेंगे, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। जिसके पश्चात फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करें, वोटिंग प्रक्रिया की पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। इसके साथ मतदाताओं को ईव्हीएम से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ईव्हीएम प्रदर्शनी के जरिए मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं, और इसके बारे में प्रशिक्षित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक बनाने और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शनी लगाया जा रहा है जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि भी बढ़ रही है। ईव्हीएम प्रदर्शनी का जागरूकता कार्यक्रम 7 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी जिसमें वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 14 पद के लिए 121 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 कोगवार के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक-02 सरना के लिए 14 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-03 सुलसुली के लिए 06 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-04 सनावल के लिए 07 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-05 नवाडीह के लिए 08 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-06 विजयनगर के लिए 12 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-07 खोभी (कपिलदेवपुर) के लिए 06 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-08 तातापानी के लिए 07 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-09 चांदो के लिए 07 क्षेत्र क्रमांक-10 नटवरनगर के लिए 03 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-11 शंकरगढ़ के लिए 07, क्षेत्र क्रमांक-12 शंकरगढ़-02 के लिए 07 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-13 कोदौरा के लिए 15 अभ्यर्थी तथा क्षेत्र क्रमांक 14 चौरा के लिए 04 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है। इस प्रकार आज जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए 16 हजार 882 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के पद के लिए 03 फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। जिसके तहत 16 हजार 882 उम्मीदवारों ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके अंतर्गत पंच के लिए 13 हजार 315, सरपंच के लिए 2755, जनपद सदस्य के लिए 752 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
जिसके तहत बलरामपुर जनपद के अंतर्गत पंच के लिए 2031, सरपंच 390 तथा जनपद सदस्य के लिये 95 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत पंच के लिए 1625, सरपंच के 357, जनपद सदस्य के लिए 113 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत पंच के 1469, सरपंच के 347, जनपद सदस्य पंचायत के लिए 99, जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत पंच के 2132, सरपंच के 438, सदस्य जनपद पंचायत के लिए 119, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर केे अंतर्गत पंच के 3184, सरपंच के 660 तथा जनपद सदस्य के 164 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत के अंतर्गत पंच के 2874, सरपंच के 563 तथा जनपद सदस्य के 162 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने नगर पंचायत राजपुर एवं शंकरगढ़ में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी सहित आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण की तैयारियां, परिवहन व्यवस्था, टेबुलेशन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नियुक्त प्रेक्षक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री लोकेश कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा किये जा रहे जिला पंचायत के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा कार्य का अवलोकन किया।
उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय, उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रेक्षक ने वाड्रफनगर अन्तर्गत स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री निजाम, तहसीलदार सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने प्रेक्षक श्री कुमार वाड्रफनगर पहुंचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यय अनुवीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : नगर पालिका निर्वाचन 2025 के तहत् जिला निर्वाचन कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय लेखा, आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक व्यय प्रेक्षक श्री गौरीशंकर जागृति की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री गौरीशंकर जागृति ने बताया कि नगर पालिका निर्वाचन के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन के खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित व्यय लेखा कक्ष में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन खर्चों का रख-रखाव, नाम निर्देशन की तिथि से परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी स्वयं या उसके निर्वाचित एजेंट द्वारा निर्वाचन के संबंध में सभी व्ययों का सही लेखा रखना होगा।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में नगर पंचायत के अभ्यर्थी 75 हजार रुपये तथा नगर पालिका के अभ्यर्थी 02 लाख तक व्यय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल निर्वाचन के दौरान असंवैधानिक वस्तुओं का प्रयोग न करें। साथ ही उन्होंने निर्वाचन को लेकर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नगर पंचायत राजपुर में व्यय प्रेक्षक श्री गौरीशंकर जागृति द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं व्यय लेखा संधारण के अनुदेश की जानकारी दी गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रजीव जेम्स कुजूर व्यय लेखा अनुवीक्षण के अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम कुंदीकला में 2 प्रकरणों में 9 हजार 700 रूपये के 22 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब तथा 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम कुंदीकला निवासी प्रभुराम के पास से 7 लीटर महुआ शराब व 90 किलोग्राम महुआ लाहन एवं विमला प्रजापति के पास से 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब व 60 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।