-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय कलाकारों और युवाओं को मिलेगा अवसरों का मंच
छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड कार्यालय का किया दौरा
रायपुर : छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) सुश्री मोना सेन ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य द्वारा फिल्म सिटी परियोजना और फिल्म नीति से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
श्री आचार्य ने नया रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण का विस्तृत खाका साझा करते हुए उसका प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना है, जिससे पर्यटन, रोजगार और संस्कृति तीनों को नई मजबूती मिलेगी।
प्रेजेन्टेशन देखने के बाद सुश्री मोना सेन ने कहा कि रायपुर में अत्याधुनिक तकनीक और सृजनात्मक सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण राज्य की ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ प्रशिक्षण और तकनीकी दक्षता के अवसर मिलेंगे। सुश्री सेन ने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह समय है जब प्रदेश के कलाकारों और तकनीशियनों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिले। फिल्म सिटी इस दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के महाप्रबंधक श्री वेदव्रत सिरमौर, उपमहाप्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा अन्य अधिकारी और कंसलटेंट उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : बिलासपुर रेलवे स्टेशन बुधवार को भक्ति और उल्लास का केंद्र बन गया जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से जुटे 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। लंबे अरसे बाद धार्मिक आस्था से भरी इस विशेष यात्रा ने स्टेशन परिसर को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया।
अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने श्रद्धालुओं का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। अनेक यात्री भावविभोर होकर हाथ जोड़कर “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाए।
इस यात्रा के दौरान यात्रियों को भगवान श्रीरामलला के अयोध्या धाम दर्शन के साथ-साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का भी सुअवसर मिलेगा। श्रद्धालुओं में इस अनोखी यात्रा को लेकर गहरी उत्सुकता और श्रद्धा झलक रही थी। कई बुजुर्ग यात्रियों ने कहा कि यह उनके जीवन की अविस्मरणीय आध्यात्मिक यात्रा होगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और आईआरसीटीसी की ओर से भोजन, पेयजल, चिकित्सा, आरामदायक यात्रा और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि हर यात्री को सुविधा और सम्मान मिले।
ट्रेन प्रस्थान के समय स्टेशन पर विदाई जैसा भावुक दृश्य देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप, नारों की गूंज और भक्ति संगीत के बीच ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ी तो यात्रियों के चेहरे पर आनंद और भक्ति की झलक साफ दिखाई दी।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने बताया कि यह यात्रा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को जीवनभर की आध्यात्मिक अनुभूति देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री राजेश सूर्यवंशी, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जनप्रतिनिधि, आईआरसीटीसी, टूरिज्म बोर्ड एवं रेलवे के कर्मचारी उपस्थिति थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक ने कलेक्टर को दी शुभकामनाएं
रायपुर : जल संचयन, जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बालोद जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक श्रीमती अर्चना वर्मा ने बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने पत्र द्वारा जल-सुरक्षित भविष्य निर्माण के लिए जिले में उत्कृष्ट नेतृत्व, दृष्टिकोण तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं जल संरक्षण में व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की पहलों की सराहना की। उन्होंने बालोद में समुदाय-नेतृत्व वाले जल संरक्षण प्रयासों के प्रोत्साहन से जल - सकारात्मक कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे जल के प्रति सम्मान को पुनः जगाने वाली पहल बताया।
अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने आशा व्यक्त किया है कि भारत सरकार अब जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 01 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इस दिशा में बालोद जिला फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से दूसरों को भी प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ (जेएसजेबी 1.0) के तहत जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान आने पर बालोद जिले को 02 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पानी में डूबने से हुई मृत्यु की पुष्टि
रायपुर : धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्र अंतर्गत औरानारा परिसर में एक मादा जंगली हाथी शावक का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शावक की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की गई।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने सराईमुड़ा तालाब (परिसर कक्ष क्रमांक 517 आर.एफ.) के किनारे जंगली मादा हाथी शावक को मृत अवस्था में देखा। सूचना मिलते ही छाल परिक्षेत्र का वन अमला और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक निरीक्षण में यह अनुमान लगाया गया कि पानी में डूबने से शावक की मृत्यु हुई है। सूर्यास्त के कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई आज की गई।
29 अक्टूबर की सुबह वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी, वन अमला तथा जिला स्तर की तीन सदस्यीय पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर नियमानुसार शव विच्छेदन पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सा टीम में धरमजयगढ़ के डॉ.विवेक नायक, रायगढ़ के डॉ.नरेंद्र नायक एवं छाल के डॉ.आशीष राठिया शामिल थे। सभी अधिकारियों की उपस्थिति में शव विच्छेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृत मादा हाथी शावक के शव को विधिवत रूप से दफनाया गया। पशु चिकित्सकों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु का कारण पानी में डूबना पाया गया। वन विभाग के अनुसार, छाल परिक्षेत्र के औरानारा परिसर में पिछले कई दिनों से लगभग 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। संभवतः यह मादा शावक अपने झुंड के साथ पानी पीने और जल क्रीड़ा के दौरान तालाब में गहराई तक जाने से डूब गई।
इस संबंध में धरमजयगढ़ के डीएफओ श्री जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग द्वारा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक निष्कर्षों से प्रतीत होता है कि शावक की मृत्यु आकस्मिक रूप से पानी में डूबने से हुई है। फिलहाल हाथियों के दल पर सतत निगरानी रखी जा रही है और मानव-हाथी संघर्ष की रोकथाम के लिए वन अमले को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और हाथियों के झुंड से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। किसी भी असामान्य स्थिति या घटना की तत्काल सूचना नजदीकी वन परिक्षेत्र कार्यालय को देने की अपील की गई है, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। -
रायपुर। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री योजना नीति एवं कृषि एवं ग्रामीण विकास के सलाहकार डॉ. धीरेंद्र तिवारी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के अध्यक्ष रूप साय एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

-
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य कार में शारीरिक संबंध बनाते पकड़े गए हैं। वह अपनी शादी शुदा प्रेमिका के साथ कार में रंगरलियां मना रहे थे। जिसके बाद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक़, मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने के लिए रायपुर आये थे। वह अपनी प्रेमिका के साथ कार में रंगरलियां मनाते पकडे गए हैं। वह कार में शारीरिक संबंध बना रहे थे. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर क्या उनकी जमकर धुनाई कर दी।
दरअसल, रायपुर के रहने वाले अनिल गुप्ता की पत्नी का कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध था। महिला का एक 18 वर्षीय बेटा भी है। इसके बावजूद उसका कथा वाचक भास्कराचार्य से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कथा वाचक अपनी प्रेमिका यानी अनिल गुप्ता की पत्नी से रायपुर मिलने आये थे।
कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए
इस बारे में अनिल गुप्ता को पता चला जिसके बाद उसने उन्होंने रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। उसने दोनों पर नजर रखी और दोनों को कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साए पति और मौके पर मौजूद लोगों ने कथावाचक भास्कराचार्य की पिटाई की। उन्हें खूब पीटा। इतना ही नहीं बताया जा रहा है उनकी छोटी भी काट दी।
इस मामले में पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने कहा, वो अपनी पत्नी रीना गुप्ता को कथावाचक भास्कराचार्य के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। हालांकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने के मामले में अब तूल पकड़ लिया है। जिसे लेकर जोहरा छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर बंद करने का ऐलान किया है। यानी 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और रायपुर बंद करने की घोषणा की।
दरअसल, बीते 23 अक्टूबर को तेलीबांधा स्थित वीआईपी एयरपोर्ट मार्ग पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की विशालकाय मूर्ति को किसी आपराधिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को 3 दिन बाद गिरफ्तार किया। जिसे लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, इसके पहले पुलिस प्रशासन ने उसे गिरफ्तार करने का कदम क्यों नहीं उठाया। प्रतिमा तोड़े जाने के बाद उसके टुकड़ों को एकत्र क्यों नहीं किया गया.? यह छत्तीसगढ़ के मान सम्मान और अस्मिता की लड़ाई है। इसी के विरोध में 31 अक्टूबर को राजधानी बंद का आह्वान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया है।
बता दें कि, पार्टी ने सभी व्यापारियों, आम नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि वे एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान और कार्य बंद रखें, ताकि शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और दोषियों को जेल तक पहुंचाया जा सके।
-
बीजापुर। सुरक्षाबलों को लगातार एक के बाद एक सफलता मिलते जा रही है। सरकार की महत्वपूर्ण ‘पूना नारगेम’ योजना और नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं। वहीं इस बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां 51 माओवादी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया और सम्मानजनक जीवन जीने का संकल्प लिया।
बता दें कि, सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में 9 महिलाएँ और 42 पुरुष शामिल हैं, जिन पर कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था।इन माओवादियों में पीएलजीए बटालियन क्रमांक 01 और कंपनी नंबर 01, 02 व 05 के सदस्य, एसीएम, एरिया कमेटी पार्टी, एलओएस और मिलिशिया संगठन के कई पदाधिकारी शामिल हैं। ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर में सक्रिय थे। 21 माओवादियों ने 18 हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को शासन की ओर से 50,000 रुपये की पुनर्वास सहायता राशि दी जाएगी। वर्ष 2025 में अब तक कुल 461 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 485 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 138 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और निरंजन दास की न्यायिक रिमांड अवधि 12 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। Eow के विशेष कोर्ट में वीडिय कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई हुई , जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ में 2018 से 2023 के बीच करीब 2,161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था। इस मामले में ईडी ने कई बड़े अधिकारी और नेता गिरफ्तार किए हैं, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हैं। चैतन्य बघेल पर आरोप है कि उन्होंने इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की और इसे अपनी रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया।
बता दें कि, चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को उनके जन्मदिन पर भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी न्यायिक रिमांड अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 11:30 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जनजातीय गौरव दिवस की कार्यशाला में शामिल होंगे।
इसके बाद सीएम साय दोपहर 3:10 बजे मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
-
रायपुर - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जोगी ने अपने पत्र में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से ठीक पहले यह पत्र सामने आने से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसे राज्य सरकार रजत जयंती महोत्सव के रूप में मना रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बीच अमित जोगी के पत्र के वायरल होने से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
अपने पत्र में अमित जोगी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण आवासों का सबसे बड़ा आवंटन दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में आवास मित्र और कुछ अधिकारी रिश्वत लेकर पुराने घरों को नया पीएमएवाई घर दिखा रहे हैं। कई जगहों पर पुराने मकानों की दूसरी मंजिल बनवाकर उसे नए आवास के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध है।
पढ़े पत्र-


-
रायपुर। राज्योत्सव पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले व्हीआईपी एवं नागरिकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन तथा वाहनों की पार्किंग के लिए मार्ग व पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। राज्योत्सव स्थल पहुॅचने वालों की सुविधानुसार पहुॅच मार्गों को 06 रूट में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक रूट में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया ह।
PM Modi Raipur visit: डायर्वट रूट:
रूट-01 -रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग:- रिंग रोड 03 टर्निंग -राजू ढाबा के सामने -सेरीखेड़ी ब्रिज -एयरपोर्ट टर्निंग -स्टेडियम टर्निंग-रेलवे स्टेशन रोड -कयाबांधा अंडरब्रिज के पास -सीबीडी स्टेशन रोड -रैक बैंक मोड़ -सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 02- आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग:-आरंग -लखौली-नवागांव रेल्वे क्रासिंग-क्रिकेट स्टेडियम -सेंध तालाब-सत्यसांई अस्पताल के सामने चौक -मंदिर हसौद मार्ग तिराहा-स्टेडियम टर्निंग -चंदूलाल चंद्राकर चौक-सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 03- अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग ( केवल बस से आने वालों के लिए):- मोनफोर्ड स्कूल से दांया मोड़ -हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के सामने -ट्रिपल आईटी चौक-उपरवारा चौक -मुक्तांगन तिराहा होकर मुक्तांगन पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 04-अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग ( कार/ चारपहिया वाहन से आने वालों के लिए):- अभनपुऱ -ग्राम बकतरा-ग्राम केन्द्री-बेन्द्री मोड़-मिंटू पब्लिक स्कूल-निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने से ग्राम निमोरा के पास पार्किंग स्थल पी-11 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 05-रायपुर शहर, धरसींवा, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव की ओर आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव स्थल तक पहुॅच मार्गः- पचपेड़ीनाका-बोरियाकला-माना बस्ती-तूता होकर तूता मैदान पार्किंग स्थल पी-08, तूता इंडियन तड़का ढाबा के पास पार्किंग स्थल पी-09 एवं निमोरा बस्ती मार्ग दालमिल के पीछे पार्किंग स्थल पी-10 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 06-गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग (बस एवं कार दोनों के लिए):- राजिम-गोबरा नवापारा-नवागांव-खण्डवा-जंगल सफारी-ट्रिपल आईटी (भामाशाह चौक)- मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे। दोपहिया वाहनों की पार्किंंग राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों तरफ स्थित पार्किंग स्थल पी-05, पी-06 एवं पी-07 में होगी।
प्रतिबंधित मार्ग:-
01.11.2025 को नवा रायपुर क्षेत्र के समस्त मार्गों में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नवा रायपुर क्षेत्र में भवन निर्माण एवं अन्य कार्य में लगे समस्त मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। व्हीव्हीआईपी रूट में कारकेड के आवागमन के समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से 30 मिनट पूर्व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा।v
-
रायपुर - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आगामी 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करते हुए औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का अवसर है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को नवीन विधानसभा भवन समर्पित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से इस भव्य एवं सुसज्जित विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण होगा। उन्होंने कह कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं, विकास यात्रा और जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा, जिसके हम सभी साक्षी बनेंगे।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने के बावजूद शहर के कुछ युवा सड़क पर रफ्तार और स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर नया रायपुर क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक तेज रफ्तार कार चलाते हुए सड़क पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक संजय नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नया रायपुर की चौड़ी और खाली सड़कों पर ये युवक बिना किसी डर के कार को जिगजैग अंदाज में दौड़ा रहे हैं, बीच-बीच में खतरनाक ओवरटेक और हैंडब्रेक स्टंट भी करते दिखाई देते हैं। आसपास से गुजरने वाले अन्य वाहन चालक इस हरकत से परेशान होते नजर आए।जानकारी के अनुसार, यह वीडियो बीते रविवार देर रात का बताया जा रहा है। नया रायपुर में सड़कों पर ट्रैफिक कम होने का फायदा उठाकर इन युवकों ने कार से हाई-स्पीड ड्राइविंग और डोनट स्टंट किए। किसी राहगीर ने इनकी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है। वहीं, रायपुर यातायात पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। उनके वाहन नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में रोजाना सैकड़ों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है। फिर भी कुछ युवा कानून की अनदेखी कर सड़क को रेस ट्रैक समझ बैठते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्टंट न केवल कानूनी अपराध हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के खतरनाक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही वाहन जप्त कर लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नया रायपुर की सड़कों पर आए दिन कुछ युवक देर रात बाइकों और कारों से स्टंट करते देखे जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या वीडियो भेजें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।
-
रायपुर: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस आयोजन में कांकेर जिले के 6801 हितग्राही भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राज्य में अब तक 3.51 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कांकेर जिले में 6801 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है।
राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश भर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली सज्जा, दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक रीति से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को आभार पत्र, खुशियों की चाबी या स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में इस सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
सीईओ श्री मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अंतागढ़ विकासखंड में 469, भानुप्रतापपुर में 1216, चारामा में 1253, दुर्गूकोंदल में 885, कांकेर में 795, कोयलीबेड़ा में 837 और नरहरपुर में 1346 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किए गए हैं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मंत्री, सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बता दें कि, कार्यक्रम को लेकर राज्य शासन ने मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है, जिनमें राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह, बिलासपुर में तोखन साहू, बस्तर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हैं।
राज्योत्सव के मुख्य बिंदु
सांस्कृतिक कार्यक्रम: हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि: राज्य शासन ने प्रत्येक जिले के लिए मुख्य अतिथि के नामों की घोषणा की है, जिनमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं।
जनभागीदारी: राज्योत्सव का आयोजन जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव के साथ गरिमामय ढंग से किया जाएगा।
प्रदर्शनी: हर जिले में हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों की झांकी और विकासपरक योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।इस बार राज्योत्सव का आयोजन 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। राज्य सरकार ने इस आयोजन को “गर्व और पहचान का पर्व” बनाने की तैयारी की है।
-
रायपुर - राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक वेलनेस सेंटर में कुछ युवकों ने प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 1 लाख रुपये से अधिक की लूट की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आया, जिससे यह पूरा मामला ही बदल गया है। जांच के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से जुड़ी कई अश्लील व्हाट्सएप चैट्स और लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।
बता दें कि, चौंकाने वाली बात यह है कि यह चैट उसी मोबाइल नंबर से हुई है, जो स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह चैट कथित रूप से स्पा संचालक सन्नी और कुछ ग्राहकों के बीच हुई थी। चैट में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, होटल रूम बुकिंग और भुगतान के लेनदेन के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। यह पूरा मामला अब न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस की जांच के दायरे में आ चुका है।
बताया गया कि, इससे पहले किसी को भी यहां संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन यहां काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इस मामले में अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि इसमें शामिल और लोगों की जानकारी मिल सकें। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गरीब-किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता: राजस्व मंत्री वर्मा
सिमगा ब्लॉक को मिला विकास का नया आधार-तालाब सौन्दर्यीकरण व महतारी सदन के लिए 30 लाख की सौगात
रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को सिमगा विकासखंड के सुहेला, रावन और झीपन ग्रामों में करोड़ों रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में सुहेला में 71.12 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों और आम नागरिकों को राजस्व से जुड़ी सेवाएँ अब अधिक सुगमता से प्राप्त होंगी।
मंत्री श्री वर्मा ने अपने संबोधन में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीबों-किसानों की समस्याओं और पीड़ा के संवेदनशील समाधान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि नवीन भवन से राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण में गति आएगी। साथ ही आमजन जिला मुख्यालय के संपर्क केंद्र का भी उपयोग कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम झीपन में तालाब सौन्दर्यीकरण और महतारी सदन हेतु 15-15 लाख रुपए की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम रावन में 50 लाख रुपए की लागत से आयुर्वेदिक अस्पताल से बावा देव तक निर्मित गौरव पथ का लोकार्पण, 10 लाख रुपए की लागत से आयुर्वेदिक अस्पताल में बाउंड्रीवाल,हायर सेकंडरी स्कूल रावन में 10 लाख रुपए की लागत से क्रांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया
इसी तरह ग्राम झीपन में प्रार्थना शेड और स्काउट-गाइड भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण का लोकार्पण,कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल, जिला पंचायत सदस्य श्री ईशान वैष्णव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित CGPSC भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने चार आरोपियों को जमानत दे दी है। इनमें टामन सोनवानी के बेटे साहिल सोनवानी और नितेश सोनवानी, बजरंग स्पात के डायरेक्टर के पुत्र शशांक गोयल और भूमिका कटियार शामिल हैं। यह जमानत सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मिथल और प्रसन्न वारले की बेंच ने दी है।
बता दें कि, सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने परीक्षा नियंत्रक समेत तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने साहिल सोनवानी, नितेश सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार को जमानत दे दी है।
CGPSC भर्ती घोटाला क्या है?
2020 से 2022 सीजीपीएसी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित अन्य सीनियर अधिकारियों के पद के लिए चयन हुआ था।
आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई और कई लोगों को अनुचित तरीके से भर्ती किया गया। पीएससी के पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी सहित कुछ अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों को परीक्षा में लाभ दिलाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। -
अंबिकापुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर गृह ग्राम बगिया से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद करीब 2 बजे अंबिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे नगर निगम कार्यालय के समीप बाबा कार्तिक उरांव चौराहे के विकास एवं प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे।बता दें कि, इस चौक के विकास पर 40 लाख रुपये खर्च होंगे और यह संभाग का पहला बाबा कार्तिक उरांव चौक होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अंबिकापुर दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे आदिवासी समाज की मांग पर इस चौक को विकसित करने का काम करेंगे। उनके अंबिकापुर आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बाद वे दोपहर 3:35 बजे अंबिकापुर से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे निवास स्थान पहुंचेंगे। इसके अलावा, वे शाम 8 बजे बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत देशभर के प्रख्यात कवि शामिल होंगे।।

-
रायपुर। देशभर में चक्रवती तूफान मोन्था ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, जिसके कारण मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के 5 जिलों – नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है, और हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है, जबकि अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है।
CG Weather Update : वहीं बस्तर में जहां काले बादल छाएं हैं तो वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी आज तेज हवाएं और बारिश संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।
-
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने आज नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन एवं आगामी राज्योत्सव मेला स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि – राज्योत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान और गौरव का प्रतीक है। हमें इसे राज्य की गरिमा के अनुरूप भव्य एवं दिव्य बनाना हैं।कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने राज्योत्सव स्थल पर लगने वाले विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों और स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव हमारे कारीगरों, युवाओं और उद्यमियों के लिए अवसरों का महोत्सव है। यहां तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग की भागीदारी राज्य के युवाओं को प्रेरित करेगी।
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारीगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे। -
रायपुर। लंबे इंतज़ार और राजनीतिक खींचतान के बाद आखिरकार रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को नया चेहरा मिल गया है। आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। वे संदीप साहू की जगह लेंगे।बताया जा रहा है कि पिछले 10 महीनों से इस पद को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने आधिकारिक आदेश जारी कर आकाश तिवारी की नियुक्ति की घोषणा की है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संगठन और पार्षद दल के बीच कई दौर की चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। अब आकाश तिवारी विपक्ष की नीतियों और मुद्दों को निगम सदन में मुखरता से उठाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
-
रायपुर। प्रदेश में मंत्रियों के निजी स्टाफ में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव समेत तीन मंत्रियों ने अपने ओएसडी और लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को बदलते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।
जीएडी से जारी आदेश के अनुसार, हाईस्कूल भरारी बिल्हा में पदस्थ ग्रेड-2 लिपिक डिगेश्वर राव शिंदे की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग से लेते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव के निजी स्थापना में पदस्थ की गई हैं।
इसी तरह, उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने ओएसडी डिप्टी कलेक्टर गौतम सिंह की सेवाएं मूल विभाग को वापस कर दी हैं। उनकी जगह बिलासपुर पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. संजय तिवारी को नया ओएसडी नियुक्त किया गया है।
वहीं, कृषि मंत्री रामविचार नेताम के निजी स्थापना में पदस्थ प्रधान पाठक मुन्ना लाल ध्रुवे की सेवाएं वापस स्कूल शिक्षा विभाग के सरुवत स्कूल, वाड्रफनगर को दी गई हैं। उनकी जगह मेडिकल कॉलेज रायपुर के स्टेनो ग्रेड-3 संतोष राम को ग्रेड-2 पद के विरुद्ध पदस्थ किया गया है, हालांकि उन्हें ग्रेड-3 के वेतनमान पर ही भुगतान किया जाएगा। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को जल्द ही नौकरी का मौका मिलने वाला है। पिछले दिनों 5000 शिक्षकों की नई भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दी थी। अब राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में अब 5000 में से 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र लिखा है।
व्यापम के जरिए होगी भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी किया जाएगा। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे चुका है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन पांच हजार शिक्षकों की भर्ती होगी, उनमें व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक याने तीनों केटेगरी के शिक्षक शामिल होंगे। विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर दिया है कि 5000 में से कितने व्याख्याता होंगे और कितने शिक्षक और सहायक शिक्षक। तमाम औपचारिकताएं पूरी होते ही व्यापम परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। इसके बाद निर्धारित तिथि से आवदेन भरने का काम शुरू हो जाएगा।

.jpg)
.jpg)















.jpg)

.jpeg)













.jpg)
.jpg)