-
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र दिसंबर में नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र से सदन की कार्यवाही पूरी तरह नए भवन में ही संचालित होगी।
रमन सिंह ने कहा कि सत्र की शुरुआत से पहले पुराने विधानसभा भवन में एक विशेष विदाई सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें अब तक की संसदीय परंपराओं, ऐतिहासिक पलों और विधायी यात्राओं को याद किया जाएगा।
पुराने विधानसभा भवन की उपयोगिता को लेकर पूछे गए सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भवन को किसी नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट को दिया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह राज्य सरकार की संपत्ति है और अंतिम निर्णय वही लेगी।
यह ऐतिहासिक कदम छत्तीसगढ़ की विधायी व्यवस्था के नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आगंतुक बोले- पहली बार सुन्दर और डिजिटल रूप में देखी राज्य की उपलब्धियां
रायपुर : नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025” में जनसंपर्क विभाग की भव्य डिजिटल प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 01 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद से प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
आगंतुकों ने प्रदर्शनी को देखकर अपनी उत्सुकता साझा किया। रायपुर के श्री उकेश्वर पटेल ने कहा- राज्य की 25 वर्षों की यात्रा को इतनी आधुनिक और भावनात्मक प्रस्तुति में देखना गर्व की बात है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों तक की विकास गाथा को डिजिटल माध्यम में शानदार ढंग से दिखाया गया है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार यह प्रदर्शनी अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों पर आधारित है। यहां वॉल्यूमेट्रिक और गतिशील एलईडी तकनीक, क्यूआर कोड आधारित जानकारी, डिजिटल कियोस्क और टच पॉइंट्स जैसी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी में फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, और पर्यटन विकास जैसी योजनाओं को आकर्षक डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।बस्तर क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक यात्रा को 360-डिग्री प्रोजेक्शन और साउंड इफेक्ट्स के साथ दिखाया गया है।
प्रदर्शनी देखने बालोद जिले के दल्लीराजहरा से आए शंकर प्रसाद ने कहा, “प्रदर्शनी में हमारे क्षेत्र की नई पहचान को देखकर बहुत खुशी हुई। विशेष रूप से भारत रत्न श्रीअटल जी के राज्य निर्माण में किए गए ऐतिहासिक योगदान को जिस तरह प्रदर्शित किया गया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। ऑडियो हेडफोन के माध्यम से उनके ओजस्वी भाषणों को सुनना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।”
कुशाभाऊ ठाकरे से आई छात्रा नम्रता महिलांग ने कहा कि- डिजिटल वॉल और 360 डिग्री प्रोजेक्शन देखकर लगा जैसे हम इतिहास को जी रहे हों। बस्तर की यात्रा वाला सेक्शन बहुत प्रभावशाली था।
राज्य के भविष्य की झलक दिखाते “डिजिटल छत्तीसगढ़ 2047 सेक्शन को देखकर आगंतुक विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। छात्रा गुलेश पाल ने कहा- 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की जो झलक यहां दिखाई गई है, वह सचमुच प्रेरणादायक है। यह प्रदर्शनी परंपरा और तकनीक का सुंदर संगम है।
-
रायपुर- छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने घर खरीदारों (Allottees) के हित में स्पष्ट किया है कि किसी परियोजना की विस्तार अवधि (Extension Period) और आधिपत्य तिथि (Possession Date) दोनों में अंतर होता है। रेरा ने कहा है कि परियोजना की अवधि बढ़ाए जाने का अर्थ यह नहीं है कि खरीदार को संपत्ति देने की निर्धारित तिथि भी बढ़ गई है।
रेरा के अनुसार रेरा अधिनियम 2016 का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजीकृत परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी हों और खरीदारों को समय पर उनका मकान या फ्लैट मिले।
क्या है परियोजना की वैधता अवधि
प्राधिकरण ने बताया कि परियोजना की वैधता अवधि वह होती है, जो प्रमोटर (Promoter) पंजीयन के समय घोषित करता है और जिसमें निर्माण कार्य पूरा करने का वादा करता है। यह अवधि रेरा अधिनियम की धारा 4(2)(स)(ब्) के तहत निर्धारित की जाती है।
क्या होती है आधिपत्य तिथि
आधिपत्य तिथि वह होती है जो खरीदार और बिल्डर के बीच हुए Agreement for Sale में स्पष्ट रूप से लिखी जाती है। यह वह दिन होता है जब खरीदार को फ्लैट या प्लॉट का वास्तविक कब्जा सौंपा जाना है।
प्रमोटर अगर तय समय में काम पूरा नहीं कर पाए तो?’
रेरा ने बताया कि यदि प्रमोटर समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाता, तो वह रेरा से परियोजना की वैधता अवधि बढ़ाने (Extension) की अनुमति ले सकता है। हालांकि, इस विस्तार का अर्थ यह नहीं है कि आधिपत्य की तिथि अपने आप आगे बढ़ जाएगी।
खरीदार क्या करें यदि कब्जा देर से मिले
रेरा ने कहा कि यदि प्रमोटर तय तिथि पर आधिपत्य नहीं देता, तो खरीदार रेरा में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। रेरा अधिनियम की धारा 18 के तहत खरीदार को ब्याज या धनवापसी का अधिकार प्राप्त है।
परियोजना विस्तार और आधिपत्य तिथि में अंतर
रेरा ने दोनों अवधारणाओं के बीच स्पष्ट अंतर को रेखांकित करते हुए बताया है कि परियोजना विस्तार का उद्देश्य निर्माण कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करना होता है, जबकि आधिपत्य तिथि का उद्देश्य खरीदार को समय पर संपत्ति उपलब्ध कराना है।
प्राधिकरण ने घर खरीदारों से अपील की है कि वे Agreement for Sale में दी गई आधिपत्य तिथि को ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी प्रकार के भ्रम से बचें। यदि किसी खरीदार को तय तिथि पर कब्जा नहीं मिला है, तो वे रेरा पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और ब्याज या धनवापसी का दावा कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेलमेटल, काष्ठ कला, माटी कला और टेराकोटा से निर्मित सजावटी वस्तुओं के प्रति दिख रहा रुझान
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर नवा रायपुर में आयोजित भव्य राज्योत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। राज्योत्सव परिसर में निर्मित शिल्पग्राम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और विभिन्न स्टॉलों से मनपसंद चीजों की खरीददारी कर रहे हैं। यहां प्रदेशभर से आए बुनकर और शिल्पकार अपने श्रेष्ठ उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं, जिनमें कोसा और रेशमी साड़ियाँ, पारंपरिक ड्रेस मटेरियल, खादी परिधान, बेलमेटल, काष्ठ कला, माटी कला और टेराकोटा की आकर्षक वस्तुएँ आगंतुकों को खूब लुभा रही हैं।
शिल्पग्राम प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और शिल्पकला का केंद्र
महोत्सव में स्थापित शिल्पग्राम प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और शिल्पकला का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यहां हस्तशिल्प, माटीकला, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम प्रभाग, बिलासा हैंडलूम, हथकरघा इत्यादि के स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही राज्योत्सव घूमने आए लोगों के लिए विशेष सजावट कर रंग-बिरंगे और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक आभूषणों, पर्वों के प्रतीकों पर आधारित सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाए गए हैं, जिसमें सेल्फ़ी लेने की होड़ मची है।
शिल्पियों को भी बेहतर आय
यहां बिचौलियों के अभाव में ग्राहकों को उचित मूल्य पर उत्पाद सुलभ हो रही हैं, वहीं शिल्पियों को भी बेहतर आय हो रही है। कुछ दुकानों में अच्छे उत्पाद बाजार से कम मूल्य पर भी उपलब्ध है। ग्राहकों को शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा उत्पादों में छूट भी दी जा रही है।
रेशम कीट और तितली की अनोखी कलाकृति भी लोगों के आकर्षण का केंद्र
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिए गए इस मंच ने स्थानीय कला, हस्तशिल्प और उत्पादों को नई पहचान देने के साथ ही बाजार उपलब्ध कराया है। शिल्पग्राम में स्थापित रेशम कीट और तितली कोकून की अनोखी कलाकृति भी लोगों के बीच रुचि का विषय है। शिल्पग्राम इस बार रजत जयंती महोत्सव की शोभा बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव बना हुआ है और लोगों को प्रदेश की लोककला, हस्तकला और परंपराओं का अद्भुत अनुभव प्रदान कर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी की सौगातों से आरम्भ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आज दूसरा दिन भी कई कारणों से ध्यान आकर्षित करने वाला रहा है। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की उपलब्धियों में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल महिला सशक्तिकरण की अप्रतिम उदाहरण है। इस स्टॉल में जाकर ऐसा लगता है जैसे यहाँ सिर्फ प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिलाओं के बदलते जीवन की गाथा सजी हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की इस स्टाल में यहाँ हर योजना से जुड़ी महिलाओं की मुस्कान आत्मविश्वास की कहानी कहती है और हर उत्पाद उस मेहनत का प्रतीक है, जिसने घर की सीमाओं से बाहर आकर एक नई पहचान बनाई ह
“महतारी वंदन” से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती कदम
महतारी वंदन योजना की राशि छत्तीसगढ़ की महिलाओं की नई कहानी लिख रही है। हर महिला के लिए प्रति माह मिलने वाली 1000 रुपए अब सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और स्वावलंबन का प्रतीक बन चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु प्रारंभ की गई महिला उत्थान योजना आज हज़ारों घरों में नई ऊर्जा भर रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रुपए की मासिक सहायता राशि दी जा रही है, जो उनके लिए आत्मनिर्भरता की पहली सीढ़ी बनी है।
पुष्पा बाई की मुस्कान में आत्मविश्वास की चमक
अभनपुर की पुष्पा बाई पहले घर के छोटे-मोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थीं। लेकिन जब उन्हें महिला उत्थान योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए मिलने लगी, तो उन्होंने अपने सपनों को सिलाई मशीन से जोड़ दिया। आज वे न केवल अपने गाँव की महिलाओं के कपड़े सिलती हैं, बल्कि आस-पास के हाट-बाज़ार में अपने बनाए बैग और बच्चों के कपड़े बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी कमा रही हैं।
पुष्पा बाई कहती हैं —
“पहले मैं सोचती थी कि 1000 रुपए से क्या होगा, लेकिन अब समझ आई कि यही मेरे आत्मनिर्भर बनने की पहली सीढ़ी थी।”मंजू का हौसला – मिट्टी से सोना उगाने की कहानी
उपरवारा की मंजू ने इस राशि को अपने सपनों का बीज बना लिया। उन्होंने 1000 रुपए से सब्जी के पौधे और बीज खरीदी और घर के पीछे की छोटी-सी ज़मीन में एक “पौष्टिक बाड़ी” तैयार की। आज उनके घर के आँगन में उगती भिंडी, लौकी और टमाटर न केवल उनके परिवार के लिए पोषण का स्रोत बने हैं, बल्कि वे इन सब्ज़ियों को बेचकर हर माह अतिरिक्त आमदनी भी कमा रही हैं। मंजू गर्व से कहती हैं — “अब मुझे लगता है, मेरे हाथों में ही मेरे परिवार का भविष्य है।”
नारी सृजन और स्व-सहायता समूहों की प्रेरक मिसालें
महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल का एक विशेष आकर्षण यह भी है कि यहाँ महिला स्व-सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली आर्थिक लाभ की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। हाथ से बने पारंपरिक बांस उत्पाद, सुगंधित आचार-पापड़ और पौष्टिक बाड़ी के सामान — सबमें झलकता है नारी की सृजनशीलता और मातृभूमि की मिट्टी का संगम है। प्रत्येक उत्पाद यह संदेश देता है कि जब महिलाओं को अवसर, सम्मान और विश्वास मिलता है, तो वे न केवल अपने जीवन में, बल्कि समाज में भी परिवर्तन ला सकती हैं।
समग्र विकास की दिशा में कदम
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी में पोषण अभियान, आंगनबाड़ी में उपलब्ध करायी जा रही सेवाएँ, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की झलक भी देखने को मिलती है। यह प्रदर्शनी दर्शाती है कि विभाग का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं, बल्कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल और समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य करना है।
इसलिए ही कहा जाता है —“जब माँ सशक्त होती है, तब भविष्य सुरक्षित होता है।”
“जब माँ सशक्त होती है, तब भविष्य सुरक्षित होता है।”
नारी शक्ति से नवा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार का यह संकल्प स्पष्ट है कि महिलाएँ केवल परिवार नहीं, बल्कि समाज और राज्य की प्रगति की दिशा तय करती हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की यह प्रदर्शनी इस संकल्प का साकार रूप है —
जहाँ हर रंग, हर तस्वीर और हर उत्पाद यही कहता है —कि“हम बदल रहे हैं और हमारे साथ बदल रहा है पूरा छत्तीसगढ़।”
-
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्यों शहर में आए दिन मारपीट-चाकूबाजी जैसी कई घटनाएं देखने को मिल रही है। जैसे की ये बदमाश बेलगाम हो गए हैं। वहीं चाकूबाजी का एक और मामला सामने आया है। लिफ्ट नहीं देने पर चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला रायपुर के खम्हारडीह थाना इलाके का है। यहां राह चलते दो सगे भाईयों विवेक तांडी और सुमीत तांडी को कृष्णा देवार उर्फ तोडू ने लिफ्ट मांगा। लेकिन दोनों भाईयों ने उसे बाइक पर साथ ले जाने से मना कर दिया। इसी बता से नाराज होकर कृष्णा देवार ने दोनों भाईयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना के बाद घायल दोनों भाईयों को अस्पताल ले जाया गया। जहां विवेक तांडी की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि, सुमीत तांडी घायल है जिसका इलाज जारी है। घटना से नाराज लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
-
रायपुर । राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक वेंडर से पैसों की मांग करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पॉवर कंपनी ने कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मचारी हरिओम साहू की सेवा समाप्त कर दी है, वहीं मामले में नाम आने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) एलिन कुजूर को निलंबित कर दिया गया है।
इस प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। रायपुर के प्रभारी मुख्य अभियंता एस.के. ठाकुर ने बताया कि समिति में एक एसी, दो डीई और एक एई को शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में वेंडर यशवंत सिन्हा और संविदा कर्मचारी हरिओम साहू के बीच बातचीत में काम के बदले छह हजार रुपए की मांग की गई थी। ऑडियो में जेई के हिस्से की बात भी कही गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्किल-1 के अधीक्षण अभियंता महावीर विश्वकर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मचारी को बर्खास्त किया और जेई को निलंबित किया।
प्रदेशभर में पीएम सूर्य घर योजना तेजी से लागू की जा रही है। सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी को निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र उपभोक्ताओं के घरों में निर्धारित समय पर सोलर पैनल लगाए जाएं। -
रायपुर/पटना । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महिला सुरक्षा वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के पथ पर दौड़ रहा है और प्रियंका गांधी को सवाल उठाने से पहले 20 साल पहले के जंगलराज अपहरण और फिरौती की घटनाओं को नहीं भूलना चाहिए।
पटना में अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कोई भी बयान देने से पहले बिहार में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति देखनी चाहिए और उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि 20 साल पहले जब राजद-कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार कैसा था। उस समय अपहरण, फिरौती और तमाम तरह के अपराध होते थे, लेकिन आज बिहार बदल रहा है और आगे बढ़ चुका है।बिहार में एनडीए की स्थिति का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है। लोगों में एनडीए के प्रति विश्वास है और वह एनडीए की चुनावी सभाओं में देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक सीधे पहुंची हैं।
पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर अरुण साव ने कहा कि जिस तरह से रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां हुईं और पटना के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, उससे साफ जाहिर है कि एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। महागठबंधन की ओर से जहां सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अगली सरकार बनाने के दावा कर रहे हैं, तो वहीं एनडीए सत्ता में वापसी करने का दम भर रही है। दो चरण में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
-
रायपुर – राज्योत्सव का आज तीसरा दिन हैं और आज का शाम भी शानदार रहने वाला हैं। आज प्रसिद्ध सिंगर भूमि त्रिवेदी अपना मनमोहक प्रस्तुति देने वाले हैं। नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आज तीसरा दिन हैं और आज भी कई सांस्कतिक आयोजन होने जिसमे सबसे महत्पूर्ण आयोजना भूमि त्रिवेदी का हैं। शाम 4 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमे छत्तीसगढ़ कलाकार पहले प्रस्तुति देते नजर आएंगे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवा रायपुर में 5 नवंबर को सूर्यकिरण एयरोबैटिक शो का आयोजन किया जा रहा है। यह शो भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन होगा। सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपने अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांच, गर्व, उत्साह और देशभक्ति से भर देगी।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राजधानी नवा रायपुर का आकाश 5 नवम्बर को देशभक्ति और रोमांच से भर उठेगा।भारतीय वायुसेना की विश्वप्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम सुबह 10 से 12 बजे तक अपने अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांच, गर्व, उत्साह और देशभक्ति से भर देगी।
बता दें कि, इस शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे और यह आयोजन रजत जयंती राज्योत्सव का विशेष आकर्षण होगा। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
-
रायपुर। राजस्व विभाग के अंतर्गत पदस्थ लिपिकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने राजस्व सचिव को पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया था कि राजस्व विभाग के अंतर्गत जिला एवं संभाग स्तर के कार्यालय में कार्यरत लिपिकों को पदोन्नति और समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। विशेष रूप से कई जिलों में गोपनीय प्रतिवेदन समयावधि में पूरा नहीं होने के चलते प्रमोशन में विलंब हो रहा है और लिपिक पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं। अब सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है।
सरकार ने सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को जारी निर्देश में चार बिंदुओं में आदेश जारी किए है। जो निम्न है…
- प्रति वर्ष अप्रैल तक वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर लिया जाए।
- समय सीमा में पदोन्नति के प्रकरणों को विभागीय पदोन्नति समिति के समक्ष विचार हेतु रखा जाए।
- कर्मचारियों की सर्विस बुक अद्यतन करके रखी जाए।
- समय सीमा में कर्मचारी हितों के कार्यों की समीक्षा की जाए।
यह मांगें थी संघ की
- माह अप्रैल तक जिलों/ संभागायुक्त कार्यालयों में सभी का वरिष्ठता सूची जारी हो जाना चाहिए था परन्तु कुछ जिलों / संभागायुक्त कार्यालय में आज दिनांक तक अपेक्षित है।
- माह जनवरी की स्थिति में जिलों / संभागायुक्त कार्यालयों के सभी पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण हो जानी थी परन्तु कुछ जिलों/संभागायुक्त कार्यालय में आज दिनांक तक अपेक्षित है।
- माह अप्रैल तक सभी का गोपनीय चरित्रावली लिखा जाना था परन्तु कई कर्मचारियों का आज दिनांक तक एवं कुछ कर्मचारियों के कई वर्षों का आज दिनांक तक अद्यतन नहीं होने से समय-सीमा में पदोन्नति होने में कठिनाईयां हो रही है। जबकि गोपनीय 1 सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश है उक्त निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन समय-सीमा में लिखने हेतु सामाग पत्राचार किया जाए। ताकि समय-सीमा में गोधनीय प्रतिवेदन लिखे जाने की कार्यवाही पूर्ण हो।
- सहायक ग्रेड-02 की जानकारी अद्यतन कर समय-सीमा में आयुक्त कार्यालय को भेजा जाए जो कि आज दिनांक तक अपेक्षित है जिसके कारण संभागायुक्त कार्यालय से ग्रेडशेन लिस्ट जारी होने में समय लग जाता है। सभी कर्मचारियों का निर्धारित समय में समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाय।
- यदि संभव हो तो आपसी सहमति से अगल बगल के जिलों में रिक्त पद के विरूद्ध पदस्थ कर्मचारियों को स्थानांतरण हो जिनके स्थानांतरण से पद रिक्त हो और उस पद में किसी अन्य का पदोन्नति भी हो जाए और बगल के जिले में पद भी भर जाए ऐसी व्यवस्था पर विचार होनी चाहिए प्रायः देखा जा रहा है कई स्थानों पर कई वर्षों से ऐसे ही पद रिक्त पड़े हैं।
- विशेष रूप से जो संज्ञान में आया है कि मोहला– मानपुर में सहायक ग्रेड-03 से सहायक ग्रेड-02 में पदोन्नति की कार्यवाही अनावश्यक रूप से रोकी गई है का निराकरण शीघ्र कराया जाए।
- सरगुजा संभागायुक्त में सहायक ग्रेड-12 से सहायक अधीक्षक के पद पर पदोन्नति 2023-24 में होनी थी आज दिनांक तक पदोन्नति कार्यवाही पूर्ण नही हुई है का निराकरण शीघ्र कराया जाए। ऐसे ही 1-1 साल बित जाते है जिनकी पदोन्नति होनी होती है उनका सीधा नुकसान होता है साथ ही नीचे के पद पदोन्नति में भी नुकसान होता है।
- कांकेर जिले में स्टेनो टायपिस्ट से स्टेनोग्राफर-03 में पदोन्नति के पद को सीधी भर्ती का पद उल्लेख करते हुए पदोन्नति की कार्यवाही 2019 से रोका कर रखा गया है का निराकरण कराया जाए।
- बस्तर जिले में स्टेनो टायपिस्ट से स्टेनोग्राफर-03 के पद में पदोन्नति की कार्यवाही 2021 से रोक के रखा गया है का निराकरण कराया जाए।
- नए जिले में स्टेनोग्राफर-03 के पद की स्वीकृति को संबंध में हाईकोर्ट से डिसीजन होने के बाद राज्यस्तर पर नस्ती लंबित है, का निराकरण कराया जाए।
- उक्त सभी कार्यों को प्रदेशस्तर में संघ द्वारा स्थापित कार्यालयों में प्रत्येक जिलावार डेटा भी तैयार रखा जाये एवं समय-सीमा में होने वाले कर्मचारी हित के कार्यों को प्रतिसप्ताह समीक्षा हो और जहां पर विलंब हो रहा है वहां पर संघ के पदाधिकारी/साथ में जो ऐसा होता है जो सदस्य जाना चाहें जाकर निराकरण कराने संबंधी आवश्यक कार्यवाही किया जाने की आवश्यकता है यदि ऐसा होता है तो निश्चय ही संघ को मजबूति मिलेगी और कर्मचारी हित में कार्य होगें
-
रायपुर– भारत की महिला शक्ति ने आज क्रिकेट के मैदान पर नया इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वविजेता बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत न सिर्फ खेल के क्षेत्र में, बल्कि देश की हर बेटी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
-
रायपुर: देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक विधि-विधान के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने माता तुलसी एवं भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया और सपरिवार पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि देवउठनी एकादशी धर्म, अध्यात्म और प्रकृति के संतुलन का प्रतीक है। भगवान श्री विष्णु के योगनिद्रा से जागरण के साथ ही शुभ कार्यों की पुनः शुरुआत होती है। तुलसी विवाह समाज में पवित्रता, सौहार्द और एकत्व की भावना को जागृत करता है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। यह पर्व हमें परिवार, समाज और प्रकृति के बीच सामंजस्य और संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है। हमारी लोक संस्कृति में तुलसी विवाह को पवित्रता और समर्पण का प्रतीक माना गया है, जो जीवन में सात्त्विकता और सद्भावना का संचार करता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता की मंगलकामना करते हुए कहा कि सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु और माता तुलसी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, तथा समूची सृष्टि में आरोग्य, सौहार्द और मंगलमय ऊर्जा का संचार हो।
उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि जीवन में संतुलन, सकारात्मकता और नव आरंभ का प्रतीक भी है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व हमारी समृद्ध परंपराओं, लोकआस्था और जीवनमूल्यों को निरंतर जीवंत रखने का प्रतीक है।
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर नवा रायपुर अटल नगर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित 5 दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी दूसरे दिन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, विकास कार्यों, सामाजिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण तथा डिजिटल प्रगति को छायाचित्रों और आंकड़ों के साथ रोचक रूप में प्रदर्शित किया गया है। एलईडी स्क्रीन पर लगातार प्रसारित हो रही “सॉफ्ट स्टोरी” के माध्यम से लोग योजनाओं को सहज और सरल तरीके से समझ रहे हैं।

नयापारा राजिम से आई मां दुर्गा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे बेहद उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती नेहा साहू ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। साथ ही उनके बच्चे को आंगनवाड़ी केंद्र से पूरक पोषण आहार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। समूह की सचिव श्रीमती संतोषी साहू ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यहां प्रदर्शित योजनाओं से उन्हें कई नई जानकारियां मिलीं।
प्रदर्शनी में पहुंची नवीन कॉलेज की छात्राएं कुमारी टीनू साहू, खुशबू साहू, पाखी सोनवानी, प्रियंका, काजल निहाल और कंचन यादव ने कहा कि महतारी वंदन योजना, भर्ती में पारदर्शिता और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना जैसी लोगों के लिए वरदान हैं। उन्होंने कहा हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और यह जानकर अच्छा लगा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है।

राज्योत्सव घूमने आई रायपुर की पारुल चंद्राकर, सोनाली धुरंधर और विधि धुरंधर ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे बेहद सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सरल और स्पष्ट रूप से प्रस्तुत की गई है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को योजनाओं की जानकारी सहज रूप से प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उपलब्ध प्रचार सामग्री अत्यंत उपयोगी है, जिससे आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझने में मदद मिल रही है। राज्योत्सव में प्रदर्शनी देखने पहुंचे अन्य दर्शकों ने भी विभाग द्वारा प्रस्तुत सामग्री, पोस्टर और ऑडियो-वीडियो प्रदर्शनों की प्रशंसा की। यह प्रदर्शनी न केवल जानकारी प्रदान कर रही है, बल्कि लोगों को शासन की योजनाओं से जुड़ने और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी कर रही है।

पुलिस प्रशासनिक अकादमी चंद्रखुरी में प्रशिक्षणरत इंद्रजीत सिंदार ने राज्योत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं को बहुत ही सरल और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उपलब्ध प्रचार सामग्री न केवल जानकारीपूर्ण है, बल्कि आम जनता को योजनाओं के लाभ से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने जनसंपर्क विभाग के इस प्रयास को जनजागरण के लिए अत्यंत प्रभावी बताया।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रचार सामग्री निःशुल्क वितरित की जा रही है, जिससे लोग योजनाओं की विस्तृत जानकारी घर ले जा रहे हैं। यह प्रदर्शनी निश्चित रूप से राज्य की उपलब्धियों, पारदर्शी शासन व्यवस्था और नागरिक सहभागिता की एक जीवंत झलक प्रस्तुत कर रही है, जो “नए छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करती है।
-
रायपुर। प्रेम प्रसंगों को लेकर अपराधों के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जहां प्रेमी-प्रमिकाएं आपराधिक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से मामने आया है। जहां एक युवक ने ब्रेकअप के बाद गुस्से में बेहद ही खैफनाक कदम उठा लिया। युवक ने ब्रेकअप का बदला प्रेमिका की मां से लिया। उसने प्रेमिका की मां के सिर पर हथौड़ा से वार किया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी।
मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके की सतनामी बस्ती का है। आरोपी की पहचान देवेंद्र नगर के रहने वाले दीपक अग्रवाल के रूप में हुई है। दीपक अग्रवाल ने ब्रेकअप के बाद नाराज होकर दिनदहाड़े प्रेमिका की माँ पर हमला कर दिया। अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर माँ के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, रायपुरा, गौरा चौक स्थित यादवपारा निवासी युवती का देवेंद्र नगर निवासी दीपक अग्रवाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की सोशल मीडिया के जरिये मुलाक़ात हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी।
लेकिन दोनों की दोस्ती युवती की माँ को पसंद नहीं थी। जिसके चलते युवती अलग से मकान किराए पर लेकर रहने लगी। इसके बाद खम्हारडीह में रहने लगी। लेकिन इस दौरान युवक उसे परेशान करता था। उससे गाली गलौज करता था। इतना ही नहीं उससे मारपीट भी करता था। जिसके बाद उसने ब्रेकअप कर लिया। और अपनी माँ के साथ रहने लगी। उसे युवक से बातचीत बंद कर दिया साथ ही उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
युवती की माँ पर किया हमला
युवक युवती की माँ को कॉल करके परेशान करने लगा। उससे गाली गलौज करने लगा। इसके बाद युवक अपने के साथी के साथ युवती की माँ के पास पंहुचा और उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गई। हमले के बाद वह भाग गए।
मामले में युवती ने दीपक अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ। उसपे हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने केस दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी है।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर के छछानपैरी गांव में जादू-टोना के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात मुजगहन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के छछानपैरी गांव में श्याम कुमार ध्रुव नामक युवक पर गांव के ही संजय नेताम ने जादू-टोना करने का शक जताया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने चाकू से श्याम कुमार पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना में जहां श्याम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं हत्या की इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
-
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। अब फरसाबहार क्षेत्र में सत्यसाईं मातृत्व शिशु चिकित्सालय एवं अत्याधुनिक बाल हृदय रोग उपचार अस्पताल की स्थापना की जा रही है। यह अस्पताल देश की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सत्यसाईं ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया जाएगा।
अस्पताल के लिए जिला प्रशासन ने पांच एकड़ भूमि का चिन्हांकन कर लिया है। स्थायी भवन निर्माण पूरा होने तक ट्रस्ट द्वारा फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अस्थायी रूप से अस्पताल का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस महत्वपूर्ण पहल की घोषणा फरसाबहार में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प शिविर के दौरान की।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि रायपुर स्थित सत्यसाईं अस्पताल पूरे देश में अपने नि:स्वार्थ सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है, जहां बच्चों के हृदय रोग का उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जाता है, यहां तक कि अस्पताल में कैश काउंटर तक नहीं है। अब तक वहां 40 हजार से अधिक बच्चों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस अस्पताल की सेवा भावना से प्रभावित हैं और शीघ्र ही इसका निरीक्षण करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उन्होंने ट्रस्ट से जशपुर जैसे आदिवासी बहुल जिले में स्वास्थ्य सेवा विस्तार का आग्रह किया था, जिसके परिणामस्वरूप ट्रस्ट ने फरसाबहार में अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अस्पताल जिले के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके शुरू होने से जशपुर सहित ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों के बच्चों को भी निःशुल्क और उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिसंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से जशपुर जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं—
कुनकुरी मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री के पहले बजट में घोषित, जिले का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ। प्रथम चरण में 220 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए ₹32 करोड़ स्वीकृत, 90 पदों की स्वीकृति, चराईडांड में भूमि चिन्हांकित, अस्थायी रूप से राजा देवशरण जिला चिकित्सालय से संचालन की प्रक्रिया जारी।

जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय, जशपुरनगर : ₹35 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रगति पर, सीटी स्कैन व अत्याधुनिक आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
गिनाबहार मातृ-शिशु अस्पताल (MCH) : गर्भवती माताओं व नवजात शिशुओं के लिए उच्च स्तरीय केंद्र निर्माणाधीन
नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज : स्वास्थ्य शिक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम।
कुनकुरी डायलिसिस केंद्र : किडनी रोगियों को निःशुल्क सेवा उपलब्ध।
स्वास्थ्य ढांचे में उन्नयन : 6 उप-स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेड किया गया, एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाई गई और चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति से सेवा पहुंच में तेजी आई।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार जशपुर को प्रदेश का स्वास्थ्य सेवा मॉडल जिला बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। सत्यसाईं ट्रस्ट के अस्पताल की स्थापना से अब आदिवासी अंचल में भी विश्वस्तरीय, निःशुल्क और सेवा भावना से युक्त चिकित्सा सुविधाएं सुलभ होंगी।
-
रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ विधान सभा के नए भवन का उद्घाटन किया, जो राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस नवीन भवन का उद्घाटन समारोह राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने इस समारोह में भाग लिया और छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विधानमंडल ऐसी संस्थाएँ हैं जो विश्वास का साकार रूप हैं और नागरिकों की आस्था एवं आकांक्षाओं का प्रतीक हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन संस्थाओं में होने वाली चर्चाओं और विचार-विमर्श की गुणवत्ता ही लोकतंत्र की मज़बूती और शासन की सफलता का निर्धारण करती है।
श्री बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि विधान सभा का नया भवन राज्य में समावेशी विकास और सुशासन को बढ़ावा देगा और आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के विज़न को साकार करने में योगदान देगा। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि नए भवन का उद्घाटन देश भर में लोकतांत्रिक संस्थाओं को मज़बूत करने हेतु केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विधान सभा का नया परिसर आधुनिक वास्तुकला के अनुसार डिज़ाइन किया गया है और उन्नत डिजिटल अवसंरचना सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। श्री बिरला ने कहा कि इससे विधायकों को लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और नीति निर्माण एवं लोक कल्याण में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान देने का अवसर मिलेगा।
श्री बिरला ने गरिमा, संवाद और लोकतांत्रिक व्यवहार की उच्च परंपराओं को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए भवन में ये परंपराएँ और सुदृढ़ होंगी, और यह भवन लोकतांत्रिक आदर्शों का जीवंत केंद्र बनेगा एवं जनप्रतिनिधियों को समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संसद सदस्यगण, मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-
रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण के साथ ही विधानसभा के खुद के भवन का 25 साल का इंतजार खत्म हो गया। राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में राज्योत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ को अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन मिला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में नए विधानसभा परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सदैव लोकतांत्रिक परंपराओं पर गहरा विश्वास रहा है। राज्य की समृद्धि और खुशहाली के फैसले अब इस भवन में होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां राज्य के हित से जुड़े विधेयकों व मुद्दों पर सार्थक चर्चा से जनता की आकांक्षाएं और अपेक्षाएं पूर्ण होंगी। यह नया भवन छत्तीसगढ़ विधानसभा की परंपरा तथा लोकतंत्र की भावनाओं को और मजबूत करेगी एवं इनका गौरव बढ़ाएंगी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की धरती छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णिम है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पिछले 25 वर्षों में गौरवशाली इतिहास रहा है। राज्य सरकार पिछले 21-22 महीनों से मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटलजी ने बनाया है और मोदी जी इसे संवारने का काम कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। आज यह भवन, भूमि और मंच अभूतपूर्व समय का साक्षी बन रहा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। आज के दिन ही 25 वर्ष पहले स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने राज्य का निर्माण किया था और आज ही यह अपने निर्माण से विधान तक का सफर पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि नया विधानसभा भवन 80 प्रतिशत स्वदेशी मटेरियल से बना है। सदन में बस्तर के सागौन से निर्मित फर्नीचर और दरवाजे हैं, सीलिंग में धान की बालियों की कलाकारी है। छत्तीसगढ़ को यहां समाहित किया गया है। राज्यपाल श्री रमेन डेका, केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्रीद्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल भी विधानसभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।

खूबसूरत इमारत ही नहीं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक
छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज 1 नवम्बर के दिन एक नया अध्याय जुड़ा। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज से शुरू हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा को 25 वर्षों के बाद रजत जयंती वर्ष में अपना भव्य, आधुनिक और पूर्ण सुविधायुक्त स्थायी भवन मिल गया है। यह भवन केवल एक खूबसूरत इमारत ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है।
कृषि-प्रधान संस्कृति और बस्तर के काष्ठ शिल्प की झलक
‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान को इस भवन की वास्तुकला में बखूबी पिरोया गया है। विधानसभा के सदन की सीलिंग पर धान की बालियों और पत्तियों को उकेरा गया है, जो प्रदेश की कृषि-प्रधान संस्कृति का प्रतीक है। भवन के ज्यादातर दरवाजे और फर्नीचर बस्तर के पारंपरिक काष्ठ शिल्पियों द्वारा बनाए गए हैं। इस तरह नया विधानसभा भवन आधुनिकता और परंपरा का एक जीवंत संगम बन गया है।
भविष्य की जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक भवन
नए विधानसभा भवन को वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह सर्वसुविधायुक्त और सुसज्जित भवन है, जिसके सदन को 200 सदस्यों तक के बैठने के लिए विस्तारित किया जा सकता है। पेपरलेस विधानसभा संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी सुविधाओं का समावेश भी किया गया है, जिससे यह भवन ‘स्मार्ट विधानसभा’ के रूप में विकसित होगा।
324 करोड़ की लागत से बना 51 एकड़ में फैला परिसर
कुल 51 एकड़ में फैले इस परिसर का निर्माण 324 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। भवन को तीन मुख्य हिस्सों—विंग-ए, विंग-बी और विंग-सी—में विभाजित किया गया है। विंग-ए में विधानसभा का सचिवालय, विंग-बी में सदन, सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय, तथा विंग-सी में मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं।
हरित तकनीक से निर्मित पर्यावरण अनुकूल भवन
यह भवन पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल और हरित निर्माण तकनीक से बनाया गया है। परिसर में सोलर प्लांट की स्थापना के साथ वर्षा जल संचयन हेतु दो सरोवर भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, भवन में पर्यावरण-संरक्षण के सभी मानकों का पालन किया गया है।
500 सीटर ऑडिटोरियम और 200 सीटर सेंट्रल हॉल
विधानसभा भवन में 500 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और 200 सीटर सेंट्रल हॉल बनाया गया है। भवन की वास्तुकला आधुनिकता और पारंपरिक शैलियों का उत्कृष्ट मेल है।
तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प से सजे-संवरे इस नए विधानसभा भवन में राज्य के तीन करोड़ नागरिकों की उम्मीदें, आकांक्षाएं और आत्मगौरव साकार होता दिखेगा। यह भवन न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था का, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान, प्रगति और परंपरा का प्रतीक भी बनेगा।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद अब नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होने पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका समेत कई अन्य मंत्रीगण मौजूद हैं
इस दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों को 14,260 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल है। इसके साथ ही ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) ब्लॉकों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्तें जारी की। -
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान एक दुखद घटना घट गई है। नवा रायपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय फुलजेश पन्ना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जशपुर जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में कांकेर पुलिस लाइन में पदस्थ थे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरक्षक फुलजेश पन्ना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी जवानों ने तुरंत उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल (PM Modi Security Officer Death) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम, राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Security Officer Death) शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत ब्रह्मकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र के उद्घाटन से की। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा “हमारे यहां कहा गया है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।” इसके बाद प्रधानमंत्री ने नए विधानसभा भवन परिसर में पौधरोपण किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। -
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद राज्यगीत अरपा-पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं। PM मोदी ने ब्रह्मकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है। पीएम ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन भी किया
उन्होंने यहां अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन किया। इसके पहले मोदी ने नवा रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने एक बच्चे को गले लगाया। ये वही बच्चे हैं, जिनकी हार्ट सर्जरी सत्य साईं हॉस्पिटल में हुई है। PM प्रधानमंत्री करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे
PM ने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना। इसके पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।
https://x.com/narendramodi/status/1984527387178983564 -
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने नवा रायपुर के सेक्टर-20 में ‘ब्रह्माकुमारी संस्थान’ के नवनिर्मित शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण किया।
बता दें कि, ब्रह्माकुमारीज़ के देश-विदेश में स्थित रिट्रीट सेंटर में यह अपनेआप में सबसे अनोखा और आकर्षक है। शांति शिखर में विशेष रूप से समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रोग्राम चलाए जाएंगे। यहां नशामुक्ति अभियान, प्राकृतिक खेती-यौगिक खेती, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मूल्य व योग शिक्षा आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
वहीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका मौजूद रहे. वहीं संस्थान की ओर से अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती, अतिरिक्त महासचिव डॉ. राजयोगी बीके मृत्युंजय, रायपुर की संचालिका बीके सविता मौजूद रहे।
-
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जहां वे कई कार्यक्रमों शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आज छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया, जो 325 करोड़ रुपये की लागत से 51 एकड़ में बना है। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्पीक डॉ रमन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने ब्राउन जैकेट पहना।
बता दें कि,छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा की खासियत की बात करें तो इसमें विंग A,B,C है। जिसमें विंग A विधानसभा सचिवालय है। विंग B में सदन है। सदन में 200 विधायक, 220 की संख्या का दर्शक दीर्घा, 100 की क्षमता का दर्शक मौजूद दीर्घा है। विंग C मंत्रियों के लिए 24 कक्ष, 2 समिति कक्ष और 1 कैबिनेट हॉल है।
इसके साथ ही भवन में 500 क्षमता का ऑडिटोरियम भी है। यह भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प का भी अनूठा संगम है। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के साथ ही यह छत्तीसगढ़ के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।
-
रायपुर। PM मोदी और CM साय ब्रम्ह कुमारीज शांति शिखर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।



.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)
























.jpg)
.jpg)