-
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती करने की बड़ी खबर आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार रमन सिंह की जेड प्लस सुरक्षा हटाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वही रमन सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। वही चित्रकोट से कांग्रेस विधायक रामजन बेंजाम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इसे बदले की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की गई है उसके बदले में अब यहां रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है।
-
रायपुर सेंट्रल जेल से गैंगवार की घटना सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद रफीक और रक्सेल गैंग के बदमाशों के बीच झड़प हो गई इस झड़प में एक युवक घायल हो गया युवकों ने कांच के गिलास को तोड़कर उसे चाकू की तरह इस्तेमाल किया। घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में कराया जा रहा है। यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुई है ।
-
रायपुर : केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और व्यापारियों एवं स्व-रोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों और छोटे व्यापारियों से कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन कराने की अपील की गई है। यह दोनों योजना स्वेच्छिक और अंशदायी योजना है। इन दोनों योजना के अन्तर्गत शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगा। इच्छुक व्यक्ति जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर में इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करा सकता है। आवेदक के पास जनधन खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है।
अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष आयु समूह के मनरेगा श्रमिक, रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक, फेरीवाला, मिड डे मील कामगार, बोझा उठाने वाले, ईट भट्टा कामगार, रोजगार सहायक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, सफाई कामगार, एक हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले किसान, खेतीहर मजदूर, स्वसहायता समूह के सदस्य, कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, मस्टर रोल पर काम करने वाले, प्लेसमेंट कर्मी, संविदा कर्मी आदि इस योजना में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी मासिक आय 15 हजार रूपए ज्यादा न हो। ऐसे व्यक्तियों को ईपीएफ, ईएसआईसीसी, एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए।
इसी तरह व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना में सालाना डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओव्हर वाले दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेंट, रियल इस्टेट एजेंट, छोटे होटल, रेस्तरा मालिक और अन्य छोटे व्यापारी जो आयकरदाता नहीं हैं, शामिल हो सकते है। इन दोनों योजनाओं में आयु के अनुसार हर महीने न्यूनतम 55 रूपए से अधिकतम 200 रूपए का अंशदान करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का अंशदान दिया जाएगा।
इसके बाद योजना में शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर हर महीने 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगा। यदि कोई व्यक्ति योजना में शामिल होने के बाद योजना से बाहर निकलता है तो उसे बचत बैंक ब्याज दर के साथ संचित राशि वापस कर दी जाएगी। यदि पेंशन धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति अथवा पत्नि को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन प्राप्त होगा।
इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं में शामिल होने के लिए जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। यहां असंगठित कामगारों को योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार को समाप्त हो गया अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्रावसान की घोषणा की. यह सत्र समय से पहले खत्म कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव की घोषणा की वजह से सभी दल ने सत्रावसान पर सहमति दी थी. इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित कर दिया गया. ये भी जानकारी आ रही है कि अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बजट सत्र होगा. इस दौरान बजट पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 6 बैठकों में तकरीबन 30 घंटों तक चर्चा हुआ और 8 विधेयक पारित हुए
-
रायपुर : बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के विधायक मनोज मंडावी को निर्विरोध विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडावी को बधाई दिया है और कहा कि सदन के संचालन में उनका सहयोग मिलेगा। मनोज मंडावी को उपाध्यक्ष बनाने के लिए कुल 9 सदस्यों ने प्रस्ताव पेश किया।
-
रायपुर। सरकार वादा निभाओ धान खरीदी को लेकर भाजपा अब अपने कार्यकर्ताओ को जगाने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। रविवार को रायपुर में बीजेपी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करने वाली है इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सांसद और विधायक अपने - अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि बीजेपी धान खरीदी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।
उधर प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू होगी। इसक लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए 2048 केन्द्र बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल 54 नए केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 48 मंडियों एवं 76 उपमंडियों के प्रांगण का उपयोग भी खरीदी के लिए किया जाएगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम ( संशोधन) विधेयक पारित हो गया अब पार्षद ही महापौर- अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया भाजपा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर कहा कि ये फैसला लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है, ऐसा कर के सरकार क्या करना चाहती है ? निर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों के बीच कार्य संचालन कैसे होगा? रिजर्वेशन के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली पर चुनाव कराना संविधान विरुद्ध है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जब कभी भी अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव हुआ है, खरीद-फरोख्त बढ़ा है। इस प्रणाली से महापौर-अध्यक्षों का चुनाव कराने से मर्यादाओं का स्थान पैसा लेगा। यह प्रजातंत्र की हत्या करने जैसा है। ज्ञात हो कि पहले महापौर अध्यक्ष पद के लिए जनता वोट करती थी। लेकिन अब यह उन्हें चुनने का अधिकार पार्षदों के पास होगा ।
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र, अनुसूचित जाति और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरणों की बैठक आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से तथा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की प्रथम बैठक शाम 4 बजे से आयोजित की गई है। सभी संबंधित प्राधिकरणों के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया हैै।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र प्राधिकरण और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में प्राधिकरण की पूर्व बैठकों में लिए गए निर्णयानुसार वित्तीय स्वीकृतियां, प्राधिकरण के निर्णयों का क्रियान्वयन, प्राधिकरण मद में उपलब्ध बजट तथा नवीनतम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। -
रायपुर : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज गुरुवार को धान के मुद्दे पर हंगामा हुआ आज छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के अवसर पर सभी प्रशन और जवाब छत्तीसगढ़ी में हुए सदन में धान खरीदी के मुद्दे पर हंगामा हुआ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसानों को धान खरीदी का 2500 रुपये ही दिया जाएगा. अजय चंद्राकर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक दिसम्बर से कितनी दर पर खरीदी होगी? सरकार किस दर पर खरीदी करेगी? रविन्द्र चौबे ने कहा कि किसानों को 2500 रुपये ही मिलेगा. इसके बाद बीजेपी विधायकों का सदन में हंगामा किया. इससे पहले राजभाषा दिवस पर रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'राज्य गठन के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ियों की सरकार महसूस हुई है. पहली बार राज्य में छत्तीसगढ़ के त्योहार की छुट्टी दी गई. हरेली का त्यौहार मनाया गया. तीजा की छुट्टी दी गई. कर्मा त्योहार और गोवर्धन पूजा जैसे सभी छत्तीसगढ़ी त्योहारों को राज्य सरकार ने मनाया.
उन्होंने कहा कि, 'आज छत्तीसगढ़ी भाषा का मान-सम्मान बढ़ा है. आज सौभाग्य का दिन है जब छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया जा रहा है. अरपा पैरी के धार को जब राजगीत बनाया गया और सदन में गाया गया तब सम्मान का महत्व सामने नजर आया. आज डोसा-इडली के जमाने में ठेठरी और खुरमी का महत्व बढ़ गया'. -
रायपुर : इन दिनों धमकी देने के कई मामले सामने आ रहे हैं चाहे पूर्व मंत्री-विधायक हो या पुलिस को जी हाँ आज खबर आई है कि आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को किसी उमेश मिश्रा नाम के शख्स ने धमकी दी कि उसे गोली मार देंगे आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि 26 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास उनके पास एक फोन आया था. आरोपी ने खुद को उमेश मिश्रा बताते हुए गाली-गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. जिस नंबर से फोन आया था वह उत्तरप्रदेश का दिखा रहा है. सीएसपी की शिकायत पर आरोपी उमेश मिश्रा के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा कि जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही।
-
रायपुर : बीती रात आर्च ब्रिज पर एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव बबलू रजा की लाश संदिग्ध अवस्था मिली जिस जगह युवक का शव था उससे कुछ कदम दूर मृतक की स्कूटी भी पाई गई कुछ लोगो ने घायल अवस्था में लहू-लुहान पड़े युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवक की मौत होना बताया गया बबलू रजा एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव रह चुके हैं एवं वर्तमान में कांग्रेस सदस्य था कुछ समय के लिए वह जोगी कांग्रेस से भी जुड़े रहे लेकिन उसने कांग्रेस में वापसी कर ली थी संदिग्ध अवस्था मिले युवक के शव को एक्सीडेंट और हत्या दोनों ही दृष्टि से देखा जा रहा है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही थी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत एक्सीडेंट से हुई या किसी अन्य कारण से कुछ लोग इसे संदिग्ध इसलिए भी मान रहे हैं क्योंकि अभी नगरीय निकाय चुनाव में वो टिकट की भी दावेदारी कर रहा था, इसलिए वे लोग इस घटनाक्रम को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। मृतक शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे हैं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है.
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में गंभीर रोगों के इलाज के लिए सबसे ज्यादा धनराशि छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। राज्य के लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज सुविधा दिलाने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर शुरू की गई इस योजना में 56 लाख परिवारों को 5 लाख रूपए की इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कल समाचार चैनल जी-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हेल्थ कानक्लेव में कहा कि आज-कल लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी कई गम्भीर बिमारियों के इलाज के लिए ज्यादा धन राशि की जरूरत पड़ती है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विेशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना में 5 लाख से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों और चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में परम्परागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैव विविधता से भरा पड़ा है। यहां लोगों को परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों पर विश्वास है लेकिन वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान लुप्त होते जा रहे हैं। वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने और इसका लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए बोर्ड द्वारा लिपिबद्ध करने के साथ ही उन्हें किस रोग के इलाज में दक्ष है सूचीबद्ध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और साफ-सफाई पर ध्यान के साथ ही हमारी कोशिश है कि सबको स्वास्थ्य सुविधा मिले। राज्य के 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं, इसलिए हमने कुपोषण दूर करने के लिए दंतेवाड़ा और बस्तर में सुपोषित अभियान चलाया इसकी सफलता के बाद इसे महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से पूरे राज्य में लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचलों में अस्पताल दूर होते हैं इस लिए कई बार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पाते। लेकिन लोगों के हाट-बाजार जाने की परम्परा है, इसे देखते हुए हमने हाट-बाजारों में इलाज की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की इसके बेहतर परिणाम मिले। अस्पतालों में बाह्य रोगियों की संख्या में दो से दस गुनी वृद्धि हुई। इस वर्ष बस्तर अंचल में दो गुना बारिश होने के बावजूद किसी भी गांव में उल्टी दस्त की समस्या नहीं आयी। आदिवासी अंचलों में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जिला खनिज न्यास की राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे जरूरी कार्यों में खर्च करने के साथ ही अस्पतालों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। -
रायपुर : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जसपाल सिंह रंधावा नाम के व्यक्ति को दुर्ग से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी रेत व्यवसायी है. आरोपी के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि आज विधानसभा में भी मंत्री को धमकी देने का मामला उठा था जिसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन को इस बात की जानकारी दी है. गृह मंत्री ने सदन में कहा कि, 'धमकी देने वाले को जसपाल सिंह रंधावा को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है'. गृह मंत्री ने कहा कि अजय चंद्राकर ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, FIR के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजधानी रायपुर में बनने वाला जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क मुम्बई, कोलकाता और सूरत के बाद देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क होगा। यह पार्क अपने आप में अनूठा तथा देश और दुनिया के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। मुख्यमंत्री आज सवेरे यहां सराफा बाजार के महावीर भवन में रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इसके पहले सदर बाजार स्थित ऋषभ देव मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क का निर्माण रायपुर के पंडरी मंडी में लगभग दस लाख वर्गफीट में किया जाएगा। इसमें दस मंजिलें होंगी और दो हजार दुकानें बनेंगी। यह भवन सर्वसुविधा युक्त होगा और यहां सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीएम बघेल ने कहा कि इस भवन के डिजाइन के लिए सराफा एसोसिएशन से भी विचार विमर्श किया गया है। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों को जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के अध्ययन के लिए कोलकाता भेजा गया है। इसके बाद उन्हें मुम्बई भी भेजा जाएगा, ताकि रायपुर में बनने वाले पार्क की गुणवत्ता एवं सुविधाओं में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन द्वारा किए गए आत्मीय अभिनन्दन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को संविधान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से 13 नवम्बर को मिलकर रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क स्थापना का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को आयोजित केबिनेट की बैठक में पार्क स्थापना की मंजूरी प्रदान कर दी गई। हरक मालू ने कहा कि जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क बनने से छत्तीसगढ़ के कारीगरों, रिफाइनरी, कटिंग और पॉलिसिंग का हब बनेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू सहित सर्वश्री इंदरचंद धाड़ीवाल, जितेन्द्र बरलोटा, त्रिलोक बरड़िया, महेन्द्र कोचर तथा एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।