-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 24 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन एवं ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा। जिसे अनुमोदित किया गया। कलेक्टर ने पांच ग्राम पंचायत के 10 ग्रामों की स्कूल, ऑगनाबड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, इसके साथ ही 09 रेट्रोफिटिंग, 08 सिंगल विलेज, एक रनिंग वाटर योजनाओं के लिए तैयार प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा निमंत्रण हेतु ड्रॉफ्ट एन.आई.टी. पर अनुमोदन किया।
बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम अमेठी में फ्लोराइड रिमूवह प्लांट स्थापना के लिए 16 लाख 73 हजार रुपए के प्राक्कलन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने, एन.ए.बी.एल. लैब के लिए कर्मचारियों रखने, उपखण्ड स्तरीय सरायपाली में जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल लैब के रूप में उन्नयन करने तथा कर्मचारी रखने सहित अन्य योजना के तहत सभी जल प्रदाय योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों को शीघ्रता के साथ शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्री एस आलोक सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एसडीएम अपनी सुविधा अनुसार कल कम से कम एक-एक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे एवं अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे: कलेक्टर
महासमुंद : कोरोना से बचाव एवं बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ज़िले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कल सोमवार 3 जनवरी से कोविड के टीके लगाए जाएंगे। उक्त आयु वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में 18 साल से अधिक आयु के हितग्राही भी प्रथम और द्वितीय खुराक का टीकाकरण करवा सकेंगे।
इसके लिए ज़िले में 158 साइट (हाईस्कूलों) बनाई गयी है। हर स्कूल में न्यूनतम 120 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 3 जनवरी सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपनी सुविधा अनुसार कल कम से कम एक-एक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे एवं अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे महासमुंद जिले में लगभग 66 हज़ार 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को कोविड से सुरक्षा के टीके लगाए जाएंगे। किशोर-किशोरियों के लिए केवल को-वैक्सीन टीके का ही विकल्प रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज बहुप्रतीक्षित तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माण की ज़मीनी हक़ीक़त देखने पहुँचें । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मय फ़ाइल के मौक़ा स्थल पर बुलाया। कुछ भूअर्जन के मामलों को शीघ्र निपटान करने व ओवरब्रिज के निर्माण के में तेज़ी लाने कहा।
उन्होंने ओवरब्रिज के कार्यस्थल पर होने वाली दिक्कतों का जायजा लिया। उन्होंने दो रहवासियों से भी अपील की कि जिन्होंने अभी तक भूअर्जन व निर्माण में अपनी सहमति नही दी है। उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज आम जनता के लिए बेहद जरूरी है, आप दोनों का शासकीय नियमानुसार मुआवजा भी शासन देने के तैयार है । ऐसे में अपना सहयोग सेतु विभाग को करें । ताकि निर्माण शीघ्र हो सके। इस रेलवे सेतु के बन जाने से शहर वासियों को लगातार लगने वाले ट्रेफ़िक जाम व आने जाने में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।
एस डी एम,तहसीलदार, सेतु निगम के अधिकारीगणो सहित निरीक्षण किया।अधिकारियों ने बताया गया कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की और तक का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके साथ रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य हो गया है। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्न वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार रा करने के निर्देश दिए । ताकि जल्द से जल्द ज़िले की जनता ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वाली जनता को सरल,सुगम मार्ग मिले । वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थित बन जाती है । रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी। इसलिए इस निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाए ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अनुभव और मार्गदर्शन देते हुए सटीक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व संबंधी सभी कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता के जल्द पूरा करने कहा ।
मालूम हो कि तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बनजाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है। वह राशि अलग से है। ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी चरणबद्ध तरीके से बतायें गए कार्यों को योजना बनाकर शीघ्र प्रारम्भ करें: कलेक्टर श्री सिंह
रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाए
नौकायान की संभावना को देखते हुए तालाब व छोटाजलमार्ग होगा विकसित
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय से लगे हुए संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस उद्यान में घूमने आने वाले बच्चों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करें। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए जल्द टाॅय ट्रेन को शुरू करने के साथ-साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के फिसलपट्टी, झूला सहित अन्य खेल सामग्रियांे की भी व्यवस्था की जाए। फिश एक्वेरियम बनाने कहा । उन्होंने आये पर्यटकों से बातचीत कर यहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओ की जानकारी ली ।उन्होंने यहां नौकायान की संभावना को देखते हुए तालाब व छोटाजलमार्ग विकसित मनरेगा के तहत कर प्रस्ताव बनाने कहा। साथ ही पेयजल के की व्यवस्था हेतु पानी की टंकी एवं शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर तथा ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में यहां आयेंगे। इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाए। ताकि लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसढ़ी व्यंजन का आनंद ले सकें। इसकी आमदनी हेतु यहां पर विवाह, जन्मदिन आदि कार्यक्रमों पर भवन पैलेस गार्डन के रूप में उपयोग करने एवं इसके लिए प्रचार करने को कहा ।
कलेक्टर ने उद्यान के सभी क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनें स्केटिंग ग्राउण्ड पहुंचकर स्केटिंग ग्राउण्ड के मरम्मरत करने, उद्यान के चारों ओर बेहतर फेंसिंग एवं प्लांटेशन करने, शितली नाला के पानी को बेहतर ढंग से सहेजनें के लिए चेकडेम में पिंचिंग, गहरीकरण एवं वहां स्थित तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कराएं। जिससे पानी सुरक्षित तरीकें से ठहर सकें। इसके अलावा उद्यान में आने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा।
यहां के गॉर्डन को उन्नत करने उधानकी विभाग को भी शामिल करते हुए, यहां घास मैदान का लॉन विकास करने का कहा । इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई व जानकारी बढाने के लिए बोटनिकल गॉर्डन विकसित करने की योजना प्रस्तुत करने की बात कही । इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम भागवत जायसवाल व सीएमओ नगरपालिका आशीष तिवारी व कर्मचारी भी साथ थे।
यहां नौकायन की संभावना को देखते हुए तालाब व छोटाजलमार्ग विकसित मनरेगा के तहत कर प्रस्ताव बनाने कहा । साथ ही पेयजल के की व्यवस्था हेतु पानी की टंकी एवं शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।
कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर तथा ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या मंे यहां आयेंगे। इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाए। ताकि लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसढ़ी व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। इसकी आमदनी हेतु यहां पर विवाह, जन्मदिन आदि कार्यक्रमों पर भवन पैलेस गार्डन के रूप में उपयोग करने एवं इसके लिए प्रचार करने को कहा ।
कलेक्टर ने उद्यान के सभी क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनें स्केटिंग ग्राउण्ड पहुंचकर स्केटिंग ग्राउण्ड के मरम्मरत करने, उद्यान के चारों ओर बेहतर फेंसिंग एवं प्लांटेशन करने, शितली नाला के पानी को बेहतर ढंग से सहेजनें के लिए चेकडेम में पिंचिंग, गहरीकरण एवं वहां स्थित तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कराएं। जिससे पानी सुरक्षित तरीकें से ठहर सकें। इसके अलावा उद्यान में आने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजधानी रायपुर से लेकर दूर ज़िलों से पर्यटकों का देर शाम तक लगा रहा ताँता
लोगों ने नौका विहार तो जलपरी का लिया आनंद
महासमुंद : वन चेतना केन्द्र कोडार नए साल के दूसरे दिन भी पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार रहा । राजधानी रायपुर से लेकर दूर ज़िलों से पर्यटकों का देर शाम तक ताँता लगा रहा । ज़िला प्रशासन और वन विभाग द्वारा ज़िले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना काम किया जा रहा है। कोडार डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने शुरू से पहल की जा रही थी। कोडार जलाशय में नौकाविहार के लिए बोटिंग सुविधा, पाथ वे, घाट व टेटिंग सहित अन्य सुविधाएँ मौजूद है।
राजधानी रायपुर से आयें पर्यटक आलोक राय पत्नी बबिता ने प्रतिक्रिया में बताया कि बस्तर के बाद यह जगह उन्हें बहुत सुकून भरी और पसंद आयी। उन्होंने जलपरी में कोडार जलाशय की सैर की। वही धमतरी से आयें मनोज और उनके मित्रों ने भी इस इको पर्यटन केंद्र की सराहना की। तो किसी ने सेल्फ़ी ज़ोन में सेल्फ़ी ली ।वही बच्चें भी अपने-अपने पसंदीदा खेल खेलते नज़र आए। यहाँ विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों की सामग्री उपलब्ध है। वन विभाग द्वारा आज के इस कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन भी कराया जा रहा है।
लोगों को पार्किंग की व्यवस्था नही होने की शिकायत की तो किसी ने सुझाव दिए। बोटिंग के लिए पैडल वोट की और संख्या भी बढ़ाने कहा । केंटिन में खाने नाश्ता की और वेरायटी भी रखने का सुझाव पिथौरा से आये मनोज ने दिया । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जागव-बोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए संबंधित विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके तहत 31 दिसम्बर से 17 जनवरी 2022 तक मतदान मुनादी गांव के कोटवार द्वारा स्थानीय स्तर मतदान तिथि मतदान, मतदान नारे का प्रतिदिन मुनादी के माध्यम से मतदान संदेश दिया जाएगा। जाबो कार्यक्रम के तहत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी के लिए 1 जनवरी 2022 को विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा ली जाएगी।स्वच्छ मतदान पत्र प्रेषण का कार्य 03 जनवरी को सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों द्वारा अपने परिवार के सदस्यांे को निष्पक्ष, निर्भिक, प्रलोभन रहित मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु पत्र लेखन किया जाएगा। इसी तरह रंगोली के माध्यम से मतदान संदेश हेतु 04 जनवरी से 06 जनवरी तक सभी ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागव बोटर 2022 स्थानीय निर्वाचन में निष्पक्ष निर्भिक एवं प्रलोभन रहित मतदान के लिए मतदान जागरूकता के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे।
चित्रपटल पर मतदान संदेश (कैनवास मैसेजिंग) का कार्य 05 जनवरी से 17 जनवरी तक किया जाएगा। जिसमें सार्वजनिक स्थल में ड्राइंग शीट में मतदाता संदेश लिखवाया जाएगा। इनमें आम नागरिकों द्वारा मतदान संदेश लिखकर उनका हस्ताक्षर कराया जाएगा। इससे जागरूकता के साथ-साथ सहभागिता एवं प्रोत्साहन भी बढ़ेगी। विकासखण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि 07 जनवरी को बैठक आयोजित कर मतदाताओं को एक निश्चित स्थान में एकत्रित कर मतदान शपथ करायंेगे। 08 जनवरी को प्रेरक समूह द्वारा ग्राम भ्रमण करते हुए लोकगीत के माध्यम से मतदान जागरूकता संदेश दिया जाएगा। समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालय में एन.एस.एस. प्रभारियों के माध्यम से 10 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 11 जनवरी को नारा लेखन, 12 जनवरी को मतदान रैली, 13 जनवरी को नुक्कड़ नाटक सभा निर्वाचक क्लब आदि के माध्यम से किया जाएगा। समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालय में 3 जनवरी से 17 जनवरी तक निर्वाचक साक्षरता क्लब गठित द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधि संचालित करेंगे। 14 जनवरी को विकासखण्ड के विभिन्न विभागों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में मतदान संदेश का प्रेषण एवं 17 जनवरी को छेरछेरा में मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपील रैली का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अधिकारियों की ली बैठक
महासमुंद : राज्य शासन की ओर से छत्तीसगढ़ में कोविड-19 औए ओमीक्रॅान वेरिएंट के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत कोविड अनुरूप व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसमें मॉस्क और सेनेटाईजर के उपयोग सहित सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया गया है। इसी तरह कोविड-19 के प्रकरणों के अनिवार्य रूप से जांच तथा सक्रिय प्रकरणों के क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन के लिए पूर्व में जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने संबंधित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन की ओर से ओमीक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण एवं बचाव व रोकथाम के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में उन्होंने कहा है कि जिले में कोविड-19 की जांच में विशेष ध्यान रखा जाए। जिले में किसी भी स्थिति में जांच लक्ष्य से कम न हो। जिले में अन्य राज्यों से रेल अथवा सड़क मार्ग से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं ओड़िशा प्रांत के सीमावर्ती सड़क पर जांच की व्यवस्था कर कोविड-19 जांच किया जाए। जिले में विदेश से यात्रा कर आने वाले व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए दिशा-निर्देश के अनुसार धनात्मक आने पर डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जाए।
जिले के अंतर्गत संचालित समस्त उद्योग एवं कारखानों से इस बाबत प्रमाण पत्र लिया जाए कि उसमें कार्यरत सभी व्यक्तियों की कोविड जांच की जा चुकी है। बिना कोविड जांच का कोई भी व्यक्ति उक्त संस्थान में कार्यरत नहीं है। जिस गांव में कोविड-19 का एक भी सक्रिय प्रकरण है उसे उस प्रकरण के सक्रिय रहने तक कन्टेनमेंट जोन बनाया जाए। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में जिस वार्ड में एक भी सक्रिय प्रकरण है, उसे उस प्रकरण के सक्रिय रहने तक कन्टेनमेंट जोन बनाया जाए। कन्टेनमेंट जोन हेतु पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जावे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 धनात्मक मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की टेस्टिंग की जाए एवं टेस्टिंग रिपोर्ट आने तक के लिए होम क्वारंटाइन किया जावे। सभी धनात्मक प्रकरणों को 14 दिवस के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाए। विदेश यात्रा से आने वाले सभी व्यक्तियों को तब तक होम क्वारंटाइन में रखा जाए, जब तक जिले में किए गए जांच में उनके निगेटिव रिपोर्ट ना आ जाए। पॉजीटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट्स को तब तक होम क्वारंेटाईन में रखा जाए, जब तक जिले में किए गए जांच में उनके निगेटिव रिपोर्ट ना आ जाए। कोविड-19 धनात्मक मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था की जाए।
श्री सिंह ने कहा कि होम आइसोलेशन में उपचाररत व्यक्तियों की स्वास्थ्य मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जावे। साथ ही निजी एवं शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाईयां की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। होम आइसोलेशन में उपचाररत मरीजों के आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में भर्ती रेफेर हेतु परिवहन की व्यवस्था की जाए। अस्पतालों में भर्ती किये जाने वाले सभी कोविड-19 मरीजों के लिए विभाग ने एक वेब पोर्टल बनाए जाए। यह पोर्टल शासकीय एवं निजी दोनों अस्पतालों के लिए है। इसमें भर्ती मरीजों की सूची और कोविड के लिए उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी रियल टाइम में अद्यतन रहती है, इस पोर्टल का उपयोग कर शासकीय एवं निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड-19 के भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी अद्यतन रखी जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन की व्यवस्था प्रतिदिन मीडिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तर पर कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो प्रतिदिन 24 घंटे खुला रहेगा। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2235091 है। इसी तरह जिला स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कोविड-19 वायरस के संक्रमण के रोकथाम, बचाव एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 82693-79405 एवं 93292-20239 है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर महासमुंद विकासखण्ड के अंतर्गत तुमगांव के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 74151-61788, बागबाहरा के लिए 83057-49083, पिथौरा के लिए 72477-34495, बसना के लिए 97551-04486 एवं सरायपाली विकासखण्ड के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 62678-97856 है। उन्होंने यह भी कहा है कि कोविड-19 कंट्रोल रूम में कोविड-19 की जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, हॉस्पिटल एडमिशन एवं कन्टेनमेंट जोन की जानकारी प्रतिदिन तैयार की जाए और शाम 7 बजे तक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से भेजी जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिले के अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए विगत दो वर्षों में सराहनीय कार्य किए है। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए भी लगातार जिला एवं पुलिस प्रशासन समन्वय से नागरिकों को अभी से जागरूक करें। पुलिस विभाग द्वारा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करें और लोगों को समझाईश दें कि मॉस्क का नियमित उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री एम.जे. सतीश नायर, श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन आगामी 20 जनवरी 2022 को होने वाला है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुक्रवार 31 दिसम्बर को जिला कर्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए मतदान प्रक्रिया, मतदाता की पहचान, अभ्याक्षेप मत, निविदत्त मत, मतदान अधिकारियों के कर्त्तव्य आदि के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर श्री संजय मांझी ने मतगणना प्रक्रिया तथा श्री राजेश कौशिक ने मत पेटी के प्रचालन की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नेहा भेड़िया तथा खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति, जिला स्तरीय रिव्यु समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार 30 दिसम्बर को जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शाम 4ः30 बजे से एवं जिला स्तरीय रिव्यु समिति की बैठक शाम 5ः00 बजे से है। सभी बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारियों को अद्यतन एवं आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी धान खरीदी नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
एसडीएम धान बचाव हेतु की गयी व्यवस्था की रिपोर्ट लें
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ज़िले में पिछली रात से हो रही बेमौसम बारिश को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने कहा है। धान खरीदी के निरीक्षण हेतु नियुक्त समस्त जिला अधिकारी अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से धान के बचाव की समुचित व्यवस्था करें और जानकारी लेते रहे। उन्होंने प्राप्त जानकारी अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जोनल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में भेजकर बारिश से समुचित बचाव की व्यवस्था की रिपोर्ट प्राप्त करने और जहां आवश्यकता है, आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीक़े से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान खराब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केन्द्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरुस्त करवाते हुए जिला कार्यालय को सूचित करे। साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी रिपोर्ट एकत्रित करवायें।
बारिश की संभावना को देखते हुए ज़िला प्रशासन पहले ही सक्रिय हो गया था। मंगलवार शाम को कलेक्टर श्री सिंह ने बेमचा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया था और ज़िले के सभी धान ख़रीदी केंद्रों में धान की सुरक्षा के समुचित उपाय करने कहा गया था। तिरपाल की व्यवस्था करने, जिन उपार्जन केन्द्रों में चबूतरा नहीं है वहां ड्रेनेज बनाने, निकासी पानी की व्यवस्था करने आदि के संबंध में निर्देश दिया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन का दिया जा रहा प्रशिक्षण
महासमुंद : विभिन्न आपराधिक मामलों में महासमुंद जेल में बंद बंदियों की सजा पूरी कर जेल से रिहा होने वाले बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए गोधन न्याय योजना रोजगार का जरिया बनेगी। इस योजना के तहत बंदियों को वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का प्रशिक्षण देने की शुरुआत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। वहीं जेल में जरूरी व्यवस्थाएं, जेल अस्पताल में पलंग, पेयजल हेतु पाईप लाईन, नाली निर्माण आदि भी कराया गया है। इस जेेल में 417 बंदियां है।
महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत सजा पूरी करने जा रहे एवं अन्य प्रकरण में बंद बंदियों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जेल से बाहर आने के बाद बंदियों को स्वरोजगार और व्यवसाय में मदद मिलेगी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद ये बंदी मास्टर ट्रेनर और जेल से बाहर आने के बाद बंदी अपना भविष्य संवार सकते है। उन्होंने कहा बंदियों को अपराध से दूर रखने और सामाजिक उत्थान को लेकर जिला और जेल प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जायेंगे। हाल ही में महासमुंद जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रारंभिक तौर पर जेल में बंद 13 बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया था।
सहायक जेल अधीक्षक श्री मुकेश कुशवाह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग पौने तीन साल से जेल में बंद कैदियों के लिए प्रशिक्षण की बाहरी गतिविधियां बंद थी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपसी सहयोग के जरिए अब बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने की शुरूआत की गई है। जेल में बंद बंदी रिहा होते है तो उनके हाथों में हुनर नहीं रहता। इस कारण कई बंदी उन अपराध की ओर बढ़ जाते है या फिर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरते है। जेल और जिला प्रशासन की पहल पर अब इन्हें राज्य सरकार की योजना के जरिए हुनरमंद बनाया जा रहा है। ताकि वे जेल से बाहर निकलते ही वे अपना रोजगार शुरू कर सके और अपराध से दूर हो जाए। उन बंदियों को चिन्हित किया गया है। जिनकी रिहाई हाल ही में होना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
महासमुंद : प्रत्येक मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज के जनदर्शन में आर्थिक अनुदान, अनुकम्पा नियुक्ति, शिक्षकों की स्थापना संबंधी आवेदन किए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, भू-अर्जन राशि, भूमि बंटवारा आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। जनदर्शन में ग्राम पंचायत सरायपाली के सरपंच श्रीमती संगीता भोई ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने, ग्राम गढ़सिवनी की श्रीमती कुमारी ध्रुव ने उनकी पुत्री की 23 अप्रैल 2020 को घर में सर्पदंश से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने, सोनासिल्ली के सरपंच ने सचिव की पदस्थापना करने एवं महासमुंद की श्रीमती उमा विश्वकर्मा ने राशन कार्ड प्रदान करने के लिए आवेदन सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उन्नत नस्ल के पशुपालन और नई तकनीकों का उपयोग कर अपनी आमदनी में इजाफा करें: विधायक श्री नंद
महासमुंद : पशुधन विकास विभाग द्वारा नेशनल लाईव स्टॉक मिशन (एन.एल.एम) योजनान्तर्गत विगत 24 एवं 25 दिसम्बर को दो दिवसीय जिला स्तरीय पशुपालक प्रशिक्षण एवं पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी आयोजित की गयी। यह प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी सरायपाली के ग्राम केदुवा में आयोजित हुई। प्रदर्शनी में विधायक श्री किस्मत लाल नंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी में साथ लाए उत्कृष्ट नस्ल के पशुपालकों को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए विधायक श्री किस्मतलाल नंद ने कहा कि खेती किसानी के साथ-साथ उन्नत नस्ल के दुधारू पशुओं, मुर्गियों, बकरियों आदि का पालन एवं नए तकनीकों का उपयोग कर अपनी आमदनी को बढ़ाए। पशुपालन और कुक्कुट पालन में अच्छा खासा मुनाफा है। मुनाफा तब अच्छा होगा जब वो इसका प्रशिक्षण और उन्नत नस्ल के पशुओं का पालन करेंगे। इसके लिए उन्हें तकनीकी जानकारी भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपको अवसर यह मिला है पशुधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आपको प्रशिक्षण देने आए है। उससे आप लाभान्वित हो। उन्होंने पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी में लाए गए गौवंशी, भैंसवंशी आदि का भी अवलोकन किया। मेला उत्सव प्रदर्शनी में पहले दिन 12 गांव के 77 पशुपालक प्रशिक्षण में शामिल हुए। उन्हें आधुनिक तकनीक से उन्नत चारा उत्पादन एवं संवर्धन हेतु साइलेज, पैरा यूरिया के उपचार, अजोला प्रदर्शन की विधि विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल विशिष्ट अतिथि थी। इसके अलावा सरायपाली जनपद पंचायत श्रीमती श्रीमती कुमारी भास्कर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बंजारे उपस्थित थी।
पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी में लाए गए दुधारू पशु गाय वर्ग में ग्राम केदुवा के श्री सुभाष पटेल पहला स्थान, पिथौरा के ग्राम सिरको के श्री रूपानंद साव को द्वितीय और सरायपाली के ग्राम तिलाईपाली के श्री विद्याधर नायक को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार बछिया वर्ग में भी और बकरी वर्ग के अलावा कुक्कुट वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. डी.डी. झारिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पशुपालक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर जनदर्शन में 71 वर्षीय दिव्यांग श्री मुकेश रायचुरा को समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रायसायकल मिली। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उन्हें ट्रायसायकल कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में सौंपी। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि दिव्यांग श्री मुकेश को यह ट्रायसायकल सहायक उपकरण यंत्र प्रदाय योजना अंतर्गत दी गयी है।
कलेक्टर से बातचीत करते हुए दिव्यांग श्री मुकेश रायचुरा ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वे सायकल से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका दुर्घटना हो जाने के कारण उनके बाएं पैर की हड्डी टूटने के कारण वो चलने फिरने मेें असमर्थ हो गए है। वे अपने आजीविका के लिए गली-गली घर-घर कैलेण्डर बेचने सहित अन्य छोटा-मोटा काम करते थे। किंतु एक साल से वे चलने फिरने में लाचार थे। आज कलेक्टर जनदर्शन में ट्रायसायकल मिल जाने से फिर वह अपना पुराना काम कर आजीविका कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य शासन को भी जनता के लिए चलायी जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए धन्यवाद कहा।
हर मंगलवार को होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में राज्य सरकार के हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा जरूरतमंद हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इससे पहले भी कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, आदिम जाति विकास एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा भी हितग्राही मूलक योजना के तहत बीज मिनीकिट, श्रवण यंत्र, बैसाखी, अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र भी सौंपे गए है। कलेक्टर जनदर्शन में आने वाले आवेदनों पर भी संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही त्वरित की जाती है। इससे आवेदनकर्ता भी खुश है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 पूरी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं: कलेक्टर
मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी कर लिया जाए
15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण की पूरी तैयारी कर रखे
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के लिए पिछली 24 तारीख को निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन होने की घोषणा की तिथि से निर्वाचन समाप्ति की तिथि तक जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन वाले ग्रामीण इकाई में आदर्श आचरण संहिता लागू है। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंचायत उप निर्वाचन अपने-अपने क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ बैठक कर सभी तैयारी पूरी कर ली होंगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट महानदी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने पंचायत उप निर्वाचन को लेकर कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां सावधानी के साथ पूरी कर लें। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तैयारी, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन भी कर लिया जाए। लाइट, पानी आदि की व्यवस्था हो इसका खास ध्यान रखा जाए। मतदान दलों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिलाया जाए। कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिया जाए। स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्था रहें। ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केन्द्र में लगाई जाए जिसके पास पूर्व में इस निर्वाचन का अनुभव हो। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण की गाईड लाईन का पालन करने कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नए साल के जनवरी माह में शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण संबंधी गहन समीक्षा की जाना आरम्भ होने वाली है। इसलिए राजस्व संबंधित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, डायवर्सन के अलावा अपर कलेक्टर न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में प्रचलित राजस्व प्रकरणों में कार्ययोजना बनाकर प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें। उन्होंने आगे 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण की पूरी तैयारी करके रखने को कहा। ताकि जैसे टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा हो तो हम तैयार रहें। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण सतत चलने की प्रक्रिया है। हर दिन कोई 18 वर्ष आयु का हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं संबंधित कर्मचारी टीकाकरण करते रहें।
उन्होंने कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों से समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और हरहाल में 31 दिसम्बर से पहले निराकरण करने को कहा। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से धान का लगातार उठाव होता रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में गुरुवार 30 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक परिसर बरोंडा बाजार महासमुंद में लर्निंग लाइसेंस का शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक आवेदक जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो सहित लर्निंग लाइसेंस हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से या स्वयं parivahan.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर स्लॉड बुक कराकर हार्ड कॉपी के साथ प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक नियत स्थान पर उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने पर महासमुंद जिले में छायाचित्र प्रदर्शनी का सिलसिला जारी है। आज जिले के पिथौरा विकासखण्ड मुख्यालय में सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र विकास प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यालय में स्थानीय नागरिकों के अलावा बाजार करने और सरकारी कामकाज के लिए गांव से आए ग्रामीण जनों सर्वश्री बैनी प्रताप, दया प्रसाद रत्नाकर, कांति लाल, देव कुमार बारिक, प्रेमलाल भोई, थानवार सिंह ठाकुर, मनिहार सिंह आदि ने भी प्रदर्शनी देखी और उसकी सराहना की। प्रदर्शनी स्थल पर छत्तीसगढ़ मासिक पत्रिका जनमन और अन्य प्रचार सामग्री का भी निःशुल्क वितरण किया गया। जिसे उन्होंने बहुत ही उपयोगी बताया। प्रदर्शनी तहसील परिसर मेें लगायी गयी थी।
इससे पहले जिला मुख्यालय महासमुंद में बीते 17 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। राज्य सरकार के तीन साल की योजना उपलब्धियों पर आधारित एक दिवसीय छायात्रित विकास प्रदर्शनी जिले के सभी विकासखण्डों में लगायी जा रही है। प्रदर्शनी और स्थल पर निःशुल्क वितरित की जाने वाली प्रचार सामग्री प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ ही खेती किसानी करने वाले किसान और श्रमिकों के लिए भी उपयोगी है। जहां एक साथ सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजना और उपलब्धियां मय आंकड़ों सहित प्रदर्शित की गयी है। प्रचार सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है। जिससे नागरिक लाभ उठा सकते है।
प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिव्यांग एवं वृद्ध सैलानियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा
महासमुंद : महासमुंद के कोडार जलाशय में बोटिंग सुविधा के साथ टेंटिंग शुरू हुए अभी एक माह ही बीता है। इस वन चेतना केन्द्र कुहरी, इको पर्यटन कोडार जलाशय में विभिन्न विभागों के द्वारा सैलानियों के सुख सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर से विभिन्न सामग्रियां मुहैया करायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को वन चेतना केन्द्र में सैलानियों की और ज्यादा सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर पर उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्रियां प्रदान करने हेतु निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देश और सैलानियों की सुविधा के लिए हर विभाग अपने तरीके से जुटा हुआ है। आज समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग एवं वृद्ध सैलानियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। वहीं इससे पहले खेल विभाग द्वारा खेल सामग्री प्रदान की गई है। कृषि विभाग द्वारा एलईडी लाईट, ट्यूूब लाईट एवं बैटरी स्प्रेयर की सुविधा प्रदान करायी गई है। पीएचई द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु बोर खनन कराया गया है।
वहीं नगर पालिका द्वारा वन चेतना केन्द्र को साफ-सुथरा रखने के लिए गीला सूखा कचरा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन स्थापित किए गए है। हर विभाग के अधिकारी सैलानियों की जरूरत के हिसाब से सामग्रियां उपलब्ध करा रहें हैं। जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा पर्यटन वन चेतना केन्द्र सैलानियों के लिए राज्य सरकार की योजना उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक, पॉम्प्लेट एवं अन्य प्रचार सामग्री रखी जा रही है। जिससे आने वाले सैलानी राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो सके और उसका लाभ उठा सकें।
मालूम हो कि इको पर्यटन केन्द्र में 39 लाख की लागत से काम कराया गया है। कोडार जलाशय में नौका विहार के लिए बोटिंग की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध है। वही कम दाम पर टेंटिंग में ठहरने के इंतजाम भी किए गए है। फिलहाल चार टेंटिंग लगाए गए है। जिसमें एक टेंटिंग में दो व्यक्तियों के सोने और आराम करने के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी की सुविधा भी इस इको पर्यटन केन्द्र में उपलब्ध है। बीते 25 नवम्बर को संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने इसका लोकार्पण किया था। कोडार जलाशय नेशनल हाईवे-53 से नजदीक होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को यहां शुकून का अनुभव होता है। जलाशय में बोटिंग की सुविधा के साथ ही कम दाम में टेंटिंग मे ठहरने के इंतजाम भी किए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातियों की विशिष्ट जीवनशैली, संस्कृति, नृत्य, संगीत, पोषाक एवं लोक परम्पराओं पर आधारित फोटो हैंडबुक का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके लिए आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा महासमुंद जिले वासियों और जनजातियों से अपील की है कि वे महासमुंद जिले में निवासरत कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, सहारिया, सहरिया, सहेरिया, सोसीया, एवं सोर जनजाति के निवास एवं क्षेत्र के संबंध में जानकारी देने का आग्रह किया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उक्त जानकारी संचालनालय आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अटल नगर नवा रायपुर सेक्टर 24 पिनकोड नम्बर 492001 में सूचना दे सकते है या कार्यालय के दूरभाष 0771-2960530 तथा अनुसंधान अधिकारी श्री विजय सिंह कंवर के मोबाईल नम्बर 78791-14863 या अनुसंधान सहायक डॉ. गुलाबराव पटेल के मोबाईल नम्बर 90984-14464 पर सम्पर्क या सूचना दी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गरीबों को बेघर किया खबर निराधार
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बसना के ग्राम बंसुला में छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के द्वारा अधूरे निर्माणाधीन आवास की खबरों पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड महासमुंद के अधिकारियों से तत्काल वस्तुस्थिति सहित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बंसुला में अटल आवास योजनांतर्गत 262 भवनों का निर्माण किया जाना था। जिसके तहत वर्ष 2008 में निविदा आमंत्रित की गई। निविदा में श्री दीपक कुमार साकरकर ठेकेदार को कार्य आबंटित किया गया और 18 महीनें की अवधि में कार्य पूर्ण किया जाना था। किंतु ठेकेदार द्वारा कार्य में उदासीनता बरतने के कारण कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुआ और माह अगस्त 2011 में उनका अनुबंध निरस्त कर दिया गया। ठेकेदार द्वारा विभिन्न स्तरों पर भवन का निर्माण छोड़ दिया गया। जिसकी वजह से योजना क्रियान्वित नहीं हो पायी।
अधिकारियों ने बताया कि योजना अंतर्गत ग्राम बंसुला में गृह निर्माण मण्डल द्वारा न ही किसी भवन की रजिस्ट्री कराई गई थी और न ही किसी भी हितग्राही को भवन का आधिपत्य दिया गया था। मीडिया में प्रचलित खबर गरीबों को बेघर किया गया पूर्णतः निराधार है। उक्त योजना सफल रूप से क्रियान्वित न हो पाने के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त अपूर्ण एवं जर्जर भवनों को पूर्ण रूप से डिस्मेंटल कर पुनरीक्षित योजना तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए। जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि उक्त योजना अंतर्गत निर्मित भवनों में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर निवासरत थे। चूंकि उक्त अतिक्रमित भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण रहवास हेतु उपयुक्त नहीं थे। जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए उक्त भवनों में अतिक्रमण रूप से रहने वाले लोगों से आवास खाली कराने हेतु मंडल द्वारा बार-बार मौखिक रूप से कहा गया। मंडल द्वारा 22 दिसम्बर 2021 को पुलिस थाना बसना में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अटल आवास कॉलोनी में निर्मित जर्जर एवं अपूर्ण भवनों को डिस्मेंटल कर लोहा, ईंट आदि अनुपयोगी मटेरियल की चोरी की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु लिखित आवेदन दिया गया। पुलिस कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : गुणवत्ता शिक्षा आधुनिक समाज की मांग है। कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती है। गुणवत्ता शिक्षा से आशय शिक्षा मंे गुणों का विकास करना या गुणों का समावेश करना है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा का उद्देश्य भलीभाँति प्राप्त हो सके। महासमुंद जिला में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आला अफसर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और वनमण्डलाधिकारी से लेकर राजपत्रित अधिकारी तक समय-समय पर अपने विषय से संबंधित बच्चों की गुणवत्ता सुधार में सहयोग करेंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अध्यापन हेतु अधिकारियों के नाम विकासखण्डों और विद्यालयों के नाम शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु आदेश जारी किए है। शिक्षा गुणवत्ता लाने के लिए जरूरी है कि शिक्षा के उद्देश्यों को निर्माण, भौतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण के आधार पर की जाए। सीखने के लिए वातावरण भी जरूरी है। शिक्षा व्यक्तियों को समाज में एक साथ रहना और सहयोग करना सिखाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नये निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लोगों से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राईस मिलर्स के द्वारा प्रतिदिन औसतन 6000 मेट्रिक टन धान एवं परिवहनकर्ता के द्वारा 3500 मेट्रिक धान का उठाव हो रहा
राईस मिलर्स को धान का उठाव करने के लिये स्पेशल डी.ओ. जारी किया
ज़िले के धान खरीदी केन्द्र में धान जाम की स्थिति नहीं
जिले को 12200 गठान नया जूट बारदाना एवं 3561 एच.डी.पी.ई. नया गठान मिले
महासमुंद : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर 332104 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये धान के निराकरण के लिये जिले के 146 राईस मिलर्स द्वारा अनुबंध निष्पादित करके कस्टम मिलिंग करने के लिये खरीदी केन्द्रों से 114155 मेट्रिक टन धान का उठाव करने का डी.ओ.जारी करा लिया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विपणन संघ द्वारा विगत 13 दिसंबर से खरीदी केन्द्रों से संग्रहण केन्द्रों के लिये धान का परिवहन कराया जाना प्रारंभ कर दिया गया है तथा परिवहनकर्ता के माध्यम से धान का उठाव करने के लिये 53475 मेट्रिक टन धान का परिवहन आदेश जारी किया गया है। जिले में राईस मिलर्स के द्वारा प्रतिदिन औसतन 6000 मेट्रिक टन धान एवं परिवहनकर्ता के द्वारा प्रतिदिन औसतन 3000 से 3500 मेट्रिक धान का उठाव किया जा रहा है । जिले के किसी भी धान खरीदी केन्द्र में धान जाम होने की स्थिति निर्मित नहीं है।
जिला प्रशासन द्वारा राईस मिलर्स की बैंक गारंटी बढवाने तथा उनकी मिलिंग क्षमता अनुसार भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शीघ्र चावल जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मिलर्स धान उठाव हेतु ज्यादा से ज्यादा डी.ओ. जारी करवा सकें। जिले में भारतीय खाद्य निगम एवं नागरकि आपूर्ति निगम के द्वारा अपने सभी केन्द्रों मंे चावल का उपार्जन किया जा रहा है तथा सभी केन्द्रों में चावल लेने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। आज 26 दिसंबर तक भारतीय ख़ाध निगम द्वारा 14028 मेट्रिक टन एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा द्वारा 3419 मेट्रिक चावल का उपार्जन किया जा चुका है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि शासन से जिले को धान खरीदी हेतु 14300 गठान नया जूट बारदाना एवं 8928 गठान एच.डी.पी.ई. बारदाना प्रदाय किया जावेगा । जिसके विरूध्द जिले को 12200 गठान नया जूट बारदाना एवं 3561 एच.डी.पी.ई. नया गठान प्राप्त हो चुका है तथा शेष बारदाना शीघ्र प्राप्त होने की संभावना है। इसके अलावा जिले के खरीदी केन्द्रों को राईस मिलर्स से 3854 गठान जूट एकभर्ती बारदाना एवं 4580 गठान एच.डी.पी.ई एकभर्ती तथा उचित मूल्य की दुकानों से 3250 गठान पीडीएस बारदाना प्राप्त हो चुके हैं। जिले के किसानांे द्वारा स्वयं के 1874 गठान बारदानों में धान विक्रय किया गया है।
विपणन संघ द्वारा राईस मिलर्स को धान का उठाव करने के लिये स्पेशल डी.ओ. जारी किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मिलर द्वारा उठाये जाने वाले धान के कटटों का 60 प्रतिशत खाली जूट बारदाना खरीदी केन्द्रांे में जमा करना अनिवार्य है, जिसका उपयोग केन्द्र द्वारा धान खरीदी करने में किया जावेगा। जिला प्रशासन द्वारा खरीदी केन्द्रों में धान की आगामी खरीदी के लिये बारदानों की पूर्ति हेतु सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की गयी है ताकि खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी करने के लिये बारदानों की उपलब्धता सतत् बनी रहे। जिले में समर्थन मूूल्य पर धान की खरीदी करने के लिये बारदानों की किल्लत नहीं है, किसी भी खरीदी केन्द्र में नये अथवा पुराने बारदानों की आवश्यकता पडने पर तत्काल बारदानों की पूर्ति की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
28 , 29 एवं 30 दिसंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं रिकाॅर्डिंग,
9 जनवरी को प्रसारित होगी 25 वीं कड़ी,
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार युवा सपने और छत्तीसगढ़ पर बातचीत करेंगे। इस संबंध में आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर पर 28,29 एवं 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक सवाल रिकार्ड कराए जा सकते है। सवाल रिकार्ड करने के लिए 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर फोन करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी का प्रसारण 9 जनवरी 2022 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बापू की प्रतिमा के समक्ष रोशनी कर किया गया खुशी का इजहार
कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों और जनता को दी बधाई
मोमबत्तियों से 100 प्रतिशत वैक्सीनेट डिस्ट्रिक्ट महासमुंद लिखा गया, जलने पर अलग ही नजारा था
महासमुंद : नए साल के आगमन के एक सप्ताह पहले ही पूरा महासमुंद जिला कोविड-19 की दूसरी डोज लगाकर फुल वैक्सीनेट हो गया है। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को पहली और दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। सभी के प्रयासों और कामयाबी की खुशी आज कलेक्ट्रेट के मोर बापू प्रतिमा (स्टैच्यू) के समक्ष मनायी गई। इस मौके पर वैक्सीनेट करने जुटे अधिकारी-कर्मचारी खुशी में शामिल हुए। अधिकारी-कर्मचारियों ने बापू की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती (कैंडल) और अनार जलाकर (रोशनी) में खुशी और कामयाबी का जश्न मनाया। इस मौके पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने केक काटकर अधिकारी-कर्मचारियों को खिलाया।कलेक्टर ने कहा कि बेहतर रणनीति स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम जनता और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से यह पल नए साल से पहले आया है। मोमबत्तियों से 100 प्रतिशत वैक्सीनेट डिस्ट्रिक्ट महासमुंद लिखा गया था। जिन्हें जलाया गया तो अद्भुत ही नजारा था। इसके साथ गोलाई में अनूठे अंदाज में अनार जलाकर पूरे परिसर को रोशनी से भर दिया गया। अधिकारी-कर्मचारी की खुशी देखते ही बन रही थी। सब एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पूरे महासमुंद जिले को फुल वैक्सीनेट करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों, पंच, सरपंच, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों और जनता को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ड्यूटी समझकर पात्र जनता ने टीकाकरण कराया है। इसके लिए भी वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि अभी भी कोविड से सावधानी न बरतने की जरूरत है। कोविड गाईड लाईन का पालन करते रहें। इस उपलब्धि और कामयाबी पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, नेहा भेड़िया, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने जिले में दूसरी डोज 7 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई गई है। इससे पहले पहली डोज भी सभी पात्र हितग्राहियों को लगाई जा चुकी है। उन्होंने इसके लिए काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नगर पालिका के प्रति आभार प्रकट किया।
मालूम हो कि सबसे पहले सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा शत प्रतिशत पहली डोज कराने वाला जिले का पहला गांव बना था। उसके बाद महासमुंद जिले की पहली ग्राम पंचायत जोगीडीपा में शत प्रतिशत पहली डोज लगाने वाली ग्राम पंचायत बनी। जिले के दो शहरी क्षेत्र सरायपाली और पिथौरा में सौ फीसदी टीकाकरण हुआ है। पात्र लोगों को पहली और दूसरी डोज दी गई। इसी के साथ जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए जागरूकता का असर दिखने लगा था।स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन पहले टीकाकरण लगाने वाले केंद्रों का विभिन्न प्रचार माध्यमों गीत-संगीत समाचार पत्रों आदि के जरिए प्रचार किया जाता रहा। गांव में एक दिन पहले मुनादी कराई जाती थी। जिससे लोगों को टीकाकरण की जानकारी मिल जाती थी। यही वजह है कि टीकाकरण में प्रगति आने लगी। अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।