-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ सहित ज़िले को कोरोना से मुक्ति दिलाने और ख़ुशहाली की प्रार्थना की
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज सोमवार शाम को पत्नी के साथ ज़िले के बागबाहरा ब्लॉक स्थित घुंचापाली स्थित चण्डी माता मंदिर और खल्लारी माता मंदिर में दर्शन किये और पूजा अर्चना की। उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ सहित ज़िले को कोरोना से मुक्ति दिलाने और ख़ुशहाली की प्रार्थना की।
पिछले एक हफ़्ते पहले महासमुंद कलेक्टर की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी थी। कलेक्टर की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही आइसोलेशन में चले गए थे। कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि घबराए नहीं सजग,सतर्क और सावधान रहे। मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग और हाथ साबुन से धोते रहे। हाथों के लिए अच्छे सैनिटाइजर का उपयोग करें। भीड़भाड़ वाले इलाक़े में जाने से बचें । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ज़िले में पूरे एक साल के दौरान 7 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई गई पहली और दूसरी डोजमहासमुंद : पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले के लिए आज यानि 16 जनवरी का दिन बेहद खास है। वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा और बचाव के लिए देश में पहली बार आज से ही कोरोना की एंटी कोविड वैक्सीनेशन लगाने अभियान शुरू हुआ था। कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने आज रविवार को एक साल पूरा कर लिया। महासमुंद ज़िले में इस पूरे एक साल के दौरान पहली और दूसरी डोज 7 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई गई है। ज़िला स्वास्थ्य के मुताबिक, प्रतिशत लोगों को पहली और दूसरी डोज़ का शतप्रतिशत का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।
ज़िले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ की शुरुआत करने वाले कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सबको बधाई दी। कलेक्टर ने बधाई देते हुए कहा कि सबके प्रयास के साथ महासमुंद ज़िला एक साल पूरा होने से पहले ही फूल वेक्सिनेट हो चुका था। यह बेहतर रणनीति स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम जनता और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से हुआ। ज़िले में टीकाकरण के साथ ही प्रीकॉशनरी खुराकें देने के साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को पहली खुराक दी जा रही। यह भी आप सब के सहयोग से जल्दी पूरी हो जाएगी। मालूम हो कि अभी हाल ही में कलेक्टर श्री डोमन सिंह का महासमुंद से ज़िला बलौदा बाज़ार कलेक्टर पद पर स्थानातंरण हुआ है।
बतादें कि टीकाकरण का ये राष्ट्र्व्यापी अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था, जब पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की खुराकें दी गईं थी। इसके बाद फ़्रंटलाइन कर्मियों के लिए टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया गया जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां थी।
टीकाकरण कराना हर पात्र व्यक्ति का राष्ट्रीय कर्तव्य (नेशनल ड्यूटी)है । इससे वे और उनके परिजन के साथ पूरा मानव समाज भी भय मुक्त होता है। अब हम इस शत्रु के बारे में पहले की अपेक्षा बहुत कुछ जान गए है। ज़िले में तीसरी लहर के रोकथाम एवं नियंत्रण की सभी तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली गयी है। शुरुआत में इस अनजान शत्रु से मुक़ाबला के लिए लोग पूरी तरह तैयार नही थे, लेकिन अब हम इसके बारे में बहुत कुछ जानकर पूरी तरह लड़ने के लिए तैयार है। ज़िले में सभी ज़िला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी ज़रूरी उपचार उपकरणों की व्यवस्था की गयी है। लोग समझ गए है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है।
महासमुंद ज़िले में सौ फीसदी टीकाकरण में निगरानी समिति, स्वास्थ्य अमला, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियो, जनता, अधिकारियों-कर्मचारियों और ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। जिन्होंने टीकाकरण के लिए अपना साहस और इच्छा दिखाई और नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र हितग्राहियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन किया। यह उपलब्धि ज़िले की जनता की जागरूकता, गंभीरता और निजी जिम्मेदारी के कारण ही संभव हो सका। ज़िला अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने हर चुनौतियों का सामना करते हुए पूरी दृढ़ता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, जिसके लिए सभी के साथ वे भी बधाई के पात्र हैं। अभी भी कोविड से सावधानी बरतने की जरूरत है।16 जनवरी 2021 से फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ था। 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी 45-60 आयुवर्ग के ऐसे लोग जिनकी इम्युनिटी कमजोर थी उन्हें भी टीका दिया जा रहा था।1 अप्रैल को 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। 1 मई से 18 साल से अधिक के वयस्कों को वैक्सीनेट किए जाने लगा। 10 जनवरी 2022 से फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो चुकी है।
इस तरह गांववालों का दूर किया डर और झिझकजिला प्रशासन ने ग्राम निगरानी समिति का गठन किया। जन जागरूकता फैलाकर ग्रामीणों के भय को दूर करने के लिए कार्यक्रम चलाए। इन जागरूकता कार्यक्रमों को चलाने के लिए, स्वयं सहायता समूहों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जन प्रतिनिधियो को भी शामिल किया। दीवार लेखन, सघन जनसंपर्क, प्रचार वाहन द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई। लोगों के वैक्सीनेशन पंजीकरण के लिए युवाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम को कई भागों में बांटकर डोर-टू-डोर जाकर लोगों का निशुल्क पंजीयन किया तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया। ग्रामवासियों ने यदि गांव में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाता था। कोविड-19 के शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो, पंच-सरपंच, नगरीय निकाय के अध्यक्ष और पार्षदों को इस कार्य में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह एक बड़ी उपलब्धि है कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र को प्राप्त टीके खुराक बर्बाद नहीं हुई। शुरुआत में टीकाकरण को लेकर गांववालों में कई तरह की भ्रांतियां, झिझक और भय व्याप्त था लेकिन बाद में इन सभी को विभिन्न माध्यमों के ज़रिए किए गए प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए दूर कर लिया गया। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन भी किया गया। कोविड संक्रमण की स्थिति को लेकर अभी भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
हालांकि ज़िले में औसतन 1000 प्रतिदिन कोविड परीक्षण किए जा रहे हैं। कई बार इनकी संख्या ज़्यादा भी होती है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। किंतु अदृश्य शत्रु कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ खड़ा है। ज़िले में त्योहारी सीजन के दौरान विशेष सावधानी रखी जा रही है। आगे भी रखी जाएगी। पड़ौसी राज्य की सीमा से लगे इलाक़ों में सतर्कता बरती जा रही है। हाट बाज़ारों में मास्क और दूरी बना कर रखने की बार-बार सलाह दी जा रही है। लोग पालन भी कर रहे है।
वही महासमुंद ज़िले में कोविड-19 से 730 मृत व्यक्तियों के परिजनों /आश्रितों को आर्थिक अनुदान राशि प्रति मृत व्यक्ति 50 हजार रुपए के मान से 3 करोड़ 65 लाख की अनुदान सहायता राशि वितरित की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान का परिवहन तेज़ी से करेंः श्री अग्रवालकोविड गाइड लाइन का पालन करें
महासमुंद : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक एवं एम डी स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन श्री अभिनव अग्रवाल ने शनिवार को महासमुंद ज़िले के बाग़बाहरा विकासखंड के ओंकारबंद तथा पिथौरा विकासखंड के सपोस धान उपार्जन केंद्रों, संग्रहण केंद्र एवं वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्य स्तरीय दल के चार सदस्य भी शामिल थे। श्री अग्रवाल ने जिला विपणन अधिकारी को टी ओ के माध्यम से धान के परिवहन में गति लाने तथा नोडल अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को उपार्जन केंद्रों में धान को सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिये।
सभी धान खरीदी केन्द्र में खरीदे हुए धान की स्टैकिंग बनाकर केप कव्हर से ढका जाएं। सभी अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों पर निरीक्षण कर मानिटरिंग करें। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केन्द्र प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिश्चहित करें । बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए। धान की सुरक्षा के लिए डे्रनेज अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा धान की सुरक्षा के लिए धान खरीदी केन्द्रों में जाकर व्यवस्था की मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। धान खरीदी केन्द्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें। धान खरीदी केन्द्र में प्रवेश के पहले अनिवार्य मास्क लगाने संबंधी पोस्टर चस्पा करें। किसानों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। जिन किसानों ने कोविड टीका का दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। किसानों को समझाएं की कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना और टीका लगाना जरूरी है। स्वयं को सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। ज़िले में धान खरीदी व्यवस्था, बारिश से सुरक्षा और धान के उठाव में तेजी लाने अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को कहा। इस मौक़े पर जिला महासमुंद के सहायक खाद्य अधिकारी श्री अनिल जोशी, श्री संजय शर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री जयदेव सोनी, जिला प्रबंधक नान सुश्री दीपिका सिन्हा, जिला सहकारी बैंक महासमुंद के अधिकारी श्री जी एन साहू मौजूद थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर -किशोरियों को टीकाकरण करने के साथ ही जिले के फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सिन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके तहत फ्रंट लाइन में शामिल वे अधिकारी कर्मचारी जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए 9 माह पूरा हो चुके हैं ऐसे पात्र व्यक्तियों को अब चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिले के टीकाकरण सेंटरों के साथ ही प्रत्येक विभाग में शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग लोगों का टीकाकरण कर रही है।
इसी के तहत आज महासमुंद के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पदस्थ पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन के बूस्टर डोज का लाभ दिया गया। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ विभिन्न विभागों के 43 कर्मचारियों ने इस दौरान टीकाकरण कराया। वे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में कोविशिल्ड लगाया था उन्हें कोविशिल्ड का बूस्टर डोज लगाया गया और जिन्होंने को-वैक्सीन पूर्व में लगवाया था उन्हें को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। इस वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीनेटर प्रतिभा साहू और ऑपरेटर सुरेश कुमार साहू का विशेषता योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले में बाजार और शहर की मुख्य सड़क पर बिना मास्क के घूमने व बिना मास्क के वाहन चालकों और दुकानदार,ठेलेवाले पर कार्रवाई की गयी।आज बुधवार को 120 बिना मास्क के घूम रहे लोगों व बिना मास्क के वाहन चालकों पर 12450 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी। महासमुंद में 27 लोगों पर 2550 रुपए, तुमगाँव में 26 लोगों पर 3200, बागबाहरा में 12 लोगों पर 1200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वही पिथौरा में 26 लोगों पर 3200, बसना में 16 लोगों पर 1600 रुपए और सरायपाली में 13 लोगों पर 1300 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।
ज़िला और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों से मास्क लगाने और गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की। लोगों को कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का यदि सभी अपने मन से पालन करें तो इससे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में काफ़ी मदद मिलेगी।इसकी प्रसार को 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के अभियान में सहयोग दे। इसके लिए आवश्यक है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर निकलने के दौरान या दुकानों पर क्रय-विक्रय के समय शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पूरी तरह से पालन करें और चालानी कार्रवाई से भी बचें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में कोविड-19 से अब तक मृत कुल 730 स्वीकृत प्रकरण के लिए 3 करोड़ 65 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिले में अब तक 987 कोरोना मृत्यु मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 730 प्रकरणों में मुआवजा राशि 50 हजार प्रति प्रकरण के मान से 3 करोड़ 65 लाख रुपए वितरित की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मृत व्यक्तियों में महासमुन्द विकासखण्ड के 280, बसना विकासखण्ड के 96,बागबाहरा विकासखण्ड के 79,पिथौरा विकासखण्ड के 118 और सरायपाली विकासखण्ड के 197 मृत्यु व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपए की राशि दी गयी है।सभी आवेदनों का पहले नियमानुसार परीक्षण किया गया। वर्तमान में 297 प्रकरणों का निराकरण किया शेष है। जो प्रक्रियाधीन है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने की 30 दिन के भीतर मृत्यु होने पर मुआवजा राशि देने के निर्देश है। प्राप्त आवेदनों में ज्यादातर मामले संक्रमण से हुई मृत्यु के है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के सभी कारखानों-प्रतिष्ठानों में भी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में श्रमायुक्त सह मुख्य कारखाना निरीक्षक छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी उप श्रमायुक्त, सचिव छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, कल्याण आयुक्त छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल, सभी उप संचालक और सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं हाईजिन लैब, सभी सहायक श्रमायुक्तों और श्रम पदाधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।
परिपत्र में कहा गया है कि कारखाने के प्रवेश द्वार, केंटीन, शिशुघर, वॉशरूम, टॉयलेट, ऑफिस कार्यक्षेत्र परिसर में सघन रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाये। सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कारखाने में पर्याप्त मात्रा में नोज मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर एवं हैंडवाश की व्यवस्था करें। समस्त कार्यस्थलों में सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाए। कारखाने में कारखाना परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी श्रमिकों और कर्मचारियों का थर्मल स्कैनिंग करें। कोविड-19 संक्रमण विस्तार की संकटापन्न स्थिति में श्रमिक, कर्मचारी सहायता हेतु श्रम विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809 और 91098-49992 संचालित है। जिस पर जानकारी दी जा सकती है। इस नम्बर को सूचना पटल पर प्रदर्शित करने को कहा गया है। श्रमिकों को श्वसन संबंधी सावधानियों के लिए प्रोत्साहित करें, जिसमें खांसी और छींक के दौरान मुंह को ढक कर रखें। जहां तक संभव हो, कार्यस्थल पर अन्य श्रमिकों के फोन, कार्यालय के डेस्क या अन्य उपकरणों का उपयोग कम से कम करें। श्रमिकों या कर्मचारियों के समूह को इकठ्ठा करने से बचें। संभावित संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान हेतु आवश्यक कदम उठाए और श्रमिकों, ग्राहकों, आगंतुकों तथा अन्य लोगों को संक्रमित व्यक्तियों से पृथक रखें। यदि किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल, अधिकारी, कर्मचारी ने हाल ही में परिसर का दौरा किया है या अधिकारी-कर्मचारियों ने कुछ विदेशी स्थानों का दौरा किया है या भविष्य में कोई यात्रा संभावित है तो नियोक्ता जिला प्रशासन के साथ ही निकटतम सरकारी अस्पताल को सूचित करें। आवश्यकता होने पर नियोक्ता अपने अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क प्रदान करें। चिकित्सकीय अवकाश लेने वाले व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र हेतु अनावश्यक दबाव न बनाएं क्योंकि वर्तमान में लगभग चिकित्सक एवं स्टॉफ व्यस्त है।
कारखानों-प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि नियमित हाउसकीपिंग व्यवस्था को बनाए रखें, जिसमें नियमित सफाई, उपकरण और काम के वातावरण के अन्य तत्वों को कीटाणुरहित करना शामिल है। रसायनों का चयन ऐसे किया जावे जिससे की संभावित वायरल पैथोजन्स को नाश करने में मदद हो। कीटाणुशोधन उत्पादों के उपयोग के लिए निर्माता के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। नियमित रूप से हैण्ड रेलिंग आदि को कीटाणुरहित किया जाए। कैंटीन, भोजन कक्ष में उचित स्वच्छता बना रखें, कैंटीन में बुफे काउंटरों पर रखा जाने वाला भोजन शिशु घर, पालना घर, क्रेच हो तो उसका सतत निगरानी किया जावे और उसे कीटाणुरहित किया जाएं। कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को स्थगित किया जावे। कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं तथा इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी बैनर, पोस्टर तथा नोटिस बोर्ड में लगाया जाना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में लगभग तीन दिनों से मौसम का मिजाज प्रतिकूल बना हुआ है। बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को होने वाले नुकसान की भरपायी के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है। ज़िला उद्यान विभाग द्वारा असामयिक वर्षा से उद्यानिकी फसल को किसी प्रकार की क्षति हुई हो और जिन्होंने रबी मौसम वर्ष 2021-22 में फसल बीमा कराया है तो टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 पर तत्काल फसल क्षति की जानकारी दें ताकि फसल बीमा का लाभ मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मास्क लगाने और पूरी तरह गाइड लाइन का पालन करने की अपील
महासमुंद : महासमुंद ज़िले में बाजार और शहर की मुख्य सड़क पर बिना मास्क के घूमने व बिना मास्क के वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी। आज बुधवार को 85 बिना मास्क के घूम रहे लोगों व बिना मास्क के वाहन चालकों पर 7000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी। महासमुंद में 36 लोगों पर 1800 रुपए, तुमगाँव में 23 2600, बागबाहरा में 25 लोगों पर 1500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वही सरायपाली में 11 लोगों पर 1100 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।
ज़िला और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों से मास्क लगाने और गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की। लोगों को कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का यदि सभी अपने मन से पालन करें तो इससे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में काफ़ी मदद मिलेगी। इसकी प्रसार को 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के अभियान में सहयोग दे। इसके लिए आवश्यक है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर निकलने के दौरान या दुकानों पर क्रय-विक्रय के समय शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पूरी तरह से पालन करें और चालानी कार्रवाई से भी बचें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विगत दिनों मौसम विभाग द्वारा असामयिक वर्षा की चेतावनी को देखते हुए। जिला प्रशासन व सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा धान खरीदी केंद्रों में रखे धान की सुरक्षा संबंधी विस्तृत दिशा निर्देशों दिए गए थे। किंतु धान उपार्जन केंद्र नवागांव (विकास खंड महासमुंद) के प्रभारी श्री पूरन गजेंद्र द्वारा अपने प्रभार के खरीदी केंद्र में उपार्जित कर रखे गए शेष धान स्कंध को वर्षा से भीगने से बचाने हेतु समुचित प्रबंध नहीं किए किए गए। इस केंद्र में 7 जनवरी को खरीदे गए धान के बोरों को उसी दिन सिलाई करा कर स्टेकिंग नहीं कराए जाने,पर्याप्त तारपोलिन/पॉलिथीन/कैप कवर से धान-स्टेक को समुचित ढंग से नहीं ढंके जाने, समुचित डनेज का प्रयोग किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा 11 जनवरी को निरीक्षण के दौरान , धान उपार्जन केंद्र नवागांव, (विकासखंड महासमुंद) में रखे, धान के कई स्टेक बिना ढंके/अधूरे ढंके होने से भीग जाना पाया गया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सहकारिता विस्तार अधिकारी महासमुंद एवं खाद्य निरीक्षक महासमुंद की संयुक्त रिपोर्ट पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं महासमुंद,एस.के. तिग्गा द्वारा धान खरीदी केंद्र नवागांव के प्रभारी श्री पूरन गजेंद्र के विरुद्ध उनकी दो वेतन-वृद्धियां संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पटेवा के अध्यक्ष/संचालक मंडल को दिए गए हैं। समिति प्रबंधक, समिति पटेवा , श्री तोषण यादव की एक वेतन-वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने हेतु उनके नियोक्ता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखा गया है।
उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा यह भी आदेशित किया गया है कि यदि धान खरीदी केंद्र प्रभारी नवागांव एवं समिति प्रबंधक समिति पटेवा के उपरोक्त लापरवाही पूर्ण कृत्य के कारण भविष्य में, समर्थन मूल्य धान खरीदी कार्य 2021-22 की समाप्ति के पश्चात धान परिदान पूर्ण होने पर, धान खरीदी केंद्र नवागांव में, सत्र 2021-22 में कोई धान-कमी (शॉर्टेज) आती है तो उससे समिति को होने वाली आर्थिक क्षति की भरपाई संबंधित धान खरीदी केंद्र प्रभारी नवागांव एवं समिति प्रबंधक, पटेवा के वेतन से की जावेगी। यह धान-कमी (शॉर्टेज) की राशि यदि अत्यधिक होगी तो इसकी वसूली संबंधित धान खरीदी केंद्र प्रभारी एवं संबंधित समिति प्रबंधक की चल-अचल संपत्ति से नियमानुसार वसूल की जा सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कोरोना महामारी से लोग तकलीफ़ में है। इस मुश्किल समय में भी लोग लाभ कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा ऐसे दुकानदारों जो अधिक क़ीमत पर समान बेच रहे है। उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज ज़िले के बागबाहरा ब्लॉक में दुकानों में चार दुकानदारों पर सामान तय कीमत से अधिक कीमत पर विक्रय किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक कमल नारायण साहू, विधिक मापविज्ञान विभाग के निरीक्षक सिद्धार्थ दुबे और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा बागबाहरा एवं आसपास ग्राम की एक दर्जन से अधिक दुकानों की जांच की गई।
राज किराना बागबाहरा ,पूरब किराना स्टोर बागबाहरा , परमार किराना बागबाहरा और परमेश्वरी किराना दुकान हरनादादर पर सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य.( एमआरपी) से ज्यादा कीमत पर बेचते पाए जाने और कोविड नियमों के उल्लंघन किए जाने के कारण नापतौल विभाग और स्थानीय निकाय के द्वारा 6000 रुपए का जुर्माना किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा के द्वारा स्थानीय दुकानदारों के साथ ही जनता से भी अपील की है कि लॉकडाउन जैसे हालात नही है और ना ही वस्तुओं की आपूर्ति मे अभी तक कोई बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने दुकानदारों से भी कहा कि किसी सामग्री की कमी का वातावरण ना उत्पन्न किया जाए और ना ही आवश्यकता से अधिक मात्रा मे सामान का संग्रहण किया जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला कार्यालय महासमुन्द में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य सभा की वर्चुअल बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 13 जनवरी 2022 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12ः00 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के तहसील कार्यालय बागबाहरा के लिए लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त एक पद के लिए प्राप्त आवेदनों के पात्र/अपात्र की सूची दावा आपत्ति हेतु प्रसारित किया गया था। निर्धारित तिथि तक केवल एक आवेदन दावा आपत्ति हेतु प्राप्त हुआ है। चयन समिति के द्वारा दावा-आपत्ति के लिए प्राप्त पिथौरा के ग्राम घोंच तेन्दुकोना निवासी श्री डगेश्वर दीवान का आवेदन स्वीकृत करते हुए पात्र सूची में सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया गया है। दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है, जिसका अवलोकन जिला कार्यालय महासमुंद के सूचना पटल तथा जिले की अधिकृत वेबसाईट https://mahasamund.gov.in मे किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम उनका ट्रू नॉट ( आरटीपीसीआर ) जांच की। आज रविवार को जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर कलेक्टर होम आइसोलेशन में चले गए हैं। डक्टरों ने कहा कि हल्के लक्षण है, वे निगरानी में है। इधर कलेक्टर सिंह ने भी हाल ही में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
34800 को मिलेगी तीसरी डोज
महासमुंद : महासमुंद ज़िले में कल 10 जनवरी यानी सोमवार से हेल्थ वर्कर फ्रटंलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की तीसरी बूस्टर डोस यानी की प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो जाएगी। किशोरों -किशोरियों के बाद अब देश में कोरोना वैक्सीन की एहतियात खुराक देने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं।
डॉ.मुकुंद राव ने बताया कि महासमुंद ज़िले में 10 जनवरी से टीके का बूस्टर डोज दिया जायेगा। इसमें 60 प्लस के 20300 कोमोर्बिड, 8900 हेल्थ केयर वर्कर और 5600 फ्रंटलाइन वर्कर को तीसरा डोज लगेगा। ज़िला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इधर राज्य सरकार के राज्य नोडल अधिकारी कोविड 19 ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर गाइडलाइन के अनुरूप टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने केंद्र की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है, उन्हें कोवैक्सीन का ही तीसरा डोज देना है। इसी तरह जिन्होंने कोविशील्ड का डोज लिया है, उन्हें कोविशील्ड ही देना है। गाइडलाइन में कहा गया है कि जिनका दूसरे डोज का नौ माह या 39 सप्ताह हो चुका है, उन्हें ही तीसरा डोज देना है। 60 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑनसाइट पंजीयन करा सकते हैं या वेक्सिनेशन सेंटर पर भी करा सकते है। कोविन सिस्टम से ऐसे लाभुकों को तीसरे डोज का एसएमएस भी जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिक क़ीमत पर सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई करें
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम को कहा कि वे अपने क्षेत्र के सीएमओ को बोले कि व्यापारियों को बैठक में बुलाएं। जिसमें निम्न बिंदुओं पर अवगत कराएं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी स्थानीय व्यापारी खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की अवैध भंडारण कर कीमतों को बढ़ाने का कोई प्रयास ना करें। अन्यथा कार्यवाही होगी, अधिक कीमत पर सामान बेचने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। अपने इलाक़े कि सभी दुकानों में कोरोना बचाव से संबंधित पॉम्पलेट लगाएं। मास्क पहन कर आए लोगों को ही सामग्री दें। टीकाकरण ग्राहक ने कराया है या नहीं उनसे पूछे और प्रोत्साहित भी करें। यदि संभव हो हर दुकानदार एक एक रजिस्टर रखें जिसमें इन बातों की एंट्री करें। इसके अलावा हर दुकान में सैनिटाइजर सामने दिखे एवं दुकान खोलने के पहले अपने अपने क्षेत्र को सैनिटाइज करें। लापरवाही के कारण कोरोना वायरस फैलने पर दुकान कड़ाई से बंद करा दिया जाएगा ऐसी स्थिति में उनके व्यवसाय का नुकसान होगा। इसलिए अभी से सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित करेंगे।
दुकान के सामने सर्किल बनाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग हेतु, उपरोक्त बिंदुओं के साथ पूर्व में जो अनुभव है उसे भी शामिल करते हुए एसडीएम बैठक लें। जिसमें पुलिस अधिकारी और नगर निकाय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ऐसे बड़े दुकान जहां बड़ी संख्या में भीड़ होती हो वहां के लिए विशेष योजना से भी उन्हें अवगत कराएंगे। प्रतिदिन राजस्व पुलिस नगरी निकाय के कर्मचारियों का संयुक्त दल इन नियमों को पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। कलेक्टर यह बैठक आज शाम को तक करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने जुलूस, सभा, रैलियों, सामाजिक (विवाह और अंत्येष्टि को छोड़कर) धार्मिक कार्यक्रमों, खेल आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है। होटल, रेस्टोरेंट, स्वीमिंगपूल, थिएटर, आडिटोरियम, इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप आदि का संचालन क्षमता का एक तिहाई की संख्या में संचालन की अनुमति होगी।
जारी आदेश में कहा गया है कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी दशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं उसके नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा आमजनों की सुरक्षा के मद्देनजर यह आवश्यक हो गया है कि जिले के अंतर्गत उचित प्रतिबंध अधिरोपित किया जाये। जिला दंडाधिकारी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1987 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित आदेश प्रसारित किया है।
विवाह कार्यक्रम एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम स्थलों को छोड़ कर होटल, रेस्टॉरेंट, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल/थियेटर, मैरिज पैलेस, जिम, ऑडिटोरियम, इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम/धार्मिक खेलकूद आदि से संबंधित वृहद् आयोजन जनसमुदाय के एक स्थान एकत्रित होने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बाहर से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर रेंडमली जाँच अवश्य होगी। सभी विभाग को निर्देशित किया गया है कि अनावश्यक बैठक आयोजित नही होंगी। अति आवश्यक होने पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी। सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़ बाजारों, दुकानों और कार्य स्थलों पर और परिवहन के दौरान फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। सभी दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क अनिवार्य होगा। उलंघन पर चालानी कार्रवाई होगी। दुकान परिसर में संचालक एवं उनके कर्मचारी तथा ग्राहकों को फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा। दुकानों के बाहर साबुन एवं स्वच्छ पानी अथवा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक क्रेता हाथ धोने के उपरांत ही दुकान में प्रवेश करें। दुकान परिसर में संचालक एवं उनके कर्मचारी तथा ग्राहकों को फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा।
सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों और परिवहन के दौरान मास्क धारण नहीं करने पर शासन द्वारा बनाए गए कानूनों, नियमों अथवा विनियमों के अनुसार यथा निर्धारित जुमाने से दंडनीय होगा। उक्त निर्देशों के उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं महामारी नियंत्रण अधिनियम 1897 यथासंशोधित 2020 के तहत अन्य सुसंगत विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश अल्प समयावधि में लागू किया जाना आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक रूप से तामिली संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया गया है।
जिला दंडाधिकारी ने इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया।ज़िला स्तर के नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गयाहै। जिसका नम्बर 07723-223305 है। कलेक्टर ने दिए निर्देश /ज़िले की सभी नगरीय निकायों में, सभी ग्राम पंचायतों में, लाउडस्पीकर एवं कोटवारों के द्वारा मुनादी कराया जाए कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है ,इसलिए सभी सावधानी बरती जाए जैसे मास्क लगाया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, बाहर से आए हुए व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी जाए ,पॉजिटिव व्यक्ति अगर बाहर घूमते हैं तो उनके बारे में तुरंत सूचित किया जाए आदि । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम पाली: 31 परीक्षा केन्द्रों में 6,849 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली: 25 परीक्षा केन्द्रों में 5,935 परीक्षार्थी शामिल होंगे
उड़नदस्ता एवं परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 09 जनवरी 2022 को दो पालियो में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9ः30 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक 31 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगे। जिसमें 6849 परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2ः00 बजे से शाम 4ः45 बजे तक 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगे। जिसमें 5935 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इनमें प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली मंे 15-15 परीक्षा केन्द्रों के लिए तहसीलदार श्री प्रेमलाल साहू, खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे एवं व्याख्याता श्री प्रमोद कुमार कन्नौजे को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रथम एवं द्वितीय पाली में 09-10 परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, उप संचालक मत्स्य श्री ओ.पी. मेहरा एवं जिला योजना अधिकारी श्री व्ही.पी. सिंग को तथा द्वितीय पाली में 7 केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार बागबाहरा सुश्री सुशीला साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बागबाहरा श्री एच.आर. देवांगन एवं सहायक वि.खं शिक्षा अधिकारी श्री नितिन लहरे को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र 2301 के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग महासमुंद, 2302 के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद, 2303 के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड महामसुंद, 2304 के लिए जिला पंजीयक (राजस्व) महासमुंद, 2305 के लिए उप संचालक कृषि महासमुंद, 2306 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को, 2307 के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग महासमुंद, 2308 हेतु कार्यपालन अभियंता जल संसाधन महासमुंद, 2309 के लिए कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना महासमुंद, 2310 के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना महासमुंद, 2311 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सक सेवायंे महासमुंद, 2312 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, 2313 के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोडार शीर्ष कार्य जल संसाधन, उप संभाग महासमुंद, 2314 के लिए खनिज अधिकारी महासमुंद, 2315 के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् महासमुंद को परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र 2316 के लिए श्रम पदाधिकारी, 2317 के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी, 2318 के लिए सहायक अभियंता गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) संभाग महासमुंद, 2319 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद, 2320 के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला बाल विकास विभाग, 2321 के लिए जिला आबकारी अधिकारी, 2322 के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, 2323 के लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, 2324 के लिए उप वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल, 2325 के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बागबाहरा, 2326 के लिए परिक्षेत्र अधिकारी (वन) बागबाहरा, 2327 के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन बागबाहरा, 2328 के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बागबाहरा, 2329 के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् बागबाहरा एवं परीक्षा केन्द्र 2330 के लिए तहसीलदार पिथौरा एवं 2331 के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा को परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने तीन विभागों के 5 लाभार्थियों को सामग्री एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महासमुंद नगरीय निकाय के अंतर्गत श्री जयलाल देवांगन एवं श्री नंद कुमार विदानी फुटकर व्यापारियों को विक्रय प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत श्रवण बाधित दिव्यांग श्री हेमंत यादव को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
इसी तरह मछली पालन विभाग द्वारा आर.के.व्ही.वाय. के नाव-जाल योजनांतर्गत श्री संतराम निषाद एवं श्रीमती द्रौपदी टंडन को एक-एक जाल प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह एवं उप संचालक मत्स्य श्री ओ.पी. मेहरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद द्वारा जिले के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए 10 जनवरी 2022 से इलेक्ट्रिशियन, दोपहिया वाहन मरम्मत, सीसीटीवी इंस्टालेशन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारम्भ की जा रही है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि पंजीयन पश्चात् प्रशिक्षण प्रारम्भ की जाएगी।
इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन समय पर बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुॅंचकर या कार्यालय नंबर 07723-299155 व कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के माबाईल नम्बर 93402-81974 पर सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा प्रशिक्षण संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज बी.पी. एल.राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 09 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार युवा सपने और छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों के साथ युवा वर्ग ने खास रुचि दिखाई
महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियांे पर आधारित ‘‘3 साल बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के़’’ छायाचित्र विकास प्रदर्शनी विगत दिवस जिले के विकासखण्ड मुख्यालय बसना एवं बागबाहरा में लगाई गई। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी जनपद पंचायत परिसर बसना एवं एसडीएम कार्यालय बागबाहरा पर लगाई गई थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा। प्रदर्शनी में अधिकारी-कर्मचारी के साथ-साथ युवा वर्ग ने खास रूचि दिखाई। बागबाहरा में एसडीएम श्री राकेश कुमार गोलछा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे।
प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को ऑकड़ों और छायाचित्र के साथ सरल भाषा में प्रदर्शित किया गया है - मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गयी है। प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया।
इससे पहले प्रदर्शनी 17 एवं 18 दिसम्बर को जिला मुख्यालय महासमुंद के कलेक्ट्रेट परिसर सहित विकासखंड सरायपाली एवं पिथौरा में भी लगायी गयी थी। जिसे अधिकारी-कर्मचारियों और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों ने खास रुचि दिखाई। ज्ञानवर्धक और शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलने पर प्रदर्शनी की सराहनी की थी। उन्हें वितरित किए जा रहे सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पॉम्प्लेट को बहुत उपयोगी बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायत उप निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं: कलेक्टर
समय-सीमा पर अधिकारी प्रकरणों का निराकरण करें: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन होने की घोषणा की तिथि से निर्वाचन समाप्ति की तिथि तक जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन वाले ग्रामीण इकाई में आदर्श आचरण संहिता लागू है। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंचायत उप निर्वाचन अपने-अपने क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।
इसके अलावा जागव-बोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन करें। गांवों में मतदान के लिए मुनादी कोटवार के माध्यम से किया जाए। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रेरित करें कि वे अपने परिवार के सदस्यों को निष्पक्ष, निर्भीक, प्रलोभन रहित मतदान के लिए आग्रह करें। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागव बोटर मतदान जागरूकता के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करें। इससे जागरूकता के साथ-साथ सहभागिता एवं प्रोत्साहन भी बढ़ेगी। विकासखण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों द्वारा एक निश्चित स्थान में एकत्रित कर मतदान शपथ कराएं।कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लम्बित राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करें। तहसील स्तर पर होने वाले जनदर्शन में हितग्राहियों को यथासंभव लाभान्वित करें। पर्यटन की दृष्टि से कोडार जलाशय को विकसित किया जा रहा है। इसके लिए वहां सभी विभागों के समन्वय से कार्य कराएं। जिससे दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। धान खरीदी केन्द्रों का अधिकारी सतत् रूप से निरीक्षण करते रहें। जहां कमियां पायी जाती है। उन समिति केन्द्रों के प्रबंधकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित करें। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए लोगों को इसके फायदे के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड की जानकारी के संबंध में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दौरा जाते समय हाट-बाजार क्लीनिक का आवश्यक निरीक्षण करें। जहां कमियां पायी जाती है। ऐसे जगहों की व्यवस्था सुधारने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने महासमुंद जेल में बंद बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी निर्माण प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करें। ताकि आगामी समय में उनके लिए रोजगार का जरिया बन सकें। राज्य शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं कमजोर वर्गाें के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 15 जनवरी तक चलेगा। जिले में 99 प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्वेक्षण के लिए बचे हुए लोगों का चिन्हांकन शीघ्र कर उनका पंजीयन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी लोग मॉस्क, सामाजिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
महासमुंद : जिला स्तरीय आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज के जनदर्शन में आर्थिक अनुदान, अनुकम्पा नियुक्ति, शिक्षकांे की स्थापना संबंधित आवेदन किए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, भू-अर्जन राशि, भूमि बंटवारा आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथासम्भव निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, सीएमएचओ डॉ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।