-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर ‘‘विश्व कैंसर दिवस’’ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.मंडपे एवं एसडीएम महासमुंद श्री भागवत प्रसाद जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डॉ. अनिरुद्ध कसार एवं टीम द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं एवं पुरूषों का निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग जांच एवं परामर्श की सुविधा दिलाने के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर, महासमुंद में प्रातः 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श सुविधा प्रदान की गई।
जिला नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डॉ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में गर्भाशय कैंसर की प्रारंभिक टप्। जांच सुविधा जिलें के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित डॉक्टर्स एवं स्टॉफ नर्साे के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि जिलें में कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध है। वर्तमान में 4 मरीजों को निःशुल्क उपचार दिया गया है। कैम्प में कैंसर स्क्रीनिंग के साथ आयुष्मान कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में 104 अधिकारी-कर्मचारियों, कोटवारों तथा अन्य नागरिकों का बीपी एवं मधुमेह की जांच कर डाक्टरों द्वारा उचित इलाज कर सलाह दी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल, तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, बी.एम.ओ. डॉ. अनिरुद्ध कसार, डॉ. जी.सी.दीवान, श्री दीपक तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा 03 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महासमुन्द में कबाड़ से जुगाड़ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यशाला प्रभारी श्रीमती विद्या साहू द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय ने कहा कि बच्चे एक पौधे की तरह होते है जिस तरह पौधे को निरंतर पानी, खाद आदि देकर बड़ा किया जाता है, उसी प्रकार बच्चों का ज्ञान वर्धन कर उन्हंे विशाल वट वृक्ष बनाना है। जिसके लिए हम सभी को मिलकर शिक्षा में नवाचार पर काम करना होगा। जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘कबाड़ से जुगाड़’’ कार्यशाला का आयोजन निरंतर करते हुए जिले के शिक्षकों का उन्मुखीकरण करेंगे। प्रत्येक विद्यालय तक, प्रत्येक बच्चे तक पहुंच कर, शिक्षा के क्षेत्र मंे नवाचार को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला में विकासखंड-महासमुंद से नीलकंठ यादव प्रा.शा. चौकबेड़ा के द्वारा ढक्कन एवं चुम्बक से गणित, भाषा की समझ विकसित करते हुए ढक्कन का बहु आयामी उपयोग, नेहा दूबे स्वामी आत्मानंद शासकीय इग्लिश स्कूल महासमुंद के द्वारा ‘वैल्यु ऑफ पॉइ’ विकासख्ंाड - बागबाहरा से कृष्ण कुमार देवांगन शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सुखरीडबरी के द्वारा त्रिविमीय आकृतियों के ठोस एवं जालक प्रतिरूप, सुरेश कुमार सेन प्रा.शा. चंदरपुर के द्वारा गणितीय अवधारणा, विकासख्ंाड- पिथौरा से अजय कुमार पटेल एवं हेमलता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंघोरा के द्वारा अवसादन विधि से पानी का शुद्धिकरण, शिव कुमार भोई स्वामी आत्मानंद शासकीय इग्लिश स्कूल पिथौरा के द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विकासखंड बसना - रामनाथ चौधरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कर्राभौना के द्वारा गणितीय अवधारणा, , वीरेन्द्र कुमार चौधरी प्राथमिक शाला तिलाईदादर के द्वारा पठन कौशल विकास हेतु गत्ते के उपयोग से हिन्दी टीएलएम विकासखंड सरायपाली - यशवंत कुमार चौधरी स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल सरायपाली के द्वारा विज्ञान आधारित जादुई फव्वारा एवं योगेश कुमार साहू प्राथमिक शाला कसडोल के द्वारा गणितीय टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा निर्मित टीएलएम एवं मॉडलों का अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अशोक शर्मा, एपीसी श्रीमती विद्या साहू, कमल नारायण चन्द्राकर, राजकुमार साहू, एवं मास्टर टेनर्स खेमराज साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेमचा), ऐतराम साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोली) तथा राधेश्याम साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमल नारायण चंद्राकर ए.पी.सी., समग्र शिक्षा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती विद्या साहू ए.पी.सी. समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक 08 फरवरी को दोपहर 01ः00 बजे जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में आहुत की गई है। बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् महासमुंद ज़िले के तुमगाँव नगर में 11 हितग्राहियों को आवास पट्टा दिया गया। यह जमीन पट्टा स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकान वालो को प्रदाय किया जाता है,ताकि उनको वहां रहने के लिए स्थायी आवास योजनाओं का फायदा मिल सके ।
यह पट्टा उन्हें वहां निवास का अधिकार भी प्रदान करता है।तुमगांव नगर स्लम बस्तियों के इन वासियों को यह पट्टा उनके परंपरागत आवास अधिकार को ध्यान में रखकर दिया गया।यह पट्टा विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी (रा) भागवत जायसवाल व तहसीलदार प्रेमु साहू के द्वारा प्रदाय किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पात्र हितग्राहियों के दो अविवाहित पुत्रियों को 20 हजार रुपए का
प्रोत्साहन सहायता राशि मिलेगा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के दो अविवाहित पुत्रियांे को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रोत्साहित करने के लिए नवीन योजना मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत पात्र हितग्राही के दो अविवाहित पुत्रियों को 20 हजार रूपए का प्रोत्साहन सहायता राशि देय होगा।श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत लड़की के पिता या माता अथवा दोनांे, कम से कम एक वर्ष की अवधि से मण्डल में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हों। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री जिसके लिए आवेदन किया गया है वह श्रम विभाग के अंतर्गत किसी भी मण्डल में पंजीकृत ना हो। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण हो तथा 18 वर्ष 06 माह से अधिक न हो तथा वह अविवाहित हो। पुत्री के नाम से जीवित बैंक खाता होना चाहिए।
आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हितग्राही कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत् हो। प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए हितग्राही के निर्माण श्रमिक होने के सत्यापन तथा आवेदक द्वारा आवेदन में दी गई जानकारी के संबंध में स्व-घोषणा पत्र अनिवार्य होगा। जिन लड़कियों के लिए हितग्राहियों को पूर्व में मण्डल अंतर्गत संचालित मिनीमाता कन्या विवाह योजना/राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह सहायता योजना अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है, वह इस योजना के लिए अपात्र होंगे। पात्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लोक सेवा केन्द्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हॉल, जिम, सिनेमाघर, होटल, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पूल
एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति
स्कूल, ऑगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावास पूर्व की भॉति संचालित होंगे
महासमुन्द : वर्तमान में कोविड-19 प्रकरणों में कमी दर्ज करने के फलस्वरूप सार्वजनकि गतिविधियों पर अधिरोपित प्रतिबंधों में छूट प्रदान तथा आवागमन एवं कुछ गतिविधियों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध अधिरोपित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिला महामसुंद राजस्व सीमा अंतर्गत किसी भी प्रकार के आयोजन, रैली, सामाजिक विवाह आयोजन एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं खेल-कूद आदि का आयोजन व जनसमुदाय का एक स्थान पर एकत्रित होना पूर्णतः प्रतिबंध होगा। सभी हॉल, होलसेल दुकानें, जिम, सिनेमाघर, होटल, रेस्टोरेंट्स, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मैरिज हॉल एवं अन्य आयोजन स्थलों को आगामी आदेश तक एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति है।
जिले के रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने पर एवं दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले आगन्तुकों की सीमा नाके पर रेंडम जांच के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। विदेश से आने वाले नागरिक की सूचना निकटस्थ स्वास्थ्य केन्द्र, जिला कंट्रोल रूम एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवश्यक रूप से दंेगे। समस्त विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी आदेश तक अनावश्यक बैठक का आयोजन न करें। आवश्यक होने पर सीमित संख्या में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अथवा वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित करें।
सभी दुकान संचालक एवं ग्राहकों को मास्क का उपयोग करना, कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राहकों के उपयोग के लिए सैनिटाइजर रखना, दुकान के बाहर फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु दो गज की दूरी पर गोल निशान बनाकर चिन्हांकित करना अनिवार्य है। उल्लंघन किए जाने पर संबंधित क्षेत्र के नगरीय निकाय के अधिकारी, पुलिस विभाग के सहयोग से चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला स्तर पर नागरिकों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07723-223305 है। वर्तमान परिस्थितियों में आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक समय में तामिली संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, प्रतिष्ठान पर भारतीय दंड संहिता , 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. नेहा कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल, ऑगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावास पूर्व की भॉति संचालित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा रविवार 20 फरवरी 2022 को खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी।
कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टण्डन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी व्यावसायिक परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा समाप्ति पश्चात् गोपनीय सामग्री व्यापम में जमा करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर उप संचालक कृषि द्वारा जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन कर 01 फरवरी को को बसना विकासखण्ड एवं गुरुवार 02 फरवरी को विकासखण्ड बागबाहरा के उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया।कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान बसना विकासखंड के मेसर्स विजय कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मेसर्स किसान कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मेसर्स गणेश ट्रेडर्स पौसरा एवं बागबाहरा विकासखण्ड के मेसर्स भवानी फर्टिलाईजर बागबाहरा, मेसर्स ज्वाला जी कृषि सेवा केन्द्र कोमाखान के दुकानों में अनियमितता पाये जाने के कारण संबंधित फर्मों को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है, जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधित फर्म के लाइसेंस निलंबन करने की कार्यवाही की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन एवं कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती के मार्गदर्शन में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों ने जिले के अमानक खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जांच के दौरान 10 द्वारा 95 बोरी यूरिया 500 रुपए की दर से एवं 34 बोरी डी.ए.पी. खाद 1450 रुपए की दर से सरायपाली के मेसर्स राजेश अग्रवाल से खरीदा गया है। मौके पर ही किसानों से बयान व पंचनामा तैयार कर अधिक ली गई 28824 रुपए की राशि किसानों को वापस दिलाई गई तथा विक्रय परिसर एवं खाद गोदाम को सील कर दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री चौहान, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन.के. भोई, श्री जे.डी. मांझी, राजस्व निरीक्षक श्री साहू एवं पटवारी श्री जगत मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती द्वारा जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन कर मंगलवार 01 फरवरी को बसना विकासखण्ड के कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कृषि विभाग द्वारा अमानक खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही हैं।उप संचालक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेसर्स सिंधु कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मेसर्स कंसल खाद भंडार बसना एवं सृष्टि इंटरप्राईजेस भूकेल के दुकानों में अनियमितता पाए जाने के कारण संबंधित फर्मों को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मंगाया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर संबंधित फर्म के लाइसेंस निलंबन करने की कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न संविदा रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार भर्ती प्रक्रिया के तहत 01 नवम्बर 2021 तक दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समस्त पदों का दावा आपत्ति निराकरण सूची, अंतिम मेरिट सूची, अपात्र सूची, चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा पद ब्लॉक मैनेजर एकाउंट के लिए कौशल परीक्षा तथा सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु शारीरिक नापजोख के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है तथा कौशल परीक्षा व शारीरिक नापजोख के लिए तिथि व स्थान की सूचना पृथक से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए समस्त सूची एवं सूचना जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in में अपलोड कर दी गई है तथा कार्यालय के सूचना पटल में भी चस्पा कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन की वर्चुअल बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में 03 फरवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे से रखी गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर 04 फरवरी 2022 को दोपहर 2:00 बजे से रखी गई है। सामान्य सभा की बैठक में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले के पटेवा प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में हुई दुर्घटना में मृतक छात्रा किरण दीवान क़े पिता मनहरण दीवान को छात्र सुरक्षा बीमा योजना क़े तहत मंगलवार को एक लाख की बीमा राशि प्रदाय की गयी। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल ने आरटीजीएस क़े माध्यम सौंपी।
मालूम हो कि छात्रावास में हुई दुर्घटना में छात्रा की दुःखद मृत्यु 26 जनवरी को राष्ट्रीय झंडे उतारते समय करंट लगने से हुई थी। उनके परिवार को छात्र बीमा क्षतिपूर्ति के रूप में यह राशि प्रदाय की गई है। कलेक्टर ने उसी दिन छात्रावास की अधीक्षिका को तुरंत कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक योजनांतर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के आदर्श ग्राम तमोरा निवासी दिव्यांग श्री द्वारिका प्रसाद टांडे को आज जिला कार्यालय परिसर में अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया एंव समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने कृत्रिम अंग सहायक योजनांतर्गत निःशुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाती है। बैठक में सर्वप्रथम आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 धारा 4(4) अंतर्गत अनुसंधान में लंबित प्रकरणों की संख्या, आकस्मिकता योजना नियम 1995 के अंतर्गत स्वीकृत राहत राशि, (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के संबंध में माननीय न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की अद्यतन जानकारी दी। इस अवसर पर जिला स्तरीय सतर्कता मॉनिटरिंग समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य श्री एस.आर. बंजारे, श्री पारेश्वर सिंह राय, श्री विसम्बर नाथ घृतलहरे, श्री यदुनंदन पांडे, श्री हरीश चंद्राकर, अ.जा.क. के एसडीओपी श्री अनंत त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार पीड़ित लोगों की सहायतार्थ दर्ज प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने चालान की धाराओं का अवलोकन कर वास्तविक स्थिति एवं नियमों के प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि पीड़ितों के लिए स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त श्री कुर्रे ने बताया कि अनुसूचितजाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 धारा 4(4) के तहत अजाक में अनुसूचित जाति के 08 एवं अनुसूचित जनजाति के 10 प्रकरण लंबित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें:कलेक्टर श्री क्षीरसागर
रात्रि में गश्त करने के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल हो
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। राज्य सरकार ने भी अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समिति गठन के बाद यह पहली बैठक दी। इसके लिए राजस्व, पुलिस, खनिज और वन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करंे। ऐसे संभावित क्षेत्रों की पहचान करें जहां अवैध रेत उत्खनन और भंडारण की संभावना हो। अवैध रूप से मशीनों एवं जे.सी.बी. से उत्खनन पर कार्रवाई करें। साथ ही उक्त वाहनों को अवैध कार्य किए जाने पर खनिज नियमों के तहत नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा की रात्रि में गश्त करने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो। अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्व कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि उक्त कार्यांे में संलिप्त लोगों के विरूद्व राजस्व, पुलिस, माईनिंग द्वारा प्रकरण तैयार किया जाएं तथा अवैध परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई करें। जिला खनिज अधिकारी श्री एच.डी. भारद्वाज ने बताया की जिले में वर्तमान में 11 रेत खदान स्वीकृत है। वहीं 2020-21 एवं 2021-22 में विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 304 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 21 प्रकरण एवं अवैध भंडारण के 20 प्रकरण दर्ज किया गया था। इन प्रकरणों में अर्थदण्ड अवैध परिवहन में 56 लाख 74 हजार 168 रुपए एवं अवैध उत्खनन में कुल अर्थदण्ड राशि 20 लाख 15 हजार 370 रुपए तथा अवैध भंडारण में कुल अर्थदण्ड राशि 11 लाख 35 हजार 990 रुपए अर्थदंड लगाए गए थे। इस प्रकार कुल अर्थदण्ड राशि 88 लाख 25 हजार 528 रुपए राजस्व वसूली की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 05 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन एवं ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा।जिसे अनुमोदित किया गया। कलेक्टर ने पांच ग्राम पंचायत के 34 ग्राम पंचायतों के 77 ग्रामों की स्कूल, ऑगनाबड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य प्रशासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, इसके साथ ही 03 रेट्रोफिटिंग, 01 सिंगल विलेज योजनाओं के लिए तैयार प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा निमंत्रण हेतु ड्रॉफ्ट एन.आई.टी. पर अनुमोदन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पात्र नागरिकों को कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करें: कलेक्टर श्री क्षीरसागर
कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथसमय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों से राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे लोक सेवा गारंटी, धान खरीदी की समीक्षा, रकबा समर्पण, समिति के स्टॉक उठाव, आयुष्मान कार्ड, कोविड-19 से हुए मृतक के निकटतम परिजनों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि का भुगतान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण, 7500 वर्ग फीट भूमि का आबंटन, जनदर्शन में प्राप्त आवेदन का निराकरण, माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशों का पालन, हाट बाजार का निरीक्षण सहित धनवंतरी सस्ता दवाई दुकान के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार सहित जरूरी दवाईयॉ उपलब्ध कराई जाए। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए लोगों को इसके फायदे के बारे में जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराएं। उन्होंने जिले के सभी विभागों के पात्र अधिकारी-कर्मचारियों सहित नागरिकों को कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराएं और निर्माण कार्यों का सतत रूप से मॉनिटरिंग करते रहें। राज्य शासन द्वारा धान खरीदी की अंतिम तिथि 07 फरवरी तक निर्धारित की गई है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी धान खरीदी केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों का सतत रूप से निरीक्षण करें एवं तहसीलदार, एसडीएम भी दौरा करें। पंजीकृत किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए किसानों का धान खरीदी हो जाए यह सुनिश्चित करें और अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों से लगातार धान का उठाव एवं परिवहन कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल, छात्रावास, आश्रम, अस्पताल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं कोे जर्जर भवनों पर संचालित न करें तथा ऐसे भवनों के उपर या नजदीक से विद्युत लाईन गुजरा है, उसे अन्यत्र स्थलों पर शिफ्ट कराएं। जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी विद्यालयों, ऑगनबाड़ी केन्द्रांे, छात्रावास-आश्रम, अस्पतालोें में रनिंग वाटर की व्यवस्था शीघ्र कराएं।
उन्होंने कहा कि गौठानों में आगामी समय में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका में वृद्धि करने के लिए मिनी राईस मिल की स्थापना की जाएगी। गौठान में तैयार वर्मी कम्पोस्ट का अधिक से अधिक बिक्री कराएं। गौठानों में पर्याप्त रूप से नेपियर रूट लगाए गए हैं। इसके अलावा मवेशियों के लिए चारागाह के लिए रकबा बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाएं। कृषि, पशुपालन, मछली पालन, डेयरी से संबंधित कृषकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं। सभी विभाग इसे गम्भीरता और प्राथमिकता दें। गौठानों में पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने गौठान के नजदीक रोजगार के संसाधनो को विकसित करने तथा महिला स्व-सहायता समूहों को इस कार्यों से जोड़ने पर जोर दिया। इस संबंध में संबंधित विभाग कार्ययोजना बनाएं। जिससे महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार जैसे अन्य गतिविधियां संचालित कर लाभ मिल सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर से उनके कार्यालय कक्ष में महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग की दुर्गा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी साहू एवं सरपंच सह सदस्य श्रीमती उषा साहू ने सौजन्य कर उन्होंने स्व-सहायता समूह महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियां भेंट की।
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि उनके समूह की महिलाओं द्वारा वाशिंग पाउडर, साबुन, फिनॉयल, हार्पिक, मोमबत्ती, उजाला, हेण्डवास, शैम्पो के अलावा खाद्य सामग्री जैसे अयरसा, नमकीन, ठेठरी, मिक्चर, खुर्मी, आचार, पापड़, बिजौरी, बड़ी सहित अन्य सजावटी सामग्री निर्मित किये जाते है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा निर्मित सामग्रियों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में उपस्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों को छात्रावास, आश्रमों में अधिक से अधिक उपयोग करने एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग के विभागीय गतिविधियों में एवं अधिकारी अपने निजी उपयोग के लिए भी स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों का क्रय करने पर जोर दिया। जिससे स्थानीय स्तर पर स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री की बिक्री बढ़ेगी और समूह की महिलाएं और अधिक आत्मनिर्भर होंगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन की वर्चुअल बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 03 फरवरी 2022 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में रखी गई है। सामान्य सभा की बैठक सुबह 11ः00 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर रविवार 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित कुष्ठ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गांधीजी के अहिंसात्मक एवं अन्य विचारों तथा कुष्ठ रोगियों के प्रति सेवा भावना के प्रति उनके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि आज के सन्दर्भ में भी गांधीजी के आदर्शों का सभी नागरिकों को अपनाने का आह्वान किया।इस दौरान सेवानिवृत्त श्री प्रमोद तिवारी ने कुष्ठ कार्यक्रम एवं एमडीटी उपचार के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह ने बताया कि कुष्ठ की जानकारी एवं लक्षण मिलते ही मरीजों को तत्काल उपचार कराना चाहिए। लोगों को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव नहीं करना चाहिए। कुष्ठ रोग भी अन्य रोगों की तरह ही एक सामान्य बीमारी है जो एमडीटी उपचार से ठीक हो जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत, जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सरायपाली एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री लवन मंडन, बीमा कंपनी से श्री बेहरा, लीड बैंक मैनेजर श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में 2018 से अब तक बैंक त्रुटि के कारण फसल बीमा से वंचित कृषकों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित पात्र कृषकों का समयावधि में भुगतान करने के आदेश बैंकों को दिए। उन्होंने पूर्व में लंबित सभी बीमा प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों के लंबित मामलों का समय पर निराकरण करें: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसी तरह विकासखंड बसना, पिथौरा, बागबाहरा एवं सरायपाली से एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निपटारा समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से निर्धारित समय-सीमा में निराकृत करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व के अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, आरबीसी 6-4, राजस्व अभिलेखों में आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर और जेंडर की प्रविष्टि, 7500 वर्ग फीट तक शासकीय भूमि का आबंटन, नियमितीकरण, नए आबादी पट्टों का वितरण, वनाधिकार पत्रों, नारंगी वनखण्ड भूमि का सर्वेक्षण, लोक सेवा गारंटी, ई-कोर्ट में दर्ज निराकृत लंबित प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरणों को तय सीमा पर पूरा करें। ताकि पात्र लाभान्वितों को अनावश्यक रूप से भटकने की जरूरत न पड़े। इसके लिए ऐसी प्रणाली विकसित करें जिससे प्रकरणों की जानकारी पारदर्शिता के साथ हितग्राहियों को मिले और प्रकरण शीघ्र निराकृत हों।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आर.सी.एम.एस. में दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करंे, लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। सभी राजस्व प्रकरण ऑनलाइन दर्ज कर सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन निष्पक्षता और विधि के अनुसार करते हुये आदेश भी ऑनलाइन पारित कर प्रकरणों का निराकरण करें जिससे हितग्राही समय पर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि पटवारी अपने हल्के के ग्रामों के सभी अविवादित व विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण, डायवर्सन, वसूली आदि के प्रकरणों की एक पंजी संधारित करें जिससे सारी जानकारी एक साथ मिल सके। इस पंजी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालयों द्वारा प्रकरणों में पारित आदेश की प्रविष्टि भी करें। उन्होंने कृषि भूमि का गैर कृषि भूमि के रूप में उपयोग, लीज पर भूमि देने, नजूल भूमि आदि का असेसमेंट ठीक करके राजस्व वसूली करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने रीडर/पीठासीन अधिकारी के लॉगिन पर लंबित प्रकरणों, प्राकृतिक आपदा आर.बी.सी. 6 (4) के प्रकरणों एवं राहत राशि वितरण, भू-राजस्व एवं अन्य सभी मदों की मांग एवं वसूली की प्रगति, भूमि व्यपवर्तन की निगरानी आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वनाधिकार दावों का निराकरण करने, नजूल पट्टों का नवीनीकरण करने, निर्माणाधीन भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराने और अन्य बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन की वर्चुअल बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 03 फरवरी 2022 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सामान्य सभा की बैठक सुबह 11:00 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार के नीति आयोग के सचिव श्री अमिताभ कांत ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के 20 आकांक्षी जिलों के जिला कलेक्टर से भारत सरकार को प्रेषित कार्ययोजना के सूचकांको की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं महासमुंद के सूचकांकों के प्रगति के बारे में प्रस्तुति दी।
बतादें कि महासमुंद जिले को नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगभग तीन करोड़ रुपए की आवार्ड राशि प्रदान की गई है। इस राशि से स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रस्ताव नई दिल्ली को भेजा गया था। जिसे आज समीक्षा के दौरान अनुमोदन किया गया। इनमें ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए एक करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर उच्च गुणवत्ता की प्रसव सुविधा के लिए 23 लाख 72 हजार रुपए, कमार जनजातियों में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए एक लाख 20 हजार तथा कमार जनजाति समुदाय में किशोरी बालिकाओं एवं 49 वर्ष तक की महिलाओं के लिए महवारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रोत्साहन एवं उनके आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए 03 लाख 50 हजार रुपए, इसी तरह कमार जनजातियों में पोषण आहार के रूप में अण्डा प्रदाय करने के लिए 25 लाख 14 हजार रुपए एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल के माध्यम से सिखाने का विशेष माहौल तैयार करने के लिए एक करोड़ रूपए का प्रावधन किया गया है। इस अवसर पर डीपीएम श्री रोहित वर्मा, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह उपस्थित थे।