-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुन्द द्वारा महिलाओं को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 16 फरवरी को सिरपुर महोत्सव में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबॉल, रस्साकसी खेल में विकासखण्डों के महिला टीम शामिल हुई। आयोजन में महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड के विजेता खिलाड़ी सम्मिलित हुए। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में महासमुन्द विजेता एवं बागबाहरा उपविजेता रही, रस्साकसी में पिथौरा विजेता एवं सरायपाली उपविजेता रही, वॉलीबाल प्रतियोगिता में सरायपाली विजेता एवं पिथौरा उपविजेता रही। विजेता टीम को जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, रमाकान्त ध्रुव, अतिरिक्त दण्डाधिकारी डॉ. नेहा कपूर, एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चंद्रसेन, श्री हिमांशु भारतीय, अदनान पॉल, गजेन्द्र धुव के आतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किया गया। कबड्डी मैच के निर्णायक श्री आज्ञाराम ठाकुर, केशव सेठ, शंकर पटेल, खुमान सिंह ध्रुव, चेतन सिंह ठाकुर, भैयाराम दीवान, बाबूलाल ध्रुव रहे। रस्साकसी के निर्णायक हेमसागर कैवर्त्य, सेवन दास मानिकपुरी, दुर्याेधन पटेल, गौरी शंकर पटेल, हिरेन्द्र देवांगन रहे। वॉलीबॉल के निर्णायक गणेश कोसरे, राजेश साहू, नीलम सिन्हा, खामसिंह दिवान, रामवती प्रजापति, सी. एस. लाल रहें। आयोजन को सफल बनाने में वेदराम रात्रे, भोजराज सिदार, इमरान दयाला, वसुधा बारले, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, इत्यादि विभागों का सहयोग रहा। मंच संचालन केशव सेठ ने किया। 18 फरवरी को बागबाहरा में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग एवं तीरंदाजी खेल का आयोजन होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालिया बटोरी
महासमुंद : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव के पहले दिन उभरते बाल कलाकार श्रव्य क्षीरसागर ने पियानो वादन एवं चिरंजीव श्रेयन क्षीरसागर ने देशभक्ति गीत इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर…और ऐसे गगन के तले जहां प्यार ही प्यार मिले गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालिया बटोरी। बतादे कि ये दोनों भाई है और कलेक्टर महासमुंद श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के सुपुत्र है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रचार सामग्री का भी किया जा रहा निःशुल्क वितरण
महासमुंद : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव पर छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियांे पर आधारित छायाचित्र विकास प्रदर्शनी सिरपुर में लगाई गई है। यह दो दिवसीय निःशुल्क प्रदर्शनी विश्राम गृह के सामने तथा सुरंग टीला के पास में लगाई गई है। जिसे महोत्सव में आने वाले आगन्तुक प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंच रहे है। प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री और जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन का भी वितरण किया जा रहा है। महोत्सव में आने वाले सैलानियों और दर्शक आते जाते सरकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन अधिकारी-कर्मचारियों और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों ने खास रुचि दिखाई। ज्ञानवर्धक और शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलने पर प्रदर्शनी की सराहनी कर रहे हैं। निःशुल्क वितरित की जा रही सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पॉम्प्लेट को बहुत उपयोगी भी बता रहे हैं।
बतादंे कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को ऑकड़ों और छायाचित्र के साथ सरल भाषा में प्रदर्शित किया गया है - मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल, गोधन न्याय योजना, वनोपज, राम वन गमन पथ, छत्तीसगढ़ मॉडल, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, न्याय का इरादा निभाया वादा आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गयी है। प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ लोककला और संस्कृति का गौरवशाली इतिहास- गृहमंत्री श्री साहू
महासमुंद : सिरपुर महोत्सव का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रभारी एवं प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की मुख्य आतिथि में दो दिवसीय महोत्सव का समापन समारोह शामिल हुए। सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर पचरी के जय सतनाम पंथी पार्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य, नांदबारू सिरपुर के कलाकारों द्वारा जय गौरा गौरी सुआ नृत्य, बसना के ग्राम बिलखंड के फुलझरिया कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा नाटक, ओड़िशी एकल नृत्य आर्या नंदे द्वारा तथा अनुज शर्मा नाइट की आकर्षक रंगारग प्रस्तुति दी। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर,पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,सीईओ ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सिरपुर महोत्सव संस्कृतियों का त्रिवेणी संगम है। छत्तीसगढ़ लोककला और संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है। यही कारण है कि विश्व पर्यटन के फलक पर सिरपुर पर्यटकों की पहली पसंद बन रही है। उन्होंने कहा कि महोत्सव आयोजन का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों एवं अपनी परम्पराओं को सहेजने के साथ युवाओं को अवगत कराना और समझाना भी है। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार प्रदेश में पर्यटन स्थलों का खूब विकास किया जाएगा। इसके पर्यटन नीति तैयार कर लिया गया हैं।पर्यटन विकास के लिए बुद्धिष्ट सर्किट में जोड़ने के पर भी काम किया जा रहा है। सिरपुर में प्रभु श्री राम के चरण रज मिले हुए हैं। यहाँ रामगमन पथ विकसित किया जा रहा है । आने वाले समय में सिरपुर महोत्सव को और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। मंत्री श्री साहू ने आयोजन के लिए ज़िला प्रशासन को बधाई दी। मंत्री श्री साहू ने कलाकारों को सम्मानित किया।
समापन अवसर पर विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री क़िस्मतलाल नंद ने भी संबोधित किया। ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री दाऊलाल चन्द्राकर,मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के सदस्य श्री मोहित ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य श्री अरूण अमर चंद्राकर,जनपद सदस्य जनप्रतिनिधि संगठन पदाधिकारी डॉ. रश्मि चन्द्राकर उपस्थित थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 03 अप्रैल को
महासमुंद : आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या एकलव्य आवासीय विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर वर्तमान में अध्ययनरत शाला के प्रधान प्राठक को आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। प्राप्त आवेदन को प्रधान पाठक द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग (वर्तमान पिथौरा में संचालित) में 10 मार्च 2022 तक जमा करना होगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद में 14 मार्च 2022 तक जमा कराया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि रविवार 03 अप्रैल 2022 प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र एवं अन्य संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in एवं जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद से प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 23001 के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग महासमुंद, 23002 के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद, 23003 के लिए जिला पंजीयक (राजस्व) महासमुंद, 23004 के लिए उप संचालक कृषि महासमुंद, 23005 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, 23006 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन, 23007 के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग महासमुंद, 23008 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, 23009 के लिए कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना महासमुंद, 23010 के लिए प्रभारी खनिज अधिकारी महासमुंद, 23011 के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, 23012 के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोडार शीर्ष कार्य जल संसाधन, 23013 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, 23014 के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् महासमुंद, 23015 के लिए श्रम पदाधिकारी को परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 23016 के लिए सहायक संचालक शिक्षा विभाग, 23017 के लिए सहायक अभियंता गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) संभाग महासमुंद, 23018 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद, 23019 के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला बाल विकास विभाग, 23020 के लिए जिला आबकारी अधिकारी, 23021 के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, 23022 के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग महासमुंद, 23023 के लिए उप वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल, 23024 के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, 23025 के लिए प्रभारी खाद्य अधिकारी, 23026 के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, 23027 के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बागबाहरा,, 23028 के लिए परिक्षेत्र अधिकारी (वन) बागबाहरा,, 23029 के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन बागबाहरा,एवं परीक्षा केन्द्र 23030 के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बागबाहरा, 23031 के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् बागबाहरा, 23032 के लिए नायब तहसीलदार पिथौरा एवं परीक्षा केन्द्र 23033 के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा को परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल अधिकारी एवं तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 20 फरवरी 2022 को किया गया है। परीक्षा पूर्वाह्न 10ः00 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक निर्धारित यह परीक्षा जिले के 33 केन्द्रों पर आयोजित होगा। जिसमें 8313 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षा के संचालन हेतु 11-11 परीक्षा केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनमें सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री लवन कुमार मंडन को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 23001 से 23011 तक के लिए, अनुविभागीय अधिकारी कोडार नहर जल संसाधन श्री पीयूष देवांगन को परीक्षा केन्द्र 23012 से 23022 तक एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड श्री एम.के. ठाकुर को परीक्षा केन्द्र 23023 से 23033 तक के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इनमें तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे एवं व्याख्याता श्री प्रमोद कुमार कन्नौजे को 09 परीक्षा केन्द्रों के लिए, नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, उप संचालक मत्स्य श्री अतुल सिन्हा एवं सहायक संचालक ग्रामाद्योग श्री डमरूधर पटेल को 10 परीक्षा केन्द्रों के लिए, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एस वर्मा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन. जांगड़े एवं श्री कमल नारायण चंद्राकर को सात (23019-23025) परीक्षा केन्द्रों के लिए तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा श्री के.के. वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बागबाहरा श्री एच.आर. देवांगन एवं सहायक वि.खं शिक्षा अधिकारी श्री नितिन लहरे को सात (23027-23033) परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबधंक श्री संजय राणे ने बताया कि भारत सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनांतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए आवेदन करने वाले पात्र आवेदक को इस योजना में अधिकतम परियोजना लागत एक करोड़ रुपए तक का राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जाएगा। ऋण स्वीकृति पश्चात् परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए तक अनुदान की पात्रता है तथा योजना में लाभार्थी का अंशदान 10 प्रतिशत है।उन्होंने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत दूध आधारित उत्पाद जैसे दही, मक्खन, पनीर, मिठाई इत्यादि के विनिर्माण से संबंधित इकाई स्थापना के लिए इस योजनान्तर्गत लाभ लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पूर्व में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों में विस्तार करने वाली इकाईयां भी इस योजनान्तर्गत लाभ ले सकते है। इच्छुक आवेदक इस कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं कार्यालय के दूरभाष 07723 223115 पर भी सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिरपुर महोत्सव का संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ
महोत्सव लोक कला और संस्कृति का संगम - संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर
महासमुंद : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आज शाम संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कम संसाधन होने के बावजूद भी यह महोत्सव आधुनिकता के दौर में अपनी प्राचीन संस्कृति और भव्यता को बनाये हुए है। उन्होंने कहा कि महोत्सव संस्कृति और परम्पराओं का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि यहां के लोग पुरानी परम्पराओं को बनाये रखने और उसे संरक्षण दे रहे हैं। लोगों ख़ासकर युवा पीढ़ी को यहाँ की बौद्ध विरासत तथा लोककला एवं संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। सिरपुर लोगों के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है। दूर-दूर से लोग यहां आकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं और इस महोत्सव में व्यापारी जरूरत के सामग्रियों का क्रय भी करते हैं। उन्होंने सिरपुर की विरासत का भी ज़िक्र किया तथा शासन की जनकल्याणकारी उपलब्धियाँ के बारे में बताया।
संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय लोककला और संस्कृति जनता को देखने मिलती है और आज के युवाओं को संस्कृति के बारे में जानने और उनसे जुड़ने का अवसर मिलता है। आधुनिकता के दौर में अपनी पुरानी संस्कृति को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मेले आयोजकों ने बच्चों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा है। यहाँ विभिन्न प्रकार के खेलों के अलावा झूले भी लगे हैं, जिसका वे आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने स्वागत भाषण दिया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री दाऊलाल चन्द्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के सदस्य श्री मोहित धु्रव, जिला पंचायत सदस्य श्री अरूण अमर चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत सिरपुर श्री ललित ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए है।
महोत्सव में ग्राम मुड़ियाडीह के स्थानीय कलाकारों द्वारा सत्य के विरासत पंथी नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा लेड़गा अउ डेडगा के बोझा नाटक, लहंगर के स्थानीय कलाकारों द्वारा कृष्ण बलराम राऊत नाचा, खट्टी के स्कूली छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शुभारंभ के बाद एकल कत्थक नृत्य अनंदिता तिवारी एवं लोक छाया रायपुर द्वारा प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि ने कलाकारों को सम्मानित किया। गुरूवार 17 फ़रवरी को अनुज नाइट कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इसी दिन प्रभारी एवं गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू सिरपुर महोत्सव का समापन करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाहन स्वामी दूरी प्रमाण पत्र एवं परमिट की छायाप्रति
जिला परिवहन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राजपत्र अधिसूचना के अनुसार मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 67 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग मे लाते हुए विभाग की अधिसूचना को अधिक्रमित करते हुए राज्य सरकार, राज्य परिवहन प्राधिकार तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को भाड़ा निर्धारण करने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के पालन में मंजिली गाड़ी अनुज्ञापत्र धारक को किराया सूची जारी किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव ने महासमुंद जिले में संचालित समस्त बस ऑपरेटरों को सूचित करते हुए कहा है कि मंजिली गाड़ी के वाहन स्वामियों से दूरी प्रमाण पत्र एवं परमिट की छायाप्रति जिला परिवहरन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि संबंधित आवेदन क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जा सके। विलम्ब होने की स्थिति में वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 11 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम धनसुली निवासी श्री नेमीचंद धीवर की मृत्यु 17 जुलाई 2020 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती तोरणी धीवर के लिए, ग्राम बेलसोंडा निवासी श्रीमती ममता यादव की मृत्यु 27 अक्टूबर 2019 को अग्नि दुर्घटना से होने पर उनके पति श्री मोहित यादव, ग्राम जोगीडीपा निवासी बहादुरसिंह की मृत्यु 09 जुलाई 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती फुलकुंवर, ग्राम अमोरा निवासी श्री बेदराम यादव की मृत्यु 17 अप्रैल 2018 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती गायन बाई, ग्राम बिरकोनी निवासी राधेश्याम की मृत्यु 02 सितम्बर 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती राधाबाई यादव, ग्राम नायक बांधा निवासी श्री पलटन ध्रुव की मृत्यु 05 सितम्बर 2020 को आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती फुलेश्वरी ध्रुव एवं ग्राम लाफिन खुर्द निवासी श्रीमती नीराबाई की मृत्यु 18 नवम्बर 2019 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री हीराराम मारकण्डे के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पलसापाली निवासी श्री पवित्रों भोई की मृत्यु 25 अगस्त 2019 को सांप के काटने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रंगोबाई एवं ग्राम बेदारी निवासी श्रीमती हीना बाघ की मृत्यु 31 अगस्त 2019 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री हेमप्रसाद तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम बाराडोली निवासी श्रीमती राजोबाई की मृत्यु 20 जुलाई 2020 को पानी में डूबने से होने पर उनके पति श्री पीतांबर एवं ग्राम पौंसरा निवासी श्रीमती अंजू देवी सिंह की मृत्यु 18 सितम्बर 2019 को सांप के काटने से होने पर उनके पुत्र श्री दीपक बहादुर सिंह और भीम बहादुर सिंह के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नेहरू युवा केंद्र महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद और रायगढ़ वर्चुअल मोड पर जिला युवा संसद महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी, 2022 को किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार इस संसद का उद्देश्य जोशीले और गतिशील युवाओं की आवाज सुनना और सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों में उनकी भागीदारी बढ़ाना और आम आदमी के दृष्टिकोण को उजागर करना है। इससे युवाओं में नेतृत्व के गुण भी विकसित होंगे और उनमें दूसरों के प्रति सम्मान और सहनशीलता भी विकसित होगी।
उन्होंने बताया कि 15 से 29 वर्ष (13 फरवरी, 2021 तक) की आयु के युवा इस युवा संसद महोत्सव में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म और अधिक जानकारी के लिए अपने जिला नेहरू युवा केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। इन पांच नेहरु युवा केन्द्रों द्वारा आवेदन 18 फरवरी तक स्वीकार किये जायेंगे। युवा संसद तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी। जिला युवा संसद (डीवाईपी) राज्य युवा संसद (एसवाईपी) और राष्ट्रीय युवा संसद (एनवायपी)। जूरी द्वारा जिला युवा संसद में भाग लेने के लिए युवाओं का चयन करने के लिए स्क्रीनिंग के प्रारंभिक दौर आयोजित किए जाएंगे।
राज्य युवा संसद भी वर्चुअल मोड में आयोजित की जाएगी। जिला युवा संसद से जूरी द्वारा चुने गए युवा राज्य स्तर पर भाग लेंगे और राज्य युवा संसद से जूरी द्वारा चुने गए युवा नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। प्रत्येक जिला युवा संसद (डीवाईपी) से दो विजेता भाग लेंगे। प्रत्येक राज्य युवा संसद से राज्य स्तरीय युवा संसद और प्रथम स्थान धारक राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में अध्यक्ष के रूप में भाग लेंगे, जबकि प्रत्येक एसवाईपी से दूसरे और तीसरे स्थान धारक दिल्ली आएंगे और राष्ट्रीय युवा संसद का हिस्सा होंगे। उनमें से 29 प्रथम स्थान धारक दिए गए विषयों पर बोलेंगे जबकि बाकि 58 कार्यवाही में भाग लेंगे। प्रतिभागियों को उपरोक्त स्तरों में से प्रत्येक पर भागीदारी के संचालन और सुविधा के लिए विषय प्रदान किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिन स्कूल, आंगनबाड़ी में रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं हैं वहां शीघ्र उपलब्ध कराएं: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास, आश्रम आदि में रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं हैं वहां तत्काल जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्ध कराएं। इसका सतत निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं कोे जर्जर भवनों पर संचालित न करें तथा ऐसे भवनों के ऊपर या नजदीक से विद्युत लाईन गुजरा है, उसे अन्यत्र स्थलों पर शिफ्ट कराएं।
उन्होंने दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की पूरी जानकारी ली। सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 16 एवं 17 फरवरी को होगा। यह आयोजन कोरोना (कोविड-19) के संक्रामक से रोकथाम हेतु शासन के दिशा-निर्देशों के परिपालन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों से राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे लोक सेवा गारंटी, आयुष्मान कार्ड, कोविड-19 से हुए मृतक के निकटतम परिजनों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि का भुगतान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण, 7500 वर्ग फीट भूमि का आबंटन, जनदर्शन में प्राप्त आवेदन का निराकरण, माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशों का पालन, हाट बाजार का निरीक्षण सहित धनवंतरी सस्ता दवाई दुकान, कंडम वाहन की जानकारी, नोनी सशक्तिकरण योजना, टीकाकरण, महतारी दुलार योजना, इंग्लिश मीडियम स्कूल में व्यवस्था, कन्या छात्रावास एवं संस्थाओं का निरीक्षण, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के कार्य की प्रगति, गौठान में तैयार वर्मी एवं विक्रय, मोबाईल टॉवर में स्थायी विद्युत कनेक्शन, संजय कानन में रिनोवेशन कार्य, सभी ग्राम पंचायत को भारत नेट से जोड़ने के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार सहित जरूरी दवाईयॉ उपलब्ध कराई जाए। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए लोगों को इसके फायदे के बारे में जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराएं। उन्होंने जिले के सभी विभागों के पात्र अधिकारी-कर्मचारियों सहित नागरिकों को कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराएं और निर्माण कार्यों का सतत रूप से मॉनिटरिंग करते रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक महा टीकाकरण अभियान चलेगा। इसकी तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य सहित स्कूल शिक्षा आदि विभागों की बैठक ली। उन्होंने स्कूल शिक्षा अधिकारी को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के छूटे हुए पात्र बच्चों की जानकारी एकत्रित करने कहा। उन्होंने 15 से 17 वर्ष के बच्चों जिनका 28 दिन टीकाकरण पूरा हो गया है उन्हें शीघ्र द्वितीय डोज लगवाने को कहा। इसके लिए 21 से 25 फरवरी तक टीका महाअभियान चलाएं। जिसमें 21 फरवरी को स्कूल के बच्चों को प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाए। इस दिन सभी पात्र बच्चों को स्कूल बुलाएं। यदि किसी कारणवश जो बच्चे टीकाकरण के लिए छूट गए हो हैं तो उनका टीकाकरण 22 फरवरी को अनिवार्य रूप से कराएं।
23 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को टीकाकृत किया जाएगा। इसके साथ ही बूस्टर डोज टीकाकरण के लिए छूटे हुए मितानिन को भी टीकाकृत किया जाए। 24 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकृत किया जाए। जिसमें कोटवार, पटवारी, सचिव पंचायत रोजगार सहायक शामिल हैं। 25 फरवरी को पुलिस विभाग से संबंधित कर्मचारियों को टीकाकृत किया जायेगा। कॉलेज के छात्रों को भी 21 एवं 22 फरवरी के प्लान में लेकर टीकाकृत करना है। छूटे हुए लोगों के एंट्री को पूरा किया जाना है। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने कहा है। मार्च तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने निर्देशित किया गया है। 27 फरवरी को पल्स पोलियो आयोजित किया जायेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए 21 मार्च 2022 से इलेक्ट्रिशियन, दोपहिया वाहन मरम्मत, सीसी टीवी इंस्टालेशन, एसी फ्रीज रिपेयरिंग प्रशिक्षण के लिए पंजीयन आरंभ की जा रही है। पंजीयन पूर्ण होने पर प्रशिक्षण प्रारंभ की जाएगी।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुॅंच कर या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 7723-299155, श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 में सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है तथा प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिरपुर महोत्सव में होगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
महासमुंद : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी को होगा। 16 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। 17 फरवरी को कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन, धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू होंगेे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मतलाल नंद, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू एवं ग्राम पंचायत सिरपुर के सरपंच श्री ललित ध्रुव के विशिष्ट आतिथ्य एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव के शुभारम्भ अवसर 16 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ग्राम मुड़ियाडीह के स्थानीय कलाकारों द्वारा सत्य के विरासत पंथी नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा लेड़गा अउ डेडगा के बोझा नाटक, लहंगर के स्थानीय कलाकारों द्वारा कृष्ण बलराम राऊत नाचा, खट्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा कर्मा नृत्य, एकल कत्थक नृत्य अनंदिता तिवारी द्वारा तथा लोक छाया रायपुर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी तरह 17 फरवरी को सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर पचरी के जय सतनाम पंथी पार्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य, नांदबारू सिरपुर के कलाकारों द्वारा जय गौरा गौरी सुआ नृत्य, बसना के ग्राम बिलखंड के फुलझरिया कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा नाटक, ओड़िशी एकल नृत्य आर्या नंदे द्वारा तथा अनुज शर्मा नाइट की आकर्षक रंगारग प्रस्तुति होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महानदी के तट पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव 16 और 17 फरवरी को होगा। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कलाजत्था द्वारा विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने पिछले मंगलवार को सिरपुर महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के लिए बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपे।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आज सिरपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चल रही तैयारियों का जायजा लिया। दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव में संस्कृति विभाग से तय किए गए कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय कलाकारों, कलाजत्थाओं द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आयोजन में कोविड गाइड लाइन का भी पालन पूरी तरह किया जाए। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को सिरपुर में साफ-सफाई और सैलानियों के लिए पेयजल और अन्य समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन केन्द्र के गाईड को भी तैनात किया जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल टैंकरों के साथ ही पाईप लाईन में नल लगाकर पेयजल की पूर्ति की जाए। उन्होंने पेयजल टैंकरों का क्लोरीनेशन करने कहा। आयोजन स्थल पर उद्घोषणा काउंटर भी बनाने कहा।
मालूम हो कि महासमुंद जिले के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन होगा। मेला स्थल पर आम नागरिकों को सस्ते भोजन की सुविधा के लिए खाद्य विभाग एवं महिला स्व-सहायता समूहों के स्टॉल भी स्थापित किए जायेंगे। महोत्सव में स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में ‘‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’’ को प्रारंभ किए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि शुभारंभ 03 फरवरी 2022 को रायपुर में किया गया। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है। राजीव युवा मितान क्लब के गठन के लिए ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी(रा.) द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से गठन आदेश जारी किए जायेंगे। योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में पंचायत/वार्ड/वार्डों के समूह के लिए जनसंख्या के अनुपात में निर्धारित संख्या में राजीव युवा मितान क्लब गठित किया जाए। राजीव युवा मितान क्लब गठन उपरांत अध्यक्ष/सचिव एवं कोषाध्यक्ष के नाम से एक संयुक्त बचत खाता किसी अनुसूिचत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा। जिसमें अनुविभाग स्तरीय समिति के चालू बैंक खातों से क्लबों के बैंक खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा। क्लबों के बैंक खातों में राशि अंतरण का सुगमता हेतु किसी एक ही राष्ट्रीकृत बैंक में खाता खोला जाना उचित होगा। ’’राजीव युवा मितान क्लब’’ गठन एवं क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा मार्गदर्शिका का प्रारूप जारी किया गया है। जो संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण की वेबसाईड www.sportsyw.cg.gov.in में उपलब्ध है।जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य की पात्रता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी (पुरूष/महिला/ट्रांसजेंडर) युवा हो। आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। अपराधिक प्रवृत्ति का न हो। शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता होगी। शिक्षा, खेल, समाजसेवा, राजनीति, कौशल में उच्च योग्यता रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता होगी। एनसीसी, एनएसएस आदि पृष्ठभूमि वाले युवाओं को वरीयता होगी। निःशक्तजनों, श्रमदान करने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी। पात्रता रखने वाले युवा निर्धारित प्रपत्र में अपने क्लब क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेंगे।
प्राप्त आवेदनो में से पात्र युवा का मार्गदशिका अनुसार परीक्षण कर अनुविभाग स्तरीय समिति को भेजी जाएगी। अनुविभागीय स्तरीय समिति प्राप्त आवेदनों के आधार पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की अनंतिम सूची तैयार कर तथा जिले के प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्त करेगी एवं अनुमोदित सदस्यों के सम्बंध में पुलिस वेरीफिकेशन उपरांत, उपयुक्त अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी करेगी। राजीव युवा मितान क्लब के गठन का आदेश, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा जारी किया जायेगा। कोई युवा एक से अधिक राजीव युवा मितान क्लब का सदस्य नहीं हो सकता है। राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, सर्वसम्मति से या उनके सदस्यों द्वारा बैठक (चयनित सदस्यों की 1/3 कोरम पूर्ति कर) में चुनाव कर चयनित किया जायेगा। किसी विवाद की स्थिति में अनुविभाग स्तरीय समिति का निर्णय अंतिम होगा। प्रत्येक पखवाड़े में कम से कम एक बार राजीव युवा मितान क्लब की बैठक आयोजित होगी, जिसमें क्लब की गतिविधियो,ं राशि व्यय एवं मासिक कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। राजीव युवा मितान क्लब का कोई सदस्य 40 वर्ष के आयु पूर्ण करने के उपरांत स्वयमेव अपात्र हो जायेगा। सदस्यों का चयन लिंग, जाति या धर्म के आधार पर नहीं होगा। क्लब में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हों। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यांे हेतु आचार संिहता बनी है, जिसका पालन किया जाना हैं।
राजीव युवा मितान क्लब के मुख्य कार्य खेल गतिविधियाँ जैसे कबड्डी, खो-खो, योगा, कुश्ती क्रिकेट, छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेल यथा गेड़ी, फुगड़ी, भौरा, पिट्ठूल, आदि की प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजनात्मक प्रतिस्पर्धाएं। सामाजिक गतिविधियाँ में पर्यावरण का संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान व पेयजल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, ओ.डी.एफ. अभियान शामिल है। शिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य में स्कूलों मे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित हेतु कार्य करना। विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करना। जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम। एड्स नियंत्रण, कुपोषण अभियान, मलेरिया उन्मूलन, कोविड टीकाकरण आदि में सक्रिय भागीदारी। जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत सेव गर्ल्स चाईल्ड, स्वैच्छिक रक्तदान, एच.आई.वी. (एड्स) एवं कोरोना (कोविड-19) के बचाव, नशा मुक्ति, शराब मुक्ति अभियान पर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेंगे। शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्राम सभा में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कार्य करेंगेे। हितग्राही मूलक योजनाओं हेतु पात्र हितग्राहियांे की पहचान करना एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु कार्य करना। जिन विभागों में कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम एवं क्लब के उद्देश्यों के अनुरूप आयोजन होते हैं उनसे समन्वय कर कार्य करेंगे।नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम के तहत प्रभावी प्रबध्ंान एवं प्रशासन, लोक तांंित्रक नेतृत्व कार्यशाला, राजीव युवा मितान क्लबों के विकास के संबंध में प्रशिक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार कौशल पर कार्यशाला, वैश्विक राष्ट्रीय व स्थानीय महत्व के वर्तमान मुद्दों पर कार्यक्रम। योजना प्रबंधन तथा प्रशासन कौशल क एकजुट करने तथा नेटवर्क बनाने का कौशल, व्यक्तिगत तथा सामाजिक कौशल विकास, महिलाओं के कौशल उन्नयन कार्यक्रम, युवा सुविधा केन्द्र संचालन, हस्तशिल्प मेला तथा लोकवार्ता, सामुदायिक संपत्तियों का संरक्षण। सास्ंकृतिक गतिविधियाँ -संस्कृति का सरंक्षण एवं संवर्धन -सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी, पारम्परिक संस्कृति को बनाये रखने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे- हरेली तिहार में गेड़ी दौड़, तीजा पोला में बैल दौड़, गौरा-गौरी पर्व, मड़ई-मेला दुर्गा पूजा, गणेशोत्सव आदि के आयोजन में सक्रिय भागीदारी।
राजीव युवा मितान क्लब की निधि जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरान्त राशि का अंतरण अनुविभाग स्तरीय समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका क्षेत्र में गठित राजीव युवा मितान क्लबों के लिए राशि खोले गये चालू बैंक खाते में एवं नगर निगम क्षेत्र में गठित राजीव युवा मितान क्लबों के लिए राशि नगर निगम क्षेत्र में खोले गये चालू बैंक खाते में अंतरित किया जाएगा। अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरान्त राशि का अंतरण उक्त उपनियम (2) अनुसार राशि प्राप्तकर्ता बैंक खातेदारों द्वारा सम्बंधित राजीव युवा मितान क्लब के बैंक खातों में किया जायेगा। प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को प्रति तिमाही पच्चीस हजार रूपये अनुदान राशि अनुविभाग स्तरीय समिति के माध्यम से प्राप्त होगा। राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा वित्तीय वर्ष में लगभग 05 खेल गतिविधियां, 12 सामाजिक गतिविधियों एवं 02 सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा।राजीव युवा मितान क्लब का गठन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जायेगा। 2500 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में एक से अधिक क्लब का गठन किया जा सकेगा। नगरीय निकाय क्षेत्रों में जनसंख्या के अनुपात में मार्गदर्शिका अनुसार राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जायेगा। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के कार्यक्षेत्र में भी राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा सकेगा। राजीव युवा मितान क्लब में निम्नानुसार पदाधिकारी होंगे। इनमें अध्यक्ष-01, उपाध्यक्ष - 02, सचिव-01, कोषाध्यक्ष-01, संयुक्त सचिव-02, होंगे।
राजीव युवा मितान क्लब के सामान्य सभा में उसके पदाधिकारी सहित सभी सदस्य होंगे। जिसका कार्यकाल एक वित्तीय वर्ष होगा। जिसके समाप्ति उपरान्त आवश्यकतानुसार नवीन क्लब गठन/नवीनीकरण कराना आवश्यक होगा। राजीव युवा मितान का गठन/विघटन दो तिहाई बहुमत के आधार पर किया जायेगा। राजीव युवा मितान क्लब में 18 से 40 आयु वर्ग के न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 40 सदस्य होंगे, जिसमे से कम से कम एक तिहाई महिला सदस्य होंगे। सदस्यों का चयन लिंग, जाति या धर्म के आधार पर नहीं होगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। राजीव युवा मितान क्लब के सामान्य सभा में उसके पदाधिकारी सहित सभी सदस्य होंगे। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की नियुक्ति जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर की जाएगी। राजीव युवा मितान क्लब के गठन का आदेश, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल मंगलवार 15 फरवरी को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एकाउंटेट एवं सेल्स मार्केटिंग के 10-10 पद, टैली कॉलर के 110 पद एवं सेक्यूरिटि गार्ड के 20 पद के लिए 8वीं एवं 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 8000 से 10000 रुपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थित हो सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नेशनल लाईव स्टॉक मिशन (एन.एल.एम.) योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं पशु मेला का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी 2022 को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम सिरपुर में किया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. डी.डी. झारिया ने बताया कि 16 फरवरी सुबह 11.00 बजे से पशु पालकों को पैरा यूरिया उपचार, अजोला प्रदर्शन, साइलेज, हे निर्माण एवं कम लागत में दुधारू पशु, बकरी एवं मुर्गी पालन, कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं की बीमारी एवं टीकाकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा।17 फरवरी को मेले में उन्नत नस्ल के पशु-पक्षियों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद जिले के समस्त विकासखण्डों के कृषक एवं पशुपालक भाग ले सकेंगे। इस आयोजन में दुधारू गौवंशीय पशु, बछिया-गिर, साहीवाल, जर्सीक्रॉस, एचएफ क्रॉस, बैलजोड़ी- अंगोल, थारपारकर, दुधारू भैंस वंशीय, पड़िया-मुर्रा, ग्रेडेड मुर्रा, नागपुरी, सांड, बकरी वर्ग के पशु शामिल किये जायंेगे। जिले के कृषक/पशुपालक उपरोक्त नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं के साथ प्रतियोगिता प्रदर्शनी में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा अन्य कृषक/पशुपालक भी पशु मेला प्रदर्शनी का अवलोकन कर पशुपालन के आधुनिक तकनीक से अवगत होकर लाभ ले सकेंगे। उन्होंने जिले के समस्त कृषक पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने उत्कृष्ट पशुओं के साथ पशु मेला प्रदर्शनी में भाग लेकर जानकारी प्राप्त करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिरपुर महोत्सव में होगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
महासमुंद : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी को होगा। 16 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। 17 फरवरी को कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन, धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू होंगेे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मतलाल नंद, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू एवं ग्राम पंचायत सिरपुर के सरपंच श्री ललित ध्रुव के विशिष्ट आतिथ्य एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव के शुभारम्भ अवसर 16 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ग्राम मुड़ियाडीह के स्थानीय कलाकारों द्वारा सत्य के विरासत पंथी नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा लेड़गा अउ डेडगा के बोझा नाटक, लहंगर के स्थानीय कलाकारों द्वारा कृष्ण बलराम राऊत नाचा, खट्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा कर्मा नृत्य, एकल कत्थक नृत्य अनंदिता तिवारी द्वारा तथा लोक छाया रायपुर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी तरह 17 फरवरी को सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर पचरी के जय सतनाम पंथी पार्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य, नांदबारू सिरपुर के कलाकारों द्वारा जय गौरा गौरी सुआ नृत्य, बसना के ग्राम बिलखंड के फुलझरिया कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा नाटक, ओड़िशी एकल नृत्य आर्या नंदे द्वारा तथा अनुज शर्मा नाइट की आकर्षक रंगारग प्रस्तुति होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केन्द्र द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति की परीक्षा (एन.एन.एम.एस.ई.) रविवार 27 फरवरी 2022 को आयोजित है। वर्तमान सत्र 2021-22 में कक्षा आठवी में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, वे इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं दोपहर 01ः00 बजे से 03ः00 तक आयोजित है। परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द को बनाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं आदि का किया निरीक्षणमहासमुंद : कड़ी सुरक्षा के बीच आज रविवार को जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्र में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा-2021 आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई। पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य सेवा के 171 पदों के लिये पीएससी ने आज प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की थी।महासमुंद ज़िले में परीक्षा में कुल दर्ज 3854 परीक्षार्थियों में से प्रथम 3066 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 788 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा में पूरी सावधानी बरती गयी। इससे पहले परीक्षा देने केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को कड़ी निगरानी से गुजरना पड़ा।
कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने स्वयं परीक्षा केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया। सुचारु परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों में अधिकारियों को भी दायित्व सौंपे गए थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों के समन्वय से कृत्रिम गर्भाधान कार्य में तेजी लाएं: सीईओ श्री आलोक
गौठान ग्रामों में चरवाहों को प्रोत्साहन राशि दी गई
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक की अध्यक्षता में जिले के समस्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के साथ जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उन्होंने सभी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी से सहयोग लेकर कृत्रिम गर्भाधान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. डी.डी. झारिया ने बताया कि गौठानों में पशुओं के उपस्थिति को बढ़ाने, चरवाहों को प्रोत्साहित करने विभागीय ग्रामोत्थान योजनान्तर्गत चरवाहों को प्रति कृत्रिम गर्भाधान के लिए 15 रुपए एवं बधियाकरण के लिए 15 रुपए प्रदाय किया जाता है। इसके तहत बसना विकासखण्ड के गौठान ग्राम डोंगरीपाली के श्री भागीरथी कत्थाकार को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच सौ रुपए प्रदाय किया गया।
इस दौरान गौठान समिति अध्यक्ष श्री उदराज सिंह, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. योगेश्वर पटेल, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जी.एन.सिदार, परिचारक श्री हरीश सिदार, गौसेवक श्री राजकुमार साहू उपस्थित थे। इसी प्रकार गौठान ग्राम बिछिया (स) के श्री भुरु यादव को प्रोत्साहन राशि पांच सौ प्रदाय किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्य गौठान समिति अध्यक्ष श्री सोनसिंग सिदार, गौठान सचिव श्री हेमप्रकाश मैत्री उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग नया रायपुर द्वारा 13 जनवरी 2022 को दिए गए निर्देश के अनुपालन में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा अधिनियम 2018 एवं इसके अधीन छ.ग. अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विनिमय के नियम 2021 के क्रियान्वयन एवं अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए समिति का गठन किया गया है।
जिले में इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी होंगे, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, पंचायत एवं जिला सेनानी, नगर सेना समिति सदस्य होंगे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि गठित समिति स्थानीय जिला अग्निशमन अधिकारी से ऐसे भवनों की सूची प्राप्त कर ले, जिसमें पूर्व से ही अग्नि सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किए हो और अनापत्ति दी गई है अथवा अनापत्ति प्रमाण पत्र अस्वीकृत की गई है या भवन में सुधार के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जिन भवनों में अनापत्ति प्रमाण पत्र अस्वीकृत किया गया है अथवा जिनका निरीक्षण नहीं हुआ है, उनका निरीक्षण करंे। यह ध्यान रखा जाए कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा विशेष रूप से अस्पतालों, नर्सिंग होम तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य हाईराईज बिल्डिंग्स या अधिक मानव समूह के जमावड़े अधिक फुट फॉल वाले भवन, परिसरों के अग्नि सुरक्षा संबंधी ऑडिट को प्राथमिकता देने के निर्देश है। जिनमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सालयों के अतिरिक्त अपार्टमेंट मॉल, सिनेमा हॉल ऑडिटोरियम बारात घर (हॉल) आदि जैसे स्थान शामिल है। जिन भवनों को अनापत्ति प्रमाण पत्र दी जा चुकी है, ऐसे भवनों के ऑडिट के लिए टीम के साथ अग्निशमन मुख्यालय से विशेषज्ञ, अग्निशमन अधिकारी का नामांकन प्राप्त करते हुए निरीक्षण की कार्रवाई करें।